Showing posts with label Will Smith. Show all posts
Showing posts with label Will Smith. Show all posts

Friday 24 January 2020

दो हफ्ते देर से Bad Boys for Life


सोनी का इरादा बैड बॉयज सीरीज ट्राइलॉजी को एक कड़ी तक विस्तार देने का है। इसलिए, खबर है कि लेखक क्रिस ब्रेम्नर को बडी कॉप सीरीज की चौथी फिल्म लिखने के लिए कह दिया गया है। ब्रेम्नर ने ही, बैड बॉयज फॉर लाइफ को पीटर क्रैग और जोए कैम्हन के साथ लिखा था।


दो पुलिस दोस्त
पुलिस दोस्त फिल्म सीरीज बैड बॉयज की तीसरी फिल्म बैड बॉयज फॉर लाइफ १७ जनवरी को पूरी दुनिया (भारत के अलावा) में प्रदर्शित हो चुकी है। इस फिल्म की एक दिन पहले प्रीव्यू स्क्रीनिंग हुई थी। इस ३१५४ लोकेशन पर हुए प्रीव्यू स्कीनिंग में फिल्म ने ६.३८ मिलियन डॉलर का कारोबार किया था। यह जनवरी में प्रीव्यू हुई फिल्मों के कारोबार के लिहाज़ से कीर्तिमान स्थापित करने वाला था।

दूसरी बडी कॉप मूवीज से अच्छा
बैड बॉयज फॉर लाइफ का यह प्रदर्शन बडी कोप मूवीज राइड अलांग और राइड अलांग २ से क्रमशः १.०६ मिलियन और १.२६ मिलियन डॉलर अधिक है। इस फिल्म ने जॉन विक चैप्टर ३ का ५.९ मिलियन डॉलर के कारोबार को भी १ मिलियन डॉलर से पछाड़ दिया है। इसे देखते हुए बैड बॉयज सीरीज की इस तीसरी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कारोबार करने की उम्मीद की जा रही है।

फिल्म की कहानी
बैड बॉयज फॉर लाइफ की कहानी मियामी के दो पुलिस दोस्तों मार्कस बर्नेट और माइक लोवरी की है, जो मेक्सिको के नशीली दवाओं का व्यापार करने वाले गिरोह का खत्म करने के प्रयास में है। इन दोनों प्रमुख भूमिकाओं को मार्टिन लॉरेंस और विल स्मिथ ने किया है। पहली बैड बॉयज १९९५ में रिलीज़ हुई थी। २००३ में इस फिल्म का सीक्वल बैड बॉयज २ प्रदर्शित हुआ। अब १७ साल बाद ट्रीक्वेल फिल्म और इसकी जोड़ी को जैसी सफलता मिली है, वह अपने आप में अभूतपूर्व है।

भारत में सफल बैड बॉयज
बैड बॉयज सीरीज की पहली दो फिल्मों को भारत में भी अच्छी सफलता मिली है। विल स्मिथ ने, ख़ास तौर पर भारतीय दर्शकों में अपनी पकड़ बना रखी है। इसीलिए, विल स्मिथ का फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ में कैमियो कराया गया था। विल की पिछले साल रिलीज़ फिल्म अलादीन में उनकी जिनी की भूमिका को काफी पसंद किया गया। इसके बावजूद बैड बॉयज फॉर लाइफ, भारत में पूरी दुनिया में १७ जनवरी को रिलीज़ होने के दो हफ्ते बाद यानि ३१ जनवरी को प्रदर्शित की जा रही है।   

Thursday 9 May 2019

डिज्नी की अलादीन (Aladin) में बादशाह और अरमान मालिक


डिज्नी इंडिया (Disney India) का अलादीन (Aladin) देसी टच पाने के लिए बेकरार है। डिज्नी ने, बॉलीवुड रैपर बादशाह (Badshah) और गायक अरमान मालिक (Armaan Malik) को अलादीन (Aladin) के हिंदी संस्करण को देसी तडका लगाने का दायित्व सौंपा है।

रैपर बादशाह, डिज्नी की लाइव-एक्शन फिल्म अलादीन (Aladdin) का एक प्रचार गीत (Promotional Song) और उसका विडियो (Video) तैयार करेंगे। गायक अरमान मालिक (Armaan Malik) को कोई प्रचार गीत नहीं गाना है। मगर वह वॉयसओवर (Voiceover) करेंगे। फिल्म में अलादीन के किरदार को अरमान मालिक अपनी आवाज़ देंगे।


खबर यह भी है कि इस गीत संगीत से भरी फिल्म के कुछ गीत अरमान मालिक (Armaan Malik) भी गा सकते हैं।

डिज्नी का मकसद, अंग्रेजी भाषा की फिल्म को देसी भाषा में पूरे देश के दर्शकों तक पहुँचाने का है। इसमे बादशाह (Badshah) का रैप गीत और अरमान मालिक (Armaan Malik) का वॉयसओवर मददगार साबित हो सकता है।


१९९२ में रिलीज़ डिज्नी की ही एनीमेशन फिल्म अलादीन (Aladdin) के लाइव-एक्शन (Live-Action) संस्करण में जिनी की भूमिका विल स्मिथ (Wil Smith) कर रहे हैं।

फिल्म के अलादीन की भूमिका कनाडा में रहने वाले मिस्री मूल के एक्टर मीना मसूद (Mena Massoud) कर रहे हैं। नाओमी स्कॉट (Naomi Scott) राजकुमारी जस्मीन बनी हैं।

यह फिल्म, २४ मई को भारत में अंग्रेज़ी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में डब कर रिलीज़ की जा रही है।

Tamanna Bhatia की ख़ामोशी !- क्लिक करें 

Monday 8 October 2018

करण जौहर के शो में विल !


करण जौहर के शो कॉफी विथ करण में, अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर तथा दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के हिस्सा लेने के बाद बारी बॉलीवुड के हॉट स्टार रणवीर सिंह और एक्शन हीरो अक्षय कुमार की है।


करण जौहर अपने इस शो के बारे में सारे ऐलान खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में दर्ज कर करते हैं । कल उन्होंने, खुद के साथ रणवीर सिंह और हॉलीवुड फिल्म अभिनेता विल स्मिथ की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "वेयर देयर इज अ विल, देयर इज अ वे !!!"


इस पोस्ट से पता चलता था कि विल स्मिथ ने रणवीर सिंह के साथ करण जौहर के शो कॉफी विथ करण की शूटिंग सोहो हाउस मुंबई में की है। इस बातचीत में, विल स्मिथ और रणवीर सिंह के साथ अक्षय कुमार ने भी हिस्सा लिया।  इस कार्यक्रम की शूटिंग के बाद, अक्षय कुमार अपनी  बीवी ट्विंकल खन्ना और बच्चों के साथ छुट्टियां बिताने यूरोप के लिए निकल गए।


ज़ाहिर है कि हॉलीवुड स्टार के भारतीय प्रशंसकों में उत्साह है कि करण जौहर, अपने शो में विल स्मिथ से क्या उगलवा सकते हैं।  वह उनसे बॉलीवुड के बारे में क्या कहलवाते हैं।  वैसे खबर यह भी है कि विल स्मिथ एक फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ करना चाहते हैं।


विल स्मिथ अपने भारत प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।  यह भी पता चला है कि विल स्मिथ अपनी बकेट लिस्ट में किसी बॉलीवुड फिल्म के गीत पर डांस सीक्वेंस में नज़र आएंगे।  इसके अलावा विल स्मिथ, करण जौहर के स्कूल भी गए।


उन्होंने, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ से भी बातचीत की।  उन्होंने, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह के साथ एक डांस सीक्वेंस भी किया।  यहाँ खबर पहले से ही है कि टाइगर श्रॉफ डायरेक्टर लॉरेंस कासनॉफ़ की अगली एक्शन फिल्म में अभिनय करेंगे। 


Peace for Children - An Initiative by Smt. Latha Rajnikanth - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 9 November 2016

कई शत्रुओं के घेरे में बैड बॉयज फॉर लाइफ !

कई शत्रुओं के घेरे में बैड बॉयज फॉर लाइफ !
पंद्रह साल बाद डिटेक्टिव माइक लोव्रे और डिटेक्टिव मार्कस बर्नेट की जोड़ी एक साथ ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान चलाती नज़र आएगी।  २००३ में आखिरी बार विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेंस की जोड़ी इन किरदारों को फिल्म बैड बॉयज २ में करती नज़र आयी थी।  माइकल बे निर्देशित १३० मिलियन डॉलर में बनी बैड बॉयज २ ने बॉक्स ऑफिस पर २७३ मिलियन डॉलर से अधिक का बिज़नस किया था।  इस सफलता के बावजूद बैड बॉयज की तीसरी फिल्म बनाना किसी न किसी कारण से टलता रहा था।  लेकिन, अब खबर है कि बात बन गई है। फिल्म का नाम बैड बॉयज  फॉर लाइफ होगा। अभी फिल्म की स्क्रिप्ट को रिराइट  किया जा रहा है।  कारण यह है कि पिछली बैड बॉयज से १३ साल का अंतराल हो गया  है। इसलिए, फिल्म किस टाइमज़ोन और पृष्ठभूमि पर होगी, यह तय होना है।  अब तक की बैड बॉयज फिल्मों को सेंसर बोर्ड से पीजी १३ सर्टिफिकेट मिलता रहा है।  डायरेक्टर जो कार्नहन मुतमईन हैं कि उनकी फिल्म को आर-रेटिंग मिलेगी।  वह कहते हैं, "मैं बैड बॉयज फॉर लाइफ को पीजी-१३ रेटेड नहीं बनाना चाहता।  दुनिया में ८०० मिलियन डॉलर का बिज़नस करने वाले डेडपूल आर- रेटेड फिल्म थी।  नई वॉल्वरिन भी आर-रेटेड है। मेरा मानना है कि लोग पीजी १३ के बजाय आर-रेटेड फिल्म देखते हैं।  बैड बॉयज फिल्मों की सफलता को पीजी-१३ रेटिंग की सफलता  कहा जा सकता है।  लेकिन, यहां आर- रेटिंग वाली मैट्रिक्स ट्राइलॉजी की सफलता को भूलना नहीं चाहिए।"  इसका मतलब यह हुआ कि बैड बॉयज फॉर लाइफ में शत्रुओं से घिरे डिटेक्टिव लोव्रे और बर्नेट को भयंकर हिंसा के ज़रिये निबटना होगा।  बैड बॉयज फॉर लाइफ १२ जनवरी २०१८ को रिलीज़ होगी और चौथी बैड बॉयज फिल्म ३ जुलाई २०१९ को रिलीज़ होगी।

Wednesday 17 February 2016

विल स्मिथ ही बनेंगे बैड बॉयज !

२००३ में हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ की फिल्म बैड बॉयज २ रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में विल स्मिथ ने मियामी पुलिस डिपार्टमेंट के नारकोटिक्स डिवीज़न के डिटेक्टिव लेफ्टिनेंट माइक लौरे का किरदार किया था।  यह फिल्म १९९५ में रिलीज़ बॉयज का सीक्वल थी।  उस समय, जब विल स्मिथ से बैड बॉयज ३ के बनाये जाने के बारे में सवाल किया गया तो विल का जवाब था, "ज़रूर बनेगी।" इस  फिल्म में दूसरे बैड बॉय मार्टिन लॉरेंस थे, जिन्होंने विल के दूसरे साथी डिटेक्टिव लेफ्टिनेंट मार्कस बर्नेट का किरदार किया था।  बैड बॉयज २ के बाद कुछ ऐसा घटा कि तीसरी फिल्म शुरू होने की नौबत ही नहीं आई।  फिर मार्टिन लॉरेंस के परिवार की गलतियों के कारण कुछ ऐसा हुआ कि मार्टिन लॉरेंस विल स्मिथ से ही नहीं, हॉलीवुड फिल्मों से भी कट गए। उन्हें पैसे कमाने के लिए टीवी सीरियलों का सहारा लेना पड़ा।  एक इंटरव्यू में विल स्मिथ ने बताया कि 'मैंने मार्टिन को पिछले दो सालों से देखा तक नहीं था।  लेकिन, कुछ हफ्ते पहले वह मुझे मिला।  हम दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया।  उस समय हम जानते थे कि हम बैड बॉयज ३ करने जा रहे हैं।'  बैड बॉयज २ ने १८६७ करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो बैड बॉयज की कमाई का दोगुना थी।  बैड बॉयज सीरीज की पहली दो फिल्मों के निर्देशक माइकल बे थे।  लेकिन, माइकल  बे की ट्रांसफार्मर्स सीरीज की पांचवी फिल्म में व्यस्तता को देखते हुए, ऐसा नहीं लगता कि वह बैड बॉयज ३ का निर्देशन कर पाएंगे।  एक पत्रिका की रिपोर्ट पर भरोसा करें तो द ग्रे और द ए- टीम के निर्देशक जो कार्नहान बैड बॉयज ३ का निर्देशन करने जा रहे हैं।  बैड बॉयज ३ की रिलीज़ की तारिख २०१७ में फरवरी में किसी तारीख में हो सकती है।