Wednesday, 29 January 2025

#HimeshReshammiya की #SunnyLeone के साथ #TandooriDays

 


हिमेश रेशमिया की २०१४ में प्रदर्शित थ्रिलर फिल्म द एक्सपोज की सफलता के ११ साल बाद, इस फिल्म की सीक्वल फिल्म बैड एस रविकुमार प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में, अभिनेता हिमेश रेशमिया का साथ प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, सिमोन जे, सौरभ सचदेवा, संजय मिश्र और जॉनी लीवर दे रहे है।




चूंकि, हिमेश रेशमिया संगीतकार और गायक है, इसलिए उनकी नायक की भूमिका वाली फिल्म बैड एस रविकुमार थ्रिलर होते हुए भी संगीतमय है। कदाचित इसी लिए हिमेश की ७ फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म से दर्शकों का परिचय कराने के लिए गीत संगीत का सहारा लिया गया।




इस कड़ी में पहला गीत तेरे प्यार में कोई दो हफ्ता पहले अनावृत हुआ था। इस गीत को दर्शकों द्वारा हाथोहाथ लिया गया। इस गीत को यू ट्यूब पर १०० करोड़ लोगों ने और हिमेश रेशमिया के चैनल पर २५ करोड़ लोगों ने देखा। अब इस फिल्म से दूसरा गीत दर्शकों के सामने है। 




गीत तंदूरी डेज को हिमेश रेशमिया की धुन पर खुद हिमेश के साथ अदिति सिंह शर्मा ने गया है। इस गीत को हिमेश रेशमिया पर फिल्माया गया है। वह अभिनेत्री सनी लियॉन के साथ डांस फ्लोर पर नृत्य करते हुए, इस गीत को गा रहे है। 




फिल्म बैड एस रविकुमार की विशेषता यह है कि फिल्म में रविकुमार के दुश्मन डांसर अभिनेता और निर्देशक प्रभुदेवा बने है। उन्होंने फिल्म में एक ड्रग डीलर कार्लोस पेड्रो पैंथर की भूमिका की है। फिल्म के गीतों में उन्हें भी हिमेश रेशमिया के साथ नृत्य करते देखा जा सकता है। 




एक्शन से भरपूर प्राचीन संगीतमय फिल्म बैड एस रविकुमार का निर्माण हिमेश रेशमिया की प्रोडक्शन कंपनी हिमेश रेशमिया मेलोडीज द्वारा किया गया है। फिल्म के निर्देशक कीथ गोम्स ने सलमान खान की फिल्म किक की कहानी लिखी है। वह अब तक चार लघु फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। बैड एस रविकुमार उनकी पहली पूरी लम्बाई की फिल्म है। उनकी निर्देशित एक अन्य फिल्म डिअर मेन पूरी हो चुकी है। 

दुसरे पोस्टर से #JanaNayagan बनने की ओर #ThalapathyVijay

 


तमिल फिल्म अभिनेता दलपति विजय की अंतिम बताई जा रही फिल्म जन नायकन के, गणतंत्र दिवस पर सेल्फी लेते पोस्टर ने, विजय के प्रशंसकों में जो उत्साह पैदा किया था, दूसरे दिन वह दोगुना हो गया । क्योंकि,  २७ जनवरी को विजय की फिल्म के दूसरे  पोस्टर का भी अनावरण किया गया ।




नवीनतम पोस्टर में, आत्मविश्वास से भरे विजय दर्शकों का ध्यान सहज रूप से आकर्षित करते हैं । इस ऊर्जावान और गतिशील मुद्रा में वह हंटर फटकारते दिखाई दे रहे  हैं। आकर्षक लाल पृष्ठभूमि में फिल्म जन नायकन की टैगलाइन ‘नान आनाई इत्तल…’ अर्थात जब मैं आदेश देता हूँ संकेत है कि फिल्म में विजय एक साहसी और आधिकारिक चरित्र का संकेत देते है ।  




एच. विनोद द्वारा निर्देशित और केवीएन प्रोडक्शंस के अंतर्गत वेंकट के नारायण द्वारा निर्मित, यह फिल्म एक्शन से भरपूर सिनेमाई दृश्य प्रस्तुत करने वाले सशक्त मनोरंजन करने वाली फिल्म प्रतीत होती है।


क्या #JanNayak (#JanaNayagan) बन पाएंगे #ActorVijay ?


स्पष्ट रूप से, जन नायक के निरंतर दो दिन अनावृत हुए पोस्टरों ने फिल्म के प्रति दर्शकों का रुझान स्पष्ट कर दिया है । किन्तु, फिल्म के वास्तविक प्रभाव को फिल्म का टीज़र ट्रेलर ही कोई दिशा देगा।




इस फिल्म के पश्चात्, विजय अपनी राजनीतिक पारी का प्रारंभ करने जा रहे है । उन्होंने विगत वर्ष ही अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलागा वेट्री कज़गम (टीवीके) की घोषणा दल के झंडे के साथ की है । उनकी पार्टी को उनके प्रशंसकों ने हाथोहाथ लिया है ।




इसे देखते हुए, विजय बहुत सावधानी बरत रहे है । वह अपनी इस फिल्म को तमिलनाडु के २०२६ में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले प्रदर्शित करना चाहेंगे । समाचार है कि यह फिल्म पोंगल २०२६ पर प्रदर्शित होगी । यदि फिल्म जन नायक बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हो गई तो निश्चित ही, इस सफलता का प्रभाव उनके जन नायक की छवि को भी मिलेगा ।

Tuesday, 28 January 2025

#Dhanush और #KritiSanon ने कहा - #TereIshkMein




 

एक के बाद एक, जीरो और अतरंगी रे की असफलता का कलंक ढोने के बाद, ऐसा प्रतीत होता है कि निर्देशक आनंद एल राय की धमाकेदार वापसी होने जा रही है। आज उनकी नई फिल्म की घोषणा और इस फिल्म के कुछ दृश्य अनावृत होने के बाद, इसका अनुमान लगाया जा रहा है।




इस फिल्म की लगभग ८० सेकंड की झलक पूरी तरह  से कृति सेनन के चरित्र पर केंद्रित है। इस झलक में कृति सेनन का चरित्र भड़के दंगे बीच हाथ में मिटटी के तेल का कनस्तर लिए जा रहा है। एक जगह रुक कर, कृति पूरा कनस्तर अपने सर पर खाली कर देती है। उसके बाद, वह एक सिगरेट होठों के मध्य दबा कर लाइटर सुलगा लेती है। इसके बाद एक आग का गोला पूरी स्क्रीन पर छा जाता है। यह क्लिप स्तब्ध कर देने वाली है। कृति अपने चेहरे के भाव से अपने दर्द की अभिव्यक्ति कर जाती है।




इस क्लिप से कृति सेनन बिना किसी संवाद के दर्शकों से संवाद बैठा लेती है। यह कीर्ति सेनन की सफलता है। इस दृश्य को आनंद एल राय  ने बहुत सुंदरता से सेलुलॉइड पर उतारा है। पार्श्व संगीत और कृति सेनन का शायरी जैसे बोल दृश्य को और अधिक प्रभावशाली बना देते है।




तेरे इश्क़ में की विशेषता है कि इस फिल्म से आनंद एल राय, संगीतकार एआर रहमान और गीतकार इरशाद कामिल की तिकड़ी दूसरी बार एक साथ आ रही है। इस तिकड़ी ने, २०१३ में प्रदर्शित फिल्म रांझणा जैसी बड़ी हिट फिल्म का निर्माण किया था। इस फिल्म ने तमिल सुपरस्टार धनुष का परिचय हिंदी दर्शकों से सफलतापूर्वक कराया था। फिल्म में धनुष की सोनम कपूर के साथ जोड़ी थी।




अब धनुष तीसरी बार आनंद एल राय की फिल्म कर रहे है। रांझणा के बाद निर्देशक आनंद एल राय और धनुष की जोड़ी की दूसरी फिल्म अतरंगी रे थे। किन्तु, यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित कर पाने में असफल रही थी। कदाचित फिल्म में हिन्दू लड़की के मुस्लिम लडके से रोमांस का एंगल फिल्म को असफल बना गया। अब तीसरी बार, धनुष के साथ आनंद ने कौन सा एंगल लिया है, यह देखने की बात होगी। किन्तु, धनुष, आनंद एल राय, एआर रहमान और इरशाद कामिल की चौकड़ी से कोई कमाल की अपेक्षा की जा सकती है।




निर्माता भूषण कुमार की, २८ नवंबर २०२५ को हिंदी और तमिल में प्रदर्शन के लिए निर्धारित फिल्म तेरे इश्क़ में के लेखक आनंद एल राय के प्रिय लेखक हिमांशु शर्मा है। यद्यपि, निर्माता भूषण कुमार ने कृति सेनन के साथ कुछ फिल्में बनाई है, किन्तु, आनंद एल राय और धनुष के साथ वह पहली बार फिल्म कर रही है।  

#TereIshkMein2025 #Dhanush #KritiSanon #AanandLRai, #ARRahman #HimanshuSharma #BhushanKumar #IrshadKamil

 

 

#PawanKalyan की फिल्म #HariHaraVeeraMallu का गीत #BaatNirali



 

अभिनेता पवन कल्याण की फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू का गीत बात निराली श्रोताओं का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस गीत को स्वयं पवन कल्याण ने गाया है। यह गीत पवन कल्याण के चरित्र पर फिल्माया गया है। कुछ दूसरे लोग, उनके आसपास बैठे, इस गीत को सुन रहे है।




पवन कल्याण की इस औरंगजेब के काल की ऐतिहासिक एक्शन एडवेंचर फिल्म का यह गीत स्वयं पवन कल्याण ने गाया है।  गीत का संगीत ऑस्कर विजेता संगीतकार एम् एम् कीरावानी ने दिया है।  यह गीत ढप पर आधारित कर्णप्रिय है। 




हरी हर वीरा मल्लू में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता बॉबी देओल मुग़ल शासक औरंगजेब की भूमिका कर रहे है। फिल्म में ग्लैमर का तडका निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, पूजा पोंनाडा और नोरा फतेही ने लगाया है। निर्देशक कृष की यह फिल्म २८ मार्च २०२५ को तेलुगु, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में प्रदर्शित की जायेगी।




विगत वर्ष जून में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बनने के पश्चात्, रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू ही है। जब, पवन कल्याण की जनसेना पार्टी आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में उतरी थी, उस समय पवन कल्याण की हरी हरा वीरा मल्लू के अतिरिक्त तीन दूसरी फिल्में निर्माणाधीन थी।




हरी हरा वीरा मल्लू दो भागों में बनाई जा रही है। पहला भाग हरी हरा वीर मल्लू पार्ट१ सोर्ड वर्सेज स्पिरिट के बाद इसका दूसरा भाग बनाया जायेगा। पवन कल्याण की दो एक्शन फिल्में दे कॉल हिम ओजी और उस्ताद भगत सिंह है। किन्तु, इन दोनों फिल्मों को पवन कल्याण कब तक पूरा कर पाते हैं, यह उनकी राजनीतिक व्यस्तता से निकल सकने वाले समय पर निर्भर करेगा।




फिल्म का bts अर्थात बिहाइंड द सीन कल २:३० पर जारी किया जायेगा।

Monday, 27 January 2025

#NimritKaurAhluwalia का #KapilSharma के साथ #KisKiskoPyaarKaroon2 डेब्यू

 


निमृत कौर अहलुवालिया की स्टारडम की दौड़ काफी तेज लगती है।  वह २०१८ में मिस मणिपुर चुनी गई। बी प्राक के म्यूजिक एल्बम में काम करने के बाद, २०१९ में वह एक टीवी शो छोटी सरदारनी की सरदारनी बन गई। शो का पूरा कथानक उनके चरित्र के चारों और घूमता था। शो को पसंद किया गया।




इसके बाद, वह तीन म्यूजिक वीडियो और दो रियलिटी शो में दिखाई दी।  छोटी सरदारनी के बाद उन्हें कोई दूसरा शो नहीं मिला।  किन्तु, खतरों के खिलाडी १४ की खिलाड़ी बनने के बाद यह समाचार है कि वह एक फिल्म करने जा रही है।




सोनी पर अपने शो कपिल शर्मा शो के माध्यम से लोक्रपिय हो रहे कपिल शर्मा को हिंदी फिल्मों में काम करने का शौक जाएगा तो इसमें उनकी सहायता अब्बास मुस्तान की निर्देशक जोड़ी ने फिल्म किस किस को प्यार करू का निर्माण कर की।




मध्यम वर्ग के एक व्यक्ति के द्वारा एक ही सोसाइटी में अपनी चार चार पत्नियों को संतुष्ट करने के प्रयास की इस हास्यात्मक कथानक को दर्शकों ने पसंद किया। वह कपिल शर्मा की बेचारगी पर खूब हँसे।




कपिल की बेचारगी पर ग्लैमर का तड़का डालने के लिए चार पत्नियों की भूमिका मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी, सई लोकुर और एली एवराम थी। इन दोनों ने परिस्थितियों के अनुकूल अच्छा अभिनय किया था।  फिल्म के निर्माण में १६ करोड़ व्यय हुए थे। फिल्म ने निर्माता वीनस के जैन बंधुओं को ७१.६० करोड़ वापस दिला दिए।




इसके बाद भी कि फिल्म किस किस से प्यार करूँ हिट हुई थी, फिल्म के सीक्वल की कोई चर्चा नहीं हुई।  इस मध्य कपिल शर्मा अभिनीत फिल्म फिरंगी, इट्स माय लाइफ और जविगाटो असफल हो गई। फिरंगी ने निर्माता कपिल शर्मा की ऎसी फिरकी ली कि वह अपने १५ करोड़ लुटा बैठे।




अब, २०१५ की किस किस को प्यार करूँ के सीक्वल किस किस को प्यार करूँ २ की घोषणा हुई है।  कपिल शर्मा की सीक्वल फिल्म की एक नायिका के रूप में निमृत कौर अहलूवालिया को लिए जाने की चर्चा है। यद्यपि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। किन्तु, चर्चा चरम पर है। फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी करेंगे। इस फिल्म को दो महीने के शिड्यूल में पूरा किया जायेगा। 




यद्यपि, निमृत की एक पंजाबी फिल्म शौंकी सरदार बन कर तैयार है । निर्देशक केदारनाथ रतन की इस फिल्म में निमृत को दो सरदारों बब्बू मान और गुरु रंधावा की मौज मस्ती का मजा लेती दिखाई देंगी।

Sunday, 26 January 2025

क्या #JanNayak (#JanaNayagan) बन पाएंगे #ActorVijay ?

 


विगत दिनों, दलपति विजय की गतिविधियों से स्पष्ट हो गया कि वह अब तमिलनाडु की राजनीति में सक्रिय होना चाहते है। वह प्रदेश और देश की राजनीति पर अपने विचार मुखर कर रहे है। उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि उनकी Thalapathy ६९ शीर्षक से बनाई जा रही फिल्म, उनके करियर की अंतिम फिल्म होगी।




विजय सचमुच तमिल फिल्म उद्योग को अलविदा कह रहे है, अभी सुनिश्चित नहीं कहा जा सकता। तमिलनाडु के चुनाव पर काफी कुछ निर्भर करेगा। हो सकता है कि चुनाव मे सफलता न मिलने पर वह अपने निर्णय पर अपने प्रशंसकों की प्रार्थना पर पुनर्विचार करें।




किन्तु, इस समय तो उनके इरादे राजनीतिक ही लगते है। आज उनकी ६९वी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और शीर्षक का अनावरण हुआ। यह शीर्षक और पोस्टर में विजय का पोज़ उनके इरादे साफ करता है। एच विनोद के निर्देशन में बनी इस राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म का शीर्षक जन नायगन या जन नायक रखा गया है। यह शीर्षक बताता है कि वह तमिलनाडु की जनता के नेता बनने की विजय की इच्छा रखते है।


गणतंत्र दिवस पर विजय की फिल्म की पहली झलक 


इस फिल्म का पोस्टर भी उनकी इस इच्छा की पुष्टि करता है। पोस्ट में वह सेल्फी लेते दिखाई दे रहे है। पार्श्व में जनसमुद्र सा उमड़ा पड़ा है, जो हाथ उठा कर उनके समर्थन की पुष्टि करता है।  विजय का यह पोज़ उनकी राजनीतिक यात्रा के प्रारम्भ की एक सभा में उनके पोज़ से प्रेरित लगता है।




विजय की फिल्म जन नायक को, इस साल दिवाली २०२५ में प्रदर्शित किये जाने की योजना थी। किन्तु, पोस्टर से ऐसा प्रतीत नहीं होता कि यह फिल्म दिवाली या किसी अन्य तिथि में प्रदर्शित होगी। किन्तु, विजय की राजनीतिक इच्छा को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि विजय की यह फिल्म आगामी वर्ष प्रदर्शित होगी। समाचार यह भी है कि जन नायक पोंगल २०२६ में तमिलनाडु के दर्शकों के समक्ष उपस्थित होगा। यह फिल्म तमिल के अतिरिक्त अन्य भाषाओँ में भी प्रदर्शित होगी।




फिल्म के निर्देशक एच विनोद ने तमिल फिल्म अभिनेता अजित कुमार के साथ थुनिवु, वलीमई और नेरकोंडा पारवाई का निर्देशन किया था। यह तीनों फिल्में बड़ी हिट साबित हुई थी। जन नायक, एच विनोद की विजय के साथ पहली फिल्म है। अपनी फिल्मों के नायक को उभरने का हुनर विनोद में कूट कूट कर भरा हुआ है। वह इस फिल्म से  विजय के प्रशंसकों को उन्हें जन नायक का जोश भर सकते है।




इस फिल्म में दलपति विजय की नायिका पूजा हेगड़े होंगी। यह फिल्म पूजा हेगड़े के साथ विजय की दूसरी फिल्म है। इस जोड़ी की पहली फिल्म २०२२ में प्रदर्शित स्पाई एक्शन फिल्म बीस्ट थी।  विजय की रॉ एजेंट भूमिका वाली इस फिल्म को हिंदी में रॉ शीर्षक के साथ प्रदर्शित किया गया था।


 #VenkatPrabhu की स्पीड थ्रिल का #GOAT  #ThalapathyVija


जन नायगन के खल नायक बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल है। संदीप रेड्डी वंगा की बहुभाषी फिल्म एनिमल के बाद, बॉबी देओल दक्षिण के फिल्मकारों की पहली पसंद बन गए है। वह अब तक दक्षिण की दो तमिल फिल्मों में खल भूमिका कर चुके है। सूर्या की तमिल फिल्म कंगूवा और नन्दीमुरि बालकृष्ण की तेलुगु फिल्म डाकू महाराजा के बाद, बॉबी देओल अभिनेता पवन कल्याण की कई भाषाओँ में प्रदर्शित होने जा रही फिल्म हरि हर वीरू मल्ला पार्ट १: स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट में औरंगजेब की भूमिका कर रहे है।




विजय की अंतिम बताई जा रहे फिल्म जान नायगन की अन्य भूमिकाओं में गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, नारायण, प्रियमणि, ममता बैजू, मोनिशा ब्लेसी और वरलक्ष्मी शरदकुमार है।




यदि, जन नायक पोंगल २०२६ में प्रदर्शित होती है और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित होती है तो इसका प्रभाव तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में पड़ सकता है, जो मई २०२६ में होने जा रहे है। विजय के प्रशंसकों का इरादा भी जन नायक को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल बनाने का है। अब भविष्य ही बताएगा कि जन नायक बॉक्स ऑफिस और तमिलनाडु की जनता का नायक बन पाता है या नहीं !


Saturday, 25 January 2025

#SSRajamouli की फिल्म #SSMB29 में #MaheshBabu के साथ #PriyankaChopra

 


प्रियंका चोपड़ा आजकल, महाकुम्भ में अपनी माँ के साथ हैं. किन्तु, वह भारत महाकुम्भ के लिए नहीं है. वास्तव में, उनकी फिल्मों में वापसी हो रही है. पर वह कोई बॉलीवुड फिल्म करने नहीं जा रही.




बॉलीवुड को तो प्रियंका चोपड़ा ने, जय गंगाजल (२०१६) के बाद ही छोड़ दिया था. यहाँ तक कि उन्होंने सलमान खान की फिल्म भारत को भी बीच मंझदार छोड़ दिया था. इससे सलमान खान बहुत क्रुद्ध भी हुए. इसके बाद, प्रियंका चोपड़ा के, हॉलीवुड के गायक निक जोनस से शादी कर प्रियंका चोपड़ा जोनस बनने की खबरें भी आई.


कीआनु रीव्स की सती प्रियंका चोपड़ा


इसके बाद, प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड फिल्मों से समाचारों की सुर्खियाँ बनती रही. इस बीच वह हॉलीवुड फिल्म बेवाच, अ किड लाइक जैक, इज नॉट इट रोमांटिक, चेजिंग हैप्पीनेस, वी कैन बी हीरोज, द वाइट टाइगर, द मैट्रिक्स रेसुर्रेक्टिओं, लव अगेन जैसी हॉलीवुड फिल्मों से चर्चा में आती रही. हालाँकि, उन्हें नकारत्मक याद किया गया.




यही कारण है कि उनकी फिल्मों में वापसी किसी बॉलीवुड फिल्म से नहीं, बल्कि एक अंतर्राष्ट्रीय तेलुगु फिल्म से हो रही है. इस फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली है. उनकी कार्यकारी शीर्षक वाली फिल्म एसएसएमबी२९ में ४२ साल की प्रियंका चोपड़ा ४९ साल के महेश बाबु के साथ नायिका की भूमिका में होंगी. यह फिल्म विगत दो सालों से विश्वव्यापी सुर्खियाँ पा रही है.




वर्तमान में, प्रियंका चोपड़ा हैदराबाद में फिल्म की वर्कशॉप में हिस्सा ले रही है. इसमें उनका साथ महेश बाबु भी देगे. महेश बाबु ने, इस फिल्म के पूरा होने तक अपनी सभी तारीखें राजामौली को दे दी है. इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल २०२५ में प्रारंभ हो जायेगी. यह शूटिंग लगातार २०२६ तक चलती रहेगी. फिल्म को दो भागों में, २०२७ और २०२८ में प्रदर्शित किया जाएगा.

गणतंत्र दिवस पर विजय की Thalapathy69 की पहली झलक

 


 

फिल्म उद्योग और दलपति विजय के प्रशंसकों में फिर से उत्साह की लहर दौड़ गई है. फिल्म निर्माण कंपनी KVN प्रोडक्शंस ने फिल्म दलपति 69 के बारे में एक बड़ा अपडेट दिया है. यह दलपति विजय की आखिरी फिल्म है। क्योंकि, अब विजय राजनीति में व्यस्त होने जा रहे है .




2025 की सबसे प्रतीक्षित फिल्म मानी जाने वाली इस अनाम फिल्म का पहला लुक रविवार, 26 जनवरी को जारी किया जाएगा। इस घोषणा के बाद विजय के प्रशंसक पहली झलक की उत्साह से प्रतीक्षा कर रहे है.




दलपति विजय, तमिल फिल्मों के सबसे लोकप्रिय फिल्म अभिनेताओं में गिने जाते है. इसलिए. प्रशंसक चाहते है कि जब विजय अपनी अभिनय यात्रा को विराम देने जा रहे है, तब उनके प्रशंसक उनकी फिल्म को बड़ी हिट बना कर, उन्हें अविस्मरणीय विदाई देना चाहते हैं।




प्रशंसकों की बढ़ती प्रत्याशा को ध्यान में रख कर निर्माताओं ने आज थलपति विजय के असाधारण करियर को उनकी पहली फिल्म से लेकर उनकी 68वीं फिल्म तक के रूप में मनाने के लिए एक विशेष वीडियो मोंटाज जारी किया है। इस श्रद्धांजलि ने दर्शकों को उनकी 68 प्रतिष्ठित फिल्मों की याद दिला दी है, जो भारतीय फिल्म परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने वाले व्यक्ति के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है।



केवीएन ने अपने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा करते हुए लिखा,- "हम एक अपडेट लेकर आये हैं 🤗:"



इस फिल्म के निर्देशक एच. विनोद हैं, जो अपनी मनोरंजक कहानियों वाली फिल्मों से दर्शकों को बांधे रखने की अपनी क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं। रॉकस्टार अनिरुद्ध द्वारा संगीत तैयार किए जाने से  फिल्म के भावनात्मक और नाटकीय क्षण निश्चित रूप से भव्य पैमाने पर उभर कर सामने आएंगे।



फिल्म का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस के वेंकट के. नारायण ने किया है, जिसमें सह-निर्माता जगदीश पलानीसामी और लोहित एनके हैं, जो दलपति विजय की विरासत के अनुरूप उत्पादन स्तर का वादा करते हैं 

विजय की फिल्मों के मोंटाज 

Friday, 24 January 2025

#AlluArjun की फिल्म #Pushpa2TheRule के बॉक्स ऑफिस पर ५० दिन !



अखिल भारतीय आकर्षण वाले तेलुगु फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन अब, विश्वव्यापी पहचान बना चुके है। उनकी विगत वर्ष ५ दिसंबर २०२४ को प्रदर्शित फिल्म पुष्पा २ द रूल ने, आज बॉक्स ऑफिस पर अपने ५० दिन पूरे कर लिए।  अब इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर जीवन समाप्ति की ओर है। किन्तु, इससे पहले यह फिल्म नए कीर्तिमान बना चुकी है और बॉलीवुड के तमाम सितारों के लिए चुनौती स्थापित कर चुकी है।


 बॉलीवुड में कॉलीवुड की धूम !



मित्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा निर्मित, पुष्पा श्रृंखला के दूसरे भाग ने दुनिया भर में 1736 करोड़ से अधिक की कमाई की है, जिसमें भारत में 1466 करोड़ से अधिक और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 50 दिनों में 270 करोड़ से अधिक की कमाई शामिल है। इस प्रकार से पुष्पा २, एक ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर के रूप में उभरी है।





अब यह फिल्म दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन जाएगी। पुष्पा २ से ऊपर केवल बाहुबली 2 (1790 करोड़ लगभग) और दंगल (2070 करोड़ लगभग) दो ही फ़िल्में हैं ।


 पुष्पा द रूल के कीर्तिमान 



पुष्पा 2 - द रूल दुनिया भर में जीवन लगभग 6.25 करोड़ घरेलू फुटफॉल के साथ 1750 करोड़ से कम पर समाप्त हो जाएगा। किन्तु, यह फिल्म अभी चीन, जापान तथा दूसरे अन्य बड़े देशों के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित नहीं हुई है।




विशेष तथ्य यह है कि फिल्म के डब हिंदी संस्करण ने, रिकॉर्ड तोड़ने वाली शुरुआत से लेकर 100 करोड़ की सकल एकल दिन का आंकड़ा पार करने और सबसे बड़ी हिंदी ग्रॉसर बनने तक, हर रिकॉर्ड भंग कर दिए है। यह आगामी फिल्मों के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित कर जाती है।


#AlluArjun की  #Pushpa2 से पीछे #ShahrukhKhan की #Mufasa !


फिल्म पुष्पा द रूल ने हिंदी में सबसे अधिक 800 करोड़ से अधिक (लगभग ८३५ करोड़) का शुद्ध संग्रह किया है। इस फिल्म ने, हिंदी की फिल्म स्त्री २ और जवान को दूसरे और तीसरे स्थान पर धकेल दिया है।