Showing posts with label शूटिंग शुरू. Show all posts
Showing posts with label शूटिंग शुरू. Show all posts

Friday 15 November 2019

Disco Raja Ravi Teja अब बनेंगे Crack


तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में मास हीरो माने जाने वाले एक्टर रवि तेजा (Ravi Teja) की नई फिल्म क्रैक की शूटिंग पिछले दिनों शुरू हो गई। इस फिल्म पर काम, २०१६ में ही शुरू हो चूका था।  लेकिन, किन्ही न किन्ही कारणों से फिल्म की शूटिंग टलती चली गई।  तेलुगु दर्शकों के लोकप्रिय एक्शन कॉमेडी हीरो रवि तेजा की फिल्म क्रैक का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी कर रहे हैं। इस फिल्म में, रवि तेजा की दो नायिकाएं श्रुति हासन और वरलक्ष्मी शरदकुमार हैं।


क्रैक के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी की रवि तेजा के साथ तीसरी फिल्म है।  दरअसल, गोपीचंद का तेलुगु फिल्म करियर रवि तेजा की एक्शन कॉमेडी फिल्म डॉन शीनू से ही हुआ था। इन दोनों एक और तेलुगु फिल्म बलूपु भी की थी। लेकिन, अब छह साल बाद, यह दोनों एक्टर-डायरेक्टर तीसरी फिल्म क्रैक करने जा रहे हैं। क्रैक अगले साल गर्मियों में प्रदर्शित होगी।


रवि तेजा के एक विज्ञान फंतासी फिल्म डिस्को राजा इस साल २० दिसंबर को प्रदर्शित होनी थी। लेकिन, फिल्म के वीएफएक्स पर काम पूरा न होने के कारण, अब यह अगले साल २४ जनवरी को प्रदर्शित होगी।  इस फिल्म की रिलीज़ के दो दिन बाद (२६ जनवरी को), रवि तेजा ५२ साल के हो जाएंगे।   डिस्को राजा में भी रवि तेजा की दो नायिकाएं नभा नरेश और तान्या होप हैं।






Wednesday 23 October 2019

रोमांटिक एक्शन फिल्म में Vidyut Jamwal


बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत् जम्वाल की फिल्म कमांडो ३ अगले महीने रिलीज़ हो रही है। लेकिन, विद्युत् जम्वाल कमांडो ३ की रिलीज़ की सारी गहमागहमी से दूर, उज्बेकिस्तान में अपनी नई फिल्म खुदा हाफिज की शूटिंग में मशगूल हैं। 

पहली रोमांटिक एक्शन फिल्म 
पैनोरमा स्टूडियोज की फिल्म खुदा हाफिज बिलकुल अलग शैली की फिल्म है। विद्युत् जम्वाल ने अब तक, फ़ोर्स, कमांडो, जंगली, आदि खालिस एक्शन फ़िल्में ही की हैं। लेकिन, खुदा हाफिज रोमांटिक एक्शन फिल्म है। उनकी रोमांटिक  जोड़ीदार अदा शर्मा हैं। इस फिल्म का निर्देशन फारुक कबीर कर रहे हैं। फारुक कबीर ने, २०१० में रिलीज़ फिल्म अल्लाह के बन्दे का निर्देशन और फिल्म में अभिनय भी किया था।

तीसरी बार कमांडो 
२९ नवम्बर को रिलीज़ हो रही फिल्म कमांडो ३ में, विद्युत् जम्वाल तीसरी बार कैप्टेन करण वीर डोगरा की भूमिका में दिखाई देंगे। जॉन अब्राहम के खिलाफ फिल्म फ़ोर्स में हैरतंगेज़ एक्शन दिखाने वाले विद्युत् जम्वाल को, निर्माता विपुल शाह और निर्देशक दिलीप घोष ने पहली बार फिल्म कमांडो में सेना के कैप्टेन करण वीर डोगरा के अवतार में पेश किया।

खुद एक्शन 
फिल्म के खतरनाक एक्शन दृश्यों से, विद्युत् जम्वाल ने खुद के लिए लाखों प्रशंसक दर्शक जुटा लिए। नतीजे के तौर पर कमांडो के सीक्वल और जंगली जैसी एक्शन फ़िल्में दर्शकों को देखने को मिली। दर्शकों ने इन फिल्मों में विद्युत् जामवाल को खूब पसंद भी किया।

होंगे सफल रोमांटिक विद्युत
खुदा हाफिज रियल लाइफ रोमांस फिल्म है। विद्युत् जम्वाल ब्रांड के एक्शन भी हैं। अभी, विद्युत् जम्वाल की रोमांटिक जोड़ीदार का नाम फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन, विद्युत् जम्वाल और उनकी फिल्मों को किसी बड़े नाम की ज़रुरत नहीं। ऐसे में, देखने वाली बात होगी कि दर्शक विद्युत् जामवाल को खुदा हाफिज में रोमांटिक एक्शन हीरो अवतार में कितना पसंद करते हैं!

Friday 11 October 2019

आतंकी उस्मान बने Gulshan Grover


एक तरफ, जहाँ ट्विंकल खन्ना जैसे बॉलीवुड के कुछ बेकार सितारे आरे के जंगल में पेड़ की कटान का मुद्दा उठाये हुए हैं, वही दूसरी ओर उनके पति अक्षय कुमार, इन सब विवादों से दूर सुदूर हैदराबाद में रामोजी फिल्मसिटी में बॉलीवुड के दो बड़े सितारों के साथ आतंकवाद के खिलाफ साझा जंग छेड़ने की तैयारी में हैं।

रामोजी फिल्मसिटी में क्लाइमेक्स
जी हाँ, आजकल रामोजी फिल्मसिटी में, निर्देशक रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा एक्शन फिल्म सूर्यवंशी के क्लाइमेक्स की शूटिंग हो रही है।  यह क्लाइमेक्स आतंकवादी उस्मान के ठिकाने पर बॉम्बे एटीएस के तीन अधिकारियो की सामूहिक मुहिम है।  एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी के साथ इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम और संग्राम भालेराव सिम्बा आतंकवादियों के ठिकाने पर घुस गए हैं।  ज़ाहिर  है कि एक्शन से भरपूर ड्रामा खेला जा रहा है।

उस्मान के खिलाफ कॉप तिकड़ी
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की इस तीसरी कॉप फिल्म सूर्यवंशी में एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी की भूमिका अक्षय कुमार कर रहे हैं।  फिल्म की कहानी के अनुसार, वीर सूर्यवंशी की मदद करने के लिए सिंघम और सिम्बा भी साथ आ जाते हैं।  यह इन दोनों का एक्सटेंडेड कैमिया जैसा है।  इसलिए, रामोजी फिल्मसिटी के शूट में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह भी शामिल है।  जिस आतंकवादी उस्मान के खिलाफ यह तीनों खड़े हैं, उसकी भूमिका गुलशन ग्रोवर कर रहे हैं।

६४ के सक्रिय गुलशन ग्रोवर
गुलशन ग्रोवर ६४ साल के हो गए हैं।  इसके बावजूद वह फिल्मों में सक्रिय हैं।  वह अक्षय कुमार के साथ खिलाडी ४२०, हेरा फेरी, इंटरनेशनल खिलाडी, अंगारे, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी,  खिलाडियों का खिलाडी, मोहरा और अमानत जैसी १६ फ़िल्में कर चुके हैं।  उनकी एक नेपाली फिल्म द मैन फ्रॉम काठमांडू मार्च में रिलीज़ हुई है।  वह गुलशन कुमार बायोपिक फिल्म मुग़ल में दाऊद इब्राहिम की भूमिका  में नज़र आएंगे।  सड़क २ और मुंबई सागा में भी उनकी भूमिकाये ख़ास होंगी। 

Thursday 8 August 2019

एक ट्रेन में सवार तीन हसीनाएं


हॉलीवुड की, २०१६ की हिट थ्रिलर फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन के हिंदी रीमेक की शूटिंग लंदन में शुरू हो चुकी हैं।  निर्देशक ऋभु दासगुप्ता ने, बॉलीवुड एक्टरों के साथ हिंदी में बनाई जा रही, अपनी फिल्म की पृष्ठभूमि लंदन ही रखी है। इस अनाम थ्रिलर फिल्म में मुख्य  भूमिका के लिए, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ की जगह परिणीति चोपड़ा को लिया गया है।  इस फिल्म में, परिणीति चोपड़ा डिप्रेशन से जूझ रही एक तलाक़शुदा शराबी औरत की भूमिका कर रही हैं।  अब इस फिल्म से, कीर्ति कुल्हारी भी जुड़ गई है।



मुख्य पांच महिला चरित्रों पर फिल्म ! 
दरअसल, मूल फिल्म में कम से कम पांच महिला चरित्र हैं, जिनके इर्दगिर्द फिल्म घूमती है।  मुख्य शराबी महिला के चरित्र के अलावा उसके पूर्व पति की पत्नी, दो पडोसी पति-पत्नी, महिला डिटेक्टिव, शराबी महिला की दोस्त और पूर्व पति के बॉस की पत्नी ख़ास है। कीर्ति कुल्हारी तो महिला डिटेक्टिव की भूमिका कर रही हैं।  अदिति राव हैदरी की भूमिका परिणीति के किरदार की सौत की है।  कहानी के लिहाज़ से फिल्म में दो-तीन दूसरी अभिनेत्रियों को भी शामिल किया जाना है।  कौन होंगी यह अभिनेत्रियां, आगे आगे पता चलेगा।



पहली बार एक साथ
इस फिल्म से जुड़े दिलचस्प तथ्य यह है कि फिल्म से जुड़ी परिणीति चोपड़ा, अदिति राव हैदरी और कीर्ति कुल्हारी ने, कभी भी कोई फिल्म एक साथ नहीं की है।  अदिति तो पहली बार परिणीति से मिलेंगी।  दिलचस्प तथ्य यह भी है कि यह थ्रिलर फिल्म निर्देशक ऋभु की दूसरी फिल्म है।  उन्होंने भी, कभी इन तीनों अभिनेत्रियों के साथ फिल्म नहीं की है।  इस लिहाज़ से, देखने की बात होगी कि पहली बार इकठ्ठा हो रहे इन एक्टरों और निर्देशक की केमिस्ट्री क्या रंग लाती है!



आगामी फ़िल्में ?
कीर्ति कुल्हारी की एक फिल्म मिशन मंगल १५ अगस्त को प्रदर्शित हो रही है।  इसके बाद, वह रीमेक फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन चली जाएंगी।  परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी आज रिलीज़ हो रही है।  अर्जुन कपूर के साथ उनकी फिल्म संदीप और पिंकी फरार की रिलीज़ की तारीख़ तय नहीं की गई है।  अदिति राव हैदरी के पास कोई भी हिंदी फिल्म नहीं है।

Monday 15 July 2019

लखनऊ में पत्नी के साथ वह की तलाश में Kartik Aryan



Kartik Aryan, इम्तियाज़ अली (Imtiaz Ali) की, २००९ में रिलीज़ फिल्म लव आजकल की सीक्वल फिल्म आजकल की शूटिंग पूरी करने के बाद, लखनऊ में फिल्म पति पत्नी और वह की शूटिंग कर रहे हैं।

आजकल की तरह, पति पत्नी और वह कोई सीक्वल फिल्म नहीं, बल्कि रीमेक फिल्म है। यह फिल्म, संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता की केंद्रीय भूमिका वाली इसी टाइटल वाली फिल्म की रीमेक फिल्म है।

पिछले दिनों, कार्तिक आर्यन ने मुंबई से लखनऊ जाते समय, जहाज पर अपना एक चित्र पोस्ट करते हुए लिखा था, "चिंटू त्यागी चले लखऊ. पति  पत्नी और वह कल से।"

अब उन्होंने, अपने किरदार चिंटू त्यागी का एक फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।  इस पोस्ट में वह किसी सरकारी ऑफिस के मुलाज़िम की तरह नज़र आ रहे हैं।  इस चित्र को पोस्ट करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, "एक किरदार ... उसकी दुनिया को पीछे छोड़ना और फिर दूसरे किरदार में जाना एक दर्दनाक  मगर मज़ेदार प्रक्रिया है। यही तो एक अभिनेता होने का फायदा है । आपको एक जीवन में इतने सारे जीवन जीने को मिलते हैं।"

कार्तिक की यह पोस्ट, उनके भिन्न भूमिकाये करने और उनको स्वभाविक बनाने की कोशिश का नतीज़ा है। अपनी अब तक की फिल्मों में रोमांटिक पृष्ठभूमि में दिलचस्प भूमिका करने वाले कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वह की भूमिका बिलकुल अलग है । ज़ाहिर है कि उससे गुजरना भी उनके लिए एक सबक जैसा होगा । 

Monday 8 April 2019

Irrfan Khan ने शुरू की अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium) की शूटिंग


लन्दन में, एक साल तक हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (High-grade Neuroendocrine Tumourके इलाज़ के बाद, वापस लौटे अभिनेता इरफ़ान खान (Irrfan Khan) की फिल्म का, उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। दर्शकों को ख़ास तौर पर, २०१७ में रिलीज़ उनकी हिट फिल्म हिंदी मीडियम (Hindi Mediium) की सीक्वल फिल्म का इंतज़ार था।

बीच में ऐसा लगा था कि इरफ़ान अभी पूरी से स्वस्थ नहीं है तथा किसी फिल्म की शूटिंग नहीं कर सकेंगे । लेकिन, अब इंतज़ार की घड़ियाँ ख़त्म हो गई हैं ।

इरफ़ान (Irrfan Khan) ने हिंदी मीडियम की सीक्वल फिल्म अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium) की शूटिंग लन्दन में शुरू कर दी है । इस फिल्म की शूटिंग में, हिंदी मीडियम में उनके साथी दीपक डोबरियाल (Deepak Dobrial) एक बार फिर साथ हैं। 

इरफ़ान ने अपनी फिल्म की शूटिंग का एक चित्र अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्ट किया है । इस पोस्ट से, इरफ़ान खान (Irrfan Khan) की फिल्म की कहानी के बारे में कुछ ख़ास जानकारी नहीं होती । मगर इतना ज़रूर पता चलता है कि वह फिल्म में मिठाई दुकानदार बने हैं ।

फर्स्ट लुक में इरफ़ान खान एक दूकान के बाहर खड़े हुए हैं तथा ऊपर टंगे साइन बोर्ड पर घसीटेराम मिष्ठान्न भण्डार लिखा है । यह भी पता चलता है कि यह दूकान १९०० से स्थापित है ।

इस पोस्ट से ही पता चलता है कि फिल्म में इरफ़ान खान ने चम्पकजी मिठाई वाला की भूमिका की है । इससे साफ़ है कि अंग्रेजी मीडियम का कथानक पहली फिल्म से बिलकुल भिन्न है ।

फिल्म अंग्रेजी मीडियम में राधिका मदान (Radhika Madan) ने इरफ़ान (Irrfan) की बेटी की भूमिका की है । फिल्म मे करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी हैं। रोल क्या है ! साफ़ नहीं है ।

इस फिल्म का निर्देशन होमी अडजानिया (Homi Adjania) कर रहे हैं। 

Saif Ali Khan not part of the Love Aaj Kal sequel- क्लिक करें 

Monday 25 March 2019

मर्दानी २ की शूटिंग शुरू



हिंदी फिल्म अभिनेत्री रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee), एक बार फिर सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय की वर्दी पहनने जा रही हैं। २३ मार्च को, उनकी २०१४ की हिट कॉप एक्शन  ड्रामा थ्रिलर फिल्म मर्दानी की सीक्वल फिल्म मर्दानी २ की शूटिंग शुरू हो गई।

मर्दानी का निर्देशन प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) ने किया था। लेकिन, पिछले साल रिलीज़ फिल्म हेलीकॉप्टर ईला की असफलता के बाद, प्रदीप सरकार मर्दानी २ के निर्देशक की  रेस से बाहर हो गए। अब इस सीक्वल फिल्म का निर्देशन गोपी पुथ्रन (Gopi Puthran) कर रहे हैं।

यह गोपी की पहली फिल्म है। गोपी ने यशराज फिल्म्स और प्रदीप सरकार के लिए लफंगे परिंदे और मर्दानी जैसी फ़िल्में लिखी ही । मर्दानी २ के लेखक भी गोपी पुथ्रन ही हैं।

सीक्वल फिल्म मर्दानी २ में, शिवानी शिवाजी रॉय अब सीनियर इंस्पेक्टर से एसपी बन गई है। इस फिल्म में वह एक २१ साल के क्रूर व्यक्ति का सामना कर रही हैं।

फिल्म में, एक्टर जिशुआ सेनगुप्ता (Jishua Sengupta) एक बार फिर रानी मुख़र्जी (रानी मुख़र्जी) के पति डॉक्टर शिवाजी रॉय की भूमिका कर रहे हैं।

रानी मुख़र्जी की पिछली फिल्म हिचकी थी, जिसमे रानी की बात करते समय हिचकी आ जाने की बीमारी से ग्रस्त नैना माथुर के टीचर बनने की कहानी में केंद्रीय भूमिका थी।

मर्दानी २ के इसी साल के मध्य में रिलीज़ होने की संभावना है । 

Thursday 17 January 2019

अनुराग बासु (Anurag Basu) की सीक्वल में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फातिमा (Fatima Sana Shaikh)


फ्लॉप ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की अभिनेत्री फातिमा सना शैख़ ने, राजकुमार राव के साथ अनुराग बासु की सीक्वल फिल्म की शूटिंग भोपाल में शुरू कर दी है।  इस फिल्म को द लाइफ इन मेट्रो की सीक्वल फिल्म बताया जा रहा है।

इस सीक्वल फिल्म को, फातिमा सना शैख़ ने पिछले साल नवंबर में ही साइन कर लिया था।  उस समय तक, फातिमा की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान रिलीज़ नहीं हुई थी। यह फिल्म, तापसी पन्नू के तारीखों की समस्या के कारण फिल्म छोड़ देने के कारण फातिमा को मिली थी।

फिल्म की शूटिंग के बारे में, फातिमा सना शैख़ ने ट्वीट कर बताया, "प्यार से बुलाओगे तो पलट भी जायेंगे। बहुत जल्द। anurag basu's  next."


२००७ में रिलीज़ फिल्म द लाइफ इन अ मेट्रो में  सितारों की भरमार थी। २००७ की फिल्म में धर्मेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, कंगना रनौत, इरफ़ान खान, कोंकणा सेन शर्मा, के के मेनन, शाइनी आहूजा, शरमन जोशी जैसे बड़े-छोटे और वरिष्ठ सितारों का जमावड़ा था।  फिल्म को अच्छी सफलता मिली थी।

द लाइफ इन अ मेट्रो की सीक्वल फिल्म में भी चार जोड़े हैं।  राजकुमार राव और फातिमा सना शैख़ के अलावा सैफ अली खान, ईशान खट्टर, इलीना डिक्रूज़ और आदित्य रॉय कपूर के लिए जाने की भी खबर है।

फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अपने हिस्से के काफी शूटिंग पूरी भी कर ली है।

सीक्वल फिल्म का निर्माण टी सीरीज के भूषण कुमार के साथ खुद अनुराग बासु कर रहे हैं।  इस फिल्म के साल के अंत तक रिलीज़ होने की संभावना है।

Monday 7 January 2019

सॅटॅलाइट शंकर की शूटिंग शुरू


सूरज पंचोली की दूसरी फिल्म या कहा जाए तीसरी फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई।

हिंदी फिल्मों मेंनायक से खलनायक तक का सफर तय करने वाले आदित्य पंचोली और राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म चितचोर की नायिका ज़रीना वहाब के बेटे सूरज का फिल्म डेब्यू२०१५ में सलमान खान के बैनर तले फिल्म हीरो से हुआ था। १९८४ में रिलीज़ जैकी श्रॉफ की हिट फिल्म हीरो का रीमेक होने के बावजूद सूरज की फिल्म बुरी तरह से असफल हुई।

इस फिल्म की असफलता के बादसूरज की किसी दूसरी फिल्म का ऐलान नहीं हुआ।

पिछले सालसूरज पंचोली कोकैटरीना कैफ की बहन इसाबेले कैफ की पहली फिल्म टाइम टू डांस का नायक बनाये जाने का ऐलान हुआ था । इस लिहाज़सॅटॅलाइट शंकरसूरज की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन इरफ़ान कमल कर रहे हैं।

इस फिल्म की शूटिंगदेश के १० अलग अलग राज्यों में होगी। इस फिल्म मेंसूरज पंचोली एक सैनिक की भूमिका में होंगी। यह उनका टाइटल रोल है।

अपने किरदार कोस्वाभाविकता देने के लिहाज़ सेसूरज पंचोली ने अमृतसरपठानकोट और चितकुल में सैनिकों के साथ काफी वक़्त गुजार कर,  उनके जीवन को समझने की कोशिश की है।

क्या सूरज पंचोली अपनी इस तीसरे प्रयास में देश के हीरो बन पाने में कामयाब होंगे !


एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की प्रियंका वाड्रा अहाना कुमरा- क्लिक करें