Showing posts with label Shahrukh Khan. Show all posts
Showing posts with label Shahrukh Khan. Show all posts

Monday 15 July 2019

अब डरायेंगे Shahrukh Khan !



जब हैरी मेट सजल और जीरो की बुरी असफलता के बाद, शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) फिल्मों से उचाट हैं। उनकी किसी नई फिल्म का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है।

लेकिन, वह एक के बाद एक, डिजिटल प्लेटफार्म (Digital Platform) के लिए कार्यक्रमों का ऐलान करते जा रहे हैं। Netflix के लिए उनकी कंपनी Red Chillies Entertainment, सीरीज और फ़िल्में बनाने की प्रक्रिया में हैं।

इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) की एजेंट भूमिका वाली वेब सीरीज बार्ड ऑफ़ ब्लड (Bard Of Blood) के बाद, शाहरुख़ खान, बॉबी देओल (Bobby Deol) को लेकर एक फिल्म क्लास ऑफ़ ८३ (Class of 83) का ऐलान भी कर चुके हैं । यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर प्रवाहित होगी।

यह भी खबर थी कि वह किसी एक्शन थ्रिलर फिल्म में भी काम कर सकते हैं।

अब, शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने एक हॉरर सीरीज का ऐलान किया है। बेताल टाइटल वाली यह हॉरर सीरीज नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जायेगी। इस सीरीज का निर्देशन पैट्रिक ग्राहम तथा सह निर्देशन निखिल महाजन करेंगे। पैट्रिक की नेटफ्लिक्स के लिए हॉरर सीरीज घौल को काफी प्रशंसा मिल चुकी है। इस सीरीज में राधिका आप्टे केंद्रीय भूमिका मे थी।

हॉरर सीरीज बेताल मे विनीत कुमार सिंह और आहना कुमरा मुख्य रूप से डरायेंगे।

जब हैरी मेट सजल की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान ने एक हॉरर फिल्म बनाने की मंशा जताई थी। लेकिन, उनकी यह मंशा, कागज़ पर नहीं उतर सकी। संभव है कि अब नेटफ्लिक्स के लिए उनकी हॉरर सीरीज बेताल इस मंशा को पूरी कर रही हो। 

Wednesday 10 July 2019

Shahrukh Khan ने क्या सीखा डिज्नी के The Lion KIng से !



वर्ष 2016 में 'द जंगल बुक' के साथ लोगों के दिलों को जीतने के बाद, डिज्नी एक बार फिर से अपनी प्रसिद्ध फ्रेंचाइजी और सरताज- 'द लायन किंग' का लाइव एक्शन संस्करण बिल्कुल नई तकनीक और नई परिकल्पना (जो पहले कभी न देखी और सुनी गई हो) के साथ पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब जब बात डिज्नी के इस भव्य और काल्पनिक संस्करण की हो रही हो, तो ऐसे में  हिन्दी में इस फिल्म की भव्यता को जीवंत करने के लिए बॉलीवुड के बादशाह से बेहतर कौन हो सकता है। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान के साथ क्रमशः राजा मुफासा और उनके बेटे सिम्बा के लिए अपनी आवाज दी है।

ऑनस्क्रीन बताई गई सबसे बड़ी पारिवारिक कहानियों में से द लायन किंग हमारी यादों में बसी है,  जो हमें काफी कुछ सिखाती है। पिता-पुत्र के रिश्ते और दोस्ती के बंधन आदि कई ऐसे तत्व हैं, जिसकी सीख इस फिल्म से मिलती है, और फिल्म से काफी कुछ सीखने को मिला है, यह बात किंग खान भी काफी गहराई से महसूस करते हैं!

शाहरुख खान ने व्यक्तिगत रूप द लायन किंग के महत्व और इससे मिली जीवन की सीख के बारे में अपने विचारों को साझा किया। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी में स्वाभाविक रूप से काफी नैतिकता है। किंग खान कहते हैं कि व्यक्तिगत रूप से वे किसी फिल्म में नैतिकता की तलाश नहीं करते और शुद्ध मनोरंजन के तौर पर इसका आनंद लेते हैं। ऐसे में जब बात द लायन किंग की हो तो यह बात स्वीकार करने में तनिक भी झिझक नहीं होती, कि यह स्वाभाविक रूप से मनोरंजक है, क्योंकि यह रिश्तों के बारे में बात करता है। कई बार, बढ़ते बच्चों को यह यह महसूस नहीं होता है कि उनके माता-पिता जो कहते हैं, वह वास्तव में बाद में उनके काम आ सकता है। वे इस बात को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हैं कि बच्चे उस वक्त अपने माता-पिता द्वारा दी गई सीख को याद करते हैं, जब वे उनके जीवन में नहीं होते हैं। ऐसे में कहीं न कहीं, फिल्म की कहानी यह दर्शाती है कि, अपने माता-पिता की बातों को सुनना और वे आपको क्या कह रहे हैं, उसके अर्थ को गहराई से समझना आपके लिए अच्छा है। यह आपको सिखाता है कि, हमारे माता-पिता हमेशा हमारे भीतर रहते हैं और उनकी दी गई सीख कभी बेकार नहीं होती है। किंग खान ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि उनके माता-पिता ने जिन छोटी-छोटी बातों के बारे में कहा था, उसे वे व्यक्तिगत रूप से अब महसूस करते हैं, जिसका एहसास उन्हें उस वक्त नहीं हुआ।

आयरन मैन और द जंगल बुक के प्रसिद्ध निर्देशक, जॉन फेवरू द्वारा निर्देशित डिज्नी की द लॉयन किंग हाल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। पॉप संस्कृति की उत्कृष्ट रचना, एनिमेटेड संस्करण अपनी मजबूत और भावनात्मक कहानी के साथ ही यादगार पात्रों के लिए जाना जाता है। अब आने वाले समय का यह वीरतापूर्ण सफर एक अग्रणी और अगले दौर के फोटो-रीयल एनिमेशन तकनीक और अत्याधुनिक उपकरणों के उपयोग के जरिए इस म्यूजिकल ड्रामा को बड़े पर्दे पर जीवंत करेगा। 

डिज्नी की द लायन किंग 19 जुलाई 2019 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी

Monday 27 May 2019

Rohit Shetty की फिल्मों के विलेन


निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पहली कॉप एक्शन फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) के विलेन की भूमिका के लिए पहले गुलाल एक्टर अभिमन्यु सिंह (Abhimanyu Singh) का नाम अखबारों की खबर बना। अब निकितन धीर (Nikitan Dheer) का नाम भी सामने आया है।  सूर्यवंशी मे निकितन धीर का नाम, अभिमन्यु सिंह की जगह है या वह फिल्म में दूसरे विलेन के अवतार हैं ? यह भी हो सकता है कि सूर्यवंशी में एक नहीं दो विलेन हों - निकितन धीर और अभिमन्यु सिंह।



दरअसल, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की एक्शन फिल्मों में विलेन का रोल ख़ास होता है।  नायक चाहे अजय देवगन (Ajay Devgan) हों या शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan), विलेन उभर कर आता है।  दर्शकों को इन दोनों का स्क्रीन नाम जितना याद नहीं होता, उससे कहानी ज़्यादा विलेन का नाम जुबां पर रहता है।  इसीलिए तो सूर्यवंशी का विलेन बनने पर निकितन धीर (Nikitan Dheer) अपनी ख़ुशी भी प्रकट करते हैं।



रोहित शेट्टी की रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ पिछली कॉप फिल्म सिम्बा (Simmba) को ही लीजिये।  दर्शकों की जुबान पर सोनू सूद (Sonu Sood) के विलेन दूर्वा यशवंत रानाडे  नाम आज भी चढ़ा हुआ है। तभी सोनू सूद, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी (Manikarnia : The Queen of Jhansi) को बीच रास्ते छोड़ कर सिम्बा के दूर्वा बन गए।



इस फिल्म से पहले, दीवाली २०१७ में अजय देवगन (Ajay Devgan) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के गोलमाल कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन (Golmaal Again) रिलीज़ हुई थी। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में दो विलेन वासु रेड्डी और निखिल थे । मगर, प्रकाश राज (Prakash Raj) के अभिनय का जलवा देखिये कि चॉकलेटी हीरो नील नितिन मुकेश (Neel Nitin Mukesh) का निखिल दब सा गया। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की ही फिल्म सिंघम (Singham) में प्रकाश राज (Prakash Raj) का जयकांत शिर्के आज भी यादगार है। यह दोनों ही फ़िल्में, अजय देवगन की बड़ी हिट फिल्मों में से हैं।



सिंघम में, जहाँ प्रकाश राज (Prakash Raj) का जयकांत शिर्के था, वहीँ इसके सीक्वल सिंघम रिटर्न्स (Singham Returns) में अमोल गुप्ते (Amol Gupte) ने बाबाजी को खल तेवर दिए थे।  अमोल गुप्ते को दर्शक निर्देशक के तौर पर जानते हैं। लेकिन, वह अच्छे एक्टर भी है। इसका प्रदर्शन वह सिंघम रिटर्न्स से पहले कमीने में कर चुके थे।


चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) के बाद, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने दूसरी फिल्म दिलवाले (Dilwaale) भी शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के साथ बनाई थी। यह एक्शन फिल्म, शाहरुख़ खान और काजोल (Kajol) की जोड़ी के  बावजूद असफल हुई।  क्योंकि इसके विलेन कमज़ोर थे। कबीर बेदी (Kabir Bedi) का अपना व्यक्तित्व है। मगर फिल्म में वह खालिस विलेन नहीं बने थे। उन्हें परदे पर मार देना वाले किंग की भूमिका बोमन ईरानी (Boman Irani) ने की थी। बोमन ओवर एक्टिंग कर कॉमेडी कर ले जाते हैं। लेकिन कमज़ोर आवाज़ के कारण वह कमज़ोर विलेन साबित होते थे । 

Friday 12 April 2019

दक्षिण के एटली (Atlee) की फिल्म में शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) !


आईपीएल (IPL) में, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकत्ता नाइट राइडर (Kolkatta Knight Rider) की टीम के बीच मैच के दौरान बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan)  और दक्षिण के हिट निर्देशक एटली कुमार (Atlee Kumar) को साथ बैठे देखा गया। इससे पहले, शाहरुख़ खान, एटली के दफ्तर से निकलते भी दिखाई दिए थे। इससे यह कयास लगाए जाने लगे कि शाहरुख़ खान और एटली कोई फिल्म साथ करने जा रहे हैं।

इस बारे में, दक्षिण के पीआरओ और अख़बारों की जो खबरें हैं, उनके अनुसार, शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) और एटली (Atlee) निश्चित ही साथ साथ फिल्म करने जा रहे हैं। लेकिन, बॉलीवुड और टॉलीवूड का यह मिलन एक फिल्म तक सीमित नहीं होगा। बॉलीवुड के बादशाह खान, एटली के निर्देशन मे एक नहीं, दो हिन्दी फिल्मों में काम करेंगे।


खबरें है कि एक फिल्म एटली द्वारा ही निर्देशित विजय (Vijay) की २०१७ में रिलीज़ एक्शन थ्रिलर फिल्म मेर्सल (Mersal) का हिंदी रीमेक होगी। दूसरी फिल्म नई लिखी कहानी वाली होगी। मेर्सल की कहानी बड़ी दिलचस्प और बोल्ड है। इसका राजनीतिक झुकाव भी नज़र आता है। इस फिल्म में शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) को तीन भूमिकाएं भी करनी होंगी। इससे खान अपनी प्रतिभा का बढ़िया प्रदर्शन कर पाएंगे। 


जीरो की असफलता के बाद से शाहरुख़ खान, बढ़िया फिल्म और नई सोच वाले डायरेक्टर की फिल्म करना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने राकेश शर्मा बायोपिक तथा डॉन ३ को ज़्यादा तवज्जो नहीं दी। 

एटली कुमार (Atlee Kumar) की सोच को उनकी फिल्मों से समझा जा सकता है। एटली ने, २०१३ में तमिल फिल्म राजा रानी (Raja Rani) से डेब्यू किया था। वह, एक्टर विजय (Vijay) के साथ अब तक दो हिट फिल्मे थेरी (Theri) और मेर्सल (Mersal) बना चुके हैं। विजय के साथ उनकी तीसरी फिल्म इस साल २७ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म के अभी से सुपरहिट होने की उम्मीद की जा रही है। 


Zee5 पर १९ अप्रैल से पॉइज़न  (Poison) ! - क्लिक करें 

Wednesday 10 April 2019

मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) के इंस्पेक्टर ग़ालिब बनेंगे शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) !



आपातकाल पर फिल्म इंदु सरकार (Indu Sarkar) बनाने के बाद, निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar), आजकल एक फिल्म की तैयारियों में जुटे हुए हैं। खबर है कि इस फिल्म को पूरी तरह से लिखा जा चुका है।

लेकिन, अब तक नायिका प्रधान फिल्म बनाने वाले मधुर भंडारकर की यह फिल्म नायिका प्रधान नहीं होगी। यह फिल्म उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर रेत खनन माफिया पर है। इस फिल्म को इंस्पेक्टर ग़ालिब (Inspector Ghalib) के टाइटल से जाना जाएगा।

अपने टाइटल से हलकीफुलकी फिल्म लगाने वाली इंस्पेक्टर ग़ालिब वास्तव में गंभीर कथानक पर फिल्म होगी। मगर, फिल्म का ट्रीटमेंट लार्जर देन लाइफ होगा। इस समय, मधुर भंडारकर (Madhru Bhandarkar) फिल्म के लिए लोकेशन और स्टारकास्ट की तलाश में हैं।

खबर गर्म है कि मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने इंस्पेक्टर ग़ालिब का प्रोजेक्ट शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के सामने रख दिया है। शाहरुख़ खान को, खुद को असफलता के गर्त से निकालने के लिए एक ऎसी फिल्म की तलाश है, जो उनको प्रतिष्ठा वापस दिला सके। मधुर भंडारकर की फिल्म इंस्पेक्टर ग़ालिब ऐसा प्रोजेक्ट हो सकता है!

इसीलिए शाहरुख़ खान मधुर भंडारकर की फिल्म पर विचार कर रहे हैं। अभी यह नहीं मालूम है कि शाहरुख़ खान सैंड माफिया बने हैं या कोई इंस्पेक्टर ! जल्द ही मालूम पड़ जाएगा कि शाहरुख़ खान इंस्पेक्टर ग़ालिब को हाँ कहते हैं या नहीं !!

एक वेब साइट ने मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) के प्रोजेक्ट को शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ बताया तो मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर इसे सिरे से खारिज कर दिया। 

क्या Don 3 में बनेगी Ranveer Singh- Deepika Padukone जोड़ी ?- क्लिक करें 

क्या Don 3 में बनेगी Ranveer Singh- Deepika Padukone जोड़ी ?



डॉन के खेमे में हलचल मची हुई है। जिस डॉन का इंतज़ार ११ मुल्कों की पुलिस को रहता था, आज आठ साल बाद भी कोई उसका इंतज़ार नहीं कर रहा। Don Series की निर्माता कंपनी एक्सेल (Excel Entertainment) को भी कोई जल्दी नहीं।

डॉन सीरीज की दो फिल्मों में डॉन और रोमा ही दो मुख्य किरदार थे। शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के डॉन के साथ, दोनों ही फिल्मों में रोमा की भूमिका प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने की थी।  शाहरुख़ खान और प्रियंका चोपड़ा के संबंधों में तनाव का प्रभाव मोना पर भी पड़ा। डॉन की तीसरी फिल्म से प्रियंका चोपड़ा की रोमा बाहर हो गई। बाद में, डॉन ३ (Don 3) में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के रोमा बनने की खबर आई।

जब ऐसा लग रहा था कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के रूप में डॉन को नई रोमा मिल गई कि तभी तख्ता पलट हो गई। जब हैरी मेट सेजल (Jab Harry Met Sejal) और जीरो (Zero) से अपने करियर को दाग लगा बैठे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को, कथित रूप से अपना करियर फिर से सिरे चढाने के लिहाज़ से डॉन ३ (Don 3) बढ़िया प्रोजेक्ट नहीं लगा। सो शाहरुख़ खान ने डॉन को अलविदा कहना ही ठीक समझा !

इस उथलपुथल का नतीजा है कि  बाजीराव-मस्तानी की राम-लीला रंग ला रही है। खबर है कि एक्सेल एंटरटेनमेंट (Excel Entertainment) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को डॉन ३ का डॉन बनाते हुए, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को रोमा बना दिया है। दीपिका पादुकोण, जब छपाक (Chhapak) की शूटिंग से फारिग होंगी तथा रणवीर सिंह को ('83 में) बल्ला भांजने से फुर्सत मिलेगी, वह ११ मुल्कों की पुलिस को छकाने के लिए निकल पड़ेंगे।

छपते छपते एक्सेल एंटरटेनमेंट के फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने साफ़ किया है कि शाहरुख़  खान ही डॉन का मैस्कॉट हैं।  इसलिए उनके बिना डॉन की कल्पना नहीं की जा सकती। फिलहाल तो डॉन पर कलम तक नहीं उठाई गई है। 

Vidya Balan ने इंदिरा गाँधी के लिए छोड़ी जयललिता- क्लिक करें 

Wednesday 20 March 2019

डिजिटल सीरीज में शाहरुख़ खान



जीरो की असफलता ने, कभी बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के बादशाह माने जाने वाले शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) का आत्मविश्वास बुरी तरह से डगमगा दिया है। इस असफलता के सदमे में शाहरुख़ खान स्पेस ड्रामा फिल्म सारे जहाँ से अच्छा को हां कहने और काफी हद तक तैयारियां भी शुरू करने के बावजूद फिल्म से निकल गए। अब वह खुद पर प्रयोग करने की स्थिति में नहीं थे।

फिर खबर आई कि वह संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म करने जा रहे हैं।  इस फिल्म को सलमान खान (Salman Khan) के साथ बताया जा रहा था। लेकिन, इस खबर की पुष्टि न तो शाहरुख़ ने की, न भंसाली ने। 

फिर अफवाह यह उड़ी कि शाहरुख़ खान डिजिटल सीरीज (Digital Series) करने जा रहे हैं। इस खबर को दबे स्वर से इसलिए बताया गया कि किसी को विश्वास ही नहीं था कि बॉलीवुड फिल्मों का शाहकार डिजिटल सीरीज करेगा ! परन्तु, अब खबर सच्ची साबित हुई है।

यह सीरीज नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगी।  इस प्लेटफार्म से, शाहरुख़ खान की बतौर निर्माता सीरीज बार्ड ऑफ़ ब्लड स्ट्रीम होती है। इस सीरीज के एक्टर इमरान हाश्मी हैं।

अब जिस दूसरी डिजिटल सीरीज की बात हो रही है, उसके निर्माता शाहरुख़ खान होंगे ही, वह इसमें अभिनय भी करेंगे। सूत्र बताते हैं कि इस सीरीज ने शाहरुख़ खान को उत्साहित कर दिया कि इसमें अभिनय के लिए भी तैयार हो गए। 


अक्षय कुमार के सूर्यवंशी की पूजा या जैक्विलिन -  क्लिक करें 

Wednesday 27 February 2019

शाहरुख़ खान को डॉक्टर नहीं बना पायेगी यूनिवर्सिटी


शाहरुख़ खान कोबॉलीवुड के पॉपुलर अवार्ड लेने की तरह डॉक्टरेट की मानद उपाधि लेने का चस्का सा लग गया है ।


कुछ समय पहलेजामिया मिलिया इस्लामिया द्वारा उन्हें डॉक्टरेट की मानक उपाधि देने का प्रस्ताव किया गया था । शाहरुख़ खान को२०१६ में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी द्वारा मानद डॉक्टर बनाया जा चुका है । इसके बावजूदशाहरुख़ खान ने जामिया मिलिया से डॉक्टरेट की मानद उपाधि लेना मंज़ूर कर लिया ।


लेकिंनअब शाहरुख खान को यह उपाधि नहीं दी जा सकेगी । 


पिछले साल यूनिवर्सिटी द्वाराकेंद्र सरकार के पासयह प्रस्ताव मंज़ूरी के लिए भेजा गया था । लेकिन मंत्रालय द्वारा इसे अस्वीकार कर दिया गया । कारण यही था कि उनके पास मौलाना आज़ाद उर्दू यूनिवर्सिटी की डॉक्टरेट पहले से ही है ।


हालाँकिकिसी व्यक्ति को कितनी मानद उपाधियाँ जाएइसका कोई नियम नहीं है । लेकिनकेंद्र सरकार का ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट मंत्रालय इस प्रकार की कार्यवाही को बढ़ावा देना नहीं चाहता ।  इसलिएशाहरुख़ खान को मानद डॉक्टरेट वाले प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया गया ।


शायद शाहरुख़ खान को यह नागवार गुजरा था। इसीलिएउन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी डॉक्टरेट उपाधि वाली फोटो चस्पा कर गुड नाईट कर ली।


यहाँ यह बताते चलें कि कभी शाहरुख़ खान ने भी जामिया से मास कम्युनिकेशन में दाखिला लिया थालेकिन हाजिरी कम होने के कारण वह परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे ।

Sunday 27 January 2019

शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की जगह अंतरिक्ष यान में कौन ? - विक्की (Vicky Kaushal) या सुशांत (Sushant Sing Rajput) ?



फिलहाल, रील लाइफ राकेश शर्मा को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म है ।

यह तो तय हो गया है कि शाहरुख़ खान (Sharukh Khan) की हीरोइज्म को जीरो (Zero) के जीरो बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस ने बुरी तरह चोटिल किया है । अब वह खुद की इमेज के साथ कोई प्रयोग नहीं करना चाहते । इसलिए उन्होंने राकेश शर्मा बायोपिक फिल्म सारे जहाँ से अच्छा बीच रास्ते छोड़ दी ।

अब सवाल सामने है कि क्या सारे जहाँ से अच्छा बनेगी ? सैल्यूट से सारे जहाँ से अच्छा बनी इस फिल्म की अंतरिक्ष यान की सीट खाली है । कौन जाएगा इस यान में बैठ कर अंतरिक्ष में ?


दो नाम उछाले जा रहे हैं । पहला नाम सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का है । इस केदारनाथ हीरो के साथ प्लस पॉइंट यह है कि फिल्म चंदा मामा दूर के की तैयारियों के लिए सुशांत ने अंतरिक्ष विज्ञान और तकनीक पर काफी जानकारी हासिल की थी । उनकी इस जानकारी का फायदा फिल्म को हो सकता है । लेकिन, सुशांत ने अभी फिल्म को हाँ नहीं की है ।

दूसरा रील लाइफ अंतरिक्ष यात्री विक्की कौशल (Vicky Kaushal) हो सकते हैं । विक्की का प्लस पॉइंट उनकी फिल्मों की सफलता है । उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता तो उल्लेखनीय है ।


परन्तु, अभी सुशांत सिंह राजपूत या विक्की कौशल की तरफ से कोई संकेत नहीं दिया गया है। 

इसीलिए, निर्देशक महेश मथाई (Mahesh Mathai) को अपनी फिल्म के लिए अंतरिक्ष यात्री के नाम के फाइनल होने का इंतज़ार है ।

हालाँकि, सारे जहाँ से अच्छा के लेखक अंजुम राजबली (Anjum Rajbali) तो शाहरुख़ खान के फिल्म से निकल जाने की खबर को सिरे से अफवाह बता रहे हैं ।

राष्ट्रीय सहारा २७ जनवरी २०१९ - क्लिक करें 

Thursday 17 January 2019

एक्सपेरिमेंट से परहेज करेंगे शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) !


आनंद एल राय की फिल्म जीरो की बड़ी असफलता के बाद, अभिनेता शाहरुख़ खान अपनी फ़िल्में चुनने की नीति में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं। अब वह, लीक से हट कर, कथ्यात्मक फिल्मों को तरजीह नहीं देंगे। अब वह खुद पर प्रयोग करना नहीं चाहते।

तीन असफल एक्सपेरिमेंट
जीरो से पहले, जब हैरी मेट सेजल और इससे भी पहले फैन में, शाहरुख़ खान ने अपने किरदार को लेकर प्रयोग किये थे।  लेकिन, यह तीनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ गई। इन फिल्मों की असफलता के साथ ही, शाहरुख़ खान की बॉक्स ऑफिस पर बादशाहत हवा हो गई। शाहरुख़ खान का समय ख़त्म हुआ जैसे विशेषण उछाले जाने लगे। यह सब हुई था इन एक्सपेरिमेंटल फिल्मों के कारण। इसलिए, अब और नहीं !

एक्सपेरिमेंट नहीं
शाहरुख खान की, एक्सपेरिमेंट को धता बताने वाली नीति का पहला शिकार सारे जहाँ से अच्छा हो गई, लगती है। महेश मथाई के निर्देशन में फिल्म सारे जहाँ से अच्छा, १९८४ में, रूसी सोयुज अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष भेजे गए पहले भारतीय राकेश शर्मा के जीवन पर फिल्म है।

रील लाइफ राकेश शर्मा
शाहरुख़ खान, फिल्म में मुख्य किरदार करने वाले थे।  इस भूमिका पर वह काफी दिनों से काम कर रहे थे। जब जीरो की असफलता सुनिश्चित हो गई थी, उस समय भी शाहरुख़ खान के जनवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू करने की खबरें आ रही थी।

क्या बंद हो गई राकेश शर्मा बायोपिक
अलबत्ता, यह ज़रूर सुनाई दे रहा था कि जीरो की असफलता के बाद एक बड़े अभिनेता की बड़ी फिल्म बंद कर दी गई।  कहीं यह फिल्म राकेश शर्मा बायोपिक तो नहीं थी ! क्योंकि, शाहरुख़ खान का कथित तौर पर फिल्म सारे जहाँ से अच्छा छोड़ना इसी ओर इशारा करता है।

फिल्म छोड़ी शाहरुख़ ने
परन्तु, कहा जा रहा है कि सारे जहाँ से अच्छा ठन्डे बस्ते में नहीं डाली गई, बल्कि खुद शाहरुख़ खान ने छोड़ी है। वह अपनी इमेज बदलने के बजाय दर्शकों की पसंदीदा इमेज में रहते हुए हिट फ़िल्में करना चाहते हैं।  हिट फिल्मों के सीक्वल इसमें उनकी मदद कर सकते हैं।

डॉन की सीक्वल पसंदीदा
फरहान  अख्तर की फिल्म डॉन ३ ऐसा प्रोजेक्ट हो सकती है। कुछ समय पहले यह खबर थी कि फरहान अख्तर ने डॉन ३ की कहानी लिख ली है तथा फिल्म जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। लेकिन, उस समय, डॉन ३ के डॉन अभिनेता के नाम पर चुप्पी साध ली गई थी।  सारे जहाँ से अच्छा को छोड़ने का ऐलान शायद डॉन ३ में काम करने की इच्छा की ओर इशारा है।

जीरो के खिलाफ केजीएफ
फरहान अख्तर ने अभी तक डॉन ३ की कास्ट का ऐलान नहीं किया है।  लेकिन, जिस प्रकार से फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने  शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो के खिलाफ मलयालम भाषा की फिल्म केजीएफ पार्ट १ को हिंदी में डब कर रिलीज़ किया था, उससे यह तो इशारा नहीं मिलता कि फरहान अख्तर डॉन ३ में एक बार फिर शाहरुख़ खान को निर्देशित करना चाहते हैं। लेकिन, शाहरुख़ खान ज़रूर डॉन ३ करके खुद को मेनस्ट्रीम फिल्मों मे वापस लाना चाहेंगे।


श्रीदेवी बंगलो में प्रिया वारियर  आँख मारे -   पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 6 January 2019

क्या फातिमा सना शैख़ (Fatima Sana Shaikh) की सारे जहाँ से अच्छा ?


जीरो के धडाम होने के बाद, शाहरुख़ खान की फिल्मों के लिए दर्शकों में उत्साह बचा नज़र नहीं आता।  इसीलिए, पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर फिल्म सारा जहाँ से अच्छा का, जीरो की रिलीज़ से पहले ही, ऐलान कर दिए जाने के बावजूद फिल्म के प्रति वह उत्साह नज़र नहीं आ रहा है।

आम तौर पर, शाहरुख़ खान की फ़िल्में ऐलान के साथ ही चर्चा में आ जाती हैं और रिलीज़ होने तक गर्मागर्म खबरें उगलती रहती है।  लेकिन, जीरो की असफलता के बाद, सारे जहाँ से अच्छा के बंद कर दिए जाने की खबरें तक उड़ गई थी।


बहरहाल, अब सारे जहाँ से अच्छा की चर्चा है फिल्म की नायिका की अभिनेत्री के बदलाव को लेकर।खबर है कि सारे जहाँ से अच्छा में राकेश शर्मा की पत्नी की भूमिका फातिमा सना शैख़ करेंगी।  इससे पहले, आखिरी बार, दम लगा का हईशा की भूमिका पेडनेकर के शाहरुख़ खान की नायिका बनने की खबरें थी।

यह वही फातिमा हैं, जिनके साथ आमिर खान ने ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान जैसी बड़ी फ्लॉप फिल्म दी थी।  फातिमा सना शैख़ को, आमिर खान के साथ काफी मधुर सम्बन्ध रखने वाली अभिनेत्री बताया जाता है।


मुंबई से खबरें हैं कि आमिर ने फातिमा को मुंबई में एक फ्लैट दे कर, पूरे परिवार के साथ ठहराया है। इसलिए, ऐसा लगता है कि सारे जहाँ से  अच्छा में फातिमा का आना आमिर की सिफारिश का नतीज़ा है। लेकिन, फातिमा के आने के बावजूद सारे जहाँ से अच्छा में हलचल नज़र नहीं आ रही ।

जब सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला ने, पहली बार, आमिर खान के साथ राकेश शर्मा बायोपिक पर फिल्म बनाने का ऐलान किया था, तब दर्शकों के बीच फिल्म के प्रति जिज्ञासा पैदा हो गई थी। इस फिल्म में आमिर खान की पत्नी की भूमिका के लिए प्रियंका चोपड़ा को लिया गया था। अब यह बात दीगर है कि आमिर खान ने अपने प्रोजेक्ट महाभारत के लिए राकेश शर्मा बायोपिक छोड़ दी।

अलबत्ता, उन्होंने जाते जाते शाहरुख़ खान का नाम ज़रूर सुझा दिया।

इसके साथ ही, राकेश शर्मा बायोपिक में, महाभारत शुरू हो गई। शाहरुख़ खान के, प्रियंका चोपड़ा के साथ सम्बन्ध अच्छे नहीं है, इसलिए प्रियंका चोपड़ा को फिल्म से बाहर होना पड़ा। फिल्म को सल्यूट नाम दे दिया गया। कुछ समय पहले, यह खबर आई कि सारे जहाँ से अच्छा में भूमि पेडनेकर को ले लिया गया है। अब फातिमा सना शैख़ की खबर आ गई है।


इसके बावजूद, सारे जहाँ से अच्छा को लेकर कोई उत्साह नहीं है। फिल्म प्रेमी इस फिल्म के बारे में जानकारी करने के इच्छुक नहीं है। पहले भूमि और अब फातिमा अपने आप में कोई हस्ती नहीं कि शाहरुख़ खान की फिल्म के लिए टॉनिक का काम कर सकें।

वैसे, फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। फातिमा के नाम पर भी विचार किया जा रहा है।" यानि, सब कुछ ठंडा ठंडा।


जहाँ तक फिल्म की शूटिंग शुरू होने की बात है, शाहरुख़ खान फिल्म की शूटिंग १ फरवरी से शुरू करना चाहते हैं। क्या शुरू होगी सारे जहाँ से अच्छा ?

बॉक्स ऑफिस पर सिम्बा की दहाड़ से भागा रंगीला राजा -  क्लिक करें