भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 2 August 2018
इंडियन आइडल १० के प्रतिभागियों के साथ फन्ने खान की टीम
Labels:
Aishwarya Rai Bachchan,
Anil Kapoor,
Rajkumar Rao,
Television,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इंडियन आइडल 10 में कमल हासन !
Labels:
Kamal Haasan,
Television,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या कमल हासन के साथ फिल्म करेंगे विवेक ओबेरॉय ?
ज़ी टीवी के रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ में,
ओमंग कुमार और हुमा कुरैशी के साथ विवेक ओबेरॉय जज की भूमिका में हैं।
पिछले दिनों, उनके शो में अपनी १० अगस्त को रिलीज़ होने जा
रही फिल्म विश्वरूप २/ विश्वरूपम २ का प्रमोशन करने तमिल फिल्म सुपर स्टार कमल
हासन पहुंचे थे।
इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़
के जजों ने इस वरिष्ठ अभिनेता का पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
विवेक ओबेरॉय चूंकि दक्षिण की फिल्मों में
सक्रिय हैं, इसलिए कमल हासन के साथ उनका जोश कुछ ज़्यादा
था। उन्होंने,
कमल हासन को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने,
कुछ तमिल संवाद कमल हासन के सामने बोले। इनसे कमल हासन बहुत प्रभावित
हुए।
विवेक ओबेरॉय की तमिल फिल्म विवेगम
ने, न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की, बल्कि विवेक
ओबेरॉय के अभिनय की भी प्रशंसा हुई। खबर
है कि उन्हें दक्षिण की फिल्मों के प्रस्ताव भी मिल रहे हैं।
कमल हासन के साथ सिनेमा को लेकर बातचीत के
दौरान, विवेक ओबेरॉय ने कमल हासन के साथ किसी फिल्म
में काम करने की इच्छा प्रकट की। इस पर,
कमल हासन ने तत्काल कहा, "बहुत जल्दी।"
कमल हासन, शो में विवेक ओबेरॉय की मूंछ से काफी
प्रभावित हुए। उन्होंने विवेक ओबेरॉय की
अपने प्रति गर्मजोशी का स्वागत करते हुए विवेक ओबेरॉय को सपरिवार, १० अगस्त से
रिलीज़ होने जा रही अपनी फिल्म विश्वरूप २ की ख़ास स्क्रीनिंग में न्योता भी दे
दिया।
Labels:
Kamal Haasan,
Vivebk Oberoi,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 1 August 2018
फिल्म पाखी का गम है कहाँ गीत
निर्माता, निर्देशक और लेखक सचिन गुप्ता की तीसरी फिल्म है पाखी।
इससे पहले, कई इंग्लिश हिंदी नाटक लिख चुके सचिन ने परांठे वाली गली और थोड़ा लुत्फ़ थोड़ा इश्क़ जैसी फिल्मों का भी निर्माण, लेखन और निर्देशन किया था।
पाखी नेपाल में आये भूकंप की रियल त्रासदी पर फिल्म है।
इस फिल्म में अभिनेत्री अनामिका शुक्ल ने पाखी की केंद्रीय भूमिका की है। फिल्म में सुमीत कांत कौल, अनमोल गोस्वामी, पल्लवी दास, आदि की भी भूमिकाये हैं।
इस फिल्म की शूटिंग २०१५ में ही शुरू हो गई थी। फिल्म को, २०१७ रिलीज़ करने की योजना थी। लेकिन, फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई।
अब इस फिल्म को ६ नवंबर को रिलीज़ किया जा रहा है।
आज इस फिल्म का एक गीत गुम है कहाँ रिलीज़ किया गया है। इस गीत को शिवांग माथुर की धुन पर प्रतीक्षा श्रीवास्तव ने गया है।
क्या जीनियस साबित होगी हाईजैक की बाल कलाकार इशिता चौहान ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें
इससे पहले, कई इंग्लिश हिंदी नाटक लिख चुके सचिन ने परांठे वाली गली और थोड़ा लुत्फ़ थोड़ा इश्क़ जैसी फिल्मों का भी निर्माण, लेखन और निर्देशन किया था।
पाखी नेपाल में आये भूकंप की रियल त्रासदी पर फिल्म है।
इस फिल्म में अभिनेत्री अनामिका शुक्ल ने पाखी की केंद्रीय भूमिका की है। फिल्म में सुमीत कांत कौल, अनमोल गोस्वामी, पल्लवी दास, आदि की भी भूमिकाये हैं।
इस फिल्म की शूटिंग २०१५ में ही शुरू हो गई थी। फिल्म को, २०१७ रिलीज़ करने की योजना थी। लेकिन, फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई।
अब इस फिल्म को ६ नवंबर को रिलीज़ किया जा रहा है।
आज इस फिल्म का एक गीत गुम है कहाँ रिलीज़ किया गया है। इस गीत को शिवांग माथुर की धुन पर प्रतीक्षा श्रीवास्तव ने गया है।
क्या जीनियस साबित होगी हाईजैक की बाल कलाकार इशिता चौहान ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या जीनियस साबित होगी हाईजैक की बाल कलाकार इशिता चौहान ?
निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष की बतौर नायक फिल्म जीनियस के ट्रेलर
में, उत्कर्ष का रोमांस चेहरा जाना पहचाना लगता
है। यह खूबसूरत लड़की हिंदी फिल्मों में
बाल भूमिका कर चुकी है। वह हिमेश रेशमिया
की बतौर नायक पहली फिल्म आपका सुरूर में बाल भूमिका कर चुकी थी। उन्होंने कई विज्ञापन फिल्मों में भी काम किया
है। हाईजैक में वह शाइनी आहूजा की बेटी
बनी थी। वह बच्चियों वस्त्र बनाने वाली कंपनी पेपरमिंट की ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुकी
हैं। उन्होंने ३० कमर्शियल किये हैं। टीवी के इस जान पहचाने चहरे का नाम इशिता चौहान
है। वह हाईजैक के बाद,
दक्षिण की फिल्मों में काम करने चली गई।
दक्षिण में उनकी इकलौती फिल्म आशा ब्लैक २०१४ में रिलीज़ हुई थी। इस, थ्रिलर
क्राइम फिल्म की कहानी कुआलालम्पुर में एक्सीडेंट से हो रही घटनाओं पर केंद्रित थी,
जिसका रहस्य आशा नाम की लड़की खोलती है।
इस लड़की की भूमिका इशिता चौहान ने की थी।
इस फिल्म को ख़ास सफलता नहीं मिली। ख़ास बात यह भी है कि इस एक फिल्म के बाद इशिता को भी कोई दूसरी फिल्म नहीं मिली। अब वह ग़दर एक प्रेम कथा में सनी देओल और अमीषा
पटेल के बेटे की भूमिका करने वाले उत्कर्ष शर्मा की नायिका बन कर आ रही है,
तो क्या हिंदी फिल्म उद्योग उन्हें स्वीकार करेगा ?
सवाल लाख टके का है। लेकिन,
जवाब फिल्म जीनियस ही दे सकती है।
इसके लिए, अनिल शर्मा की फिल्म जीनियस की रिलीज़ की
तारीख़ २४ अगस्त तक का इंतज़ार करना ही होगा।
कभी दोस्त कभी भाई अनिल कपूर और ऋषि कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Ishitha Chauhan,
नए चेहरे,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कभी दोस्त कभी भाई अनिल कपूर और ऋषि कपूर
बॉलीवुड जो न करा दे।
फिल्म
इंडस्ट्री के दो अच्छे दोस्त अनिल कपूर और
ऋषि कपूर आमने सामने हैं। अनिल कपूर की
फिल्म फन्ने खान और ऋषि कपूर की फिल्म मुल्क इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही है।
कारोबार, गुरुदेव और
विजय में एक साथ काम करने वाले और परदे पर कभी भाई, कभी दोस्त
की भूमिका करने वाले अनिल कपूर और ऋषि कपूर की उम्र में ५ साल का फासला है।
ऋषि कपूर, उम्र में
अनिल कपूर से पांच साल बड़े हैं, लेकिन करियर
की लिहाज़ से वह ९ साल सीनियर है।
ऋषि कपूर की पहली फिल्म मेरा नाम जोकर १९७० में
रिलीज़ हुई थी, जबकि अनिल कपूर की फिल्म हमारे तुम्हारे
१९७९ में रिलीज़ हुई।
बॉबी के बाद,
ऋषि कपूर ने खुद को चॉकलेटी हीरो की इमेज में क़ैद कर लिया।
वहीँ अनिल कपूर ने वह सात दिन से,
लीक से हट कर फ़िल्में करने का जो सिलसिला शुरू किया,
उसने उन्हें किसी भी इमेज में क़ैद होने से बचाये रखा। हालाँकि, वह काफी समय
तक, अमिताभ बच्चन के एंग्री यंगमैन को अपने एंग्री यंगमैन से चुनौती देने में
जुटे रहे।
आज यह
दोनों अभिनेता अपनी अपनी फिल्मों फन्ने खान और मुल्क में चरित्र भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं।
१९६७ के भारत-चीन युद्ध पर पल्टन ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Anil Kapoor,
Rishi Kapoor,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
१९६७ के भारत-चीन युद्ध पर पल्टन !
फिल्म निर्माता- निर्देशक जे पी दत्ता, जिन्होंने
हिंदी फिल्म दर्शकों को बॉर्डर और एलओसी कारगिल जैसी उत्कृष्ट युद्ध फ़िल्में दी
हैं, १२ साल के वनवास के बाद वापसी कर रहे
हैं।
उनकी वापसी एक युद्ध फिल्म पल्टन से
हो रही है।
"यह फिल्म, १९६७ में,
भारतीय सेना द्वारा नाथू ला बॉर्डर पर चीनी सैनिकों के खिलाफ दिखाई गई अनसुनी
वीरता की गाथा है, जिसमे भारतीय सेना ने चीनी सेना को अपने कदम
वापस लेने के लिए मज़बूर कर दिया था।"
पल्टन के जांबाज़ सैनिकों में जैकी श्रॉफ,
अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, हर्षवर्द्धन
राणे, लव सिन्हा, गुरमीत
चौधरी, सिद्धांत कपूर और रोहित रॉय के नाम
उल्लेखनीय हैं। इस कास्ट में सोनल चौहान,
मोनिका गिल, एशा गुप्ता, आदि
अभिनेत्रियों के नाम भी शामिल हैं।
जेपी दत्त ने, २००६ में, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की रियल
लाइफ जोड़ी के साथ पीरियड ड्रामा फिल्म उमरावजान का निर्माण और निर्देशन किया था।
लेकिन, यह फिल्म बुरी तरह से असफल हुई थी। इस असफलता के बाद,
दत्ता बिलकुल खामोश हो गए। लेकिन,
अंदर ही अंदर, उनकी कलम, १९६७ के वीर
सैनिकों की गाथा लिख रही थी।
पल्टन अपनी शुरुआत से ही एक्टरों के यकायक फिल्म छोड़ देने के कारण चर्चा
में रही।
"सबसे पहले सुनील शेट्टी ने,
स्क्रिप्ट को लेकर फिल्म छोड़ी।
इसके बाद, ऐन पूरी यूनिट के लोकेशन पर पहुँचने के बाद,
अभिषेक बच्चन ने सोनू सूद की तुलना में अपनी कमज़ोर भूमिका के कारण,
फिल्म छोड़ कर जेपी दत्ता को करारा झटका दिया । जबकि, इन्ही जेपी
दत्ता ने अभिषेक बच्चन का हिंदी फिल्म डेब्यू रिफ्यूजी से करवाया था।"
यह, ६८ साल के फिल्मकार की जांबाज़ी है कि वह एक
युद्ध फिल्म बनाने की हिम्मत बटोर सका।
पल्टन, ७ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है।
'फिर से' तीनों देओल 'लिटिल लिटिल' - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Arjun Rampal,
J.P. Dutta,
Jackie Shroff,
Sonu Sood,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'फिर से' तीनों देओल 'लिटिल लिटिल'
आज, निर्देशक नवनियत सिंह की फिल्म यमला पगला
दीवाना फिर से का गीत लिटिल लिटिल रिलीज़
हुआ है।
इस पार्टी गीत में वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र अपने
दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ लिटिल लिटिल हर ब्रांड की शराब गिलास
में उड़ेलते और पीते नज़र आ रहे हैं। गीत में उनकी एनर्जी काबिलेतारीफ है।
बोलों
के लिहाज़ से यह हास्य से भरा गीत है।
डी
सोल्डिएर्ज के लिखे और कंपोज़ इस गीत के गायक हार्डी संधू है।
यह गीत तीनों देओलों को एक साथ मस्ती करते हुए
देखने के लिहाज़ से बढ़िया है।
यमला पगला
दीवाना फिर से, यमला पगला दीवाना सीरीज की तीसरी फिल्म
है। इन तीनों फिल्मों में देओल का जलवा रहा है।
इस तीसरी फिल्म में सनी देओल का ढाई किलो का हाथ और
हीमैन धर्मेंद्र का गर्मागर्म हास्य दर्शकों को सिनेमाघरों में चैन से नहीं बैठने
देगा।
यमला पगला दीवाना फिर से ३१ अगस्त
को रिलीज़ हो रही है।
ऊपर देखिये फिल्म का लिटिल लिटिल गीत।
नरगासूरन की आत्मिका ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Bobby Deol,
Dharmendra,
Sunny Deol,
गीत संगीत,
वीडियो
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नरगासूरन की आत्मिका !
तमिल फिल्म एक्ट्रेस अत्मिका की तमिल फैंटसी- थ्रिलर फिल्म नरगासूरन रिलीज़
होने के लिए तैयार है। आज इस फिल्म का
ट्रेलर रिलीज़ हो रहा है। कार्तिक नरेन् की
लिखी और निर्देशित फिल्म नरगासूरन में, आत्मिका को
अरविन्द स्वामी और श्रिया सरन जैसे वरिष्ठ एक्टरों के साथ अभिनय करने का मौका मिल
रहा है। अभी वह काफी नवोदित हैं। पिछले साल ही, उनकी पहली
फिल्म मेसाया मुरुक्कू रिलीज़ हुई थी। इस
साल उनकी एक फिल्म काटेरी इसी साल रिलीज़ होनी है।
चेन्नई के एक हिन्दू परिवार में जन्मी आत्मिका का अभिनय के प्रति रुझान
बचपन से ही था। उन्होंने बतौर मॉडल अपने
करियर की शुरुआत की। उन्होंने टेलीविज़न के
लिए कई ऐड किये। शार्ट फिल्म मैजिक और
मैजिक २ में आत्मिका का ही जादू था। पहली
फिल्म मेसाया मुरुक्कू में उनके अभिनय की प्रशंसा हुई। यह सेमी बायोपिक फिल्म तमिल हिप हॉप बैंड हिप
हॉप तमीज़ा के प्रमुख गायक आदि के संघर्ष की कहानी थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली
थी।
डा बनोत्रा का म्यूजिक वीडियो टेल मी यू लव मी - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
साउथ सिनेमा,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 31 July 2018
डा बनोत्रा का म्यूजिक वीडियो टेल मी यू लव मी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सरफरोश २ में, आमिर खान की जगह जॉन अब्राहम
आमिर खान और सोनाली
बेंद्रे की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सरफरोश ३० अप्रैल १९९९ को रिलीज़ हुई थी। आठ
करोड़ के बजट में बानी सरफरोश ने ३३.५ करोड़ का कारोबार किया था।
उसी समय से इस फिल्म के
सीक्वल को बनाये जाने की खबर थी। लेकिन, किसी न किसी कारण से यह प्रोजेक्ट परवान नहीं चढ़
सका था।
अब फिर इस सीक्वल को बनाये जाने की
खबर है।
सरफ़रोश के निर्माता और
निर्देशक जॉन मैथ्यू मट्ठन ही इस फिल्म का निर्माण करेंगे।
लेकिन, सीक्वल
फिल्म में एसीपी अजय सिंह राठौर की भूमिका आमिर खान नहीं करेंगे। जॉन मैथ्यू मट्ठन
ने इस भूमिका के लिए जॉन अब्राहम को लिया है।
पिछले दिनों, यह खबर
थी कि मैथ्यू ने फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ जॉन अब्राहम से संपर्क किया था। जॉन ने
इस फिल्म को मंज़ूरी भी दे दी है।
सरफरोश पहली ऎसी हिंदी
फिल्म थी, जिसमे
भारत में आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया था। लेकिन, सरफरोश २ में अजय सिंह राठौर नक्सल समस्या से
निबटते दिखाए जाएंगे।
लेकिन, सरफरोश
२ की शूटिंग तभी शुरू हो पाएगी, जब जॉन अब्राहम अपने पहले के अनुबंधित प्रोजेक्ट
पूरे कर लेंगे।
जॉन अब्राहम की एक्शन
थ्रिलर फिल्म सत्यमेव जयते १५ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म के अलावा, जॉन
अब्राहम को रॉ रोमियो अकबर वालटर और बाटला हाउस जैसी फिल्मों को भी पूरा करना है।
डॉक्टर देवदास की भूमिका करेंगे शाहिद कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Aamir Khan,
John Abraham,
John Matthew Matthan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
डॉक्टर देवदास की भूमिका करेंगे शाहिद कपूर
तेलुगु अर्जुन रेड्डी में विजय देवकोंडा |
तेलुगु हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक की रिलीज़ की तारिख का ऐलान
कर दिया गया है। यह फिल्म २१ जून २०१९ को
रिलीज़ होगी।
तेलुगु अर्जुन रेड्डी आधुनिक
देवदास की कहानी है। एक डॉक्टर अर्जुन रेड्डी, अपनी प्रेमिका के शादी हो जाने के बाद खुद को बर्बाद करने के लिए खुद को शराब में डुबो लेता है।
हिंदी रीमेक में इस भूमिका को शाहिद कपूर कर
रहे हैं।
पहले,
इस भूमिका के लिए अर्जुन कपूर को लिए जाने की खबर थी। इस फिल्म में डॉक्टर देवदास की भूमिका के लिए
अर्जुन कपूर के अलावा रणवीर सिंह और वरुण धवन का नाम भी सामने आया
था। लेकिन, अब शाहिद
कपूर है।
हिंदी
रीमेक का निर्माण टीसीरीज के भूषण कुमार, मुराद
खेतानी, कृष्ण कुमार और आश्विन वरदे कर रहे
हैं।
इस फिल्म की शूटिंग अगस्त २०१८ से
शुरू हो जाएगी।
रीमेक फिल्म को ओरिजिनल अर्जुन रेड्डी के निर्देशक संदीप वंगा ने ही लिखा है और
इसका डायरेक्शन भी करेंगे।
मूल तेलुगु
फिल्म में अर्जुन रेड्डी की भूमिका करने वाले एक्टर विजय देवरकोंडा ने इस फिल्म के
लिए फ़िल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवार्ड पाया है।
हिंदी रीमेक की दूसरी कास्ट और क्रू का ऐलान जल्द किया जा सकता है।
पद्मावत
के बाद, शाहिद कपूर की अगली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू २१ सितम्बर को रिलीज़ होने
जा रही है।
.
करीना कपूर खान के अक्षय कुमार की पत्नी बनने की 'गुड न्यूज़' - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Shahid Kapoor,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
करीना कपूर खान के अक्षय कुमार की पत्नी बनने की 'गुड न्यूज़'
पचास साल के अक्षय कुमार और ३७ साल की करीना कपूर,
फिर जोड़ी बनाने जा रहे हैं।
कुछ समय पहले इन दोनों के करण जौहर की फिल्म में एक साथ आने की खबर
थी। इस फिल्म में यह दोनों एक्टर
पति-पत्नी की भूमिका में होंगे, जिन्हे एक
बच्चे की दरकार हैं। यह फिल्म सरोगेसी पर रियल लाइफ घटना पर फिल्म होगी। उस
समय इस फिल्म के नाम की जानकारी नहीं दी गई थी।
लेकिन, आज अक्षय कुमार ने सब कुछ साफ़ कर दिया। उन्होंने अपने सोशल पेज पर इस बात की सूचना
देते हुए लिखा कि इस फिल्म का टाइटल गुड न्यूज़ होगा।
यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर के अंतर्गत बनाई जाएगी।
अक्षय कुमार और करीना कपूर, लगभग ९ साल
बाद जोड़ी बना रहे हैं। इन दोनों ने,
पिछली बार फिल्म कम्बख्त इश्क़ में रोमांटिक जोड़ी बनाई थी।
अक्षय कुमार और करीना कपूर पहली बार फिल्म अजनबी (२००१) में एक साथ आये
थे। लेकिन, करीना कपूर
की रोमांटिक जोड़ी बॉबी देओल के साथ थी। फिल्म में अक्षय कुमार और बिपाशा बासु की
कॉन जोड़ी बनी थी। इस फिल्म के बाद दोनों ने तलाश, ऐतराज़,
बेवफा, दोस्त, टशन और
कम्बख्त इश्क़ में साथ काम किया। ऐतराज़ को
बड़ी सफलता हासिल हुई थी।
वीरे दी वेडिंग के बाद, करीना कपूर
खान बिलकुल बेकार बैठी हुई हैं। हालाँकि,
उनकी पीआर टीम उन्हें हर दूसरे तीसरे दिन एक या दो फ़िल्में दिलाती रहती
है। अब यह बात दीगर है कि हर पीआर खबर
झूठी साबित होती है।
हाल ही मे, करीना कपूर
के सलमान खान की फिल्म भारत में प्रियंका चोपड़ा की जगह लेने की दावेदार बता दिया
गया था । जबकि उसी दिन,
बाद में कैटरीना कैफ के नाम का ऐलान कर दिया गया। वास्तविकता तो यह थी कि करीना कपूर के नाम पर
कभी विचार ही नहीं किया गया था।
जहाँ तक अक्षय कुमार का सवाल है, वह ज़रुरत से
ज़्यादा व्यस्त हैं।
उनकी हॉकी में आज़ादी के बाद का का पहला गोल्ड जीतने की घटना पर फिल्म
गोल्ड अगले महीने १५ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है। उनकी इस साल की दूसरी फिल्म
२.०, २९ नवंबर को रिलीज़ होगी। इसके बाद, केसरी और
हॉउसफुल ४ का नंबर आएगा।
ओमर मलिक - कुड़ी लाहौर दी - देखने के लिए क्लिक करें
Labels:
Akshay Kumar,
Kareena Kapoor Khan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ओमर मलिक - कुड़ी लाहौर दी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'फन्ने खान' बन कर छा गए अनिल कपूर (बदन पे सितारे लपेटे हुए)
Labels:
Anil Kapoor,
गीत संगीत,
वीडियो
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मिलिए जेपी दत्ता की युद्ध फिल्म पलटन के सात जांबाज़ सिपाहियों से
अर्जुन रामपाल |
गुरमीत चौधरी |
हर्षवर्द्धन राणे |
लव सिन्हा |
सिद्धांत कपूर |
जैकी श्रॉफ |
सोनू सूद |
सलमान खान के साथ परिवार जैसा लगता हैं - हिमेश रेशमिया - क्लिक करें
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दमदार सलमान खान के साथ, हमेशा लगता है जैसे आप परिवार के साथ हैं - हिमेश रेशमिया
सवाल- सलमान खान के साथ शो में आपका अनुभव कैसा रहा?
हिमेश- मेरा अनुभव लाजवाब था। मैं दूसरी बार 'दस का दम' के सेट पर आया हूं। पहली बार जब मैं यहां आया, तो उस सीजन में भी हमें बहुत मज़ा आया था। सलमान खान का आस-पास होना, जो एक ही समय में इतने ऊर्जावान और विनोदी हैं, हमेशा मनोरंजक होता है। गुरू ने भी मनोरंजन को बढ़ाया। दमदार सलमान के साथ, हमेशा लगता है जैसे आप परिवार के सदस्य के साथ हैं।
सवाल- क्या आपने पिछले सीज़न और इस सीजन के बीच कोई अंतर नोटिस किया?
हिमेश- मुझे लगता है कि इस बार सीजन और भी मनोरंजक है, क्योंकि यह दर्शकों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है। अगर इस सवाल की बात करें कि यह भी काफी रिलेटेबल है। यही कारण है कि जब मैं सलमान के साथ बात कर रहा था और खेल रहा था, ऐसा लगा कि मैं परिवार के किसी व्यक्ति से बात कर रहा था।
सवाल- सलमान खान को दमदार मेजबान के रूप में वापसी करते हुए देखकर आपको कैसा महसूस हुआ?
हिमेश-मुझे लगता है कि सलमान खान न केवल एक सुपर स्टार बल्कि महानतम इंसान भी हैं। वह जिस तरह के चैरिटी करते हैं, उनके मन में जिस तरह के महान विचार हैं और वह प्रेम और देखभाल जो वह अपने करीबी लोगों के प्रति दिखाते हैं। मुझे लगता है कि, यह न केवल उन्हें फिल्मों में एक सुपरस्टार बनाता है, बल्कि असल ज़िंदगी में भी एक सुपरस्टार बनाता है। वह एक असली नायक है।
सावाल -आपको कौन सा सवाल सबसे मनोरंजक लगता है और आप जनता के अनुमान के बारे में क्या सोचते हैं?
हिमेश-मैंने दर्शकों के अनुमान के साथ जाते हुए अंतिम सवाल का जवाब देते हुए गलती की। मैंने लगभग 90% से 100% का बार चुनने का फैसला किया था और फिर मैंने स्टूडियो दर्शकों पर भरोसा किया और 60% से 70% की खिड़की को लॉक कर दिया।
सवाल- वह एक प्रश्न कौन सा है जो आप अपने बारे में देना चाहते हैं, जिस पर लोग अनुमान लगाएं?
हिमेश- मैं चाहता हूं कि लोग अनुमान लगाए रखें कि क्या मैं एक संजीदा इंसान हूं या एक मजाकिया व्यक्ति हूं। क्योंकि मेरे बारे में लोगों के अपने निष्कर्ष हैं। जब वे इस पर अनुमान लगाने की कोशिश करते रहते हैं, तो मज़ा आता है।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सलमान खान ने पूरे शूट के दौरान मुझे सहज महसूस कराया: गुरु रंधवा
सवाल: सलमान खान के साथ शो में आपका अनुभव कैसा रहा?
गुरु- शो के लिए शूटिंग करते समय हमें बहुत मज़ा आया था। मैं इस पल का
ध्यान रखूंगा क्योंकि यह ऐसा शो है जहां मुझे सलमान सर और मेरे पसंदीदा हिमेश पाजी
के साथ मंच साझा करने का मौका मिला। शुरुआत में, मैं इस मंच
पर आने को लेकर डरा हुआ था क्योंकि व्यक्ति को मंच बहिर्मुखी व्यक्तित्व वाला होना
चाहिए और साथ ही साथ उसे बहुत कुछ बोलना भी होता है। लेकिन सलमान सर ने मुझे पूरे
शूट के दौरान सहज महसूस कराया। कुल मिलाकर, उनके साथ
काम करने और 'दस का दम' का हिस्सा
बनने का अनुभव मेरे लिए बहुत अच्छा था। 'दस का दम'
खेलते समय हमने जो पैसा कमाया वह निश्चित रूप से दान के लिए जाएगा और इससे
अच्छा कारण और क्या हो सकता है।
सवाल- क्या आप दान का समर्थन करते हैं?
गुरु- हाँ, मैं दान करने का समर्थन करता हूं। हमारे
जीवन में, हमें हमेशा उन लोगों की मदद करनी चाहिए
जिन्हें सहयोग की जरूरत है। भले ही, अगर हम
आर्थिक रूप से किसी की भी मदद नहीं कर सकते हैं, तो भी हमें
किसी दूसरे तरीके से मदद करने वाले हाथ बढ़ाने चाहिए।
सवाल- वह एक प्रश्न कौन सा है जो आप अपने बारे में देना चाहते हैं,
जिस पर लोग अनुमान लगाएं?
गुरु- मैं अपने बालों को स्टाइल करने के लिए किस स्प्रे का इस्तेमाल करता
हूं? हंसते हुए! अनुमान लगाते रहें।
सवाल- इस तरह के मंच पर अपने गाने को लॉन्च करने में कैसा लगता है?
गुरु- अपनी ज़िंदगी में पहली बार, मैंने अपने
गाने को इतने बड़े मंच पर रिलीज़ किया है और सलमान खान,
दस का दम टीम और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सहयोग के बिना यह संभव नहीं
होगा। मैं उनमें से प्रत्येक को और हिमेश पाजी को भी धन्यवाद देता हूं।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)