रोमानिया में, एक वीराने चर्च में,
एक युवा नन आत्महत्या कर लेती है।
एक पादरी का भुतहा अतीत है।
धार्मिक शिक्षा पूरी करने की कगार पर, एक नौसिखुआ
नन को, वेटिकन द्वारा इस मामले की जांच के लिए भेजा
जाता है।
अब चर्च में यह तीनों आ
मिलते हैं।
अब खुलने शुरू होते हैं
अपवित्र रहस्य।
इनको,
न केवल अपवित्र रहस्य को खोलना है, अपनी
ज़िन्दगी को भी खतरे में डालना है।
इस प्रयास में, हो सकता
है, इसमें उनका विश्वास और आत्मा भी चोटिल हो जाए।
इस समय उनकी भिड़ंत होती है शापित नन से।
इसी नन
ने दर्शकों को द कन्जरिंग २ में भयभीत किया था ।
यह तीन चरित्र सिनेमाघरों में बैठे दर्शकों को
डरा डरा कर, बेहाल कर देंगे।
क्योंकि, इस भिड़ंत के
बाद वह गिरिजाघर शापित आत्मा और जीवित नन और पादरी के बीच भयानक युद्ध क्षेत्र बन
जाएगा।
इस फिल्म का निर्देशन करिन हार्डी (द हल्लो) ने किया है। इस फिल्म की जेम्स वान और गरी डॉबरमैन की कथा
पर पटकथा गरी डॉबरमैन ने ही लिखी है।
डॉबरमैन की पटकथा पर पिछली फिल्म इट (२०१७) ने
भारत में बड़ी सफलता हासिल की थी।
उम्मीद की जा रही है कि द नन बड़ी ओपनिंग लेने वाली हॉलीवुड फिल्मों में
शुमार की जाएगी। इस फिल्म के १० करोड़ के
आसपास कारोबार करने की उम्मीद है। क्योंकि,
ज़्यादातर शहरों के मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थेटरों मै द नन को पसंद
किया है।
इस फिल्म में बोनी आरोन्स ने द नन (शापित आत्मा) की भूमिका की है। टैसा फार्मीगा सिस्टर आइरीन की भूमिका की है। फादर बर्के अभिनेता डेमियन बिचिर ने की है।
ऊपर देखिये इस फिल्म का ट्रेलर।