कल (शुक्रवार ७ सितम्बर)
रिलीज़ फिल्म गली गुलियाँ की स्टार
कास्ट पर नज़र डालें।
मनोज बाजपेयी के
अलावा फिल्म में रणवीर शोरे, शहाणा
गोस्वामी, नीरज कबि, ओम सिंह और
अरबाज़ खान के नाम दर्ज नज़र आते हैं।
एक्टर के लिहाज़ से जो दर्शक फिल्म देखना चाहते हैं तो उनमे मनोज
बाजपेयी ही स्टार इमेज रखते हैं। बाकी तो...!
लेखक निर्देशक दीपेश जैन की इस फिल्म की कहानी एक बिजली मिस्त्री की
है।
कहानी की कल्पनाशीलता की उड़ान यह है कि
उसने गली के सभी घरों में कैमरे लगा रखे हैं। वह इन कैमरों के ज़रिये हर घर में नज़र रखता है कि कहाँ क्या हो रहा है।
ऐसे में वह पाता है कि एक घर मे छोटे बच्चे को
पीटा जाता है।
फिल्म साइकोलॉजिकल ड्रामा
फिल्म है। ऐसे विषयों में कल्पना के घोड़े
कैसे भी दौड़ाये जा सकते हैं।
वह बिजली
मिस्त्री सारे घरों में कैमरे लगा देता है और लोग लगाने देते हैं। पता नहीं कितना कमाता होगा,
इतने कैमरे कहाँ से लाता होगा ?
इस मिस्त्री
से दिल्ली मुख्य मंत्री को संपर्क करना चाहिये। वह उनकी कैमरे की ज़रुरत पूरी कर सकता है।
बाकी फ़िल्म में होना यही चाहिए कि यह मिस्त्री पीटे जा रहे बच्चे में अपने
अतीत को देखता है।
दिल्ली की संकरी गलियों
की ऎसी कहानी वाली फिल्म को वही दर्शक देखने जा सकते हैं,
जो मनोज बाजपेयी के कट्टर प्रशंसक है।
लेकिन, इस प्रशंसक
ने इस साल मनोज बाजपेयी की ऐय्यारी, बागी २, मिसिंग,
सत्यमेव जयते और लव सोनिया देख ली है।
कितनी फिल्म देखे मनोज बाजपेयी के नाम पर !
कितने दर्शक हैं मनोज बाजपेयी
के। इसी का प्रमाण है कि गली गुलियाँ
मल्टीप्लेक्स मे भी इक्का दुक्का स्क्रीन पर ही चलाई जा रही है।
बड़ी और छोटी फिल्मों के आइटम सांग्स का फर्क !- क्लिक करें
No comments:
Post a Comment