Saturday, 29 September 2018

श्रद्धा कपूर ने शुरू की साइना नेहवाल बायोपिक की शूटिंग

तमाम आशंकाओं को नकारते हुए, श्रद्धा कपूर ने भारतीय बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बायोपिक फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है ।

आज, श्रद्धा कपूर ने, साइना नेहवाल के किरदार में अपने चित्र भी सोशल साइट्स पर रिलीज़ किये।  इन चित्रों में श्रद्धा कपूर, लाल शर्ट और काली स्कर्ट में, बेहद खूबसूरत तो लग ही रही है, एक खिलाड़ी की झलक भी दे रही हैं।

इस शूटिंग के साथ ही, वह तमाम अनुमान झूठे साबित हुए, जिनमे यह दावा किया जा रहा था कि पिछले कुछ सालों में रिलीज़ श्रद्धा कपूर की कुछ फिल्मों, ख़ास तौर पर, दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर बायोपिक की असफलता के कारण , साइना नेहवाल बायोपिक को बंद कर दिया गया है।

हालाँकि, इस साल की शुरू में, फिल्म के डायरेक्टर अमोल गुप्ते ने दावा किया था कि साइना नेहवाल बायोपिक की शूटिंग सितम्बर में शुरू हो जाएगी।

अमोल गुप्ते इस फिल्म पर, २०१५ से काम कर रहे हैं।  इससे, उनका इरादा साफ़ था कि साइना नेहवाल बायोपिक बनेगी। उन्हें टी-सीरीज के भूषण कुमार का भी पक्का साथ भी मिला हुआ था।

इसी साल, श्रद्धा कपूर की भूमिका वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री को १०० करोडिया सफलता मिल गई।

इस ताकत के कारण, बावजूद इसके कि श्रद्धा कपूर की अगली ही फिल्म, बत्ती गुल मीटर चालू का मीटर गुल हो गया था, बायोपिक की शूटिंग शुरू हो गई है।

श्रद्धा कपूर के प्रशंसकों के लिए, श्रद्धा कपूर को साइना नेहवाल के किरदार में देखना सुखद अनुभव होगा।

फिल्म आशिक़ी २ से अपनी अभिनय प्रतिभा का परिचय दे चुकी, श्रद्धा कपूर के लिए यह बढ़िया मौका है कि वह एक बार फिर खुद को साबित करें।  क्योंकि, यह फिल्म सिर्फ उन्ही के कंधे पर टिकी  होगी।  



पांच सौं से अधिक समाचार वेबसाइट पर छायी अनुष्का बनी डिजीटल जगत में नंबर वन- क्लिक करें 

Friday, 28 September 2018

पांच सौं से अधिक समाचार वेबसाइट पर छायी अनुष्का बनी डिजीटल जगत में नंबर वन


अपनी फिल्म सुई धागा के प्रमोशन के चलते अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पिछले दिनों हर न्यूज वेबसाइट पर छायी हुई थी। इसी के चलते स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के डिजीटल न्यूज चार्ट पर वह बाकी बॉलीवूड अभिनेत्रीयों को पिछे छोडते हुए नंबर वन बन गयीं हैं।

पिछले दिनों फिल्म स्त्री की सफलता की वजह से श्रध्दा कपूर डिजीटल जगत में नंबर वन स्थान पर बनी हुई थी। लेकिन अनुष्का की लोकप्रियता ने श्रध्दा कपूर को नंबर वन स्थान से हटाया हैं।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के सह संस्थापक अश्वनी कौल बताते हैं, “सुई धागा के प्रमोशन के वक्त अनुष्का के किरदार को लेकर सोशल मीडिया और डिजीटल प्लैटफॉर्म पर काफी मेम्स बनें। इसिलिए फिल्म के प्रमोशन और मीडिया इंटरव्यू के अलावा इन मेम्स की वजह से अनुष्का की मीडिया में लोकप्रियता बनी रहीं।

अनुष्का शर्मा इस वक्त 100 अंकों के साथ नंबर वन स्थान पर तो स्त्रीश्रध्दा कपूर 85 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। मनमर्जियाएक्टरेस तापसी पन्नू 77 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। दीपिका 62 अंकों के साथ चौथे स्थान पर और प्रियंका 51 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर हैं। यह आंकडे अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर टेंड्स इंडिया व्दारा प्रमाणित तौर पर दिए गये हैं।


अश्वनी कौल बतातें हैं, “14 भारतीय भाषाओं के 500 से अधिक न्यूज वेबसाइट में बॉलीवूड सेलिब्रिटी के बारें में लिखे समाचारों के अनूसार सितारों की लोकप्रियता को मापा जाता हैं। पिछले दिनों, डिजीटल दूनिया में अनुष्का के इंटरव्यूज, विडीयो, आर्टिकल और न्यूज ही देखी जा रही थी।



अंग्रेजी पटियाला- किचेन एंड बार’ के लॉन्च में पहुंची बॉलीवुड हस्तियां - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अंग्रेजी पटियाला- किचेन एंड बार’ के लॉन्च में पहुंची बॉलीवुड हस्तियां


मुंबई के उपनगर अंधेरी में अंग्रेजी पटियाला- किचेन एंड बार को लॉन्च किया गया।

इस मौके पर बॉलीवुड की सतीश कौशिक, दिव्या दत्त, जयंती लाल गाडा, इंद्र कुमार, सुनाया कपूर, श्वेता मेनन, अमित नागपाल, दीपशिखा नागपाल, मिताली नागपाल, विक्की रत्नानी, माधुरी पांडेय, राकेश पॉल, प्रशांत वीरेंद्र शर्मा, रोमा नवानी, आदित्य सिंह राजपूत, यश वडाली, दिलीप सोनी, साहिला चड्ढा, अरविंदर सिंह, निवेदिता, एजाज खान, अभिषेक अवस्थी, सूर्यांश अरोड़ा, निहित श्रीवास्तव, गौरव पारिख, आकिब खान, डॉ शर्मिला नायक, डीजे शीजवुड, आसिफ मर्चेंट, सरहान सिंह, विपुल रॉय, श्वेता खंडूरी जैसी कई हस्तियां शामिल हुईं। 

खाद्य और पेय उन लोगों के लिए एक आदर्श गंतव्य जो विदेशी कॉकटेल और रॉकिंग संगीत के साथ भोजन का आनंद लेना चाहते हैं उपनगरीय रेस्तरां अंतरिक्ष के पूरी तरह से प्रकाशित माहौल के साथ भारतीय, थाई और ओरिएंटल व्यंजनों की उत्कृष्टता को जोड़ता है। मेनू व्यापक और आकर्षक है, व्यंजन बोल्ड, गहन स्वाद के साथ प्रामाणिक हैं और गुणवत्ता सामग्री के माध्यम से हासिल की गई सरल लेकिन प्रभावशाली प्रस्तुति पर जोर देते हैं।

अवधारणा के साथ समन्वय में रखते हुए, पेय मेनू में क्लासिक्स को बनाए रखने के साथ-साथ वर्तमान प्रवृत्तियों का उपयोग करके जड़ी बूटी और ताजे फल का उपयोग करके कॉकटेल शामिल हैं।


यह नया हॉटस्पॉट क्रिस्टल प्लाजा, न्यू लिंक रोड, अंधेरी लोखंडवाला, अंधेरी वेस्ट में है। यह वीकेंड और वीकडेज दोनों में सुबह १२:०० बजे से रात १२:३० बजे तक खुला रहता है।


कल्पना लाज़मी को समर्पित सलीम अली का फेस्टिव कलेक्शन  -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कल्पना लाज़मी को समर्पित सलीम अली का फेस्टिव कलेक्शन

इंडियन फैशन डिजाइनर सलीम ने बुधवार रात ओलिव बार एंड किचन में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता विनीता नंदा और कौशिक श्रीमंकर की उपस्थिति में अपने फेस्टिव कलेक्शन को प्रिव्यू किया।

२०१८-१९ के इस उत्सव संग्रह में सलीम सभी तीन लेबल सलीम असगरली कुटूर, सलीम असगरली प्री-ए-पोर्टर और एस्ले सलीम असगरली शामिल थे । 

शो के लिए रैंप वॉक किया डीजे कोरियोग्राफर और शानदार शाम के लिए निशा हरलाले, गायक अनाइडा परवेशाह, मॉडल अभिनेत्री संध्या शेट्टी, फैशन कोरियोग्राफर अचला सचदेव, चेरिल मिस्कुइता, गायक शिबानी कश्यप ने ।

सलीम असगरली कहते हैं, “खूबसूरत वस्त्र बनाने से बेहतर और कुछ भी नहीं है। खासकर जब उन्हें ऐसी खूबसूरत और शक्तिशाली महिलाओं द्वारा दिखाया जाना चाहिए। मेरी खास दोस्त के निधन से मैं गहराई से दुखी हूँ।  मैं मैं इस संग्रह को फिल्म निर्देशक और लेखक कल्पना लाजमी को उनकी याद में समर्पित करता हूं।"


 इन ड्रेसेस को बनाने के लिए फ्लोरल प्रिंट वाले और डिजिटल रूप से मुद्रित असमिया रेशम का उपयोग किया गया है । ब्लूज़, बैंगनी, पिंक और ब्लैक कलर पैलेट है।

सलीम असगर अली भारत के पहले औपचारिक रूप से प्रशिक्षित फैशन डिजाइनरों में से एक है। 

सलीम असगरली की रचनात्मकता और प्रतिभा बॉलीवुड डिज़ाइन, स्टाइलिंग, डिफ्यूजन के व्यापक क्षेत्रों में फैली हुई है, उन्होंने फ्रीडा पिंटो, ऐश्वर्या राय बच्चन, बिपाशा बसु, सिमी गारेवाल और कई अन्य कलाकारों को स्टाइल किया है।


यह नया हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मरेगा भी- उरी फिल्म का ट्रेलर - क्लिक करें 

यह नया हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी- उरी फिल्म का ट्रेलर

प्रीटी जिंटा की स्लीपी स्लीपी अँखियाँ और भैयाजी सुपरहिट

काउच और आउच देखने का निमंत्रण है एक्सएक्सएक्स



एकता कपूर के स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ऑल्ट बालाजी पर कल (२७ सितम्बर) से एक वेब सीरीज एक्सएक्सएक्स स्ट्रीम हो रही है।

खबर है कि इस वेब सीरीज में पांच कहानियों को दिखाया जायेगा, जिनकी सबसे बड़ी एक खासियत यह होगी कि इनमे टाइटल के अनुरूप सेक्सी मसाले और महिला चरित्रों की बोल्डनेस होगी।

इस सीरीज मे टेलीविज़न के ऋत्विक धनजानी, कयरा दत्त, अंकित गेरा, आदि दर्जनों एक्टर हिस्सा लेंगे।

अपनी, देव डीडी, रागिनी एमएमएस रिटर्न्स, गन्दी बात, आदि बोल्ड वेब सीरीज से चर्चित निर्माता एकता कपूर की नई सीरीज ट्रिपल एक्स, दरअसल एक फिल्म के तौर पर शुरू हुई थी।

इस फिल्म के लिए, अभिनेत्री कयरा दत्त को साइन करते समय, एकता कपूर ने न्यूडिटी क्लॉज़ साइन करवाया था। कयरा इस क्लॉज़ को साइन करने वाली पहली फिल्म एक्ट्रेस बन गई थी। 

लेकिन, यह फिल्म बन नहीं हो सकी। क्योंकि, एकता कपूर को उस समय के सेंसर बोर्ड की कैंची का डर सता रहा था।

इसी समय, वेब सीरीज का चलन शुरू हो गया। ऐसी सीरीज में सेंसर बोर्ड की कैंची का कोई भय नहीं होता तथा मनचाहा बोल्ड सीन फिल्माया और दिखाया जा सकता है।

इसलिए, एकता कपूर ने, फिल्म ट्रिपल एक्स को वेब सीरीज के तौर पर विकसित करना ज़्यादा ठीक समझा।

इस सीरीज का निर्देशन केन घोष ने किया है।

इस सीरीज के बोल्ड कंटेंट के बारे में ज़्यादा जानना हो तो ऊपर के वीडियो को देखिये, काफी कुछ साफ़ हो जायेगा।  

गुरु रंधावा का गाया फिल्म बधाई हो का मोरनी बनके गीत - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

गुरु रंधावा का गाया फिल्म बधाई हो का मोरनी बनके गीत

Thursday, 27 September 2018

सुई धागा के पति पत्नी और पटाखा की लडाकी बहने

कल (शुक्रवार २८ सितम्बर), एक ओर जहाँ, दुबई में भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का फाइनल मुक़ाबला होने जा रहा है, वहीँ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दो चर्चित फ़िल्में पटाखा और सुई धागा मेड इन इंडिया भी रिलीज़ हो रही है। एशिया कप के फाइनल से इन दोनों फिल्मों को थोड़ा बहुत नुकसान ज़रूर होगा। लेकिन, काफी कुछ निर्भर करेगा इन दोनों फिल्मों पर दर्शकों की प्रतिक्रिया पर।

पटाखा दो बहनों की कहानी है, जो शादी से पहले और बाद में भी काफी लड़ती भिड़ती रहती है।  लेकिन, एक दिन उन्हें अनुभव होता है कि वह एक दूसरे के बिना नहीं रह सकती। इस फिल्म का निर्देशन विशाल भरद्वाज ने किया है।

विशाल भरद्वाज अब किसी परिचय के मोहताज़ नहीं। लेकिन, अपनी इस फिल्म में उन्होंने अपेक्षाकृत कम चर्चित चेहरों को लिया है।

हालाँकि, फिल्म में छोटी बहन की भूमिका कर रही सान्या मल्होत्रा को दर्शकों ने फिल्म दंगल में देख रखा है। इस लिहाज़ से उनकी बड़ी बहन की भूमिका कर रही राधिका मदान भी काफी परिचित चेहरा है।

मगर, फिल्म का दंगल बिलकुल अलग होता है। उस पर पटाखा इन दोनों के किरदारों पर ही निर्भर है। इसकी सफलता और असफलता इन दोनों के अभिनय पर ही टिकी होगी।

दूसरी फिल्म सुई धागा की स्टारकास्ट अपेक्षाकृत काफी बड़ी है।

दम लगा के हईशा के निर्देशक शरत कटारिया ने सुई धागा मेड इन इंडिया का निर्देशन किया है।

इस फिल्म के दो मुख्य चरित्र मौजी और  ममता भी गाँव के हैं। मौजी दरजी है और ममता एक बुनाई करने वाली।

पटाखा और सुई धागा में फर्क इतना है कि सुई धागा के मौजी वरुण धवन हैं और ममता अनुष्का शर्मा है।  यह दोनों ही बॉलीवुड के स्थापित नाम है। दर्शक इन दोनों एक्टर्स के नाम पर फिल्म देखता है।

लेकिन, ध्यान रहे कि इन दोनों की भूमिका मसाला नहीं। यह दोनों एक्टर डीग्लैम अवतार में होंगे।  दर्शक वरुण धवन को फिल्म अक्टूबर में ऐसे ही अवतार में देख चुका है। लेकिन, अनुष्का शर्मा पहली बार इतनी डीग्लैम दिखाई देंगी।

क्या इन दोनों फिल्मों को दर्शक मिलेंगे ?


जहाँ तक स्क्रीन्स काउंट की बात है, १२२ मिनट २९ सेकंड की फिल्म सुई धागा को कुल २२०० स्क्रीन्स में रिलीज़ किया जा रहा  है। इस फिल्म के प्रति दिन ११ हजार से ज़्यादा शो होंगे।

इस लिहाज़ से पटाखा को कम स्क्रीन मिलना स्वभाविक है। क्योंकि, कल दो हॉलीवुड फ़िल्में जोहनी इंग्लिश स्ट्राइक्स अगेन और द इक्वलाइज़र २ भी रिलीज़ हो रही है।

स्त्री, बत्ती गुल मीटर चालू, मनमर्ज़िया और मित्रों को बीच कुछ  स्क्रीन्स और शोज मिलेंगे।

इस लिहाज़ से फिल्म पटाखा के शो भी, सुई धागा से कम हैं। इस लिहाज़ से शुरुआत तो सुई धागा की ही अच्छी होनी है। लेकिन, बाकी माउथ पब्लिसिटी पर काफी निर्भर करेगा।  




ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के ठगों ने ठगा तनुश्री दत्ता के बयान को ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के ठगों ने ठगा तनुश्री दत्ता के बयान को !

आज, वडाला मुंबई के आईमैक्स थिएटर कार्निवल सिनेमाज मे, यशराज फिल्म की आदित्य चोपड़ा निर्मित और विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित पीरियड एक्शन फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान का ट्रेलर जारी हुआ है।

इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट - अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ फिल्म के डायरेक्टर विक्टर के साथ मौजूद थे।

ट्रेलर रिलीज़ के बाद, फिल्म के ट्रेलर को मिले रिस्पांस से खुश नज़र आ रही पूरी टीम ने एक साथ फोटो खिंचवाया।

फिल्म की एक एक्टर फातिमा सना शैख़ ने अपने सोशल अकाउंट में इस फोटो को डालते हुए कैप्शन दिया- सारे ठग एक साथ !

सूत्र बताते हैं कि अंग्रेज़ो के समय के इन ठगों की कहानी ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान फिलिप मीडोज टेलर द्वारा १८३९ में लिखे गए उपन्यास कंफेशंस ऑफ़ अ ठग पर आधारित है।

जिस ठग की यह कहानी बताई गई है, उपन्यास में उसका नाम आज़ाद था। फिल्म ठग्स  ऑफ़ हिंदुस्तान में भी आमिर खान के किरदार का नाम आज़ाद है।

इस उपन्यास को ब्रिटिशकालीन भारत का सबसे वास्तविक चित्रण करने वाली किताब बताया जाता था। उपन्यास में, कई हिन्दू चरित्र भी हैं, इनमे से कुछ आज़ाद के दोस्त थे।

परन्तु, फिल्म के ट्रेलर से फिल्म में ऐसे किसी किरदार/किरदारों का होना साफ़  नहीं होता।

एक ख़ास बात और भी रही कि पत्रकारों ने आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा अपने साथ दुर्व्यवहार को लेकर पूछे गए सवालों पर नकारात्मक रवैया अपनाया। 

अमिताभ बच्चन ने तो पूरे डिप्लोमेटिक तरीके से, अपने फिल्म कोहराम के साथी नाना पाटेकर के बचाव में इतना कहा, "न मेरा नाम तनुश्री दत्ता है और न ही मैं नाना पाटेकर हूँ।" 

वह आमिर खान ने भी सवाल को टालते हुए, सिर्फ इतना कहा कि अगर कहीं कुछ ऐसा होता है तो यह दुखद है।  

आज अयोध्या में राम मंदिर को लेकर हुई सुनवाई के बाद फैसले पर आमिर खान ने अपनी फिल्म की रिलीज़ की चिंता करते हुए कहा कि अगर मैं कुछ कहूंगा तो मेरी फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाएगी। यह वही आमिर खान हैं, जिन्होंने २०१६ में देश में घुटन महसूस करने का बयान दिया था।  

यह फिल्म ८ नवंबर को रिलीज़ होगी। 


शाहिद कपूर की 'उर्वशी' किआरा अडवाणी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शाहिद कपूर की 'उर्वशी' किआरा अडवाणी


यह, वह दौर था, जब हिंदी बेल्ट में, दक्षिण के निर्देशक शंकर और मणिरत्नम, संगीतकार ए आर रहमान, डांसर अभिनेता प्रभुदेवा, आदि नाम सुनाई देने लगे थे।

रहमान की धुनों पर, पूरी हिंदी बेल्ट के युवा थिरका करते थे। रोजा के संगीत ने स्वर लहरियां बिखेरनी शुरू कर दी थी।

इसी समय, १७ सितम्बर १९९४ को, प्रभुदेवा और नगमा (बागी में सलमान खान की नायिका) की तमिल फिल्म कादलन रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म हिंदी में हम से है मुक़ाबला टाइटल के साथ डब कर रिलीज़ की गई थी।

फिल्म में प्रभुदेवा के डांस और रहमान के गीतों ने तहलका मचा दिया था। ख़ास तौर पर, मुक़ाबला मुक़ाबला और उर्वशी उर्वशी गीत लोगों की जुबान पर थे।

आज २४ साल बाद उर्वशी का जादू फिर जगाने की कोशिश की जा रही है।

इस काम में, पुरानी फिल्मों के गीतों को रीमिक्स करने में उस्ताद भूषण कुमार के साथ मुराद खेतानी और आश्विन वरदे एकजुट हैं।

उर्वशी गीत का रिक्रिएशन हनी सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक के तौर पर किया है।

लेकिन, इस गीत से, संगीत के जरिये नहीं, बल्कि आँखों के ज़रिये जादू जगाने की तैयारी है।  इस काम में शाहिद कपूर को किआरा अडवाणी सक्रिय सहयोग दे रही हैं।

उर्वशी गीत के वीडियो में किआरा अडवाणी कामुक उर्वशी की तरह नज़र आएंगी (फिलहाल इस गीत का चित्र देखिये) । इस गीत के वीडियो का निर्देशन जिफी ने किया है। निर्देशक संजय शेट्टी हैं।  इस वीडियो की तमाम शूटिंग मुंबई में की गई है।

वीडियो में जहाँ शाहिद कपूर अपने चपल कदमों का इस्तेमाल कर दर्शकों को लुभाएंगे, वहीँ किआरा अडवाणी, लस्ट स्टोरीज के बाद एक बार फिर साबित करेंगी कि उनमे कामुकता है।

यहाँ बताते चलें कि शाहिद कपूर और किआरा अडवाणी की जोड़ी तेलुगु हिट अर्जुन शेट्टी के हिंदी रीमेक में बनाई जा रही है। अभी हिंदी रीमेक का टाइटल नहीं रखा गया है।

फिल्म में शाहिद कपूर बेकाबू क्रोध से रोगग्रस्त शराबी सर्जन अर्जुन की भूमिका कर रहे हैं। किआरा इसी किरदार की प्रेमिका बनी हैं।

इस फिल्म में शाहिद कपूर के चार रूप देखने को मिलेंगे।

संदीप वंगा अपनी पहली हिंदी फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के आखिर से मुंबई में शुरू करेंगे। यह शूटिंग दिसंबर के अंत तक जारी रहेगी।

जनवरी से फिल्म की बाकी की शूटिंग दिल्ली में होगी।  


ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान का ट्रेलर  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान का ट्रेलर




लवयात्री का  दूसरा ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

लवयात्री का दूसरा ट्रेलर

स्टैंडप कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी की पंजाबी फिल्म सन ऑफ़ मंजीत सिंह का ट्रेलर



एक्स-मेन : डार्क फ़ीनिक्स का ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एक्स-मेन : डार्क फ़ीनिक्स का ट्रेलर

Wednesday, 26 September 2018

कार्निवाल सिनेमाज वडाला मुंबई की आईमैक्स स्क्रीन पर दिखाया जायेगा ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान का ट्रेलर

 


अर्जुन रेड्डी रीमेक में किअरा अडवाणी

करण जौहर की फिल्म लस्ट स्टोरीज में वाइब्रेशन मशीन का इस्तेमाल कर, रातों रात चर्चा में आ जाने वाली फिल्म अभिनेत्री किआरा अडवाणी, अब शाहिद कपूर की फिल्म की नायिका बनने जा रही है।

यह फिल्म, हिट तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक फिल्म होगी ।

इस फिल्म में, शाहिद कपूर, अपनी प्रेमिका की दूसरी जगह शादी हो जाने पर खुद को शराब में डुबो लेने वाले डॉक्टर की भूमिका कर रहे हैं। यह किरदार आधुनिक देवदास किरदार कहा जा सकता है।

तेलुगु फिल्म में, दो महिला किरदार हैं। एक अर्जुन की प्रेमिका का और दूसरा एक फिल्म अभिनेत्री का, जो अर्जुन से प्रेम करने लगती है। किआरा अडवाणी किस किरदार को कर रही हैं ?

तेलुगु अर्जुन रेड्डी और हिंदी रीमेक के निर्देशक संदीप वंगा कहते हैं, "किआरा अडवाणी, फिल्म के लिहाज़ से मासूमियत और परिपक्वता का बढ़िया मिश्रण है।"

इससे साफ़ होता है कि किआरा अडवाणी अर्जुन रेड्डी रीमेक में शाहिद कपूर की प्रेमिका की भूमिका करने जा रही हैं।

शाहिद कपूर के ट्वीट से भी इसकी पुष्टि होती है, जिसमे वह किआरा का प्रीति के तौर पर स्वागत करते हैं।







करीना कपूर ने क्यों बात की सनी लियॉन से ?

कल, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान को सनी लियॉन  से बात करते देखा गया।

इसके साथ ही बॉलीवुड में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया कि करीना  कपूर ने सनी लियॉन से क्या बात की ? क्या उद्देश्य था इस बातचीत का ?

बड़ा सवाल तो यही था कि करीना कपूर खान को सनी लियॉन से बातचीत करने की क्या मज़बूरी थी ?

दरअसल, करीना कपूर खान का फिल्म करियर काफी मंदा चल रहा है।  हालाँकि, उनके पास अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज़ है। लेकिन, इस फिल्म की शूटिंग काफी देर से होगी। अक्षय कुमार पहले अपनी हाथ की फिल्म केसरी की शूटिंग पूरी करना चाहते हैं ।

गुड न्यूज़ के अलावा, करीना कपूर के पास दूसरी कोई फिल्म नहीं है।

इसलिए, करीना कपूर ने पेशा बदलने का फैसला कर लिया लगता है।

वह रेडियो में अपना करियर बनाने जा रही है। या यो कहिये कि वह रेडियो के लिए एक कार्यक्रम करने जा रही है। इसी कार्यक्रम के लिए, करीना कपूर ने सनी लियॉन का इंटरव्यू किया है।

करीना कपूर खान के शो का नाम क्या होगा, अभी साफ़ नहीं है। लेकिन यह कार्यक्रम इश्क़ १०४.८ एफएम से, दिसंबर २०१८ से प्रसारित होगा।

इस शो की पहली कड़ी में ही करीना कपूर चैट विथ सनी लियॉन प्रसारित होगा। इस बातचीत में, करीना कपूर ने, सनी लियॉन से उनके करियर, परिवार, पति और बच्चों के बारे में बातचीत की है। 

इस रेडियो चैनल से करण जौहर का शो भी प्रसारित होता है।  

लव पोद्दार की ज़िन्दगी - देखने के लिए क्लिक करें 

लव पोद्दार की ज़िन्दगी

नमस्ते लंदन में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा का धूम धड़ाका