Tuesday, 13 November 2018

Rajashree's 71 years legacy and film Hum Chaar


Founded by the late Shri. Tarachand Barjatya, Rajshri Productions started its journey in 1947.

Whenever we think of Rajshri films, a trail of nostalgic family bonding scenarios take us down the memory lane, that’s the impact of cinema Rajshri Productions has left on its viewers. To understand one’s audience and building a legacy by adding generations to it for 71 years isn’t a cake walk, however Rajshri Productions has been doing that with ease and is now all set to add another emotion to its brand.

Carrying forward the legacy , On the 3 year celebration of Prem Ratan Dhan Payo they are all set to announce their new film, ‘Hum Chaar’, The film is based on friendship and with Rajshri’s philosophy of 'family first' ,a new phenomenon that 'friends are family too' gets introduced in Indian Cinema.
In a very warm and unique way Rajshri Productions introduced ‘Hum Chaar’ to their audiences, with a series and sequences of their previous hits in a video.

The video’s theme revolves around family and love, with scenes & dialogues from their greatest hits and with a branched message,  'friends are family too'.
Hum Chaar explores the idea that in a world where families are nuclear and joint families are rarely seen, friends become family too.

Producer and Director Sooraj Barjatya shared , “ It's always a proud moment, welcoming another film into the family..

Abhishek with Hum Chaar has explored the idea of how Friends are Family too in today's world, which resonates with the values that Rajshri has stood for in the past 71 years.Rajshri Family warmly welcomes our writer-director Abhishek Dixit and our 58th film, Hum Chaar today!
Love and Blessings.”



Director Abhishek Dixit expressed,” Everyone associates Rajshri and Sooraj Sir with the movies which can be watched together with family. It has been a great experience being a part of the Rajshri family and making this film which will redefine the word ‘family’. In this golden age of content driven cinema we have tried our best to come up with a story which is relatable to everyone who share a great bonding with friends. Thank you to the Rajshri family and Sooraj sir for showing trust in me.“

Rajshri Productions is one of the pioneers in Indian cinema and has been around since India got it's independence, hence it has always held Indian values and bonds in its films. Having said that it has always been evolving with time and each film has had the essence of present speaking volumes of the Indian culture and values.

From 1989, under the direction of Sooraj R. Barjatya, Rajshri became the trendsetter for a whole generation with  films like ‘Maine Pyaar Kiya’ – a simple teenage romance – which was the biggest hit of the year and went on to win six Filmfare awards; ‘Hum Aapke Hain Koun…!’ – a film that managed to rewrite history by being the highest grossing film of all time in Indian cinema and started the trend of glamorous musicals in India . ‘Hum Saath Saath Hain’ is still considered the quintessential family film across all the generations, it was one of the biggest star cast ensembles of it’s time. ‘Vivaah’ is lauded for being one of the most simple and yet profound romances till date. ‘Prem Ratan Dhan Payo’ marks the return of superstar Salman Khan’s most beloved character – Prem and holds the record of being in the top five bracket of opening day collections.

Rajshri has enjoyed a special place in the hearts of Indian audiences for seven decades by exploring new avenues and laying the groundwork in the entertainment industry while being rooted in the philosophies of promoting good and wholesome cinema, music and TV serials. Rajshri has always supported new talent and has been a launching pad for many famous actors, directors, music directors, singers, producers and cinematographers.


Hum Chaar, Rajshri's 58th production is slated to release in Early 2019.


कौन रोक रहा है गोविन्दा की राह  ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कौन रोक रहा है गोविन्दा की राह ?


रंगीला राजा की प्रेस कांफ्रेंस मे गोविन्दा ने सनसनीखेज ख़ुलासा किया। उन्होंने कहा कि  इंडस्ट्री के कुछ लोग मुझे नुकसान पहुँचाना चाहते हैं । कौन हैं यह लोग ? गोविंदा इसका खुलासा नहीं करते। लेकिन उन घटनाओं का जिक्र करते हैं, जिनसे यह साबित होता है कि उन्हें नुकसान पहुंचाया जा रहा है। 


दस साल बाद दीवाना मैं दीवाना
डू नॉट डिस्टर्ब और रावण जैसी असफल फिल्मों के बाद, गोविंदा की कॉमेडी फ़िल्में नॉटी @ फोर्टी, दीवाना मैं दीवाना, किल दिल, हैप्पी एंडिंग, आ गया हीरो और फ्राईडे रिलीज़ हुई।  किल दिल असफल हुई।  लेकिन, फिल्म का बड़ा आकर्षण गोविंदा थे।  नॉटी @ फोर्टी चुपचाप चली गई।  दीवाना मैं दीवाना १० साल बाद रिलीज़ हुई थी। कुछ ऎसी ही दशा उनकी बाकी की फिल्मों की भी हुई।  


गोविंदा की फिल्मों की ठीकठाक रिलीज़ नहीं
गोविंदा का रंज यह था कि उनकी फिल्म का ज़िक्र तक नहीं हुआ।  जिस फिल्म को समीक्षकों ने पसंद भी किया, उन्हें बढ़िया रिलीज़ नहीं दी गई। अगले ही हफ्ते सिनेमाघरों से बिलकुल उतार दी गई।  भगवान् के लिए मुझे छोड़ दो का कोई नामलेवा तक नहीं है।  इन फिल्मों के निर्माताओं ने गोविंदा पर पैसा फ़िल्में डिब्बा बंद करने के लिए तो लगाया नहीं होगा।


किसने रोका पहलाज को !
रंगीला राजा, गोविंदा के पहलाज निहलानी के साथ २५ साल बाद फिल्म है।  पहलाज ने ही गोविंदा को पहला ब्रेक दिया था।  लेकिन, गोविंदा कहते हैं, "जब पहलाज ने रंगीला राजा का ऐलान किया तो कुछ लोग पहलाज के पास पहुँच गये कि तुम इनके साथ फिल्म क्यों बना रहे हो।"


रणवीर और अली ज़फर पर भारी  गोविंदा
कभी गोविंदा डांसिंग हीरो हुआ करते थे। एक्टिंग के लिहाज़ से भी वह लाजवाब हैं।  उन्होंने इसे बार बार साबित भी किया है।  बेशक अब गोविंदा को नाचने कूदने वाला हीरो नहीं बनाया जा सकता।  लेकिन, किल बिल गवाह है कि इस फिल्म के भैयाजी को देखने वाले दर्शक फिल्म के दोनों हीरो रणवीर सिंह और अली ज़फर से कहीं ज़्यादा थे।

हाथी मेरे साथी की पत्रकार कल्कि कोएच्लिन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हाथी मेरे साथी की पत्रकार कल्कि कोएच्लिन



शार्ट फिल्म द जॉब के बाद, अभिनेत्री कल्कि कोएच्लिन एक बिग फिल्म यानि फीचर फिल्म हाथी मेरे साथी में नज़र आने वाली हैं। फिल्म में कल्कि एक दबंग और ईमानदार महिला पत्रकार की भूमिका में नज़र आएंगी।


विद्रोही भूमिका 
कल्कि कहती हैं, "यह भूमिका सामयिक और विद्रोही प्रकृति की है। यह किरदार एक स्टोरी कर रही है, जिसे उसके बॉस नहीं चाहते कि किया जाए। यह भूमिका पत्रकारिता में आये बदलाव के अनुरूप काफी दिलचस्प है।"


राणा डग्गुबाती और कल्कि 
उनका यह किरदार तेलुगु स्टार और बाहुबली के भल्लाल देवा राणा डग्गुबाती के अपोजिट और बराबर का होगा। वन संरक्षण पर इस फिल्म की कहानी हाथियों के इर्दगिर्द घूमती है। हालाँकि, फिल्म को हाथी मेरे साथी के राजेश खन्ना को श्रद्धांजलि बताया जा रहा है। लेकिन, यह फिल्म रोमांस में लिपटी म्यूजिकल फिल्म नहीं है। 


तीन भाषाओँ में फिल्म 
यह जंगल में हाथियों के उनके दांत के लिए शिकार पर है। इस फिल्म का निर्माण हिंदी तमिल और तेलुगु में किया जाएगा। हिंदी में हाथी मेरे साथी टाइटल वाली यह फिल्म तमिल में कादन और तेलुगु में अरण्य टाइटल से रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका राणा डग्गुबाती की हैं। 


ज़ोया और राणा के साथ कल्कि 
सह भूमिकाओं में कल्कि कोएच्लिन और उनकी साथी ज़ोया हुसैन तीनों  संस्करणों में होंगी।  राणा डग्गुबाती, तीनों संस्करणों के  बनदेव होंगे।  लेकिन फिल्म की एक महत्वपूर्ण भूमिका को तमिल और तेलगु में विष्णु विशाल और हिंदी में पुलकित सम्राट कर रहे हैं।  इस फिल्म का निर्देशन प्रभु सोलोमन कर रहे हैं।


म्यूजिक वीडियो 'तेरे जिस्म' गायक अल्ताफ सय्यद - देखने के लिए क्लिक करें 

म्यूजिक वीडियो 'तेरे जिस्म' गायक अल्ताफ सय्यद

विक्रम भंडारी का पहले प्यार का गीत 'जाने जाना'

राजश्री प्रोडक्शंस के ७१ साल और हम चार



पारिवारिक फिल्मों के लिए मशहूर बैनर राजश्री प्रोडक्शंस की स्थापना १९४७ में ताराचंद बड़जात्या ने की थी। लेकिन, इस प्रोडक्शन हाउस ने फ़िल्में बनाने की शुरुआत १९६२ में रिलीज़ फिल्म आरती से की थी। इस फिल्म में अशोक कुमार, मीना कुमार और प्रदीप कुमार मुख्य भूमिका में थे।


दोस्ती की सफलता 
अगली ही फिल्म दोस्ती की सफलता से इस बैनर का डंका बजने लगा। इसके बाद, इस बैनर ने, सावन को आने दो, सारांश,  सूरज, जीवन मृत्यु, मैंने प्यार किया, तपस्या, उपहार, हम आपके हैं कौन, पिया का घर, हम साथ साथ हैं, गीत गाता चल, विवाह, आदि फिल्मों का निर्माण किया।  इस बैनर को फिल्म तपस्या और हम आपके हैं कौन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले।

अब तीन साल बाद हम चार 
अब, सलमान खान, नील नितिन मुकेश और सोनम कपूर की फिल्म प्रेम रतन धन पायो (२०१५) के तीन साल बाद, १२ नवंबर को अपने प्रोडक्शन हाउस की ५८वी फिल्म हम चार का ऐलान किया। इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या नहीं कर रहे होंगे।  लेकिन, फिल्म की कहानी पारिवारिक होगी।  फिल्म का निर्देशन अभिषेक दीक्षित करेंगे। अभी फिल्म की स्टार कास्ट का ऐलान नहीं हुआ है।


परिवार में दोस्त भी 
प्रोडक्शन हाउस का दावा है कि परिवार शब्द को पुनः परिभाषित करेंगे। फिल्म हम चार की टैग लाइन फ्रेंड्स भी फॅमिली है है। इसका मतलब यह हुआ कि अपनी इस फिल्म के ज़रिये राजश्री प्रोडक्शंस यह स्थापित करने की कोशिश करेगा कि आज के समय में दोस्त भी परिवार की तरह होते हैं।

क्या राजश्री की यह नई परिभाषा, १९६४ में रिलीज़ फिल्म दोस्ती की तरह दर्शकों द्वारा पसंद की जाएगी? राजश्री प्रोडक्शंस का इरादा हम चार को अगले साल किसी समय रिलीज़ करने का है।

ब्रह्मास्त्र की बदली तारिख, होगा जॉन- अक्षय टकराव !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ब्रह्मास्त्र की बदली तारिख, होगा जॉन- अक्षय टकराव !

 

क्या यह ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की असफलता का असर है ? अगले साल की फिल्मों की रिलीज़ में फेर बदल कर दिया गया है।  करण जौहर ने, अपनी विज्ञान फंतासी ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी की पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ की रिलीज़ की तारिख बदल दी है।  वहीँ, अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म मिशन मंगल की रिलीज़ की तारिख तय कर दी है। 

अब १३ महीने बाद पहली ब्रह्मास्त्र
करण जौहर ने ट्वीट कर और प्रेस रिलीज़ के ज़रिये ब्रह्मास्त्र की नई तारिख का ऐलान कर दिया है।  रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की नई जोड़ी के साथ मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन की फिल्म ब्रह्मास्त्र पहले १५ अगस्त को रिलीज़ होनी थी।  लेकिन, अब यह फिल्म, आज से १३ महीने बाद, क्रिसमस २०१९ वीकेंड पर रिलीज़ होगी।  इस फिल्म का निर्देशन अयान मुख़र्जी ने किया है।  अयान मुख़र्जी ने  रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ये जवानी है दीवानी का निर्देशन भी किया था। 


करण जौहर ने दी अक्षय कुमार को गुड न्यूज़
ऐसा लगता है कि करण जौहर ने अपने गुड न्यूज़ हीरो अक्षय कुमार को यह गुड न्यूज़ दे दी थी कि वह अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ की रिलीज़ स्वतंत्रता दिवस वीकेंड  के बजाय क्रिसमस वीकेंड पर करेंगे।  क्योंकि, जैसे ही करण जौहर का ऐलान प्रकाशित हुआ, अक्षय कुमार ने अपनी कुछ दिनों पहले ऐलान फिल्म मिशन मंगल की रिलीज़ की तारिख का ऐलान कर दिया।  अक्षय कुमार की यह फिल्म १५ अगस्त को रिलीज़ होगी।

फिर टकराएंगे जॉन अब्राहम से अक्षय कुमार
इस ऐलान के साथ ही अक्षय कुमार ने जॉन अब्राहम के साथ दूसरे टकराव का रास्ता अपना लिया है।  क्योंकि, जॉन अब्राहम की रियल लाइफ एनकाउंटर पर फिल्म बाटला हाउस १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ हो रही है।  पहले, बाटला हाउस से ब्रह्मास्त्र पार्ट १ टकरा रही थी।  लेकिन, अब अक्षय कुमार ने जॉन अब्राहम को चुनौती दे दी है। ऐसा लगतार दूसरी बार होगा, जब जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार अपनी फिल्मों से टकराएंगे।  इस साल भी, अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म गोल्ड को जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते के सामने ला दिया था।  अक्षय कुमार को उम्मीद थी कि जॉन अब्राहम सुरक्षात्मक रवैया अपनाएंगे और सत्यमेव जयते की तारिख बदल देंगे।  लेकिन, जॉन ने ऐसा नहीं किया।  दोनों फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ हुई।  इस टकराव में जॉन अब्राहम फायदे में रहे। 


अब भी टकरा रहा ब्रह्मास्त्र
हालाँकि, करण जौहर ने ब्रह्मास्त्र की तारिख बदली है और  अक्षय-जॉन टकराव हो रहा है।  लेकिन, टकराव ब्रह्मास्त्र  का भी हो रहा है।  अभी तक की सूचनाओं के अनुसार ब्रह्मास्त्र को जिस तारिख में रिलीज़ करने का ऐलान किया गया है, उसी तारिख को सलमान खान की फिल्म किक २ भी लगी हुई है।  हालाँकि, अभी सलमान खान की इस फिल्म की शूटिंग शुरू भी नहीं हुई है।  सलमान खान खुद भी नहीं चाहेंगे कि कोई टकराव हो। इसलिये, संभव है कि किक २ किसी दूसरी तारिख में रिलीज़ हो। 

डिटेक्टिव पिकाचु का ट्रेलर रिलीज़- क्लिक करें 

डिटेक्टिव पिकाचु का ट्रेलर रिलीज़


वार्नर ब्रदर्स और लीजेंडरी की फिल्म डिटेक्टिव पिकाचु का ट्रेलर रिलीज़ हुआ। यह नया ट्रेलर, पोकेमॉन के प्रशंसकों को पोकेमॉन के संसार की एक झलक देता है। इसी में डिटेक्टिव पिकाचु का भी परिचय होता है।

टिम  के पिता गायब है। एक दिन, वह डिटेक्टिव पिकाचु को अपने पिता के ऑफिस में कुछ खोजता पाता है। वही उसे समझ में आता है कि वह इलेक्ट्रिक टाइप पोकेमॉन की भाषा को समझ सकता है। 

डिटेक्टिव पिकाचु इसी नाम के वीडियो गेम पर आधारित है।  इस गेम को द पोकेमॉन कंपनी ने २०१६ में रिलीज़ किया था। इस गेम में टिम और डिटेक्टिव पिकाचु के करैक्टर थे।


रयम शहर में पोकेमॉन और मनुष्य साथ रहते हैं। मनुष्य पोकेमॉन के आक्रमण से परेशान हैं।  पिकाचु पोकेमॉन की भाषा को समझ सकता है।  वह, टिम के साथ अपनी इस क्षमता का उपयोग शहर को सुरक्षित बनाने में करता है।

इस लाइव एक्शन सीरीज में मिस्टर माइम, बलबासौर, चैरिज़ार्ड और जिगलीपफ जैसे पोकेमॉन करैक्टर और एक नया पसंदीदा ग्रेनिंजा भी है।

फिल्म में डिटेक्टिव पिकाचु को आवाज़ रयान रेनॉल्ड्स ने दी है। जस्टिस स्मिथ ने टिम गुडमैन को, कैथरीन न्यूटन ने पत्रकार लूसी स्टीवेंस, केन वतानबे ने जासूस योशिदा, पॉल किटसन ने हैरी गुडमैन और करण सोनी ने जैक को आवाज़ दी है।

इस फिल्म का निर्देशन रॉब लेटरमैन ने किया है। पोकेमॉन: डिटेक्टिव पिकाचु की स्क्रिप्ट निकोल पर्लमैन ने लिखी है।  यह फिल्म १० मई २०१९ को रिलीज़ होगी।

नहीं रहे मार्वेल कॉमिक्स के रियल सुपर हीरो स्टेन ली - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नहीं रहे मार्वेल कॉमिक्स के रियल सुपर हीरो स्टेन ली



मार्वेल कॉमिक्स के संस्थापक स्टेन ली का देहांत हो गया । यह ९५ साल के थे ।
मार्वल कॉमिक्स की शुरुआत 
स्टैन ली ने, १९३६ में बतौर लेखक, संपादक और प्रकाशक मार्वल कॉमिक्स में ऐसे ऐसे कॉमिक चरित्र तैयार करने शुरू किये कि वह खुद में सुपरहीरो बन गए।  उन्होंने, १९३९ में, मार्वल कॉमिक्स के लिए ब्लैक पैंथर, स्पाइडर-मैन, द एक्स-मेन, द माइटी थॉर, आयरन मैन, द फैंटास्टिक फोर, द इनक्रेडिबल हल्कडेर्डेविल और अंट-मैन जैसे अनगिनत चरित्रों को बतौर सृजनकार और सह-सृजनकार जन्म दिया।

बड़े परदे पर सुपरहीरो की शुरुआत ! 
१९८० में, स्टैन ली लॉस एंजेल्स चले गये थे, अपने सुपरहीरो चरित्रों को टीवी और सिनेमा के परदे पर बोलते, चलते-फिरते और चमत्कार करते दिखाने के लिए। लेकिन परदे पर विरोधी कॉमिक्स डीसी के सुपरमैन और बैटमैन ही छाये हुए थे।  १९९० में, कैप्टेन अमेरिका का  स्क्रीन रूपांतरण सीधे वीडियो पर जारी हुआ। ख़ास बात यह रही कि उनके द्वारा १९९४ में बनाई गई कम बजट से बनी फिल्म फैंटास्टिक फोर कभी रिलीज़ नहीं हो सकी।


एक्स-मेन ब्लॉकबस्टर 
लेकिन, २००० में ब्र्यान सिंगर निर्देशित फिल्म एक्स-मेन के ब्लॉकबस्टर हो जाने के बाद मार्वल कॉमिक्स के चरित्रों के बड़े परदे पर आने का रास्ता खुल गया।  इस फिल्म में ह्यू जैकमैन ने लोगन/वॉल्वरिन की भूमिका की थी। इस फिल्म से, ऑस्ट्रेलियाई एक्टर ह्यु जैकमैन एक्स-मेन के पर्याय बन गए। इस सफलता के बाद, पूरी दुनिया को गर्मियों में मार्वल यूनिवर्स के किसी सुपरहीरो को परदे पर देखने का इंतज़ार रहने लगा। ख़ास बात यह थी कि स्टेन ली मार्वल की सभी फिल्मों में कैमिया में नज़र आते थे । एक्स-मेन में भी वह हॉट-डॉग विक्रेता के किरदार में दिखाई दिए थे। 

मार्वल के सुपरहीरोज़ की सफलता 
मार्वल की सुपरहीरो फिल्मों की सफलता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आयरन मैन (२००८) से इस साल रिलीज़ अंट-मैन एंड द वास्प तक रिलीज़ तमाम सुपरहीरो फिल्मों ने संयुक्त रूप से १७.६ बिलियन डॉलर का दैत्याकार कारोबार किया था।


डिज्नी की हुई इंफिनिटी वॉर 
२००९ में वाल्ट डिज्नी कंपनी ने मार्वल एंटरटेनमेंट को ४ बिलियन डॉलर में खरीद लिया था।  इसके तहत, डिज़्नी को अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर फिल्म से २.०५ बिलियन बनाने का मौका मिल गया।  इस निर्णय को डिज्नी कंपनी की समझदारी और स्टैन ली की नादानी समझा गया।

श्रद्धांजलि स्टैन ली 
अब स्टैन ली रहे नहीं।  लेकिन, दुनिया भर के सुपरहीरो किरदारों के दर्शक उम्मीद करते रहेंगे कि स्टैन ली की परंपरा ऐसे ही कायम रहेगी। स्टैन ली को विनम्र उन्हें श्रद्धांजलि।

गजिनीकां का कारू कारू गीत -क्लिक करें 

ग़जनीकान्त का कारू कारू गीत

Monday, 12 November 2018

ट्रवाय स्टोरी ४ का टीज़र ट्रेलर

राजश्री ने किया नई फिल्म का ऐलान - हम चार

आशुतोष गोवारिकर की पानीपत में मोहनीश बहल


आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत पर, उनकी पिछली पीरियड ड्रामा फिल्म मोहनजोदड़ो की असफलता का कोई प्रभाव नज़र नहीं आता। यह फिल्म ऐलान के साथ ही लगातार सुर्ख़ियों में है।

मराठा सरदार और अब्दाली की जंग
पानीपत के ऐलान के समय मराठा सरदार सदाशिव राव भाउ की भूमिका में अर्जुन कपूर, अहमद शाह अब्दाली की भुमिका में संजय दत्त और सदाशिव की पत्नी की भूमिका के लिए कृति सैनन के नामों का ऐलान कर दिया गया था।


गोपिका बाई बनी पद्मिनी कोल्हापुरे
इसके बाद, सदाशिव के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली गोपिका बाई की भूमिका में पद्मिनी कोल्हापुरे के नाम का ऐलान किया गया था।  इस फिल्म से पद्मिनी कोल्हापुरे, पांच साल बाद फिल्मों में वापसी कर रही थी।

नाना साहेब बने मोहनीश बहल
अब इस फिल्म की स्टार कास्ट में एक नए नाम का ऐलान कर दिया गया है।  यह नया नाम मोहनीश बहल का है। वह पांच साल बाद हिंदी फिल्मों में वापसी करेंगे। आशुतोष की फिल्म में वह नाना साहेब की महत्वपूर्ण भूमिका में लिए गए हैं।  नाना साहेब मराठा साम्राज्य के पेशवा यानि प्रधान मंत्री थे। मोहनीश बहल की यह पहली ऐतिहासिक फिल्म है।


पानीपत का तीसरा युद्ध
फिल्म पानीपत, भारतीय इतिहास में १४ जनवरी १७६१ को पानीपत में, अफगानिस्तान के राजा अहमद शाह अब्दाली और मराठा साम्राज्य के बीच लड़ा गया था। इस युद्ध में अब्दाली का साथ दोआब के रोहिल्ला अफगानों और अवध के नवाब शुजा-उद-दौला ने दिया था।

संजय, अर्जुन और कृति
इस फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सैनन की केंद्रीय भूमिकाये हैं।  फिल्म का निर्माण आशुतोष गोवारिकर के बैनर एजीपीपीएल के अंतर्गत रोहित शेलटकर की कंपनी विज़न वर्ल्ड के साथ किया जा रहा है।  इस फिल्म की रिलीज़ की तारिख ६ दिसंबर २०१९ तय की गई है। 


बाघ संरक्षण के लिए डिस्कवरी के साथ अनुष्का शर्मा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बाघ संरक्षण के लिए डिस्कवरी के साथ अनुष्का शर्मा





 Ketki Dave comeback with Chandragupta Maurya - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Ketki Dave comeback with Chandragupta Maurya


Veteran actress, theater artiste & powerhouse performer Ketki Dave will soon make a comeback on television albeit this time sans her comic side. The actress will join the cast & crew of Siddharth Kumar Tewary's ambitious project, Chandragupta Maurya & will be seen in a never seen before avatar.

Ruling the roost on television back in time with her comic timing & some interesting performances in over a 100 films & television shows collectively, Ketki will play a pivotal role in historical series 'Chandragupta Maurya' that will be a seamless transition & extension of the show with the global appeal, Porus produced by the same banner.

Last seen in TV, Biwi aur Main, Ketki Dave will break the stereotype after having effortlessly played the funny Gujju ben on television & movies like Kal Ho Na Ho...& will portray a strong character. She excitedly shares, 'It is my first show with Siddharth. I've enjoyed his shows over the years. I see passion & creativity in this body of work. Each characters are sketched beautifully. This role specifically has more scope of work for me.'


'Chandragupta Maurya will be instrumental in changing the way people have seen me. It is something completely new that I'll be playing. I'm pretty excited to be a part of this team,' she adds.



Television actors feel Salman Khan is unfair to Karanvir - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Television actors feel Salman Khan is unfair to Karanvir


Bigg Boss 12 currently is the talk of the town like each year with its share of controversies & talking points. Almost two months into the show & a couple of fights later, safe to say the house has seen a lot of drama & changing friendships so far. While the commoners are putting their best foot forward with their antics, the celebrities are keeping up. While Dipika & Srishti still don't stand out individually, Sreesanth & Karanvir have found a firm foothold in the house with absolutely contrasting personalities. Sreesanth entertains the audience with his fickle mind & unstable behavior, Karanvir has emerged as a family man & a good friend & a brother & has acted as a peacemaker with neutral stance.

But looks like Bigg Boss is not a place for contestants who don't show their aggressive side often or display irrational behavior, how else do you explain the host's attitude towards the contestants. It is a no brainer that Salman Khan has been mean a couple of times to actor Karanvir on occasions more than one which the latter has taken to lightly & moved on.

This Sunday's episode received a lot of backlash for Salman's insensitive behavior towards Karanvir, from commenting on his unconventional style to his performance at Sultani Akhada against Sreesanth, Salman has been taking a dig at the television star quiet often.

Bigg Boss loyalists & few TV actors have not taken it too well & took to twitter to voice their opinions & question the makers.

Nigaar Khan, sister of Gauahar Khan, winner of Bigg Boss 7 wrote, 'So much footage @BiggBoss #BiggBoss12 is giving deepak and romil 🙄 poor @KVBohra  has definitely done some sin , that weekends r all ABT bashing him #notfair'

https://twitter.com/NigaarZKhan/status/1061659546194767872

She also wrote , 'Why is @KVBohra  targeted for everything .. poor guy gets questioned for the tiniest things and is ridiculed .. #notfair @BiggBoss #BiggBoss12'

https://twitter.com/NigaarZKhan/status/1061296965445738501


Another actress Simple Kaul tweeted, 'Salman Khan is so mean to @KVBohra  😡 and only him . donno why ??? Hated his nasty comment on fizz #BigBoss12'

https://twitter.com/simplekaulpics/status/1061649633548664833

Karanvir has a great support in ex Bigg Boss contestant Vindu Dara Singh who is known to not mince his words. He has time & again tweeted in support of Karanvir. He wrote, 'You might have no SUPPORT in the house KV par this #BiggBoss12 game is decided by the Bahar bhethe SUPPORTERS and VOTERS so be STRONG and MARCH on ! #WeStandByKVB'

Apart from celebrities, fans have also noticed Salman intimidating Karanvir & are in support of the actor.


Well, we couldn't agree more! Karanvir has been good at his tasks & only time will tell if he proves to be the dark horse in the house.



तेलुगु फिल्म कवचम का टीज़र - क्लिक करें
 

तेलुगु फिल्म कवचम का टीज़र

नेटफिल्क्स पर माधुरी दीक्षित की बकेट लिस्ट !



बतौर फिल्म निर्माता माधुरी दीक्षित की फिल्म बकेट लिस्ट नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।  यह एक मराठी फिल्म है।

बकेट लिस्ट की कहानी मधुरा की है, जो एक घरेलु महिला है। जिसे अपने बड़े परिवार के सभी सदस्यों की पसंदीदा चीज़ें बनाने की लगन है। एक दिन उसे दिल का दौरा पड़ता है।  उसे हॉस्पिटल ले जाया जाता है।  उसका हार्ट ट्रांसप्लांट करने की ज़रुरत है। उसे यह दिल एक २० साल की बच्ची का मिलता है।

हॉस्पिटल से जब वह घर आती है तो वह फैसला करती है कि वह अपने डोनर की सभी अंतिम इच्छाएं पूरी करेगी।  साई (मधुरा की डोनर) की आखिरी इच्छा थी कि वह बिकिनी पहने, टैटू बनवाये। वह बाइक रेस जीतना चाहती थी। खूब ज़ोर ज़ोर से चिल्लाना चाहती थी। और अपने पुरुष मित्र को चूमना चाहती थी।

मधुरा अपनी डोनर सई की बकेट लिस्ट कैसे भरती है, यही फिल्म का दर्शनीय पहलू है।

इस फिल्म में मधुरा की भूमिका खुद माधुरी दीक्षित ने की है। सई के पिता और माँ की भूमिका में सुमीत  राघवन, रेणुका शहाणे हैं। शुभा खोटे सई की दादी बनी हैं।

इस फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देऊस्कर ने किया है।

यह फिल्म २५ मई को रिलीज़ हुई थी तथा ५ करोड़ में बनी फिल्म ने, माधुरी दीक्षित को १२ करोड़ से ज़्यादा वापस करा दिए।


 ॐ नमः शिवाय - फिल्म भैयाजी सुपरहिट - देखने के लिए क्लिक करें 

ॐ नमः शिवाय - फिल्म भैयाजी सुपरहिट



रिलीज़ हुआ केदारनाथ का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें