भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 13 June 2019
Nagarjuna की तेलुगु रोमांटिक कॉमेडी फिल्म Manmadhudu 2 का टीज़र
Labels:
Nagarjuna Akkineni,
टीज़र,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Pink की ऑफिसियल कॉपी लगती है Nerkonda Paarvai
तमिल फिल्म एक्टर अजित की तमिल फिल्म Nerkonda Paarvai का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। यह
फिल्म, निर्देशक
अनिरुद्ध रॉय चौधरी की हिंदी फिल्म पिंक की रीमेक है। अमिताभ बच्चन की वकील
की भूमिका को, तमिल रीमेक में अजित कुमार कर रहे हैं। इस ट्रेलर को देखते
समय अमिताभ बच्चन वाली पिंक की याद आ जाती है।
तीन लड़कियों का गेटअप और मेकअप भी काफी कुछ पिंक वाला ही है। पोस्टर भी मिलते-जुलते हैं। श्रद्धा
श्रीनाथ और अभिरामि वेंकटचलम ने, तापसी
पन्नू और कीर्ति कुल्हारी वाले भूमिकाये की हैं।
जबकि, मूल
फिल्म की एंड्रिया तारीअंग इस फिल्म में भी अपनी पिंक वाली भूमिका कर रही
हैं। फिल्म का लेखन और निर्देशन एच विनोद ने किया हैं। पिंक को
श्रेष्ठ सामजिक विषय वाली फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।
फिल्म में निर्माता बोनी कपूर ने, तमिल रीमेक फिल्म Nerkonda
Paarvai, अपनी पत्नी की उस इच्छा को पूरी करने के लिए किया है, जिसमे श्रीदेवी ने अजित कुमार के साथ फ़िल्में करने की इच्छा
प्रकट की थी। Nerkonda Paarvai १० अगस्त २०१९ को रिलीज़ हो
रही है।
Labels:
Ajith Kumar,
ट्रेलर,
नई फिल्म,
रीमेक,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दर्शक इस SAAHO के Die hard Fans बन जायेंगे @teaser
Labels:
Prabhash,
Shraddha Kapoor,
टीज़र
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 12 June 2019
Mammootty की चार भाषाओं में फिल्म Mamangam का पोस्टर और फर्स्ट लुक
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
First look of Superstar Mammooty's biggest film, Mamangam out now
Mammootty who has done over 300
films and is a three time National Award Winner is all set to bring to us the
biggest film of his life, a true story that is based on a
festival called Mamangam where he
will be seen playing a mysterious character with multiple looks in the film.
Mamangam was a religious festival
which was held once in 12 years at Thirunavaya, on the banks of Bharatapuzha in
Kerala. For 280 years fierce battles were waged by
a few men against a mighty king
during Mamangam. The film will showcase a story of one great real hero and one
glorious unknown hero. This is the first Malaylalam to be released in four
languages- Malayalam, Tamil, Telugu and Hindi.
This movie is one of the biggest and
one of the most expensive movies made in Malayalam cinema and is set in the
1695. The movie showcases a wide action sequence of Kalaripayattu, the Indian
martial art and the oldest martial art in the world from the land of its origin
and the action sequences are choreographed by Sham Kaushal.
Along with Mammootty, the movie also
stars Achutan, Sudev Nair, Sidhique, Unnimukundan, Sureshkrishna and
Manikkuttan. Mamangam is directed by M. Padmakumar and is produced by Venu
Kunnappilly of Kavya Films. The film is slated to release in the last quarter
of 2019
Labels:
Mammootty,
नई फिल्म,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Super Dancer chapter ३ का सेमी फाइनल, नाचे पूर्व विजेता
Labels:
Television,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
The Sky Is Pink पूरी, हुई Wrap पार्टी
Labels:
Priyanka Chopra,
पार्टी-शार्टी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बॉक्स ऑफिस को RESCUE करेंगी Thriller Horror !
सलमान खान की फिल्म भारत की बॉक्स ऑफिस पर दौड़ थोड़ा धीमी हो जाने के बाद,
इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही चार फिल्मों को उम्मीद बंध गई होगी। इन चार फिल्मों
की ख़ास बात यह है कि यह फ़िल्में थ्रिलर, हॉरर है और
रहस्य प्रधान हैं। काफी हद तक यह एक दूसरे की काट फ़िल्में कही जा सकती हैं। यह
फ़िल्में अपने कलाकारों के बल पर कम या ज़्यादा दर्शक खींच पाएंगी।
निर्देशक अश्विनी सर्वानन की ड्रामा थ्रिलर फिल्म गेम ओवर,
नायिका तापसी पन्नू पर केंद्रित फिल्म है। हिंदी में डब तथा तमिल और
तेलुगु में बनाई गई इस फिल्म की ७० प्रतिशत
शूटिंग एक ही कमरे में हुई है। इस फिल्म में व्हील चेयर पर बैठी तापसी
पन्नू किसी कारण से खौफज़दा नज़र आएंगी। इस फिल्म में दूसरे चार पांच चरित्र और भी
हैं।
निर्देशक चक्री तोलेटी की तमन्ना भाटिया, प्रभुदेवा
और भूमिका चावला अभिनीत फिल्म ख़ामोशी ड्रामा हॉरर फिल्म है। यह फिल्म हॉलीवुड की
२०१६ में प्रदर्शित स्लैशर फिल्म हश से प्रेरित है। हश पर ही एक तमिल फिल्म कोलैयूथिर कालम यानि
ह्त्या का मौसम आज ही रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में नयनतारा ने मुख्य भूमिका की
है। वाशु भगनानी ने फिल्म ख़ामोशी की उत्कृष्ट तकनीक के लिए पानी की तरह पैसा बहाया
है।
निर्देशक अनंत जैतपाल की बदला रहस्य फिल्म किस्सेबाज़ में पंकज त्रिपाठी
धूर्त किस्सेबाज़ की भूमिका में हैं। इस फिल्म में, अनुप्रिया
गोयनका और इवलिन शर्मा भी हैं। वाराणसी की पृष्ठभूमि पर किस्सेबाज की कहानी एक
धूर्त किस्सेबाज़ की धूर्तता का शिकार एक व्यक्ति की कहानी है।
निर्देशक नयन पचौरी की डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म रेस्क्यू की कहानी रियल
लाइफ और दिलचस्प है। यह फिल्म, मेडिकल की
तीन छात्राओं की है, जो अपने हाउस ब्रोकर को बंदी बना कर,
प्रताड़ित करती हैं और उसके साथ बलात्कार करती हैं। दावा किया जा रहा है कि
नए चेहरों सृजिता डे, मेघा शर्मा और इशिता गांगुली वाली यह फिल्म
समाज के नकली चेहरों और रहने और चुनने की स्वतंत्रता पर व्यंग्य करती है।
Labels:
Prabhudeva,
Tamanna Bhatia,
Tapsee Pannu,
बॉक्स ऑफिस पर,
बॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sequel Film के लिए Superstar !
बेशक, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) ने ४२. ३० करोड़ की
ओपनिंग ली है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म केसरी (Kesari) ने भी बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का कारोबार कर लिया था। आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान (Thugs of Hindustan) ने भी
ज़बरदस्त शुरुआत की थी। शाहरुख़ खान (Sharukh Khan) की
फिल्म जीरो (Zero) का पहला दिन २० करोड़ से ज़्यादा का था।
लिखने का मतलब यह कि यह तमाम सितारे, अपनी
फिल्मों को ज़बरदस्त ओपनिंग कराने वाले सितारे हैं। लेकिन,
न जाने क्या बात है कि इन बड़े सितारों को भी सीक्वल फिल्मों की दरकार है।
पिछले दिनों ही, प्रभुदेवा (Prabhudeva) और शबीना खान (Shabina Khan) ने,
राउडी राठौर (Rowdy Rathore) का सीक्वल राउडी राठौर २ (Rowdy Rathore 2) बनाने का ऐलान किया। यह फिल्म प्रभुदेवा और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जोड़ी की
पहली बड़ी हिट फिल्म थी। इस फिल्म में
अक्षय कुमार ने दोहरी भूमिका में बढ़िया कॉमेडी और एक्शन किये थे। इसी सफलता को दोहराने के लिए अक्षय कुमार राउडी
राठौर २ करने को तैयार हैं। वैसे उनकी एक दूसरी सीक्वल फिल्म हॉउसफुल ४ इसी
साल दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है।
सलमान खान (Salman Khan) की भारत हिट हो गई है। लेकिन वह सही मायनों में सीक्वल फिल्मों
के खान हैं। वह एक था टाइगर (Ek Tha Tiger) का सीक्वल
टाइगर ज़िंदा है (Tiger Zinda Hai) कर चुके हैं। वह रेस (Race) का
सीक्वल रेस ३ (Race 3) कर चुके हैं। दबंग (Dabangg) और दबंग २ (Dabangg 2) के बाद दबंग ३ (Dabangg 3) भी इसी साल रिलीज़ हो जाएगी।
अगले साल सलमान खान, Sajid Nadiadwala निर्देशित फिल्म किक २ (Kick 2) की शूटिंग शुरू कर देंगे। प्रेम रतन धन पायो (Prem Ratan Dhan Payo) का सीक्वल बनाये जाने की भी खबरें हैं।
जीरो (Zero) की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) को भी एक अदद हिट फिल्म की तलाश है। उनके
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) और मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) के साथ
फिल्म करने की अफवाह फैली। उनके नाम के
साथ भी डॉन ३ (Don 3) के अलावा धूम ४ (Dhoom 4) का नाम भी
जुड़ा। वह कौन सी फिल्म,
किस निर्देशक के साथ फिल्म करेंगे ! वह फिल्म सीक्वल फिल्म होगी या
ओरिजिनल ! अभी यह सब साफ नहीं है। वैसे
उनका नाम सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) और तमिल फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) के रीमेक से भी जुड़ा है।
आमिर खान (Aamir Khan) भी रीमेक या सीक्वल फिल्म से जुड़ने जा रहे हैं। वह हॉलीवुड फिल्म फारेस्ट गंप (Forrest Gump) के हिंदी रीमेक लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chadda) में केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं। उनकी १९९९ की कॉप फिल्म सरफरोश (Sarfarosh) के सीक्वल सरफरोश २ (Sarfarosh 2) के जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ बनाये जाने की खबर थी। अब पता चला है कि जॉन अब्राहम इस सीक्वल से बाहर हो गए हैं तथा अब यह सीक्वल फिल्म आमिर खान के साथ बनाई जायेगी।
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवोदय टाइम्स १२ जून २०१९
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रीमेक फिल्मों के Hrithik Roshan
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और फराह खान (Farah Khan) कैंप की खबरों पर भरोसा करें तो सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) का रीमेक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) या शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) नहीं, बल्कि हृथिक
रोशन (Hrithik Roshan) करेंगे।
सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) की मुख्य भूमिका मे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) थे। अगर, हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) इस रीमेक फिल्म को करते हैं तो वह अपने करियर में दूसरी बार किसी फिल्म में अमिताभ बच्चन की भूमिका को दोहरा रहे होंगे । हृथिक रोशन, २०१२ में जिस सुपरहिट फिल्म अग्निपथ (Agnipath) के नायक बने थे, वह फिल्म अमिताभ बच्चन की १९९० मे रिलीज़ फिल्म अग्निपथ की रीमेक थी ।
सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) की मुख्य भूमिका मे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) थे। अगर, हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) इस रीमेक फिल्म को करते हैं तो वह अपने करियर में दूसरी बार किसी फिल्म में अमिताभ बच्चन की भूमिका को दोहरा रहे होंगे । हृथिक रोशन, २०१२ में जिस सुपरहिट फिल्म अग्निपथ (Agnipath) के नायक बने थे, वह फिल्म अमिताभ बच्चन की १९९० मे रिलीज़ फिल्म अग्निपथ की रीमेक थी ।
सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta), १९८२ में रिलीज़ हुई थी । उस समय अमिताभ
बच्चन (Amitabh Bachchan) ४० साल के थे । सत्ते पे सत्ता एक हॉलीवुड फिल्म सेवेन ब्राइड्स फॉर सेवेन
ब्रदर्स (Seven Brides for Seven Brothers) का रीमेक थी । इस फिल्म की नायिका हेमा मालिनी (Hema Malini) थी । हॉलीवुड में यह
भूमिकाये होवार्ड कील (Howard Keel) और जेन पॉवेल (Jane Powel) ने की थी । इस प्रकार से,
हृथिक रोशन मूल रूप से होवार्ड कील के जूतों में भी पैर डाल रहे होंगे ।
हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के बतौर नायक फिल्म करियर की शुरुआत अपने पिता के निर्देशन में
फिल्म कहो न प्यार है (Kaho Na Pyar Hai) से हुई थी । इस फिल्म को २००२ में गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड
रिकार्ड्स में सबसे ज्यादा ९२ पुरस्कार जीतने वाली बॉलीवुड फिल्म के तौर पर शामिल
किया गया था । कहो न प्यार है, मोटे तौर पर
१९८६ में रिलीज़ कन्नड़ फिल्म रथ सप्तमी (Rath Sapthami) पर आधारित थी । इस म्यूजिकल रोमांस फिल्म के
नायक नायिका शिवराजकुमार (Shivrajkumar) और आशारानी (Asharani) थे । एक दिलचस्प तथ्य यह कि जहाँ शिवराजकुमार
का करियर तीन दशक लम्बा और १२५ फिल्मों तक चला, वहीँ
आशारानी ने इस पहली फिल्म के बाद ही अभिनय को अलविदा कह दिया ।
हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही नहीं, अमोल पालेकर (Amol Palekar) के जूते में भी पैर डाला है । हृथिक रोशन की २००३ में रिलीज़ फिल्म मैं प्रेम की
दीवानी हूँ (Main Prem KI Deewani Hoon), राजश्री प्रोडक्शनस (Rajashree Productions) की ही १९७६ में रिलीज़
अमोल पालेकर, ज़रीना वहाब (Zareena Wahab) और विजयेन्द्र घाटगे (Vijayendra Ghatge) अभिनीत
फिल्म चितचोर (Chitchor) की रीमेक थी । हृथिक ने अमोल पालेकर वाली भूमिका की थी। चितचोर के
विपरीत, मैं प्रेम की दीवानी हूँ फ्लॉप हुई थी ।
हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) ने दो विदेशी फिल्मों के रीमेक में भी अभिनय किया है । हृथिक
रोशन की २०१४ में रिलीज़ फिल्म बैंग बैंग (Bang Bang), २०१० में
रिलीज़ टॉम क्रूज़ (Tom Cruize) और कैमरून डियाज़ (Cameron Diaz) की फिल्म नाइट एंड डे (Knight and Day) की ऑफिसियल रीमेक थी। २०१७
में रिलीज़ फिल्म काबिल (Kaabil), कोरियाई फिल्म ब्रोकन (Broken) और तमिल फिल्म तांडवम (Tandavam) पर आधारित थी । उल्लेखनीय है कि इसी कहानी पर डब्बाबंद हो गई सलमान खान (Salman Khan),
सोमी अली (Somi Ali) और डैनी डेंग्ज़ोप्पा (Danny Dengzoppa) की फिल्म बुलंद (Buland) बनाई जा रही थी ।
Labels:
Amitabh Bachchan,
Hrithik Roshan,
कुछ चटपटी,
रीमेक
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Ananya Panday, Sara Ali Khan और Kartik Aryan के त्रिकोण का चौथा कोण
सोनू के टीटू की स्वीटी (Sonu Ke Titu Ke Sweety) की बड़ी सफलता के बाद,
फिल्म के सोनू यानि कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) सफलता के घोड़े पर सवार नज़र आ रहे हैं। लुका
छुपी (Lucka Chhupi) की सफलता के बाद, उन्हें रोमांस फिल्मों का शाहकार मान लिया
गया है । उन्हें मुदस्सर अज़ीज़ (Mudassar Aziz) की रीमेक फिल्म पति पत्नी और वह (Pati Patni Aur Woh) मिल गई है । वह
इम्तियाज़ अली (Imtiyaz Ali) की फिल्म लव आजकल २ (Love Ajkal 2) के भी नायक है । वह सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) के रोमांस के तौर पर देखे जा रहे हैं ।
स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ (Student of The Year 2) के कॉफ़ी विथ करण (Koffee with Karan) में बातचीत के दौरान अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने
कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) को अपना क्रश बताया था । ऐसा लगा कि वह कार्तिक आर्यन से प्यार कर रही
हैं । यानि बॉलीवुड का रियल लाइफ लव ट्रायंगल ! कैसे ?
दरअसल, कुछ समय पहले, करण जौहर (Karan Johar) के ही शो में सिम्बा एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के बजाय कार्तिक आर्यन को अपना क्रश बताया था । इस बयान के साथ ही
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के रोमांस के चर्चे शुरू हो गए । उनकी कोई भी साथ
फोटो, उनके रोमांस का प्रमाण मानी जाती थी । ऐसे में अनन्या पांडे (Ananya Panday) का ऐलान इस
ट्रायंगल को हवा देने वाला था । लेकिन, क्या वास्तव में यह सच्चाई थी ?
लव आजकल के सीक्वल में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) रोमांटिक भूमिका कर
रहे हैं । इस फिल्म के रोमांस वाले फोटो, जैसे ही मीडिया में आते थे, रोमांस का
एंगल बन जाता था । जैसे ही पति पत्नी और वह (Pati Patni aur Woh) के रीमेक में भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के नाम का ऐलान हुआ, अनन्या के बयान की
रोशनी में इसे रोमांस मान लिया गया । परन्तु, सवाल यह है कि क्या अनन्या पांडे का
क्रश सचमुच कार्तिक आर्यन हैं ?
सारा अली खान (Sara Ali Khan), डेविड धवन (David Dhawan) के निर्देशन में बनाई जाने वाली कुली नंबर १ (Coolie No. 1) के
रीमेक में वरुण धवन (Varun Dhawan) की जोड़ीदार चुनी गई हैं । इस फिल्म में जहाँ वरुण धवन गोविंदा
वाले कुली बनेंगे, वहीँ सारा अली खान करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) वाला अमीर लड़की का रोल करेंगी ।
अभी, सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है ।
इसलिए सारा और वरुण के रोमांस की खबरें हवा में नहीं है । लेकिन, अनन्या पाण्डेय (Ananya Panday) ने अपना दावा ठोंक दिया है । जब अनन्या पांडे से, उनके क्रश कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के बारे
में पूछा गया तो अनन्या का जवाब था, मेरे क्रश एक नहीं कई हैं । वरुण धवन (Varun Dhawan) भी मेरे
क्रश हैं । वह बेहद हॉट हैं । मैं उनके साथ गर्मागर्म सीन करना चाहूंगी ।
Labels:
Ananya Pandey,
Bhoomi Pednekar,
David Dhawan,
Imtiaz Ali,
Kartik Aryan,
Mudassar Aziz,
Sara Ali Khan,
Varun Dhawan,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Aksha Kumar के मिशन पर Ekta Kapoor का Mission Mars
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की, इसरो की महिला वैज्ञानिकों के सीमित समय और
बजट में मिशन मार्स ऑर्बिट सफलतापूर्वक पूरा करने की कहानी पर फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) ९
अगस्त को रिलीज़ होगी। लेकिन, एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने डिजिटल प्लेटफार्म ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) के अन्तर्गत इस मिशन को पहले ही पूरा करने
की ठान ली है। उनकी वेब सीरीज एमओएम :
मिशन ऑन मार्स (MOM: Mission Over Mars) का कथानक भी, वही प्रमुख रूप से इसरो की महिला
वैज्ञानिकों द्वारा पूरा किये गए इस मिशन मार्स का ही है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अहम् भूमिका वाली, निर्देशक
जगन शक्ति (Jagan Shakti) की पहली फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) में विद्या बालन (Vidya Baalan), सोनाक्षी
सिन्हा (Sonakshi Sinha), नित्या मेनन (Nithya Menan), तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) और कीर्ति कुलहरि (Kirti Kulhari) इसरो की महिला वैज्ञानिकों की भूमिका कर रही हैं। फिल्म में शरमन
जोशी (Sharman Joshi) की भी भूमिका ख़ास है।
एकता कपूर की वेब सीरीज MOM: Mission Over Mars की कहानी भी मिशन मंगल (Mission Mangal) वाली है। यह
सीरीज चार महिला वैज्ञानिकों के दृढं निश्चय संघर्ष और विजय की कहानी है। इस सीरीज में साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar),
मोना सिंह (Mona Singh), निधि सिंह (Nidhi Singh) और पॉलोमी घोष (Polomi Ghosh) महिला वैज्ञानिकों
की भूमिका में हैं। इस सीरीज को ३५ करोड़
के भारी बजट से बनाया जा रहा है।
आजकल वेब माध्यम और सिनेमा माध्यम का टकराव आम हो गया है। जिस दौरान,
भारतीय प्रधान मंत्री के जीवन पर ओमंग कुमार (Omang Kumar) की पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रिलीज़
हो रही थी, उसी समय इरोस नाउ (Eros Now) पर वेब सीरीज मोदी जर्नी
ऑफ़ अ कॉमन मैन (Modi Journey of a Common Man) स्ट्रीम हो रही थी। संभव है
कि कुछ ऐसा ही नज़ारा मिशन मंगल के रिलीज़ होने के दौरान देखने को मिले।
Labels:
Akshay Kumar,
Ekta Kapoor,
खबर चटपटी,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 11 June 2019
Amyra Dastur : चार हिंदी और २ तमिल फ़िल्में
इस समय, अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) के पास चार बॉलीवुड फ़िल्में और दो साउथ की फ़िल्में हैं। इन छह प्रोजेक्ट के बीच वह लगातार भाग दौड़ कर रही है। ख़ास बात यह है कि यह सभी फ़िल्में इसी साल रिलीज होगी।
अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) की राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ ब्लैक कॉमेडी फिल्म
मेंटल है क्या (Mental Hai Kya) २६ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में वह राजकुमार राव
का रोमांस बनी हैं। अमायरा की दूसरी फिल्म मेड इन चाइना (Made In China) है। इस फिल्म में भी वह
राजकुमार राव के साथ हैं। लेकिन, राव की
गुज्जु बीवी की भूमिका मौनी रॉय (Mouni Rao) कर रही हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म, मेन्टल है
क्या के एक महीने बाद ३० अगस्त को रिलीज़ होगी।
तीसरी फिल्म प्रस्थानम (Prasthanam), तेलुगु फिल्म प्रस्थानम की हिंदी रीमेक फिल्म है।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में संजय दत्त (Sanjay Dutt) हैं। फिल्म में Amyra Dastur की जोड़ी अली फ़ज़ल (Ali Fazal) के साथ बनी है। अमायरा की भूमिका छोटी मगर सशक्त है। अभी यह साफ़ नहीं है कि यह
फिल्म कब रिलीज़ होगी।
चौथी हिंदी फिल्म टी-सीरीज़ की कोई जाना नहीं (Koi Jaana Nahin) हैं। अमीन हाजी निर्देशित
फिल्म कोई जाना नहीं एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) के
नायक कुणाल कपूर (Kunal Kapur) हैं। इस फिल्म में राज जुत्शी (Raj Zutshi) और अदिति गोवित्रिकर (Aditi Gowatrikar) भी हैं। कोई जाना नहीं, ११ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
ज़ाहिर है कि Amyra Dastur के पास फिल्मों की कमी नहीं है। इसके बावजूद वह अपनी
हर फिल्म के साथ न्याय करना चाहती हैं। वह अपने करैक्टर को स्वभाविक बनाने के
पूरे प्रयास करती हैं। अमायरा, इस समय दो तमिल फ़िल्में कर रही हैं। वह अपनी फिल्मों को डब करवा के भी पूरी कर सकती
हैं। लेकिन, संवाद
अदायगी में स्वभाविकता लाने के लिए अमायरा दस्तूर ने तमिल सीखी है। वह तमिल शिक्षक से तमिल बोलने और उच्चारण में
महारत की कोशिश में हैं।
अमायरा की दो तमिल फिल्मों में से एक प्रभुदेवा (Prabhudeva) के साथ साइकोलॉजिकल थ्रिलर
फिल्म है। इस फिल्म में Amyra Dastur बिल्कुल नए अवतार में नज़र आएंगी । इस फिल्म के
निर्देशक आदिक रविचंद्रन हैं। दूसरी तमिल फिल्म ऊंडी ऊंडी उझेकनम कॉमेडी फिल्म है।
फिल्म में अमायरा नायक सन्धानम (Sandhanam) हैं।
Labels:
Amyra Dastur,
खबर है,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
तमिल फिल्म Thozhar Venkatesan का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
डिज़्नी की फिल्म Frozen 2 का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Vidya Balan का Beachअवतार
Labels:
Vidya Balan,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Emraan Hashmi को फर्स्ट टाइम का सहारा !
गैंगस्टर एक्टर इमरान हाशमी अपने सीरियल किसर इमेज से तो
बाहर आ चुके हैं। लेकिन, अभी
उन्हें खुद को स्थापित करना है। लगातार
असफल फिल्मों से जूझ रहे इमरान हाश्मी ने टाइगरस और व्हाई चीट इंडिया जैसी हट कर
फिल्मों में काम किया। लेकिन, यह फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर सकी। अब
वह फर्स्ट टाइम का सहारा ले रहे हैं।
अभी तक, विक्रम
भट्ट (Vikram Bhatt), अनुराग
बासु (Anurag Basu), मोहित
सूरी (Mohit Suri), कुणाल
देशमुख (Kunal Deshmukh), मिलन
लुथरिया (Milan Lutharia), आदि
निर्देशकों की फिल्मों में नज़र आने वाले इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) अब पहली बार दूसरे
निर्देशकों के साथ भी फ़िल्में कर रहे हैं। वह गैंगस्टर फिल्मों के उस्ताद संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) की एक गैंगस्टर फिल्म करने जा
रहे हैं। अभी इस फिल्म का टाइटल नहीं रखा
गया है। इस फिल्म में, बॉम्बे
के मुंबई बनने की दास्तान है।
इमरान हाशमी (Emran Hashmi) पहली बार संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) के निर्देशन में काम
करेंगे। वह पहली बार, जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ भी स्क्रीन शेयर करेंगे। जॉन अब्राहम ने
संजय गुप्ता के साथ ज़िंदा (Zinda) और शूटआउट एट वडाला (Shootout At Wadala) जैसी फ़िल्में की हैं। संजय गुप्ता की
पिछली फिल्म काबिल (Kaabil), हृथिक
रोशन (Hrithik Roshan) और यामी गौतम (Yami Gautam) के साथ थी।
इससे पहले, इमरान
हाश्मी (Emran Hashmi) ने एक फिल्म अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ भी साइन की है। रूमी जाफरी (Rumi Jafferi) निर्देशित फिल्म चेहरे (Chehare) रहस्य और रोमांच से
भरपूर फिल्म है। इमरान हाश्मी पहली बार
अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं और रूमी के निर्देशन में फिल्म कर
रहे हैं। रूमी जाफरी ने अमिताभ बच्चन के लिए ओह माय गॉड (Oh My God) जैसी फिल्म का निर्देशन
किया है।
इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) नेटफ्लिक्स (Netflix) की सीरीज बार्ड ऑफ़ ब्लड (Bard of Blood) भी कर रहे
हैं। इस सीरीज मे इमरान, पूर्व
भारतीय जासूस की भूमिका कर रहे हैं, जो
अब इंग्लिश टीचर बन गया है । लेकिन, उसे
बलूचिस्तान में क़ैद ५ भारतीयों को छुड़ाने के मिशन पर जाना पड़ता है। इस सीरीज में
रोमांचक एक्शन हैं।
अभी तक, इमरान
हाशमी (Emran Hashmi) की इमेज पर फ़िल्में बनाई जाती थी। ऐसा पहली बार हो रहा है कि वह अपनी इमेज
से हट, भिन्न
इमेज वाली फ़िल्में कर रहे हैं। चूंकि, यह
फ़िल्में कथ्य पर आधारित है, इसलिए
इन्हे दर्शकों को पसंदगी मिलने की पूरी संभावना है। हो सकता है ऎसी ही किसी फिल्म
में इमरान हाश्मी भी क्लिक कर जाएँ। यह दोनों ही फ़िल्में २०२० में रिलीज़ होंगी।
Labels:
Emran Hashmi,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या ! २०० करोड़ के नीचे 'BHARAT' !!!
इसमे कोई शक नहीं कि भारत (BHARAT) अपने मंडे लिटमस टेस्ट में फेल हो
गई है। इस फिल्म के सोमवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सभी की निगाहें थी। जिस
धमाकेदार तरीके से, फिल्म
ने ईद के दिन (५ जून को) शुरुआत की थी, उससे
ऐसा लगता था कि फिल्म पहले विस्तारित हफ्ते में २०० करोड़ क्लब बना लेगी। लेकिन, सोमवार को इस फिल्म ने अनुमानित ८.५० करोड़ का कारोबार दिखा
कर, इस उम्मीद में पानी फेर दिया लगता है। अब अगर कोई चमत्कार नहीं हुआ तो भारत को २०० करोड़ क्लब में पहुँचना तक मुश्किल
हो जाएगा।
कह सकते हैं कि भारत की स्टीम निकल गई है। इस फिल्म का ईद
के दिन कारोबार ४२.३० करोड़ का था। यह कारोबार भी उस दिन था, जब शाम ३ बजे से भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय
विश्व कप क्रिकेट खेला जा रहा था। इस कलेक्शन से ट्रेड और सलमान खान (Salman Khan) के प्रशंसक
गदगद हो गए। दूसरे दिन ब्रहस्पतिवार को फिल्म ने ३१ करोड़ का कारोबार किया। इस
गिरावट का अंदाजा सभी को था। वर्किंग डे जो था। शुक्रवार को इस कारोबार में लगभग ९ करोड़ की गिरावट
हुई। कलेक्शन रहा २२.२० करोड़। ऎसी उम्मीद थी कि वीकेंड में फिल्म जोर लगाएगी। शनिवार को फिल्म ने २६.७० करोड़ का कलेक्शन किया। ट्रेड गदगद हो गया। दम लगा के
भारत ! लेकिन, रविवार
को, सुबह के शो में ३० प्रतिशत की
बढ़ोतरी के बावजूद फिल्म ने २७.९० करोड़ का ही कारोबार किया। यह संकेत था कि भारत की
स्टीम निकल गई थी। अब हवा, 'भारत' से क्रिकेट की ओर बहने लगी थी।
भारत में क्रिकेट दूसरा धर्म है। विश्व कप तो खैर चार साल
में एक बार आता है। जबकि सलमान खान साल में दो फ़िल्में तो देते ही रहते हैं। जैसे
इस बार दबंग ३ आने वाली है। उनकी अगले साल भी दो फ़िल्में रिलीज़ होंगी। सलमान खान
की फिल्मों में कुछ होता नहीं है। कहानी नदारद होती है। पूरी फिल्म सलमान खान (Salman Khan) की
इमेज को भुनाती रहती है। भारत
में भी ऐसा ही कुछ था। फिल्म में कहानी भी नदारद थी। कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर (Ode To My Father) पर आधारित इस फिल्म का इमोशन सलमान खान के बस की बात नहीं थी। यहीं भारत मात खा गई।
Labels:
Indian Box Office,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 10 June 2019
SAAHO के पोस्टर में Shraddha Kapoor, १२ जून को teaser
Labels:
Poster,
Shraddha Kapoor
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)