Wednesday 17 July 2019

Shahrukh Khan की वेब सीरीज और मुफासा को आवाज़ !


जिस समय, शाहरुख़ खान ने, नेटफ्लिक्स के लिए अपनी कंपनी रेड चिलीज की वेब सीरीज बार्ड ऑफ़ ब्लड की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान किया, उस समय इन्टरनेट पर, लाल धुआं उड़ता दिख रहा था। कुछ ही देर में धुंए के पीछे से इमरान हाश्मी नज़र आ रहे थे। बार्ड ऑफ़ ब्लड, शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज की, नेटफ्लिक्स के लिए पहली वेब सीरीज है। इसके साथ ही, बड़े और छोटे परदे के लिए मनोरंजक सामग्री पेश करने वाली रेड चिलीज और शाहरुख़ खान ने डिजिटल मीडिया में पहला कदम रख दिया।

बर्खास्त एजेंट कबीर आनंद की कहानी 
बार्ड ऑफ़ ब्लड की पृष्ठभूमि भारतीय है और इस उपमहाद्वीप में फैली हुई है। कबीर आनंद, बर्खास्त किया जा चुका जासूस है, जो अब पंचगनी में शेक्सपियर प्रोफेसर की ज़िन्दगी गुजार रहा है। उसे एक गंभीर मामले में, देश को बचाने के लिए बुलाया जाता है। वह एक ऐसा एजेंट है, जो युद्ध कौशल मे निपुण है, बुद्धिमान है। उसकी निजी परिस्थितियां उसे बदला लेने के लिए जंग मे उतार देती है।इस थ्रिलर सीरीज में कबीर आनंद की भूमिका को इमरान हाश्मी कर रहे हैं। यह सीरीज २७ सितम्बर से, नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी।

नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म भी 
शाहरुख़ खान और उनकी कंपनी, बार्ड ऑफ़ ब्लड तक रुकने वाली नहीं। उनका इरादा, डिजिटल माध्यम पर कुछ नया करते रहने का है। नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म क्लास ऑफ़ ८३ ऐसी ही एक फिल्म है। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल के अंतर्गत प्रवाहित होने वाली इस फिल्म का निर्देशन अतुल सभरवाल कर रहे हैं। अतुल ने इन देयर शूज और औरंगजेब जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। क्लास ऑफ़ ८३ के नायक बॉबी देओल हैं। यह फिल्म एक ईमानदार और कर्तव्य निष्ठ पुलिस वाले की है, जो पुलिस इंस्ट्रक्टर बना दिया जाता है। वह अपने छात्रों को देश के प्रति ईमानदारी, देश प्रेम नैतिकता और सम्मान का पाठ पढाता है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

अभिनय भी करेंगे खान 
शाहरुख़ खान खुद को, नेटफ्लिक्स के लिए सिर्फ वेब सीरीज और फिल्मों का निर्माण करने तक सीमित नहीं रखेंगे। उनका इरादा किसी डिजिटल फिल्म या सीरीज में अभिनय करने का भी है। ज़ाहिर है कि यह उनका कैमियो नहीं होगा। लेकिन, उनकी सीरीज या फिल्म, बार्ड ऑफ़ ब्लड की तरह थ्रिलर ही होगी।

मुफासा की हिंदी आवाज़ 
जहाँ तक फिल्मों की बात है, जीरो की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान ने, अभी किसी नई फिल्म का ऐलान नहीं किया है। हालाँकि, कई फिल्मों को लेकर उनके नाम की चर्चा हो चुकी है। अलबत्ता, वह १९ जुलाई को रिलीज़ हो रही हॉलीवुड फिल्म द लायन किंग के हिंदी संस्करण में बूढ़े शेर मुफासा के मुंह से सुनाई देंगे। उनके बेटे आर्यन, लायन किंग सिम्बा को अपनी आवाज़ दे रहे हैं। 

नवोदय टाइम्स १७ जुलाई २०१९




अब वैज्ञानिक बने अक्षय कुमार


हिट खिलाड़ी सीरीज की फिल्मों के एक्शन अभिनेता अक्षय कुमार, अपने फिल्म करियर के ५८ सालों में, नायक से खलनायक और गैंगस्टर से कॉप बनने के अलावा सीक्रेट एजेंट, बॉक्सर, कुवैत के भारतीय व्यवसाई, नेवल ऑफिसर, पैड मैन, हॉकी टीम के मेनेजर तथा १८९७ के सैनिक की भूमिका कर चुके हैं। 

इसरो के वैज्ञानिक अक्षय कुमार 
अब अक्षय कुमार, एक बिलकुल नए किरदार में नज़र आने जा रहे हैं। वह जगन शक्ति की फिल्म मिशन मंगल में, इसरो के मंगल अभियान के महिला वैज्ञानिकों के दल का मार्गदर्शन करने वाले वरिष्ठ वैज्ञानिक की भूमिका कर रहे हैं। यह भूमिका कैमियो नहीं, पर इन महिला वैज्ञानिकों का उत्साह बढाने के लिए हमेशा साथ देने वाले वैज्ञानिक की है।

किन्नर और पुलिस वर्दी में  
मिशन मंगल के अलावा, अक्षय कुमार इस समय चार अन्य फ़िल्में भी कर रहे हैं। फरहद समजी की फिल्म हाउसफुल ४ में वह पनौती लगाने वाले सैम की भूमिका कर रहे हैं। राज मेहता की फिल्म गुड न्यूज़ में, वह करीना कपूर के ऐसे जोड़ीदार बने हैं, जिन्हें बच्चा नहीं हो सकता है। इसलिए यह जोड़ा सरोगेसी से बच्चा चाहता हैं। लक्ष्मी बॉम्ब में उनका किरदार एक किन्नर का है, जो प्रेत से पीड़ित हीरो की मदद करता है. सूर्यवंशी में वह एक बार फिर पुलिस वर्दी में नज़र आयेंगे। 

मुक़ाबला त्रिकोणीय है 
अक्षय कुमार की वैज्ञानिक की भूमिका वाली फिल्म मिशन मंगल, स्वतंत्रता दिवस वीकेंड १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है। आम तौर पर, अक्षय कुमार की फ़िल्में स्वतंत्र दिवस वीकेंड पर सोलो रिलीज़ होती हैं, लेकिन उनकी इस फिल्म को त्रिकोणीय मुकाबले में फंसना पड़ रहा है। क्योंकि, इसी दिन प्रभाष और श्रद्धा कपूर की एक्शन फिल्म साहो और जॉन अब्राहम की रियल एनकाउंटर पर फिल्म बाटला हाउस रिलीज़ हो रही है। यह तीनों ही फ़िल्में दर्शकों की पसंदीदा एक्टरों की है। देखने की बात होगी कि टॉप पर कौन रहती है ? 

Kangana Ranaut की फिल्म Judgementall Hai Kya का Para Para गीत

Food is the answer for Kangana Ranaut! Revealed on The Kapil Sharma Show



Actress Kanagana Ranaut, Queen of Bollywood will soon be seen in the upcoming episode of Sony Entertainment Televiosion’s The Kapil Sharma Show to promote her movie ‘Judgemental Hai kya’. During her presence in the show, the actress will be seen revealing some interesting facts about her personal and professional life. She will also be seen prasing various other co-actors like Akshay Kumar for his fitness routine, Kareena Kapoor for her work balance skills, and Shahrukh Khan for his finance skills. Kangana who has been a hero in her own movies like, Fashion, Queen, Manikarnika will be seen sharing details on how she’s looking forward to work with respected actors like Vicky Kaushal, Ranveer Singh and the beloved host, Kapil Sharma.

In a conversation with Kapil where he tried to enquire about Kangana’s hobbies and her favorite pastime during her shoot breaks, Kangana shares her fondness for cooking. Elaborating further she mentioned, “I enjoy cooking parathas and pakodas. And, if I am not cooking, I love eating drinking chai and eating pakodas.” Further enquiring about Kangana’s singing skills Kapil mentioned that he has heard that Kangana is a very good bathroom singer. Correcting the fact Kangana mentioned, “I am not a bathroom singer but actually a very good singer.” Adding further, Kapil asked Kangana to sing a song for his fans and entire the entire audience. On kapil’s demand Kangana sang a Lata Mangeshkar’s song ‘Tera Mera Pyaar Amar’ and took the show’s energy on another level.

Further in the show Kangana will also be seen reliving her ‘Queen’ days and shaking a leg on her popular song ‘London Thumkada’ with Kapil and one of her fans.

For an entertaining weekend tune in to watch The Kapil Sharma Show every Saturday and Sunday, 9.30 pm on Sony Entertainment Television!

बॉक्स ऑफिस टॉप १० पर Shahid Kapoor की दो फ़िल्में


शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने, जैसे ही २४६ करोड़ का आंकड़ा छुआ, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की टॉप १० फिल्मों में शामिल हो गई। इस फिल्म ने, विक्की कौशल की इसी साल रिलीज़ युद्ध फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (२४४.९ करोड़) को एक पायदान नीचे धकेल दिया।  इस प्रकार से, बॉक्स ऑफिस टॉप १० पर शाहिद कपूर की दो फ़िल्में शामिल हो गई हैं।

पिछले साल रिलीज़, संजय लीला भंसाली की काल्पनिक ऐतिहासिक फिल्म पद्मावत ३०१ करोड़ के नेट के साथ सातवें स्थान पर काबिज़ है। इस फिल्म में शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका मुख्य भूमिका में थे।

बॉक्स ऑफिस के टॉप १० में, दक्षिण से आई ऐतिहासक युद्ध ड्रामा फिल्म बाहुबली २ (२०१७) का हिंदी संस्करण टॉप पर काबिज़ है। हिंदी में डब इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ५०१.९ करोड़ का कारोबार किया है। अभी तक कोई भी फिल्म इस कीर्तिमान के आसपास तक नहीं है।

आमिर खान की फिल्म दंगल (२०१६) ने ३८७.२ करोड़ का नेट लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया हुआ है। अन्य टॉप १० फिल्मों में संजू (२०१८) ३४२.४ करोड़, पीके (२०१४) ३४०.८० करोड़, टाइगर जिंदा है (२०१७) ३३९.१, बजरंगी भाईजान (२०१५) ३२०.४९ करोड़, पद्मावत (२०१८) ३०१ करोड़, सुल्तान (२०१६) ३००.५ करोड़ और धूम ३ (२०१३) २८२.४० करोड़ शामिल हैं। अब २४६.२८ करोड़ का नेट करके कबीर सिंह १०वे स्थान पर आ गई है।

ZEE Studios के Pehalwaan


दक्षिण के फिल्मकारों द्वारा बनाई जा रही फ़िल्में अब गैर दक्षिण राज्यों में अपने पैर तेज़ी से पसार रही हैं। अब दक्षिण में फिल्मों को पूरे भारत के बाज़ार को दृष्टिगत बनाया जाता है। इनमे बॉलीवुड के एक्टर भी होते हैं और इन्हें हिंदी सहित दूसरी भारतीय भाषाओँ में भी बनाया जाता है।

ज़ी स्टूडियोज (Zee Studios) की फिल्म पहलवान (Pehalwaan) ऎसी ही फिल्म है। कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप (Sudeep) के साथ बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) अभिनीत इस फिल्म को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में फिल्म को प्रदर्शित करेंगे। गैर-दक्षिण भारतीय बाजारों में इतनी व्यापक रिलीज़ पाने वाली पहलवान पहली कन्नड़ फिल्म होगी।

इस फिल्म से, सुनील शेट्टी कन्नड़ फिल्मों में अपनी शुरुआत कर रहे  है। फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह और आकांक्षा सिंह भी प्रमुख भूमिका में हैं ।

अपनी पहली कन्नड़ फिल्म के हिंदी में भी रिलीज़ होने से उत्साहित अभिनेता सुनील शेट्टी कहते हैं, “यह बहुत अच्छी खबर है कि पहलवान की  हिंदी में भी बड़ी रिलीज दी जा रही है। ज़ी स्टूडियो सबसे बड़ा निर्माता है और साथ ही बड़ा डिस्ट्रीब्यूटर भी है। मैं इस फिल्म को लेकर उत्साहित हूँ । फिल्म ५ भाषाओं में है । मुझे लगता है कि भारत भर में २५०० से ज़्यादा स्क्रीन एक बहुत बड़ी रिलीज़ है।"

जी स्टूडियो, फिल्म को नेपाल और भूटान में भी फिल्म रिलीज करेगा।

SS Rajamouli की आरआरआर में Ramcharan के पिता Ajay Devgan


तेलुगु फिल्मों का अपना बड़ा बाज़ार है। ज़्यादातर तेलुगु फिल्म स्टार हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए बेताब नहीं रहते । अलबत्ता, तमिल और तेलुगु फिल्मों में, हिंदी फिल्म एक्टरों को लेने का सिलसिला चल निकला है।

बाहुबली फिल्मकार एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की निर्माणाधीन फिल्म आर आर आर में, रामचरण (Ramcharan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR), दो स्वतंत्रता सेनानियों की मुख्य भूमिका में हैं ।

इस फिल्म में अलिया भट्ट और अजय देवगन को भी शामिल किया गया है ।

फिल्म में अलिया भट्ट, रामचरण की प्रेमिका-पत्नी सीता की भूमिका में होंगी । अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने वाली फिल्म जंजीर के रीमेक ज़ंजीर से हिंदी फिल्म डेब्यू कर चुके रामचरण से अजय देवगन का भी कनेक्शन है ।

खबर है कि अजय देवगन, फिल्म में रामचरण के पिता की भूमिका कर रहे हैं । पचास साल के अजय देवगन का ३६ साल के रामचरण के पिता के तौर पर सामना करना अस्वाभाविक नहीं होगा । लेकिन, बताया जा रहा है कि अजय देवगन का  पूरा एक्सटेंडेड कैमिया फ्लैशबैक में होगा । इसका मतलब यह हुआ कि अजय देवगन और रामचरण के चरित्रों का कभी आमना सामना नहीं होगा ।

यहाँ बताते चलें कि कि अजय देवगन ने, रामचरण की २०१६ में रिलीज़ फिल्म ध्रुवा में रामचरण के किरदार के हिंदी संवाद बोले थे। बहरहाल, दर्शकों को इस फिल्म की बेताबी से प्रतीक्षा है ।

Hema Malini की पंजाबी फिल्म Mitti



ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) अब पंजाबी फिल्म प्रोडूसर भी बन गई हैं। हेमा मालिनी द्वारा निर्मित पहली हिंदी फिल्म टेल मी ओ खुदा थी। बतौर निर्माता, उनकी पंजाबी फिल्म का टाइटल मिट्टी- विरासत बब्बरन दी रखा गया है।

फिल्म मिट्टी- विरासत बब्बरन दी, सिख योद्धा बब्बरों की बहादुरी पर समकालीन फिल्म बताई जा रही है।

हेमा मालिनी ने इस फिल्म का ऐलान पिछले साल अक्टूबर में किया था। फिल्म को मार्च २०१९ में रिलीज़ होना था। बी वेंकटेश के साथ हेमा मालिनी की निर्मिती मिट्टी- विरासत बब्बरन दी की स्टारकास्ट में रब्बी कंडोला, जगजीत संधू, कुलजिंदर सिद्धू, जपजी खैरा और आकांक्षा सरीन के नाम शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन ह्रदय शेट्टी कर रहे हैं।

ह्रदय शेट्टी, बॉलीवुड के नामचीन निर्देशक रोहित शेट्टी के सौतेले भाई हैं। ह्रदय ने भी प्लान, प्यार में ट्विस्ट, दाग : शेड्स ऑफ़ लव और चालीस चौरासी जैसी हिंदी फ़िल्में निर्देशित की हैं।

मिट्टी- विरासत बब्बर दी को, २०१० में रिलीज़ जतिंदर माहौर की फिल्म मिट्टी की सीक्वल फिल्म बताया जा रहा है।

हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए, मिट्टी विरासत बब्बरा दी के २३ अगस्त को रिलीज़ होने की सूचना दी है।

Khandaani Shafakhana का गीत DIL JAANIYE में Sonakshi Sinha और Priyanshu Jora

Tuesday 16 July 2019

ढाई अक्षरों वाला शब्द नहीं है सेक्स : Shilpi Dasgupta


 

हमारे समाज में लोग सेक्स पर खुलकर बात नहीं करते है, लेकिन हम सब इस बात को समझते हैं और मानते हैं कि अगर ऐसा हो तो हमारा समाज एक स्वस्थ समाज होगा। ख़ानदानी शफाक़ाना एक हँसी-मज़ाक वाली, लेकिन सामाज से जुड़ी हक़ीक़त पर आधारित फिल्म के रूप में इस मुद्दे को उठाती है।

एक छोटे से शहर से आयी एक पंजाबी लड़की की कहानी का सिलसिला बयान करती हुई फ़िल्म, जिसे हालात एक सेक्स क्लिनिक चलाने के लिए मजबूर कर देते हैं। यह फिल्म एक ऐसे विषय का रास्ता खोलती है जिसके बारे में शायद ही कभी बात की जाती है। सोनाक्षी सिन्हा और निर्देशक, शिल्पी दासगुप्ता द्वारा बड़ों के बीच भी सेक्स के बारे में चर्चा करने के टैबू और शर्म को सबके सामने लाकर एक दिलेर क़दम उठाया है।

इस फिल्म के निर्माताओं को लगता है कि सेक्स से जुड़ी बहुत सारी परेशानियों को आसानी से दूर किया जा सकता है अगर हम बस उनके बारे में बात करते हैं तो... बात तो करो! निर्देशिका शिल्पी दासगुप्ता कहती हैं, “क्या आप जानते हैं कि कुछ वक़्त पहले तक भारत के कुछ राज्यों में यौन शिक्षा प्रतिबंधित की गयी थी? यह एक ऐसा मुद्दा है जिसके लिए हमें अभियान चलाना चाहिए।

इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रही, सोनाक्षी सिन्हा भी इस बात से इत्तेफ़ाक़ रखती हैं। "मैंने इस फ़िल्म को करने का फैसला किया क्योंकि यह हम सबसे जुड़ा हुआ एक बहुत ही और अहम विषय है जिसपर बात-चीत की जानी चाहिए। मैं नहीं चाहती कि कोई भी, औरत या मर्द, सेक्स के बारे में बात करने से कतराए। मुझे उम्मीद है कि मेरा इस फ़िल्म को करना, उन्हें खुलकर सेक्स से जुड़ी समस्याओं के बारे में बात करने की हिम्मत देगा। मुझे यकीन है कि यह फिल्म लोगों को सोचने... और बात करने पर मजबूर कर देगी। बात तो करो!"

शिल्पी दासगुप्ता ने कहा, "सोनाक्षी ने इस चुनौती को अच्छी तरह से स्वीकार किया, ये एक ऐसी चीज़ है जिसके बारे में बात करने में भी लोग हिचकिचाते हैं, क़िरदार निभाना तो दूर की बात है। हमें उम्मीद है कि हम लोगों को सेक्स को एक गंदा शब्द न समझने में मदद कर पायेंगे।


प्रिन्स चार्ल्स के चैरिटी बॉल में कनिका कपूर



कनिका कपूर बी-टाउन में एक लोकप्रिय नाम है , उन्होंने बेबी डॉल, टुकुर टुकुर, बीट पे बूटी, डा दा दास और कमली जैसे चार्ट बस्टिंग सॉन्ग्स से काफी सफलता और शोहरत हासिल की है , कनिका को उनके  आत्मीय गीतों के लिए बहुत सराहा जाता है, वह अपने प्रशंसकों द्वारा फैशन की भावना के लिए समान रूप से पसंद जाती  है।हालही में  एनिमल बॉल में कनिका की उपस्थिति ने फिर से उसके व्यक्तित्व के फैशनिस्टा होने की गवाही दी।

बहुमुखी गायक को हाल ही में ब्रिटिश एशियाई ट्रस्ट के राजदूत के रूप में साइन किया गया था। सम्मानजनक टैग के  जरिये , कनिका को एलीफेंट फैमिली द्वारा आयोजित एनिमल बॉल में शामिल हुई । एलीफेंट फैमिली एक चैरिटी फाउंडेशन है जो मूल रूप से मार्क शैंड द्वारा शुरू किया गया है। इस संगठन का उद्देश्य एशियाई हाथियों के जीवन की गुणवत्ता को सुरक्षित और बेहतर बनाना है। इस चैरिटी बॉल को प्रिंस चार्ल्स और कैमिला ने लंदन में अपने घर क्लेरेंस हाउस में होस्ट किया।

इस बॉल में कनिका बहुत ही आकर्षित लग रही थी  , जहां उन्होंने अनीता डोंगरे  द्वारा डिजाइन किया गया हाथी प्रेरित सिर वाला गियर पहनकर नेक उद्देश्य का समर्थन किया और इसके साथ ही उन्होंने  एलेक्ज़ेंडर्मस्कीन के क्लासिक ब्लैक गाउन पहन था जो उनपर और भी शानदार लग रहा था ।

कनिका कहती हैं, "मैं ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट के राजदूत होने के नाते बहुत गर्व महसूस कर रही हूं, और यह एलीफेंट परिवार और, एशियन ट्रस्ट के साथ जुड़ा होना एक सम्मान की बात है। प्रिंस चार्ल्स से मिलना हमेशा एक सौभाग्य की बात है और वे चैरिटी के लिए मेजबानी भी करते है, यह एक बेहतरीन अनुभव था।

Himesh Reshammiya की दोहरी भूमिका से वापसी फिल्म Happy Hardy And Heer

Kaanchli. Life in a Slough


Swaggy Chudiyan : एक्टर Nawazuddin Siddiqui बने रैपर

R Madhavan की वापसी में Khushali Kumar के डेब्यू की DAHI-CHIINI



आर माधवन (R Madhavan) की वापसी के साथ खुशाली कुमार ( Khushali Kumar) का डेब्यू दही चीनी वाला संयोग है।

जी हाँ, निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) अपनी बहन और स्वर्गीय गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) की बेटी खुशाली कुमार ( Khushali Kumar) का एक्टिंग डेब्यू करवाने जा रहे हैं। फिल्म का टाइटल दही-चीनी (Dahi-Chiini) रखा गया है।

इस फिल्म से, आर माधवन की बतौर रोमांटिक हीरो वापसी हो रही है।  माधवन को पिछली बार, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ( २०१५) में कंगना रनौत के मनु के रूप में देखा गया था।  इसके बाद वह एक बर्बाद बॉक्सर की भूमिका में फिल्म साला खड़ूस में नज़र आये थे। शाहरुख़ खान की फ्लॉप फिल्म जीरो में भी माधवन कार्तिक श्रीनिवासन की छोटी भूमिका में देखे गए ।

दही-चीनी, खुशाली कुमार की बतौर नायिका पहली फिल्म है।  लेकिन, वह कुछ म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं। उनके कुछ सांग्स वीडियो में मैनु इश्क़ दा लग गया रोग, रात कमाल है, इक याद पुरानी हैआदि हैं।

लेकिन, म्यूजिक वीडियो में डांस करने और एक पूरी लम्बाई के  फिल्म में अभिनय करने में  काफी फर्क है।  इस लिहाज़ से, खुशाली कुमार भाग्यशाली हैं कि उन्हें कैमरा के सामने माधवन जैसे  शानदार एक्टर का सपोर्ट रहेगा।

माधवन, इस समय फिल्म राकेट्री द नम्बि इफ़ेक्ट में व्यस्त है।  इसरो के एक वैज्ञानिक के जीवन पर, अंग्रेजी, तमिल और हिंदी में बनाई जा रही इस फिल्म में माधवन ने अभिनय के अलावा निर्देशन भी किया है।

माधवन की मौजूदगी में तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स दर्शकों की यादगार फिल्मे बन गई थी। क्या दही-चीनी भी दर्शकों को पसंद आएगी ? खुशाली कुमार के एक्टिंग करियर का भी सवाल है।


Monday 15 July 2019

गीत Mera Sufi Ishq फिल्म Chicken Curry Law

लखनऊ में पत्नी के साथ वह की तलाश में Kartik Aryan



Kartik Aryan, इम्तियाज़ अली (Imtiaz Ali) की, २००९ में रिलीज़ फिल्म लव आजकल की सीक्वल फिल्म आजकल की शूटिंग पूरी करने के बाद, लखनऊ में फिल्म पति पत्नी और वह की शूटिंग कर रहे हैं।

आजकल की तरह, पति पत्नी और वह कोई सीक्वल फिल्म नहीं, बल्कि रीमेक फिल्म है। यह फिल्म, संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता की केंद्रीय भूमिका वाली इसी टाइटल वाली फिल्म की रीमेक फिल्म है।

पिछले दिनों, कार्तिक आर्यन ने मुंबई से लखनऊ जाते समय, जहाज पर अपना एक चित्र पोस्ट करते हुए लिखा था, "चिंटू त्यागी चले लखऊ. पति  पत्नी और वह कल से।"

अब उन्होंने, अपने किरदार चिंटू त्यागी का एक फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।  इस पोस्ट में वह किसी सरकारी ऑफिस के मुलाज़िम की तरह नज़र आ रहे हैं।  इस चित्र को पोस्ट करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, "एक किरदार ... उसकी दुनिया को पीछे छोड़ना और फिर दूसरे किरदार में जाना एक दर्दनाक  मगर मज़ेदार प्रक्रिया है। यही तो एक अभिनेता होने का फायदा है । आपको एक जीवन में इतने सारे जीवन जीने को मिलते हैं।"

कार्तिक की यह पोस्ट, उनके भिन्न भूमिकाये करने और उनको स्वभाविक बनाने की कोशिश का नतीज़ा है। अपनी अब तक की फिल्मों में रोमांटिक पृष्ठभूमि में दिलचस्प भूमिका करने वाले कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वह की भूमिका बिलकुल अलग है । ज़ाहिर है कि उससे गुजरना भी उनके लिए एक सबक जैसा होगा । 

Ali Abbas Zafar की फिल्म में Ishaan Khattar के साथ Ananya Pandey



फ्लॉप स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2 के बावजूद, चंकी पाण्डेय (Chunkie Pandey) की बेटी अनन्या पाण्डेय (Ananya Pandey) को फिल्मों की कमी नहीं है। वह इस समय, भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के साथ रीमेक फिल्म पति पत्नी और वह में वह की भूमिका कर रही हैं।

अब, अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) की, बतौर निर्माता पहली फिल्म की नायिका के लिए अनन्या पाण्डेय को साइन किया गया है।

स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और पति पत्नी और वह रीमेक में कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करने वाली अनन्या पाण्डेय, इस अनाम फिल्म में, ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के साथ रोमांस करेंगी।

ईशान खट्टर की माजिद मजीदी निर्देशित फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स के अलावा दूसरी फिल्म धड़क २०१८ में रिलीज़ हुई थी। निर्माता करण जौहर की इस फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर, अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) के साथ रोमांस कर रहे थे। अली अब्बास ज़फर की अनाम रोमांस फिल्म का निर्देशन वरुण शर्मा (Varun Sharma) करेंगे।

ईशान खट्टर काफी सोच समझ कर फिल्मों का चुनाव करते हैं। वह, खुद फिल्म का चुनाव करने के ख्याल से धर्मा प्रोडक्शन्स (Dharma Productions) को अलविदा बोल चुके हैं। धड़क के बाद से, वह पांच फिल्मों को नकार चुके हैं। विशाल भरद्वाज (Vishal Bhardwaj), ईशान को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते थे. लेकिन, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के कहने पर ईशान ने इस फिल्म को भी इनकार कर दिया।

संभव है कि वह ज़ल्द ही अपने भाई शाहिद कपूर के साथ एक रोड मूवी में बाइकर की भूमिका में नज़र आयें। 

फिल्म Batla House में Nora Faterhi का आइटम O SAKI SAKI रिलीज़