Friday, 15 November 2019

Manushi Chillar बनेंगी Akshay Kumar की Prithviraj की संयोगिता !


यहाँ- वहां से उड़ती अफवाहें अब पुख्ता खबर बन गई है। मिस वर्ल्ड २०१७ मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।  वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज में राजकुमारी संयोगिता की भूमिका करेंगी।  इस फिल्म में अक्षय कुमार शीर्षक भूमिका कर रहे हैं।

भारत देश के आखिरी हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर, डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की लिखी और निर्देशित फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। इस लिहाज़ से, पृथ्वीराज मानुषी छिल्लर  का बेहद ख़ास प्रोजेक्ट बन गया है।  फिल्म का कथानक भी पृथ्वीराज और संयोगिता के चारों ओर ही घूमने वाला है।

पृथ्वीराज चौहान पर एक सीरियल धरती के वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान का प्रसारण स्टार प्लस पर २००५ में हुआ था।  इस शो मे पृथ्वीराज चौहान की भूमिका रजत टोकस और अनस रशीद ने की थी।

१९५९ में, हरसुख भट्ट के निर्देशन में एक श्वेत श्याम फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान का निर्माण हुआ था। इस फिल्म में पी जयराज ने सम्राट पृथ्वीराज, चाँद उस्मानी  ने संयोगितासप्रू ने महमूद गोरी, उल्हास ने जयचंद और बीएम व्यास ने कवि चंदबरदाई की भूमिका की थी।


डॉक्टर चंद्रप्रकाश निर्देशित पृथ्वीराज की कई महत्वपूर्ण स्टारकास्ट का ऐलान होना है। पिछले दिनों खबर यह थी कि संजय दत्त महमूद गोरी बनेंगे। लेकिन अभी इसके पुष्टि नहीं हुई है।  वैसे पृथ्वीराज को दीवाली २०२० में प्रदर्शित किया जाना सुनिश्चित सा है।

Disco Raja Ravi Teja अब बनेंगे Crack


तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में मास हीरो माने जाने वाले एक्टर रवि तेजा (Ravi Teja) की नई फिल्म क्रैक की शूटिंग पिछले दिनों शुरू हो गई। इस फिल्म पर काम, २०१६ में ही शुरू हो चूका था।  लेकिन, किन्ही न किन्ही कारणों से फिल्म की शूटिंग टलती चली गई।  तेलुगु दर्शकों के लोकप्रिय एक्शन कॉमेडी हीरो रवि तेजा की फिल्म क्रैक का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी कर रहे हैं। इस फिल्म में, रवि तेजा की दो नायिकाएं श्रुति हासन और वरलक्ष्मी शरदकुमार हैं।


क्रैक के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी की रवि तेजा के साथ तीसरी फिल्म है।  दरअसल, गोपीचंद का तेलुगु फिल्म करियर रवि तेजा की एक्शन कॉमेडी फिल्म डॉन शीनू से ही हुआ था। इन दोनों एक और तेलुगु फिल्म बलूपु भी की थी। लेकिन, अब छह साल बाद, यह दोनों एक्टर-डायरेक्टर तीसरी फिल्म क्रैक करने जा रहे हैं। क्रैक अगले साल गर्मियों में प्रदर्शित होगी।


रवि तेजा के एक विज्ञान फंतासी फिल्म डिस्को राजा इस साल २० दिसंबर को प्रदर्शित होनी थी। लेकिन, फिल्म के वीएफएक्स पर काम पूरा न होने के कारण, अब यह अगले साल २४ जनवरी को प्रदर्शित होगी।  इस फिल्म की रिलीज़ के दो दिन बाद (२६ जनवरी को), रवि तेजा ५२ साल के हो जाएंगे।   डिस्को राजा में भी रवि तेजा की दो नायिकाएं नभा नरेश और तान्या होप हैं।






Thursday, 14 November 2019

Vidyut Jammwal की फिल्म Commando 3 का गीत| Akhiyaan Milavanga

सोचने पर मजबूर कर देगी फ़िल्म अनफ़्रेंड्स : मौसमी बिश्वास



पिछले दिनों एक अनोखे विषय पर आधारित  फ़िल्म अनफ़्रेंड्स का‌ ट्रेलर लांच हुआ। 

साइबर और सोशल मीडिया के ज़रिए होनेवाले अपराधों पर आधारित अनफ़्रेंड्स का निर्माण मौसमी बिश्वास और रियांगस एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बैनर तले को-प्रोड्यूसर इब्राहिम शेख ने किया है। फिल्म को अशफ़ाक़ शेख ने निर्देशित किया है। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में साहित अख़्तर ख़ान, रजत रवैल, नफ़े ख़ान, हिम्मत अली, अयान ख़ान और प्रशांत पुजारी दिखायी देंगे। 

अनफ़्रेंड्स एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसकी दोस्ती सोशल मीडिया पर एक‌ ऐसे लड़के से हो जाती है, जो बेहद हिंसक है। इसके बाद एक लड़का आगे आकर साइबर क्राइम और रेप की मानसिकता के ख़िलाफ़ लड़ने‌ में उसकी मदद करता है। इसमें यह भी दिखाया गया है कि दोनों ही राजनीतिक रूप से ताक़तवर और क़ानून को नियंत्रित करनेवाले लोगों की साज़िशों से कैसे ख़ुद को बचाते हैं। एक ऐसी दुनिया जो सामाजिक और साइबर अपराधों से पटी पड़ी है, वहां एक शख़्स ऐसा भी है, जो इस तरह के अस्थिर माहौल में डटकर बुराइयों के खिलाफ़ खड़ा होता है। 

वीर नामक एक लड़के को विजय नामक अनजान शख़्स से सोशल मीडिया पर एक फ़्रेंड रिक्वेस्ट प्राप्त होती है. वीर स्टार्ट-अप के लिए इकट्ठे किये जानेवाले पैसों को लेकर काफ़ी संघर्षरत होता है. ऐसे में वीर की कहानी सुनकर विजय उसके स्टार्ट-अप में निवेश करता है और इसका जश्न मनाने के लिए एक लॉन्ग ड्राइव पर लोणावाला जाते हैं. इस दौरान दोनों की मुलाक़ात मौली नामक लड़की होती है, जो एक बिंदास और बोल्ड लड़की है. इस बीच, विजय अपना आपा खो बैठता है और मौली का रेप कर देता है. वीर रेप पीड़िता मौली की जान बचाने में कामयाब हो जाता है और वहां से बच निकलने में कामयाब हो जाता है. ख़ैर, पता चलता है कि विजय एक ताक़तवर मंत्री का बेटा है. मामले में राजनीतिक मोड़ आ जाने के बाद मौली को ज़लील होने से बचाने और उसे न्याय दिलाने के लिए वीर को अपने करियर की तिलांजलि देनी पड़ती है.

अनफ़्रेंड्स की कहानी में बताया गया है कि किस तरह से सोशल नेटवर्किंग ख़तरनाक साबित हो सकता है. इसमें ये भी बताया गया है कि किस तरह से हमारा समाज रेप पीड़िता के प्रति हमदर्दी जताने और उसे अपनाने की बजाय उसे धुतकारने में यकीन रखता है. ग़ौरतलब है कि अगर बाक़ी लोग भी वीर की सोचने‌ लग जाएं और लड़कियों से संबंधित पुरानी बातों को भूल जाएं, तो रेप से पीड़ित लड़कियों को भी सम्मान के साथ जीने का हक़ हासिल हो जाएगा.

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मौसमी‌ बिश्वास ने कहा, "मैं इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी उत्साहित हूं. इस फ़िल्म की कहानी आप सभी की आंखें खोल देगी. इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं और हमें हमेशा दोनों पहलुओं पर ग़ौर करना चाहिए. रेप का शिकार होनेवाली महिलाओं पर तोहमतें लगाने का सिलसिला बंद होना चाहिए. ये पीड़िता की ग़लती नहीं होती है कि वह रेप का शिकार हो जाती है. दोषियों को सलाखों के पीछे होना चाहिए और क़ानून को ऐसे लोगों के साथ कड़ाई से पेश आना चाहिए. एक ज़िम्मेदार नागरिक होने‌ के नाते हमारा फ़र्ज़ बनता है कि हम रेप की पीड़िताओं को लेकर लोगों के नज़रिए में बदलाव लाने की हरसंभव कोशिश करें।"

अनफ़्रेंड्स १३ दिसंबर,२०१९ को देशभर में रिलीज़ होगी। 

Daisy Shah की गुजराती फिल्म गुजरात ११



बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ 'जय हो' में स्क्रीन शेयर कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। डेजी की पहली फिल्म का नाम 'गुजरात ११' है. जो कि एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। 

जयंत गिलाटर द्वारा लिखी और डायरेक्ट इस फिल्म में  प्रतीक गांधी, कविन दवे और चेतन दइया जैसे कई अन्य स्टार्स नज़र  आने वाले हैं। फिल्म में मुंबई और गुजरात के १५० से अधिक एक्टर्स काम कर रहे हैं। 

इस फिल्म को हरेश पटेल, एम एस जॉली, यश शाह और जयंत गिलाटर द्वारा एच जी पिक्चर्स, प्रोलाइफ एंड प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड, वाई टी एंटरटेनमेंट लिमिटेड और जे जे क्रिएशन्स प्रोडक्शन के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। दिलीप रावल ने इस फिल्म के लिए गीत लिखे हैं जो रूपकुमार राठौड़ द्वारा कंपोज्ड है।

यह फिल्म 29 नवंबर 2019 को रिलीज होगी। जब कि जी म्यूजिक गुजराती ने इस फिल्म के ऑडियो अधिकार लिए हैं। 

शादी की पहली वर्षगाँठ पर तिरुपति बालाजी मंदिर में Ranveer Singh और Deepika Padukone




कल रिलीज़ हो रही है Vijay Sethupathi की तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म Sangathamizhan


३०० करोड़ की War के बाद Shamshera की Vani Kapoor


सोशल मीडिया पर, वाणी कपूर के गर्मागर्म फोटो, देश के ठण्ड की ओर बढ़ रहे माहौल को गर्म करने का काम करते हैं। इसीलिए, वाणी कपूर कुछ समय के अंतराल में, अपने उघडे बदन वाले चित्र इन्स्ताग्राम या ट्विटर पर पोस्ट करती रहती है।


उपरोक्त दो चित्रों को अपलोड करते हुए वाणी कपूर लिखती है कि न कुछ खोया, न कुछ पाया। इसका क्या अर्थ है, वह साफ नहीं करती। देखने वाला खुद ही अर्थ निकाल सकता है। मसलन, कह सकता है कि टॉप न तो खोया है, न पाया। जो भी पास में है, वही पहना है। 


यशराज फिल्म्स के ऑफिस टैलेंट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट देख रही, वाणी कपूर को ऑफिस में ही एक्ट्रेस बनने के लिए उत्साहित किया गया। ज़ल्द ही यशराज फिल्म्स ने उन्हें तीन फिल्मों के लिए अनुबंध कर लिया गया। उनकी पहली फिल्म, यशराज बैनर की शुद्ध देसी रोमांस थी, जिसमे वह परिणीती चोपड़ा और सुशांत सिंह राजपूत की सह नायिका थी। संयोग ही है कि परिणीती चोपड़ा भी यशराज फिल्म्स के ऑफिस में काम करती थी। 


दिलचस्प तथ्य यह था कि जिस दौरान उनकी पहली हिंदी फिल्म शुद्ध देसी रोमांस की शूटिंग हो रही थी, उसी दौरान उन्हें यशराज फिल्म्स की ही, रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म बैंड बाजा बारात के तमिल रीमेक आहा कल्याणम के लिए साइन कर लिया गया। यह फिल्म २०१४ में प्रदर्शित हुई। फिल्म में उनके नायक नानी थे। 


लेकिन, वाणी कपूर को बड़ा झटका लगा, यशराज फिल्म्स की दूसरी अनुबंधित फिल्म बेफिक्रे की बड़ी असफलता से। इस फिल्म का निर्देशन खुद आदित्य चोपड़ा ने किया था। फिल्म में बैंड बाजा बारात के रणवीर सिंह ही नायक थे। खुद वाणी कपूर  ने, फिल्म को सफल बनाने के लिए पसीने बहा दिए थे। यानी उन्होंने जिम जा जा कर खुद की बॉडी इतनी बारीक कर डाली कि वह फिल्म में बिकिनी पहनने और घर बाहर और क्लब में कपडे उतार फेंकने के बावजूद आकर्षक नज़र आये। अब यह बात दीगर है कि बेफिक्रे बुरी तरह से असफल हुई। 



बेफिक्रे (२०१६) की बड़ी असफलता के बावजूद यशराज फिल्म के कर्ताधर्ता आदित्य चोपड़ा का वाणी कपूर पर विश्वास कम नहीं हुआ था। उन्होंने, वाणी कपूर को, एक्शन फिल्म वॉर मे, हृथिक रोशन के किरदार कबीर के अपोजिट छोटी मगर अहम् भूमिका में साइन कर लिया। इस भूमिका की खासियत यह थी कि इसके वजह से ही मेजर कबीर लूथरा की ज़िन्दगी में नया मोड़ आता है। इस फिल्म में भी, वाणी कपूर ने जम कर अंग प्रदर्शन किया था. लेकिन, मौका मिलते ही, वह अपनी क्षमता साबित भी कर ले गई थी। इसी का परिणाम है कि वाणी कपूर, आज ३०० करोड़ की वॉर की नायिका कहलाने लगी हैं। उन्हें यशराज फिल्म्स की, रणबीर कपूर के साथ धुंआधार एक्शन फिल्म शमशेरा के लिए भी ले लिया गया है। 

दमदार Mardaani 2 Rani Mukherji ki film का मर्दाना ट्रेलर


२०१४ में प्रदर्शित और प्रदीप सरकार निर्देशित फिल्म मर्दानी में रानी मुख़र्जी ने, पुलिस अफसर शिवानी शिवजी रॉय की भूमिका की थी।  छोटी बच्चियों से देह व्यापार करवाने वाले गिरोह से टकराने वाली महिला पुलिस अधिकारी पर इस फिल्म को सफलता मिली थी।  आज, इस फिल्म की सीक्वल फिल्म मर्दानी २ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है।

१३९ सेकंड का यह ट्रेलर रानी मुख़र्जी की शिवानी  राव पर केंद्रित है।  इसमें कोई शक नहीं कि रानी मुख़र्जी बेहतरीन एक्ट्रेस है।  ट्रेलर से फिर एक बार इसकी पुष्टि होती है।  पुलिस अधिकारी की रफ़टफ भूमिका में रानी खूब फबी हैं।

मर्दानी २, बलात्कार की समस्या पर फिल्म लगती है। क्योंकि, फिल्म का ट्रेलर, कोटा शहर में बलात्कार से शुरू होता है।  इस ट्रेलर में दो दूसरे बलात्कार भी दिखाए गए हैं।  ट्रेलर से बलात्कारी अपराधी का परिचय उत्सुकता पैदा करने वाला है।  क्योंकि, इस बलात्कारी का वास्तविक चेहरा नज़र नहीं आता। यह करैक्टर काफी कुछ हॉलीवुड की फिल्म के जोकर जैसा लगता है।


फिल्म मे, रानी मुख़र्जी के अलावा दूसरे एक्टर भी अपने अपने किरदार कर रहे हैं। इनमे विशाल जेठवा फिल्म के विलेन हैं। इसके अलावा विक्रम सिंह चौहान, श्रुति बापना, राजेश शर्मा और दीपिका अमीन भी ख़ास भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने नहीं, बल्कि गोपी पुथरन कर रहे हैं।  इस फिल्म को गोपी पुथरन ने ही लिखा भी है। यह फिल्म १३ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित होगी। 

Rani Mukerji फिर बनी Mardani 2 (ट्रेलर)


Kareena Kapoor और Kiara Advani के साथ Akshay Kumar और Diljit Dosanjh का गड़बड़झाला Good News


अक्षय कुमार ने, अपनी २७ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित होने वाली फिल्म गुड न्यूज़ का प्रचार जोरशोर से शुरू कर दिया है।  इसका आगाज़, एक के बाद एक तीन पोस्टरों से हुआ।  पहले पोस्टर में अक्षय कुमार दो बेबी बम्प्स के बीच सहमे से फंसे नज़र आ रहे हैं।  दूसरे पोस्टर में इसी मुद्रा में दिलजीत दोसांझ हैं, लेकिन उनके चेहरे से ख़ुशी झलक रही है।  तीसरे पोस्टर में दिलजीत दोसांझ और अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और किआरा अडवाणी के बढे पेटों के बीच फंसे हुए हैं।


पोस्टर जारी करते हुए अक्षय कुमार गुड न्यूज़ को साल का सबसे बड़ा गड़बड़झाला बताते हैं।  यहाँ बताते चलें कि निर्माता करण जौहर की राज मेहता निर्देशित फिल्म गुड न्यूज़ की कहानी सरोगेसी अर्थात किराए पर कोख लिए जाने की है।  यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा जॉनर की है।  फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर खान के साथ दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी की भूमिका है।

गुड न्यूज़, अक्षय कुमार की इस साल रिलीज़ होने वाली चौथी फिल्म है।  अक्षय कुमार की इस फिल्म से पहले पहले रिलीज़ फिल्मों केसरी, मिशन मंगल और हाउसफुल ४ ने १०० करोडिया सफलता हासिल की है।  हाउसफुल ४ तो २०० करोड़ क्लब में प्रवेश पा चुकी है।  इसलिए उम्मीद की जाती है कि गुड न्यूज़ भी बड़ी सफल फिल्म साबित होगी।



करीना कपूर की इस साल रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म होगी गुड न्यूज़।  उनकी पिछले साल रिलीज़ फिल्म वीरे दी वेडिंग को बढ़िया सफलता मिली थी।  किआरा अडवाणी की इस साल रिलीज़ बतौर नायिका  पहली फिल्म कबीर सिंह को बड़ी सफलता मिली थी।  वह अक्षय कुमार के साथ दो फ़िल्में भूल भुलैया और लक्ष्मी बॉम्ब भी कर रही हैं।  दिलजीत दोसांझ की इस साल रिलीज़ इकलौती फिल्म अर्जुन पटियाला फ्लॉप हुई है।  

Wednesday, 13 November 2019

हॉलिडे वीकेंड के Akshay Kumar


अक्षय कुमार भी अब, हॉलिडे वीकेंड के अक्षय कुमार बन गए हैं। उनकी आगामी, ज़्यादातर फ़िल्में किसी न किसी राष्ट्रीय या धार्मिक पर्व वाले वीकेंड में रिलीज़ होने के लिए पंक्तिबद्ध हैं। अक्षय कुमार की अगले दो सालों में रिलीज़ होने वाली फिल्मों में सिर्फ सूर्यवंशी ही अकेली ऐसी फिल्म हैं, जो किसी त्यौहार वाले वीकेंड पर रिलीज़ नहीं हो रही है। फिल्म के निर्देशक रोहित ने अपनी इस फिल्म की रिलीज़ ईद २०२० (२२ मई २०२०) से शिफ्ट कर, २३ मार्च २०२० कर दी थी। वैसे अक्षय कुमार की एक फिल्म गुड न्यूज़ क्रिसमस के दो दिन बाद, २७ दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है।


लक्ष्मी बम - सूर्यवंशी के बाद, २०२० में प्रदर्शित होने वाली तीन फिल्मों में, पहली फिल्म लक्ष्मी बोम्ब ईद २०२० वीकेंड पर रिलीज़ होनी है। चूंकि, सलमान खान की ईद वीकेंड पर रिलीज़ के लिए रखी गई फिल्म इंशाल्लाह बंद कर दी गई थी, ऐसे में अक्षय कुमार ने मौक़ा ताड का लक्ष्मी बम को ईद २०२० में प्रदर्शित करने का ऐलान कर दिया। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, एक युवा राघव के अलावा किन्नर लक्ष्मी के भूत की दोहरी भूमिका भी कर रहे हैं।


पृथ्वीराज- डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनाई जाने वाली यशराज फिल्मस की फिल्म पृथ्वीराज को दिवाली २०२० में प्रदर्शित किये जाने का ऐलान किया गया है। इस फिल्म में, अक्षय कुमार आखिरी हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका करेंगे।


बच्चन पाण्डेय- तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की तमिल फिल्म वीरम के हिंदी रीमेक को बच्चन पाण्डेय टाइटल के साथ बनाया जा रहा है। फरहद समजी निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार की टाइटल भूमिका है। इस फिल्म कोई क्रिसमस २०२० वीकेंड पर रिलीज़ किये जाने की योजना है। इस फिल्म का टकराव आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा से हो सकता है।


बेलबॉटम- पिछले दिनों ही, अक्षय कुमार ने, निर्देशक रंजीत तिवारी की स्पाई एक्शन फिल्म बेलबॉटम के गणतंत्र दिवस वीकेंड २०२१ में प्रदर्शित किये जाने का ऐलान किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक करोडपति जासूस की भूमिका कर रहे हैं। बेलबॉटम, इसी टाइटल वाली कन्नड़ फिल्म की रीमेक फिल्म है। 

फिल्म Panipat गीत Mard Maratha एक समीक्षा


आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh  Gowarikar) निर्देशित फिल्म पानीपत (Panipat) का गीत मर्द मराठा थोड़ी देर पहले रिलीज़ हुआ है।  इस गीत को अजय-अतुल (Ajay-Atul) जोड़ी ने संगीतबद्ध किया है। बोल जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने लिखे हैं। गीत को अजय-अतुल के साथ सुदेश भोसले (Sudesh Bhosle), कुणाल गांजावाला (Kunal Ganjawala), स्वप्निल भांडोडकर (Swapnil Bandodkar), पद्मनाभ गायकवाड़ (Padmanabh Gaikwad) और प्रियंका बर्वे (Priyanka Barve) ने गाया है।
, ,.
इस गीत में फिल्म की लगभग पूरी स्टारकास्ट (संजय दत्त (Sanjay Dutt), ज़ीनत अमान (Zeenat Amaan), आदि को छोड़ कर) अर्जुन  कपूर (Arjun Kapoor),कृति सैनन (Kriti Sanon), पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure), मोहनीश बहल (Mohnish Bahl), सुहासिनी मुले (Suhasini Muley), रविंद्र महाजनी (Ravindra Mahajani), आदि शामिल है। यह गीत मराठा जश्न को दर्शाता जोश से भरा गीत है।

इसमें कोई शक नहीं कि गीत में भव्य सेट्स, वस्त्राभूषण, हथियार, दरबार और  दरबारी मुस्तैद है।  गीत में शामिल चरित्र गीत की चंद पंक्तियों में अपनी भावनाये भी प्रकट कर जाते हैं।  एक ही गीत में इतना सब कुछ तारीफ के काबिल है।

पानीपत में, अफगान बादशाह और आक्रमणकारी अहमद शाह  दुर्रानी या अब्दाली की भूमिका संजय दत्त ने की है।   बाजीराव पेशवा के सेनापति सदाशिव राव भाऊ की भूमिका अर्जुन कपूर कर रहे हैं। फिल्म में इन्ही दोनों किरदारों का महत्त्व है।  इसीलिए इन दोनों चरित्रों के  एक्टरों संजय दत्त और अर्जुन कपूर का भी महत्व है।  संजय दत्त, शायद इस प्रकार की भूमिकाओं के लिए ही बने हैं।इसलिए, उनके अहमद शाह अब्दाली के तौर पर फबने में कोई शक नहीं।

मगर, तस्वीर तब पूरी होगी, जब अर्जुन कपूर अपनी भूमिका में खरे उतरेंगे। अर्जुन कपुर, पहली बार किसी कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म में काम कर रहे हैं।  वह एक राजसी भूमिका, वह भी योद्धा की, को अंजाम दे रहे हैं। फिल्म पानीपत में, अर्जुन कपूर, मराठा शासक पेशवा बाजीराव के भतीजे की भूमिका कर रहे है।  इस पेशवा बाजीराव को रील लाइफ में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) में सफलतापूर्वक कर चुके हैं। शायद यह कारण है कि पानीपत का ट्रेलर देखते समय दर्शकों को बरबस रणवीर सिंह और उनके पेशवा बाजीराव की याद आ जाती है।  दर्शक, रणवीर के मुक़ाबले अर्जुन कपूर को तौलने लगता है।  हालाँकि, यह गलत होगा। लेकिन दर्शकों का क्या !


ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या अर्जुन कपूर ने, सदाशिव राव भाऊ की भूमिका सही तरह से अंजाम दी होगी ? सब कुछ निर्भर करेगा आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन और फिल्म की स्क्रिप्ट पर।  आशुतोष गोवारिकर को अर्जुन कपूर के अभिनय और शारीरिक संरचना को ध्यान में रखते हुए, अभिनय करना होगा।  अगर वह ऐसा  करा ले गए तो अर्जुन कपूर परदे पर इस वीर मराठा को अमर कर देंगे।










फिल्म Panipat का गीत मर्द मराठा का विडियो


Tuesday, 12 November 2019

Deepika Padukone का ऑरेंज लुक



Pagalpanti का ट्रेलर नम्बर २


प्रोड्यूसर Vicky Rajani के बैनर फेथ फिल्म्स के तले Manish Gupta


  
फिल्म प्रोड्यसर विकी रजानी को खोजपरक विषयों पर फिल्में बनाने के लिए पहचाना जाता है। इनमे टेबल नंबर २१, फोबिया, आर ... राजकुमार, मुन्ना माइकल, आदि जैसी फिल्में शामिल हैं। अब उन्होंने राइटर-डायरेक्टर मनीष गुप्ता को सच्ची घटनाओं पर आधारित दो सस्पेंस फिल्मों के लिए साइन कर लिया है।  

मनीष ने हालिया रिलीज़ फिल्म सेक्शन ३७५ लिखी थी। इस फिल्म को समीक्षकों की सराहना भी  मिली थी।  उन्होंने कहा, "विकी एक युवा, डायनैमिक और दूरदर्शी प्रोड्यूसर है। उनकी आगामी दो सालों में आने वाली फिल्मों के दिलचस्प लाइनअप मेरे पास है। मैं उनके साथ लम्बे समय के लिए जुड़ रहा हूँ। हमारी दोनों फिल्में दो अलग फ्रैंचाइज़ी के लिए होगी। एक मिस्ट्री फ्रैंचाइज़ी और दूसरी लीगल ड्रामा फ्रैंचाइज़ी।" 

विकी राजानी ने भी इस की पुष्टि करते हुए कहा, “मैंने धारा ३७५ देखी और मनीष द्वारा लिखित कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग सुनकर मैं दंग रह गया। मुझे याद आया कि मनीष ने इससे पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सरकार' की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स लिखे थे। मनीष के काम से प्रेरित होकर, मैंने मनीष द्वारा निर्देशित फिल्म रहस्य देखी। मैंने महसूस किया कि मनीष सस्पेंस में मास्टर है। और मैंने तुरंत ही उनके इस विज़न का साथ देने का फैसला किया। मैंने अभी अपना नया बैनर फेथ फिल्म्स पी.एल. शुरू किया है। इस बैनर से मैं विभिन्न स्टूडियो और डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेस के साथ जुड़ रहा हूं। मनीष की दो फिल्मों में से एक मेरे वर्तमान स्लेट में पहली रोल होगी। मनीष द्वारा लिखित दोनों फिल्मों का स्क्रीनप्ले तैयार है और दोनों फिल्मों के लिए कलाकारों को फाइनल किया जा रहा है। पहली फिल्म अस्थायी रूप से कुछ महीनों में शूट होगी।"

Warner Broters Pictures की फिल्म SCOOB! का ट्रेलर

१९ नवम्बर को रिलीज़ होगा Ajay Devgan की पीरियड फिल्म Tanhaji का ट्रेलर


रहस्यमय म्यूजिकल फ़िल्म Lafange Nawab



सनोज मिश्रा निर्देशित मर्डर मिस्ट्री फ़िल्म लफ़ंगे नवाब का संगीत हिट हो रहा है और लोगों द्वारा इसे ख़ासा पसंद किया जा रहा है।  यह फ़िल्म इस शुक्रवार (१५ नवंबर) को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है। 

लफ़ंगे नवाब क़त्ल के रहस्य में लिपटी एक रोमांचक फ़िल्म है, जिसमें पिता-पुत्र के रिश्ते और फ़र्ज़ी दोस्ती के अंजाम को बख़ूबी पेश किया गया है। फ़िल्म की कहानी युग और उसके पिता के इर्द-गिर्द घूमती है। युग एक‌ म्यूज़िकल बैंड का हिस्सा है, जिसमें साथ उसके ४-५ और दोस्त भी‌ शामिल हैं। मगर उसके पिता को युग का बैंड के ज़रिए परफॉर्म करना कतई रास नहीं आता है और वो चाहते हैं कि उनका बेटा जल्द से‌ जल्द उ‌नके बिज़नेस को ज्वाइन करे। ऐसे में अपने बेटे को सबक सिखाने‌ के लिए युग के पिता अपने घर‌ में रहनेवाली एम्मी के क़त्ल की झूठी साज़िश रचते हैं और फिर इस मामले में वो युग से मदद‌ मांगते हैं। ग़ौरतलब है कि इस बीच एम्मी का सचमुच में क़त्ल हो जाता है। आख़िरकार एम्मी को किसने मारा? यही सवाल फ़िल्म का सबसे बड़ा रहस्य बनकर सामने‌ आता, जिसके बारे में आपको फ़िल्म देखने के बाद पता चलेगा। 

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर गायक शाहिद मालिया ने अपनी गायिकी से चार चांद लगा दिये। इस  फ़िल्म का संगीत ज़ी म्यूज़िक कंपनी ने जारी किया है।

फ़िल्म की निर्माता माही आनंद ने कहा, "लफ़ंगे नवाब में आपको बॉलीवुड का भरपूर मसाला देखने को मिलेगा और इसमें बॉलीवुड स्टाइल के सस्पेंस और रोमांच की झलक भी दिखायी देगी। इस फ़िल्म में तीन बेहद दिलचस्प गाने भी हैं जिन्हें अली फ़ैज़ल ने संगीतबद्ध किया है और पलक मुंछाल, अली फ़ैज़ल, दानिश अली , शाहिद मालिया, शिवांग माथुर, पुष्पेंद्र सिंह दीपक शर्मा और अल्तमाश फ़रीदी ने अपने सुरों से सजाया है।"



लफंगे नवाब के निर्देशक सनोज मिश्रा ने इस मौके पर कहा, "यह फ़िल्म एक सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म है और इसमें दर्शायी गयी मर्डर मिस्ट्री बेहद दिलचस्प किस्म‌ की है। इस फ़िल्म का संगीत भी‌ कर्णप्रिय है और यही इस फ़िल्म का सबसे मज़बूत पक्ष भी है। हमने इस फ़िल्म को बहुत ही शिद्दत और मेहनत से बनाया है और हमें उम्मीद है कि दर्शकों को ये फ़िल्म बेहद पसंद आएगी।"

सस्पेंस ड्रामा फ़िल्म लफ़ंगे नवाब को लखनऊ और मुम्बई के ख़ूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किया गया है। इस फ़िल्म में रॉबिन सोही, रिटम भारद्वाज, लरिसा चक्ज़ा, रतन रतौर, मनोज बख्शी और निशा श्रीवास्तव मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फ़िल्म १५ नवंबर, २०१९ को देशभर के थियेटरों में रिलीज़ होगी।