Tuesday 12 November 2019

प्रोड्यूसर Vicky Rajani के बैनर फेथ फिल्म्स के तले Manish Gupta


  
फिल्म प्रोड्यसर विकी रजानी को खोजपरक विषयों पर फिल्में बनाने के लिए पहचाना जाता है। इनमे टेबल नंबर २१, फोबिया, आर ... राजकुमार, मुन्ना माइकल, आदि जैसी फिल्में शामिल हैं। अब उन्होंने राइटर-डायरेक्टर मनीष गुप्ता को सच्ची घटनाओं पर आधारित दो सस्पेंस फिल्मों के लिए साइन कर लिया है।  

मनीष ने हालिया रिलीज़ फिल्म सेक्शन ३७५ लिखी थी। इस फिल्म को समीक्षकों की सराहना भी  मिली थी।  उन्होंने कहा, "विकी एक युवा, डायनैमिक और दूरदर्शी प्रोड्यूसर है। उनकी आगामी दो सालों में आने वाली फिल्मों के दिलचस्प लाइनअप मेरे पास है। मैं उनके साथ लम्बे समय के लिए जुड़ रहा हूँ। हमारी दोनों फिल्में दो अलग फ्रैंचाइज़ी के लिए होगी। एक मिस्ट्री फ्रैंचाइज़ी और दूसरी लीगल ड्रामा फ्रैंचाइज़ी।" 

विकी राजानी ने भी इस की पुष्टि करते हुए कहा, “मैंने धारा ३७५ देखी और मनीष द्वारा लिखित कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग सुनकर मैं दंग रह गया। मुझे याद आया कि मनीष ने इससे पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सरकार' की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स लिखे थे। मनीष के काम से प्रेरित होकर, मैंने मनीष द्वारा निर्देशित फिल्म रहस्य देखी। मैंने महसूस किया कि मनीष सस्पेंस में मास्टर है। और मैंने तुरंत ही उनके इस विज़न का साथ देने का फैसला किया। मैंने अभी अपना नया बैनर फेथ फिल्म्स पी.एल. शुरू किया है। इस बैनर से मैं विभिन्न स्टूडियो और डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेस के साथ जुड़ रहा हूं। मनीष की दो फिल्मों में से एक मेरे वर्तमान स्लेट में पहली रोल होगी। मनीष द्वारा लिखित दोनों फिल्मों का स्क्रीनप्ले तैयार है और दोनों फिल्मों के लिए कलाकारों को फाइनल किया जा रहा है। पहली फिल्म अस्थायी रूप से कुछ महीनों में शूट होगी।"

No comments: