Tuesday, 30 June 2020

आज से Zee5 पर तेलुगु ४७ डेज



महामारी के कारण, सिनेमाघरों में न रिलीज़ हो पाने के कारण सीधे डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रसारित होने वाली फिल्मों में से एक तेलुगु ड्रामा थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म ४७ डेज भी है. इस फिल्म की कहानी एक निलंबित पुलिस कर्मी की है, जिसकी पत्नी की रहस्यमय मौत हो जाती है. एक मामले की जांच करते समय, पुलिसकार्मिक को इस हत्या से पत्नी की ह्त्या का रहस्य जुड़ता नज़र आता है. इसके साथ ही वह बड़े झमेले में फंसता चला जाता है. इस फिल्म में निलंबित पुलिस अधिकारी की भूमिका सत्यदेव कन्चाराना कर रहे है. वह लगभग दो दर्जन तेलुगु फ़िल्में कर चुके हैं. गाजी अटैक उनकी पहली हिंदी डब थी. वह ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में नक़ाब की भूमिका कर चुके हैं. इनके बारे में दिलचस्प तथ्य यह है कि वह हिंदी टाइटल वाली तेलुगु फिल्म मैंने प्यार किया के नायक थे. ४७ डेज, प्रदीप निर्देशित पहली फिल्म है. इस फिल्म से पूजा झवेरी और रोशिनी प्रकाश का फिल्म डेब्यू होने जा रहा है.

ZeeTV के शो कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य की शूटिंग शुरू













नवोदय टाइम्स ३० जून २०२०





डिजिटल सुपर हीरो बन रही Katrina Kaif ?


सलमान खान को फिल्म सुल्तान में निर्देशित करने से पहले निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने, दो फिल्मों मेरे ब्रदर की दुल्हन और गुंडे का सफ़र तय कर लिया था। इन फिल्मों में इमरान खान और अली ज़फर तथा रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की नायिका क्रमशः कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा बनी थी। इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान दोनों अभिनेत्रियों से अब्बास से अच्छे सम्बन्ध बन गए थे।

तभी तो सलमान खान के साथ  पहली फिल्म सुल्तान में अनुष्का शर्मा को लेने के बाद, अगली फिल्म टाइगर जिंदा है में कैटरीना कैफ को सलमान की नायिका बनाया।  जब भारत शुरू हुई, तब नायिका प्रियंका चोपड़ा थी। लेकिन पिर्यंका चोपड़ा ने यकायक भारत छोड़ दी तो उनकी जगह शॉर्ट नोटिस के बावजूद कैटरीना कैफ आ गई।

लेडी सुपरहीरो कैटरीना कैफ- भारत की शूटिंग के दौरान ही अफवाहे थी कि कैटरीना कैफ, अली की अगली फिल्म की नायिका होंगी। कोई इसे हॉरर कॉमेडी बता रहा था तो कोई सुपर हीरो फिल्म। लेकिन, दोनों ही में कैटरीना कैफ की भूमिका का केन्द्रित होना साफ़ था । लेकिन, अब पता चला है कि अली अब्बास ज़फर, कैटरीना कैफ के साथ पहली बॉलीवुड लेडी सुपर हीरो फिल्म का निर्माण करने जा रहे है।

क्या ओटीटी प्लेटफार्म पर ?- यह अली की सुपर हीरो यूनिवर्स में पहली फिल्म होगी। इसके बाद, अली अब्बास ज़फर तीन और सुपर हीरो फ़िल्में बनायेंगे। यहाँ ख़ास बात यह है कि इन फिल्मों को सिनेमाघरों के बजाय डिजिटल प्लेटफार्म के लिए बनाया जा रहा है। हालाँकि, अली ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उनकी सुपर हीरो फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ होंगी या सिर्फ ओटीटी पर !

दुनिया देखे सुपरहीरो - सवाल यह भी है कि कैटरीना कैफ क्या चाहती हैं कि उनकी पहली सुपर हीरो फिल्म सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर रिलीज़ हो ! अभी इस सुपर हीरो फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है। फिल्म के पूरा होने तक काफी बदलाव हो जाएगा। कोई भी निर्णय उसी समय लिया जा सकेगा, जब स्थिति सामान्य हो। लेकिन, जहाँ तक कैटरीना कैफ की बात है, वह तो चाहेंगी कि उनकी फिल्म  सिनेमाघरहों के साथ साथ ओटीटी पर भी रिलीज़ हो ताकि दुनिया के दर्शक उनके सुपर हीरो को देख सकें।

Ram Charan और Jr. NTR के गुरु Ajay Devgan


हिंदी फिल्म दर्शक उस समय हैरान रह गए थे, जब तानाजी द अनसंग वारियर एक्टर अजय देवगन ने, एस एस राजामौली की फिल्म आर आर आर में एक्सटेंडेड रोल करने पर सहमति दी थी। बेशक, राजामौली से उनके पुराने सम्बन्ध थे। लेकिन, रामचरण और जूनियर एनटीआर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म के कैमिया में ऐसा क्या था कि अजय देवगन ने उसे हां कर दी?

गुरु की भूमिका में- अब जवाब मिल गया है। इस फिल्म में अजय देवगन, रामचरण के अल्लूरी सीतारामन राजू और जूनियर एनटीआर के कोमारम भीमा के गुरु की भूमिका कर रहे हैं। वह फिल्म में दिल्ली के स्वतंत्रता सेनानी बने हैं। वही, इन दोनों को स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने के लिए प्रेरित करता है। अजय देवगन, रामचरण और जूनियर एनटीआर के बीच के तमाम दृश्य लगभग दस दिनों तक, हैदराबाद में दिल्ली का सेट लगा कर पूरे किये गए हैं।

अखिल भारतीय अपील- एक साल पहले, राजामौली ने आर आर आर में तेलुगु फिल्मों के सुपर सितारों रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड के कुछ सितारों को भी लिए जाने का ऐलान किया था। आर आर आर का निर्माण अखिल भारतीय अपील वाला किया जा रहा था। इस फिल्म को दक्षिण की भाषाओं के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ किया जाना था। इसलिए, बॉलीवुड के कलाकारों का फिल्म में शामिल किया जाना, स्वभाविक था। लेकिन, अजय देवगन की मौजूदगी उनके प्रशंसकों को तभी आकर्षित करती, जब उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती।

विदेशी हीरोइन का देशी हीरो -चूंकि, आर आर आर ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम की कथा है, इसलिए फिल्म में रे स्टीवेंसन, एलिसन डूडी और ओलिविया मोरिस जैसे हॉलीवुड ब्रितानी कलाकार भी शामिल किये गए हैं। ओलिविया मोरिस ने जूनियर एनटीआर की प्रेमिका की भूमिका है। जबकि, रामचरण की जोड़ीदार अलिया भट्ट हैं।

कुछ ख़ास बातें - यहाँ बताते चले कि एसएस राजामौली ने अपने पिता केवी विजयेन्द्र प्रसाद के कथानक पर फिल्म की पटकथा खुद लिखी है। फिल्म आर आर आर को तेलुगु में रौद्रम रणम रुधिरम और हिंदी में राइज रोर रिवोल्ट टाइटल के साथ रिलीज़ किया जायेगा। यह फिल्म अगले साल ८ जुलाई २०२१ को प्रदर्शित हो सकती है।

Russel Crowe की थ्रिलर फिल्म Unhinged !


डेरेक बोर्टे निर्देशित थ्रिलर फिल्म अनहिंज्ड, अकेली माँ रेचल और उसके बेटे की है, जो सड़क दुर्घटना के बाद एक आदमी द्वारा उनका लगातार पीछा करने के कारण आतंक से भर उठते हैं। इस फिल्म में रेचल की भूमिका अभिनेत्री करेन पिस्टोरियस ने की है और उनके बेटे की भूमिका गेब्रियल बेटमैन ने की है।  इन दोनों को आतंकित कर देने वाले द मैन ऑस्कर पुरस्कार विजेता एक्टर रसेल क्रोव बने हैं।

केली गैंग के बाद -ग्लैडिएटर एक्टर रसेल क्रोव की थ्रिलर फिल्म कुछ मायनों में ख़ास हैं । रसेल क्रोव की फिल्म ट्रू हिस्ट्री ऑफ़ द केली गैंग इस साल २४ अप्रैल को अमेरिका में रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने पहले हफ्ते में टॉप का कारोबार किया था । लेकिन, इसके बाद कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघर बंद होने शुरू हो गए ।

लिटमस टेस्ट फिल्म अनहिंज्ड - फिल्म ग्लैडिएटर के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले रसेल क्रोव की यह थ्रिलर फिल्म १० जुलाई को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म से रसेल की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ का पता तो चलना ही है, कोरोना महामारी के बाद खोले जाने वाले सिनेमाघरों में दर्शकों की आमद के लिहाज़ से भी अनहिंज्ड, हॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर लिटमस टेस्ट साबित हो सकती है। क्योंकि, इस फिल्म को मिलने वाले दर्शकों की संख्या ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का भविष्य तय करेगी।

तारीखों में बदलाव- अनहिंज्ड की रिलीज़ की तारीख़ सबसे पहले २८ अगस्त २०२० तय की गई थी । परन्तु, बाद में इसे ४ सितम्बर २०२० कर दिया गया । इसके बाद, कोरोना महामारी को देखते हुए, फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों में बदलाव को देखते हुए, मई २०२० में अनहिंज्ड की रिलीज़ १ जुलाई २०२० तय कर दी गई । बाद में इसे १० जुलाई कर दिया गया । फिल्म को वर्ल्डवाइड १७ जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा ।

ओटीटी प्लेटफार्म पर खाली-पीली ?


जिस तरह से, देश में कोरोना वायरस पीड़ितों के मामले बढ़ते जा रहा हैं, भारत में सिनेमाघरों के ज़ल्दी खुलने की उम्मीद उतनी कम होती जा रही है। यह स्थिति उन निर्माताओं के लिए बड़ी दुखद है, जिनकी फ़िल्में पूरी हो चुकी थी तथा जिनकी रिलीज़ होने की तारीखें तय हो चुकी थी। ऐसे निर्माताओं के लिए अपनी फिल्मों के लिए नई तारीखें पाना मुश्किल हो रहा है। इससे उनकी फिल्म की लागत लगातार बढती ही जा रही है।

थमा है ओटीटी पर सिलसिला- इसी का नतीजा है कि नई फ़िल्मों के सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी यानि डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो ने इसकी शुरुआत कर भी दी थी। इस फिल्म के बाद, कई बड़ी फिल्मों के ओटीटी पर रिलीज़ होने का सिलसिला बन जाता. अगर गुलाबो सिताबो को दर्शकों द्वारा नापसंद न किया गया होता। नतीजे के तौर पर ओटीटी पर फिल्मों के जाने का सिलसिला थोडा थमा है। पर यह सिलसिला रुका नहीं है।

ओटीटी पर तीसरी फिल्म !-अब खबर है कि इशान खट्टर और अनन्या पाण्डेय की रोमांटिक एक्शन फिल्म खाली पीली भी किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी। यह फिल्म १२ जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होनी थी। पर सिनेमाघरों की बंदी के कारण इस फिल्म की रिलीज़ पर प्रश्नचिंह लग गया है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि गुलाबो सिताबो और फिर शकुंतला देवी के बाद ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली तीसरी फिल्म बन जायेगी।

खाली पीली के पूरा होने के बाद- लेकिन, खाली पीली के ओटीटी पर भी रिलीज़ होने में पेंच है। इस फिल्म के निर्माता अली अब्बास ज़फर है। अली, इस समय कैटरीना कैफ को लेकर पहली भारतीय महिला सुपर हीरो फिल्म की तैयारियों में व्यस्त हैं। जब लॉकडाउन में छूट मिलेगी, तब अली अब्बास ज़फर को पहले खाली-पीली के छूटे हिस्से शूट करने होंगे। चूंकि, अभी फिल्म पूरी होनी है, इसलिए जब फिल्म पुरी हो जायेगी, तब उस समय की परिस्थिति के अनुसार अली अब्बास ज़फर खाली पीली को सिनेमाघर या सीधे ओटीटी पर रिलीज़ करने पर निर्णय लेंगे।

बतौर निर्माता विवेक ओबेरॉय की ‘इति’




रामगोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी के चंदू विवेक ओबेरॉय अब फिल्म निर्माता भी बनने जा रहे हैं. अपने सोशल मीडिया पर, विवेक ओबेरॉय ने इस बात का ऐलान फिल्म की झलक देने वाला पोस्टर जारी कर किया. इस फिल्म का टाइटल इति रखा गया है. फिल्म के पोस्टर में अंग्रेजी में लिखा है कि क्या आप अपनी ही ह्त्या की गुत्थी सुलझा सकते हैं? इससे यह फिल्म ह्त्या रहस्य फिल्म मालूम पड़ती है. इस फिल्म को विवेक ओबेरॉय के बैनर ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट और मंदिरा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन विशाल मिश्र करेंगे. विशाल ने अब तक चार हिंदी फिल्मों कॉफ़ी विथ डी, होटल मिलन, मरुधर एक्सप्रेस और ऐ काश के हम का लेखन और निर्देशन किया है. इति के लेखक विशाल ही हैं. अभी फिल्म की स्टारकास्ट का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन, फिल्म की शूटिंग सितम्बर या अक्टूबर में शुरू होनी है. उस समय तक बाकी विवरण भी जारी कर दिए जायेंगे. 

दिवाली को सूर्यवंशी, क्रिसमस को ’८३



हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. बड़े बजट और बड़े सितारों वाली फिल्मों के रिलीज़ होने का सिलसिला शुरू हो रहा है. तारीखें तय की जाने लगी है. ताजातरीन खबर यह है कि फिल्म दर्शकों को जिन दो फिल्मों के बेताबी से प्रतीक्षा थी, उनकी रिलीज़ का ऐलान कर दिया गया है. अक्षय कुमार की २४ मार्च २०२० को प्रदर्शित होने वाली फिल्म सूर्यवंशी, कोरोना महामारी के कारण रिलीज़ नहीं हो सकी थी. अब यह फिल्म दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ होगी. ठीक तारीख़ का ऐलान बाद में किया जाएगा. क्योंकि, दीवाली शनिवार १४ नवम्बर को पड़ रही है. सूर्यवंशी १४ नवम्बर को रिलीज़ होगी या १३ नवम्बर शुक्रवार को, अभी तय नहीं है. इसी प्रकार से, रणवीर सिंह की कपिल देव भूमिका वाली, भारत द्वारा पहली बार एक दिवसीय विश्व कप जीतने की घटना पर फिल्म '८३ क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित होगी. चूंकि, इस साल क्रिसमस शुक्रवार को पड़ रहा है. इसलिए पूरी संभावना है कि '८३ शुक्रवार २५ दिसम्बर को प्रदर्शित हो. इन दोनों फिल्मों की ख़ास बात यह है कि इनके निर्देशक पहली बार अपने हीरो के साथ फिल्म कर रहे हैं. सूर्यवंशी के निर्देशक रोहित शेट्टी है., जबकि '८३ के निर्देशक कबीर खान हैं. इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ का ऐलान पीवीआर, वेव सिनेमाज, आईनॉक्स और कार्निवल सिनेमाज जैसी सिनेमा चेनों ने अपने सोशल मीडिया पर किया है.

Monday, 29 June 2020

Amyra Dastur को क्यों पसंद है ‘स्टिक’ ?



हिंदी भाषा में बनी तथा २०१५ से २०१९ के बीच प्रदर्शित फिल्मों इस्साक, मिस्टर एक्स, कालकांडी, राजमा चावल, जजमेंटल है क्या, प्रस्थानम और मेड इन चाइना की खासियत यह है कि यह सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर लुढ़की हैं. दूसरी खासियत यह है कि इन सभी फिल्मों में नायिका या सह नायिका के तौर पर अमायरा दस्तूर का नाम जुड़ा है. करियर के शुरू से अब तक लगातार फ्लॉप फ़िल्में देने के बावजूद अमायरा दस्तूर के इन्स्टाग्राम अकाउंट में २० लाख फॉलोवर हैं. क्योंकि, उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट में उनके ग्लैमर से भरे चित्र फॉलोवर को आकर्षित करते रहते हैं. वह हिंदी से ज्यादा दक्षिण की तमिल और तेलुगु फ़िल्में कर रही हैं. उनकी दो तमिल फ़िल्में निर्माण के भिन्न दौर में हैं. एक हिंदी फिल्म पिलफर सिंह भी निर्माणाधीन हैं.


फैशन की दुनिया में भी वह चर्चित हैं. उनके फैशन सेंस का नतीजा है कि मशहूर मेकअप ब्रांड हाउस ऑफ़ वेगा ने अपने नवीनतम मेकअप रेंज सेरी का चेहरा अमायरा दस्तूर को बनाया है. यह मेकअप रेंज स्टिक फॉर्मेट में है. यानि इन्हें पर्स में रख कर महिलाए कहीं भी इस्तेमाल कर सकती हैं. अमायरा को मेकअप का यह आईडिया बहुत पसंद आया. वह कहती है, “मुझे स्टिक पसंद है. इसीलिए मैंने सेरी का चेहरा बनना मंजूर किया. यह मेरे व्यक्तित्व के अनुरूप भी है.”

नुसरत भरुचा ने कराई अपने नाम की सर्जरी



बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने अपने नाम की अंग्रेजी की सर्जरी करवा ली है. उन्होंने अपने नाम के साथ एक अतिरिक्त आर’, ‘टीऔर सीजोड़ लिया है. पहले वह खुद को Nusrat Bharucha लिखती थी. लेकिन, अब वह अतिरिक्त आर टी और सी के साथ खुद को Nusrrattt Bharuccha लिखने लगी हैं. हालाँकि, उच्चारण पहले वाला ही रहेगा. नुसरत को ऐसा करने की क्या ज़रुरत पड़ गई? उनका करियर तो अच्छा खासा चल रहा है. कार्तिक आर्यन के साथ प्यार का पंचनामा १ और २ के अलावा सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्ल्में सफल हो चुकी हैं. आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल भी बड़ी सफल फिल्मों में शुमार है. उनकी ख़ास भूमिका वाली एक फ़िल्म मरजावा सफल रही तो जय मम्मी दी को सफलता नहीं मिली थी. अगर लॉकडाउन के कारण सिनेमाघर बंद न किये गए होते तो नुसरत भरुचा की राजकुमार राव के साथ फिल्म छलांग रिलीज़ हो चुकी होती. उनकी एक अन्य फिल्म हुडदंग भी बन रही है. वह एक हॉरर फिल्म छोरी का निर्माण और अभिनय कर रही है.

विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू की उपेक्षा पर ट्विटर नाराज़



डिज्नी प्लस हॉट स्टार, आज अपने प्लेटफार्म से ७ बड़ी फिल्मों के स्ट्रीम होने की घोषणा करने जा रहा है. इसके लिए, प्लेटफार्म ने जो इमेज जारी की है, उसके कारण घमासान शुरू हो गई है. इस कोलाज में अक्षय कुमार और अजय देवगन के अलावा अलिया भट्ट और अभिषेक बच्चन के साथ वरुण धवन का फोटो हैं. वरुण धवन तो इस ऐलान का कार्यक्रम होस्ट कर रहे हैं. कोलाज में अक्षय कुमार, अजय देवगन, अलिया भट्ट और अभिषेक बच्चन इसलिए हैं कि उनकी फ़िल्में लक्ष्मी बाम्ब, भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, सड़क २ और द बिग बुल इस प्लेटफार्म से स्ट्रीम होनी है. यह लोग अपनी फिल्मों के बारे में बात करेंगे. लेकिन, इन चार फिल्मों के साथ तीन दूसरी फ़िल्में भी स्ट्रीम होनी हैं. इनमे विद्युत् जामवाल की खुदा हाफिज और कुणाल खेमू की लूटकेस के अलावा उर्वशी रौतेला की वर्जिन भानुप्रिया भी स्ट्रीम होनी है. सोशल मीडिया ही नहीं, बॉलीवुड कवर करने वाले पत्रकार भी सवाल कर रहे हैं कि इसमे विद्युत् जामवाल और कुणाल खेमू को क्यों नहीं बुलाया गया? जब, संजय दत्त के बजाय सड़क २ के लिए अलिया भट्ट बुलाई जा सकती हैं तो वर्जिन भानुप्रिया के लिए उर्वशी रौतेला क्यों नहीं ? ट्विटर पर पूछा जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर भोथरे साबित हो रहे अभिषेक बच्चन को निमंत्रण दिया जा सकता है तो विश्वसनीय विद्युत् जामवाल को बुलाये जाने की ज़रुरत क्यों नहीं समझी गई? फिलहाल प्लेटफार्म ने चुप्पी साध रखी है, ट्विटर गुलजार है.

बच्चे की तलाश में भटकती Keerthy Suresh की पेंगुइन



पेंगुइन, निर्देशक ईश्वर कार्तिक की पहली निर्देशित फिल्म है. इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म को खुद कार्तिक ने ही लिखा है. इस फिल्म की पूरी कहानी रिदम की भूमिका के इर्दगिर्द घूमती  है. उसका अपनी दूसरी शादी के बाद बच्चा होने वाला है. एक दिन वह देखती है कि छाता थामे एक व्यक्ति उसकी पहली शादी से बच्चे को मार डालना चाहता है. इसके बाद फिल्म अतीत पर जाती है, जहाँ उसके पहले बच्चे के गायब होने का पता चलता है.

कार्तिक ने अपनी फिल्म में रहस्य और रोमांच बनाए रखा है. हर फ्रेम के बाद, दूसरा फ्रेम दर्शकों को चौंकाता है. लेकिन, क्लाइमेक्स तक पहुंचते पहुंचते फिल्म बिखरनी शुरू हो जाती है. डॉक्टर और रिदम की बचपन की सहेली के चरित्र जहाँ फिल्म में रहस्य पैदा करते हैं, वही रहस्य को भोथरा भी कर डालते हैं. यह एक अविश्वसनीय बदला फिल्म बन कर ख़त्म हो जाती है. हालाँकि, इस फिल्म को अभिनेत्री कीर्ति सुरेश की बेहतरीन अभिनय वाली फिल्म के तौर पर ख़त्म होना चाहिए था. कीर्ति अभिनय के मामले में कितनी दमदार हैं, इसका अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि वह अकेले ही फिल्म को कुछ इस तरह से अजांम देती हैं कि दर्शक ऊबता नहीं. लेकिन, उन्हे क्लाइमेक्स निराश करता है.

पेंगुइन, दक्षिण की ऎसी पहली फिल्म है, जो लॉकडाउन के कारण सिनेमाघरों के न र्लीअसे होने की वजह से ओटीटी यानि प्राइम विडियो पर १९ जून रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को तमिल और तेलुगु में बनाया गया है. कीर्ति की भाषा मलायलम में भी डब कर रिलीज़ किया गया है. प्राइम विडियो पर इस फिल्म को उपरोक्त तीन भाषाओं के अलावा हिंदी के सबटाइटल के साथ देखा जा सकता है.

Sunday, 28 June 2020

सनसनीखेज सुन्दरता की Deepika Padukone


रहस्यमयी सौन्दर्य की Wamiqa Gabbi







क्यों बंद हो रहा है Koffee With Karan ?



टीवी चैनल स्टार वर्ल्ड देखने वाले दर्शकों के लिए निराशा की खबर है. करण जौहर भी काफी नाउम्मीद होंगे. सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद, अपने भाई-भतीजावाद के लिए कुख्यात निर्माता निर्देशक करण जौहर सबसे ज्यादा निशाने पर थे. फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने, उनका साथ नहीं दिया, इस कारण से करण ने फिल्मों से जुडी कुछ संस्थाए भी छोड़ दी थी. लेकिन, यहाँ तो उल्टा हुआ है. स्टार वर्ल्ड से प्रसारित होने वाला उनका शो कॉफ़ी विथ करण भी अब प्रसारित नहीं होगा. लेकिन, वास्तव में, इसका सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु से कोई लेना देना नहीं है. दरअसल, स्टार इंडिया ने यह फैसला किया है कि वह अपने चैनल स्टार वर्ल्ड को बंद कर दें. इसके लिए वह अपने चैनल की निगरानी भी कर रहे थे. कोरोना महामारी के बाद, दर्शकों को कार्यक्रम देखने का नजरिया काफी बदला है. इसे देखते हुए स्टार इंडिया को लगता है कि स्टार वर्ल्ड को चैनल के तौर पर बंद कर दिया जाए तथा इसकी पूरी सामग्री डिज्नी प्लस हॉट स्टार को स्थानांतरित कर दी जाए. कोरोना महामारी के बाद, बंद होने वाला स्टार वर्ल्ड तीसरा बड़ा चैनल है. इससे पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने १ जुलाई से एएक्सएन चैनल को बंद करने का ऐलान कर रखा है. नेटवर्क १८ ने भी अपने फैशन चैनल को पहले ही बंद कर दिया है.

पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी वरुण धवन की कुली नंबर १



डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने, जैसे ही, जब आज अपने सोशल मीडिया पर २९ जून को सात बड़ी फिल्मों के स्ट्रीम होने का ऐलान किये जाने की खबर ट्वीट की, ट्विटर पर हलचल मच गई. ख़ास तौर पर वरुण धवन के प्रशंसकों में नाराज़गी थी कि वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर १ भी ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. उनका मानना था कि कुली नंबर १ वरुण धवन को फिर से नंबर वन स्टार बना सकती है. फिल्म के ओटीटी पर रिलीज़ होने पर इसे झटका लग सकता था. इसलिए विरोध में ट्वीटस की बाढ़ आ गई. इसे देख कर आगे आयी डिज्नी प्लस हॉट स्टार. उन्होंने ही स्थिति साफ़ की.

दरअसल, डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने अपने ट्वीट के साथ, जो इमेज जारी की, उसमे अक्षय कुमार, अजय देवगन, अलिया भट्ट और अभिषेक बच्चन के साथ वरुण धवन का चित्र भी था. अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बोम्ब, अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल, अजय देवगन की भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया और अलिया भट्ट की फिल्म सड़क २ के ओटीटी पर स्ट्रीम होने की खबरें पहले से ही थी. इसलिए ऐसा लगा कि वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर १ भी ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. लेकिन, डिज्नी ने साफ़ किया कि वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर १ उनके प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने नहीं जा रही. यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. उसके बाद ही ओटीटी पर प्रदर्शित होगी.

कल (२९ जून) शाम ४.३० अपरान्ह पर, जब डिज्नी प्लस हॉट स्टार की वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस होगी, तब इसमे अपने अपने घरों से अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और अलिया भट्ट नज़र आयेंगे और अपनी फिल्म के बारे में बात करेंगे. इस पीसी को होस्ट करने का जिम्मा वरुण धवन को सौंपा गया है. इसीलिए, इमेज में वरुण धवन की मौजूदगी भी थी.  

Disney+ HotStar पर स्ट्रीम होंगी ७ बड़ी फ़िल्में


यह आप ही तय करें कि लॉकडाउन में जब सिनेमाघर खुल नहीं रहे हैं तो आपको यह खबर कैसी लगती है! दिल थाम कर बैठिये ! डिज्नी प्लस हॉट स्टार, कल २९ जून को बड़ा ऐलान करने जा रहे हैं। यह बड़ा ऐलान ७ बड़ी फिल्मों के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने से पहले सीधे डिजिटल माध्यम पर रिलीज़ होने से जुड़ा होगा। जैसी की पहले से खबर थी. अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होगी। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ओटीटी पर स्ट्रीम होने का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। यह फिल्म भी हॉटस्टार पर ही स्ट्रीम होगी। इसके अलावा, अजय देवगन की फुटबॉल पर फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल, महेश भट्ट की बतौर निर्देशक वापसी फिल्म सड़क २, विद्युत् जम्वाल की एक्शन फिल्म खुदा हाफिज और कुणाल खेमू की लूट केस के डिज्नी प्लस हॉट स्टार से प्रसारित किये जाने का ऐलान हो सकता है।

कुछ बॉलीवुड की २८ जून २०२०

उरी की सीक्वल है कंगना रानौत की तेजस ?
इस साल,१७ फरवरी कोनिर्माता रोनी स्क्रूवाला ने कंगना रानौत के साथ फिल्म तेजस का ऐलान किया था। इस फिल्म में कंगना रानौत लड़ाकू जहाज तेजस की महिला फाइटर पायलट की भूमिका कर रही हैं । चूंकितेजस की सैन्य पृष्ठभूमि है तथा इस फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला है। इसलिए यह अफवाह उडी कि कंगना रानौत की फिल्म तेजसविक्की कौशल की युद्ध फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की सीक्वल फिल्म है। यानि उरी में जहां पुरुष सैनिक दुश्मन पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर रहे थेउसी तरह उरी में महिला फाइटर पायलट दुश्मन देश पर एयर स्ट्राइक कर गोले बरसाती नज़र आएँगी। इस खबर पर रोनी स्क्रूवाला ने साफ़ किया कि उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की तरह तेजस भी रोनी स्क्रूवाला के आरएसवीपी बैनर की फिल्म है। इसके अलावा दोनों में कोई समानता नहीं है। तेजस की कहानी वास्तविक नहीं काल्पनिक हैं। जबकि उरी की कहानी रियल घटना और चरित्रों पर फिल्म थी। अलबत्तारोनी को भरोसा है कि कंगना रानौत की फिल्म तेजस महिलाओं को सेना में जाने के लिए प्रेरित करेगी।। रोनी फिल्म तेजस को भी बड़े बजट के साथ बनाना चाहते हैं। फिल्म को अप्रैल २०२१ में प्रदर्शित किये जाने की योजना है। 
अली के सुपर हीरो !
अली अब्बास ज़फर की कैटरीना कैफ के साथ फिल्म, अली के सुपर हीरो यूनिवर्स की शुरुआत कराने वाली फिल्म होगी। कैटरीना कैफ की फिल्म को मिस्टर इंडिया ज़रूर कहा जा रहा है। लेकिन, इसका सम्बन्ध १९८७ की अनिल कपूर और श्रीदेवी अभिनीत फिल्म मिस्टर इंडिया से नहीं है। यह फिल्म न तो १९८७ की फिल्म की रीमेक है और न ही उसकी सीक्वल फिल्म है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ का सुपर हीरो इस यूनिवर्स की शुरुआत करेगा। पहली फिल्म में ताकतवर दुश्मन से अपनी सूझ बूझ, विज्ञान और तकनीक के सहारे लड़ने वाला आम आदमी, आगे चल कर मिस्टर इंडिया कहलायेगा। अली की फिल्म का तीसरा सुपर हीरो भारत के पौराणिक कथानक से होगा। जबकि, चौथा सुपर हीरो भारतीय सेना से होगा। अगर, अली की सुपर हीरो फिल्मों को सफलता मिली तो तय मानिए कि भारतीय सिनेमा का चेहरा बदलने जा रहा है। भारतीय दर्शकों को ठेठ स्वदेशी सुपर हीरो देखने को मिलेंगे। भारतीय फिल्मों के लिए गौरव की बात यह होगी कि इन सुपर हीरो की शुरुआत एक महिला सुपर हीरो से होगी।  
जॉन अब्राहम की रीमेक फिल्म के निर्देशक का निधन
मलयालम फिल्म डायरेक्टर एक आर सच्चिदानंद का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने अपनी कूल्हों को ट्रांसप्लांट करवाया था। इसके बाद उन्हें गंभीर दिल का दौरा पड़ा। उन्हें अस्पताल ले गया।  लेकिन, हृदयाघात कितना खतरनाक था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके दिमाग की नसों को रक्त का प्रवाह रुक गया था। फिल्म इंडस्ट्री में साची नाम से मशहूर फिल्म निदेशक का डेब्यू २०१५ में फिल्म अनारकली से हुआ था। लेकिन, आखिरी फिल्म एक्शन थ्रिलर अय्यप्पानुम कोशियुम ने उन्हें अखिल भारतीय प्रतिष्ठा दिलवा दी थी। पृथ्वीराज सुकुमारन और बीजू मेनन अभिनीत फ़िल्म अय्यप्पानुम कोशियुम की कहानी एक पूर्व हवालदार और  सब-इंस्पेक्टर के बीच टकराव की थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली थी। फिल्म के निर्माण में ५ -६ करोड़ खर्च हुए थे। लेकिन, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ६० करोड़ का कारोबार कर लिया था। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने इस फिल्म के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद लिए थे। वह इस फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन खुलने के बाद शुरू करने जा रहे हैं।
भुज के एक्शन कोरियोग्राफर अजय देवगन!
निर्देशक अभिषेक दुधैया की पहली निर्देशित फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया के क्रेडिट में, अभिनेता अजय देवगन का बतौर एक्शन डायरेक्टर भी नाम जा सकता है।  क्योंकि, अजय देवगन ने फिल्म के दो एक्शन दृश्य कोरियोग्राफ किये हैं। दरअसल, हुआ यह कि जब इन एक्शन दृश्यों की शूटिंग होने जा रही थी, उस समय, किसी वजह से फिल्म के एक्शन कोरियोग्राफर पीटर हैन मौजूद नहीं थे। इन दो दृश्यों में एक में अजय देवगन को पाकिस्तान के जासूसों से हाथापाई करनी थी। पेट के नामौजूदगी में, निर्माता के कहने पर अजय देवगन ने इस सीक्वेंस को कोरियोग्राफ किया। दूसरे दृश्य में संजय दत्त और शरद केलकर को कुछ दुश्मनों का मुकाबला करना था । अजय देवगन ने इस सीक्वेंस को भी खुद ही संजोया । यह दोनों दृश्य आउटडोर शूट होने थे । इसलिए, इन्हें उसी शिड्यूल में पूरा किया जाना ज़रूरी था । जिन लोगों ने, अजय देवगन को इन दो एक्शन सीक्वेंस को सजोते देखा है, वह दावा करते हैं कि अजय अपने पिता वीरू देवगन की याद दिला रहे थे ।
एकता कपूर की फिल्म करेंगे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने, एकता कपूर की अगली फिल्म को हरी झंडी दे दी है। लेकिन, वह इस फिल्म की शूटिंग बेल बॉटम, पृथ्वीराज और अतरंगी रे के बाद ही शुरू करेंगे। आम तौर पर, हर साल ४-५ फ़िल्में करने वाले अक्षय कुमार, अपने काम में माहिर हैं। उन्हें अपनी किसी फिल्म को समय से पहले ही ख़त्म कर देने में सफलता मिलती रही है। इसलिए वह एक ही समय में एक से अधिक फ़िल्में शूट करते हैं। लॉकडाउन के बाद, अक्षय कुमार पृथ्वीराज और बेल बॉटम की शूटिंग शुरू करेंगे। पृथ्वीराज को तो इसी साल रिलीज़ भी होना है। अतरंगी रे में उनकी मेहमान भूमिका है। फिल्म बेल बॉटम स्पाई फिल्म है। अक्षय कुमार एक व्यवसाई बने हैं, जो अंडरकवर एजेंट भी है, की भूमिका कर रहे है। अक्षय कुमार और एकता कपूर के एक्टर और प्रोडूसर के रिश्ते २०१३ में वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा के दौरान पैदा खटास के कारण ख़त्म से हो गए थे। अब ऐसा प्रतीत होता है कि सब कुछ ठीक हो गया है।

अजय देवगन के साथ चौथी बार इमरान हाश्मी
संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में कई खासियते हैं. पहली यह कि यह फिल्म एक महिला गैंगस्टर पर केन्द्रित फिल्म है. इस फिल्म से पहले लेखक-निर्देशक विनय शुक्ल की फिल्म गॉडमदर में, अभिनेत्री शबाना आज़मी ने गुजरात की महिला गैंगस्टर संतोख सिंह जडेजा की भूमिका की थी. इस फिल्म के लिए शबाना आज़मी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था. अलिया भट्ट पहली बार गैंगस्टर किरदार करेंगी. इस फिल्म में अजय देवगन ने करीम लाला की भूमिका की है, जो गंगूबाई का प्रेमी और उसे गैंगस्टर बनाने वाला है. अजय देवगन और अलिया भट्ट दूसरी बार कोई फिल्म कर रहे हैं. इससे पहले यह दोनों एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में काम कर चुके हैं. परन्तु, गंगुबाई काठियावाड़ी में इमरान हाश्मी और अजय देवगन चौथी बार काम कर रहे होंगे. इन दोनों ने, इससे पहले तीन फ़िल्में दिल तो बच्चा है जी, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई और बादशाहों की है. फिल्म में पहली बार, इमरान हाश्मी अपनी कजिन अलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।