Sunday 28 June 2020

राष्ट्रीय सहारा २८ जून २०२०



युवा सितारों का बॉक्स ऑफिस पर जलवा !

इस साल बॉक्स ऑफिस पर युवा अभिनेताओं के दमखम का अंदाज़ा नहीं लग पाया है। पिछले साल, वॉर के बाद, टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म बागी ३, बॉक्स ऑफिस पर ६ मार्च २०२० को प्रदर्शित हुई थी। अभी इस फिल्म को रिलीज़ हुए दो हफ्ते भी नहीं हुए थे कि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद, फिल्म को सिनेमाघरों से उतार लिया गया।  ८५ करोड़ में बनी यह फिल्म १३५ करोड़ का ग्रॉस ही कर सकी। वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर १ तो रिलीज़ ही नहीं हो सकी, क्योंकि १ मई को देश के सारे सिनेमाघर बंद कर दिए गए थे। रणवीर सिंह की क्रिकेट पर फिल्म '८३ इस साल रिलीज़ होनी है। कार्तिक आर्यन की दो फ़िल्में भूल भुलैया २ और दोस्ताना २ निर्माण के भिन्न चरणों में हैं। इनमे से कोई फिल्म इस साल प्रदर्शित हो सकती है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह के ओटीटी प्लेटफार्म से स्ट्रीम होने की खबर है। जबकि, आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो अमेज़न प्राइम वीडियो पर १२ जून से स्ट्रीम हो रही है। विक्की कौशल की कोई फिल्म इस साल रिलीज़ हो पाएगी, कहा नहीं जा सकता है। उनकी फिल्म भूत पार्ट १ हॉन्टेड शिप भी डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रसारित हो रही है।
किसमे कितना है दम
ऐसे में अगर युवा सितारों के दमखम का अंदाजा लगाना है तो उनकी पहले की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को ही खंगालना होगा। किसी सितारे की बॉक्स ऑफिस पर दर्शक खींच लाने की क्षमता का अंदाज़ा उसकी फिल्म के पहले दिन के कारोबार से लगाया जाता है। इसलिए बॉलीवुड के युवा सितारों टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, रणवीर सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल, जिन पर बॉलीवुड का सुनहरा भविष्य टिका हुआ है, के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का विश्लेषण उपयुक्त होगा।
टाइगर श्रॉफ - टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के युवा एक्शन स्टार माने जाते हैं। उनकी पहले दिन सबसे ज़्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म वॉर (२ अक्टूबर २०१९) थी, जिसने पहले दिन ५३.३५ करोड़ का कारोबार किया था। मगर, ध्यान रहे कि वॉर, टाइगर श्रॉफ की सोलो हिट फिल्म नहीं थी।  वास्तव में यह फिल्म तो हृथिक रोशन की थी। इस लिहाज़ से टाइगर की सोलो फिल्मों पर नज़र डालें तो बागी २ का २५.१० का कलेक्शन सबसे दमदार है। वॉर के बाद, रिलीज़ उनकी फिल्म बागी ३ (१७ करोड़) भी पहले दिन इतना बढ़िया कलेक्शन नहीं दे पायी थी।
वरुण धवन- अपनी बढ़िया कॉमेडी, एक्शन और ठीकठाक अभिनय के बलबूते वरुण धवन युवाओं के पसंदीदा अभिनेता माने जाते हैं। उनकी दो फिल्मों दिलवाले और कलंक ने २१ करोड़ का कारोबार किया है।  कलंक ने पहले इन २१.६० करोड़ का कारोबार किया। लेकिन, यह दोनों फ़िल्में सितारों से भरी फ़िल्में थी। दिलवाले में शाहरुख़ खान नायक थे। कलंक में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदि सितारों की भीड़ जुटी थी। इस लिहाज़ से उनकी सोलो फिल्मों पर निगाहें डाले तो १६.१० करोड़ के कलेक्शन के साथ जुड़वा २ उनकी पहले दिन सबसे ज़्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म मानी जा सकती है।
रणवीर सिंह- हालाँकि, रणवीर सिंह ने संजय लीला भंसाली और  दीपिका पादुकोण के साथ तीन फ़िल्में  गोलियों की रास लीला : राम- लीला, बाजीराव- मस्तानी और पद्मावत बड़ी हिट फ़िल्में मानी जाती है। लेकिन, पहले दिन के कारोबार के लिहाज़ से २०.७२ करोड़ के  कलेक्शन के साथ एक्शन फिल्म सिम्बा अव्वल है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा- सिद्धार्थ मल्होत्रा पर बॉक्स ऑफिस सबसे कम भरोसा करता है। एक समय, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक के बाद पांच फ्लॉप फ़िल्में बार बार देखो, अ जेंटलमैन, इत्तफ़ाक़, ऐयारी और जबरिया जोड़ी दी थी। लेकिन, इनके ठीक बाद रिलीज़ फिल्म मरजावां ने १६.७२ करोड़ का पहला दिन निकाल कर बॉलीवुड को चौंका दिया था।
कार्तिक आर्यन- हालाँकि, कार्तिक आर्यन ने सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी १०० करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्म है। लेकिन, उनकी लव आजकल के अलावा किसी भी फिल्म ने दहाई में ओपनिंग नहीं ली थी। लव आजकल का पहले दिन का कारोबार १२ करोड़ था। 
आयुष्मान खुराना- युवा पीढी के सबसे भरोसेमंद अभिनेताओं में आयुष्मान खुराना का ट्रैक रिकॉर्ड इस लिहाज़ से बढ़िया है कि उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर घाटा नहीं खाती।  उन्होंने शुभ मंगल सावधान, अंधाधुन, बधाई हो और आर्टिकल १५ जैसी हिट फ़िल्में दी है। लेकिन, पहले दिन १२.४ करोड़ का सबसे अच्छा कारोबार करने वाले फिल्म ड्रीम गर्ल है।
विक्की कौशल - हालाँकि, विक्की कौशल ने सुपर हिट राज़ी और ब्लॉकबस्टर उरी द सर्जिकल स्ट्राइक दी है। लेकिन, उनके प्रशंसकों को जान कर आश्चर्य होगा कि उनकी किसी भी फिल्म ने दहाई में ओपनिंग नहीं ली है। उनकी सबसे अच्छी ८.२० करोड़ की ओपनिंग लेने वाली फिल्म उरी थी।
इन युवा सितारों में बॉलीवुड का राजकुमार कौन
बॉलीवुड के युवा सितारों ने बॉक्स ऑफिस पर भरोसे की ईमारत बनानी शुरू कर दी है। लेकिन, इनमे बॉक्स ऑफिस का राजकुमार किसे माना जाए ? इन सात अभिनेताओं में सबसे वरिष्ठ रणवीर सिंह है। उन्होंने २०१० में फिल्म बैंड बाजा बारात से शुरुआत की थी। वह १२ फ़िल्में कर चुके हैं। उनकी दो दो फ़िल्में ब्लॉकबस्टर, सुपरहिट और हिट हैं। फ्लॉप फिल्मों की संख्या सिर्फ २ है। इसके बाद कार्तिक आर्यन ने २०११ में प्यार का पंचनामा से करियर की शुरुआत की। उनके नाम कोई भी ब्लॉकबस्टर फिल्म दर्ज नहीं है। अब तक ९ फ़िल्में कर चुके कार्तिक आर्यन ने दो-दो सुपरहिट और हिट फ़िल्में दी हैं। उनकी चार फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं। वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर (२०१२) से एक साथ शुरुआत की थी। यह दोनों अब तक क्रमशः १३ और ११ फ़िल्में कर चुके हैं। इन दोनों के खाते में कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म दर्ज नहीं है। वरुण धवन ने ४ हिट और ५ सेमी हिट फ़िल्में दी हैं। उनकी सिर्फ २ फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं। इस लिहाज़ से, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फ्लॉप की भरमार कर रखी है। उनकी दो फ़िल्में सेमी हिट, एक हिट और ३ औसत है तथा ५ फ़िल्में फ्लॉप हुई है। आयुष्मान खुराना का फिल्म डेब्यू २०१२ में विक्की डोनर से हुआ। उनकी  १४ फ़िल्में प्रदर्शित हो चुकी हैं। उनकी ४ फ़िल्में सुपरहिट, २-२ हिट और सेमी हिट तथा ३ औसत फिल्म दे चुके हैं। उनकी फ्लॉप फिल्मों की संख्या भी ३ ही है। टाइगर श्रॉफ २०१४ में हीरोपंथी से फिल्मों में आये। उन्होंने अब तक प्रदर्शित ८ फिल्मों में एक ब्लॉकबस्टर, एक सुपरहिट, एक हिट और दो सेमी हिट फिल्मे दी है। उनकी तीन फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं। विक्की कौशल ने फिल्म मसान (२०१५) से डेब्यू किया। उनकी अब तक की सात फिल्मों में एक एक ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट रही है। उनकी ५ फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं। इस विवरण से प्रशंसक अंदाज़ा लगा लें कि कौन बॉक्स ऑफिस का राजकुमर है !

Saturday 27 June 2020

SonyLIV पर सीरीज Gullak २७ जून से

Will another death go UNDEKHI?



The next SonyLIV Original – Undekhi, is an edgy crime thriller, produced for Applause entertainment by Siddharth Sengupta's Edgestorm Productions and directed by Ashish R. Shukla. The series is slated to launch on 10th July.

Based on true events, the first teaser showcased a murder in the Sundarbans and now the recently released teaser shows a shocking visual of a girl being shot in midst of a celebration at a different location altogether. The brutal murder doesn’t seem to stop the festivities though! We wonder if the two murders are connected in some way…

The series features an ensemble cast of talented actors - Harsh Chhaya, Dibyendu Bhattacharya, Ankur Rathee, Surya Sharma, Anchal Singh, Abhishek Chauhan, Ayn Zoya, Apeksha Porwal and Sayandeep Sen. The dialogues have been penned by the versatile Varun Badola who impressed us with his performance as Kaashi in the recently released hit drama series "Your Honor".

Ajay Devgn’s production Aapla Manus on Shemaroo MarathiBana



      ~ The movie also stars versatile actor Nana Patekar in the lead role ~
The streak of airing popular Marathi movies by Shemaroo MarathiBana continues, and this time the channel is airing yet another blockbuster ‘Aapla Manus’ starring Nana Patekar, produced by the multi-faceted Ajay Devgn. This movie is the next Maha Movie and will be aired on Sunday, June 28, 2020, at 12:00 PM and 7:00 PM respectively. Aapla Manus, a crime thriller, is based on the incidents which follow when an old man, Aaba Gokhale, falls off the balcony of his apartment and gets critically injured. The film is Ajay Devgn’s first foray into Marathi movies as a producer, and stars Sumeet Raghavan, Irawati Harshe along with Nana Patekar.
Aapla Manus is an engaging story of discovering the truth behind the old man’s fall. The screenplay follows the happenings after Senior Inspector Maruti Nagargoje played by Nana Patekar, gets involved in the investigation. Secrets are discovered and the old man’s son and daughter in law become the suspects. The film never lets the audience’s mind stop thinking as twists and turns come their way. Aapla Manus weaves a web of conspiracies, ulterior motives and fatal inclinations and is successful in keeping the audiences glued to their seats. The impressive performances of Nana Patekar, Sumeet Raghavan and Irawati Harshe acts as a cherry on the cake.
Shemaroo MarathiBana has become an important name amongst Marathi movie channels since its inception and has been entertaining the audiences through its excellent line up of movies. The channel continuously strives towards providing the best family entertainment and till date has telecasted movies like Classmates, Ani…Dr. Kashinath Ghanekar, Lagna Mubarak, 7 Roshan Villa, Bhai Vyakti Ki Valli – Part 1 & Part 2, Paisa Paisa to entertain viewers during the lockdown.

अपनी नायिकाओं को सपोर्ट करते Salman Khan


सलमान खान, लॉकडाउन के दौरान भी काफी व्यस्त रहे. म्यूजिक विडियो रिलीज़ किये. कोरोना के दौरान सुरक्षित रहने के सन्देश दिए. लॉकडाउन के बाद, राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग को लेकर भी चर्चा की. सबसे बड़ी बात अपनी बॉडी को फिट रखा. वह कितने फिट लग रहे हैं, उसके लिए फिफ्टी प्लस के सलमान खान का चित्र देखना ही उपयुक्त होगा.

सलमान खान, अपनी नायिकाओं के आज भी दोस्त हैं. उन्होंने जिन भी अभिनेत्रियों के साथ फ़िल्में की है, उनकी मदद आज भी करते हैं. सलमान खान ने सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के साथ कुछ फ़िल्में की है. सलमान खान ने लारा दुत्ता के साथ नो एंट्री और पार्टनर जैसी फ़िल्में की हैं. वह सुष्मिता सेन के साथ सिर्फ तुम, बीवी नंबर १, तुमको न भूल पायेंगे और मैंने प्यार क्यों किया जैसी फ़िल्में कर चुके हैं. इन अभिनेत्रियों के साथ सलमान खान के सम्बन्ध काफी अच्छे बने हुए हैं. इसीलिए, जब पिछले दिनों, लारा दत्ता की वेब सीरीज हंड्रेड प्रसारित होने लगी तब सलमान खान ने अपने प्रशंसकों से लारा को सपोर्ट करने और उनकी वेब सीरीज देखने की अपील की. इसी प्रकार की अपील, सलमान खान ने सुष्मिता सेन की थ्रिलर सीरीज आर्या के लिए भी की. उन्होंने लिखा, “स्वागत करो आर्या का. व्हाट अ कमबैक एंड व्हाट अ शो. बधाईयाँ सुष्मिता सेन और ढेर सारा प्यार.”


Vicky Kaushal की फिल्म सैम का पोस्टर जारी

 

भारत के पहले और इकलौते फील्ड मार्शल, सैम होर्मूसजी फ्रामजी जमशेदजी मानेकशॉ, जिन्हे हम सैम मानेकशॉ के नाम से पहचानते हैं, की आज पुण्य तिथि है।  इस मौके पर, उनके जीवन पर रोनी 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' स्क्रूवाला द्वारा बनाई जा रही फिल्म सैम का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया।  इस फिल्म में उरी  के हीरो विक्की कौशल भारतीय सेना के फील्ड मार्शल की भूमिका कर रहे हैं।  फर्स्ट लुक में विक्की कौशल मानेकशॉ के गेटअप में  में नज़र आते हैं।  इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। फिल्म सैम, मेघना गुलजार और विक्की कौशल की राज़ी के बाद बतौर निर्देशक और अभिनेता एक साथ दूसरी फिल्म है।  मेघना की निर्देशित पिछली फिल्म छपाक बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर पाई थी। सैम, विक्की कौशल की चौथी फिल्म होगी, जिसमे वह वर्दी में होंगे। अनुराग कश्यप की १०० करोड़ की फ्लॉप फिल्म बॉम्बे वेलवेट में इंस्पेक्टर बासिल की भूमिका करने वाले विक्की कौशल फिल्म राज़ी में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी की भूमिका कर चुके हैं. वह निर्देशक आदित्य धर की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में मेजर विहान सिंह शेरगिल की भूमिका में थे। 

२ जुलाई से ऑस्ट्रेलिया में सिम्बा की दहाड़ !


दुनिया के तमाम देशों में सिनेमाघरों के खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है. कनाडा के बाद न्यूज़ीलैण्ड के सिनेमाघर खुले. अब २ जुलाई से ऑस्ट्रेलिया में सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं. न्यूज़ीलैण्ड में महामारी के बाद सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म रोहित शेट्टी के निर्देशन में अजय देवगन अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन थी. ऑस्ट्रेलिया में भी सिनेमा का आगाज़ हिंदी फिल्म से होने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया में रिलीज़ होने वाली पहली हिंदी भी निर्देशक रोहित शेट्टी की ही होगी. एक बार फिर इस फिल्म में भी  अजय देवगन होंगे. पर उनकी भूमिका मेहमान की होगी. यह फिल्म है रणवीर सिंह और सारा अली खान की एक्शन फिल्म सिम्बा. तेलुगु फिल्म टेम्पर से प्रेरित फिल्म सिम्बा २८ दिसम्बर २०१८ को भारत में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के निर्माण में ८० करोड़ खर्च हुए थे. फिल्म ने अब तक ४०० करोड़ का ग्रॉस कर लिया है. इस फिल्म से पहली बार रणवीर सिंह, सारा अली खान और रोहित शेट्टी साथ काम कर रहे थे. सिम्बा एक समय सारा अली खान की पहली रिलीज़ फिल्म बनने जा रही थी. लेकिन, कोई एक महीना पहले केदारनाथ रिलीज़ हो कर सारा की डेब्यू फिल्म बन गई.

अब करीब दो साल बाद, सिम्बा की दहाड़ ऑस्ट्रेलिया में फिर सुनाई देगी. क्या सिम्बा रणवीर सिंह की दहाड़ ऑस्ट्रेलिया के बॉक्स ऑफिस को दर्शकों से भर देगी ?


Friday 26 June 2020

Anushka Sharma की चुड़ैल Tripti Dimri की बुलबुल !

२००८ में, शाहरुख़ खान के साथ रोमांटिक फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बैंड बाजा बारात, लेडीज वर्सेज रिक्की बहल, जब तक है जान, पीके, आदि रोमांटिक फ़िल्में ही ज्यादा की. लेकिन, बतौर फिल्म निर्माता तो उन्होंने शीर्षासन कर लिया लगता है. उनकी निर्माता के रूप में पहली फिल्म एनएच १० डार्क थ्रिलर फिल्म थी. खुद अनुष्का शर्मा ही लोहे रोड से सर फोड़ रही थी. हिंसा ही हिंसा. अगली फिल्म फिल्लौरी अरु परी में भूत उतर आया. परी में तो वह खुद भूतनी बनी हुई थी. इसी साल प्राइम विडियो के लिए उनकी अपराध थ्रिलर सीरीज पाताल लोक में ऐसा कुछ नहीं था, जो पहले कभी नहीं देखा गया हो. कमोबेश ऊबाऊ इस सीरीज में जयदीप अहलावत उभर कर आते थे. अब नेटफ्लिक्स पर बुलबुल में वह एक बार फिर भूत के आसरे हैं. कहानी और वातावरण काफी पुराना है १८८१ के कलकत्ता का. इतना पुरानापन दर्शकों को रास नहीं आता. अन्विता दत्ता ने कई हिंदी फिल्मों के संवाद और पटकथा का लेखन किया है. बुलबुल बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म है. इस फिल्म से वह कहना क्या चाहती थी, समझ से परे है. बालिका वधु से शुरू यह फिल्म चुड़ैल तक जा पहुंचती है. इस बीच में देखने लायक कुछ है तो राहुल बोस, पावली डैम और परमब्रत चट्टोपाध्याय का अभिनय. परन्तु इस सब पर भारी पड़ी हैं अभिनेत्री तृप्ति डिमरी. वह अभी दो फ़िल्में (पोस्टर बॉयज और लैला मजनू) पुरानी है. बुलबुल उनकी तीसरी फिल्म है. पर वह बेहद सटीक अभिनय करती नज़र आती है. उन्होंने खुद को ठकुराइन और बुलबुल की भूमिका में ढाल लिया है. फिल्म लैला मजनू में अविनाश तिवारी उनके मजनू थे. इस फिल्म में वह उनके सत्य बने है. भूमिका में वह जमे नहीं. संवाद बढ़िया हैं. फिल्म को दृश्य प्रभावों और कैमरा वर्क के लिए याद किया जाएगा. 

रसहीन Swara Bhaskar के पतन की 'रसभरी'


फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर १० साल में ही पस्त हो गई लगती है. संजय लीला भंसाली की हृथिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म गुज़ारिश जैसी फिल्म करने वाली स्वरा भास्कर को बड़े बजट की फ़िल्में बहुत कम मिली. इनमे भी उन्हें प्रमुख भूमिका में कभी नहीं लिया गया. अनारकली ऑफ़ आरा जैसी घटिया फिल्म करने वाली स्वरा भास्कर के पतन का चरम फिल्म वीरे दी वेडिंग में आया. इस फिल्म में वह अभिनय से ज्यादा हाथ और उँगलियों का इस्तेमाल कर रही थी. वीरे दी वेडिंग २०१८ में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के बावजूद स्वर भास्कर को कोई नई फिल्म नहीं मिली. तब प्रचार पाने के लिए वह एंटी सीएए आन्दोलन में सरकार और सर्वोच्च न्यायलय के खिलाफ लोगों को भड़काती नज़र आ रही थी. आजकल उन्हें अमेज़न प्राइम विडियो पर डिजिटल सीरीज रसभरी में देखा जा सकता है. यह सीरीज, स्वरा भास्कर के एक्टर के पतन का गर्त है. पूरी तरह से घटिया कहानी और घटनाओं से भरे इस सीरियल में स्वरा भास्कर ने किरदार तो एक टीचर का किया है. पर उनके हावभाव बेहद सस्ते किस्म के हैं. वह कहीं से भी टीचर नहीं लगती. उनका बदन इधर उधर से उघडा हुआ नज़र आता है. लेकिन, इस रसभरी में रस ही नहीं है तो वह भरी कहाँ से नज़र आये ?

Russell Crowe की १४ जुलाई को रिलीज़ हो रही थ्रिलर UNHINGED का ट्रेलर

Thursday 25 June 2020

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर


सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार अपने चैनल पर दिखाएगा. यह फिल्म सुशांत के प्रशंसकों के लिए उपलब्ध रहेगी, चाहे वह इस प्लेटफार्म के सब्सक्राइबर हो या नहीं, देख सकेंगे. इसे २४ जुलाई से देखा जा सकेगा.
यह जॉन ग्रीन के २०१२ में प्रकाशित उपन्यास द फाल्ट ऑफ़ आवर स्टार्स पर आधारित है. इस फिल्म की शुरुआत किजि और मेनी टाइटल के साथ हुई थी. इस फिल्म से कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म की नायिका संजना संघी की भी यह पहली फिल्म है. वह टेलीविज़न सीरियलों की अभिनेत्री हैं.
इस फिल्म का दुर्भाग्य रहा है कि यह शुरुआत से ही विवादों में घिरी रही. फिल्म की नायिका संजना संघी ने सुशांत सिंह राजपूत पर कुछ ज्यादा दोस्ताना होने का आरोप लगाते हुए सेट छोड़ दिया था. वह अपने माता पिता के साथ विदेश घूमने चली गई थी. बेचारे सुशांत सफाई देते रह गए कि उन्होंने कोई गलत हरकत नहीं की है.
इसके बाद, फिल्म केडायरेक्टर मुकेश छाबरा पर ही सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगा. फिल्म की निर्माता कंपनी फॉक्स स्टार स्टूडियो ने छाबरा को ससपेंड कर दिया और फिल्म रोक दी. बाद में फिल्म की बदले नाम के साथ शूटिंग शुरू हुई. सेट पर नाटक करने वाली संजना संघी कुछ ऐसे वापस लौटी, जैसे कुछ हुआ ही न हो. इस फिल्म में सैफ अली खान एक उपन्यासकार की भूमिका में हैं.

Aasif Sheikh aka Vibhuti Narayan Mishra's memorable 'kirdars' in Bhabiji Ghar Par Hai to woo Angoori Bhabi


Taking the audience on a joy ride of laughter is the Modern colony's neighbouring couples, The Mishras and The Tiwari's who have a connection not only with each other but also with other's their better halves! Believing in the very thought that 'the grass is greener on the other side' Vibhuti and Tiwari are continually trying to impress the other's wife.

Aasif Sheikh who portrays the role of Vibhuti Narayan Mishra always had different tricks up his sleeve to woo Angoori Bhabi essayed by Shubhangi Atre. But as luck would have it, all his efforts go unnoticed, and he fails miserably every single time. Impressing Angoori has been on top of Vibhuti's list, and he has left no stone unturned in trying to fulfil it. Speaking of which, Aasif Sheikh shares some of his favourite 'Kirdars' and the story behind them.


Who remembers Vibhuti mimicking Mehmood aka Master Pillai giving an extra hysterical twist to the iconic song 'Ek Chatur Nar' from the 60s cult movie – Padosan? It so happens that when Angoori expresses her desire to learn classical South Indian music, Vibhuti laps up this opportunity and turns into a music teacher aka Master Pillai to get closer to her. But to his dismay, Bhabiji soon loses interest in music, and his plan fails! In another episode, Vibhuti's long-lost uncle breaks the news of him being the King of Nalleshwar kingdom. It makes him extremely happy as his dream to get Angoori's attention appears attainable. But in no time, he loses this title owing to a misunderstanding, shattering Vibhuti's hopes once again! And that is not all, in another episode, Vibhuti stoops to becoming a rag picker named Darling to buy all her old household items at half the price! Even a juice seller when he finds out about Angoori's love for fresh juice. But soon Tiwariji sabotages his business with Tika-Malkhaan.


Speaking on this, Aasif Sheikh says, "I have played close to 250 characters on the show and have thoroughly enjoyed every character. I have essayed more than 15 variations of a woman character. There is a lengthy list, but the few characters that have given me an incredibly memorable experience apart from the ones mentioned here is when I played a seductive looking electrician named Rajaram and the grey-haired Tiwari's Daadi. The audience has loved and enjoyed watching each character, which is very encouraging and pushes me to keep exploring more and strive to outdo myself, every time."

So, which of his character do you like the most? 

Aasif Sheikh is all excited and gearing up for the shoot. Get ready to watch your favourite Vibutiji trying to impress his crush with his flamboyant attitude in all-new episodes of Bhabiji Ghar Par Hai coming soon only on &TV.


Shahrukh Khan और Amrita Singh की माँ ने चलवाए थे ४५ साल पहले बुलडोज़र


यह किस्सा भी आपातकाल की ज्यादतियों से जुडा एक किस्सा है. यह किस्सा पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट का है. इस मुस्लिम बहुल इलाके में, मुस्लिम आबादी की अनुमति के बिना परिंदा भी पर नहीं मार सकता था. लेकिन, आपातकाल के दौरान इस तुर्कमान गेट के अन्दर परिंदा नहीं, बुलडोज़र घुसे थे.

आपातकाल के युवा तानाशाह संजय गाँधी, मुस्लिम आबादी की नसबंदी और पुरानी दिल्ली के इलाकों की सफाई के लिए कुख्यात थे. इसमे उनकी लेफ्टिनेंट थी रुखसाना सुल्तान. संजय गाँधी को तुर्कमान गेट से दिल्ली का व्यू पसंद नहीं आया था. उसने तुर्कमान गेट की सफाई के आदेश दे दिए. रुखसाना सुल्तान सबसे आगे थी. वह सबसे आगे बुलडोज़रों और सफाई कर्मियों और पुलिस की फौज का नेतृत्व कर रही थी. देखते ही देखते जिस तुर्कमान गेट इलाके में परिंदा भी पर नहीं मार सकता था, वहां बुलडोज़रों की आवाज़ तब तक गूंजती रही, जब तक इलाका साफ़ नहीं होगा. संजय गांधी को यह सफलता बॉलीवुड की दो माँओ के कारण मिली थी. तुर्कमान गेट को साफ़ कर देने वाली रुखसाना सुल्तान, फिल्म बेताब से सनी देओल के साथ डेब्यू करने वाली अमृता सिंह की माँ थी. यानि वह सैफ अली खान की पहली सास और सारा अली खान और इब्राहीम अली खान की नानी थी. और क्या आप दूसरी माँ को जानना चाहते हैं.

तुर्कमान गेट सहित भीड़भाड भरे मुस्लिम इलाकों में अतिक्रमण हटाने का आदेश एक आनरेरी मजिस्ट्रेट लतीफ़ फातिमा ने दिया था. यह लतीफ़ फातिमा और कोई नहीं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की माँ लतीफ़ फातिमा खान ही थी.


किस्सा कुर्सी का का ४५ साल पहले का किस्सा !


आज से ४५ साल पहले, तत्कालीन तानाशाह प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने आपातकाल लागू कर, देश को एक बड़ी जेल में तब्दील कर दिया था. शासन की वास्तविक बागडोर उनके २८ साल के बेटे संजय गांधी और उनके कुछ लम्पट दोस्तों के हाथ में थी. इस समय सिनेमा ने क्या झेला, इसका के किस्सा फिल्म किस्सा कुर्सी का का उल्लेखनीय है. 

किस्सा कुर्सी का का निर्माण कांग्रेस के बाड़मेर से सांसद अमृत नाहटा ने दो बार किया था. पहली बार,उनकी फिल्म किस्सा कुर्सी का सेंसर के लिए १९७५ में पेश की गई. इस फिल्म की कहानी एक काल्पनिक अंधेर नगरी के भ्रष्ट शासक और उसके परिवार की थी. १९७५ की किस्सा कुर्सी का की कहानी और पत्र इंदिरा गाँधी और संजय गाँधी की ओर इशारा करते थे. इस प्रतीकात्मक फिल्म में शबाना आज़मी ने गूंगी जनता की भूमिका की थी रेहाना सुल्तान इंदिरा गाँधी का स्क्रीन रूपांतरण थी. इंदिरा गाँधी के इर्द गिर्द के कुछ भ्रष्ट चरित्र भी इस फिल्म में दिखाए गए थे. नतीज़े के तौर पर यह फिल्म सेंसर में फंस गई. सेंसर की क्या मजाल कि वह इंदिरा गाँधी का मज़ाक उड़ाने की अनुमति देता. फिल्म पर ५१ कट लगाने के आदेश दिए गए. इसी दौरान देश में आपातकाल लग गया. संजय गाँधी ने तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री विद्या चरण शुक्ला को आदेश दे कर किस्सा कुर्सी का के प्रिंट सेंसर ऑफिस से लदवा कर गुडगाव स्थित अपनी मारुती फैक्टर पर मंगवा लिए. किस्सा कुर्सी का में इस फैक्ट्री का जिक्र हुआ था. मारुती के परिसर में इस फिल्म के प्रिंट जला दिए गए. लेकिन,किस्सा कुर्सी का का किस्सा अभी ख़त्म नहीं हुआ था. आपातकाल हटा. आम चुनाव हुए. इंदिरा गाँधी और संजय गाँधी की बुरी हार हुई. j जनता पार्टी की सरकार बनी. अमृत नाहटा जनता पार्टी के टिकेट पर एक बार फिर सांसद बने. उन्होंने एक बार फिर किस्सा कुर्सी का का निर्माण किया. लेकिन, अब फिल्म काफी बदली हुई थी. इंदिरा गाँधी नदारद थी. अब एक काल्पनिक प्रधान मंत्री मनोहर सिंह आ गए थे.फिल्म रिलीज़ हुई. पर यह फिल्म अब धार खो चुकी थी. फिल्म को बुरी तरह से असफलता मिली.


जब मुंह की खानी पड़ी Bhushan Kumar को !


भूषण कुमार पर बेभाव की पड़ी. पिछले साल रिलीज़ भूषण कुमार ने अपने बैनर की फिल्म मराजावा का एक गीत पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम से गवाया था. पाकिस्तान द्वारा पुलवामा कांड किये जाने के बाद, महाराष्ट्र नव निर्माण सेना और सिनेमा कामगारों की संस्था ने यह अपील की थी कि पाकिस्तानी गायकों से गीत न गवाए जाए और उनके गीत चैनल पर न अपलोड किये जाए. इसे देखते हुए ही गुलशन कुमार ने आतिफ असलम के गाये गीत किन्ना सोना को फिल्म और चैनल से हटा दिया था. लेकिन, हाल ही में जब सोनू निगम ने उसे म्यूजिक माफिया की संज्ञा दी तो उसने पहले अपने बनाए छः गायकों को मैदान में उतार दिया. उसके बाद बीवी और पूर्व फिल्म अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार को भी सोनू निगम के खिलाफ खड़ा कर दिया. इससे भूषण कुमार यह मुगालता हो गया कि वह देश की जनभावन से इतर है. इसीलिए उसने आतिफ असलम के इस गीत किन्ना सोना को यूट्यूब पर अपने चैनल पर इस गीत को अपलोड करवा दिया. लेकिन, भूषण कुमार को यह पता नहीं था कि उसने बेभाव के जूते मार लिए हैं. मनसे बेतरह नाराज़ हो गई. उसके एक पदाधिकारी ने चेतावनी दी कि आतिफ असलम के गीत को तत्काल हटाया जाए, अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहो. इतने में ही भूषण कुमार की हवा निकल गई. उसने यह कहते हुए माफ़ी मांगी कि टी-सीरीज के प्रमोशनल डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी ने इसे अपलोड कर दिया था. इसके बाद यह गीत टी-सीरीज चैनल से हटा लिया गया.


Wednesday 24 June 2020

नवोदय टाइम्स २४ जून २०२०




गंगूबाई काठियावाड़ी में कजिन


निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई कठियावाड़ी में अभिनेत्री अलिया भट्ट, साठ के दशक की मुंबई के कमाठीपुरा इलाके की बाई और पहली महिला गैंगस्टर गंगुबाई कठियावाड़ी की भूमिका कर रही हैं। राज़ी के बाद, गंगूबाई काठियावाड़ी दूसरी फिल्म होगी, जो पूरी तरह से अलिया के चरित्र पर केन्द्रित होगी।

दो ख़ास चरित्र
इसके बावजूद, इस फिल्म में कुछ पात्र महत्वपूर्ण है। इनमे से दो ख़ास चरित्रों के लिए फिल्म में  बॉलीवुड के दो नामचीन सितारों को शामिल किया गया है। इन सितारों की भूमिकाये महत्वपूर्ण है।  इसलिए उनकी भूमिका मेहमान की नहीं बल्कि एक्सटेंडेड कैमिया जैसी होगी। यानि, गंगूबाई की कहानी को आगे बढाने वाली भूमिकाये।

अजय देवगन बनेंगे करीम लाला
इनमे से एक भूमिका करीम लाला की है। करीम लाला १९६० के दशक के बॉम्बे का डॉन था। वह गंगूबाई का प्रेमी था और उसे गैंगस्टर बनाने वाला भी। इस भूमिका को परदे पर अजय देवगन कर रहे हैं। अजय देवगन फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में गैंगस्टर हाजी मस्तान और फिल्म कंपनी में दाऊद इब्राहीम की भूमिका कर चुके हैं। इस प्रकार से वह, अपनी फिल्मों में तीन समकालीन गैंगस्टर चरित्र कर चुके हैं।

आलिया- इमरान : बहन भाई जोड़ी
गंगुबाई काठियावाड़ी का दूसरा चरित्र इमरान हाश्मी कर रहे हैं। इमरान हाश्मी की भूमिका क्या है, यह बताया नहीं गया है। लेकिन, पता चला है कि वह अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। उनके तमाम दृश्य अलिया भट्ट की गंगूबाई के साथ हैं। यह पहला मौक़ा है, जब इमरान हाश्मी अपनी कजिन अलिया भट्ट के साथ फिल्म कर रहे हैं। अलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट, रिश्ते में इमरान हाश्मी के मामा लगते हैं।

जी५ पर Urvashi Rautela की वर्जिन भानुप्रिया!



उर्वशी रौतेला को, करियर की शुरुआत के सात साल बाद, खुद पर केन्द्रित फिल्म में काम करने का मौका मिला था। छोटे शहर की कुंवारी कन्या की अपने योग्य दूल्हा ढूँढने की रोचक दास्तान वर्जिन भानुप्रिया में उर्वशी रौतेला ने भानुप्रिया की भूमिका की है। उर्वशी को उम्मीद थी कि वह इस फिल्म की भानुप्रिया अवस्थी से दर्शकों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लेंगी. मगर...!

सनी देओल की फिल्म से शुरुआत
उर्वशी रौतेला का हिंदी फिल्म डेब्यू सिंह साब द ग्रेट फिल्म में सनी देओल की पत्नी की भूमिका से हुआ था। लेकिन, उन्हें दूसरी हिंदी फिल्म मिलने में तीन साल लगे। इस बीच उन्होंने एक कन्नड़ फिल्म और हिंदी फिल्म भाग जोहनी में आइटम सांग किया। २०१६ में प्रदर्शित दो फिल्मों सनम रे और ग्रेट ग्रैंड मस्ती में वह सपोर्टिंग भूमिका में थी। दूसरे आकर्षक चेहरों की वजह से उर्वशी पर किसी का ध्यान नहीं गया।

काबिल से सारा जमाना
उर्वशी ने दर्शकों का ध्यान खींचने में सफलता पाई हृथिक रोशन और यमी गौतम की थ्रिलर फिल्म काबिल में अपने आइटम सांग हसीनों का दीवाना से। इसके बाद, उर्वशी को हेट स्टोरी ४ और पागलपंथी से दर्शकों को आकर्षित करने का मौक़ा मिला । पागलपंथी के बाद ही उर्वशी को निर्देशक अजय लोहान की कॉमेडी फिल्म वर्जिन भानुप्रिया मिल गई। उन्हें उम्मीद थी कि वर्जिन भानुप्रिया उनके करियर में अहम् मोड़ लाने वाली फिल्म साबित होगी। लेकिन, आज उर्वशी फिर वही खड़ी  नज़र आ रही हैं।

वर्जिन भानुप्रिया पर भारी कोरोना
गौतम गुलाटी, रूमाना मोल्ला, अर्चना पूरण सिंह और डेलनाज़ ईरानी की भूमिका वाली वर्जिन भानुप्रिया १२ जून को प्रदर्शित होनी थी। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लागू लॉकडाउन की वजह से, तमाम दूसरी फिल्मों की तरह वर्जिन भानुप्रिया भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाने में कामयाब नहीं हो पाएगी। अब यह फिल्म जुलाई में किसी तारीख़ को जी५ से स्ट्रीम होगी। यानि अब उन्हें एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर खुद को साबित करने की फिर कोशिश करने होगी।  

फिर डॉक्टर स्ट्रेंज बनेंगे Benedict Cumberbatch !



हॉलीवुड फिल्म अभिनेता बेनेडिक्ट कम्बरबैच एक बार फिर डॉक्टर स्ट्रेंज का स्टेथस्कोप पहनने जा रहे हैं। मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के डॉक्टर सुपर हीरो पर एकल फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज २०१६ में प्रदर्शित हुई थी। यह फिल्म, आज भी मार्वेल के लिए सबसे अच्छा ग्रॉस करने वाली एकल सुपर हीरो फिल्म है। फिल्म ने ६७७ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था।

लोकप्रिय डॉक्टर स्ट्रेंज
डॉक्टर स्ट्रेंज की सफलता के बाद, बेनेडिक्ट के इस किरदार की शोहरत लगातार बढ़ती ही चली गई। उन्होंने थॉर रगनरॉक, एवेंजरस इनफिनिटी वॉर और एवेंजरस एन्डगेम में डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका की। हर फिल्म के साथ उनका सुपर हीरो दर्शकों के बीच अपनी पहचान पुख्ता करता चला चला गया। डॉक्टर स्ट्रेंज के बाद, बेनेडिक्ट ने द ग्रिंच में एनीमेशन करैक्टर ग्रिंच और मोगली लीजेंड ऑफ़ द जंगल में शेर खान को अपनी आवाज़ दी। नतीजे के तौर पर, डॉक्टर स्ट्रेंज का सीक्वल सामने है।

दुनिया के बेहतरीन अभिनेता
बेनेडिक्ट कम्बरबैच को दुनिया के बेहतरीन अभिनेताओं में गिना जाता है। उनको यह मान्यता द हॉबिट सीरीज की फिल्मों, शर्लाक और १९१७ फिल्म के कारण मिली। द हॉबिट सीरीज की फिल्मों में उनका स्मॉग का चरित्र काफी चर्चित हुआ। उन्होंने, फिल्म १९१७ में कर्नल मैकेंज़ी और टीवी सीरीज शर्लाक में जासूस शर्लाक होम्स की भूमिका से प्रसिद्धि पाई।

मुंहमांगी फीस से ज़्यादा
मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स अपने इस सुपर हीरो की बॉक्स ऑफिस पर ताकत से अनजान नहीं। इसीलिए उन्होंने डॉक्टर स्ट्रेंज को दूसरी सुपर हीरो फिल्मों में शामिल किया। अब जब इसका सीक्वल बनने जा रहा था तो बेनेडिक्ट कम्बरबैच पूरी तरह से संतुष्ट हैं। क्योंकि, उन्हें इस भूमिका के लिए जो कीमत दी गई है, उसे वह खुद नहीं मांग सकते थे। बेनेडिक्ट को डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका के लिए ९.५ मिलियन पौंड पाने जा रहे हैं। उन्हें डॉक्टर स्ट्रेंज के लिए पहली बार २.५ मिलियन पौंड मिले थे। डॉक्टर स्ट्रेंज २ को मार्च २०२१ में किसी तारीख़ को प्रदर्शित किया जाएगा।