Sunday 27 September 2015

भिन्न संस्कृतियों का टकराव है 'लव एक्सचेंज'

बॉलीवुड की रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों की परम्परा में निर्माता नाडिया की राज वी शेट्टी निर्देशित फिल्म 'लव एक्सचेंज' भी है  ।  यह कहानी हैं एक ही दफ़्तर में काम करने वाले युवा सिड और शानू की। दोनों एक  दूसरे को  बेहद प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं।  लेकिन, इसमे आड़े आती है उन दोनों की भिन्न संस्कृतियाँ।  सिड साठे परिवार से और शानू कपूर है। दोनों की शादी न हो, इसलिए  कपूर और साठे परिवार उनके सामने शर्त रखता है कि सिड पंजाबी कपूर परिवार में और शानू महाराष्ट्रियन साठे परिवार में तीन महीने तक रहेंगे ।  इसके बाद इस शादी के बारे में तय किया जायेगा।  क्या यह शादी होती है ! यही उत्सुकता दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच कर लाती है।  लेकिन, हिंदी फिल्मों का क्लाइमेक्स तो एक जैसा होता है।  पर दर्शक 'लव एक्सचेंज' देखने आएंगे यह देखने के लिए कि यह कैसे होता है।  इस फिल्म की रोमांटिक भूमिका में मोहित मदन और ज्योति शर्मा हैं।  सपोर्टिंग रोल में मनोज पाहवा, नीलू कोहली, शमा देशपांडे और राजू खेर हैं।  पिछले दिनों इस फिल्म का पोस्टर  अँधेरी के गणेश  पंडाल में रिलीज़ हुआ।  जब इस फिल्म की यूएसपी के बारे में निर्देशक राज शेट्टी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "प्यार तूफ़ान भी होता है और ठंडी  हवा का झोंका भी।"



No comments:

Post a Comment