Tuesday 22 September 2015

इंसानी एक जुटता और जीवटता की दास्तान 'द ३३'

पैट्रिशिया रिग्गेन निर्देशित फिल्म 'द ३३' का कथानक २०१० में चिली के सान जोस माइन में हुए हादसे पर आधारित है, जिसमे ३३ खान मज़दूर फंस गए थे।  मीको अलाने और क्रैग बोर्टेन की लिखी पटकथा पर आधारित इस फिल्म में स्पेनिश एक्टर अन्तोनिओ बँडेरास ने माइन में फंसे ३३ मज़दूरों में से एक मज़दूर सुपर मारिओ का किरदार किया है, जो  रेस्क्यू टीम को खान में फंसे मज़दूरों की वीडियो भेजता रहता है। यह फिल्म मानवीय भावनाओं, जीवटता और जीने की लालसा का चित्रण करने वाली है।  इस फिल्म को २४ अक्टूबर को शिकागो फिल्म फेस्टिवल  में दिखाया जायेगा।   

No comments:

Post a Comment