मुंबई की मॉडल सोनारिका भदौरिया का पहला सीरियल राजन शाही का था, जिसका न कभी टाइटल रखा जा सका, न यह सीरियल बन ही सका। लेकिन, सोनारिका को जल्द ही सीरियल तुम देना साथ मेरा में अभिलाषा की भूमिका मिल गई। इसके बाद उन्हें मिला धार्मिक सीरियल देवों के देव महादेव में माँ पार्वती/आदि शक्ति का रोल। इस भूमिका ने सोनारिका को ज़बरदस्त पहचान दी। लेकिन, सोनालिका को यह भूमिका पची नहीं। सोनारिका ने इस सीरियल को छोड़ कर तेलुगु सिनेमा का रुख किया। तीन तेलुगु फ़िल्में की। मगर कोई पहचान नहीं बन सकी। हिंदी फिल्म साँसें: द लास्ट ब्रेथ में कामुक अंग प्रदर्शन कर अपने दर्शकों की साँसे उखाड़ने की कोशिश की। मगर उनकी फिल्म की टीआरपी बन नहीं सकी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की साँसे बड़ी जल्दी उखड गई। साँसें पिछले साल रिलीज़ हुई थी। इसके बाद से सोनारिका के किसी सीरियल या फिल्म का नाम नहीं सुनाई पड़ा। पिछले दिनों उनकी तमिल फिल्म इंद्रजीत की चर्चा सुनाई दी है। यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है। इस फिल्म में सोनारिका के नायक गौतम कार्तिक हैं। यह फिल्म २४ नवंबर को रिलीज़ होगी। अब उनका नाम एक जल्द ही प्रसारित होने वाले सीरियल को लेकर सुनाई दे रहा है। गेम ऑफ़ थ्रोन्स की तर्ज़ पर भारत के सीरियल पृथ्वी वल्लभ में सोनारिका आशीष शर्मा के साथ केंद्रीय भूमिका में हैं। आशीष शर्मा ने पृथ्वी वल्लभ का टाइटल रोल किया है, जबकि सोनारिका मृणालिनी के किरदार में हैं। यह एक्शन और रोमांस से भरपूर प्रेम गाथा है। सोनी पर प्रसारित होने वाले इस सीरियल को बाहुबली के टक्कर में बताया जा रहा है। पृथ्वी वल्लभ सचमुच बाहुबली की टक्कर का है, उससे सोनारिका को तभी फायदा होगा, जब वह अनुष्का शेट्टी या तमन्ना भाटिया जैसी लोकप्रियता पा ले जाये। लेकिन, क्या सोनारिका भदौरिया को लोकप्रिय पचती हैं ?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 19 November 2017
अब पृथ्वी वल्लभ की मृणालिनी बनेगी सोनारिका
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment