Sunday, 19 November 2017

दारा सिंह : पहलवान जो रिंग से पार्लियामेंट तक पहुंचा

आज ही के दिन, १९२८ में पंजाब के धर्मचक में जन्मे दारा सिंह ने कुश्ती को शौक बनाया सिंगापुर में जहाँ वह एक फैक्ट्री में काम करने गए थे।  हरमन सिंह उनके कुश्ती गुरु थे।  पेशेवर कुश्ती में जाने के बाद उन्होंने दुनिया के कई नामी-गिरामी पहलवानों को हराया।  उनकी सबसे मशहूर कुश्ती ऑस्ट्रेलियाई इंडियन पहलवान किंगकॉन्ग से थी।  यह संयोग ही है कि वह जिस फिल्म से हीरो बने उसका टाइटल भी किंगकांग (१९६२) था।  लेकिन, इससे पहले ही वह आर सी तलवार की जेन आयर  के हिंदी रूपांतरण संगदिल में दिलीप कुमार, मधुबाला और शम्मी के साथ फिल्म डेब्यू कर चुके थे।  बतौर हीरो और सह भूमिका में दो सौ के करीब फ़िल्में की।  उनकी  मुमताज़ के साथ जोड़ी हिट मानी गई।  बाद में यही मुमताज़ दारा सिंह की पहली फिल्म संगदिल के हीरो दिलीप कुमार की नायिका बनी।  उन्होंने आठ  फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया।  उन्होंने दारा सिंह स्टूडियो की स्थापना की।  वह राज्य सभा के सदस्य भी रहे।  

No comments: