इरफ़ान खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी दूसरी बार बनने जा रही है। लेकिन, इरफ़ान-दीपिका जोड़ी पीकू जोड़ी नहीं होगी। सपना दीदी फिल्म में यह दोनों एक दूसरे से दुश्मनी निभाते नज़र आएंगे। सपना दीदी, एस हुसैन ज़ैदी की पुस्तक माफिया क्वींस ऑफ़ मुंबई पर आधारित फिल्म है। मुंबई की खतरनाक महिला डॉन रहीमा खान इकलौती ऎसी डॉन थी, जिसने दावूद इब्राहिम पर हमला करवाने की कोशिश की। रहीमा, सपना दीदी के नाम से मशहूर थी। खुद पर हमले से दावूद इब्राहिम बौखला गया था। उसने अपने गुर्गों से सपना की हत्या करवा दी थी। सपना दीदी में सपना दीदी यानि रहीमा खान दीपिका पादुकोण बनी हैं और इरफ़ान खान डॉन दावूद इब्राहिम का रोल कर रहे हैं। ज़ाहिर है कि रील लाइफ में एक दूसरे के जानी दुश्मनों को पीकू जोड़ी का खिताब कैसे दिया जा सकता है। सपना दीदी का निर्देशन हनी त्रेहन हैं। वह बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के कास्टिंग डायरेक्टर रहे हैं। उन्होंने सपना दीदी के निर्माता विशाल भारद्वाज को उनकी फिल्मों ओमकारा, कमीने, ७ खून माफ़, आदि फिल्मों में सह-निर्देशन किया था।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 19 November 2017
इरफ़ान खान और दीपिका पादुकोण की यह पीकू जोड़ी नहीं है
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment