धड़क के बारे में एक और दिलचस्प खबर है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर की माँ का किरदार उनकी रियल लाइफ माँ श्रीदेवी करेंगी। ख़ास बात यह है कि श्रीदेवी की यह भूमिका आम माँ की भूमिका जैसी नहीं होगी। फिल्म में श्रीदेवी की एंट्री बड़े अहम् मोड़ पर होगी। हिंदी फिल्मों से अलविदा करने के १५ साल बाद, श्रीदेवी की वापसी गौरी शिंदे की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से हुई थी। इस फिल्म में भी वह एक बच्ची की माँ बनी थी। यह उनकी उम्र के अनुकूल भूमिका थी। उनकी दूसरी फिल्म मॉम में भी वह एक बच्ची की माँ बनी थी। इन दोनों फिल्मों में श्रीदेवी के अभिनय की बहुत प्रशंसा हुई थी। अब वह धड़क में माँ बन कर आ रही हैं, तो वह फिल्म में अपनी रियल लाइफ बेटी की सहयोगी साबित होंगी। सेट पर श्रीदेवी की मौजूदगी जाह्नवी को इत्मीनान से तो रखेगी ही, श्रीदेवी के अनुभवों का फायदा भी देगी। धड़क अगले साल रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 19 November 2017
धड़क में जाह्नवी की माँ श्रीदेवी भी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment