फुकरे की भोली पंजाबन की भूमिका से मशहूर ऋचा चड्डा ने अमेज़न की वीडियो ऑन डिमांड सीरीज इनसाइड एज में क्रिकेट टीम की मालकिन ज़रीना मालिक की भूमिका में अपना ज़बरदस्त प्रभाव छोड़ा था। उनकी इस सीरीज को दक्षिण अफ्रीका के डानी होगन ने भी देखा था। वह खुद क्रिकेट पर एक वेब सीरीज बनाने की योजना बना रहे थे। वह ऋचा के किरदार से काफी प्रभावित हुए थे। इसलिए, उन्होंने ऋचा के सामने अपनी वेब सीरीज में काम करने का प्रस्ताव रखा। ऋचा को लगता है कि अब डिजिटल माध्यम प्रभावशाली और महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है। उन्हें होगन का प्रस्ताव पसंद आया है। वह इस पर अपनी टीम के साथ सलाह मशविरा कर रही हैं। लेकिन, पूरी उम्मीद है कि वह इस सीरीज को करेंगी। जहाँ तक बॉलीवुड फिल्मों का सवाल है, उनके पास ढेरों फ़िल्में हैं। उनकी सीरीज की फिल्म फुकरे रिटर्न्स १५ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है। इसके अलावा उनकी और देवदास, कैबरे, लव सोनिया और घूमकेतु निर्माण के भिन्न चरणों में है। जल्द ही दर्शक उन्हें एक के बाद एक फिल्मों में सशक्त भूमिकाएं करते देखेंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 19 November 2017
दक्षिण अफ्रीका के वेब शो में ऋचा चड्डा
Labels:
Web Series
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment