एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली : द कन्क्लूजन को पूरी दुनिया में जैसी सफलता मिली है, उससे बॉलीवुड चकाचौंध है। बाहुबली २ के हिंदी संस्करण ने जैसा कारोबार किया है, वैसा कारोबार अभी तक कोई हिंदी फिल्म नहीं कर पाई है। इस फिल्म के मुख्य एक्टर प्रभाष और अनुष्का शेट्टी को हिंदी दर्शक अच्छी तरह से पहचानने लगे हैं। खुद राजामौली ने अपने आप को दर्शकों की नब्ज़ समझने वाला फिल्मकार माना जाने लगा है। दरअसल, राजामौली बहुत अच्छी कहानी कहने वाले फिल्मकार हैं। दर्शक मंत्रमुग्ध सा देखता और सुनता रह जाता है। जिस दौरान बाहुबली २ झंडे गाड़ रही थी, उसी दौर में यह खबर सुर्ख थी कि राजामौली एक और हिंदी फिल्म बनाने जा रहे हैं। उनके प्रभाष के साथ अगली फिल्म बनाये जाने की भी खबरें थी। लेकिन, अब प्रभाष ने सभी खबरों को अफवाह साबित कर दिया है। राजामौली न तो प्रभाष के साथ कोई फिल्म बना रहे हैं, न ही किसी हिंदी फिल्म पर काम करने का उनका इरादा है। वह एक तेलुगु फिल्म का निर्माण ज़रूर करेंगे। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरन दो नायक होंगे। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल के मध्य में शुरू हो जाएगी। एक खास खबर यह भी है कि एस एस राजामौली की १००० करोड़ का कारोबार करने वाली बाहुबली: द कन्क्लूजन चीन में रिलीज़ होने जा रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 19 November 2017
अभी हिंदी फिल्म नहीं बनायेंगे राजामौली
Labels:
खबर है,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment