Showing posts with label Alia Bhatt. Show all posts
Showing posts with label Alia Bhatt. Show all posts

Sunday 11 August 2019

Alia Bhatt तीसरी बार बनेंगी ‘दुल्हनिया’ ?


अलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की अफवाहें गर्म है। रणबीर कपूर, इस साल के अंत तक अलिया भट्ट को अपनी दुल्हनिया बनाते हैं या नहीं, बाद में मालूम पड़ेगा। लेकिन, निर्माता करण जौहर अलिया भट्ट को दुल्हनिया बनाने के लिए कमर कस चुके हैं। खबर है कि करण जौहर, तीसरी बार अलिया भट्ट को वरुण धवन की दुल्हनिया बनाना चाहते हैं। वरुण धवन और अलिया भट्ट का हिंदी फिल्म डेब्यू करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर से हुआ था। इसके बाद, धर्मा प्रोडक्शन्स ने अलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी के साथ तीन फ़िल्में और बनाई। इस जोड़ी की पिछली फिल्म कलंक थी। इस फिल्म के अलावा, वरुण धवन और अलिया भट्ट फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी जोड़ी बना चुके थे। करण जौहर, शशांक खेतान की इस सफल दुल्हनिया फ्रैंचाइज़ी को आगे बढ़ाना चाहते हैं।  इसलिए वह चाहते हैं कि अलिया भट्ट तीसरी बार दुल्हनिया बने। पिछले दिनों, स्ट्रीट डांसर ३डी की शूटिंग के बाद, वरुण धवन करण जौहर से मिले थे। उस समय तक, करण जौहर के पास शशांक खेतान का दुल्हनिया सीरीज की तीसरी फिल्म का खाका पहुँच चुका था। करण जौहर ने, इस दुल्हनिया फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म का प्रस्ताव वरुण धवन के सामने रखा। वरुण धवन को इस पर ऐतराज़ नहीं था। अब देखने की बात होगी कि क्या रणबीर कपूर की दुल्हनिया बनने की तैयारी कर रही अलिया भट्ट तीसरी बार वरुण धवन की दुल्हनिया बनेगी ? अगर बनेंगी तो क्या शशांक खेतान ही इसका निर्देशन करेंगे ? 

Wednesday 7 August 2019

Alia Bhatt अब पॉप स्टार भी !


कुछ समय पहले, आलिया भट्ट का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था।  इस वीडियो में, आलिया भट्ट यह कहते हुई सुनायी पड़ रही थी कि वह पॉप स्टार बनना चाहती हैं। अपनी फिल्मों में काफी व्यस्त और शूटिंग के लिए एक शहर से दूसरे शहर घूमती आलिया भट्ट की पॉप स्टार बनने की इच्छा का उनके प्रशंसकों ने स्वागत किया था। इस वीडियो को लोगों ने बार बार देखा।

पांच फिल्मों के गीत
आलिया भट्ट के पॉप स्टार बनने के इरादे का स्वागत करने के ख़ास कारण भी थे।  आलिया भट्ट ने फिल्म हाइवे में एआर रहमान की धुन पर सूहा साहा, फिल्म उडता पंजाब में अमित त्रिवेदी की धुन पर एक कुड़ी, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में तोशी-शारिब की धुन पर समझावां, डियर जिंदगी में अमित त्रिवेदी की धुन पर लव यू ज़िन्दगी  और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में अखिल सचदेवा  की धुन पर हमसफ़र जैसे कुछ गीत गाये-गुनगुनाये थे।  यह गीत चार्टबस्टर्स भी साबित हुए थे ।

द दूरबीन के साथ
पिछले दिनों यह खबर थी कि आलिया भट्ट, पार्टी ट्रैक लम्बरगिनी के संगीतकार बैंड द दूरबीन के द्वारा तैयार एक एकल गीत गायेंगी। इसे लेकर काफी चर्चा हुई तथा आलिया के प्रशंसकों में उत्सुकता पैदा हो गई थी । कथित तौर पर, प्रादा  नामक यह गीत खालिस नाइट क्लब नंबर है। आलिया भट्ट, इस गीत को गा ही नहीं रही है, बल्कि इस गीत  के वीडियो में  परफॉर्म करती भी नज़र आएंगी ।

विडियो की शूटिंग पूरी  
यह पता चला है कि इस खूबसूरत अभिनेत्री ने अपनी एक आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए ऊटी जाने से पहले इस गीत के वीडियो की शूटिंग भी पूरी कर ली है।  यह गीत आज यानि ७ अगस्त को  जारी होगा ।

Thursday 6 June 2019

Sadak 2 में जुटी सितारों की भीड़


महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बतौर निर्देशक वापसी फिल्म सड़क २ (Sadak 2), मूल फिल्म सड़क की तरह संजय दत्त (Sanjay Dutt), पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और सदाशिव अमरापुरकर (Sadashiv Amrapurakar) के किरदारों टैक्सी ड्राइवर रवि, वेश्या पूजा और किन्नर महारानी तक सीमित नहीं रह गई है। इसकी स्टारकास्ट में इज़ाफ़ा होता चला जा रहा है। अब इसे छोटी मोटी मल्टीस्टार कास्ट फिल्म कहा जा सकता है।

सड़क २ (Sadak 2) की शुरुआत में संजय दत्त (Sanjay Dutt) के रवि और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) की पूजा के अलावा दो युवा चेहरे और शामिल किये गए थे।  यह युवा चेहरे पूजा भट्ट की छोटी बहन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) के थे।  यह दोनों फिल्म के युवा रोमांटिक चेहरे थे।  बेशक सड़क २ की कहानी रवि और पूजा के रोमांस के साथ ही जन्मती थी।


क्या सड़क २ की कहानी २० साल पहले के सड़क वाली टैक्सी ड्राइवर-वेश्या रोमांस ही है ? शायद ऐसा नहीं होगा।  इस रोमांस की परछाई बेशक फिल्म के युवा रोमांस पर पड़ेगी। इसकी उम्मीद मकरंद देशपांडेय (Makrand Deshpandey) के गॉडमैन के कारण पैदा होती है। फिल्म में, महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के पसंदीदा एक्टर गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) भी हैं।  गुलशन ग्रोवर ने, पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म और धोखा में अभिनय किया था।

अब सड़क २ में तीन और किरदार भी जुड़ गए हैं। इन किरदारों को, जिशुआ सेनगुप्ता (Jsshua Sengupta), प्रियंका बोस (Priyanka Bose) और अक्षय आनंद (Akshay Anand) करेंगे। जिशुआ सेनगुप्ता ने, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की इसी साल रिलीज़ ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी (Manikarnika The Queen of Jhansi) में मणिकर्णिका के पति गंगाधर राव की भावुक भूमिका बेहतरीन तरीके से की थी।


जॉनी गद्दार, लव सेक्स और धोखा तथा सॉरी भाई जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाये कर करियर की शुरुआत करने वाली प्रियंका बोस (Priyanka Bose) की पहचान बनी इटली के डायरेक्टर इटालो स्पिनेली की बहुभाषी फिल्म गंगोर में एक आदिवासी लड़की की भूमिका से। जबकि, अक्षय आनंद (Akshay Anand) देवानंद की खोज है।  फिल्म हम नौजवान से फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय आनंद ने, महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की फिल्म ज़ख्म और तमन्ना की हैं।

अब देखने वाली बात होगी कि ७० साल के महेश भट्ट की सड़क २ में इतने सितारों की भीड़ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का जाम लगा पाएगी

Saturday 11 May 2019

विज्ञापन जगत की सबसे लोकप्रिय जोडी - Ranveer Singh- Deepika Padukone


Bollywood की सबसे लोकप्रिय जोडी अब विज्ञापन की दुनिया पर भी राज करने लगी है। सेलिब्रिटी कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) TVC यानि कि टेलिविजन कमर्शिअल जगत की भी अव्वल जोडी बन गयी हैं।

हाल ही में रिलीज हुए स्कोर ट्रेंड्स इंडिया (Score Trends India) के चार्ट्स के अनुसार, विज्ञापन जगत की लोकप्रिय जोड़ियों में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नंबर १ तो वरूण धवन (Varun Dhawan) -आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नंबर २ स्थान पर है।

यह आँकड़े अमेरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित किए गयें हैं। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपने LLYODS AC कमर्शियल के साथ लोकप्रियता के चार्ट पर १०० अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। तोवरूण धवन (Varun Dhawan) -आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जोड़ी ने अपने प्रसिद्ध फ्रूटी एड कैम्पेन की वजह से ८६.०२ अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया हैं।

गली बॉय फिल्म की मशहूर जोडी रणवीर सिंह - आलिया भट्ट ने  बॉक्स ऑफिस से पहले  एड वल्ड में मैजिक किया था। मेक माय ट्रिप की सारी एड्स इन दोनों की केमिस्ट्री की वजह से लोकप्रिय हैं। यह जोडी इस वक्त ४८.७८ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं(Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोडी विज्ञापन जगत में १६.६६ अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। इन दोनों का हाल ही में, एशियन पेंट्स का विज्ञापन आया था।

पहले स्थान पर रहीं, (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जोडी को वायरल न्यूज सेक्शन में अधिक अंक नहीं मिल सके, जबकि उन्होंने वेबसाइट, ई पेपर स्कोर के साथ बेहतर प्रदर्शन किया।


स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक, अश्वनी कौलबताते हैं, “रणवीर -दीपिका जोडी ने लगातार तीन सुपरहिट फिल्मे देने के बाद शादी की, जिस वजह से इस वक्त वह बॉलीवूड के सबसे चर्चित कपल हैं। दोनों की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है । वही वरुण और आलिया ने भी चार फिल्में और कुछ एड कैम्पेन एक साथ किए है। उनकी जोडी पिछले ६ सालों से बॉलीवुड की फेवरेट जोडीयों में से एक हैं। वरूण-आलिया की फैन फॉलोइंग भी काफी हैं।



म्यूजिक वीडियो होर पिला -ज्योतिका टांगड़ी-  क्लिक करें 

Tuesday 30 April 2019

Student of the Year 2 का Hook-up गीत

Sunday 28 April 2019

Student of the Year 2 में Alia Bhatt




करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (Student of The Year 2) में आलिया भट्ट(Alia Bhatt) भी आ गई है। करण जौहर की २०१२ की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर की एक स्टूडेंट आलिया भट्ट भी थी। यह आलिया की बतौर नायिका पहली फिल्म थी।

फिल्म के सीक्वल में तमाम मुख्य चरित्र बदल गए। नए स्टूडेंट ने कॉलेज में प्रवेश ले लिया है।  लेकिन, करण जौहर, अपनी पुराने और मेधावी छात्रा आलिया भट्ट को भूले नहीं हैं।

उन्होंने, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (Student of The Year 2) के एक गीत हुक-अप में आलिया भट्ट (Alia Bhatt)की वापसी करवाई है। इस बात का ऐलान करते हुए, करण जौहर (Karan Johar) ने जो चित्र पोस्ट किया था, वह आलिया भट्ट का बेहद सेक्सी अंदाज़ पेश करने वाला था।

इस चित्र में, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बैंगनी रंग की बैकलेस ड्रेस में गज़ब ढाती लग रही हैं।फिल्म में, आलिया की इस वापसी को बड़े पैमाने पर चर्चित किया जा रहा है। फिल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने इस खबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट किया। आलिया भट्ट ने भी इसका ज़िक्र करते हुए मंगलवार को मिलने का वादा किया।

मंगलवार को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (Student of The Year 2) का तीसरा गीत Hook-up रिलीज़ हो रहा है। इससे पहले फिल्म के दो गीत द जवानी सांग (फिल्म ये जवानी है दीवानी के गीत का रीमिक्स) और मुंबई दिल्ली दी कुड़ियां रिलीज़ हो चुके हैं। इन दोनों गीतों में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और उनकी दो नायिकाएं तारा सुतरिया (Tara Sutaria) और अनन्या पांडेय (Ananya Panday) तेज़ रफ़्तार डांस करती नज़र आयी हैं।

मगंलवार को पता चलेगा कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने Hook-up गीत से दर्शकों को कितना बाँध पाती हैं।


Shraddha Kapoor का cousin सब कुशल मंगल में - क्लिक करें 

Friday 26 April 2019

२० दिसम्बर को रिलीज़ होगी दबंग ३, क्या टक्कर होगी ब्रह्मास्त्र से



आखिरकार, सलमान खान (सलमान खान) ने, अपनी फिल्म दबंग ३ (Dabangg 3) की रिलीज़ की  तारीख़ का ऐलान कर दिया। दबंग ३, २० दिसंबर को रिलीज़ होगी।

इस समय इस फिल्म की शूटिंग  तेज़ी से की जा रही है। फिल्म भारत (Bharat) के बचेखुचे काम और रिलीज़ की तैयारियों में व्यस्त होने के बावजूद सलमान खान (Salman Khan) दबंग ३ की शूटिंग भी कर रहे हैं । शायद इसी कारण से यह शंका व्यक्त की जा रही थी कि क्या दबंग ३ (Dabangg ३) इस साल रिलीज़ हो सकेगी ! लेकिन, आज के ऐलान के साथ ही, सलमान खान ने शक की गुंजाईश पूरी तरह से ख़त्म कर दी है ।

सलमान खान के द्वारा दबंग ३ को २० दिसम्बर को रिलीज़ करने के ऐलान के साथ ही तय हो गया कि अब दबंग ३ का टकराव ब्रह्मास्त्र से होगा । यह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सांस रोक देने वाला टकराव है। 


निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की, अयान मुख़र्जी (Ayan Mukherjee) निर्देशित तथा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), अलिया भट्ट (Alia Bhatt), मौनी रॉय (Mouni Roy), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नागार्जुन  (Nagarjun)अभिनीत फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) भी २० दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है । इसलिए दिसम्बर का महीना एक बड़े टकराव का गवाह हो सकता है ।

ट्रेड पंडितों का मानना है कि इन दो बड़ी फिल्मों का टकराव दोनों ही फिल्मों के लिए आर्थिक नुकसान के तौर पर सामने आ सकता है । क्योंकि, इस प्रकार से स्क्रीन दो हिस्सों में बंट जायेंगे । दोनों ही फ़िल्में काफी भारी बजट की हैं । इसलिए स्क्रीन के बंटवारे का खामियाजा दोनों ही फिल्मों को भुगतना पड़ सकता है ।

चूंकि, ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) एक फंतासी फिल्म (Fantassy Film) है । फिल्म ने दर्शकों की बीच चर्चित होना शुरू कर दिया है । दबंग ३ (Dabangg 3) का कथानक वही चुलबुल पाण्डेय वाला घिसापिटा और सलमान खान की आदाओं पर केंद्रित है । इस लिहाज़ से, ब्रह्मास्त्र के मुकाबले दबंग ३ में ताज़गी नहीं पाई जा रही है । इसलिए, टकराव के नुकसान ब्रह्मास्त्र से कहीं काफी ज्यादा दबंग ३ को हैं ।

देखते हैं २० दिसम्बर को ब्रह्मास्त्र से पुलिस वाला चुलबुल पाण्डेय टकराता है या नहीं ! 

नवोदय टाइम्स २६ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें 

Monday 22 April 2019

क्या १०० करोड़ तक पहुंचेगी कलंक (KALANK) ?


करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) का कलंकफॉक्स स्टार स्टूडियोज को भारी पड़ गया है। करण जौहर ने अपने फिल्म करियर की सबसे महंगी और सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म कलंक का ठीकरा फॉक्स स्टार स्टूडियोज (Fox Star Studios) के सर पर फोड़ दिया है।

संजय दत्त (Sanjay Dutt)माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)वरुण धवन (Varun Dhawan)आलिया भट्ट (Alia Bhatt)आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म कलंक (Kalank) का बजट १५० करोड़ का था। फिल्म के २०० करोड़ आराम से कमा लेने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिनअब इस फिल्म के बारे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि क्या कलंक १०० करोड़ क्लब में भी पहुँच पाएगी?

हालाँकिकलंक का पहले दिन का कलेक्शन इस साल का सबसे बड़ा २१.६० करोड़ का था।  लेकिनसमीक्षकों द्वारा इसे  सिरे से खारिज करना और पहला शो देख कर निकलते दर्शकों की क्रोध से भरी प्रतिक्रिया ने कलंक की बॉक्स ऑफिस पर वाट लगा दी।


इस फिल्म ने पांच दिन के एक्सटेनडेड वीकेंड में २१.६० करोड११.४५ करोड़११.६० करोड़९. ७५ करोड़ और ११.६३ करोड़ का कारोबार कर ६६.०३ करोड़ का वीकेंड प्राप्त किया। जबकि इस फिल्म के पहले तीन दिनों में ही १०० करोड़ क्लब में शामिल हो जाने की उम्मीद लगाई जा रही थी।

दरअसलकलंक (Kalank) को करण जौहर (Karan Johar) का अति आत्मविश्वास ले डूबा। उन्हेंबाहुबली  सीरीज की सफलता के बाद ऐसा लगने लगा था कि वह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की नब्ज़ भांप ले जाते हैं। वह सितारे जमा करसंगीत और आलिया भट्ट और वरुण धवन की हिट जोड़ी ले करकरें करण हिट फिल्म के लिए आश्वस्त थे।

लेकिनकरण ने इस फिल्म के कॉस्ट्यूम और सेट्स पर जितना पैसा खर्च किया थाउसकी तुलना में कहानी और पटकथा पर थोडा दिमाग खर्च कर लिया होता तो करण का ड्रामा इतना बड़ा फ्लॉप नहीं होता। फिल्म साफ़ तौर पर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्मों की मुर्दा नक़ल साबित हो रही थी। इस फिल्म ने वरुण धवन (Varun Dhawan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के टॉप पर पहुँचने की कोशिशों को बड़ा झटका दिया है।

बेशककलंक (Kalank) के बड़ी फ्लॉप होने का खामियाज़ा करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन हाउस को नहीं झेलना पड़ा है। बेशक यह नुकसान फॉक्स स्टार (Fox Star Studios) का है। लेकिनकरण जौहर की इज़्ज़त की तो वाट लग ही गई है।


कलंक की असफलता से सलमान खान (Salman Khan) को और उनकी फिल्म भारत (Bharat) के खरीदारों को सावधान रहने की ज़रुरत है।  कलंकपीरियड फिल्म हैभारत के विभाजन के दौर की। इस फिल्म में मुसलमान लडके का हिन्दू लड़की से प्यार भी है।

सलमान खान की फिल्म भारत भी पीरियड फिल्म है१९४७ में भारत विभाजन के दौर की। यह पूरी फिल्म सलमान खान जैसे नॉन एक्टर के इर्दगिर्द घूमती है।

कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर (Ode To My Father) इमोशन से भरपूर ड्रामा फिल्म थी। एक्टर ह्वांग जुंग-मिन (Hwang Jung-min) के संवेदनशील अभिनय ने फिल्म को दर्शकों के दलों में उतार दिया था।

पर सलमान खान तो कई बार यह साबित कर चुके हैं कि उन्हें अभिनय से को सरोकार नहीं है। ऐसे में सवाल यही है कि क्या अली अब्बास ज़फर ने फिल्म को इमोशन की भरपाई करने वाला ट्विस्ट दिया होगा ! अन्यथाभारत (Bharat) भी इस साल की दूसरी कलंक (Kalank) साबित होने जा रही है। 

भारत (Bharat) का ट्रेलर - क्लिक करें 

Thursday 18 April 2019

बड़ी उम्र का रोमांस है INSHAALLAH


निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) नेजब सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म इंशाल्लाह (Inshaallah) मेंसलमान खान की जोड़ीदार अलिया भट्ट (Alia Bhatt) को बनाया थातभी यह लगने लगा था कि यह बड़ी उम्र के आदमी के अपने से कहीं काफी कम उम्र की लड़की से रोमांस की कहानी होगी। अब इसकी पुष्टि भी हो गई है।

सलमान खान (Salman Khan) इस फिल्म में अपनी उम्र के यानि फोर्टी प्लस के एक व्यवसायी  की भूमिका करेंगे। अलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी अपनी उम्र वाली भूमिका मे होंगी।

बताते हैं कि फिल्म की कहानी सलमान खान (Salman Khan) की ही फिल्म जब प्यार किसी से होता (१९९७) से प्रेरित है ।


अब चूंकिफिल्म संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की हैइसलिए फिल्म कुछ अलग तो होगी ही ।

खबरों के अनुसारइंशाल्लाह (Inshaallah) की शुरूआती शूटिंग वाराणसी में होगी । इसके बाद आधी से ज्यादा फिल्म की शूटिंग अमेरिका में होगी । फिल्म को हरिद्वार और ऋषिकेश में भी शूट करने की योजना है । लेकिनअभी सब कुछ शुरूआती पड़ाव में ही है ।


क्योंकिइशाल्लाह के हीरो सलमान खान (Salman Khan) अभी अपनी ईद वीकेंड में रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत (Bharat) की रिलीज़ की तैयारियों में व्यस्त हैं । फिर वह फिल्म दबंग ३ (Dabangg 3)की शूटिंग पूरी करेंगे । 
उधर आलिया (Alia Bhatt) भट्ट को भी ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के अलावा एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) और अपने पिता महेश भट्ट निर्देशित फिल्म सड़क २ (Sadak 2) की शूटिंग करनी है । इसके बाद हीयह दोनों कलाकार इंशाल्लाह (Inshaallah की शूटिंग शुरू करेंगे । 


शाहिद कपूर कबीर सिंह, कंगना रानौत मेंटल है क्या !-   क्लिक करें 

Wednesday 17 April 2019

नहीं बन सकेगी Alia Bhatt और Varun की जोड़ी ?


एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा उठाने के लिए, बुद्धवार को रिलीज़ पीरियड फिल्म कलंक (Kalank) के निर्माता करण जौहर (Karan Johar) हैं तथा फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन (Abhishek Verman) ने किया है। इस फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) भी ख़ास भूमिकाओं में हैं। कलंक, वरुण धवन (Varun Dhawan) और अलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी के सात साल लम्बे फिल्म करियर की चौथी फिल्म है। 


स्टूडेंट ऑफ़ द इयर से शुरुआत
निर्माता निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने, बॉलीवुड में भाई भतीजावाद का परचम लहराने की शुरुआत करते हुए, फिल्मकार महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बेटी अलिया भट्ट (Alia Batt) और निर्देशक डेविड धवन (David Dhawan) के बेटे वरुण धवन (Varun Dhawan) को सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के साथ कॉलेज के छात्रों की प्रतिस्पर्द्धा वाली फिल्म Student of The Year (२०१२) का निर्माण किया था। इस फिल्म के निर्देशक खुद करण जौहर थे। फिल्म को औसत  सफलता ही मिली. मगर, अलिया भट्ट और वरुण धवन चल निकले। 


स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के बाद
हालाँकि, स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के बाद, अलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhaswan) ने अलग अलग फ़िल्में की। अलिया भट्ट को हाईवे (Highway) और २ स्टेट्स (2 States) में देखा गया। वरुण धवन (Varun Dhawan) की दूसरी फिल्म, उनके पिता डेविड धवन (David Dhawan) निर्देशित मैं तेरा हीरो (Main Tera Hero) थी। ख़ास बात यह रही कि अपनी दो फिल्मों से अलिया भट्ट ने खुद को समर्थ अभिनेत्री साबित करने की कोशिश की। मैं तेरा हीरो ने, वरुण धवन को गोविंदा टाइप इमेज दी। 


दो दुल्हनिया फ़िल्में
वरुण धवन (Varun Dhawan) और अलिया भट्ट (Alia Bhatt) को, जोड़ी के तौर पर स्थापित किया फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया (Humpty Sharma ki Dulhania) और उसके बाद बद्रीनाथ की दुल्हनिया (Badrinath ki Dulhania) ने । छोटे  शहरों की पृष्ठभूमि पर यह दोनों ही फिल्मे हिंदुस्तान के आम युवाओं की मस्तमौला छवि को भुनाती रोमांस फ़िल्में थी। इन दोनों ही फिल्मों को बड़ी सफलता मिली। इन फिल्मों के अलावा दूसरी कुछ फिल्मो ने इस जोड़ी को एक काबिल जोड़ी के तौर पर स्थापित कर दिया। 


चौथी फिल्म है कलंक
जब बद्रीनाथ की दुल्हनिया को रिलीज़ हुए दो साल पूरे हो चुके हैं, तब कलंक (Kalank) रिलीज़ हो रही है। वरुण धवन (Varun Dhawan) और अलिया भट्ट (Alia Bhatt), अपनी अपनी इमेज और फील्ड में स्थापित हो चुके हैं। दोनों को टॉप का एक्टर माना जा रहा है।  ख़ास बात यह है कि इन दोनों को हिट जोड़ी बनाने वाली सभी फिल्मों के निर्माता करण जौहर है। चौथी फिल्म कलंक के निर्माता तो करण हैं ही !


फिलहाल न बन सकेगी अलिया-वरुण जोड़ी

कलंक बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर पाती है ! इसका जवाब तो इसी हफ्ते मिल जाएगा। लेकिन, कलंक की सफलता या असफलता से अलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की जोड़ी को कुछ ख़ास नुकसान नहीं होने वाला, क्योंकि इस फिल्म में दूसरे सितारे भी है। लेकिन, इतना तय है कि कलंक के बाद, अलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी जल्द ही नहीं दिखाई देने वाली। क्योंकि, यह दोनों अपने अपने प्रोजेक्ट्स में इतना व्यस्त हैं कि पांचवी फिल्म के लिए तारीखे नहीं दे सकते। 



नवोदय टाइम्स १७ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें 

Tuesday 9 April 2019

सड़क २ (Sadak 2) की शूटिंग में पहली बार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ !


अभिषेक वर्मन (Abhishek Varman) की पीरियड फिल्म कलंक (Kalank) के प्रमोशन और ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)की शूटिंग में व्यस्त आलिया भट्ट (Alia Bhatt), मई से सड़क २ (Sadak 2) की शूटिंग शुरू कर देंगी । कलंक के अलावा तख़्त (Takht), ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) और आर आर आर (RRR) जैसी बड़े बजट और बड़े सितारों से सजी फिल्मों की नायिका आलिया भट्ट के लिए सड़क २ कई कारणों से बहुत ख़ास है ।

क्यों हैं ख़ास सड़क २ ?
यहाँ बताते चलें कि सड़क २, महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) निर्देशित और १९९१ में रिलीज़ एक बाल वैश्या से टैक्सी ड्राईवर के प्रेम की कहानी फिल्म सड़क (Sadak) की सीक्वल फिल्म है । यह फिल्म महेश भट्ट की बतौर निर्देशक वापसी फिल्म होगी । महेश भट्ट ने २० साल पहले, संजय दत्त (Sanjay Dutt), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) के साथ फिल्म कारतूस (Kartoos) के बाद फिल्म निर्देशन को अलविदा कह दी थी । इस प्रकार से महेश भट्ट २० साल बाद निर्देशन की कमान सम्हालेंगे । वह भी कारतूस हीरो जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के साथ !

आलिया भट्ट के लिए भी खास
इस लिहाज़ से, सड़क २ आलिया भट्ट के लिए भी ख़ास हो जाती है । इस फिल्म में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की रोमांटिक जोड़ी है । वह पहली बार अपने पिता के निर्देशन में कोई फिल्म कर रही होंगी । ख़ास बात यह है कि अपनी बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के लिए जिस्म २ (Jism 2) जैसी फिल्म लिखने वाले महेश भट्ट )Mahesh Bhatt) ने आलिया की अभी तक कोई फिल्म भी नहीं लिखी है ।


सड़क २ पर दो बहनें
सड़क की सीक्वल फिल्म सड़क २ में सड़क की रोमांटिक जोड़ी को दोहराया गया है । बेशक पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) परिपक्व जोड़ा बना रहे है । लेकिन, २६ साल की आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लिए अपनी २१ साल बड़ी बहन पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के साथ स्क्रीन शेयर करने का पहला मौक़ा होगा । अलबत्ता, वह संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ फिल्म कलंक (Kalank) में स्क्रीन शेयर कर चुकी है ।

दर्शकों के लिए भी ख़ास सड़क !
इस लिहाज़ से, हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए भी सड़क २ ख़ास हो जाती है । वह लम्बे समय बाद महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) निर्देशित फिल्म देखेंगे । वह देखेंगे कि कोई पिता किस प्रकार से अपनी दो बेटियों की प्रतिभा को दर्शकों के सामने ला पाता हैं । दर्शकों का दो बहनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री (On Screen Chemistry) परखने का भी पहला मौक़ा होगा । 



करण (Karan) के लिए सनी और अक्षय साथ साथ- क्लिक करें 

क्या मार डाला की नक़ल है कलंक (Kalank) का तबाह गीत ?



आजकल करण जौहर (Karan Johar) अपनी सितारा बहुल फिल्म कलंक (Kalank) का बड़ी तेज़ी से प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं। सोशल मीडिया पर, आये दिन कोई पोस्टर, गीत या टीज़र जारी हो रहे है।

प्रमोशन की इसी कड़ी में, आज ९ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रहे गीत तबाह हो गए हम (Tabah Ho Gaye Hum) का टीज़र भी है। इस टीज़र में कोठे का दृश्य है। कई नर्तकियां थिरक रही है। इसी समय माधुरी दीक्षित का किरदार उनके बीच आता है और तबाह हो गए हम गीत पर नाचने लगता है।

यह अति नाटकीय गीत थोडा उदास सा लगता है। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की भूमिका एक तवायफ बहार बेगम की है। ऐसा लगता है कि कभी संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के किरदार एक दूसरे से प्यार करते रहे होंगे। तबाह हो गए हम इसी प्यार की याद दिलाता लगता है।


लेकिन, इस गीत से देवदास (Devdas) के मार डाला गीत की याद भी आ जाती है। देवदास का गीत मार डाला, तवायफ चंद्रमुखी पर फिल्माया गया था।  मार डाला बेहद मधुर और दर्शनीय बन पडा था और दर्शकों में काफी लोकप्रिय भी हुआ था।

कलंक के तबाह हो गए हम गीत ट्रेलर से पता चलेगा कि यह गीत कितना मधुर बन पडा है। लेकिन, किसी एक्टर पर, उसकी पिछली फिल्म की शैली में कोई गीत फिल्माना कोई बहुत अपील करने वाला नहीं लगता। इससे गीत के नक़ल होने का प्रभाव ज्यादा पड़ता है।

संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के अलावा वरुण धवन (Varun Dhawan), अलिया भट्ट (Alia Bhatt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की अभिषेक वर्मन (Abhishek Varman) निर्देशित फिल्म कलंक १७ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।  


मुरुगदोस के साथ रजनीकांत  का दरबार- क्लिक करें 

Saturday 6 April 2019

अलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आठ फ़िल्में



Filmfare Awards में, पद्मावत एक्टर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को पछाड़ कर, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म राज़ी के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीत चुकी हैं। वह इस समय की सबसे ज़्यादा पारिश्रमिक पाने वाली अभिनेत्रियों में शुमार है।

ख़ास बात यह है कि वह सबसे ज़्यादा फ़िल्में भी कर रही हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस समय अपने पिता Mahesh Bhatt की फिल्म सड़क २ के अलावा सात दूसरी फ़िल्में भी कर रही हैं।

उन्हें संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने इंशाअल्लाह (Inshaallah) में सलमान खान (Salman Khan) के साथ रोमांस करने के लिए चुना है।

वह दक्षिण की पीरियड फिल्म आर आर आर (RRR) में साउथ के सुपरस्टार रामचरण (Ramcharan) की नायिका हैं।

वह अभिषेक वर्मन (Abhishek Verman) की फिल्म कलंक (Kalank) में वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ स्क्रीन शेयर कर रही है।

अयान मुख़र्जी (Ayaan Mukherjee) निर्देशित Fantassy फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में वह रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ है।

इस फिल्म के अलावा, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म तख़्त (Takht) में वह एक बार फिर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की रील लाइफ पत्नी राबिया की भूमिका करेंगी। फिल्म में विक्की कौशल औरंगज़ेब बने हैं।

नीरज घेवान (Neeraj Ghaywan) की अरुणिमा सिन्हा बायोपिक में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपंग लड़की की भूमिका करेंगी।

वह, पन्गा के बाद अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwini Iyer Tiwari) की अगली फिल्म में भी अभिनय करेंगी।

इस प्रकार से, आलिया भट्ट (Alia Bhatt), विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से लेकर वरुण धवन (Varun Dhawan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सलमान खान (Salman Khan) की नायिका बन कर आ रही है।  


Akshay Kumar की राह पर Ajay Devgan - क्लिक करें