Showing posts with label Amitabh Bachchan. Show all posts
Showing posts with label Amitabh Bachchan. Show all posts

Thursday 7 March 2019

अमिताभ बच्चन को टक्कर दे रही है ब्री लार्सन


बॉलीवुड की किसी हिंदी फिल्म की दृष्टि से देखें तो अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू और निर्देशक सुजॉय घोष की फिल्म क्राइम थ्रिलर फिल्म बदला के लिए बॉक्स ऑफिस खुला हुआ है।  क्योंकि, तीन तलाक़ पर डॉक्टर अलीना खान की फिल्म कोड ब्लू तलाक़ और बिलकुल अनजाने चेहरों वाली फिल्म ये सुहागरात इम्पॉसिबल कोई मुक़ाबला हो भी नहीं सकती हैं।  इसके बावजूद, अमिताभ बच्चन की पिंक जोड़ीदार तापसी पन्नू के साथ फिल्म बदला सिर्फ ७५०  स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो रही है।  बदला से कहीं  ज़्यादा स्क्रीन्स पर तो सोलो वुमन सुपर हीरो फिल्म कैप्टेन मार्वल रिलीज़ हो रही है ।


अजय देवगन, कार्तिक आर्यन और विक्की कौशल का बदला 
ऐसा नहीं कि बदला के स्क्रीन्स, हॉलीवुड की फिल्म ने छीन लिए । बदला से बदला ले रही हैं अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल, कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी और विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक । यह तीनों फ़िल्में आज भी बढ़िया कारोबार कर रही है और आगे भी करते रहने की उम्मीद है । इसलिए, वितरक और प्रदर्शक इन तीन फिल्मों के ज्यादा स्क्रीन्स बदला के लिए छोड़ना नहीं चाहते ।


हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्मों के दर्शक 
लेकिन, हॉलीवुड की फिल्म कैप्टेन मार्वल का मामला बिलकुल दूसरा है । हॉलीवुड की फिल्मों, ख़ास तौर सुपर हीरो फिल्मों का एक बड़ा दर्शक दर्शक वर्ग है । इन दर्शकों को, मार्वल की पहली महिला सुपर हीरो सोलो फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है । वंडर वुमन की बाद, ब्री लार्सन की कैप्टेन मार्वल हिंदी दर्शकों का अच्छा मनोरंजन कर सकती है । इसके अलावा फिल्म को हिंदी के साथ साथ इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जा रहा है । इसलिए, स्वाभाविक तौर पर पूरे देश में कैप्टेन मार्वल की स्क्रीन्स बदला से कहीं ज्यादा होंगी ।


स्पेनिश थ्रिलर फिल्म की बदला 
सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों का अपना एक दर्शक वर्ग है । क्राइम थ्रिलर उन्हें ज्यादा आकर्षित करती है । बदला की कहानी स्पेनिश फिल्म द इनविजिबल पर आधारित है । स्पेनिश फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी । बदला में अपने प्रेमी की हत्या के आरोप में फंसी तपसी पन्नू को छुडाने की कोशिश उनके वकील अमिताभ बच्चन करेंगे । फिल्म का निर्देशन उन सुजोय घोष का है, जिन्होंने कहानी जैसी थ्रिलर फिल्म बनाई थी ।


बदला के २-३ करोड़ से कैप्टेन मार्वल कितनी ज़्यादा ? 
बदला की ओपनिंग २-३ करोड़ होने की भविष्यवाणी की जा रही है । सिनेमाघरों से बाहर निकल रहे दर्शकों की प्रतिक्रिया, बदला के कारोबार की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगी । ऐसे में यह देखना होगा कि कैप्टेन मार्वल बदला से कितना ज्यादा कारोबार कर ले जाती है !


आज भी बड़ी मस्त मस्त है रवीना टंडन - क्लिक करें 

Sunday 24 February 2019

फिल्म बदला के एक गीत की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान

Friday 22 February 2019

कास्ट और क्रू के साथ खाना खाते हैं अमिताभ बच्चन




अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू के रोमांचक पोस्टर के साथ इंटरनेट पर तहलका मचाने के बाद, निर्माताओं ने हाल ही में  बदला का रोमांचक ट्रेलर रिलीज किया ।  ट्रेलर में अमिताभ बच्चन एक हाई-प्रोफाइल वकील की भूमिका में नज़र आ रहे है, वही दूसरी ओर तापसी पन्नू एक व्यवसायी की भूमिका निभा रही हैं, जिस पर उसके पति की हत्या का आरोप लगाया गया है। तापसी पन्नू फ़िल्म में अमिताभ बच्चन से मदद मांगते हुए नज़र आएंगी जो उनका मुकदमा संभाल रहे हैं।

अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी फिटनेस का ख्याल खूब रखते है। इसीलिए वे आज के मौजूदा  अभिनेताओं में सबसे फिट भी है। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की आगामी फिल्म बदला की अधिकतर शूटिंग स्कॉटलैंड के ग्लास्गो शहर में की गयी है। इस फिल्म की शूटिंग किसी दूसरे देश होने के कारण निर्माताओ ने एक साथ एक कुक भी रखा था, जो कि कास्ट और क्रू के लिए खाना  बनाया करते थे। यह खाना खास था क्यूंकि यह सेहतमंद था सेट पर हर किसको सेहतमंद खाना पसंद था ,खास तौर पर अमिताभ बच्चन को यह बेहद पसंद था। यह खाना और भी स्पेशल बना जब अमिताभ बच्चन को अक्सर सेट पर ही कास्ट और क्रू के साथ खाना करना पसंद था।

बदला के साथ अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू दूसरी बार  स्क्रीन शेअर  कर रहे है। इससे पहले दोनों कलाकार २०१६ में आयी फ़िल्म पिंक में एक साथ काम कर चुके हैं। 


रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा तथा अजुरे एंटरटेनमेंट के सहयोग से प्रस्तुत। गौरी खान, सुनीर खेतरपाल और अक्षय पुरी द्वारा निर्मित एव सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित फिल्म बदला , में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं और ८ मार्च २०१९ को रिलीज़ होगी ।

लंदन इंडियन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में कोड ब्लू - क्लिक करें 

Tuesday 19 February 2019

२० सितम्बर को अमिताभ बच्चन की फुटबॉल पर फिल्म झुण्ड

Monday 28 January 2019

तमिल पिंक में अमिताभ बच्चन वाली भूमिका करेंगे अजित कुमार

अजित कुमार 

अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हाड़ी और अंगद बेदी की भूमिका वाली, शूजित सरकार (Shoojit Sircar) द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म पिंक (२०१६) के तमिल रीमेक में, तमिल सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) अभिनय करेंगे।

अजित की एक फिल्म विश्वासम इसी साल हिट हुई है।

पिंक के तमिल रीमेक में अजित कुमार, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अधिवक्ता वाली भूमिका करेंगे।  इस फिल्म में तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) वाली भूमिका के लिये तमिल-मलयालम फिल्म एक्ट्रेस नाज़रिया नाज़िम (Nazriya Nazim) को लिया गया है।  ऎसी दशा में, कदाचित श्रद्धा श्रीनाथ (Shraddha Srinath) कीर्ति कुल्हाड़ी (Kirti Kulhari) वाली भूमिका में नज़र आएंगी।

नाज़रिया नाज़िम

फिल्म में टीवी एंकर रंगराज पांडेय (Rangraj Pandey) और अधिक रविचंद्रन (Adhik Ravichandran) को भी साइन कर लिया गया है।  रंगराज का सम्बन्ध बिहार से है।  अधिक रविचंद्रन को अंगद बेदी (Angad Bedi) वाली भूमिका मिली है।  वहीँ, रंगराज उनके वकील की भूमिका में होंगे।

एक्टर अजित कुमार के करियर की यह ५९वी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन एच विनोद (H. Vinod) करेंगे।  पिंक की तमिल रीमेक फिल्म, बॉलीवुड फिल्म प्रोडूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की पहली तमिल फिल्म होगी।

श्रद्धा श्रीनाथ

सूत्र बताते है कि बोनी कपूर अपनी स्वर्गीय पत्नी श्रीदेवी (Sridevi) की आखिरी इच्छा पूरी कर रहे हैं।  श्रीदेवी खुद तमिल थी। वह चाहती थी कि बोनी कपूर के बैनर से कोई फिल्म अजित कुमार के साथ बनाई जाए। बोनी कपूर इसी इच्छा को पूरी कर रहे हैं।

ख़ास बात यह है कि  बोनी कपूर एक दूसरी फिल्म बीच अजित कुमार के साथ करना चाहेंगे।

तमिल पिंक को १ मई २०१९ को रिलीज़ करने की योजना है। इस दिन अजित का जन्मदिन मनाया जाता है।

बोनी कपूर के साथ अजित की दूसरी फिल्म की शूटिंग भी जुलाई से शुरू हो जाएगी।  लेकिन, यह फिल्म १० अप्रैल २०२० को रिलीज़ होगी।



शाहरुख़ खान की जगह अंतरिक्ष यान में कौन ? - विक्की या सुशांत ?- क्लिक करें 

Tuesday 22 January 2019

मणिरत्नम (Mani Rathnam) की फिल्म में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और....नानी !


मणिरत्नम की अगली फिल्म सितारों से जगमगाती होगी। तमिलतेलुगु और हिंदी भाषा में बनाई जाने वाली यह फिल्म तमिल क्लासिक नॉवेल पोंनियिन सेल्वन (कावेरी पुत्र) पर आधारित होगी।  इस फिल्म का बजट १५० करोड़ के आसपास होगा।

मणिरत्नम ने, खुद की लिखी इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा अपने सहयोगी धनशेखर को सौंपा है।

अपनी फिल्म में भिन्न ऐतिहासिक भूमिकाओं के लिए मणिरत्नम ने महेश बाबू, रामचरण और नानी से बात की है। वह चाहते हैं कि विजय देवरकोंडा और नानी में से कोई फिल्म के लिए राजी हो जाए। हालाँकि, यह दोनों एक्टर काफी व्यस्त हैं।


नानी के पास इस समय दो तेलुगु फ़िल्में जर्सी और एक अनाम फिल्म हैं। विजय देवरकोंडा के पास भी फिल्मों की कोई कमी नहीं है। वह दो तेलुगु फिल्मों डिअर कामरेड और एक अनाम फिल्म कर रहे हैं। ऐसे में क्या यह दोनों एक्टर मणिरत्नम की फिल्म की छोटी भूमिका के लिए राज़ी होंगे ?

जहाँ तक बॉलीवुड से स्टारकास्ट का सवाल है, तय हो गया है कि मणिरत्नम की फिल्म गुरु और रावण में अभिनय कर चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन इस फिल्म में होंगी। लेकिन, उनके साथ अभिषेक बच्चन नहीं होंगे, बल्कि मणिरत्नम ने अमिताभ बच्चन को ज़रूर शामिल कर लिया है।

इन तमाम सितारों की जगमगाहट को कुछ ज़्यादा रोशनी देंगे तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय और सिम्बू। वह दोनों इस फिल्म की अहम् भूमिका में होंगे।   

कल्कि कृष्णामूर्ति का तमिल उपन्यास पोंनियिन सेल्वन ५ वॉल्यूम में २४०० पन्नों में फैला हुआ ऐतिहासिक उपन्यास है। यह उपन्यास चोल राजा राजराजा चोल १ पर केंद्रित है।

मणिरत्नम अपनी फिल्म को बाहुबली की टक्कर में भव्य और शानदार बनाने के प्रयास में है।  चूंकि, इस फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ होना है, इसलिए इसकी स्टारकास्ट में इन तीनों उद्योगों के एक्टरों को शामिल किया जाना है। 


क्या फराह खान की फिल्म से होगा मानुषी छिल्लर का बॉलीवुड डेब्यू ? - क्लिक करें 

Thursday 6 December 2018

अपनी फिल्म में अमिताभ बच्चन से बदला लेंगे शाहरुख़ खान


आजकल, निर्देशक सुजॉय घोष फिल्म बदला की शूटिंग कर रहे हैं। इसका एक शिड्यूल पूरा भी हो चुका है। सुजॉय की फिल्म बदला, स्पेनिश थ्रिलर कंत्राटिएम्पो की हिंदी रीमेक है।

कंत्राटिएम्पो (२०१६) की कहानी दिलचस्प है।  फिल्म में एक कारोबारी पर अपनी प्रेमिका की हत्या का आरोप लगता है।  वह बेल पर बाहर आता है। उसकी वकील उसे छुड़ाने के लिए जी जान से लगी हुई है। निर्देशक ओरिओल पाओलो की इस फिल्म को अंग्रेजी में द इनविजिबल गेस्ट शीर्षक के साथ रिलीज़ किया गया था।

सुजॉय घोष ने, इस फिल्म में पिंक की अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की स्टारकास्ट को अहम् भूमिकाओं में लिया है।  अमिताभ  बच्चन, हत्या की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी बने हैं। इस फिल्म में तापसी पन्नू वकील की भूमिका की है।


फिल्म का निर्माण रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट और अज़ूरे एंटरटेनमेंट कर रहे हैं।  रेड चिल्लीज, शाहरुख़ खान की फिल्म कंपनी है। खबर है कि शाहरुख़ खान बदला में तापसी पन्नू के पति की भूमिका करने जा रहे हैं।

अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान पिछली बार फिल्म भूतनाथ (२००८) में साथ नज़र आये थे। खान, अपने हिस्से की शूटिंग दिसंबर में करेंगे। उस समय तक वह, अपनी बौना किरदार फिल्म जीरो के प्रचार में व्यस्त रहेंगे। जीरो, जैसे ही २१ दिसंबर को रिलीज़ होगी, शाहरुख़ खान बदला की यूनिट में शामिल हो जाएंगे। सूत्र बताते हैं कि फिल्म में शाहरुख खान का किरदार काफी अहम् है। 

सुजॉय घोष की फिल्म बदला ८ मार्च २०१९ को प्रदर्शित होगी।   

द कपिल शर्मा शो को खान बंधुओं का साथ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 20 November 2018

Amitabh Bachchan pays off loans of farmers in Uttar Pradesh


After the recent announcement about his generous donation towards the Kerala relief fund, Amitabh Bachchan helped around 350+ farmers pay off their debts and also help the families of around 44 martyrs of Maharashtra. Along with Jaya Bachchan, the thespian had personally handed over the amount to the farmers and army Martyrs families privately in Mumbai, a few months ago.

The superstar has now taken care of approximately 1398 farmer loans from the state of Uttar Pradesh , amounting to over a sum of 4.05 Crores. Mr Bachchan has done an OTS: One Time Settlement with Bank Of India and cleared the farmer's loans with the bank. What's more the superstar has invited 70 farmers to Mumbai: he has blocked an entire train compartment for their travel, to personally receive the bank letters from him in Mumbai on 26th November. The 70 chosen farmers will receive their bank letters personally from Mr Bachchan at his office in Mumbai.

He blogged  for the same, "BUT .. gratitude leans across to the desire of removing some of the burdens that farmers continue to suffer from .. it was Maharashtra first, when over 350 farmers loans were taken care of .. now its UP and 1398 of them that had out standings of loans on Banks has been done with an outlay of 4.05 cr .. and the inner peace it generates when the desired is completed .."

Megastar Amitabh Bachchan will be visiting Baroda today, 20th November to receive the BMA's prestigious, national level Sayaji Ratna Award, a tribute to the people’s king Sir Sayajirao Gaekwad Ill. The award shall be presented to Mr. Amitabh Bachchan on 20th November 2018 in a glittering ceremony. 

The award recognizes and acknowledges living legends of India, for their iconic character and outstanding contribution in the field of Business, Sports, Arts, Humanity, Education, Governance or Medicine. 


He is the third personality to receive this prestigious award. The 1st Sayaji Ratna Award was presented to N. Narayana Murthy (Founder, lnfosys Ltd.) and the 2nd was presented to Ratan Tata, Chairman of TATA Group.



पानीपत के लिए कृति सैनन ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 8 November 2018

बच्चनों की दीवाली !

Wednesday 7 November 2018

आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने दी दिवाली की शुभकामनायें




रिबूट होगा हरा दानव श्रेक ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 5 November 2018

अमिताभ बच्चन ने खुद को ऐसे बनाया खुदाबख्श

Wednesday 31 October 2018

एक किसान सबसे बड़ा जुआरी है- अमिताभ बच्चन


किसान हमारी जीवन रेखा हैं। उनके और उनकी कड़ी मेहनत के कारण ही, हम अपने घर में पर्याप्त भोजन भर सकते हैं। लेकिन क्या होता है जब वे किसान ही गरीबी का शिकार हो जाते हैं और इतने पीड़ित होते हैं कि वे आत्महत्या करने के बारे में सोचते हैं? यह कोई रहस्य नहीं है कि बड़ी संख्या में किसान वित्तीय मुद्दों के कारण लगभग हर दिन आत्महत्या करते हैं।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के कौन बनेगा करोड़पति 10 के आने वाले एपिसोड में ऐसे ही एक
किसान, अनंत कुमार खंके दिखे, जो हॉट सीट तक पहुंचे और जीवित रहने के अपने संघर्ष के बारे में बात की।

इसने बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को परेशान कर दिया और उन्होंने लोगों से सामने आने और किसानों की किसी भी तरह से मदद करने का आग्रह किया।

प्रतियोगी अनंत कुमार खंके ने अपनी वार्षिक आय पर कुछ प्रकाश डाला जो लगभग रु. 60,000 है, केवल तभी अगर उन्हें बरसात का एक अच्छा मौसम मिले। जब पानी की कमी होती है, तो वह खेती के लिए प्रति गैलन 100 रुपये का भुगतान करते हैं। इसके अलावा, अनंत कुमार ने कई बातें साझा की और उनकी कहानी सुनकर, शो के मेजबान अमिताभ बच्चन चकित रह गए।

श्री बच्चन स्वयं किसानों के लिए अपने तरीके से बहुत कुछ करते हैं और उन्होंने घटना के बारे में बताया जिसकी वजह से उन्होंने किसानों के कल्याण में योगदान दिया।

श्री बच्चन ने कहा, “जब मैं एक दशक पहले विशाखापत्तनम में शूटिंग कर रहा था, तब मैंने समाचार पत्र में पढ़ा, कि किसान 10,000 से 20,000 रुपये की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं। मुझे यह पढ़कर बहुत बुरा लगा। जब मैं वापस आया, मैंने यहां एक गैर सरकारी संगठन से संपर्क किया और उनसे पूछा कि क्या मैं किसानों के जीवन को बचाने में मदद कर सकता हूं और इस तरह मुझे 30-40 लोगों की सूची मिली जिनके ऋण का मैं भुगतान कर सकता था।


कुछ साल पहले, बारिश की कमी के कारण विदर्भ में परेशानी थी और मैंने हाल ही में महाराष्ट्र में लगभग 100 किसानों के ऋणों को चुकाया है, मैंने द्वारा लगभग 360 किसानों के ऋण बैंकों को चुकाए गए हैं।

मेरा अगला कदम उत्तर प्रदेश में लगभग 850 किसानों के ऋण को चुकाने में मदद करना है। इसका जिक्र करते हुए, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि 10-12 लोग, जो इसे अपनी क्षमता और योग्यता में पाते हैं, आगे बढ़ें और किसानों के जीवन को बचाने में मदद करें, हम कई लोगों के लिए एक उदाहरण स्थापित करेंगे और बदले में कई किसानों का जीवन बचाया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा, "मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे हमारे अन्ना-दाता (किसानों) और उनके द्वारा सामना की जा रही कठिनाइयों की दुर्दशा को समझें। मैं अपने बारे में घमंड नहीं करना चाहता हूं, लेकिन मैं चाहता हूं कि हर कोई हमारे किसानों की मदद करे जो मूलभूत आवश्यकताओं की कमी का सामना करते हैं। यदि आप में से कोई भी व्यक्तिगत रूप से या सामूहिक रूप से उनके ऋण का भुगतान कर सकता है, तो मैं हाथ जोड़कर आपसे मदद करने के लिए अनुरोध करता हूं। यह हमारे देश के किसानों को सबसे बड़ा योगदान देगा।


मरजावां से बन रही है एक विलेन और सत्यमेव जयते की तिकड़ी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 25 October 2018

कौन बनेगा करोड़पति में आमिर खान




म्यूजिक विडियो चेहरा - देखने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 24 October 2018

क्या पहले दिन ५० करोड़ कमा पायेगी ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ?


इस साल की दिवाली की छुटियों में मनोरंजन के लिए ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान देखने जाने वाले दर्शकों के लिए बुरी खबर हैं।

उन्हें अपना मनोरंजन करने के लिए, फिल्म का टिकट खरीदने के लिए, अपनी जेब १० प्रतिशत (या इससे भी ज़्यादा) अधिक कटानी होगी।

ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के निर्माताओं ने, एक सर्कुलर जारी कर  सभी प्रदर्शकों से कहा है कि वह ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की प्रवेश दरें, संजू की प्रवेश दरों से १० प्रतिशत ज़्यादा रखें। यानि अगर किसी सिनेमाघर में संजय का टिकट १०० रूपये का था तो ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के लिए दर ११० रुपये रखनी होगी ।यशराज फिल्म्स ने सभी सिनेमाघर मालिकों से उनकी संजू के लिए प्रवेश दरें मांगी है। इसके अलावा यह भी पूछा है कि वह ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की दरें क्या रख रहे हैं। यह दरें चार दिन के वीकेंड की हैं। वीकडेज़ पर भी यह दरें २५ प्रतिशत से ज़्यादा कम नहीं की जा सकेंगी।


संजू का लाइफटाइम कलेक्शन ३४२ करोड़ था।  यशराज फिल्म्स का इरादा इससे कहीं ज़्यादा कलेक्शंन करने का है।

यशराज फिल्मस ने पहले दिन के लिए ५० करोड़ इकठ्ठा करने का लक्ष्य रखा है। अभी तक कोई बीच हिंदी क्या भारतीय फिल्म पहले दिन इतना अधिक कारोबार नहीं कर सकी है। बाहुबली २ ने  भी पहले दिन ४१ करोड़ का कारोबार किया था।

आमिर खान की कोई फिल्म इतना बड़ा कारोबार नहीं कर सकी है। उस पर, ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में तो बॉलीवुड के दो बड़े सितारे, आमिर खान के साथ अमिताभ बच्चन भी है। इन दोनों की फिल्म का किसी दूसरी फिल्म से, वह भी दीवाली वीकेंड पर, बड़ा कारोबार करना बनता ही है।


किसी भी फिल्म का ट्रेलर फिल्म की हाइप बनाने में मददगार होता है। मगर ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का ट्रेलर काफी निराशाजनक रहा है। ज़्यादातर दर्शकों ने इसकी आलोचना की है। इसे तमाम फिल्मों की नक़ल बताया गया है। खुद आमिर खान बेहद नकली एक्टिंग करते नज़र आते हैं। अमिताभ बच्चन तो ऎसी भूमिकाओं में हमेशा ओवर एक्टिंग करते रहे हैं।

फिल्म की समुद्र और समुद्री जहाज की पृष्ठभूमि काफी डल है। ऎसी फिल्म उत्साह पैदा नहीं कराती। 
इसलिए, ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का पहले दिन का ५० करोड़ का लक्ष्य आसान नहीं लगता है।  लेकिन, क्या टिकट दरों में इज़ाफ़ा कर भी इसे पाना आसान होगा ? 


क्या संजना संघी का बयान दबाव में है ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 19 October 2018

Amitabh Bachchan and Aamir Khan's rigorous action training for Thugs Of Hindostan


Both legends learnt sword fighting for the film’s extravagant action sequences
Yash Raj Films Thugs of Hindostan is the most awaited release from Bollywood in a long,long time. It is the biggest visual spectacle on the big screen that boasts of larger than life, never seen before cinematic experience for audiences this Diwali. 

Having pulled off an incredible casting coup by bringing together two of the biggest legends of Indian cinema - Amitabh Bachchan (who plays the role of the fierce warrior Khudabaksh) and Aamir Khan (the wily and not to be trusted Firangi) on screen for the first time, this film is the biggest release that Bollywood has ever seen.

The film boasts of jaw-dropping action sequences that have been pulled off by both Amitabh Bachchan and Aamir Khan.They had to go through rigorous action training before they shot the intricate and exhaustive action sequences.

Amitabh Bachchan says, “So much before we actually went through these sequences, Viktor and Adi had said maybe you should train a bit. So, we are doing a lot of sword moments in the gym. There is a lot of action whether it is jumping off a building, doing summersaults, diving, climbing up. These were all done live. If you have committed yourself to a project then I guess you have to put aside all apprehensions and challenges and do what is been asked to do.”

Aamir says, “Just before I did Thugs, I did Dangal. Two of us (Fatima and I)  were training for a year and a half in wrestling, and in wrestling the stance is very low.  You bend at the waist and you stand as low as possible. So instinctively, I use to stand low, so they had to try and get that out of me. A lot of initial training went into boxing, kicking, rolling, sword fighting. A lot of that was done which gave us a good foundation for this kind of a film.”


The film also stars Katrina Kaif as the gorgeous performer Suraiyya and Fatima Sana Shaikh as the daredevil Zafira. YRF’s mega action entertainer, Thugs of Hindostan, is set to release on November 8, a national holiday, in Hindi, Tamil and Telugu.



रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म २.० का गीत  कल रिलीज़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 16 October 2018

स्क्रीन पर पहली बार साथ किया आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने डांस



Teejay Writes Letters of Love To Karanvir - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 11 October 2018

ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में कुछ ऐसे ध्वस्त हुआ २ लाख टन का जहाज




फिल्म काशी का गीत वो रिश्ता - देखने के लिए क्लिक करें 

बिग बी के जन्मदिन पर साई रा नरसिम्हा रेड्डी की बधाई


आज, अमिताभ बचन का जन्मदिन है। आज वह, ७६ साल के हो गए।

अमिताभ बच्चन, इस उम्र में भी काफी सक्रिय हैं।  वह फ़िल्में कर ही रहे हैं, टीवी सीरियल और टीवी स्पॉट्स भी कर रहे हैं।

उनकी अभिनीत हिंदी फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ८ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।

आजकल, वह सुजॉय घोष की फिल्म बदला की शूटिगं कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन, अयान मुख़र्जी के निर्देशन में फ़न्तासी फिल्म ब्रह्मास्त्र में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं।

वह पहली बार एक तेलुगु फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं। साई रा नरसिम्हा रेड्डी टाइटल वाली इस फिल्म की कहानी ब्रितानी फौज के खिलाफ दक्षिण में हुए पहले विद्रोह की कहानी है। इस विद्रोह को नरसिम्हा रेड्डी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया था।

फिल्म में, स्वतंत्रता सेनानी सई रा नरसिम्हा रेड्डी की भूमिका चिरंजीवी कर रहे हैं।  दूसरी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में सुदीप, नयनतारा, जगपति बाबू, विजय सेतुपति, तमन्ना और ब्रह्माजी हैं।

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, गोसाई वेंकन्ना की भूमिका के लिए कैमिया कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन सुरेंदर रेड्डी कर रहे हैं।

फिल्म का निर्माण, चिरंजीवी के बेटे रामचरन कर रहे हैं।

आज फिल्म के निर्माता रामचरन ने, अमिताभ बच्चन के ७७वे  जन्मदिन पर, फिल्म साई रा नरसिम्हा रेड्डी में उनके गुसाई वेंकन्ना लुक का मोशन पोस्टर, उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए जारी किया है।

बिग बी को बड़ी से बधाई !   

माइनस ३ टेम्पेरेचर वरुण धवन की नंगी छाती और कलंक ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 10 October 2018

बॉक्स ऑफिस की लूट में ठगों से हिस्सा बाँट करेगा रंगीला राजा ?

रंगीला राजा 

यशराज फिल्म्स की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ८ नवंबर २०१९ को रिलीज़ हो रही है। अभी तक ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के खिलाफ कोई फिल्म नहीं थी। लेकिन अब रंगीला राजा इन ठगों को चुनौती देने आ गया है।

गोविंदा की पहलाज निहलानी निर्मित फिल्म रंगीला राजा दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है ।

एक प्रकार से यह मुक़ाबला अमिताभ बच्चन और गोविंदा का मुक़ाबला बनता लग रहा है । सभी जानते हैं कि ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के बड़े ठग अमिताभ बच्चन हैं और छोटे ठग आमिर खान हैं । लेकिन, गोविंदा और अमिताभ बच्चन का मुकाबला छोटे मिया से बड़े मिया का मुकाबला भी है । 


अमिताभ बच्चन और गोविंदा की जोडी ने कॉमेडी फिल्म बड़े मिया छोटे मिया और एक्शन फिल्म हम में एक साथ काम किया था । बड़े मिया छोटे मिया में यह दोनों दोस्त थे और फिल्म हम में बड़ा भाई और छोटा भाई ।


पहलाज निहलानी ने ही गोविंदा को फिल्म इलज़ाम के ज़रिये लांच किया था । इन दोनों ने बाद में, शोला और शबनम और आँखे जैसी हिट फ़िल्में भी की ।

पहलाज निहलानी की इस फिल्म में गोविंदा ने विजय माल्या से मिलती जुलती भूमिका की है । कहा जा रहा है कि रंगीला राजा, पहलाज निहलानी की गोविंदा को रिलांच करने वाली फिल्म होगी । लेकिन, क्या ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान जैसी बड़ी फिल्म के सामने इस फिल्म को रिलीज़ करना समझदारी होगी ?

कहते हैं पहलाज निहलानी, “किसी बहुत बड़ी फिल्म के रिलीज़ होते ही दूसरी फिल्मों के बीच भगदड़ मच जाती है । लेकिन, वास्तविकता यह है कि हर बड़ी फिल्म के साथ गुंजाईश रहती हैं । जो दर्शक ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान नहीं देख पायेगा, वह कहाँ जाएगा !“

तो क्या पहलाज निहलानी का विजय माल्या से प्रेरित गोविंदा का ठग, अमिताभ बच्चन के ठग को बॉक्स ऑफिस पर ठग पायेगा ?


ब्रांड के बाजार में रोहन मेहरा का पहला कैंपेन - देखने के लिए क्लिक करें 

Monday 8 October 2018

ट्विटर पर लोकप्रियता में भी बीग बी


सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, वर्ष 2017-2018 में ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चित, लोकप्रिय और ट्रेंडिग बॉलीवूड स्टार हैं।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के अनुसार, सितंबर 2017 से सितंबर 2018 में बाकी बॉलीवूड सितारों से ज्यादा शहनशाह अमिताभ बच्चन ही ज्यादा लोकप्रिय सेलिब्रिटी साबित हुए ।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया व्दारा जारी किए गए वार्षिक चार्ट के अनुसार, पिछले 52 हफ्तों में ट्विटर पर लोकप्रियता में अमिताभ बच्चन पहले स्थान पर, किंग खान शाहरूख दूसरे स्थान पर, सलमान खान तीसरे पायदान पर, अक्षय कुमार चौथे और हृतिक रोशन पांचवे पायदान पर है।

यह आंकडे अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर टेंड्स इंडिया व्दारा प्रमाणित तौर पर दिए गये हैं। 

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल कहते हैं, "ट्विटर पर महानायक अमिताभ बच्चन की अविश्वसनिय फैन फॉलोविंग हैं। इतनी लोकप्रियता किसी भी भारतीय एक्टर को नही मिली हैं। अमिताभ बच्चन के बाद सिर्फ शाहरूख ही लोकप्रियता के शिखर तर पहूँच पायें हैं। बिग बी की लोकप्रियता से साबित हुआ हैं, की वह अभिनय में ही नही बल्कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता में भी सबके बाप हैं।"


अश्वनी कौल बताते हैं, "हमने यह डेटा 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 न्यूज स्त्रोतों से इक्ठ्ठा किया हैं। पूरे एक हफ्ते में मीडिया में उपलब्ध डेटा के अनुसार यह आंकडे सामने आते है।"



#मीटू के चक्कर में ट्रोल हंसल मेहता ने किया अकाउंट डिलीट  - पढ़ने के लिए क्लिक करें