Showing posts with label First look. Show all posts
Showing posts with label First look. Show all posts

Wednesday 4 December 2019

Jayeshbhai is an unlikely hero!’ : Ranveer Singh and YRF launches the first look of the hugely anticipated film Jayeshbhai Jordaar



Ranveer Singh and Yash Raj Films are coming together on what Ranveer has called ‘a miracle script’ penned by debutant writer-director Divyang Thakkar. The first-timer is directing Ranveer in a humourous entertainer set in Gujarat and the superstar will be seen playing the role of a Gujarati man for the first time. Naturally, the anticipation to see the first look of Ranveer from the film was immense.

In the still, Ranveer is seen to have visibly transformed himself again, shedding many kilos and he looks unrecognisable as a Gujarati man who is definitely trying to protect the women standing behind him. He isn’t the alpha hero as played by leading men in Bollywood and from the first look, it is obvious that the film will champion the cause of women empowerment.

“As Charlie Chaplin once said, ‘To truly laugh, you must be able to take your pain, and play with it!’. Jayeshbhai is an unlikely hero - an ordinary man, who ends up doing something extraordinary when he’s hurled into a threatening situation. Jayeshbhai is sensitive and compassionate. He believes in equal rights between men and women in a society that is deeply rooted in patriarchal ideals, practices and doctrines,” Ranveer reveals about his character.

He adds, “Jayeshbhai presented an exciting challenge - to deconstruct myself in order to transform into a kind of character I’ve never inhabited before.”

Ranveer has stamped his superstardom with his incredible body of work. He’s been consistently collaborating with all the top film-makers of the country and has also been displaying exceptional script-sense in selecting projects. He has instinctively backed stories like Padmaavat, in which he wowed the world with his portrayal of an anti-hero in Alauddin Khillji and extended his extraordinary range in Gully Boy, a content film that went on to become a blockbuster. Today, he has amassed nationwide love as an actor across all demographics. So, naturally, when Ranveer decides to back a rank new-comer, one can assume that Divyang is a very special talent to watch out for.

The versatile actor showered heaps of praise on his director. “Divyang has poured his soul into this brilliant piece of writing that will nudge you to introspect whilst making you smile and laugh the entire time,” he says.

The film is being produced by YRF’s homegrown producer Maneesh Sharma, who also discovered Divyang. Maneesh says, “Ranveer is fearless when it comes to inhabiting a role and has continued his risk taking behaviour, eschewing his looks for his character’s needs. For Jayeshbhai Jordaar, Divyang had the vision of a protagonist that went against the cloth - a hero that isn’t necessarily hyper-masculine or Alpha. This faith on the director’s vision, and the self confidence of going against your “image” is what makes Ranveer a filmmaker’s delight and one of India’s biggest stars - not just commercially but critically as well.”

Friday 15 November 2019

फ़िल्म बैंडिट शकुंतला का फर्स्ट लुक



फिल्म बैंडिट शकुंतला का फर्स्ट लुक ४०वें अमेरिकी फ़िल्म मार्केट (AFM) में डायरेक्टर हैदर काज़मी, इरीना रातको और को-प्रोड्यूसर लियाकत गोला द्वारा जारी कर दिया गया है।

बता दें कि इस फिल्म की कहानी बिहार की डकैत शकुंतला की सच्ची कहानी है।

यूरोपीय देशों में रोमानिया में फिल्म की बिक्री के लिए मेकर्स ने UPJ फिल्म्स और प्रोडक्शंस और एलियन फिल्म्स के साथ हाथ मिलाया है।

ओरिजिनल डाकू शकुंतला खुद फिल्म में अपना किरदार निभा रही हैं। फिल्म में मुख्य नायक की भूमिका अभिमन्यु सिंह द्वारा निभाई जा रही है। फिल्म में ओंकार दास मानिकपुरी, ललितेश झा, रतनलाल, मुज़म्मिल कुरैशी और हैदर काज़मी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फ़िल्म अगले साल होनेवाले कांन्स फ़िल्म फेस्टिवल में रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म के निर्माता हैं उपेंद्र कुमार ,पिंटू कुमार और शरवन प्रसाद। 

Monday 29 July 2019

KGF Chapter 2 के पोस्टर में Sanjay Dutt



आज संजय दत्त (२९ जुलाई १९५९) साठ साल के हो गए। उनके इस जन्मदिन को मनाने के लिए, कन्नड़ फिल्म निर्माता बैनर होम्बलेस फिल्म्स ने कन्नड़ और हिंदी में बनाई जा रही फिल्म केजीएफ़ (कोलार गोल्ड फील्ड) चैप्टर २ का पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में संजय दत्त का मुंह ढका चेहरा नज़र आ रहा है। संजय दत्त, २०१८ की हिट कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ (कोलार गोल्ड फील्ड चैप्टर १) के इस दूसरे चैप्टर में खलनायक अधीरा की भूमिका में हैं।

केजीएफ़ चैप्टर १, पहली ऎसी कन्नड़ फिल्म थी, जिसे हिंदी बेल्ट में ज़बरदस्त सफलता मिली। एक समय इस फिल्म ने शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज़ से पीछे छोड़ दिया था। इस फिल्म के नायक यश (Yash) को बहुत पसंद किया गया। इसे देखते हुए ही निर्माताओं ने अगले चैप्टर में बॉलीवुड के कुछ चेहरों को लेने का मन बनाया था। संजय दत्त का अधीरा किरदार इसी का नतीजा है।

संजय दत्त, लगातार भूमि, साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ और कलंक जैसी फ्लॉप फिल्म देने के बावजूद हिंदी फिल्मों में बने हुए हैं। उनके पास की रीमेक फिल्म प्रस्थानम के अलावा ऐतिहासिक युद्ध फिल्म पानीपत, इसी साल रिलीज़ होने वाली हैं।

संजय दत्त, अगले साल सड़क (१९९१) के सीक्वल सड़क २ और भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया में भी नज़र आयेंगे। बुरी खबर यह है कि संजय दत्त की एक ख़ास फिल्म तोरबाज़ डिब्बा बंद कर दी गई है। 

Tuesday 16 April 2019

एक्शन फिल्म Saaho में Shraddha Kapoor और Prabhash का रोमांस !


बाहुबली (Bahubali) फिल्म के बाहुबली अभिनेता प्रभाष (Prabhash) की बड़े बजट और हिंदी में भी शूट फिल्म साहो (Saaho) का फर्स्ट लुक आज जारी हुआ।  इस लुक में, प्रभाष (Prabhash) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) एक दूसरे की आँखों में आँखें डाले, गहन रोमांस में डूबे हुए हैं।

इस लुक ने जारी होते ही श्रद्धा कपूर के प्रशंसकों और बाहुबली के बाद प्रभाष की दूसरी फिल्म की प्रतीक्षा कर रहे, दर्शकों में जोश भर दिया है। सोशल मीडिया पर यह लुक जारी करते हुए, यह भी ऐलान किया गया है कि साहो (Saaho) रिलीज़ होने में १२१ दिन बचे हैं। साहो, हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओँ में १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ होगी।

जब पिछले साल, प्रभाष के साथ एक्शन फिल्म साहो बनाए जाने का ऐलान किया गया था तो उनके दक्षिण के प्रशंसक दर्शक काफी उत्साहित थे । फिल्म को हिंदी में डब कर रिलीज़ किया जाएगा, इसलिए हिंदी फिल्म दर्शकों को भी फिल्म  के बारे में जानने की उत्सुकता थी ।


मगर, जैसे ही प्रभाष (Prabhash) की नायिका के तौर पर श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के नाम का ऐलान किया गया, पूरे देश के फिल्म प्रेमियों में उत्साह और जोश भर गया । श्रद्धा कपूर के नाम का ऐलान करते हुए यह भी साफ़ किया गया था कि साहो में श्रद्धा कपूर का किरदार सिर्फ शो पीस नहीं होगा । श्रद्धा कपूर की भूमिका अहम् है और उन्होने खतरनाक एक्शन भी किये हैं।

चूंकि, फिल्म से हॉलीवुड के एक्शन कोरियोग्राफर केनी बेट्स (Kenny Bates) का नाम जुड़ गया था, इसलिए फिल्म में खतरनाक एक्शन होना लाजिमी था । बाद में दुबई शूट के चित्रों और वीडियो से इसकी पुष्टि भी हो गई ।

अब, जबकि साहो का श्रद्धा कपूर और प्रभाष का रोमांटिक चित्र जारी हुआ है, यह साबित हो रहा है कि इस फिल्म में एक्शन तो है ही रोमांस भी बेपनाह होगा । बताते हैं कि यह चित्र श्रद्धा कपूर और प्रभाष पर फिल्माए गए एक प्रेम गीत से लिया गया है । इस लिहाज़ से साहो का फॉर्मेट एक्शन और रोमांस का बढ़िया मिश्रण लगता है ।

प्रभाष की एक्शन फिल्म साहो में, बॉलीवुड के दूसरे एक्टर भी शामिल हैं । इनमे महेश मांजरेकर (Mahesh Manjarekar), नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) और इवेलिन शर्मा (Evelyn Sharma) के नाम अभी तक सामने आये हैं । नील नितिन मुकेश एक खतरनाक गैंगस्टर की भूमिका में होंगे । इवेलिन शर्मा का रोमांटिक एंगल बताया जा रहा है । इस लिहाज़ से साहो की पूरे भारत के दर्शकों में अपील बन जाती है ।


साहो का निर्देशन सुजीत (Sujeeth) ने किया है । साहो, २८ साल के सुजीत की निर्देशकीय करियर की दूसरी फिल्म है । उनका डेब्यू, २०१४ में रिलीज़ तेलुगु फिल्म रन राजा रन (Run Raja Run) से हुआ था । आज सबसे कम उम्र में फिल्म निर्देशित करने वाले निर्देशक बन गए थे, क्योंकि उस समय सुजीत की उम्र सिर्फ २३ साल थी।

सुजीत (Sujeeth) के लिए साहो (Saaho) इस मायने में बेहद ख़ास है कि वह बाहुबली एक्टर को बड़ी सफल फिल्म के बाद निर्देशित कर रहे हैं । यह अब तक की सबसे महंगी यानि ३०० करोड़ के बजट में बनी फिल्म है। यह उनकी पहले ऎसी फिल्म है, जिसमे उन्हें बॉलीवुड के वरिष्ठ और अनुभवी सितारों को निर्देशित करना है । यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में बनाई जाने वाली उनकी पहली फिल्म भी है ।

जाहिर है कि साहो सिर्फ एक फिल्म नहीं, कुछ फ़िल्मी हस्तियों की कड़ी परीक्षा भी है । प्रभाष (Prabhash) को हिंदी दर्शकों के बीच अपनी पकड़ साबित करने का मौक़ा मिलेगा । श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) सहित तमाम बॉलीवुड एक्टर्स को दक्षिण में विस्तार करने का अच्छा अवसर है साहो । सुजीत की सफलता, उनके लिए बॉलीवुड फिल्मों के दरवाज़े भी खोल देगी ।

सबसे बड़ी बात हिंदी फिल्म दर्शकों को भी एक बेहतरीन एक्शन फिल्म देखने का मौका मिलेगा । तो तैयार हो जाइए स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर साहो (Saaho) देखने के लिए ! 



क्या वापसी कर सकेंगे Aamir Khan के भाई फैसल  ?- क्लिक करें 

Thursday 6 December 2018

सारा लॉरेन के फ्रॉड सैयां अरशद वारसी


फ्रॉड सैयां का पोस्टर काफी मज़ाकिया किस्म का है।

दूल्हा बने अरशद वारसी नोटों की माला पहने बहुत खुश नज़र आ रहे हैं। उनके आसपास नोटों की  गड्डियां और जेवरात बिखरे हुए है। लेकिन, उनके गले में दुल्हनों की चुनरियों की मालाएं फांसी के फंदे की तरह है। यह फंदे फिल्म के सात नारी चरित्रों के हाथों में नज़र आ रहे हैं।

अरशद के ठीक पीछे सौरभ शुक्ल बैठे हुए हैं। पोस्टर में लिखा है - सब मर्द कुत्ते नहीं हैं ! लेकिन, इसमें नहीं शब्द कटा हुआ है।  इसका मतलब यह हुआ कि सब मर्द कुत्त्ते हैं।

यह फिल्म १८ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होगी।

इस फिल्म में सारा लॉरेन के अलावा एली एवरम और फ़्लोरा सैनी  भी हैं। शायद वह, अरशद वारसी के किरदार से धोखा खाई औरते बनी हैं।

सौरभ श्रीवास्तव ने अपनी ही लिखी हुई पटकथा का निर्देशन किया है।

प्रकाश झा प्रोडक्शंस की प्रस्तुति फिल्म फ्रॉड सैयां के निर्माता दिशा प्रकाश झा और कनिष्क गंगवाल हैं।  

क्या यह निराश उर्वशी रौतेला का कामुक अंग प्रदर्शन है ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 4 December 2018

उड़ी की इंटेलिजेंस अफसर यामी गौतम


हिंदी फिल्म दर्शक, उड़ी : द सर्जिकल स्ट्राइक की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं । इस फिल्म से एक फर्स्ट लुक दर्शकों की बेसब्री बढ़ा रहा है । इस फर्स्ट लुक में अभिनेत्री यामी गौतम एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका कर रही है । यह भूमिका, यमी गौतम का स्क्रीन पर बिलकुल  एक नया अवतार है ।

यह सैन्य ड्रामा फिल्म २०१६ में हुई उस वास्तविक घटना पर आधारित है, जब भारतीय सेना ने उड़ी कश्मीर में पाकिस्तान की सीमा के अन्दर घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की थी । इस फिल्म में विकी कौशल की भूमिका केंद्रीय है । इस ऑपरेशन में, यामी गौतम का किरदार इस ऑपरेशन का नेतृत्व करता है ।


इस फिल्म में परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना भी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

इस फिल्म को आदित्य धर द्वारा निर्देशित किया गया है और लिखा गया है । फिल्म रोनी स्क्रूवाला के बैनर आरएसवीपी के तहत बनाई गई है। उडी ११ जनवरी, २०१९ को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है।

ऐसा पहली बार होगा जब यामी को सेना की यूनिफार्म पाने देखा जाएगा । एक बुद्धिमान सैन्य अधिकारी की भूमिका को प्रामाणिकता देने के लिए यमी गौतम ने अपने बालों को छोटा कराया है ।





FLO to Interact with Prahlad Kakkar & Bharat Dabholkar - क्लिक करें

Tuesday 6 November 2018

कमल हासन ने जारी किया कदरम कोंडन का फर्स्ट लुक पोस्टर


कमल हासन ने फिल्म कदरम कोंडन का पोस्टर जारी किया।  तमिल और इंग्लिश में इस पोस्टर में चियान विक्रम पूरे एक्शन अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं।  उनके हाथों में हथकड़ियां लगी है।  शरीर का ऊपरी हिस्सा नंगा है। बाहों और दूसरे हिस्सों में टैटू बने नज़र आ रहे हैं। उनका  चेहरा धुंए से घिरा हुआ है।  चेहरे पर दाढ़ी और चश्मा पहने चियान काफी क्रोधित नज़र आ रहे हैं। 


इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता खुद कमल हासन हैं।  उनके राजकमल  फिल्म्स इंटरनेशनल की यह प्रस्तुति है। हालाँकि राजेश एम सेल्वा की इस एक्शन फिल्म में कमल हासन अभिनय नहीं कर रहे।  लेकिन, इस फिल्म में उनकी बेटी अक्षरा हासन महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।  इस फिल्म की शूटिंग मलेशिया में जल्द शुरू होगी।

मीना कुमारी से प्रभावित है मिर्ज़ापुर की रसिका ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 19 September 2018

Presenting Fatima Sana Shaikh as the daredevil Zafira in Thugs of Hindostan

Yash Raj Films Thugs of Hindostan promises to present audiences a jaw-dropping, larger than life, never seen before visual extravaganza. Having pulled off an incredible casting coup by bringing together two of the biggest legends of Indian cinema Amitabh Bachchan and Aamir Khan on screen for the first time, this film is the most awaited release this year on Diwali. In keeping with the innovative marketing move to introduce the primary characters of the film through motion posters, YRF today unveiled the first look of the skilled warrior Zafira played by Fatima Sana Shaikh. 

Zafira is fiery and stunning. She is an extremely talented fighter and specialises in combat by bow and arrow. Zafira has perfect accuracy and she doesn’t miss a target, ever. Fatima Sana Shaikh as Zafira brings vigour and freshness to Thugs of Hindostan, the most anticipated film of the year. The film is set to treat audiences with an exciting, visually stunning cinematic experience on the big screen that promises to light up this Diwali with action, thrills and an adrenaline pumping adventure. 


YRF’s Thugs of Hindostan also stars Katrina Kaif and is set to release on November 8, a national holiday.


ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान में ज़फ़िरा की भूमिका में फातिमा सना शैख़  - क्लिक करें 

Friday 7 September 2018

रजनीकांत की फिल्म का नाम पेटा, रिलीज़ हुआ फर्स्ट लुक

रजनीकांत की नई फिल्म, जिसकी शूटिंग उत्तराँचल में हो रही थी, उस फिल्म का नाम और फर्स्ट लुक आज रिलीज़ किया गया।

निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज की इस फिल्म का टाइटल पेटा है।

इस फिल्म का फर्स्ट लुक मोशन मोड मे है।

इस मोशन में, स्टाइलिश रजनीकांत के चर्च मे प्रवेश कर रहे हैं। चारों तरफ मोमबत्तियां सुलग रही हैं। उनके हाथ में जलती मोमबत्तियों से सजा कैंडल स्टैंड है।

उनका यह लुक पौराणिक आभास देता है।

इसके बाद कुछ हथियार उनकी तरफ आते दिखाई देते हैं।

इस समय रजनीकांत के चेहरे पर उनकी चिरपरिचित मुस्कराहट है।

पेटा के ऐलान के साथ ही, इस फिल्म की शूटिंग उत्तराँचल में शुरू गई थी। बाद में उनके साथ कुछ दूसरे एक्टर भी जुड़ते चले गए थे।

पिछले दिनों, बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने अपना स्क्रिप्ट पढ़ते हुए एक चित्र पोस्ट करते हुए, रजनीकांत के साथ फिल्म करने की सूचना दी थी। यह फिल्म पेटा ही थी।

यह नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की रजनीकांत के साथ पहली फिल्म है।

पेटा में, रजनीकांत और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के अलावा विजय सेतुपति, सिमरन, तृषा, बॉबी सिंह, सनथ रेड्डी और मेघा आकाश भी सह भूमिकाओं में हैं।

ख़ास बात यह है कि विजय सेतुपति, सिमरन और तृषा जैसे सफल और मशहूर एक्टर रजनीकांत के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।

संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर भी पहली बार रजनीकांत की किसी फिल्म का संगीत दे रहे हैं।

पेटा, कार्तिक सुब्बाराज की भी रजनीकांत के साथ पहली फिल्म है।

अब देखने वाली बात होगी कि इतने नए लोगों के साथ रजनीकांत कैसी फिल्म दे पाते हैं।

पोस्टर तो उत्तेजना बढ़ाने वाला है। 

३डी में रिलीज़ होगा  रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म २.० का ट्रेलर -  क्लिक करें 

Wednesday 8 August 2018

सनी देओल की भैयाजी सुपरहिट में प्रीटी ज़िंटा का सपना दुबे लुक

भैयाजी सुपरहिट में प्रीति जिंटा का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर में, हाथ में बन्दूक थामे प्रीटी ज़िंटा बोल्ड और साहसी लग रही है।

यहाँ बताते चलें कि फिल्म में सनी देओल की दोहरी भूमिका है। उनका एक किरदार, उत्तर प्रदेश का एक गैंगस्टर है तथा दूसरा एक फिल्म एक्टर। 

प्रीटी ज़िंटा, सनी देओल के इसी गैंगस्टर अवतार की पत्नी सपना दुबे की भूमिका कर रही हैं।

पोस्टर में, प्रीटी ज़िंटा की मंजू दुबे के बारे में लिखा है कि भैयाजी की धरम पत्नी और गरम पत्नी, बातें कम गोली ज़्यादा चलाती हैं। 

सनी देओल, प्रीति जी० जिंटा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, अमीषा पटेल, संजय मिश्रा, बृजेंद्र कला, जयदीप अहलावत, मुकुल देव, पंकज त्रिपाठी और पंकज झा अभिनीत भाईजी सुपरहिट १९ अक्टूबर २०१८ को रिलीज होगी।

नीरज पाठक द्वारा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म भैयाजी सुपरहिट में सनी देओल पहली बार दोहरी भूमिका कर रहे हैं ।

भैयाजी सुपरहिट एक बहुत मज़ेदार, मस्ती भरी, लार्जर देन लाइफ, मगर भावनात्मक फिल्म है। यह फिल्म दो अलग अलग दुनिया बॉलीवुड और यूपी अंडरवर्ल्ड को एक साथ  दिखानेवाली फिल्म है।

नीरज पाठक द्वारा निर्देशित, चिराग महेंद्र धारीवाल द्वारा निर्मित तथा हनवंत खत्री और ललित किरी द्वारा प्रस्तुत, भैयाजी सुपरहिट १९ अक्टूबर २०१८ को सिनेमाघरों में  प्रदर्शित होगी।  


मनमर्ज़ियाँ का पोस्टर, कल रिलीज़ होगा ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 28 July 2018

बागी २ अभिनेत्री दिशा पाटनी भारत की राधा !

सलमान खान की फिल्म भारत में सितारों के शामिल होने के बाद, सितारों के निकलने का दौर भी शुरू हो गया है।

वहीँ, इस सब से परे, फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने फिल्म के चरित्रों के फर्स्ट लुक जारी करने शुरू कर दिए हैं।

उन्होंने सबसे पहले, नायक सलमान खान के फर्स्ट लुक जारी किये। एक चित्र में सलमान खान का करैक्टर आग से घिरे हुए गोले में साइकिल चलाना नज़र आता है।

फिल्म में सलमान खान, सर्कस में मौत के कुँए में मोटर साइकिल चलाने वाले स्टन्टमैन बने हैं।हालाँकि, पूरी फिल्म में वह सर्कस के स्टन्टमैन नहीं होंगे।

इस फिल्म में, बागी २ की एक्ट्रेस दिशा पाटनी, सर्कस की ट्रॅपेज आर्टिस्ट बनी है। इस भूमिका के लिए दिशा को कई हैरतअंगेज़ स्टंट भी करने हैं। वह इसके लिए काफी तैयारी भी कर रही हैं।

आज दिशा पाटनी ने इस फिल्म में अपने किरदार की एक झलक दी।

चित्र में वह जिस लबादे को पकड़े हैं, उसमे राधा लिखा है। इससे साफ है कि फिल्म में उनका नाम राधा होगा।

चित्र में, दिशा पाटनी के बाल घुंघराले हैं। इन बालों में वह काफी आकर्षक लग रही हैं।  संभव है आगे चलकर, अली अब्बास ज़फर दिशा पाटनी के एक्शन वाले कुछ चित्र जारी करें।




पीएम मोदी के जीवन पर फिल्म की स्क्रीनिंग में राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति - क्लिक करें 

Wednesday 25 July 2018

'भारत' के मौत के कुंए में सलमान खान

दो दिनों से, फिल्म निर्देशक अली अब्बास ज़फर अपनी ईद २०१९ को रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत के फर्स्ट लुक जारी करते जा रहे हैं।

सलमान खान के किरदार पर केंद्रित फर्स्ट लुक की श्रंखला में, आज उन्होंने सलमान खान का मौत के कुंए में मोटरसाइकिल चलाते हुए दृश्य पोस्ट किया है।

चित्र में सलमान खान की परछाई को मोटर साइकिल पर  बैठे  देखा जा सका है।  ऊपर रोशनी की श्रंखला मौत के कुंए में आग के होने का एहसास देती है।

यहाँ फिर बताते चलें कि फिल्म में सलमान खान की भूमिका सर्कस में, मौत के कुंए में मोटरसाइकिल चलाने के कारनामे दिखाने वाले आर्टिस्ट की है।

इसी सर्कस में दिशा पाटनी का किरदार ट्रॅपेजे आर्टिस्ट बना है। दिशा पाटनी हवाई झूले में अपने करतब दिखाते नज़र आएंगी।

सूत्र बताते हैं कि ईद में भारत फिल्म की शुरुआत सर्कस के दृश्य से ही  होगी। यह फिल्म, देश के १९४७ के बंटवारे से लेकर आज के भारत तक का सफर तय करती है।

सलमान खान फिल्म के केंद्र में होंगे। इस भूमिका में सलमान खान की युवा से ७० साल के बूढ़े तक की भूमिका बताई जा रही है।

इसीलिए, सलमान खान के  पांच अलग अलग लुक रिलीज़ किये जाने हैं।

भारत में, प्रियंका चोपड़ा सलमान खान की पत्नी, जैकी श्रॉफ उनके पिता और सुनील ग्रोवर उनके अच्छे दोस्त की भूमिका में हैं।  

जब ओसामा को हो गया ओबामा से प्यार ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें