Saturday, 3 February 2018

सोनी राज़दान की स्क्रीन पर वापसी

रूपहले परदे पर लम्बे समय बाद अभिनेत्री सोनी राजदान की वापसी हो रही है। क्या आपको ऐसा नहीं लगता कि आलिया भट्ट जैसी मशहूर अभिनेत्री की माँ होने के बावजूद सोनी राजदान का ज़िक्र उनकी फिल्मों के लिए क्यों हो रहा है ? ब्रिटेन में जन्मी सोनी राजदान के फिल्म करियर की शुरुआत अपर्णा सेन की हिंदी, बांगला और इंग्लिश में बनाई गई फिल्म ३६ चौरंगी लेन से हुई थी। शशि कपूर की अभिनेत्री पत्नी जेनिफर केंडल की केंद्रीय भूमिका वाली इस फिल्म में सोनी राजदान ने जेनिफ़र की शादीशुदा भतीजी  की भूमिका की थी। फिल्म में उनकी यह भूमिका देबाश्री रॉय के कामुक दृश्यों के कारण दब गई थी । महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म सारांश में उन्होंने बूढ़े अनुपम खेर और रोहिणी हट्टंगड़ी के घर में शरण लेने वाली एक अंतरजातीय विवाह करने वाली लड़की की भूमिका की थी। इस फिल्म से सोनी राजदान को अच्छी पहचान मिली थी। १९८६ में दूरदर्शन से प्रसारित सीरियल बुनियाद ने उन्हें घर घर का चेहरा बना दिया। सोनी राजदान को महेश भट्ट के अलावा श्याम बेनेगल और पहलाज निहलानी की फिल्मों से अच्छी पहचान मिली। अब उनकी दो उल्लेखनीय फ़िल्में रिलीज़ होने को हैं। संजय नाग की हिंदी फिल्म ट्रूली योर्स की वह नायिका हैं। फिल्म में ६१ साल की अभिनेत्री सोनी राजदान ने अपने पति महेश भट्ट के अलावा पंकज त्रिपाठी और आहना कुमरा के साथ अभिनय किया है। यह फिल्म एक अकेली औरत की ज़िन्दगी की है, जो ज़ल्द ही अपनी नौकरी से रिटायर होने जा रही है। इस फिल्म के अलावा मेघना गुलजार के निर्देशन में रियल लाइफ ड्रामा फिल्म राज़ी में सोनी राजदान ने अपनी रियल बेटी अलिया भट्ट की माँ की भूमिका की है। इन दोनों माँ बेटी का स्क्रीन शेयर करने का यह पहला मौक़ा होगा।  

आलिया भट्ट ने बताया सेनेटरी पैड का जिम उपयोग !

इस चित्र में आलिया भट्ट अपने जिम में हॉरिजॉन्टल बार में उलटी लटकी नज़र आ रही हैं।   उनके एक हाथ में सेनेटरी पैड है।  उन्होंने अपना यह चित्र  अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन के प्रचार अभियान #PadManChallenge के लिए खिंचवाया है और अपनी साथ की दूसरी जिम आने वाली महिलाओं को भी चैलेंज किया है।  आलिया भट्ट, आम तौर पर इसी प्रकार की बचकाना हरकते करती रहती हैं।  मगर एक गंभीर विषय के इस प्रकार के प्रचार से, जिसमे तमाम बॉलीवुड एक्टर हाथों में पैड फैलाये, मुस्कुराते हुए अपने चित्र शेयर कर रहे हैं, फिल्म के प्रचार के अलावा क्या हासिल होगा क्या इससे महिलाओं में सचमुच जागरूकता पैदा होगी ?

स्पैरो स्कूल की रुसी एजेंट हैं जेनिफर लॉरेंस

रेड स्पैरो में जेनिफर लॉरेंस 
रहस्य और रोमांच से भरी फिल्म है स्पैरो स्कूल।  इस फिल्म में द हंगर गेम्स सीरीज की फिल्मो की कैटनीस एवरडीन और एक्स-मेन फिल्मों की मिस्टिक जेनिफर लॉरेंस ने, एक रशियन इंटेलिजेंस सर्विस  की रिक्रूट बैलेरिना डोमिनिका एगोरोवा की भूमिका की है  एगोरोवा को रुसी इंटेलिजेंस के स्पैरो स्कूल में भर्ती किया गया है  इस स्कूल में उसे अपने शरीर को हथियार की तरह उपयोग करने के लिए बाध्य किया जाता है  लेकिन, एक सीआईए एजेंट के खिलाफ अपने पहले ही मिशन में वह दोनों ही देशों की सुरक्षा के लिए खतरा बन जाती है   फ्रांसिस लॉरेंस निर्देशित फिल्म स्पैरो स्कूल में, जोएल एड्गेर्तों ने सीआईए एजेंट नथानिएल नाश का किरदार किया है   फिल्म की अन्य ख़ास भूमिकाओं में मैरी-लुइस पार्कर, शेर्लोट रैंपलिंग, जोएल रिचार्डसन और जेरेमी आयरन्स ने अभिनय किया है । जैसन मैथ्यू के उपन्यास पर फिल्म की पटकथा जस्टिन हयथे ने लिखी है । फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग हंगरी और ऑस्ट्रिया में हुई है । लन्दन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर भी जेनिफर के सीन लिए गए हैं । यह फिल्म वर्ल्डवाइड ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स द्वारा रिलीज़ की जायेगी। घनघोर हिंसा से भरपूर इस फिल्म को आर सर्टिफिकेट दिया गया है।  फिल्म में जेनिफर लॉरेंस ने काफी उत्तेजक दृश्य किये हैं। फिल्म की कुल लम्बाई १३९ मिनट यानि दो घंटा और १९ मिनट।  देखें फिल्म का ट्रेलर- 



पैडमैन का सन्देश: आमिर खान के हाथों में भी पैड

बॉलीवुड में गज़ब का भाईचारा नज़र आ रहा है।  यह भाई चारा, पद्मावत प्रसंग के बाद ज्यादा चरा जाने लगा है।  अक्षय कुमार ने, संजय लीला भंसाली के कहने पर अपनी फिल्म पैडमैन की रिलीज़ पोस्टपोन कर दी थी। उनकी  इस भावना की सभी ने तारीफ की।  इसलिए, अब बॉलीवुड अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन की मदद में उतर आया है।  हालाँकि, इस फिल्म की कहानी सस्ते सेनेटरी पैड बनाने वाली मशीन की ईज़ाद करने वाले शख्स पर है।  लेकिन, स्वच्छता का सन्देश देने वाली पैडमैन के सन्देश को फैलाने की तैयारी पूरे बॉलीवुड ने कर ली है।  इस तैयारी का महत्वपूर्ण किरदार आमिर खान निभाते नज़र आ रहे हैं।  अपने ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान लुक में दोनों हाथों में सेनेटरी पैड को फैलाये खड़े आमिर खान कह रहे हैं कि मेरे हाथों में भी पैड है । इसमें मुझे कोई शर्म नहीं।  इसमें शर्म की क्या बात ! पीरियड नेचुरल है।  इसके साथ ही आमिर खान अपने दूसरे खान अभिनेताओं शाहरुख़ खान और सलमान खान के साथ अमिताभ बच्चन को भी यह चैलेंज दे रहे हैं कि वह ऐसे चित्र खींचा कर पेस्ट करें।  यह चैलेंज दिलचस्प लगता है।  जिन अभिनेताओं को आमिर खान चैलेंज दे रहे हैं, उनमे  शाहरुख़ खान ही शादीशुदा है और बच्चों के पिता है।  वह पैडमैन का सन्देश अपनी पत्नी और बेटी को दे सकते हैं।  लेकिन, बेचारे सलमान खान ! वह तो शादीशुदा भी नहीं है।  वह किसे सन्देश दें।  बहनों की शादियां हो चुकी है।  भाई भाभी अलग रहते हैं।  क्या माँ से मार खाएं पैडमैन  की तरह।  सबसे  ज़्यादा मिटटी पलीद हो रही है  अमिताभ बच्चन की।  वह ७५  साल की उम्र में किसे यह सन्देश दे! क्योंकि, शुरुआत तो घर से ही की जाती है।  बहरहाल, अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन ने बॉलीवुड की तमाम हस्तियों के हाथों में पैड पकड़ा दिए हैं।  वह भिन्न मुद्राओं में पैड थामे नज़र आ  रही हैं।

शाहरुख़ खान की कैटरिना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ रिक्शा सवारी की ट्रिक

अभी शाहरुख़ खान ने, ट्विटर पर एक फोटो शेयर  हुए लिखा- श्रेष्ठ यादें, उन्मुक्त विचारों से ही जन्मती है। लड़कियां (कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा) मुझे यात्रा 'जीरो' पर लेकर निकल पड़ी।  इस चित्र में शाहरुख़ खान, छोटे शहरों की पसंदीदा  रिक्शा चला रहे है।  पीछे सीट पर कैटरीना कैफ बैठी हुई हैं और अनुष्का शर्मा, खान के कंधे पर हाथ रखे खडी नज़र आ रही हैं। तीनों ने डेनिम के साथ सफ़ेद शर्ट पहन रखी है। यह चित्र मेरठ के घंटाघर के पास लिया गया, बताया जा रहा है।  निश्चित रूप से यह चित्र, आनंद एल राज निर्देशित  शाहरुख़ खान की कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ मुख्य भूमिका वाली फिल्म जीरो के प्रचार की अगली कड़ी है।  इस फिल्म की कहानी छोटे शहर से ही शुरू होती है।  फिल्म सत्तर के दशक पर केंद्रित है।  इसलिए, स्वाभाविक रूप से फिल्म का प्रचार भी उसी वातावरण में हो।  जीरो में शाहरुख़ खान एक बौने की भूमिका कर रहे हैं।  फिल्म की दोनों नायिकाएं असफल हैं।  अनुष्का शर्मा एक असफल वैज्ञानिक है, जबकि कैटरीना कैफ एक शराबी फिल्म अभिनेत्री बनी हैं।  ज़ाहिर है कि फिल्म के तीनों चरित्र संघर्षरत हैं।  फिल्म में शाहरुख़ खान को ट्रिक फोटोग्राफी के ज़रिये बौना दिखाया गया है।  कुछ ऐसी ही ट्रिक इस  चित्र में भी नज़र आती है।  बॉलीवुड के यह तीनों बड़े एक्टर, मेरठ के भीड़भाड़ वाले घंटाघर इलाके में यह रिक्शा सवारी कर रहे हैं।  ख़ास बात यह है कि शाहरुख़ रिक्शा चला रहे हैं।  चित्र को ध्यान से देखिये।  पार्श्व में बहुत से लोग नज़र आ रहे हैं।  लेकिन, एक का भी ध्यान इन तीन महा पॉपुलर एक्टर्स की ओर नहीं है।  बिलकुल सामान्य प्रकार से कामकाज चल रहा है।  इसलिए, ऐसा लगता है कि मेरठ के घंटाघर के चित्र पर इन तीन एक्टर्स  रिक्शा सवारी सुपरइम्पोज़ कर दी गई है।  शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और  अनुष्का शर्मा की तिकड़ी जब तक है जान (२०१२) के बाद फिर एक साथ है।  यह फिल्म २१ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। 

Friday, 2 February 2018

केसरी के लिए अक्षय कुमार सीखेंगे गटका और चलाएंगे गंडासा

१८९७ में लडे गए सरगढ़ी के युद्ध में ब्रिटिश आर्मी के सिख सिपाहियों की वीरता की कहानी है, केसरी। फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म के इस युद्ध में २१ सिख सैनिकों ने, हवालदार ईशर सिंह के नेतृत्व में, दस हजार पख्तून हमलावरों का सामना करते हुए, युद्ध इतिहास का सबसे लम्बे समय तक चला युद्ध लड़ा था। इन्हीं सैनिकों की वीरता का परिणाम था कि ब्रितानी सेना अपना किला वापस पा सकने में कामयाब हुई। इस फिल्म में ईशर सिंह की भूमिका अक्षय कुमार कर रहे हैं। पिछले दिनों, अभिनेता अक्षय कुमार ने केसरी में अपने ईशर सिंह अवतार का फर्स्ट लुक जारी किया था, जिसमे वह बड़ी सी पग बांधे सैन्य वेशभूषा में नज़र आते थे। अक्षय कुमार के इस किरदार को लेकर यह भी मालूम हुआ है कि इस भूमिका के लिए अक्षय ने प्राचीन युद्ध में इस्तेमाल किये जाने वाले हथियार गटका को चलाना सीखा है। उन्होंने तलवारबाजी का भी गहन प्रशिक्षण लिया है। इस युद्ध के लिए सतारा में वई में सरगढ़ी और गुलिस्तान किलों का सेट खडा किया गया है। इसी सेट के आसपास सारी घटनाओं का चित्रण किया जाना है। केसरी की टीम चाहती हैं कि मुंबई की पसीना पसीना कर देने वाली गर्मीं जब शुरू हो, उससे पहले ही केसरी के तमाम युद्ध दृश्य फिल्मा लिए जाये। केसरी के तमाम युद्ध दृश्य लॉरेंस वुडवॉर्ड द्वारा तैयार किये जा रहे हैं। इन ज़्यादातर युद्ध दृश्यों में अक्षय कुमार भी शामिल होंगे। फिल्म की खासियत यह होगी कि इसके काफी द्रश्य देसी होंगे। इन युद्ध दृश्यों में लकड़ी की छड़ियों के अलावा गंडासा और कुल्हाड़ी का भी इस्तेमाल होगा। पंजे से पंजा भिड़ा कर कुश्ती लड़ने के दृश्य भी फिल्म में देखने को मिलेंगे। अनुराग सिंह निर्देशित यह फिल्म २१ मार्च  २०१९ को रिलीज़ होगी।  

पद्मावत की इमेज से उबरने को बेकरार दीपिका पादुकोण !

मैं थी पद्मावती 
देखा इस फोटो को ! यह संजय लीला  भंसाली की फिल्म पद्मावत की रानी पद्मावती हैं।  पद्मावत के भयंकर  विवाद में दीपिका पादुकोण की पद्मावती के रूप में कमज़ोर एक्टिंग भी चल गई।  अलबत्ता, फिल्म की रिलीज़  से पहले  तक उन्हें अपना मुंह बंद रखना पड़ा, जिसे खोल कर वह कर्णी सेना को ललकार कर फिल्म को नुकसान पहुंचा चुकी थी।  इस दौरान उन्हें पद्मावती की इमेज की खातिर छोटे कपड़ों से भी परहेज करना पड़ा।  अन्यथा, 'यह मेरे क्लीवेज हैं' का ऐलान करते उनके फोटो सोशल साइट्स पर दनादन हिट पाते हैं।  इन दोनों की कसर, दीपिका पादुकोण, अब  निकाल रही हैं।  वह दे दनादन इंटरव्यू दे रही है।  अपनी फालूदा एक्टिंग को कुल्फी बना कर पेश कर रही हैं।  तमाम मंत्रमुग्ध पत्रकार सर हिलाते हुए हाँ मैडम हाँ मैडम की गुहार  लगा रहे हैं।   सोशल साइट्स पर, अब दीपिका पादुकोण नितांत बिंदास नज़र आ रही हैं।  उनकी कोशिश रहती है कि शरीर पर कम से कम कपडे नज़र आएं, ताकि उनके प्रशंसकों की निगाहें उन पर टिकी रह सकें। 


सीलिंग पर कैसे चल लेती हैं सुष्मिता सेन !

 चश्मेबद्दूर  सुष्मिता सेन 
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को देख कर लगता नहीं कि वह ४१ साल की हो गई है। आज भी वह तमाम युवा अभिनेत्रियों को जवाब सा लगती हैं। क्योंकि, वह तमाम युवा अभिनेत्रियों से ज़्यादा  फिट और फ़टाफ़ट लगती हैं। क्या है इसका राज़ ! डाइटिंग या कोई मेडिसिन ! जवाब खुद सुष्मिता सेन दे देती हैं। वह, छुट्टी हो या काम का दिन, आज भी अपने वर्कआउट सेशन को छोड़ती नहीं। उनके द्वारा सोशल साइट्स पर डाले गए चित्रों को देखें तो आप हैरान रह जायेंगे कि वह ऐसा कैसे कर लेती हैं। सुष्मिता सेन जानती हैं कि उनके प्रशंसकों की निगाहें उन पर हमेशा लगी रहती है। वह उनके फिट रहने का रहस्य जानना चाहते हैं। इसे भांपते हुए, सुष्मिता सेन समय समय पर अपने एक्सरसाइज सेशन के विडियो शेयर करती रहती हैं। अगर आप इन विडियो को देखें तो आपको नज़र आएगा कि उनकी बांहे काफी मज़बूत हैं। वह एक्सरसाइज में इन्ही का ज़्यादा सहारा लेती हैं।वह इन फोटो में सीलिंग यानि छत को फर्श बनाए हुए टहलती नज़र आती हैं। विडियो में वह कभी उल्टा लटके, कभी क्षेतिज स्थिति में तो कभी सामने की दीवार पर चलती हैं। वह खुद की बांहों को मज़बूत बनाने और खुद को फिट रखने के लिए वेट स्क्वाट्स से लेकर लेग स्ट्रेचिंग तक ना जानें कितनी तरह की एक्‍सरसाइज करती हैं। इस एक्सरसाइज सेशन में योग भी शामिल है, इसे भी याद रखियेगा। क्या सुष्मिता सेन से कोई प्रेरणा मिली? 

Thursday, 1 February 2018

पूरी होने को है यमला पगला दीवाना फिर से

वरिष्ठ अभिनेता धर्मेन्द्र ने, अपने ट्विटर पेज पर अपनी फोटो लगाते हुए, सूचना दी है कि फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से लगभग पूरी होने को है। इस फिल्म में, बॉलीवुड के ८२ वर्ष के युवा हीमैन अपने दो बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ कॉमेडी का तूफ़ान मचाते नज़र आयेंगे।यमला पगला दीवाना सीरीज की पहली फिल्म २०११ में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का टाइटल धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की १९७५ में रिलीज़ एक्शन कॉमेडी फिल्म प्रतिज्ञा के धर्मेन्द्र पर फिल्माए गए इसी बोल वाले गीत पर आधारित था। २०११ की यमला पगला दीवाना का निर्देशन समीर कार्निक ने किया था। २०१३ में यमला पगला दीवाना २ रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन संगीत सिवन ने किया था। इन दोनों ही फिल्मों को अच्छी सफलता मिली थी। लेकिन, फिल्म का तीसरा हिस्सा बनने में पांच साल लग गए हैं। अब जबकि, धर्मेन्द्र ने इस फिल्म के पूर्णता की ओर अग्रसर होने की सूचना दी है, उम्मीद की जाती है कि बाप-बेटों की इस तिकड़ी से बढ़िया कॉमेडी देखने को मिलेगी। फिल्म के दर्शकों को नेहा शर्मा और काजल अगरवाल की सेक्स अपील के दर्शन भी होंगे फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ अभी तय नहीं है। 

वीरे की वेडिंग के ट्रेलर की शानदार लॉन्चिंग

आज हिंदी फिल्म वीरे की वेडिंग का ट्रेलर लांच हुआ। जैसा कि फिल्म निर्माताओं का दावा था, ट्रेलर हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाला था। इस दिलचस्प हास्य फिल्म के ट्रेलर में, पुलकित सम्राट के साथ जिमी शेरगिल और कृति खरबंदा हंसाने की कामयाब कोशिश करते नज़र आये।  हालाँकि, पुलकित सम्राट थोड़ा लाउड थे। इसके बावजूद पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की केमिस्ट्री दृश्यों को स्वाभाविक बना रही थी। वीरे के बड़े भाई की भूमिका में जिमी शेरगिल एक बार फिर शेर नज़र आये। इस फिल्म के ट्रेलर से ऐसा लगता है कि इस फिल्म की कहानी वीर यानि वीरे पुलकित सम्राट की शादी के इर्दगिर्द है।  इसमें थोड़े पेंच भी हैं। इस फिल्म को दिलीप शुक्ल ने लिखा है।  फिल्म के निर्देशक आशु त्रिखा हैं। दिलीप शुक्ल की कलम की धार पूरे चार साल परदे पर महसूस की जाएगी। दिलीप शुक्ल की पटकथा और संवाद वाली सलमान खान अभिनीत फिल्म जय हो २०१४ में रिलीज़ हुई थी। इस लिहाज़ से दिलीप शुक्ल अपनी वापसी कर रहे हैं। लेकिन, उनकी यह वापसी व्यस्त हैं। वह इस समय सलमान खान की फिल्म दबंग ३ को भी लिख रहे हैं। दिलीप शुक्ल की तरह आशु त्रिखा की भी चार साल बाद वापसी हो रही है। उन्होंने २०१४ में रिलीज़ फिल्म कोयलांचल को निर्देशित किया था। ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, राजेश बख्शी, आशु त्रिखा, मीत  ब्रदर्स, निर्माता रजत बक्षी और परमोद गोम्बर मौजूद थे। इस फिल्म में सतीश कौशिक सुप्रिया कार्णिक, राजेश बक्षी और युविका चौधरी की भी भूमिका ख़ास है।  वीरे की वेडिंग १ जून को रिलीज़ हो रही है।  


दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म रंगरूट का पोस्टर जारी

पंजाबी पॉप स्टार और फिल्म सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी पंजाबी फिल्म  रंगरूट का पोस्टर जारी किया।  इस पोस्टर में, दिलजीत दोसांझ सैनिक वेशभूषा में बन्दूक थामे पहारा देते नज़र आ रहे है।  यह फिल्म प्रथम विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर बताई जा रही है।  पंकज बत्रा  निर्देशित रंगरूट से पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा का फिल्म डेब्यू हो रहा है।  इस फिल्म में सुनंदा, दिलजीत के करैक्टर रंगरूट सज्जन  सिंह की पत्नी की  भूमिका कर रही हैं।   रंगरूट का ट्रेलर ६ फरवरी को रिलीज़ होगा।  फिल्म २३ मार्च को भगत सिंह के बलिदान दिवस पर रिलीज़ होगी। 

विक्की कौशल के साथ आलिया भट्ट 'राज़ी'

फिल्म अभिनेत्री राखी और गीतकार-फिल्म निर्देशक गुलजार की बेटी मेघना गुलजार के बतौर निर्देशक करियर की पांचवी फिल्म राज़ी ११ मई को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म की रिलीज़ के ठीक १०० दिन पहले इसकी रिलीज़ का काउंटडाउन शुरू कर दिया गया है । काउंटडाउन के पहले दिन राज़ी का फर्स्ट लुक जारी किया गया। इस फर्स्ट लुक में अभिनेत्री अलिया भट्ट और अभिनेता विक्की कौशल मुस्कुराते हुए एक दूसरे को देख रहे हैं और पार्श्व में अंग्रेजी भाषा में हंड्रेड डेज टू गो लिखा नज़र आ रहा है। राज़ी, कश्मीर की पृष्ठभूमि पर, एक कश्मीरी औरत सहमत पर केन्द्रित है।  हरिंदर सिक्का के उपन्यास कालिंग सहमत पर आधारित इस फिल्म की कहानी नायिका सहमत के इर्दगिर्द ही घूमती है, जो एक पाकिस्तानी ऑफिसर से शादी कर लेती है, ताकि पाकिस्तान की गुप्त सूचनाएं भारत की सुरक्षा एजेंसी को उपलब्ध कराई जा सकें। निर्माता करण जौहर की इस फिल्म में अलिया भट्ट ने कश्मीरी औरत सहमत का किरदार किया है और उसके पाकिस्तानी पति विक्की कौशल बने हैं। हरिंदर सिक्का की किताब कालिंग सहमत कश्मीर की एक वास्तविक महिला पर आधारित है। हरिंदर ने उस महिला की पहचान छुपाने के लिए महिला के किरदार को सहमत नाम दे दिया था।  इस फिल्म में अलिया भट्ट एक युवा लड़की के किरदार में तो हैं ही, वह एक पत्नी भी बनी है और एक माँ भी। इस फिल्म में पहली बार अलिया भट्ट और सोनी राजदान की बेटी-माँ जोड़ी भी नज़र आयेगी। आलिया भट्ट ने फिल्म में पहली बार अपनी माँ के साथ ऑन स्क्रीन दृश्य भी किये हैं। फिलहाल से अपने निर्देशक करियर की शुरुआत करने वाली मेघना गुलजार ने हार्ड हिटिंग विषयों पर ही ज्यादा फ़िल्में बनाई हैं। उनकी पिछली फिल्म तलवार, नॉएडा उत्तर प्रदेश के मशहूर आरुषी हत्याकांड पर, सीबीआई की जांच की समीक्षा करती थी। विवादस्पद विषय पर होने के कारण इस फिल्म तलवार को सफलता मिली थी। तलवार २ अक्टूबर २०१५ को रिलीज़ हुई थी। इस लिहाज़ से तलवार के लगभग तीन साल बाद मेघना की फिल्म राज़ी रिलीज़ हो रही है। क्या राज़ी को भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता और समीक्षकों की प्रशंसा मिलेगी? 

तीन नागिनों का परिचय कराएंगी दो नागिनें

नागिन ३ के प्रसारण की तैयारियां तेज़ी पर हैं। इस शो का प्रसारण कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे शो चंद्रकांता के ख़त्म होने के बाद किया जायेगा। इस शो का टीज़र कलर्स के यूके ट्विटर एकाउंट्स से जारी भी हो चुका है। इस टीज़र से शो की नागिनों का चेहरा तो पता नहीं चलता, लेकिन इस टीज़र में दो आदमी एक लड़की को उठा कर ले जाते दिखाए गए हैं। वह उस लड़की को एक ऎसी जगह फेंक देते हैं, जहाँ नागों का डेरा है। नाग आ कर उस लड़की को इर्दगिर्द घेर लेते हैं। शायद इन्ही नागों के बीच नागिन ३ की नागिन का जन्म होगा।  जहाँ तक नागिन के चेहरे की बात है, यह तो तय है कि नागिन और नागिन २ की शिवन्या और शेषा अदा खान का चेहरा इस शो में नज़र नहीं आएगा।  नागिन ३ में एक दो नहीं पूरी तीन नागिनें नज़र आयेंगी। बिग बॉस की प्रतिभागी और ग्रेट ग्रैंड मस्ती में अपनी सेक्सी अदा दिखाने वाली अभिनेत्री करिश्मा तन्ना, ये है मोहब्बतें की शगुन अनीता हसनंदानी और क़ुबूल है की जोया फारूकी सुरभि ज्योति इस शो में तीन नागिनों का किरदार करेंगी। सूत्र बताते हैं कि नागिन का तीसरा हिस्सा दर्शकों के लिए रोमांचक होगा। एक ख़ास बात यह भी होगी कि इस शो की तीन नई नागिनों का परिचय कराने के लिए नागिन और नागिन २ की दोनों नागिनें मौनी रॉय और अदा खान पहले एपिसोड में साथ नज़र आयेंगी। अब यह एपिसोड इन दोनों की बिदाई और आने  वाली नागिनों की कहानी कैसे बताएगा, यह देखना दिलचस्प होगा। इस ख़ास एपिसोड के बारे में अदा खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर भी बताया।  अब बात शो के हीरो की। पहले खबर थी कि सीजन २ के रॉकी यानि करणवीर वोहरा ही सीजन ३ में भी नज़र आ सकते हैं। लेकिन, अब पता चला है कि जी टीवी से प्रसारित हो रहे सबसे लम्बे शो कुमकुम भाग्य के आकाश मेहरा अंकित मोहन को शो में शामिल कर लिया गया है। 

Wednesday, 31 January 2018

एमी जैक्सन ने कुछ ऐसे मनाया अपना हैप्पी बर्थडे


एमी जैक्सन अनाथ बच्चों के साथ 
ब्रितानी मूल की, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री एमी जैक्सन आज २५ साल की हो गई। अपने बर्थडे पर उन्होंने अपने कुछ ख़ास दोस्तों का फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया। उन्होंने लिखा, “मैं और मेरी दोस्त कैरोलिन पिछले १२ महीनों से, द स्नेह सागर अनाथालय के लिए काम कर रही हैं। इन बच्चों के ज़्यादातर मामलों में, इनके माँ बाप या तो बहुत कमज़ोर हैं या बहुत गरीब कि इनकी देखभाल नहीं कर सकते। इन्हें सिस्टर रेचल के दरवाज़े पर छोड़ दिया गया है। सिस्टर अपनी टीम के साथ इन बच्चों को भोजन और रहने के अलावा आगे की ज़िन्दगी के बसर के लिए काम कर रही है। जीवन की तमाम कठिनाइयों के बावजूद वे प्यार पा कर खुश हैं। इस साल, मैंने निर्णय लिया कि मैं अपने जन्मदिन की परंपरागत पार्टी नहीं करूंगी और एक पूरी रात इन बच्चों के साथ बिताऊंगी। कोई भी सेलिब्रेशन डांस, पार्टी ड्रेस, बढ़िया भोजन और कपकेक्स के बिना नहीं हो सकता था।  और ऐसा ही हुआ भी। मैं ज़ल्द ही आपसे दूसरे डिटेल शेयर करूंगी आप कैसे इन फरिश्तों की मदद कर सकते हैं। 

टोटल धमाल की शूटिंग शुरू

निर्देशक इन्द्रकुमार की फिल्म टोटल धमाल की शूटिंग शुरू हो गई। फिल्म की शूटिंग के फोटोग्राफ ट्विटर पर शेयर करते हुए अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा, "और मैडनेस शुरू।  टोटल धमाल।  अपने  प्रिय दोस्त आशीष चौधरी के साथ काम करना मिस करूंगा।" २००७ में शुरू  धमाल फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है टोटल धमाल।  पहली धमाल में संजय दत्त के साथ रितेश देशमुख, आशीष चौधरी, अरशद वारसी और जावेद जाफ़री की चौकड़ी ने जो धमाल मचाया था, वह चार साल बाद रिलीज़ डबल धमाल में भी जारी रहा। जहाँ, पहली धमाल में  किसी महिला चरित्र की कोई गुंजाईश नहीं थी, वहीँ डबल धमाल में कंगना रनौत और मलिका शेरावत, संजय दत्त के किरदार कबीर की बहन और प्रेमिका के किरदार में शामिल की गई थी। इस फिल्म में मलिका शेरावत पर फिल्माया गया जलेबी बाई गीत काफी सेक्सी बन पड़ा था। अब जब, ७ साल बाद, इंद्रकुमार ने टोटल धमाल का ऐलान किया है, कहा जा सकता है कि धमाल फ्रैंचाइज़ी की स्टारकास्ट में टोटल बदलाव हो चुका है। टोटल धमाल में  पहली दो धमाल के संजय दत्त का किरदार कबीर नहीं है। उसकी जगह अजय देवगन के शिवा नायक ने ले ली है।  अजय देवगन ने, इंद्रकुमार की इश्क़ और मस्ती जैसी फिल्मों में अभिनय किया था।  इस फिल्म में इंद्रकुमार की फिल्म बेटा (१९९२) की  अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की धकधक जोड़ी को भी शामिल किया गया है। पहली की दो धमाल के रितेश देशमुख, जावेद जाफ़री और अरशद वारसी को शामिल किया गया है। लेकिन, सिर्फ आशीष चौधरी ही  तीसरी धमाल में नहीं लिए गए हैं। इन चारों ने पहली दो धमाल फिल्मों की शूटिंग के दौरान जैसा धमाल मचाया था, उसे देखते हुए रितेश का आशीष को मिस करना स्वाभाविक है। यहाँ बढ़िया बात यह रही कि आशीष ने रितेश की ट्वीट का तुरंत जवाब दिया, “नहीं, कोई सह अभिनेता और खास तौर कोई दोस्त तुम्हारे जैसा नहीं। और निश्चय ही वह मैडनेस भी नहीं, जो हमने धमाल में मचाई। चलो इसे भी एक बार फिर हिट कर दो रितेश पार्क के बाहर।" टोटल धमाल ७ दिसंबर की रिलीज़ के लिए तैयार की जा रही है।  इस फिल्म के निर्माता इंद्रकुमार  के साथ अशोक ठाकरिया और अजय देवगन हैं। फॉक्स स्टार स्टूडियोज, सह निर्माता और वितरक हैं।  

कमल हासन के साथ इंडियन २ नयनतारा - पढ़ने के लिए क्लिक करें   

कमल हासन के साथ इंडियन २ नयनतारा

कमल हासन के सौजन्य से हिंदी फिल्म दर्शक, दक्षिण की एक अन्य प्रतिभाशाली अभिनेत्री नयनतारा से परिचित हो सकते हैं। नयनतारा तमिल और तेलुगु सिनेमा का एक प्रतिष्ठित और बड़ा नाम हैं। वह दक्षिण के तमाम बड़े अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं। पिछला साल, उनके करियर के लिहाज़ से काफी अच्छा गया। उनकी फिल्म अरम्म, न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई, बल्कि इस फिल्म में आईएएस ऑफिसर की भूमिका में नयनतारा के अभिनय की प्रशंसा भी हुई। इस साल रिलीज़ फहद फासिल और शिवकार्तिकेयन के साथ उनकी दूसरी फिल्म तमिल सोशल थ्रिलर वेलाइक्करण में भी उनके अभिनय की प्रशंसा हुई। इसी साल, १२ जनवरी को रिलीज़ नंदिमुरी बालकृष्ण के साथ उनकी तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म जय सिम्हा को  भी ज़बरदस्त सफलता मिली है। तीस करोड़ के बजट में बनी जय सिम्हा अब तक ७७ करोड़ का कारोबार कर चुकी है। इसके जल्द ही १०० करोड़ क्लब में शामिल होने की संभावना है। वह इस समय की सबसे व्यस्त अभिनेत्री हैं। अब कमल हासन भी उनके साथ फिल्म इंडियन २ का निर्माण करने जा रहे हैं। यह फिल्म १९९६ में रिलीज़ कमल हासन, उर्मिला मातोंडकर और मनीषा कोइराला की फिल्म इंडियन की सीक्वल फिल्म है। इंडियन एक स्वतंत्रता सेनानी की कहानी थी, जो भ्रष्ट लोगों को बुरी तरह से मौत की सज़ा देता है। इंडियन २ भी भ्रष्टाचार पर फिल्म होगी। सीक्वल फिल्म में, जहाँ कमल हासन अपनी पिछली फिल्म की भूमिका को आगे बढ़ाएंगे, वहीँ नयनतारा भी एक क्रांतिकारी का किरदार करेंगी, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ कमल हासन के इंडियन किरदार की सहयोगी है। जयललिता की मृत्यु के बाद तमिल राजनीति में एक बार फिर तमिल फिल्म एक्टरों के दबदबे के आसार हैं। रजनीकांत पहले ही कमर कस चुके हैं। कमल हासन भी अपनी राजनीतिक इच्छा का ऐलान कर चुके हैं। वह इंडियन २ के अलावा फिल्म विश्वरूपम २ से अपनी राजनीतिक छवि पुख्ता करने का प्रयास करेंगे।  क्या नयनतारा इसमे उनका साथ देंगी ? इतना तो तय है कि इसी बहाने हिंदी फिल्म दर्शकों का परिचय नयनतारा के साथ भी हो जायेगा। 

पहले आयेगी ‘काला’, टलेगी ‘२.०’ की रिलीज़

क्या एक बार फिर, अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्मों का टकराव होगा ? क्या एक बार फिर अक्षय कुमार, उसी प्रकार अपनी फिल्म को शिफ्ट कर देंगे, जैसे उन्होंने पद्मावत के लिए पैडमैन शिफ्ट की थी ? रजनीकांत की २०१० में रिलीज़ विज्ञानं फंतासी फिल्म रोबोट की रीमेक फिल्म २.० अपने निर्माण  के ऐलान के साथ ही पूरे देश में चर्चा में है।  इस फिल्म में अक्षय कुमार होने से भी देशव्यापी चर्चा मिलनी ही थी।  फिल्म को पिछले साल, दिसम्बर में रजनीकांत की जन्मदिन १२ दिसम्बर को रिलीज़ होना था. लेकिन, स्पेशल इफेक्ट्स का काम पूरा न हो पाने के कारण फिल्म जनवरी के लिए टाल दी गई. उस समय २.० को पोंगल के दौरान रिलीज़ होना था। काम की अधिकता को देखते हुए २६ जनवरी २०१८ की तारिख तय कर दी गई। गणतंत्र दिवस वीकेंड पर अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को रिलीज़ होना था।  चूंकि, दोनों ही फिल्मों, पैडमैन और २.० में अक्षय कुमार थे, इसलिये अक्षय कुमार ने पैडमैन की रिलीज़ अप्रैल में तय कर दी।  अब यह बात दीगर है कि २.० का काम फिर पूरा नहीं  हो सका।  फिल्म की रिलीज़ १४ अप्रैल तय कर दी गई, जिस तारिख में पैडमैन रिलीज़ होने वाली थी। इस पर अक्षय कुमार ने एक बार फिर अपनी फिल्म २५ जनवरी की तारिख में शिफ्ट कर दी।  अब यह बात दीगर है कि अक्षय कुमार को संजय लीला भंसाली का अनुरोध स्वीकार करते हुए, अपनी फिल्म पैडमैन को फिर शिफ्ट करना पड़ा।  अब पैडमैन ९ फरवरी को रिलीज़ हो रही है।  दिलचस्प बात यह कि २.० भी कई तारीखें निर्धारित होने के बाद भी उन तारीखों में रिलीज़ नहीं हो पा रही है। २.० वीएफएक्स का काम आज भी अधूरा है।  सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म के ११ हजार वीएफएक्स दुनिया के विभिन्न स्टूडियोज में तैयार किये जा रहे हैं।  इन्हे एक सूत्र में बांधना फिल्म के निर्देशक शंकर के लिए समय खर्च करवाने वाला साबित हो रहा है। इसीलिए यह फ़िल्म अप्रैल में रिलीज़ करने के लिए पूरी तरीके से तैयार नहीं है। खबर है कि २.० का वीएफएक्स, आदि का काम जुलाई तक ही पूरा हो सकेगा। इसके बाद ही फिल्म रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार हो पायेगी। ऐसे में, रजनीकांत की एक दूसरी फिल्म काला, जो एक अंडरवर्ल्ड ड्रामा फिल्म है, रिलीज़ के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म को १४ अप्रैल को रिलीज़ किया जा सकता है। जहाँ तक २.० की रिलीज़ की बात है, फिल्म के निर्माता लइका प्रोडक्शन २.० की रिलीज़ के लिए १५ अगस्त की तारीख़ पर नज़ारे गडाए हुए हैं। १५ अगस्त को बुद्धवार है।  इस प्रकार से फिल्म को एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा मिल जायेगा।  लेकिन, अब फिर अक्षय कुमार और अक्षय कुमार तथा अक्षय कुमार और रजनीकांत टकराव पैदा हो गया है। क्या यह टकराव होगा ? उम्मीद नहीं लगती। हिंदी बेल्ट के अनुसार गोल्ड और २.० अक्षय कुमार की फ़िल्में हैं। अक्षय कुमार दोनों ही फिल्मों को सफल होते देखना चाहेंगे। ऐसे में अगर, २.० भी १५ अगस्त को रिलीज़ होती है तो गोल्ड की रिलीज़ का टालना सुनिश्चित समझिये। 

कंगना रनौत के मेन्टल हैं विक्की कौशल

कंगना रानौत की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी की शूटिंग लगभग पूरी होने को है। अब कंगना रानौत का ध्यान अपनी अगली फिल्म मेंटल की ओर लग गया है। यह एक हत्या रहस्य थ्रिलर फिल्म है। सूत्र बताते हैं कि फिल्म में कंगना रानौत का किरदार अपराधी प्रवृति का है। मेंटल में एक भूमिका कंगना के विरोधी की भी है। खबर यह थी कि इस किरदार के लिए आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव से बातचीत की जा रही है। लेकिन, अब खबर यह है कि विक्की कौशल ने फिल्म साइन कर ली है। विक्की को आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव पर तरजीह इसलिए मिली कि एक टफ और नकारात्मक किरदार प्रभावशाली ढंग से निभाने की ज्यादा क्षमता विक्की कौशल में नज़र आई थी। विक्की कौशल फिल्म रमन राघव में इस प्रकार के तेवर दिखा भी चुके हैं। इसलिए, उनके लिए मेंटल का किरदार ज्यादा आसन होगा। अलबत्ता, इस किरदार के लिए उन्हें १५ दिनों में अपना वजन काफी बढ़ाना होगा। फिल्म का पहला शिड्यूल अगस्त में शुरू होगा। इस लिहाज़ से विक्की कौशल के पास काफी समय है। इस समय विक्की कौशल अपनी वॉर ड्रामा फिल्म उड़ी के चालीस दिनों के शिड्यूल में भी व्यस्त होंगे। अगस्त का महीना मेंटल की शूटिंग शुरू करने के लिए काफी उपयुक्त होगा। तब तक कंगना रानौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी भी रिलीज़ हो चुकी होगी। हालाँकि, पहले यह खबर थी कि मेंटल की शूटिंग फरवरी से शुरू हो जायेगी। लेकिन, इस समय कंगना को मणिकर्णिका का पैचवर्क, पोस्ट प्रोडक्शन, आदि तथा प्रचार में व्यस्त होंगी। अगस्त में मेन्टल की शूटिंग करने पर कंगना रानौत, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी के प्रचार, आदि के तनाव से बिलकुल उबर चुकी होंगी। 

जूनियर एनटीआर के साथ भी श्रद्धा कपूर की फिल्म

तेलुगु स्टार प्रभाष के साथ तीन भाषाओँ में बनाई जा रही फिल्म साहो की नायिका बनने का फायदा बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को मिलता नज़र आ रहा है। उन्हें, तेलुगु फिल्म अभिनेता से नेता बने आंध्र के मुख्यमंत्री रहे नंदी मुरी तारक रामाराव के पोते जूनियर एनटीआर की त्रिविक्रम श्रीनिवास निर्देशित फिल्म मिल गई है। शुरुआत में, श्रीनिवास की इस फिल्म को लेकर शंकाएं व्यक्त की जा रही थी। त्रिविक्रम की इसी साल १० जनवरी को रिलीज़ पवन कल्याण के साथ फिल्म अज्ञातवासी को बॉक्स ऑफिस पर असफलता का मुंह देखना पडा था। इसलिए, श्रीनिवास पर भारी दबाव था कि उनकी अगली फिल्म को ऐसी सफलता मिले कि उनकी फिल्म अज्ञातवासी के वितरकों को हुए नुकसान की कुछ भरपाई हो सके। परन्तु, श्रीनिवास की नई फिल्म के निर्माता इन तमाम चिताओं से परे, जूनियर एनटीआर के लिए नायिका की तलाश में जुटे हुए थे। अब उनकी यह तलाश श्रद्धा कपूर पर ख़त्म हो गई है। हालाँकि, त्रिविक्रम अपनी नई फिल्म में अभिनेत्री अनु इमानुएल को लेना चाहते थे। अज्ञातवास से पहले की बात होती तो शायद त्रिविक्रम की पसंद ही जूनियर एनटीआर की नायिका बनती। अज्ञातवासी में पवन कल्याण की एक नायिका अनु इमानुएल ही थी। हालाँकि, फिल्म निर्माताओं के श्रद्धा कपूर के चुनाव के पीछे त्रिविक्रम की फिल्म अज्ञातवासी की असफलता महत्वपूर्ण नहीं थी। निर्माता चाहते थे कि ४६ साल के पवन कल्याण की जोड़ीदार कोई नई अभिनेत्री बने। श्रद्धा कपूर की पहली तेलुगु फिल्म प्रभाष के साथ साहो की दर्शक बेताबी से प्रतीक्षा कर रहे हैं। जूनियर एनटीआर की फिल्म साहो से पैदा श्रद्धा कपूर के क्रेज का फायदा उठा सकती है। जूनियर एनटीआर और त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म इस साल की सबसे बड़े बजट की फिल्म बताई जा रही है। इस लिहाज़ से श्रद्धा कपूर को बॉलीवुड के अलावा साउथ की बड़ी फिल्मों में बड़े अभिनेताओं की फिल्मों में काम करने का मौक़ा मिल रहा है। ज़ाहिर है कि यह श्रद्धा कपूर के लिए यह सुनहरा मौक़ा है कि वह  बॉलीवुड के साथ साथ दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री की पसंदीदा अभिनेत्री बन रही है।  


रिश्ता लिखेंगे हम नया में दिया की शादी (photo feature)