Thursday, 7 June 2018

इन्क्रेडिबल्स २ के लॉस एंजेल्स प्रीमियर पर हॉलीवुड के सितारे


















चीन में टॉयलेट हीरो बने अक्षय कुमार - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

चीन में टॉयलेट हीरो बने अक्षय कुमार

ख़ास तौर पर गांव में टॉयलेट या संडास की कमी को इंगित करने वाली और  महिलाओं के लिए ज़रुरत दिखाने वाली अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की श्रीनारायण सिंह निर्देशित टॉयलेट  एक प्रेम कथा (२०१७) अब चीन में रिलीज़ होने जा रही है।

भारत में १८ करोड़ के बजट में बनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर २१६.५८ करोड़ का कारोबार किया था।

अब यह फिल्म लगभग १० महीने बाद ८ जून को चीन के थिएटरों में रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म को चीन में कुल ४३०० स्क्रीन मिले हैं।

फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को चीन में टॉयलेट मैन के टाइटल के साथ रिलीज़ किया जा रहा है। 

क्या चीन में अक्षय कुमार की इस प्रेम कथा को सफलता मिलेगी ?

चीन में सफल हिंदी फिल्मों पर नज़र डाले तो आमिर खान की लगान और सीक्रेट सुपर स्टार तथा इरफ़ान खान की हिंदी मीडियम  फिल्मों के नाम उभर कर आते हैं।

यह सभी फ़िल्में हिंदुस्तान के आम आदमी की आशाएं, अपेक्षाएं और संघर्ष की  कहानियां  हैं। चीनी दर्शक इस प्रकार की कहानियों को पसंद करता है।  वह भारत के युवाओं और उनकी कठिनाइयों से रूबरू होना चाहता है।

इसलिए, पूरी उम्मीद की जानी चाहिए कि स्वच्छ भारत अभियान के समर्थन में गाँव, आदि में टॉयलेट निर्माण का आंदोलन को बढ़ावा देने वाली यह फिल्म चीन में भी सफल होगी। 


बस देखने  की बात होगी कि टॉयलेट एक  प्रेम कथा का कारोबार कोई कीर्तिमान बना पायेगा या  अपनी पूर्ववर्ती फिल्मों के कीर्तिमान से दबा रहेगा !



तेलुगु का 'टेम्पर' हिंदी में सिम्बा बन कर शुरू  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

तेलुगु का 'टेम्पर' हिंदी में सिम्बा बन कर शुरू

पुरी जगन्नाथ निर्देशित तेलुगु फिल्म टेम्पर के हिंदी रीमेक की खबरें काफी दिनों से थी।

एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी के अपराध से  भिड़ंत की इस कहानी को तेलुगु भाषा में जूनियर एनटीआर ने किया था।  यह फिल्म बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।

पिछले साल, निर्माता करण जोहर ने टेम्पर का हिंदी रीमेक किये जाने का ऐलान किया था।

हिंदी रीमेक सिम्बा का निर्देशन करने का जिम्मा रोहित शेट्टी को सौंपा गया।  रणवीर सिंह सिम्बा के किरदार में आ गए।

सिम्बा में रणवीर सिंह की नायिका का बतौर  दीपिका पादुकोण सहित कई अभिनेत्रियों का नाम सुर्ख़ियों में रहा।  लेकिन, आखिरकार 'केदारनाथ' गर्ल सारा अली खान को सिम्बा की नायिका बना दिया गया।

अब इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चली है।

इस शुरुआत को फिल्म से जुड़े तमाम लोगों ने तस्वीर के रूप में अपने प्रशंसकों से शेयर किया।

सिम्बा की शूटिंग शुरू होने से पहले लिए गए एक चित्र में रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह, सारा अली खान और करण जोहर नज़र आ रहे हैं।

चित्र में रोहित शेट्टी का हेयर स्टाइल बिलकुल अलग सा लग रहा है।

पिछले दिनों यह खबर थी कि केदारनाथ और सिम्बा की शूटिंग साथ साथ किये जाने को लेकर कोई पेंच आ गया है।  लेकिन, अब लगता है कि दोनों फिल्मों की शूटिंग साथ साथ होंगी।

रणवीर सिंह इस समय सिम्बा के अलावा गली बॉय की शूटिंग भी कर रहे हैं। लेकिन,गली बॉय को २०१९ में रिलीज़ किया जाएगा। 


सिम्बा को इसी साल २८ दिसंबर को रिलीज़ किया जाना है।  



काला साबित होगा किंग ऑफ़ बॉक्स ऑफिस- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 6 June 2018

काला साबित होगा किंग ऑफ़ बॉक्स ऑफिस या सलमान खान जीतेंगे रेस या संजू को मिलेगा प्यार !

इस साल, जून में चार शुक्रवार  है।  इन शुक्रवारों में तीन बड़ी हिंदी फ़िल्में ही कमर कसे तैयार है। 

१५ जून को ईद भी  है।  हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ईद की ईदी वसूलने के लिए सलमान खान को खुला छोड़ देती  है।  इसके कारण से जून में सिर्फ तीन हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हो रही है। 

इनमे, काला करिकालन, रजनीकांत की तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ होने वाली फिल्म है।  यह ७ जून को रिलीज़ हो रही है। 

१५ जून ईद वीकेंड है।  यानि सलमान खान का हफ्ता।  इस साल रेस ३ रिलीज़ होने जा रही है।  इस फिल्म में सलमान खान के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, डेज़ी शाह, विक्की कौशल, फ्रेड्डी दारुवाला और साकिब सलीम भी हैं। 

तीसरी फिल्म २९ जून को रिलीज़ होगी।  संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर कर रहे हैं। 

यह तीनों ही फ़िल्में भारी बजट की, बड़े सितारों वाली हैं। 

रजनीकांत, नाना पाटेकर, हुमा कुरैशी और पंकज त्रिपाठी की फिल्म काला करिकालन का बजट १४० करोड़ का बताया जा रहा है। 

बजट के लिहाज़ से रेस ३ सलमान खान की फिल्म होने का बावजूद १२० करोड़ की फिल्म है। 

इस लिहाज़ से सबसे सस्ती फिल्म संजू है।  इसका बजट ४० करोड़ बताया जा रहा है। 

जून का महीना छुट्टियों का महीना होता है।  बॉलीवुड इस महीने से काफी उम्मीदें बांधता है।  क्या यह तीनों फ़िल्में, ख़ास तौर पर काला और रेस ३ बड़ा कारोबार करके अपने निर्माताओं को फायदा पहुंचा पाएंगी ! 

काला करिकालन में नाना पाटेकर मराठी नेता की भूमिका कर रहे हैं।  ट्रेड को उम्मीद है की नाना पाटेकर और रजनीकांत का टकराव फिल्म को मुंबई में बढ़िया कारोबार करवा देगा।

क्या तापसी पन्नू रंगभेदी है ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 5 June 2018

क्या तापसी पन्नू रंगभेदी है !

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की कुछ दिनों पहले ट्विटर पर अंकित पोस्ट पढ़ कर उनके प्रशंसक चौंक पड़े थे।

एक्टर ने लिखा था कि उनके साथ एक एक्ट्रेस ने थ्रिलर फिल्म करने से मना कर दिया।

अभी कयास ही लगाए जा रहे थे कि यह एक्ट्रेस कौन थी कि कुछ अख़बारों ने यह लेख छापा कि तापसी पन्नू ने हनी त्रेहन की हत्या रहस्य फिल्म को इंकार कर दिया है। क्योंकि वह फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ काम करना नहीं चाहती थी।

इसमें कोई शक नहीं कि नवाज़ुद्दीन बहुमुखी प्रतिभा के धनी एक्टर हैं।

लेकिन, उनका चेहरा मोहरा बेहद सामान्य है।

शायद इसीलिए जुड़वा २ की ग्लैमर डॉल तापसी पन्नू ने उनके साथ फिल्म ठुकरा दी।

हालाँकि, विवाद बढ़ने पर बाद में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने फिर ट्वीट कर साफ़ किया कि वह कभी किसी थ्रिलर फिल्म का हिस्सा नहीं थे।  इसलिए, किसी एक्ट्रेस द्वारा उनके साथ फिल्म करने से इंकार करने का सवाल ही नहीं उठता है। यह खबर  आधारहीन है।

हालाँकि, नवाज़ुद्दीन की तुलना में तापसी पन्नू ने इसे सिरे से खारिज नहीं किया।

तापसी ने एक अखबार से बातचीत में साफ किया, "एक एक्ट्रेस के पास बहुत से प्रोजेक्ट आते हैं।  लेकिन, उसके लिए हर फिल्म को स्वीकार करना संभव नहीं हो सकता। किसी प्रोजेक्ट को इंकार करने के कारण भिन्न हो सकते हैं। जहाँ तक मेरी बात है, मैं कभी किसी फिल्म को किसी एक्टर के कारण इंकार नहीं कर सकती। न कभी करूंगी।"

लेकिन, स्त्रोत का कहना है कि हनी त्रेहन और तापसी पन्नू के बीच बात हुई थी।  लेकिन, तापसी ने इस फिल्म को नवाज़ुद्दीन के कारण इंकार कर दिया।

इससे ऐसा प्रतीत होता है कि तापसी पन्नू एक काले कमोबेश एक्टर के साथ फिल्म नहीं करना चाहती थी।

इसका मतलब यह हुआ कि बॉलीवुड ग्लैमर के दरवाज़े पर रंगभेद ने दस्तक दे दी है।   


पूनम ढिल्लों के प्रशंसक बिजॉय आनंद का 'दिल ही तो है' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पूनम ढिल्लों के प्रशंसक बिजॉय आनंद का 'दिल ही तो है'

हमारी जिंदगी में, ऐसे कुछ ऐसे लोग होते हें जो हमारे रोल मॉडल्स की तरह काम करते हैं। वे अच्छा काम करने के लिए हमें प्रेरित करते हैं और उनके साथ काम करने का मौका मिलने से ज्यादा भाग्यशाली और क्या हो सकता है!

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आगामी शो 'दिल ही तो है' में विजयपथ नून की भूमिका निभा रहे प्रसिद्ध टेलीविजन एक्टर बिजय आनंद को भी ऐसा ही भाग्यशाली मौका मिला है।

यह अनुभवी एक्टर निपुण एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं, जिन्होंने सिनेमा और भारतीय टेलीविजन पर भी सफलता का स्वाद चखा है।

बिजय आनंद, रित्विक नून (करण कुन्द्रा) के पिता की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इस शो में उनकी जोड़ी पूनम ढिल्लो के साथ बनाई गई है। पूनम रित्विक की मां की भूमिका निभा रही हैं।

पूनम ढिल्लो पिछले ४० सालों से मनोरंजन उद्योग का हिस्सा रही हैं। इस दौरान उन्होने कई यादगार फिल्में और शोज़ किए हैं।

शो में उनके कोस्टार बिजय आनंद भी सेट पर मौजूद उनके कई प्रशंसकों में से एक हैं।

उन्होंने पूनम ढिल्लो के साथ काम करने का मौका मिलने के बारे में सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी अपनी भावनाएं जाहिर की हैं।

अपनी पोस्ट के माध्यम से बिजय ने न केवल अपनी खुशी जाहिर की है, बल्कि अपने फॉलोअर्स के लिए पूनम ढिल्लो की एक खूबसूरत तस्वीर भी पोस्ट की है।

इस पोस्ट को सैकड़ों लाइक्स मिली है और यह गिनती तेजी से बढ़ रही है।


पूनम ढिल्लो के साथ काम करने के अपने अनुभव पर, बिजय आनंद ने कहा, “मैं प्रतिभाशाली एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो के साथ काम करके खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

१९७९ में, जब मैंने पूनम जी को उनकी फिल्म 'नूरी' में देखा था, तो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे उनके साथ स्क्रीन साझा करने का मौका मिलेगा। ३९ साल बाद,  मुझे उनके पति की भूमिका में कास्ट किया गया है!

पूनम जी की आंखें अब भी उसी जोश, उत्साह, अच्छाई और थोड़े से नटखटपन के साथ चमकती है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर इस बेहतरीन शो 'दिल ही तो है' का इंतजार कर रहा हूं।


अब होगी बत्ती गुल मीटर चालू के दो पैपी सॉन्ग्स की शूटिंग ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब होगी बत्ती गुल मीटर चालू के दो पैपी सॉन्ग्स की शूटिंग !

निर्देशक श्री नारायण सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू पिछले कुछ  दिनों से होल्ड पर रखी गयी थी। लेकिन, इस दौरान भी अभिनेता शाहिद कपूर फिल्म के लिए तैयारी करते रहे थे। उन्होंने फिल्म के  दो गानो की रिहर्सल भी की। 

सूत्रों बताते है, "फिल्म की शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दिए जाने के बावजूद शाहिद कपूर ने अपना समय बर्बाद किये बिना, फिल्म के दो गानों के रिहर्सल जारी रखी थी। फिल्म के दोनों गाने यूथ बेस्ड , पैपी, और फन नंबर्स है। इन गानों में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर एक साथ नृत्य करते नज़र आएंगे।"

सभी जानते हैं की शाहिद कपूर एक बहुत ही बेहतरीन प्रशिक्षित नर्तक हैं। इसके बावजूद उन्होंने रिहर्सल के दौरान अपने कुछ डांस स्टेप्स को और भी इम्प्रोवाइज्ड करने का प्रयत्न  किया। इनमे से कुछ स्टेप्स इन दो गीतों में उपयोग भी किये गए हैं। 

आजकल, शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म की शूटिंग टेहरी और देहरादून के आसपास की जा रही है। 


बत्ती गुल मीटर चालू बिजली की कमी और बिजली के बिलों की त्रुटियों के मुद्दे पर आधारित एक हल्की फुल्की सोशल ड्रामा फिल्म है। 


कावेरी विवाद पर खिला कमल, काला पर खामोश ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कावेरी विवाद पर खिला कमल, काला पर खामोश !

अभी, तमिल फिल्म अभिनेता कमल हासन ने, कर्नाटक के मुख्य मंत्री एचडी कुमारस्वामी के साथ मुलाक़ात की।

इन दोनों नेताओं की कावेरी नदी के पानी के बंटवारे पर बात हुई ।

हालाँकि, तमिलनाडु में कमल हासन की राजनीतिक हैसियत सिर्फ इतनी सी है कि उन्होंने अपने राजनीतिक दल मक्कल नीधि मायम पार्टी की स्थापना कर रखी है।

कमल हासन और कुमारस्वामी की वार्ता के बाद खुद मुख्यमंत्री ने बताया कि  दोनों बीच कावेरी नदी के पानी को लेकर बातचीत हुई ताकि कावेरी जल विवाद दोनों सरकारों के बीच सौहार्द्रपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सके।

जब पत्रकारों ने, कमल हासन से, रजनीकांत की फिल्म काला की रिलीज़ कर्णाटक में रोके जाने की बाबत पूछा तो कमल हासन ने साफ़ किया कि बातचीत में यह विषय शामिल नहीं था।  इसके लिए कर्णाटक फिल्म चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स है। 

यहाँ, कमल हासन राजनीती कर रहे थे।  क्योंकि, कर्णाटक फिल्म चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स ने ही रजनीकांत  की फिल्म काला की रिलीज़ पर बैन लगाया है।  कमल हासन ने कहा, "यह इतना महत्वपूर्ण नहीं है।"

जबकि, एक दूसरे फिल्म स्टार प्रकाश राज काला पर रोक लगाए जाने को लेकर बेहद वाचाल है।  उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मुद्दा बनाया है।  उन्होंने  कहा है, "कावेरी विवाद से काला  का क्या लेना देना।"

तब एक फिल्म अभिनेता का अपने साथी फिल्म अभिनेता की फिल्म पर रोक को महत्वपूर्ण क्यों नहीं माना गया ? जबकि, कमल हासन और रजनीकांत दोनों अच्छे दोस्त हैं।  इन दोनों ने कई फ़िल्में साथ की हैं। 

दरअसल, कमल हासन रजनीकांत से बिलकुल अलग दिखना चाहते हैं। रजनीकांत ने कावेरी मुद्दे को लेकर साफ़ कहा है कि जो भी सरकार हों वह कावेरी जल बोर्ड के निर्णय के साथ मिल कर विवाद हल करें।

कमल हासन नहीं चाहते कि वह रजनीकांत के पिछलग्गू नज़र आये। 

रजनीकांत ने अपनी राजनीतिक पार्टी को कोई नाम तो नहीं दिया है।  लेकिन, अपने  स्वयंसेवकों की फौज खडी कर ली है। 

रजनीकांत अलग तरह की राजनीती करना चाहते हैं।

वह राजनीतिक फायदे के लिए राज्य या देश को नुकसान होते देखना नहीं चाहते।

यही कारण था कि उन्होंने कावेरी जल विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का समर्थन किया।  उन्होंने तूतीकोरिन में पुलिस वालों पर हमला करने वाले लोगों की भी कड़ी आलोचना की। वह पुलिस पर हमला व्यवस्था पर हमला मानते हैं।
 
अब देखने वाली बात होगी कि तमिलनाडु की जनता को पोलिटिकल लाइफ में रील लाइफ के किस हीरो की राजनीतिक समझ रास आती है। 


टोरबाज़ की शूटिंग में बिश्केक में राहुल देव - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

टोरबाज़ की शूटिंग में बिश्केक में राहुल देव

बाॅलीवुड एक्टर राहुल देव फिलहाल क्रिजिस्तान में अपनी नई फिल्म टोरबाजशूटिंग में बिजी हैं। 

बताया जाता है कि राहुल देव इस फिल्म में अपनी अलग भूमिका को लेकर पूरी तरह से रौ में आ गए हैं और संजय दत्त की लीड भूमिका वाली इस फिल्म में उनके प्रतिद्वंद्वी के तौर पर खुद को बहुत रोमांचित महसूस कर रहा हैं। 

टोरबाजमें उनका चरित्र उनके द्वारा निभाई गई पूर्ववर्ती हिंदी या साउथ की फिल्मों से बहुत अलग है।

इतना ही नहीं, फिल्म की यूनिट भी क्रिजिस्तान के कई कठिन स्थानों पर अप्रत्याशित मौसम में शूटिंग को आंजाम दे रही है।

लेकिन व्यस्त शूटिंग कार्यक्रम के बावजूद, राहुल देव, जो फिटनेस फ्रीक भी हैं, कभी भी बिश्केक में स्थानीय जिम में अपने कसरत को भूलते नहीं है।

वह स्थानीय जिम में जाकर एक्सरसाइज जरूर कर लेते हैं।

खास बात यह कि यहां ट्रेन में स्थानीय प्रशंसक भी अपने पसंदीदा अभिनेता राहुल देव के साथ सफर करने का लुत्फ उठाते हैं, ताकि उनकी निकटता हासिल कर सकें।

उल्लेखनीय है कि राहुल देव, जिन्होंने संजय दत्त के साथ इस फिल्म के अलावा भी अतीत में कई फिल्मों में काम किया है, इस फिल्म के निर्माता और सह-अभिनेता राहुल मित्रा के साथ भी बहुत अच्छा वक्त विता रहे हैंक्योंकि दोनों न केवल दिल्ली के हैं, बल्कि एक ही तरह की पृष्ठभूमि से ताल्लुक भी रखते हैं।

राहुल देव जहां एक पुलिस अफसर के बेटे हैं, वहीं राहुल मित्रा एक नौकरशाह के पुत्र हैं। दोनों,  अक्सर शॉट्स के बीच चैटिंग करते नजर आते हैं।


बता दें कि गिरीश मलिक द्वारा निर्देशित और राजू चड्ढा द्वारा प्रस्तुत फिल्म टोरबाजशानदार स्थानों पर शूटिंग के लिए खबरों में खबरों में रही है।

फिल्म में नर्गिस फाखरी भी अहम भूमिका निभा रही हैं।

सच्ची अपराध कथाओं पर वेब सीरीज में अनूप सोनी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सच्ची अपराध कथाओं पर वेब सीरीज में अनूप सोनी

टेलीविज़न दर्शकों ने, अनूप सोनी को अपने दर्शकों को सच्ची अपराध कहानियों पर सीरीज दिखाते हुए, ऎसी घटनाओं से सावधान रहने की हिदायत देते हुए देखा है।

नब्बे के दशक में माधवन के साथ समुद्र में रक्षक बोट लेकर घूमते रक्षकों की कहानियों पर शो सी हॉक से समीर सोनी को काफी लोकप्रियता मिली थी।

इस लोकप्रियता के बलबूते अनूप ने कुछ हिंदी फ़िल्में भी की।

लेकिन, फिल्मों में अनूप को सफलता नहीं मिली।

इसके बाद अनूप सोनी टेलीविज़न शो के बदले स्वरुप अपराध की घटनाओं पर शो क्राइम पेट्रोल को प्रेजेंट करने लगे।

अब अनूप सोनी वेब सीरीज करने जा रहे हैं।

यह वेब सीरीज सच्ची अपराध कथाओं पर ही होगी।  आठ एपिसोड्स की इस सीरीज में अनूप सोनी मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे।

फिलहाल इस सीरीज की कहानियों पर स्क्रिप्टिंग का काम चल रहा है। अनूप इस काम में क्राइम पेट्रोल का अपना अनुभव उंडेल रहे हैं।

इस साल के अंत में इस सीरीज की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

अपनी इस सीरीज के बारे में अनूप सोनी कहते हैं, "कांसेप्ट एक एक्टर के तौर पर उत्साह बढ़ाने वाला और रुचिकर है।  फिलहाल अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। इस महीने के अंत तक शायद कोई ऐलान हो।"

अनूप सोनी को एक वेब सीरीज द टेस्ट केस में भी देखा जा चुका है। 


तापसी की मनमर्जियां मुल्क के ट्रेलर की सूरमा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

तापसी की मनमर्जियां मुल्क के ट्रेलर की सूरमा

२०१३ में कॉमेडी फिल्म चश्मे  बद्दूर से अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली साउथ की सनसनी तापसी पन्नू ने हर साल एक हिट फिल्म दी है।

उन्होंने, २०१५ में बेबी, २०१६ में पिंक और पिछले साल जुड़वाँ २ जैसी हिट फ़िल्में दी हैं।

इस साल तापसी की चार हिंदी फ़िल्में और रिलीज़ होने वाली है।

इन फिल्मों के ट्रेलर दे ताबड़तोड़ सिनेमाघरों में उतरने वाले हैं।

१३ जुलाई को रिलीज़ होने वाली फिल्म सूरमा का ट्रेलर ११ जून को, २७ जुलाई को रिलीज़ होने वाली अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क का ट्रेलर जून के आखिर में और ७ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म मनमर्ज़ियाँ का ट्रेलर जुलाई या अगस्त में  रिलीज़ होगा।

ज़ाहिर है कि २०१८ तापसी पन्नू के लिए बेहद ख़ास है।

उनकी एक कॉमेडी फिल्म दिल जंगली रिलीज़ हो कर फ्लॉप हो चुकी है।

सूरमा की कहानी हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोग्राफी है। लेकिन, तापसी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।

मुल्क एक सोशल पोलिटिकल फिल्म है।

मनमर्ज़ियाँ अनुराग कश्यप की शैली की कॉमेडी फिल्म है।

ज़ाहिर है कि तापसी को भिन्न जॉनर और अलग शैली की फ़िल्में बनाने वाले निर्देशकों के साथ काम करने का मौक़ा मिल रहा है।

इस लिहाज़ से, तापसी के लिए सबसे ज़्यादा ख़ास है सुजॉय घोष की फिल्म बदला। इस फिल्म में वह एक बार फिर अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रही हैं।

फिल्म पिंक में अमिताभ के साथ तापसी ने दर्शकों को अपने अभिनय से प्रभावित किया था।

कहती हैं तापसी पन्नू, "बदला में मेरी भूमिका थोड़ी ज़्यादा ग्लैमरस है।  लेकिन, जुड़वा २ की तरह नहीं। मेरा किरदार काफी सशक्त है।"

तापसी पन्नू एक शार्ट फिल्म नीतिशस्त्र में भी अभिनय कर रही हैं।

उनकी तेलुगु फिल्म निवेवरू शूटिंग भी शुरू होने वाली है।  

डा बनोत्रा एक बार फिर प्यार में 'बहका ज़रा सा' - क्लिक करें 

डा बनोत्रा एक बार फिर प्यार में 'बहका ज़रा सा'

जब आप प्यार में होते हैं तो कायनात खूबसूरत नज़र आती है।

इस घिसी पिटी कहावत को अपने तौर पर गा कर कहने की कोशिश की है डा बनोत्रा ने बहका ज़रा सा गीत के ज़रिये।

डा बनोत्रा के गीतों में २०१६ में प्यार वाला गाना और २०१७ में डोंट फॉल इन लव पॉपुलर हुए थे ।

ज़ी म्यूजिक कंपनी के लिए इस गीत के गीतकार, संगीतकार और शिवांगी भयाना के साथ गायक डा बनोत्रा ही हैं।

इस गीत के वीडियो में गायक जोड़ी के साथ शिवानी दास नज़र आती है।

इस म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर सईद तनवीर रियाज़ के साथ खुद डा बनोत्रा  हैं। 


देखिये इस वीडियो को।



क्या एक  बार फिर हिट साबित होगी कारतूस तिकड़ी  ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें