Saturday, 30 June 2018

इंडियन आइडल १० के प्रतिभागियों के लिए नेहा कक्कड़ का नेक कदम

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन भारत के सबसे बड़े और सबसे प्रतिष्ठित सिंगिंग रियल्टी शो 'इंडियन आइडल' के १० वें सीज़न के साथ वापस आ गया है।

वह शो, जो पूरे देश में गाने के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं के लिए लॉन्च पैड रहा है, इसने संगीत प्रेमियों को पिछले  सीज़न में खूब प्रतिभाएं दी हैं।

शो ऑडिशन एपिसोड के साथ शुरू होगा।

एक बड़े टेलेंट हंट के साथ कई प्रतिभाशाली गायक आएँगे, जो लाइव संगीतकारों के साथ ऑडिशन करेंगे, जो बाद के राउंड में जाने के लिए आपस में मुकाबला करेंगे।

कोलकाता के ऑडिशन के दौरान, एक प्रतियोगी, सागरिका डेका, जो असम के पास एक गांव से अपने भाग्य आजमाने आई थी, उसने सम्मान के निशान के रूप में वहां का पारंपरिक और सुंदर गमछा और टोपी को जजेस को तोहफे में दिया।

जब नेहा ने सागरिका के बारे में पूछताछ की, तो उसने कहा कि बिजली दो साल पहले ही उसके गांव पहुंची थी। तभी उसने गाना सीखाअपने पति के सेलफोन पर गाने सुनकर।

जब नेहा ने मंच पर उसने पति को आमंत्रित किया, तो हर कोई यह जानकर आश्चर्यचकित हुआ कि उसने सागरिका को 'इंडियन आइडल' ऑडिशन में लाने के लिए अपने खेत के एवज़ में ऋण लिया था।

पति-पत्नी दोनों ही अपनी कहानी सुनाते सुनते भावुक हो गए, जिस से सभी की आँखों में आंसू आ गए । नेहा ने तुरंत ही उनके ऋण की जिम्मेदारी उठाने की घोषणा की। उन्होंने उसके पति के लिए भी ताली बजवाईं और यह उम्मीद की कि भारत में काश अधिकतर पति सागरिका के पति की तरह हो जाएं।

संपर्क किए जाने पर सागरिका ने कहा, "हम ऐसे समाज में रहते हैं जहां महिलाओं को घर-पालन से परे कुछ भी करने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया जाता है। मैं वास्तव में भाग्यशाली हूं कि मेरे पति और मेरी ससुराल दोनों ने ही खुले मन से मुझे ऐसे शानदार मंच पर ऑडिशन करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

जब मेरे पति ने यह बताया कि कैसे हमने ऑडिशन तक के सफर के लिए अपना खेत गिरवी रख दिया था तो नेहा मैडम में तुरंत ही हमारे कर्ज को चुकाने की पेशकश कर दी।

मेरे पति और मैं हमेशा उसके लिए आभारी रहेंगे।

मैं वास्तव में कितनी खुश हूँ, बता नहीं सकती।

मुझे लगता है कि 'इंडियन आइडल' न केवल प्रतिभा को समझता है बल्कि हमारी भावनाओं को भी समझता है। मैं इसका हिस्सा बनकर वास्तव में खुश हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि 'इंडियन आइडल १० मेरे सपनों को पूरा करने में मेरी मदद करेगा। "


७ जुलाई, २०१८ को देखें  इंडियन आइडल १० का प्रीमियर और उसके बाद प्रत्येक शनिवार और रविवार ८ बजे इन्डियन आइडल केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।  


इंस्टाग्राम के टॉप पर जैकलीन फर्नांडीज और सलमान खान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इंस्टाग्राम के टॉप पर जैकलीन फर्नांडीज और सलमान खान

रेस  की रिलीज के बाद जैकलीन फर्नांडीज लोकप्रियता की उंचाईयाँ छू रहीं हैं।

सोशल मीडिया पर तो इन दिनों जैकलीन अपने को-स्टार सलमान खान के साथ हर जगह छायी हुई हैं।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक इंस्टाग्राम पर इस वक्त रेस ३ की यह जोडी ही नंबर वन हैं।



यह आंकड़े यूएस की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित तौर पर दिए गयें हैं।  रेस ३  के प्रमोशन में छायी रहने वाली जैकलीन फर्नॅंडेज़, बाद में दबंग टूर में भी अपने इन्स्टा स्टोरीज से अपने फॉलोवर्स का ध्यान आकर्षित कर रही है। वहीँ, सलमान खान पिछले दिनों रेस-3, ईद सेलिब्रेशन, दस का दम और दबंग टूर की वजह से छाये हुए थे।




स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल  बताते हैं, “जैकलीन उनके फैन्स के बीच उनकी इन्स्टा-पोस्ट के साथ ही इन्स्टा स्टोरीज के लिए काफी लोकप्रिय हैं।

रेस ३ के प्रमोशन के दौरान और बाद में दबंग टूर के दौरान जैकलीन ने शेअर की इन्स्टा स्टोरीज की वजह से इन्स्टाग्राम पर उनकी सबसे ज्यादा पॉप्यूलैरिटी दर्ज हुई हैं।

वहीं सलमान खान की हर एक इन्स्टा फीड को मिलें लाखों लाइक्स और हर एक पोस्ट पर हजारों की तादात में मिली कमेंट्स इनकी लोकप्रियता दिखाती हैं।

इसीलिए, यह दोनों इन्स्टाग्राम पर सबसे अव्वल रहें हैं।



संजय दत्त की मौजूदगी में साहेब बीवी और गैंगस्टर ३

संजय दत्त के कारण साहेब कुछ ज़्यादा स्ट्रांग है, बीवी ज़्यादा सेक्सी और फरेबी है..जब बात गैंगस्टर की हो रही  हो तो इन दोनों का स्ट्रांग, सेक्सी और फरेबी होना बेहद ज़रूरी है।

तिग्मांशु धुलिया निर्देशित साहेब बीवी और गैंगस्टर सीरीज की इस तीसरी फिल्म के ट्रेलर में दम नज़र आता है।

संजय दत्त को गैंगस्टर किरदार फबते हैं।

इस गैंगस्टर सीरीज में जिमी शेरगिल ने अपनी एक शैली  विकसित कर ली है।  वह परफेक्ट नज़र आते हैं।

अब अगर बीवी माही गिल जैसी हो तो महिला चरित्र दुष्टता की कोई भी सीमा पार कर सकती है।

इसलिए, चित्रांगदा सिंह भी अपनी दुष्टता के फॉर्म पर हैं।

ट्रेलर से. इस फिल्म में कबीर बेदी और नफीसा अली की मौजूदगी का भी पता चल जाता है।


साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ का जलवा देखना हो तो २७ जुलाई का इंतज़ार तो करना ही होगा।


क्या रणबीर कपूर के ३४.७५ करोड़ को पछाड़ पाएंगे खान अभिनेता ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या रणबीर कपूर के ३४.७५ करोड़ को पछाड़ पाएंगे खान अभिनेता ?

आंकड़ों की बात करें तो निर्देशक राजकुमार हिरानी की संजय दत्त बायोपिक फिल्म संजू का पहले दिन का कारोबार पांचवे नंबर पर खड़ा नज़र आता है।  लेकिन, रणबीर कपूर की भूमिका वाली इस फिल्म का ३४.७५ करोड़ का कारोबार उस समय अभूतपूर्व हो जाता है, जब यह पता चलता है कि संजू को देश के हर सेंटर ए, बी और सी पर सामान सफलता मिली।  २९ जून, किसी हॉलिडे वीकेंड की एक तारिख नहीं थी।  इसके बावजूद संजू सीधे पांचवे नंबर पर जा खडी हुई।  इसका यह कारोबार, सिर्फ बाहुबली २ के हिंदी संस्करण के ४१ करोड़ के कारोबार से ही पीछे है।



संजू से ज़्यादा कमाई करने वाली बाकी तीन फिल्मों में पहले नंबर पर शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली मल्टीस्टारर फिल्म हैप्पी न्यू ईयर (४२.६० करोड़), दूसरे नंबर पर बाहुबली २  (४१ करोड़), सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म प्रेम रतन धन पायो (४०.३५ करोड़) और सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुल्तान (३६.५४ करोड़) हैं । लेकिन, ख़ास बात यह है कि सलमान खान और शाहरुख़ खान की यह सभी फ़िल्में दीवाली और ईद के हॉलिडे वीकेंड पर रिलीज़ हुई थी।



तीस करोड़ या इससे अधिक का कारोबार करने वाली, बाद की पांच फिल्मों में आमिर खान और कैटरीना कैफ की फिल्म धूम ३ (३४.५० करोड़), सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर ज़िंदा है (३४.१० करोड़), शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस (३३.१० करोड़), सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म एक था टाइगर (३३ करोड़) और अजय देवगन और काजल अगरवाल की फिल्म सिंघम रिटर्न्स (३२ करोड़) के नाम शामिल है।  लेकिन, यह सभी फ़िल्में ईद, स्वतंत्रता दिवस, दीवाली और क्रिसमस के हॉलिडे वीकेंड पर रिलीज़ हुई हैं।



टॉप टेन की ९ फ़िल्में, अपने अभिनेता की इमेज को भुनाने वाली फिल्म थी। इन फिल्मों मे पूरा ध्यान अपने नायक अभिनेता की इमेज बिल्डिंग पर था।  इन फिल्मों को स्थापित अभिनेत्रियों का सहारा भी था। संजू इस लिहाज़ से अलग है कि फिल्म में कई अभिनेत्रियां है, लेकिन वह केवल संजू के किरदार को सपोर्ट करने वाले किरदार कर रही है । संजू में रणबीर कपूर के लिए खतरे की बात यह थी कि वह किसी दूसरे अभिनेता की इमेज (संजय दत्त की) को परदे पर कर रहे थे।  संजय दत्त कभी टॉप के अभिनेताओं में शामिल हुआ करते थे।  लेकिन, फिलहाल तो उनकी ज़्यादातर फ़िल्में असफल ही हुई हैं।  उनके किरदार को करने पर संजू के असफल होने का खतरा भी था।



सबसे बड़ी बात।  रणबीर कपूर की सबसे ज़्यादा कारोबार करने वाली फिल्म यह जवानी है दीवानी है। इस फिल्म के बाद से रणबीर कपूर की तमाम फ़िल्में (ऐ दिल है मुश्किल के अलावा) बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग लेने के बावज़ूद फ्लॉप रही है।  इसलिए, संजू के अब फ्लॉप हो रहे एक्टर पर बायोपिक और लगातार फ्लॉप फ़िल्में दे रहे एक्टर के अभिनय वाली फिल्म के असफल होने के खतरे ज़्यादा थे।  लेकिन, फिल्म के कंटेंट, रणबीर कपूर के शानदार अभिनय तथा विक्की कौशल के सशक्त सपोर्ट का नतीज़ा है कि फिल्म तमाम रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और खान अभिनेताओं को पीछे छोड़ चुकी है।  अब फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी तो जीनियस हैं ही।



संजू की प्रशंसा हो रही है।  इस फिल्म में अभिनय ही नहीं, कहानी, पटकथा और निर्देशन भी टॉप क्लास का है।  और हो भी क्यों न राजकुमार हिरानी है न ! इसलिए, कोई शक नहीं कि संजू आगे भी कई कीर्तिमान ध्वस्त करती हुई नज़र आये।



अब रणबीर कपूर चुनौती के रूप में हैं।  तमाम खान अभिनेताओं आमिर खान, शाहरुख़ खान और सलमान खान को अपनी खान पावर दिखानी है तो अपनी किसी फिल्म को नॉन-हॉलिडे वीकेंड में रणबीर कपूर के ३४.७५ करोड़ के पार ले जाने की होगी। 


असीस कौर की 'ज़रुरत' - क्लिक करें 

असीस कौर की 'ज़रुरत'

इंडियन आइडल की प्रतिभागी असीस कौर के गाये गीत ज़रुरत का नया  वीडियो। 

असीस कौर इंडियन आइडल की प्रतिभागी हैं।

वह ५ साल की उम्र से गुरुबाणी गाने लगी थी।

उन्होंने फिल्म तमंचे के दिलदारा गीत से प्लेबैक गायिकी शुरू की थी।

वह अब तक दर्जन भर हिंदी फिल्मों के लिए प्लेबैक गायिकी कर चुकी हैं। 

वह मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स (२०१६) और ज़ी ईटीसी अवार्ड (२०१७) जीत चुकी है।

ज़रुरत एक रोमांटिक वीडियो है। 

खुद असीस इस वीडियो में अभिनय कर रही हैं।

इस गीत के कंपोजर और गीतकार आर्यन तिवारी हैं

निर्देशक प्रभजी कौर हैं। 

सुनिए और देखिये इस वीडियो को। 


प्रभुदेवा अभिनीत तमिल फिल्म लक्ष्मी का आला आला गीत-  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

प्रभुदेवा अभिनीत तमिल फिल्म लक्ष्मी का आला आला गीत

एक्टर प्रभुदेवा की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म लक्ष्मी का एक गीत आला आला का वीडियो आज रिलीज़ हुआ।

इस फिल्म के निर्देशक ए एल विजय हैं।

फिल्म में ऐश्वर्या राजेश, सलमान युसूफ खान और करुणाकरण भी अभिनय कर रहे हैं।

सैम सीएस की संगीत रचना पर बोलों को आवाज़ दी है सैंधवी औ जीवी प्रकाश कुमार ने।


यह फिल्म अगले महीने रिलीज़ हो रही है।  

साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ का पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ का पोस्टर

तिग्मांशु धुलिया की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ का पोस्टर आज रिलीज़ हुआ।

पोस्टर में फिल्म के चारों मुख्य किरदार संजय दत्त, जिमी शेरगिल, चित्रांगदा सिंह और माही गिल नज़र आ रहे हैं।

इन चार एक्टर्स के चरित्रों के अलावा फिल्म में सोहा अली खान, कबीर बेदी और नफीसा अली की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण हैं।

पिछली  गैंगस्टर फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ से सोहा अली खान की रंजना की भूमिका ने प्रवेश  किया था।

फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ अगले  महीने की २७ तारीख़ को रिलीज़ हो रही है।

तमिल सरकार और एनजीके को बॉलीवुड के ठगों से चुनौती - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

तमिल सरकार और एनजीके को बॉलीवुड के ठगों से चुनौती

हिंदी फिल्म दर्शकों के लिहाज़ से सोचे तो, इस साल दीवाली वीकेंड अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ और फातिमा सना शैख़ की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान का होगा ।

यह फिल्म १७९० और १८०५ के ब्रितानी राज में ठगों के गिरोह पर केंद्रित है।  इन ठगों से ब्रितानी सेना  तक भयभीत रहा करती थी।

हिंदी बेल्ट में हिंदी की केवल यही एक फिल्म रिलीज़ होनी है।

लेकिन, दक्षिण भारत में, ख़ास कर तमिल दर्शकों के बीच घमासान की स्थिति होगी।

अभी तक की पुष्टि के अनुसार, एक्टर जोसफ विजय, कीर्ति सुरेश, वरलक्ष्मी शरदकुमार, योगी बाबू और प्रेम की एक्शन थ्रिलर फिल्म सरकार दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ होगी।

विजय की तमाम फिल्मों की तरह, इस फिल्म में भी राजनीतिक ड्रामेबाज़ी होगी।  इस फिल्म के निर्देशक हिंदी दर्शकों के पसंदीदा ए आर मुरुगदॉस है।

विजय और मुरुगादॉस जोड़ी ने थुप्पक्की और कठ्ठी जैसी सुपर हिट फ़िल्में दी हैं।  इसलिए, सरकार के बड़ी हिट फिल्म साबित होने की उम्मीद की जा रही है।  इस फिल्म का पोस्टर और टीज़र दर्शकों में उन्माद पैदा कर रहा है।

दूसरी तमिल फिल्म, जो दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है, वह होगी सूर्या की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म एनजीके (नन्द गोपाला कुमारन)। इस फिल्म में सूर्या का साथ रकुल प्रीत सिंह, सई  पल्लवी और जगपति बाबू दे रहे हैं।  फिल्म के निर्देशक सेल्वाराघवन हैं।

सेल्वाराघवन पहली बार सूर्या की कोई फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं।

इस फिल्म का पोस्टर इस फिल्म के  क्रांति की बात करने वाली फिल्म होना बताता है । क्योंकि, फिल्म के पोस्टर में एक्टर सूर्या क्रांतिकारी चे गुएवारा की स्टाइल में नज़र आ रहे हैं।

सरकार और एनजीके के इस सीधे मुक़ाबले को बॉलीवुड फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान त्रिकोणीय बना रही है।

क्योंकि, यशराज फिल्मस का इरादा इस फिल्म को तमिल में भी डब कर रिलीज़ करने का है।

ऐसे में देखना  दिलचस्प होगा कि दक्षिण के दो सुपर सितारों विजय और सूर्या  का बॉलीवुड के दो सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान की फिल्म से मुक़ाबला दीवाली पर कैसे पटाखे फोड़ता है?

क्या बॉलीवुड के सितारे जीतेंगे ?

अगर दक्षिण के सुपर स्टार्स के हाथ बाज़ी रहेगी तो कौन जीतेगा ?

क्या सूर्या और विजय की फिल्मों के एक ही दिन रिलीज़ होने का नुकसान इन दो तमिल फिल्मों को होगा ?

क्या होगा इस दीवाली वीकेंड पर ?


इंतज़ार कीजिये नवंबर का। 


रिअल और रील लाइफ में एक सफल बिजनसमैन करन कुन्द्रा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 29 June 2018

रिअल और रील लाइफ में एक सफल बिजनसमैन करन कुन्द्रा

किसी भी एक्टर के लिए किसी किरदार में पूरी तरह से रम जाना आसान काम नहीं होता है लेकिन करन कुन्द्रा के लिए यह उतना भी कठिन नहीं था। करन सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'दिल ही तो है' में एक बिजनस टाइकून की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक आधुनिक फैमिली ड्रामा है जो संयुक्त परिवार के असल जिंदगी को दिखाता है। यह उनके लिए कठिन नहीं था क्योंकि वह असल जिंदगी में भी एक बिजनसमैन हैं। बिजनसमैन के परिवार से आने वाले, करन बड़ी आसानी से इस किरदार में रम गए, वे इस किरदार की इच्छा को समझते हैं और रित्विक नून के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।

इस भूमिका को खुद को जुड़ा हुआ पाकर, करण खुश हैं क्योंकि यह किरदार निभाने के लिए उन्हें बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। एक अच्छा एक्टर वह है जो हर किरदार में रम जाता है और उस भूमिका से न्याय करता है। यही वजह है कि करन की इतनी अधिक फैन फॉलोइंग है। और अब, 'दिल ही तो है' ने उन्हें एक और अनोखे किरदार के साथ प्रयोग करने का मौका दिया है।


करन से संपर्क किए जाने पर, उन्होंने हमें बताया, “'दिल ही तो है' में मेरा किरदार एक अमीर, टफ बिजनसमैन का है जो अपने परिवार का सबसे बड़ा बेटा है। असल में, मैं अपने परिवार के बिजनस के मामलों में भी काफी हद तक शामिल रहता हूं। इसलिए, यह किरदार निभाना ऐसा कुछ नहीं है जिस पर मुझे कुछ ज्यादा काम करना था। और, यह कोई किरदार निभाने से ज्यादा 'खुद' की तरह होना है। हालांकि शो में, मेरा किरदार एक एंग्री यंग मैन की मांग ज्यादा करता है जबकि असल में, मैं खुशी से भरा हुआ व्यक्ति हूं। मैं 'गुस्से का जवाब प्यार से दो' की मानसिकता पर विश्वास करता हूं। तो, एक गंभीर किरदार निभाना, पूरे समय काफी मजेदार हो सकता है! सेट पर हर कोई इस बात का मजाक उड़ाता है कि मैं इस 'एंग्री यंग मैन' से कितना अलग हूं!


अदिति भाटिया ने स्वीकार की कॉमेडी सर्कस में हंसाने की चुनौती - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अदिति भाटिया ने स्वीकार की कॉमेडी सर्कस में हंसाने की चुनौती

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का कॉमेडी शो कॉमेडी सर्कस पांच साल बाद टीवी पर वापस धूम मचाने के लिए एकदम तैयार है।

एक ऐसा शो जिसने भारत को बहुत ही शानदार हास्य कलाकार दिए हैं, एक बार फिर से हंसी के कारण आपके पेट को दुखाने के लिए नए और मजेदार सीजन के साथ तैयार है।

इस बार यह शो ठहाकों की रानी अर्चना पूरन सिंह और हैंडसम सोहेल खान के साथ फिर से नए हास्य कलाकारों की खोज करेगा।

ऑप्टिमिस्टिक्स द्वारा बनाए जा रहे इस शो में मेजबान के रूप में सुंदर अदिति भाटिया भी शामिल है। वह अपनी ख़ूबसूरती और चार्म से अपने दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है। 

अदिति भाटिया स्टार के सीरियल ये है मोहब्बतें में इशिता और रमन भल्ला की बेटी रूही की भूमिका कर रही हैं।  

अदिति भाटिया ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा जैसे ही मुझे प्रोडक्शन टीम से इस शो के लिए कॉल आया, मैं बहुत ही उत्साहित थी। मैं इस शो का हिस्सा होने के लिए बहुत ही उत्साहित हूँ। क्योंकि मैं बचपन से ही यह शो देखती आ रही हूँ। मैं इस शो को बहुत प्यार करती हूँ। मैंने अभी शूटिंग शुरू की है और मेरा अनुभव इस शो पर बहुत ही शानदार रहा है।"


कॉमेडी सर्कस रिटर्न्स जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आने जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए इस जगह को देखें


अब अबीर गुस्सा नहीं हो सकते  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब अबीर गुस्सा नहीं हो सकते

एक्टर्स कई बार अपने आॅनस्क्रीन अवतार में इतना मग्न हो जाते हैं कि उनका असली स्वभाव में इसकी वजह से एक हद तक प्रभावित हो जाता है। एक दिन में 12—13 घंटे तक शूटिंग करने के बाद, यह स्वाभाविक है कि एक एक्टर के व्यक्तित्व में उस भूमिका की झलक दिखाई देगी जो वह टेलीविजन पर निभाता है। हाल ही में, ऐसा ही वाकया सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'मेरे सांई' सेट पर हुआ। शो में सांई बाबा की प्रमुख भूमिका निभाने वाले अबीर सूफी एक खास दृश्य की शूटिंग करते हुए थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा, जहां उन्हें गुस्सा दिखाना था।

सांई बाबा धीरज और क्षमा की पराकाष्ठा थे, यह ऐसा तथ्य है जो उनके अनुयायी और भक्त अच्छी तरह से जानते हैं। इसी प्रकार से, अबीर ने धार्मिक तौर पर अभ्यास किया है और यह सुनिश्चित किया कि वह टेलीविजन पर इस संत के शांतचित्त और विनीत व्यक्तित्व को प्रदर्शित करें। श्री सांई बाबा ऐसे संत थे जो किफायत से बोलते थे और हमेशा सबके बीच प्यार और अच्छाई का संदेश प्रसारित करते थे। ऐसे बहुत ही कम मामले रहे हैं जब सांई अपने भक्त से गुस्सा हुए थे और उन्हें डांटा था। ऐसे ही दृश्य की शूटिंग करते हुए, विनीत स्वभाव और स्क्रीन पर इस संत की भूमिका निभाने की वजह से अबीर सूफी को गुस्सा दिखाने में दिक्कत हुई।


संपर्क किए जाने पर, अबीर ने पुष्टि की, “मैं हमेशा से ही एक शांत व्यक्ति रहा हूं और बहुत कम ही मैं किसी से गुस्सा या नाराज़ हुआ हूं। सांई का अनुयायी बनने के बाद, शांति का यह पहलू कई गुना बढ़ गया है। अपनी भूमिका की वजह से, मेरे लिए अपनी क्षमता के अनुसार इस संत के विनीत और शांतचित्त व्यवहार को आत्मसात करना और प्रदर्शित करना जरूरी था। लाखों भक्त विभिन्न पहलुओं पर उनका सुझाव देते थे और वह हर किसी के साथ बहुत ही प्यार के साथ बात किया करते थे। ऐसा बहुत ही कम हुआ था जब उन्होंने गुस्सा दिखाया हो और शो की हालिया कहानी की वजह से, मुझसे भी ऐसा ही करने की उम्मीद की गई थी। हालांकि, यह मेरे लिए मुश्किल था क्योंकि मैं सांई बाबा के हमेशा हंसता हुआ और प्यारा संस्करण बनने का इतना अभ्यस्त हो चुका हूं, कि सही शॉट ले पाना मुश्किल हो गया था। इस शॉट को ओके करने के लिए मुझे निर्देशक को कई टेक्स देने पड़ गए! यह मेरे लिए एक दिलचस्प अनुभव था।


दीपक तिजोरी ने दी ‘इंक्रेडिबल्स २’ में बॉब पार्र को आवाज - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

दीपक तिजोरी ने दी ‘इंक्रेडिबल्स २’ में बॉब पार्र को आवाज

डिज्नी ने इनक्रेडिबल्सका पहला फ्रेंचाइजी फिल्म को वर्ष २००४ में रिलीज़ किया था।

इन्क्रेडिबल्स के हिंदी संस्करण मे बॉब पार्र की आवाज को शाहरुख खान ने डब किया था।

अब डिज्नी ने इसकी दूसरी फ्रैंचाइजी जारी की है।

पहले संस्करण में जहां बॉब पार्र का रहस्य गुप्त था, वह दूसरे संस्करण में अब बाहर आ चुका है। इस दूसरे संस्करण में दीपक तिजोरी ने बाॅब पार्र की आवाज को डब किया है, जबकि एलिस्टिगर्ल को काजोल ने अपनी आवाज दी है।


यहाँ बताते चलें कि दीपक तिजोरी को बहुत जल्द ही आनेवाली फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३’ में  संजय दत्त के छोटे भाई की भूमिका में देखेंगे।

इस फिल्म का निर्माण राहुल मित्रा ने किया है। यह फिल्म राजू चड्ढा द्वारा प्रस्तुत है ।

तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होगी।

मीत ब्रदर्स और कनिका कपूर का नया सिंगल ‘नचदी फिरंगी’ -पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मीत ब्रदर्स और कनिका कपूर का नया सिंगल ‘नचदी फिरंगी’

मीत ब्रदर्स के नाम से मशहूर गायक-संगीतकार बंधु (मनमीत सिंह एवं हरमीत सिंह) और कनिका कपूर का नया गाना नचदी फिरंगीलोगों को अपनी धुन पर नचाने के लिए आ गया है।

खास बात यह है कि इस गाने के वीडियो में सुपर हॉट माॅडल-एक्ट्रेस एली अवराम ने डांस किया है। 

इसी गाने का प्रमोशन करने मीत ब्रदर्स, कनिका कपूर और एली अवराम पिछले दिनों दिल्ली में थे, जहां इन्होंने कनाॅट प्लेस स्थित लाॅर्ड आॅफ द ड्रिंक्सके लाॅन्ज में मीडिया से साथ बातचीत में अपने नए गाने नचदी फिरंगीके बारे में रोचक जानकारियां साझा कीं।

उल्लेखनीय है कि मीत ब्रदर्स ने अपने नए संगीत लेबल एमबी म्यूजिकके तहत अपने इस नवीनतम ट्रैक नचदी फिरंगीको दिखाया है, जिसे मीत ब्रदर्स और कनिका कपूर द्वारा गाया गया है।

यह पहली बार है कि ये संगीत के ये तीनों महारथी बॉलीवुड गीत के अलावा किसी सिंगल ट्रैक में एक साथ है।

यह गीत क्लबिंग तत्वों और वीडियो के साथ पैक किया गया है, जिसमें खूबसूरत एली अवराम की डांस ने चार चांद लगाया है।

अपने इस नए गाने नचदी फिरंगीके बारे में मनमीत ने कहा, "यह गीत हमारे लिए विशेष और अद्वितीय है, क्योंकि यह किसी खास फिल्म के लिए नहीं है, बल्कि यह गीत हर किसी के लिए है।"

इस गीत का विचार कैसे आया? के बारे में मनमीत ने बताया कि एक दिन कनिका हमारे स्टूडियो में आईं। उन्होंने हमें एक बड़ी बहन की तरह डांटा और हमें यह एकल बनाने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने फिल्म से अलग पहले एकल के लिए हमें प्रेरित किया और चार्ज किया, और फिर उसी रात एक ही घंटे में हमने नचदी फिरंगीको तैयार कर लिया।

हमने कनिका को बुलाया और उनके साथ इस गीत को साझा किया। फिर हमने इसके लिए एक साथ काम करना शुरू कर दिया।

वहीं, हरमीत ने कहा कि जो लड़कियां नृत्य करना चाहती हैं वह हमारे इस नवीनतम सिंगल अपने वीडियो बना कर उसे हमारे पास भेज सकती हैं। हम उनमें से सबसे अच्छे वीडियो में से एक का चयन करेंगे और जब यह सोशल साइट पर वायरल हो जाएगा, तो इसकी कमाई भी उनके साथ साझा करेंगे।

तो संगीतप्रेमी लोग नचदी फिरंगीके अपने वीडियो डालना जारी रखें, क्योंकि यह गाना सिर्फ उन्हीं के लिए है।

इस मौके पर कनिका ने कहा, "मैं और मीत ब्रदर्स एक परिवार जैसे हैं, लेकिन हमारे पास अलग-अलग संगीतमय समीकरण हैं। यही वजह है कि स्टूडियो में इनके साथ काम करते हुए मैं बहुत सहज और आत्मविश्वास से भरी महसूस करती हूं।

मैं उनके सामने बिना किसी डर और हिचक के खुले तौर पर गा सकती हूं, क्योंकि हम में बाॅण्डिंग भी बहुत अच्छी है।"

वहीं, पंजाबी में बात करते हुए अपने अनुभव साझा करते हुए एली अवराम ने कहा, "मैनंू बोहोत मजा आया। यह एक अद्भुत अनुभव था। निश्चित रूप से मुझे उनके साथ फिर से काम करना अच्छा लगेगा।

जब मुझे यह प्रस्ताव मिला, तो मैं बहुत खुश थी और मुझे खुशी हुई और जब मुझे पता चला कि कनिका कपूर भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं, तो यह वास्तव में उनके साथ काम करना मेरे लिए एक बेहतरीन वक्त बिताने के जैसा था।


पटकथा लेखक संघ के सम्मेलन में चीफ गेस्ट होंगे आमिर खान - क्लिक करें 

पटकथा लेखक संघ के सम्मेलन में चीफ गेस्ट होंगे आमिर खान

पटकथा लेखक संघ (स्क्रीन राइटर एसोसिएशन, यानी एसडब्ल्यूए) अपने 5वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन कर रहा है, जिसमें निर्देशक, निर्माता और अभिनेता आमिर खान मुख्य अतिथि होंगे।

इस बात की पुष्टि करते हुए स्क्रीन राइटर एसोसिएशन के महासचिव जमा हबीब कहते हैं, "हम आमिर खान को सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल करने के लिए उत्साहित हैं।"

जमा हबीब ने बताया कि पहली अगस्त से 3 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय सम्मेलन के मुख्य वक्ता प्रसिद्ध पत्रकार विनोद दुआ होंगे ।


एसडब्ल्यूए सम्मेलन का विषय जहां मस्तिष्क डर के बिना हैआज भारतीय पटकथा लेखकों के सामने आने वाली चुनौतियों पर आधारित है।

सम्मेलन में टीवी, फिल्म और डिजिटल माध्यम के विभिन्न पहलुओं और चुनौतियों पर पैनल चर्चाएं होंगी, जिनके लिए प्रसिद्ध लेखक, निर्देशक, स्टूडियो और चैनल प्रमुख आमंत्रित किए गए हैं।

वहीं, सम्मेलन के संयोजक एवं पुरस्कार विजेता लेखक संजय चैहान ने बताया कि सम्मेलन के प्रत्येक सत्र में टीवी, फिल्म और गीत-संगीत के क्षेत्र से जुड़े स्टालवाट्र्स को बिना कोई फर्क किए सम्मानित किया जाएगा।

इसके साथ ही प्रख्यात फिल्मों में योगदान के लिए ख्वाजा अहमद अब्बास, गीत-लेखन में अतुलनीय योगदान देने के लिए के लिए शैलेंद्र और टीवी लेखन के लिए राही मसूम रजा को सम्मान देने के लिए चयनित किया गया है।


क्या शाहरुख़ खान की छोड़ी फिल्म को पकड़ रहे अक्षय कुमार ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें