Friday, 27 July 2018

अब १४ सितम्बर से सिनेमाघरों में अभिषेक बच्चन की मनमर्ज़ियाँ

अनुराग कश्यप निर्देशित, निर्माता आनंद एल राज की फिल्म मनमर्ज़ियाँ की रिलीज़ की तारीख़ तय कर दी गई है।  आगामी १४ सितम्बर को तापसी पन्नू, विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म मनमर्ज़ियाँ प्रदर्शित हो रही है।

हालाँकि, इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ तय कर दी गई है, लेकिन फिल्म के प्रति दर्शकों में अपेक्षित उत्साह नज़र नहीं आता।  क्यों ?
विक्की कौशल और तापसी पन्नू को तो  हिंदी फिल्म आये दिन किसी न किसी फिल्म में देखते रहते हैं।

तापसी पन्नू की इस साल दो फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं।  दिल जंगली  के अलावा, अभी हाल ही में फिल्म सूरमा रिलीज़ हुई है।  अभी, उनकी इस साल ही तीन फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं।

विक्की कौशल को तो इस साल चार फिल्मों लव पर स्क्वायर फिटराज़ी, लस्ट स्टोरीज और संजू में देखा जा चुका हैं। उनकी वॉर फिल्म उरी इस साल रिलीज़ होनी है।

रामगोपाल वर्मा की तरह अनुराग कश्यप ने भी अपनी फिल्म फैक्ट्री खोल रखी है। उनकी मुक्केबाज़ और लस्ट स्टोरीज जैसी फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं।

उनकी फिल्मों का लगभग एक सा फॉर्मेट होता है।  पृष्ठभूमि में अपराध होता है।  प्यार नहीं कामुकता होती है।

"मनमर्ज़ियाँ में सिर्फ अभिषेक बच्चन ही ऐसे चेहरे हैंजिनकी पिछले दो सालों से कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है। उन्हें पिछली बार, हाउसफुल ३ (२०१६) में देखा गया था।  उनकी इस बेरोजगारी पर चुटकुले भी छोड़े जाते हैं।  इसलिए, कम से कम, अभिषेक बच्चन के प्रशंसकों को तो उनकी फिल्म का इंतज़ार है ही। वह फिल्म में पहली बार एक सिख किरदार कर रहे हैं। इसलिए, मनमर्ज़ियाँ को अभिषेक बच्चन के दर्शक ज़रूर देखना चाहेंगे।"

निर्माता आनंद एल राज की फिल्म मनमर्ज़ियाँ ने  लम्बा सफर तय कर लिया है।  आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर के साथ शुरू मनमर्ज़ियाँ  तापसी  पन्नू, विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन तक आ पहुंची है।  निर्देशक की कमान समीर शर्मा से अश्विनी अय्यर तिवारी और अब अनुराग कश्यप ने सम्हाल ली है।

अनुराग कश्यप ने इस फिल्म में ज़रूरी संशोधन किये हैं।

क्या १४ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म मनमर्ज़ियाँ सफल होगी ?


क्या भारत में आयेंगी कैटरीना कैफ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या भारत में आयेंगी कैटरीना कैफ?

प्रियंका चोपड़ा के भारत छोड़ देने के बाद, प्रोडक्शन हाउस के सामने विचित्र स्थिति पैदा हो गई है। 

भारत की शूटिंग मुंबई में शुरू है। प्रियंका को अपने किरदार के लिए, चालू शिड्यूल में शामिल होना था। लेकिन, अब उनके निकल जाने के बाद, उस किरदार के लिए एक्ट्रेस की समस्या पैदा हो गई है। 
कौन अभिनेत्री लेगी प्रियंका चोपड़ा की जगह ?

ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं, जो सलमान खान की फिल्म भारत की नायिका बनना चाहेंगी। लेकिन, अली अब्बास ज़फर और सलमान खान को, भूमिका के अनुरूप एक्टर का चुनाव करना है। एक्ट्रेस की उपलब्धता भी मायने रखेगी।

एक लिहाज़ से, कैटरीना कैफ सही चुनाव हो सकती है।

उनकी दो फ़िल्में, ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान और जीरो नवंबर और दिसंबर में रिलीज़ होनी है। वह इन दोनों फिल्मों को पूरा करने और फिर इनके प्रचार में व्यस्त होंगी।

लेकिन, इसके बावजूद कटरीना कैफ भारत करना चाहेंगी ।

"कैटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ टाइगर ज़िंदा है और एक था टाइगर जैसी बड़ी हिट फ़िल्में दी हैं।  उनकी जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा है। सलमान खान भी कैटरीना कैफ को काफी पसंद करते हैं।फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर से भी कैटरीना कैफ की छनती है। एक समय, कैटरीना कैफ को भारत में लिए जाने की खबरें भी थी।"

कैटरीना कैफ, मनीष मल्होत्रा के लिए सलमान खान के साथ रैंप पर भी चलने वाली हैं।  इसलिए, कैटरीना कैफ का प्रियंका चोपड़ा की जगह लेना सुनिश्चित-सा समझा जा रहा है।

अगर, कैटरीना कैफ, भारत की नायिका बनती हैं तो यह उनकी सलमान खान के साथ छंटी फिल्म होगी।  


प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ी 'भारत' !  कर रही शादी ?? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ी 'भारत' ! कर रही शादी ??

प्रियंका चोपड़ा ने, अली अब्बास ज़फर की फिल्म 'भारत' छोड़ दी है।

इस बारे में, खुद अली अब्बास ज़फर ने ट्विटर पेज पर ट्वीट कर बताया।

उनकी इस ट्वीट से साफ़ है कि प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन सिंगर निक जोनास से शादी के लिए फिल्म 'भारत' छोड़ी है।

अली अब्बास  ज़फर ने ट्वीट किया -"Yes Priyanka Chopra is no more part of @Bharat_TheFilm & and the reason is very very special , she told us in the Nick of time about her decision and we are very happy for her ... Team Bharat wishes @priyankachopra loads of love & happiness for life' "

इस ट्वीट से साफ़ है कि प्रियंका चोपड़ा ने निक से शादी के लिए फिल्म छोड़ी है।  क्योंकि, अली ने प्रियंका को उनके जीवन के लिए खूब बधाई और प्यार दिया है।

इससे ऐसा लगता है कि प्रियंका चोपड़ा और भारत का अलगाव सद्भावनापूर्ण ढंग से हुआ है। लेकिन, वास्तविकता यह नहीं लगती। खबरों पर भरोसा किया जाए तो प्रियंका चोपड़ा के फिल्म छोड़ने से सलमान खान और प्रोडक्शन हाउस नाराज़ है।

सभी जानते है कि भारत की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है।  इस शिड्यूल में प्रियंका चोपड़ा को भी हिस्सा लेना था।  वह मुंबई पहुंची भी थी।  लेकिन, ऐन मौके पर उनके इंकार से, प्रोडक्शन हाउस को परेशानी में डाल दिया है। ऐन मौके पर हीरोइन का बदलना परेशानी पैदा करने वाला होता है ही।

प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि प्रियंका चोपड़ा ने खुद इस प्रोजेक्ट में रूचि दिखाई थी।  अली अब्बास ज़फर से उनका गुंडे के समय से नाता है, इसलिए, अली अब्बास ज़फर ने प्रियंका चोपड़ा का चुनाव कर लिया था।

अंदरूनी सूत्र कहते हैं कि अगर प्रियंका को उस समय शादी इतनी जल्दी करनी थी तो उन्हें फिल्म को स्वीकार नहीं करना चाहिए थे।

यहाँ बताते चलें कि खबर यह भी है कि प्रियंका चोपड़ा ने निक से डेटिंग के दो महीने बाद ही मांगनी कर ली थी।

यह एक संकेत था कि प्रियंका अब शादी करने को तैयार है।  मगर बॉलीवुड की फिल्म स्वीकार कर, फिर ऐन मौके पर फिल्म छोड़ना किसी भी दृष्टि से पेशेवर दृष्टि से बढ़िया निर्णय नहीं है। इससे प्रियंका चोपड़ा के लिए बॉलीवुड के दरवाज़े हमेशा के लिए बंद हो जायेंगे।


बहरहाल, प्रियंका चोपड़ा की अपनी ज़िन्दगी है और अपना निर्णय है।  उन्हें शुभकामनाये दी ही जानी चाहिए।    



  संजय दत्त के गैंगस्टर के सहारे तिग्मांशु धुलिया के साहेब-बीवी !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 26 July 2018

संजय दत्त के गैंगस्टर के सहारे तिग्मांशु धुलिया के साहेब-बीवी !

फिल्म इंडस्ट्री से गैंगस्टर का पुराना नाता है।  कभी यह नाता बॉलीवुड- गैंगस्टर रोमांस में नज़र आता था, कभी गैंग वॉर के तौर पर।  कोई ऐसा रियल लाइफ गैंगस्टर नहीं है, जिस पर बॉलीवुड ने फिल्म न बना दी हो।  बॉलीवुड के अनगिनत एक्टरों ने परदे पर गैंगस्टर किरदारों को करके शोहरत पाई।  संजय दत्त तो एक ऐसे अभिनेता हैं, जो सरेआम ऐलान किया करते थे कि उन्हें गैंगस्टर किरदार आकर्षित करते हैं।  शायद इस आकर्षण का ही तकाज़ा था कि उन्हें वास्तव : द रियलिटी फिल्म में गैंगस्टर रघुनाथ नामदेव शिवालकर उर्फ़ रघु भाई की भूमिका के लिए फिल्मफेयर पुरस्कारों में श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिल गया। अब, फिल्मकार तिग्मांशु धुलिया भी संजय दत्त के इसी गैंगस्टर के सहारे हैं।

तिग्मांशु धुलिया के तीसरे गैंगस्टर !
तिग्मांशु धुलिया की एक्शन थ्रिलर फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ इस शुक्रवार रिलीज़ होने जा रही है।  इस फिल्म में पहली दो फिल्मों के साहेब और बीवी यानि जिमी शेरगिल और माही गिल अपनी राजा आदित्य प्रताप सिंह और रानी माधवी देवी की भूमिका में हैं।  लेकिन, गैंगस्टर पहली दो फिल्मों वाला कोई नहीं।  इस गैंगस्टर भूमिका को तीसरी फिल्म में संजय दत्त निभा रहे हैं।  फिल्म के ट्रेलर में, वह शराब खाना हो या जुआ खाना या महफ़िल, हर जगह बन्दूक थामे, गोलियां बरसाते और तोड़फोड़ करते नज़र आ रहे हैं।  गालीगलोच वाली घटिया भाषा में उनके संवाद उनके गैंगस्टर को सहारा देते हैं।  क्या, संजय दत्त का गैंगस्टर तिग्मांशु धुलिया के साहेब और बीवी को बॉक्स ऑफिस पर लुढ़कने से बचा पायेगा या फिर उसे कारोबार की नई ऊंचाइयां देगा ?

भिन्न दृष्टिकोण से साहेब बीवी और गैंगस्टर
तिग्मांशु धुलिया ने राहुल मित्र के साथ मिल कर गैंगस्टर फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर का निर्माण किया था।  इस फिल्म को संजय चौहान के साथ खुद तिग्मांशु धुलिया ने लिखा था।  उस समय तक, तिग्मांशु धुलिया हासिल, चरस और ख़ास तौर पर शागिर्द से हिंदी दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना चुके थे।  तिग्मांशु धुलिया ने साहेब की भूमिका के लिए जिमी शेरगिल और बीवी के भूमिका के लिए माही गिल को लिया था।  फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका रणदीप हूडा कर रहे थे।  यह डेडली कॉम्बिनेशन था।  उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर के भिन्न गैंगस्टर दृष्टिकोण को समीक्षकों ने सराहा और दर्शकों ने स्वीकार किया।  इस फिल्म के निर्माण में, उस समय ४ करोड़ खर्च हुए थे।  लेकिन, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए २० करोड़ अंटी में कर लिए।  यह फिल्म ३० सितम्बर २०११ को रिलीज़ हुई थी।

बड़े कैनवास में गैंगस्टर  
तिग्मांशु धुलिया को अपनी गैंगस्टर फिल्म को परदे पर फिर वापस लाने में दो साल लग गए।  चूंकि, पहली गैंगस्टर को सफलता मिली थी, इसलिए दूसरी गैंगस्टर फिल्म यानि साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स का कैनवास बड़ा कर दिया गया था। रणदीप हूडा का गैंगस्टर बबलू पहले हिस्से में ही मार दिया गया था, इसलिए उनकी जगह दो दूसरे किरदार आ गए।  इरफ़ान खान इंद्रजीत प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया (उत्तर प्रदेश का एक गैंगस्टर और राजनीतिज्ञ का नाम) और सोहा अली खान राजकुमारी रंजना की भूमिका में आ गये। बस इतने में ही नहीं हुई।  राज बब्बर, प्रवेश राणाराजीव गुप्ता, सीताराम पांचाल, राजेश खेड़ा, आदि के किरदार भी शामिल कर लिए गए।  कहानी कुछ ज़्यादा जटिल हो गई।  फिल्म की लागत भी बढ़ गई।  इस फिल्म के निर्माण में, पहली फिल्म के मुक़ाबले लगभग चार गुना. मतलब १५ करोड़ खर्च हुए।  इस लिहाज़ से फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई करनी चाहिए थी।  लेकिन, फिल्म के तीन निर्माताओं तिग्मांशु धुलिया, राहुल मित्र और नितिन तेज आहूजा को वापस मिले सिर्फ २१.९० करोड़।  यह फिल्म ८ मार्च २०१३ को रिलीज़ हुई थी। 

तीसरी गैंगस्टर फिल्म को पांच साल
तिग्मांशु धुलिया को तीसरी गैंगस्टर फिल्म लाने में पांच साल लग गए हैं।  हालाँकि, इस बीच उन्होंने दो फ़िल्में बुलेट राजा और राग देश का निर्देशन ही किया है।  बुलेट राजा, सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा जैसी स्टारकास्ट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर दगी कारतूस साबित हुई थी । इसके बावजूदतिग्मांशु धुलिया ने सितारों का मोह नहीं छोड़ा है।  संजय दत्त स्टार कास्ट की टॉप पर हैं।  सोहा अली खान के साथ चित्रांगदा सिंह भी आ गई हैं।  नफीसा अली और कबीर बेदी भी फिर साथ साथ हैं। दीपक तिजोरी को छह साल बाद परदे  पर देखा जायेगा। ज़ाहिर है कि बजट बढ़ जायेगा।  इसके बावजूद साहेब  बीवी और गैंगस्टर ३ की २५ करोड़ की लागत कुछ ज़्यादा नहीं लगती। 

साहेब बीवी और गैंगस्टर का प्रभाव कम
परन्तु, तिग्मांशु धुलिया की साहेब बीवी और गैंगस्टर फिल्मों का प्रभाव कम हो चुका है।  पहली गैंगस्टर फिल्म की कहानी अनोखी थी।  प्रभावशाली उतारचढ़ाव और रहस्य रोमांच था।  जिमी शेरगिल और रणदीप हूडा की स्टार कास्ट फिल्म को स्वाभाविक बना रही थी।  लेकिन, माही गिल फिल्म की जान थी।  उनकी माधवी देवी की भूमिका साहेब और गैंगस्टर पर भारी पड़ी थी। फिल्म के आखिर हिस्से में, अभी तक बेचारी-सी, प्यार को तरसने वाली माधवी देवी के हाथ की आग उगलती बन्दूक ने दर्शकों को चौंका दिया था।  यही तिग्मांशु धुलिया का चौका था। फिल्म दर्शकों के बीच क्लिक कर गई।  माहीं गिल के किरदार का प्रभाव ही था कि तिग्मांशु धुलिया सोहा अली खान को लाने के बावजूद माही के किरदार को कमतर बनाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।  लेकिन, साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ में सब पर भारी संजय दत्त आ गए हैं। संजय दत्त के वट वृक्ष की छाया में माही गिल की माधवी देवी मुर्झाएगी नहीं, लेकिन उभर तो बिलकुल भी नहीं पाएंगी। 

३०० करोड़ के संजू

क्या संजय दत्त की गैंगस्टर भूमिका वाली फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ अपनी लागत निकाल पाएगी ? जिस एक्टर संजय दत्त पर फिल्म ३०० करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर चुकी हो, उस एक्टर अभिनीत फिल्म क्या २५ करोड़ भी नहीं कमा पाएगी ? संजय दत्त का पिछले कुछ समय का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।  उनकी पिछली कुछ फ़िल्में भूमि, पुलिसगिरी, ज़ंजीर, जिला गाज़ियाबाद और डिपार्टमेंट बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं । लेकिन, क्या सिर्फ संजू प्रभाव फिल्म को हिट करा पायेगा ?

क्या बॉक्स ऑफिस पर रोग नेशन का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी ...- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या बॉक्स ऑफिस पर रोग नेशन का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी फॉलआउट ?


आईएमएफ का मिशन: इम्पॉसिबल फेल हो चुका है।  सोलोमन लेन चंगुल से भाग निकला है।  आईएमएफ के साथ साथ ईथन हंट की भी काफी बदनामी हो रही है। अब उसे अपने दूसरी साथियों के साथ सोलोमन को पकड़ना ही होगा।

यह कहानी मिशन : इम्पॉसिबल फॉल आउट  की है।

यह फिल्म कल पूरे हिंदुस्तान में रिलीज़ हो रही है।

सच कहा जाए तो मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट के ईथन हंट यानि टॉम क्रूज के लिए हिंदुस्तान का बॉक्स ऑफिस पूरी तरह से खुला हुआ है। कोई भी बड़ी हिंदी फिल्म कल रिलीज़ नहीं हो रही है।

अमूमन, भारत में टॉम क्रूज की फ़िल्में सफल होती रही हैं। टॉप गन, द कलर ऑफ़ मनी, रेन मैन, अ फ्यू गुड मैन, आईज वाइड शट, वैनिला स्काई, माइनॉरिटी रिपोर्ट, द लास्ट समुराई, वॉर ऑफ़ द वर्ल्डस, ट्रॉपिक थंडर, वालकीरी, नाइट एंड डे, जैक रीचर, एज ऑफ़ टुमारो और द मम्मी के अलावा मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की अब तक की पांच फ़िल्में इसका प्रमाण हैं कि टॉम क्रूज भारतीय दर्शकों का चहेता है।

उनकी हर इम्पॉसिबल फिल्म में इम्पॉसिबल स्टंट होते हैं, लेकिन हिंदी फिल्म दर्शक इन्हे पॉसिबल समझ कर देखता है।

"यही कारण है कि मिशन: इम्पॉसिबल सीरीज की अब तक की पांच फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को अपनी ओर खींचा है।  इस सीरीज की फिल्मों में, मिशन इम्पॉसिबल (१९९६) ने भारत में ७.४८ करोड़, मिशन इम्पॉसिबल २ (२०००) ने १४.८३ करोड़, मिशन इम्पॉसिबल ३ (२००६) ने २२.७२ करोड़, मिशन इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल (२०११) ने ११ करोड़ और मिशन इम्पॉसिबल रोग नेशन (२०१५) ने ७७.४८ करोड़ का कारोबार कर डाला था।"

इसलिए उम्मीद की जाती है कि मिशन : इम्पॉसिबल की यह छठा मिशन भारत में सफल होगा।

क्या मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट पिछली मिशन इम्पॉसिबल फिल्म रोग नेशन का ७७.४८ करोड़ के कारोबार का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी ?

फॉलआउट के निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक़्वेरी हैं। मैकक़्वेरी लगातार दो मिशन फिल्मों का निर्देशन करने वाले इकलौते निर्देशक है।

तो क्या हिंदी दर्शक तैयार हैं टॉम क्रूज के साथ हेनरी केविल, सिमोन पेग, रेबेका फर्गूसन, विंग रहमस, एंजेला बेसेट, मिशेल मोनाघन, एलेक बलवीन और वेस बेंटले का स्वागत करने के लिए!


सिर्फ नाच और कूद के सहारे नवाबजादे  ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सिर्फ नाच और कूद के सहारे नवाबजादे !

रेमो डिसूज़ा फिल्म निर्माता और जयेश प्रधान फिल्म डायरेक्टर हो तो फिल्म नवाज़ादे ही होगी।

दोनों ही अपने अपने क्षेत्र यानि डांसिंग के महारथी हैं।

रेमो डिसूज़ा तो इसी प्रतिभा के बलबूते सलमान खान के लिए फिल्म रेस ३ डायरेक्ट कर चुके हैं। 

लेकिन, रेमो की पहली निर्देशित फिल्म एबीसीडी के कोरियोग्राफर जयेश शाह पहली बार कोई फिल्म निर्देशित कर रहे हैं तो वह भी रेमो के चेले चपाटों के साथ।

धर्मेश येलाण्डे, पुनीत पाठक और राघव जुयाल की मुख्य भूमिका वाली कॉमेडी रोमांस फिल्म नवाबजादे एक ही लड़की ईशा रिखी से तीन तीन लड़कों के रोमांस की कहानी है।

इस फिल्म के ट्रेलर से यह तो पता चलता है कि धर्मेश, पुनीत और राघव एक लड़की ईशा के पीछे पड़े हैं। लेकिन, इसमें रोमांस नज़र नही आता।

तीनों डांसर एक्टर बेतहाशा डांस स्टाइल में उछलकूद करते हुए नज़र आते हैं।

शायद जयेश को यह तीनों कोरियोग्राफर-एक्टर भी पर्याप्त नहीं लगे थे, इसलिए उन्होंने आइटम सांग्स के लिए वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, अथिया शेट्टी और रैपर बादशाह को भी डांस में शामिल कर लिया। गुरु रंधावा तो हैं ही।

एक गीत मम्मी कसम में संजीदा शैख़ और अम्मा देख में शक्ति मोहन है।

ज़ाहिर है कि यह फिल्म गीत और डांस की गीतमाला है।

देखे, २७ जुलाई को हॉलीवुड की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल फॉल आउट के खिलाफ यह तीन नवाबजादे कैसा जोर दिखाते हैं।  


एक साईबोर्ग की प्रेम कहानी है अलिटा बैटल एंजेल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एक साईबोर्ग की प्रेम कहानी है अलिटा बैटल एंजेल

अवतार जैसी फिल्म के निर्माता जेम्स कैमरून और सिन सिटी के रॉबर्ट रोड्रिगज़ जब मिल बैठते हैं तो अलिटा का जन्म होता है।

अलिटाभविष्य के संसार में आँख खोलने वाली साईबोर्ग लड़की हैं, जिसे कुछ याद नहीं कि वह कौन है।  वह अपने चारों ओर के माहौल को भी नहीं पहचान पा रही है।

इस समय, उसे मिलता है एक दयालू डॉक्टर ईडो। वह भांप जाता है कि इस साईबोर्ग में एक युवा स्त्री का दिल और आत्मा है। जिसका अतीत असाधारण है।

यह कहानी, रॉबर्ट रॉड्रिगेज निर्देशित फिल्म अलिटा : बैटल एंजेल की है।

अलिटा, आयरन सिटी में खुद का सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर रही है। डॉक्टर ईडो उसके रहस्यपूर्ण अतीत को ढांपने की कोशिश कर रहा है।

वही अलिटा का पुरुष मित्र ह्यूगो उसकी याददाश्त को खंगालने की कोशिश में है।

इस फिल्म में अलिटा, ईडो और ह्यूगो की भूमिका क्रमशः रोज़ा सालाजार, क्रिस्टोफ वाल्ट्ज और कीआन जॉनसन ने की है।

जापान के माँगा आर्टिस्ट युकितो किशिरो की कार्टून सीरीज बैटल एंजेल अलिटा पर आधारित इस फिल्म को जेम्स कैमरून और लाइट कालॉरीडीस ने लिखा है।

इस फिल्म में महेर्शेला अली ने दोहरी भूमिका की है। दूसरी भूमिकाओं में जेनिफर कनेली, एड स्क्रैन, कीअन जॉनसन के नाम उल्लेखनीय हैं।

इस फिल्म के निर्माण में २०० मिलियन डॉलर तक खर्च हुए हैं।

ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स द्वारा इस फिल्म को २१ दिसंबर को रिलीज़ किया जा रहा है।  अगर यह फिल्म २१ दिसंबर को भारत में भी रिलीज़ होती है तो यह इस तारीख़ को रिलीज़ हो रही फिल्म जीरो को कड़ी टक्कर दे सकती है।  

ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर।

उज्जवल चोपड़ा की हंकार- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

उज्जवल चोपड़ा की हंकार

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के, राजपूत सेना के सेनापति गोरा सिंह की याद है आपको !

जी हाँ, वह बड़ी बड़ी गलमुच्छों वाले गोरा सिंह, जो रानी पद्मावती को अलाउद्दीन खिलजी के किले से निकलने देने के लिए मुग़ल सेना से लोहा लेते हुए शहीद हो जाते हैं ।

गोरा सिंह के चरित्र को अभिनेता उज्जवल चोपड़ा ने किया था। लेकिन, यह उज्जवल की डेब्यू  फिल्म नहीं थी।  

उज्जवल का फिल्म डेब्यू शशांक घोष की फिल्म वैसा भी होता है पार्ट २ से हुआ था। इस फिल्म के बाद से वह हाईजैक, लव खिचड़ी, बिट्टू बॉस, स्पेशल २६ और टेक ऑफ (मलयालम) जैसी फ़िल्में कर चुके हैं।

ज़ाहिर है कि अब तक उन्हें कोई ऎसी फिल्म नहीं मिल सकी, जिससे वह खुद को साबित कर पाते। अलबत्ता, पद्मावत की सफलता के बाद, फिल्म निर्माताओं ने उन्हें गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। 

इस समय वह, हंगामा के लिए एक सीरीज हंकार कर रहे हैं।  इस सीरीज में वह एक खूंखार माफिया ज़ेड की भूमिका कर रहे हैं।

यह शो मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर है।  माफिया ज़ेड के जरिये इसे दिखाया गया है।

अपनी भूमिका को लेकर उत्साहित उज्जवल चोपड़ा कहते हैं, "ज़ेड एक रहस्यमई, खूंखार और खतरनाक मगर शांत किरदार है। यह गोरा सिंह से अलग किरदार है।  यह दोनों बिलकुल भिन्न किरदार है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे इस नए अवतार में भी पसंद करेंगे।"


लोपामुद्रा राउत की ब्लड स्टोरी !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

लोपामुद्रा राउत की ब्लड स्टोरी !

अजीब नहीं लगता कि मिस इंडिया २०१४ में मिस मिस बॉडी ब्यूटीफुल का खिताब जीतने वाली लोपामुद्रा राउत को किसी हिंदी फिल्म में अपनी खूबसूरत बॉडी दिखाने का मौक़ा चार साल तक नहीं मिल सका।

उन्होंने बिग बॉस १० (२०१६) और खतरों के खिलाड़ी (२०१७) में हिस्सा लिया। लेकिन, कोई महेश भट्ट तक उनके पास नहीं फटका।

हालाँकि, अब उन्हें अपनी पहली हिंदी फिल्म मिल गई है, लेकिन यह फिल्म भी बॉलीवुड के किसी डायरेक्टर की नहीं है।

लोपामुद्रा का हिंदी फिल्म डेब्यू ब्लड स्टोरी से हो रहा है। इस फिल्म का निर्देशन कन्नड़ फिल्मों के मशहूर निर्देशक हेमंत हेगड़े कर रहे हैं।

दरअसल, हेमंत हेगड़े लोपामुद्रा को लेकर कन्नड़ फिल्म बनाना चाहते थे। लेकिन, न जाने फिर क्या सोचा हिंदी फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर डाली।

हेमंत ने लोपामुद्रा को बिग बॉस १० में ही देखा था। उसी शो में देख कर उन्होंने लोपामुद्रा को अपनी ब्लड स्टोरी की नायिका बना लिया।

हिंदी फिल्मो का कैनवास काफी बड़ा है।

लोपामुद्रा के लिए खुद को प्रूव करने के लिए यह फिल्म अच्छा मौका साबित हो सकती है।

हेमंत हेगड़े ने सा, गोवा, निंबेहल्ली, हाउसफुल, आदि कन्नड़ फिल्मों का निर्माण किया है।  यह फ़िल्में सफल भी हुई हैं।

ब्लड स्टोरी का कथानक साफ़ नहीं है।

लेकिन, यह फिल्म हेमंत हेगड़े और लोपामुद्रा राउत को हिंदी फिल्मों में पहचान बनाने का मौका दे सकती है।

फिलहाल तो हेमंत हेगड़े को लोपामुद्रा के लिए एक नायक की तलाश है।  


शाहरुख़ खान की फिल्म में सलमान खान जीरो !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शाहरुख़ खान की फिल्म में सलमान खान जीरो !

दिसंबर में रिलीज़ होने जा रही, शाहरुख़ खान के बौने किरदार वाली फिल्म जीरो के हीरो शाहरुख़ खान हैं। इस फिल्म में सलमान खान की भूमिका भी खास बताई जा रही है।

होंगे वह मेहमान भूमिका में लेकिन, शाहरुख़ खान के भाईजान बने होंगे! पिछले दिनों, जीरो के निर्देशक आनंद एल राज ने इन  दोनों के बीच हंसी-ख़ुशी वाला दृश्य फिल्माया।

करण-अर्जुन और हम तुम्हारे हैं सनम के यह जोड़ीदार कुछ फिल्मों में साथ आ चुके हैं।

पिछले साल, ईद में रिलीज़ सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट में शाहरुख़ खान का कैमिया हुआ था। अब सलमान खान की बारी थी कि वह शाहरुख़ खान का एहसान चुकाए।

इसलिए, सलमान खान जीरो में कैमिया कर रहे हैं।

एक ख़ास बात और भी है कि जब सलमान खान, शाहरुख़ खान की किसी फिल्म में कैमिया करते हैं तो वह हिट हो जाती है।

"लेकिन, शाहरुख़ खान का कैमिया सलमान खान की बहुत कम फिल्मों को हिट करा पाया है।  सलमान खान ने शाहरुख़ खान की फिल्म दुश्मन दुनिया का, कुछ कुछ होता है, ओम शांति ओम (एक गीत में), आदि फिल्मों में कैमिया किया था।"

क्या, सलमान खान का कैमिया जीरो को बॉक्स ऑफिस का हीरो बना पायेगा ? जब २१ दिसंबर २०१८ को मिलेगा।

सलमान खान के भारत में नोरा फतेही - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सलमान खान के भारत में नोरा फतेही

सलमान खान की फिल्म भारत स्टार स्टडेड यानि सितारों से भरी फिल्म साबित होने जा रही है।

इस फिल्म में, सलमान खान के साथ प्रियंका चोपड़ा, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, तब्बू, शौरभ शुक्ल और आसिफ शैख़ को पहले ही लिया जा चुका है।

मुख्य भूमिका में सलमान खान होंगे ही, फिल्म में उनकी पत्नी प्रियंका चोपड़ा, पिता जैकी श्रॉफ, दोस्त सुनील ग्रोवर और सर्कस की साथी दिशा पाटनी बने हैं।

अब इससे नोरा फतेही को भी शामिल कर लिया गया है।

हिंदी फिल्म दर्शक नोरा फतेही को उनकी बेली डांसिंग प्रतिभा के कारण जानते हैं।

बताते चलें कि नोरा फतेही की पहली हिंदी रोर टाइगरस ऑफ़ द सुंदरबन्स २०१४ में रिलीज़ हुई थी। 
"इस फिल्म के बाद से वह ज़्यादातर फिल्मों में आइटम सांग ही कर रही हैं। इसी साल रिलीज़ होने को तैयार फिल्म सत्यमेव जयते और स्त्री में नोरा फतेही सिर्फ एक गीत तक ही सीमित है। उनका सत्यमेव जयते का दिलबर दिलबर रीमिक्स, उनकी नृत्य प्रतिभा के कारण सराहा जा रहा है।"

लेकिन, भारत में वह सिर्फ एक आइटम तक सीमित नहीं होंगी।

फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने मुंबई के एक अख़बार मुंबई  मिरर को बतया कि नोरा फिल्म में आइटम नंबर नहीं कर रही होंगी। उनका करैक्टर फिल्म के लिहाज़ से ख़ास है। वह सलमान खान और सुनील ग्रोवर के चरित्रों के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी। अली अब्बास ज़फर के अनुसार, नोरा फतेही का करैक्टर अस्सी के दशक के भारत में दिखाया जायेगा

यह फिल्म अगले साल ईद में रिलीज़ हो रही है।   

महेश भट्ट की जलेबी १२ अक्टूबर को सिनेमाघरों में !  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

महेश भट्ट की जलेबी १२ अक्टूबर को सिनेमाघरों में !

राज़ रिबूट (१६ सितम्बर २०१६) की असफलता के बाद सुस्त पड़ गई विशेष फिल्म्स, अब फिर सक्रिय हो गई है।

इस बैनर के तले बनाई जा रही म्यूजिकल रोमांस फिल्म का नाम जलेबी है।

इस फिल्म में महेश भट्ट नए चेहरों को मौक़ा दे रहे हैं। फिल्म में क़ुबूल है, वीरा, आदि की टीवी अभिनेत्री दिगांगना सूर्यवंशी के अलावा रिया चक्रवर्ती और वरुण मित्रा की भूमिकाये भी रोमांटिक हैं। 

रिया ने मेरे डैड की मारुती से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था।

वरुण मित्रा की यह पहली हिंदी फिल्म है।

दिगांगना सूर्यवंशी की भी यह पहली फिल्म होगी, अगर उनकी गोविंदा के साथ फिल्म फ्राईडे पहले नहीं रिलीज़ हो जाती।

पहली बार निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे पुष्पदीप भरद्वाज ने फिल्म की शूटिंग इसी साल २१ मार्च से शुरू की थी।

शुरू मेंजलेबी को ३१ अगस्त को रिलीज़ करने का इरादा बनाया गया था। अब इस फिल्म की रिलीज़ की तारिख १२ अक्टूबर तय  कर दी गई है।

जलेबी - द एवरलास्टिंग टेस्ट ऑफ़ लव को महेश भट्ट की म्यूजिकल रोमांस फिल्म आशिकी की श्रेणी में रखा जा सकता है। फिल्म को कौसर मुनीर ने लिखा है।

इस फिल्म के गीत जीत गांगुली, तनिष्क बागची, अरिजीत सिंह, केके, श्रेया घोषाल, शिल्पा राव, जुबिन नौटियाल ने गाये हैं।

मर्डर ३ (२०१३) के बाद लगातार एक के बाद एक मिस्टर एक्स, हमारी अधूरी कहानी, लव गेम्स और राज़ रिबूट जैसी असफल फ़िल्में दे चुके महेश भट्ट और मुकेश भट्ट तथा उनका बैनर विशेष फिल्म्स हिट फिल्म दे पायेगा !

डा बनोत्रा - है तुमको मुझसे प्यार ! - देखने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 25 July 2018

डा बनोत्रा - है तुमको मुझसे प्यार !



एक गलती : रेस ३ में नया गाना - देखने के लिए क्लिक करें 

एक गलती : रेस ३ में नया गाना

जब जॉन अब्राहम और ऐशा शर्मा ने किया मढ आइलैंड का एरंगल समुद्री तट साफ़

पिछले दिनों, जॉन अब्राहम और ऐशा शर्मा मढ आइलैंड के एरंगल समुद्री तट पर फिल्म सत्यमेव जयते की शूटिंग कर रहे थे।

यहाँ टी सीरीज और  एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म सत्य मेव जयते का एक रोमांटिक गीत 'पानियो सा' फिल्माया गया। इस गीत को आतिफ असलम और तुलसी कुमार ने गाया है। फिल्म के इस गाने में लीड एक्टर्स जॉन अब्राहम और ऐशा शर्मा मढ आइलैंड के एरंगल बीच को साफ़ करते हुए नज़र आएंगे। 

"इसे आम के आम गुठलियों के दाम कहना उचित होगा। सूत्रों का ने बताया कि यह गाना समुद्री तट पर फिल्माए जाने का विचार बनाया गया था। पर बीच गन्दगी से बहुत ही ज़्यादा भरा हुआ था। चूँकि टीम को शूट को जल्दी ख़तम करना था, क्यूंकि वहां पर हाई टाइड की संभावना की जा रही थी, इसलिए फिल्म के कलाकार, जो सुबह की शिफ्ट के लिए पहुंचे थे, उन्होंने बीच के साफ़ सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर समुद्री तट की  साफ़ सफाई करने में उनकी मदद की। बाद में इस एक्टिविटी को गाने का हिस्सा भी बना लिया गया।"

फिल्म के निर्देशक मिलाप ज़वेरी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, "गाने  में एक बहुत ही लवली मोमेंट  है जहां जॉन और ऐशा समुद्र तट सफाई अभियान के दौरान मिलते हैं। दोनों ही सितारों ने इस एक्टिविटी को काफी गंभीरता से लिया और उन्होंने  शॉट्स  में समुद्र तट को हकीकत में साफ़ कर दिया।" 

सत्यमेव जयते एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, अमृता खानविलकर, तोता रॉय चौधरी, आदि की भूमिकाये भी काफी महत्वपूर्ण हैं।  

यह फिल्म १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  

घर लायेंगे गोल्ड - गीत का विडियो  - देखने के लिए क्लिक करें 

घर लायेंगे गोल्ड - गीत का विडियो

ज़िन्दगी विडियो सॉंग - द रीड्रम- अ लव स्टोरी



बाढ़  में 'कलंक' - पढ़ने के लिए क्लिक  करे