Thursday, 7 February 2019

अवतार के सीक्वल में एडी फ़ालको



नौ साल बाद ही सही, अवतार की दुनिया में हलचल शुरू हो गई है।

निर्देशक जेम्स कैमरून की एपिक साइंस फिक्शन फिल्म अवतार, १८ दिसंबर २००९ को पूरी दुनिया में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने, हॉलीवुड फिल्मों और तकनीक की दुनिया में हलचल मचा दी थी।

पैंडोरा की अनोखी दुनिया को दर्शाने वाली फिल्म अवतार, हॉलीवुड की ऎसी पहली फिल्म बन गई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर २ बिलियन डॉलर का कारोबार किया। फिल्म के सीक्वल बनाये जाने का अनुमान तो उसी सफलता के दौर से ही लगाया जा रहा था।  लेकिन, इसको शुरू होने में ही ९ साल का समय गुजर गया।

लेकिन, अब अवतार सीरीज में एक नहीं चार सीक्वल फ़िल्में बनाई जाएंगी। यह चारों फ़िल्में क्रमशः १८ दिसंबर २०२०, १७ दिसंबर २०१२१, २० दिसंबर २०२४ और १९ दिसंबर २०२५ को रिलीज़ होंगी।

इस सीरीज की पहली सीक्वल फिल्म की शूटिंग की पूरी तैयारियां हो चुकी है।  खबर है कि फिल्म मे, जनरल आर्डमोर की भूमिका के लिए अभिनेत्री एडी फ़ालको को चुना गया है। जनरल आर्डमोर, आरडीए यानि रिसोर्स डेवलपमेंट एडमिनिस्ट्रेशन की मुखिया है। यह संस्था आँतरिक्ष में मानव संचालित गैर सरकारी संस्था है।  ह संस्था पैंडोरा के प्राकृतिक स्त्रोतों का दोहन कर, लाभ कामना चाहती है।  इस लिहाज़ से एडी का करैक्टर नकारात्मक  किरदार है।

अमेरिकी एक्ट्रेस एडी फ़ालको को दर्शक अगली दो अवतार फिल्मों में जनरल आर्डमोर की भूमिका में देख सकेंगे।  

म्यूजिक वीडियो कॉफ़ी - अवि बाजवा - क्लिक करें 

Wednesday, 6 February 2019

म्यूजिक वीडियो कॉफ़ी - अवि बाजवा

फिल्म गली बॉय के अलिया भट्ट और रणवीर सिंह सुपर डांसर ३ में

‘लेडीज स्पेशल’ के साहिल चड्डा ‘भारत’ में !



सोनी एंटरटेनमेंट के शो लेडीज स्पेशल में, अपनी उम्र से बड़ी औरत प्रार्थना से प्रेम करने वाले विराज की भूमिका कर रहे एक्टर साहिल चड्डा को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है । यह शो, साहिल के करियर का पहला शो है ।

वह हरियाणा एक छोटे शहर से मुंबई आये थे, अपनी आँखों में बरसों से संजोये गए सपनों को पूरा करने के लिए । स्टूडियो स्टूडियो, ऑफिस ऑफिस घूम घूम कर ऑडिशन देने का सिलसिला शुरू हो गया । नतीज़ा ज़ल्द ही मिल गया सोनी के शो लेडीज स्पेशल के तौर पर ।

लेकिन, साहिल को अभी किनारे की दरकार नहीं थी । उनका सफ़र, अब फिल्मों तक जा पहुंचा है । वह एक फिल्म में अभिनय कर रहे हैं । यह फिल्म इस साल ईद में रिलीज़ होगी । अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म भारत में, सलमान खान, कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, आदि के बीच दर्शकों को साहिल चड्डा भी नज़र आयेंगे ।

साहिल को टेलीविज़न शो लेडीज स्पेशल के लगभग साथ ही, भारत जैसी फिल्म भी मिल गयी । तब उन्होंने क्यों नहीं फिल्म के लिए इंतज़ार किया ? क्यों अपने करियर की शुरुआत टीवी शो से करने से की ? बताते हैं साहिल, “लेडीज स्पेशल सामान्य टेलीविज़न शो जैसा नहीं है । मुझे लगा कि शो में मेरा किरदार काफी चुनौतीपूर्ण है । इस शो को करने के बाद मुझे महसूस हुआ कि टीवी शो भी बड़ी संख्या में दर्शक पाते हैं ।“ 

रोमांस कॉमेडी पंजाबी फिल्म काला शाह काला का गीत हीर नु जवानी - क्लिक करें 

रोमांस कॉमेडी पंजाबी फिल्म काला शाह काला का गीत हीर नु जवानी

आज नइयो सोणा - म्यूजिक विडियो

क्रिकेट पर फिल्म २२ यार्ड्स का गीत बन्दे दौड़ !



बू....सबकी फटेगी ! - क्लिक करें 

बू....सबकी फटेगी !


बालाजी टेलीफिल्म्स के अंतर्गत डिजिटल सेवा ऑल्टबालाजी, अपनी मातृ संस्था बालाजी टेलीफिल्म्स के नक़्शेकदम पर है। रागिनी एमएमएस रिटर्न्स और देव डीडी के बाद, ऑल्टबालाजी अब हॉरर कॉमेडी सीरीज लेकर आ रहा है।

इस सीरीज का टाइटल बू...सबकी फटेगी है। इस सीरीज की मुख्य भूमिका में, अल्ट्बालाजी की  मालकिन एकता कपूर के फ्लॉप एक्टर भाई तुषार कपूर मुख्य भूमिका में होंगे। इस सीरीज में उनका साथ देते हुए एक दूसरी फ्लॉप एक्ट्रेस मलिका शेरावत नज़र आएंगी।

बू...सबकी फटेगी, तुषार और मलिका की पहली वेब सीरीज है। मल्लिका शेरावत का किरदार एक हसीन भूत हसीना का होगा। यह हसीना, एक वीरान और डरावने रिसोर्ट में रहती है।  इस रिसोर्ट की देखभाल एक अंधा केयरटेकर करता है।


कुछ दोस्त, इस रिसोर्ट में अपनी कुछ रातें गुजारने आते हैं।  हसीना को यह बिलकुल पसंद नहीं कि कोई उसके एकांत में खलल डाले। इसलिए वह इन दोस्तों को डराने की कोशिश करती है। दोस्त इसकी उपेक्षा कर देते हैं।  इस पर नाराज़ भूतनी हसीना उन्हें मारने लगती है। होता यह है कि वह जैसे जैसे इन दोस्तों को मारती जाती है, हर मृतक भूत बन कर अपने बचे दोस्तों को मारने लगता है।

इस शो का निर्माण आइडियाज द एंटरटेनमेंट के परितोष पेंटर कर रहे हैं। शो का निर्देशन फहद समजी करेंगे। फहद ने ही गोलमाल सीरीज की फिल्मों और हाउसफुल ४ को लिखा है। इस लिहाज़ से, वह तुषार कपूर को गोलमाल सीरीज की फिल्मों के दिनों से परिचित हैं।

शो की सहयोगी भूमिकाओं में कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और संजय मिश्रा भी हैं। 


नवोदय टाइम्स ६ फरवरी २०१९ - क्लिक करें 

नवोदय टाइम्स ६ फरवरी २०१९

टोटल धमाल (Total Dhamaal): बिछुड़े सितारों का कमाल


अगले महीने रिलीज़ होने जा रही निर्देशक इंद्रकुमार (Indrakumar) की धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म टोटल धमाल (Total Dhamaal) में धमाल और डबल धमाल के संजय दत्त (Sanjay Dutt) और आशीष चौधरी (Asheesh Chaudhary) नहीं होंगे । मगर, फिल्म में पांच जोड़ियों या पूर्व सीरीज के कलाकारों का पुनर्मिलन होने जा रहा है।

तीसरी बार बनेगी धमाल तिकड़ी
फिल्म में पहली दो धमाल फिल्मों के रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh), जावेद जाफ़री (Javed Jaffery) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) तीसरी बार धमाल तिकड़ी बनाएंगे । पहली दो फिल्मों की तरह इस तीसरी फिल्म में भी, रितेश देशमुख देशबंधु रॉय, अरशद वारसी आदित्य श्रीवास्तव और जावेद जाफ़री मानव श्रीवास्तव की भूमिकाये कर रहे हैं ।

१८ साल बाद अनिल और माधुरी
१९८० और १९९० के दशक की तेज़ाब, किशन कन्हैया, बेटा, राम लखन, खेल, पुकार, राजकुमार, आदि फिल्मों की अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी कोई १८ साल बाद फिर बनेगी। यह दोनों पिछली बार २००१ में रिलीज़ फिल्म लज्जा में नज़र आये थे। लेकिन, फिल्म में इनकी रोमांटिक जोड़ी नहीं बनी थी ।

हिट बेटा के बावजूद
अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और इंद्रकुमार (Indrakumar) २७ साल बाद, फिर तिकड़ी जमाएंगे ।  इन तीनों ने १९९२ में बेटा जैसी हिट फिल्म देने के बावजूद दूसरी फिल्म एक साथ नहीं की थी। हालाँकि, इंद्रकुमार ने, बेटा के बाद, माधुरी दीक्षित को फिल्म राजा में और अनिल कपूर को मन (स्पेशल अपीयरेंस में) और रिश्ते में निर्देशित किया था ।

तीसरी बार अजय देवगन और इंद्रकुमार
इंद्रकुमार की धमाल सीरीज में, अजय देवगन की एंट्री हो रही है। यह अजय  देवगन (Ajay Devgan) और इंद्रकुमार का १५ साल बाद पुनर्मिलन होगा।  इन दोनों ने पिछली बार मस्ती (२००४)  फिल्म में साथ काम किया था। अजय देवगन ने, आमिर खान (Aamir Khan), जूही चावला (Juhi Chawla) और काजोल (Kajol) के साथ इंद्रकुमार की फिल्म इश्क भी की थी ।

दूसरी बार अनिल, अजय, माधुरी तिकड़ी

अनिल कपूर, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित की तिकड़ी भी दूसरी बार बनेगी।  इन तीनों ने राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की फिल्म लज्जा में काम किया था।  यह  बात दीगर है कि लज्जा में इन तीनों के एक भी दृश्य साथ नहीं थे।

जॉन अब्राहम को पसंद है राजनीतिक फ़िल्में - क्लिक करें 

जॉन अब्राहम (John Abraham) को पसंद है राजनीतिक फ़िल्में


गरम मसाला, दोस्ताना और हाउसफुल ४ के माचो जोड़ीदार जॉन अब्राहम (John Abraham) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का फिल्म करियर अलग दिशा मे जाता नज़र आ रहा है। जहाँ, अक्षय कुमार ने अपनी देशभक्तिपूर्ण फिल्मों से खुद को आधुनिक भारत कुमार बना लिया है, वहीँ जॉन अब्राहम की फिल्मों की टोन राजनीतिक होती नज़र आ रही है। इस बाबत जॉन अब्राहम कहते हैं, “मुझे राजनीतिक थीम वाली फ़िल्में बनाना पसंद है। देश के लिए यह अच्छा है कि एक अच्छा राजनेता सत्ता मे रहे।ज़ाहिर है कि जॉन अब्राहम के ऐसा कहने के निहितार्थ है। यह उनकी फिल्मों में भी नज़र आता है। 

मद्रास कैफ़े में राजीव गाँधी हत्याकांड
निर्देशक शूजित सरकार (Shoojit Sircar) की फिल्म मद्रास कैफ़े (२०१३) के कथानक में श्रीलंका के सिविल वॉर के दौर की पृष्ठभूमि थी। भारतीय सेना के एक अधिकारी मेजर विक्रम सिंह को, रॉ द्वारा भारत की शांति सेना की वापसी के बाद लिट्टे द्वारा की जा रही साजिश को असफल बनाना था। वहीँ उसे भारत के पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गाँधी की हत्या की साज़िश का पता चलता है। यह जॉन अब्राहम की अंतर्राष्ट्रीय राजनीति की दुरिभिसंधियों का खुलासा करने वाली फिल्म थी। 

भारत के १९९८ के परमाणु विस्फोट पर
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण (२०१८), भारत के द्वारा १९९८ में किये गए ५ लगातार परमाणु विस्फोटों पर केन्द्रित थी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम का किरदार गोपनीय ढंग से इस विस्फोट को पूरा करने का सफल प्रयास करता है। 

भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्यमेव जयते    
लेखक-निर्देशक मिलाप जावेरी (Milap Zaveri) की फिल्म सत्यमेव जयते (२०१८) मुंबई की पुलिस में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सजग नागरिक की हिंसक कार्यवाही पर फिल्म थी। वीर राठोड (जॉन अब्राहम) मुंबई पुलिस के भ्रष्ट अधिकारियों की काफी क्रूरता से हत्या करता चलता है। 

रॉ के जासूस रोमियो अकबर वाल्टर
रोबी ग्रेवाल (Robbie Grewal) की फिल्म रोमियो अकबर वाल्टर (रॉ) (२०१९), एक रॉ जासूस रविन्द्र कौशिक की है, जिसने १९७१ के युद्ध के दौरान पाकिस्तान जा कर, पाकिस्तानी सेना के गुप्त रहस्य भारतीय सेना को उपलब्ध करवाए थे। इस फिल्म के रोमियो अकबर और वाल्टर जॉन अब्राहम के ही स्पाई रूप हैं।

आतंकियों का बाटला हाउस एनकाउंटर
निर्देशक निखिल अडवाणी (Nikhil Advani) की फिल्म बाटला हाउस (२०१९) भी एक वास्तविक घटना पर है, जो १९ सितम्बर २००८ को, पुरानी दिल्ली के एक घर बाटला हाउस में छुपे आतंकवादियों के एनकाउंटर के कारण काफी चर्चित हुई थी। फिल्म में जॉन अब्राहम, इन आतंकवादियों का एनकाउंटर करने वाले एसीपी संजीव कुमार यादव की भूमिका कर रहे हैं। 

हेरा फेरी ३ शुरू होने में कितनी हेरा फेरी !- क्लिक करें 

हेरा फेरी ३ शुरू होने में कितनी हेरा फेरी !


हेरा फेरी सीरीज की पहली दो फिल्मों को मिली सफलता में बावजूद फिलहाल तीसरी बार हेरा फेरी बनाये जाने के आसार नज़र नहीं आ रहे। हालाँकि, निर्माता फ़िरोज़ नाडियाडवाला (Firoz A. Nadiadwalaकी इस सफल फ्रैंचाइज़ी के शुरू होने को लेकर कई बार  अटकलें लगाईं जाती रही हैं और अभी भी लगाई जा रही हैं।

अटकलों की हेरा फेरी
पिछले साल ही, इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की खबरें थी। उसी दौरान यह खबर भी थी कि फिल्म के निर्माता फ़िरोज़ नाडियाडवाला से झगडा हो जाने के कारण अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिर हेरा फेरी नहीं करेंगे। बाद में यह खबर आई कि फिल्म के निर्माता के पास इतने पैसे ही नहीं हैं कि वह फिल्म बना सकें। इसके बाद फिर फिल्म शुरू होने की खबरें आई। पर इसी समय यह भी कहा गया कि परेश रावल (Paresh Rawal) इस फिल्म में नहीं हैं।

माचो जोड़ी सुनील और अक्षय के साथ परेश 
हेरा फेरी सीरीज की पहली दो फिल्मों में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और अक्षय कुमार की माचो जोडी के साथ परेश रावल का चरित्र कॉमिक रिलीफ देने वाला था। इसलिए उनके फिल्म न करने की खबर फिल्म के लिहाज़ से अच्छी नहीं थी। लेकिन, वास्तविकता बिलकुल दूसरी है।

लेकिन क्या ?
हेरा फेरी ३ में सुनील शेट्टी अपनी घनश्याम उर्फ़ श्याम की भूमिका करेंगे। अक्षय कुमार को सीक्वल फिल्मों से कभी परहेज नहीं रहा।  वह भी, हेरा फेरी के तीसरे संस्करण में राजू की भूमिका करेंगे। परेश रावल भी अपना बाबुराव गनपतराव आप्टे का किरदार करेंगे। लेकिन....!

स्क्रिप्ट और तारीखें कहाँ !
यही लेकिन बड़ा महत्वपूर्ण है। परेश रावल फिल्म से ऐसे ही नहीं जुड़ जायेंगे कि यह हिट फ्रैंचाइज़ी है। वह स्क्रिप्ट चाहते हैं। जबकि, स्क्रिप्ट अभी मोटा-मोटी भी तैयार नहीं है। अक्षय कुमार को हिट फ्रैंचाइज़ी की फ़िल्में करने में कोई परहेज नहीं है। लेकिन, उनके पास तारीखों की समस्या है। उनकी कुछ फ़िल्में पोस्ट प्रोडक्शन और रिलीज़ की दहलीज़ पर हैं। उन्हें गुड न्यूज़ जैसी फिल्मों की शूटिंग भी करनी है।उन्होंने एक हॉरर कॉमेडी भी साइन कर रखी है।

इसलिए २०२० तक हेरा फेरी
कहने का मतलब यह कि वह हेरा फेरी ३ के तारीखें २०१९ के आखिर में या अगले साल के शुरू में ही दे पाएंगे। यानि फिल्म शुरू ही २०२० में हो पायेगी तो २०१९ में रिलीज़ होने का सवाल ही नहीं उठता।

फिलहाल, फिल्म हेरा फेरी ३ से नए जोड़े गए निर्देशक इंद्रकुमार (Indrakumar) अपनी लेखक टीम के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट की तैयारी में जुटे हुए हैं। 

शबाना आज़मी को निर्देशित करेंगी रेणुका शहाने - क्लिक करें 

Tuesday, 5 February 2019

शबाना आज़मी (Shabana Azmi) को निर्देशित करेंगी रेणुका शहाने (Renuka Shahane)


रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) का नाम याद है आपको ! जी हाँ, वही दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर सिद्धार्थ काक के साथ सांस्कृतिक पत्रिका पेश करने वाली रेणुका शहाणे। उन्होंने, १९९३ से २००१ के बीच इस कार्यक्रम को पेश किया।

इसी दौरान, रेणुका को राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की बहन की ख़ास भूमिका में देखा गया। हालाँकि, हम आपके हैं कौन सुपरहिट हुई। सलमान खान (Salman Khan), बॉलीवुड में स्थापित हो गए।  माधुरी दीक्षित नंबर वन अभिनेत्रियों  में शुमार होने लगी। लेकिन, रेणुका शहाणे को इस फिल्म से ख़ास फायदा नहीं हुआ। क्योंकि, फिल्म में उनकी भूमिका बहन-भाभी वाली थी। इसलिए, रेणुका शहाणे, ज़्यादातर फिल्मों में सह भूमिकाये और टेलीविज़न शो करने लगीं।


पिछले साल, ३ स्टोरीज और बकेट लिस्ट जैसी फिल्मों में नज़र आने वाली रेणुका शहाणे अब फिल्म डायरेक्टर बनने जा रही है। यह रेणुका की बतौर निर्देशक पहली हिंदी फिल्म होगी। लेकिन, वह एक मराठी फिल्म रीता (२००९) का निर्देशन कर चुकी है।

रेणुका की बतौर निर्देशक पहली हिंदी फिल्म, उनकी विचारधारा के अनुरूप नारी प्रधान फिल्म है। इस फिल्म की एक भूमिका में वह शबाना आज़मी (Shabana Azmi) को निर्देशित करेंगी। फिल्म में शबाना आज़मी की दूसरी साथी मिथिला पालकर (Mithila Palkar) हैं। इस तिकड़ी को पूरा करने के लिए एक अभिनेत्री का चुनाव किया जाना बाकी है। 



सोनाक्षी सिन्हा का मूंगड़ा रेक्रीशियन - फिल्म टोटल धमाल - क्लिक करें 

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का मूंगड़ा रेक्रीशियन - फिल्म टोटल धमाल (Total Dhamaal)

इस हफ्ते (शुक्रवार ८ फरवरी) रिलीज़ होंगी हॉलीवुड फ़िल्में


हॉलीवुड से दो फ़िल्में, हिंदी फिल्मों को चुनौती देती नज़र आ सकती हैं।  इस फिल्मों में से एक हिट फ्रैंचाइज़ी की एनीमेशन फिल्म है।   दूसरी फिल्म एक एक्शन फिल्म है। 


द लीगो मूवी २: द सेकंड पार्ट (The LEGO Movie 2: The Second Part.)- निर्देशक माइक मिचेल की मशहूर साइंस फिक्शन म्यूजिकल कॉमेडी एनीमेशन लीगो फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म है द लीगो मूवी २: द सेकंड पार्ट।  इस फिल्म के एनीमेशन  चरित्रों को जैसन मोमोआ, क्रिस प्राट, मार्गोट रोब्बी, चैनिंग टेटम और एलिसन ब्री जैसे सितारे अपनी आवाज़ दे रहे  हैं।



कोल्ड परसूट (Cold Pursuit) - २०१४ में रिलीज़ नॉर्वे की फिल्म इन आर्डर ऑफ़ डिसअपीयरेंस की रीमेक है, लिअम नीसन (Liam Neeson) अभिनीत  एक्शन  फिल्म फिल्म कोल्ड परसूट।  हान्स पीटर मोलांड (Hans Petter Moland) निर्देशित फ़िल्म कोल्ड परसूट लिएम नीसन के ड्राइवर किरदार पर केंद्रित है, जो अपने बेटे की ह्त्या के लिए जिम्मेदार ड्रग लार्ड से बदला लेता है और उसका नशीली दवाओं का साम्राज्य नष्ट कर देता है।



इस हफ्ते (शुक्रवार ८ फरवरी) रिलीज़ होंगी बॉलीवुड फ़िल्में- क्लिक करें 

इस हफ्ते (शुक्रवार ८ फरवरी) रिलीज़ होंगी बॉलीवुड फ़िल्में


इस शुक्रवार, रिलीज़ होने वाली हिंदी फ़िल्में ऎसी नहीं कि बॉक्स ऑफिस को भरपूर तौर पर गुलजार कर दे।  हालाँकि, इस हफ्ते रिलीज़ होने जा रही फ़िल्में ड्रामा भी हैं, हॉरर भीकॉमेडी भी है, बायोपिक भी और एक्शन भी।  लेकिन, सबसे ज़्यादा ध्यान खींचने वाली फिल्म है नरगिस फाखरी की अमवास।  बाकी फ़िल्में तो बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म मे अपना ज़ोरदार सहयोग दे सकने  वाले सितारों की ही हैं। 

एसपी चौहान अ स्ट्रगलिंग मैन- जिमी शेरगिल (Jimmy Shergil), युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) और यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) अभिनीत, मनोज के झा निर्देशित फिल्म एसपी चौहान अ स्ट्रगलिंग मैन, करनाल हरियाणा  के मशहूर समाजसेवी ठाकुर सतपाल सिंह की है, जिन्होंने गरीबी और विपरीत  परिस्थितियों के बावजूद, संघर्ष करते हुए महिला सशक्तिकरण और शराब मुक्त समाज का सपना साकार किया।  इस फिल्म में मुख्य भूमिका में जिमी शेरगिल हैं।  यह काफी लम्बे समय से रुकी फिल्म है।


अमावस- एक जोड़ा, शहर से काफी दूर, एक वीरान बंगले में रात बिताने जाता है।  लेकिन, उसे मालूम नहीं कि उनकी यह अँधेरी रात उनके जीवन को अँधेरा कर सकती है।  क्योंकि, उस बंगले में बुरी आत्माये उनका इंतज़ार कर रही है।  यहाँ कहानी है भूषण पटेल (Bhooshan Patel) निर्देशित फिल्म अमावस की।  इस फिल्म की शूटिंग इंग्लैंड में ससेक्स के उसी कैसल गोरिंग में हुई है, जहाँ १९२०- अ ईविल रिटर्न्स, अलोन और रागिनी एमएमएस २ की शूटिंग हुई थी। यह फिल्म नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) के लिए काफी महत्त्व रखने वाली है, क्योंकि वह इससे बॉलीवुड मे वापसी करना चाहती हैं।  क्या सचिन जोशी (Sachin Joshi), मोना सिंह (MOna Singh) और अली असगर (Ali Asgar) के साथ, उनकी यह हॉरर फिल्म, उनके अमावस मे जा रहे करियर को पूर्णिमा के चाँद जैसी चमक दे पाएगी ?


एन्ड एनकाउंटर- अलोक श्रीवास्तव निर्देशित फिल्म एन्ड एनकाउंटर के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, उसकी उपन्यासकार पत्नी और उसके दोस्त की है, जब पत्नी को पता चलता है कि उसके पति को गंभीर अपराध में,  उसके दोस्त ने ही फंसा दिया है।  क्या पत्नी अपने पति को बचा पाएगी ? इसका रहस्य क्या है ? फिल्म में प्रशांत नारायण (Prashant Narayan), अभिमन्यु सिंह (Abhimanyu Singh), अनुपम श्याम (Anupam Shyam), वृजेश हिरजी (Brijesh Hirji) और मृणमल कोलकर की मुख्य भूमिका है। 


दोस्ती के साइड इफेक्ट्स- यह फिल्म गायिका सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) की बतौर नायिका फिल्म है। हादी अली अबरार और अनुशिखा त्रिपाठी निर्देशित फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स बचपन के दोस्तों की है, जो आपस में बिछड़ जाते हैं।  लेकिन, उनकी ज़िन्दगी में हलचल तब मचती है, जब यह लोग एक ही कॉलेज में पढ़ने आते हैं। इस फिल्म में खुशी, विक्रांत आनंद, अंजू जाधव, जुबेर के खान और नील मोटवानी, सह भूमिकाओ में हैं।


पार्किंग क्लोज्ड- योगेश मिश्रा निर्देशित फिल्म पार्किंग क्लोज्ड एक रहस्य फिल्म है, जो रॉकी के इर्दगिर्द घूमती है, जो अपनी कॉलेज की दोस्त से  बदला लेना चाहता है, क्योकि उसी के कारण उसे कॉलेज से निकाल दिया गया था। फिल्म में मौलिक भरद्वाज, मोहित गौर, अकबर खान, एंजेलिना मल्होत्रा, आदि की मुख्य भूमिकाये हैं। 


फातिमा सना शैख़ क्यों बनाना चाहे प्रोडक्शन हाउस ?- क्लिक करें 

Monday, 4 February 2019

फातिमा सना शैख़ (Fatima Sana Shaikh) क्यों बनाना चाहे प्रोडक्शन हाउस ?



बड़ी हिट फिल्म दंगल और बड़ी फ्लॉप फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान देने वाली अभिनेत्री फातिमा सना शैख़ (Fatima Sana Shaikh) अपना प्रोडक्शन हाउस बनाना चाहती हैं।

आम तौर पर, चुकी हुई और निठल्ली बैठी अभिनेत्रियां ही फिल्म निर्माण के कदम रखती हैं।  फातिमा के पास इस समय अनुराग बासु (Anurag Basu) की राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के साथ अनाम फिल्म है। अभी वह २७ साल की हैं। आमिर खान (Aamir Khan) का वरदहस्त भी उन्हें प्राप्त है।

मुंबई के अख़बारों में सना की आमिर खान से नज़दीकियों की खबरें छपती रहती हैं। यहाँ तक कहा जाता है कि आमिर खान ने एक शानदार फ्लैट फातिमा और उसके परिवार को खरीद रखा है और उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया करवा रखी है।


दरअसल, फातिमा का इरादा फिलहाल तो अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान देने का है। लेकिन, वह फिल्म बनाना पसंद करेंगी।  क्योंकि, बकौल फातिमा उनका भाई लेखक है। वह निर्देशन के क्षेत्र में उतरना चाहता है। इसलिए, वह भाई की मदद के लिए फिल्म निर्माण करना चाहती हैं। ऐसे में, हो सकता है कि कभी किसी फिल्म में निर्माता फातिमा सना शैख़ का नाम क्रेडिट टाइटल में नज़र आ जाए।

लेकिन, हो सकता है कि किसी समय सना के भाई के लिए खुद आमिर खान को फिल्म प्रोडूस कर डालें। इसलिए वह क्यों कर फिल्म निर्माण के पचड़े में पड़ना चाहती है ?



झोल का ट्रेलर - क्लिक करें 

झोल का ट्रेलर

चमेली की शादी का रिमेक है टीवी शो प्यार के पापड़


स्टार भारत का आगामी शो प्यार के पापड़एक अनूठा रॉम कॉम शो है जो कंटेंट के मामले में भारतीय टेलीविजन पर अभूतपूर्व है। ये सामान्य सास-बहू ड्रामा से अलग, ससुर और दमाद की एक अनोखी जोड़ी की कहानी है। कैसे एक बैंकर लड़का ओमकार, एक मंदिर के पुजारी त्रिलोकीनाथ को उसकी बेटी से शादी करने के लिए मना लेता है, यही इस दिलचस्प शो की कहानी है। अफवाहें हैं कि यह शो अनिल कपूर और अमृता सिंह अभिनीत क्लासिक फिल्म चमेली की शादीसे प्रेरित है।


सूत्रों के मुताबिक प्यार के पापड़ की कहानी भी उससे मिलती-जुलती है। यह शो ससुर- दमाद की केमिस्ट्री को मजेदार ढ़ंग से पेश करता है। निर्माता इस ससुर-दामाद के प्यार और नफरत भरे संबंध को हास्यपूर्ण तरीके से प्रस्तुत करने में बहुत मेहनत कर रहे हैं। कानपुर की पृष्ठभूमि में प्यार के पापड़ हमारे समाज की रूढ़िवादी मान्यताओं के खिलाफ जज्बात, हँसी, प्यार और संघर्ष से भरा एक रोचक सफर होगा। इस शो में अक्षय मिश्रास्वर्धा थिगले और अखिलेन्द्र मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे।


देखिए प्यार के पापड़ की हल्की-फुल्की कहानी 18 फरवरी से सिर्फ स्टार भारत पर .


Sonakshi Sinha's Total Dhamaal in song Mungda- क्लिक करें 

Sonakshi Sinha to Sizzle the Dance floor with the Total Dhamaal song Mungda


Sonakshi Sinha recreates Helen’s iconic track ‘Mungda’ for Indra Kumar's adventure comedy, Total Dhamaal. The actress will be seen shaking a leg for this special number along with Ajay Devgn. The song which has been directed by Kookie Gulati is all set to be launched tomorrow!

On being part of the song, Sonkahsi shares, "Its a coincidence that my last performance to an iconic song also happened to be Helen aunties, I was a part of Chin Chin Chu for Happy Phirr Bhag Yayegi and now Mungda! I feel its great that we can re-package these iconic songs and present them to the generations of today! I love being a part of them!" 

When asked if she feels the pressure to live up to the original's success, the actress shared, "Helen aunties' grace and charm is unmatched and it would be foolish to even try! This is an all out dance number, with spruced up music and lots of choreography, nothing like the original at all. So we stuck to that."

Sonakshi will be seen sharing the screen with Ajay Devgn after Son Of Sardaar. On working with the actor again Sonakshi shared, "Super fun! I love to pull his leg about how much he hates dancing and I got to do that a lot here since this was a dance number!" 


Total Dhamaal presented by Fox Star Studios, produced by Fox Star Studios, Ajay Devgn Ffilms, Ashok Thakeria, Indra Kumar, Sri Adhikari Brothers, Anand Pandit and co-produced by Sangeeta Ahir and Kumar Mangat Pathak. Releases on 22nd February, 2019.



दीया मिर्ज़ा के ‘माइंड द मल्होत्राज’ में अली फज़ल का कैमियो- क्लिक करें