Friday, 5 April 2019

सुशांत दिवगिकर ने लांच किया भारत का पहले प्राइड एंथम


मिस्टर गे इंडिया २०१४ रह चुके सुशांत दिवगिकर बेहद अलहदा किस्म‌ के एक प्राइड एंथम में नज़र आएंगे जिसे स्वीडन के आर्टिस्ट पीटर वेलेनबर्ग ने तैयार किया है । पीटर अंतर्राष्ट्रीय LGBTQIA संगठन रेनबो रायट्स के संस्थापक हैं ।

'लव इज़ लव' में भारत के पहले गे सेलिब्रिटी और ड्रैन क्वीन सुशांत दिवगिकर का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिलेगा । 'लव इज़ लव' भारत का पहला प्राइड एंथम है जिसमें शास्त्रीय पाश्चात्य नृत्य संगीत का मिश्रण देखने को मिलेगा, जिसके गाने के बोल हिंदी और अंग्रेजी दोनों में हैं ।

बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहकर सभी का दिल जीतने वाले सुशांत दिवगिकर का ये ख़ास गाना आईट्यून्स, स्पॉटिफ़ाई और अन्य प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है ।

सुशांत दिवगिकर ने कहा, 'लव इज़ लव' प्यार की समानता को रेखांकित करनेवाला और इंसान की मूल शख़्सियत को दर्शाने वाला ख़ूबसूरत गाना है ।


ऐसे में मॉडल, वीजे, रिएलिटी शो के कंटेस्टेंट, अभिनेता, गायक और अब एक ड्रैग क्वीन के रूप में सुशांत दिवगिकर की प्रतिभा की जितनी तारीफ़ की जाए कम ही होगी । मुम्बई के २७ साल के सुशांत ने सितम्बर के महीने में दिल्ली में एक ड्रैन क्वीन के तौर पर अपना डेब्यू किया था ।

बिग बॉस के कंटेस्टेंस रह चुके सुशांत कहते हैं, "प्रेम की जीत का संदेश देनेवाला ये गाना मेरे दिल के बेहद करीब है । इस गाने का ऐसे वक्त में जब भारत सहित दुनियाभर में पूरी आज़ादी और निडरता के साथ प्यार को बढ़ावा दिया जा रहा है, काफ़ी मायने रखता है ।

धारा ३७७ के हटते ही भारत एक समाज के तौर पर सभी की स्वीकार्यता की दिशा में तेज़ी से बढ़ रहा है, जिसमें प्यार करनेवाले सभी तरह के लोगों को कानूनी मान्यता मिल रही है । एलजीबीटीक्यूआईए कम्युनिटी की अगुवाई करते हुए सुशांत दिवगिकर ने काफ़ी आत्मविश्वास दिखाया है । सुशांत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने रानी को-हि-नूर वाले अवतार से अपनी एक अलग पहचान बना ली है ।


म्यूज़िक रिएलिटी शो 'सारेगामापा' के बेहतरीन कंटेस्टेंट रह चुके सुशांत को 16 साल की उम्र से गायिकी का शौक रहा है । कड़ी मेहनत की बदौलत ही उन्हें टीवी पर अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिला । सुशांत ने विज्ञापनों से अपने करियर की शुरुआत की । फिर टीवी की दुनिया में अपना कदम रखा, और फिर धीरे धीरे गायिकी की शुरुआत की । वो लड़का और लड़की दोनों की आवाज़ में गाना गाने की‌ क़ाबिलियत रखते हैं ।


उन्होंने इस सफ़र को अपने प्रति दिखाई गई ईमानदारी भरे रवैया के चलते तय किया । इंटरव्यू के दौरान सुशांत ने कहा, "मेरी पृष्ठभूमि के चलते मुझे कुछ दिक्कतों का सामना ज़रूर करना पड़ा । मैंने कुछ टीवी शोज़ किए, जहां मेरे प्रति लोगों का रवैया दोस्ताना नहीं था । मगर ऐसे लोगों की कमी नहीं है जिन्हें हमेशा अपने काम से मतलब रहा । ऐसे में फिर उन्होंने किसी और चीज़ की परवाह नहीं की । मैं इस मामले में काफ़ी ख़ुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसे लोगों ने काफ़ी मदद की ।

शिक्षा व्यवस्था पर प्रहार करती ब्लैकबोर्ड वर्सेज व्हाइटबोर्ड- क्लिक करें 

शिक्षा व्यवस्था पर प्रहार करती ब्लैकबोर्ड वर्सेज व्हाइटबोर्ड



शिक्षा व्यवस्था पर प्रहार करती फिल्म ब्लैकबोर्ड वर्सेज व्हाइटबोर्ड’ १२ अप्रैल को  रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज की तारीख अभी तक फाइनल नहीं हो पा रही थी।

दरअसल, इस फिल्म को सेंसर के कुछ इश्यू की वजह से रोका गया था। यह फिल्म एक छोटे से शहर पर आधारित है, जो लोगों को सच्चाई से रू-ब-रू कराती है।

इस फिल्म के अभिनेता रघुवीर यादव ने बताया, फिल्म को रिलीज करने से ज्यादा परेशानी इसे बनाने में आई। सेंसर से सर्टिफिकेट के देर से मिलने की वजह से इसकी रिलीज डेट को बदल दिया गया। लेकिन कहते हैं न कि इंतजार का फल मीठा होता है। इस फिल्म को U सर्टिफिकेट मिला है।"

इस फिल्म में रघुवीर यादव, धर्मेंद्र सिंह, अलिस्मिता गोस्वामी, अशोक समर्थ, अखिलेंद्र मिश्रा और पंकज झा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को तरुण बिष्ट ने डायरेक्ट किया है।

फिल्म का निर्माण माइलस्टोन क्रिएशन्स ने किया है।  


फिल्म BLANK के ट्रेलर रिलीज़ के चित्र - क्लिक करें 

फिल्म BLANK के ट्रेलर रिलीज़ के चित्र

मर्दानी Rani Mukherjee के Vikram Singh Chauhan



स्टार प्लस के सीरियल जाना न दिल से दूर के अथर्व को दर्शक भूले नहीं होंगे। इस भूमिका को यादगार बनाया था अभिनेता विक्रम सिंह चौहान (Vikram Singh Chauhan) ने।

यही विक्रम सिंह चौहान, क़ुबूल हैमिलियन डॉलर गर्ल, एक हसीना थी और एक  दीवाना था जैसे सीरियलों में अपनी  मौजूदगी दर्ज कराने के बाद, रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee) की कॉप भूमिका वाली फ़िल्म मर्दानी २ (Mardani 2) में ज़ोरदार मौजूदगी दर्ज कराने के प्रयास में हैं।

हालाँकि, उनकी एक फिल्म प्रकाश नम्बिआर निर्देशित फिल्म द परफेक्ट गर्ल  २०१५ में रिलीज़ हुई थी। लेकिन, यह रोमांस फिल्म उनके किरदार पर केंद्रित नहीं थी।

मगर, मर्दानी २ (Mardani 2) भी रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee) की पुलिस भूमिका पर केंद्रित है। यह फिल्म, २०१४ में रिलीज़ रानी मुख़र्जी की फिल्म मर्दानी (Mardani) की सीक्वल फिल्म है ।

जिन लोगों ने विक्रम (Vikram Singh Chauhan) के शो देखें है, वह जानते हैं कि इन सभी शो में विक्रम की भूमिका चाहे नकारात्मक रही हो या सकारात्मक, काफी सशक्त थी । विक्रम पुष्टि करते हैं, “मैं अपनी भूमिका के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता  । लेकिन, इतना तय है कि यह काफी सशक्त है । मेरे लिए बैनर से ज्यादा कंटेंट महत्वपूर्ण है ।´

इस फिल्म मे विक्रम के साथ टीवी एक्ट्रेस श्रुति बापना (Shruti Bapana) की भी ख़ास भूमिका है । श्रुति कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं । वह, शो जाना न दिल से दूर में विक्रम (Vikram Singh Chauhan) की कोस्टार थी । 

इंशाअल्लाह ! Salman Khan नहीं टकराएगा सूर्यवंशी Akshay Kumar !!


सलमान खान (Salman Khan) की दबंगई की कोई इंतहा नहीं।

कुछ  समय पहले ही, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की पहली फिल्म सूर्यवंशी (Survanshi) की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान हुआ था। अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  ने सूर्यवंशी (Suryavanshi) को ईद  २०२० पर रिलीज़ करने का ऐलान किया।

सभी जानते हैं कि सलमान खान (Salman Khan) ईद वीकेंड के हीरो हैं। इसलिए, सूर्यवंशी (Suryavanshi) की ईद २०२० की रिलीज़ पर सभी चौंके थे। लेकिन, उस समय तक सलमान खान (Salman Khan) की कोई भी फिल्म ऐसी नज़र नहीं आ रही थी, जो ईद २०२० को रिलीज़ होती। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म इंशाअल्लाह (Inshaallah) के बनाये जाने की चर्चा ही शुरू हुई थी।


लेकिन, एक दिन, भंसाली प्रोडक्शन से इंशाअल्लाह (Inshaallah) सलमान खान (Salman Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ बनाये जाने का ऐलान किया गया । रिलीज़ की तारीख़ ईद २०२० तय कर दी। यानि सूर्यवंशी (Suryavanshi) और इंशाल्लाह (Inshaallah) का टकराव। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों का टकराव !

आम तौर पर एक ही तारीख़ को रिलीज़ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों के टकराव में हारे सलमान खान (Salman Khan) ही थे। उस समय यह कहा गया कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्मों से टक्कर में नुकसान सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों का ही हुआ है। मगर, वह मौके ईद के नहीं थे।


इसलिए, शायद सभी आगा-पीछा देख समझ कर सूर्यवंशी को ईद २०२० पर रिलीज़ न किये जाने का फैसला लिया गया है। निश्चित ही रोहित शेट्टी (Rohit Shetty), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) से टकराना नहीं चाहते होंगे। 

क्योंकि, कम से कम, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty), २०१५ के उस टकराव को नहीं भूले होंगे, जब उनकी निर्देशित शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan), काजोल (Kajol), वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सैनन (Kriti Sanon) अभिनीत फिल्म दिलवाले (Dilwale), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) निर्देशित और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अभिनीत फिल्म बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) से टकराई थी और बुरी तरह से ध्वस्त हुई थी।  

नवोदय टाइम्स ०५ अप्रैल २०१९

Thursday, 4 April 2019

डिंपल कपाडिया के भतीजे करण कपाडिया की फिल्म ब्लेंक का ट्रेलर

हॉलीवुड फिल्म JOKER का टीज़र ट्रेलर

RX 100 के हिंदी रीमेक में बोल्ड एंड ब्यूटीफुल तारा (Tara Sutaria) !


सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) को लांच करने के लिए फिल्म बनाने का ऐलान, निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने काफी पहले कर दिया था। आज उन्होंने औपचारिक रूप से फिल्म का ऐलान करते हुए, फिल्म में अहान की नायिका के नाम का भी ऐलान कर दिया।

तेलुगु आर एक्स १०० की रीमेक फिल्म
अहान शेट्टी (Ahan Shetty) का हिंदी फिल्म डेब्यू ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म RX 100 के हिंदी रीमेक से होने जा रहा है। इस फिल्म का टाइटल अभी नहीं रखा गया है। यह फिल्म एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म होगी।



अहान के साथ तारा की तीसरी फिल्म
मिलन लुथरिया (Milan Lutharia) के निर्देशन में बनने वाली इस रीमेक फिल्म में नायिका की भूमिका एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) करेंगी। कई टेलीविज़न शो कर चुकी तारा सुतारिया का हिंदी फिल्म डेब्यू टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और अनन्या पाण्डेय (Ananya Panday) की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ से हो रहा है। उनकी एक अन्य फिल्म मरजावां  भी पोस्ट प्रोडक्शन की स्टेज पर है।

डेब्यू फिल्म में बोल्ड एंड ब्यूटीफुल पायल
RX 100 के हिंदी रीमेक में तारा की इंदु की भूमिका काफी ख़ास और जटिल है। मूल तेलुगु फिल्म में इंदु की भूमिका को पंजाबी फिल्म चन्ना मेरेया से एक्टिंग डेब्यू करने वाली पायल राजपूत (Paayal Rajput) ने किया था।



इन्दु का जटिल चरित्र
इंदु का चरित्र काफी जटिल है। वह मासूम है। उसके चरित्र में नकारात्मक रंग भी है। कहा जा सकता है कि वह बोल्ड एन ब्यूटीफुल है। फिल्म में, पायल ने अपने नायक कार्तिकेय गुम्माकोंडा (Karthikey Gummakonda) के साथ खूब सेक्सी दृश्य किये थे।

अंग प्रदर्शन और स्मूचिंग की तारा
कहने का मतलब यह कि जहाँ यह भूमिका भावनात्मक है, वही बोल्ड भी है। तारा (Tara Sutaria) को इस भूमिका में अंग प्रदर्शन और स्मूचिंग दृश्य तो करने ही होंगे, अपना मज़बूत अभिनय पक्ष भी दर्शाना होगा। फिल्म की शूटिंग जून २०१९ से शुरू हो जायेगी।


सलमान खान के साथ क्यों नहीं दीपिका पादुकोण !-  क्लिक  करें 

सलमान खान (Salman Khan) के साथ क्यों नहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) !



इस समय, सलमान खान पांच का नाम पांच फिल्मों से जुड़ा हुआ है। फिल्म भारत में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) उनकी नायिका हैं। टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्म की ज़ोया भी कैटरीना कैफ ही है।  दबंग ३ में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) है। किक २ जब बनेगी, तब सलमान खान की नायिका किक की जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ (Jacquline Fernandez) ही होंगी। इन फिल्मों में से किसी भी फ़िल्म में दीपिका पादुकोण नहीं हैं। यहाँ तक कि जिस निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की दीपिका प्रिय एक्ट्रेस हैं, उसकी फिल्म इंशाअल्लाह (Inshaallah) में भी सलमान खान का रोमांस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नहीं, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हैं। क्यों नहीं है दीपिका पादुकोण किसी फिल्म में सलमान की नायिका ?


दीपिका की डेब्यू फिल्म के लिए सलमान खान
फिल्मों की जानकारी रखने वाले जानते हैं कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), जब मॉडलिंग कर रही थी, उस समय उनकी डेब्यू फिल्म का प्रस्ताव लेकर सलमान खान (Salman Khan) ही दीपिका के पास गए थे।  लेकिन, दीपिका पादुकोण ने, सलमान खान की फिल्म के प्रस्ताव को ठुकरा दिया।  दीपिका ने एक बातचीत में खुलासा किया था, "उस समय मैं बहुत छोटी थी तथा फिल्म में काम करने के बाबत सोचा तक नहीं था।" अब यह बात दीगर है कि २१ साल की दीपिका पादुकोण ने, ४२ साल के शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म ओम शांति ओम (Om Shanti Om) करना मंज़ूर कर लिया।


पांच फिल्मों और एक आइटम नंबर को न !
मान लिया जाए कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मॉडलिंग कर रही थी, वह फिल्मों के लिहाज़ से खुद को छोटी महसूस कर रही थी, लेकिन फिल्मों में आने के बाद भी दीपिका पादुकोण ने सलमान खान (Salman Khan)के साथ पांच फिल्मों और एक फिल्म मे आइटम नंबर को नकार दिया। दीपिका पादुकोण ने, किसी न किसी कठिनाई के हवाले सलमान खान की फिल्मों जय हो, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो और सुलतान को इंकार कर दिया।  उन्होंने किक का नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) द्वारा किया गया आइटम नंबर भी मना कर दिया था। करण जौहर (Karan Johar) भी शुद्धि का पहला प्रस्ताव सलमान खान और दीपिका पादुकोण के पास लेकर गए थे।


दीपिका बड़ी अभिनेत्री हैं-सलमान खान
सलमान खान (Salman Khan) की एक खासियत है। वह जब किसी एक्ट्रेस से नाराज़ होते हैं तो कटु भाषा का इस्तेमाल नहीं करते। लेकिन, उनके शब्दों में व्यंग्य की भारी मात्रा होती है। जब  उनसे पूछा गया कि दर्शक कब उन्हें दीपिका (Deepika Padukone) के साथ देख सकेंगे! तब उनका व्यंग्य विनोद से भरा जवाब था, "कभी मैं खुद सोचता रह जाता हूँ कि मैं कब दीपिका के साथ काम कर पाऊंगा!" इसके बाद, सलमान खान फिल्म निर्माताओं के पीछे छुप जाते हैं कि दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म का प्रस्ताव लेकर कोई निर्माता नहीं आता। वह इसके आगे जोड़ते हैं, "दीपिका एक बड़ी अभिनेत्री हैं। फिल्म में उनके लिए ऐसा कुछ तो होना ही चाहिए कि वह मेरे  साथ फिल्म करने की सोचे।"

जयललिता के लिए कंगना की अनुराग बासु की इमली को न !-  क्लिक करें 

जयललिता (Jayalalitha) के लिए कंगना (Kangana Ranaut) की अनुराग बासु (Anurag Basu) की इमली को न !



कंगना रानौत (Kangana Ranaut) ने इमली (Imli) छोड़ देने का फैसला लिया है। पिछले साल ही, निर्देशक अनुराग बासु (Anurag Basu) ने फिल्म इमली बनाए जाने का ऐलान किया था। इस रोमांस फिल्म में कंगना रानौत के रोमांस क्वीन वाले राजकुमार राव (Rajkumar Rao) थे। राजकुमार राव, फिल्म मेंटल है क्या में भी कंगना के सह अभिनेता है। 

लेकिन, अब कंगना रानौत (Kangana Ranaut) फिल्म से बाहर हो गई है। उन्होंने, अपने उस गुरु की फिल्म छोड़ दी, जिसने इंडस्ट्री के लिए बाहरी कंगना रानौत को अपनी गैंगस्टर (Gangster) जैसी हिट फिल्म की नायिका बनाया। लाइफ इन अ मेट्रो (Life In A Metro) में अभिनय के बढ़िया मौके दिए।


इमली, कंगना रानौत के पास ऐसे समय में आई थी, जब वह फिल्म इंडस्ट्री में फ्लॉप फिल्मों की हीरोइन मानी जा रही थी। इसके बावजूद कि इमली की शूटिंग ज़ल्द ही शुरू होने वाली थी, कंगना ने फिल्म छोड़ दी। कंगना ने इमली को इनकार क्यों किया ?

कंगना रानौत (Kangana Ranaut) की माने तो उन्होंने यह फिल्म अपनी बतौर निर्देशक शुरू होने वाली बायोपिक फिल्म के लिए छोड़ी। मगर इस दलील में पेंच है।


क्योंकि, कुछ समय पहले ही कंगना रानौत ने, तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जे जयललिता (J Jayalaitha) की बायोपिक फिल्म थलेवी (Thalaivi) २४ करोड़ के पारिश्रमिक पर साइन की थी। इस फिल्म का निर्देशन ए एल विजय (A L Vijay) जैसे दिग्गज फिल्म निर्देशक कर रहे हैं। अगर, कंगना रनौत को अपनी निर्देशकीय फिल्म को प्राथमिकता देनी थी तो जयललिता बायोपिक क्यों साइन की!

इससे ऐसा लगता है कि कंगना को जयललिता बायोपिक के कारण ही इमली को छोड़ना पडा। जयललिता के किरदार के लिए कंगना रानौत (Kangana Ranaut) को अपने वजन में काफी बढ़ोतरी करनी होगी। इतने वजन के साथ वह बॉलीवुड की फिल्म की रोमांटिक नायिका तो बन ही नहीं सकती थी। 



Wednesday, 3 April 2019

तूफ़ान (Toofan) के लिए ढाई किलों का हाथ बना रहे फरहान अख्तर (Farhan Akhtar)


प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ, निर्देशक बोस (Shonali Bose) की बायोपिक फिल्म द स्काई इज पिंक (The Sky Is Pink) की शूटिंग अंडमान निकोबार द्वीप समूह में ख़त्म करने के बाद, अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) तूफ़ान (Toofan) की तैयारियों में पूरी तरह से जुट चुके हैं।

यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म एक काल्पनिक बॉक्सर की कहानी है। फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) फिल्म में बॉक्सर तूफ़ान की भूमिका में नज़र आयेंगे।

भाग मिल्खा भाग (Bhag Milkha Bhag) के बाद, तूफ़ान (Toofan) दूसरी फिल्म होगी, जिसमे वह एक खिलाड़ी की भूमिका में होंगे। भाग मिल्खा भाग में फरहान अख्तर (Farhan Akhatar) ने ओलंपिक्स में ४०० मीटर दौड़ में विश्वस्तरीय प्रदर्शन करने के बावजूद पदक न जीत पाने वाले एथलिट मिल्खा सिंह (Milkha Singh) की भूमिका की थी । इस भूमिका के लिए फरहान अख्तर ने खुद को मिल्खा सिंह के किरदार मे ढाल लिया था ।


अब वह नियमित वर्कआउट कर खुद को बॉक्सर के रूप में ढाल रहे है । वह अपने वर्कआउट सेशन को किसी भी दशा में टालते नहीं । यही कारण है कि उन्हें देखने वालों को फरहान हर दिन बिलकुल नए अंदाज़ में नज़र आते हैं ।

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) मेथड एक्टर हैं । वह खुद को भूमिका के अनुरूप बदल डालना पसंद करते हैं । इसीलिए वह जहाँ जिम में पॉवर लिफ्टिंग कर खुद के बाजुओं को पुष्ट कर रहे हैं, वही बॉक्सिंग रिंग पर घूसों को मज़बूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं ।

देखने की बात होगी कि उनकी यह कोशिश क्या रंग लाती है ! 

विश्व पटल पर मौजूदगी दर्ज करा कर खुश है राजकुमार राव- क्लिक करें 

विश्व पटल पर मौजूदगी दर्ज करा कर खुश है राजकुमार राव



ओमान में हुए फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अवार्ड्स २०१९ में बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) को परफ़ॉर्मर ऑफ़ द इयर पुरस्कार दिया गया है।

इस अवार्ड के लिए अपनी खुश जताते हुए राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने कहा, “मुझे ख़ुशी है कि मैं पूरी दुनिया के दर्शकों का मनोरंजन कर सका हूँ। यह पुरस्कार मेरा बड़ा सम्मान है। यह पुरस्कार पा कर मुझे ख़ुशी इस बात की हुई है कि मैं अपनी फिल्मों से न केवल भारतीय दर्शकों का बल्कि दुनिया भर के दर्शकों का मनोरंजन कर  सका हूँ।”

२०१८ में राजकुमार राव की ओमर्ता, फन्ने खान, स्त्री, लव यू अलिया और ५ वेडिंग्स जैसी फ़िल्में रिलीज़ हुई थी। राजकुमार राव की यह फ़िल्में भिन्न जोनर की और राव के लिए भिन्न भूमिकाओं वाली फ़िल्में थी। वह इन फिल्मों में आतंकवादी से लेकर रिपोर्टर तक, गाँव के बेफिक्रे लडके से शहर के मवाली तक बने थे।

हालाँकि, स्त्री को छोड़ कर बाकी सभी फिल्मों को भारत के बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली।  लेकिन, नर्गिस फाखरी (Nargis Fakhri) के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्टारकास्ट वाली फिल्म ५ वेडिंग्स ने राजकुमार राव को हॉलीवुड तक पहुंचा दिया।

इस साल भी उनकी कुछ अच्छी फ़िल्में रिलीज़ होनी है। इनमे एक लड़की को देखा था रिलीज़ हो कर फ्लॉप हो चुकी है। आने वाले हफ़्तों में मेंटल है क्या, मेड इन चाइना और तुर्रम खान जैसी फ़िल्में रिलीज़ होनी है।

उन्हें, निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने अपने बैनर तले बनाई जाने वाली तीन फिल्मों के लिए साइन कर लिया गया है। छोटे शहर की कहानीयों पर इन फिल्मों के एवज में राकुमार राव (Rajkumar Rao) को २४ करोड़ मिलेंगे।


गन पे डन के गीत गर्ल फ्रेंड पर चवन्नी फेंकेंगे दर्शक !- क्लिक करें 

गन पे डन के गीत गर्ल फ्रेंड पर चवन्नी फेंकेंगे दर्शक !

म्यूजिक विडियो कोई साथ हो कोई बात हो- ३रड ऑय

फिल्म कलंक (Kalank) का ट्रेलर : नाटकीयता का अतिरेक !



कलंक का ट्रेलर।

इस बड़े बजट की फिल्म के निर्माण में फॉक्स स्टार स्टूडियोज (Fox Star Studios) के अलावा धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट (Nadiadwala Grandson Entertainment) जुड़े है।

ट्रेलर में संजय दत्त (Sanjay Dutt)माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), वरुण धवन (Varun Dhawan)आलिया भट्ट (Alia Bhatt), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के चरित्रों का नाटकीय अभिनय और अतिरेक देखने को मिलता है। यह ट्रेलर इतना ही साबित करना चाहता है कि इश्क़ कलंक नहीं है। अब वह चाहे विवाहिता स्त्री का, अंतर्धार्मिक सम्बन्ध ही क्यों न हो !

यह मुद्दा आज का है, जो यह साबित करने की कोशिश करता है कि हिन्दू औरत का मुसलमान लडके से प्रेम करना या शादी के बारे में सोचना गुनाह नहीं है। इसे अभिषेक वर्मन (Abhishek Varman) ने १९४७ के देश विभाजन से जोड़ दिया है।

फिल्म के ट्रेलर में कोठे के दृश्य है।  शायद  पाकिस्तान के किसी मशहूर कोठे वाली और रईस के रोमांस से यह फिल्म या तो शुरू होगी या फ्लैशबैक मे जुड़ेगी।  यह रोमांस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) के बीच होगा।

वरुण धवन (Varun Dhawan) मुस्लिम बने हैं।  आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म में है।  तो वरुण उससे ही रोमांस करेंगे।

ट्रेलर में भारी-भरकम सेट्स और पोशाकें देखने को मिल सकती  हैं।  लेकिन, क्या इतने भारी भारी और स्वप्न सरीखे सेट्स पर चहलकदमी करते  चरित्र फिल्म में जीवन डाल पाए होंगे ?

महावीर जयंती को, १७ अप्रैल २०१९ दिन बुद्धवार को इसका जवाब मिल जाएगा !

ऊपर देखिये  फिल्म का ट्रेलर।

‘Modi: Journey Of A Common Man’ Releases Today- क्लिक करें 

‘Modi: Journey Of A Common Man’ Releases Today


Eros Now, a cutting-edge digital over-the-top (OTT) South Asian entertainment platform owned by Eros International PLC (NYSE:EROS), a leading global company in the Indian film entertainment industry, today (April 3, 2019) announces the release of ‘Modi: Journey Of A Common Man’. The 10 part original series is based on Narendra Modi’s life starting at the age of 12 and traverses through his youth to becoming the Prime Minister of India. 

A common man who went on to become a national leader is looked upon by billions of people and witnessing his journey on the screen promises to be a fascinating experience. ‘Modi: Journey Of A Common Man’ is directed by Bollywood filmmaker Umesh Shukla and written by Mihir Bhuta and Radhika Anand. The different phases of Modi’s life will be depicted by actors Faisal Khan, Ashish Sharma and Mahesh Thakur.

 Each episode of the series ranges between 35 to 40 minutes highlighting the many significant events and incidents that opened unexpected paths for a common man and led him to becoming the man he is today. The Eros Now original series is Produced by Benchmark Pictures led by Umesh Shukla and Ashish Wagh.

Commenting on the release, Ridhima Lulla, Chief Content Officer, Eros Digital said, “It is a privilege for all of us at Eros to release one of the most inspiring and anticipated original series for our global audience. The story of Modi: Journey Of A Common Man is significant and entertaining. Eros has always believed in connecting with the masses and telling them the stories that matter. Our attempt through this biopic is to tell the story of his struggle, ambition, intensity and success and how it not only inspires many but is one of the factors of his mass appeal. We at Eros are all excited and look forward to audiences’ response”.


When asked Umesh Shukla, he said, “It has been a pleasure making this original series based on Prime Minister Modi who has bought in commendable changes in India. It’s an honour to present many unheard and unseen facets of Narendra Modi’s life to the audience and I am sure they will love and enjoy watching the original series.”

‘Modi: Journey Of A Common Man’ is Streaming Now On Eros Now!

About Eros International Plc
Eros International Plc (NYSE: EROS) a Global Indian Entertainment company that acquires, co-produces and distributes Indian films across all available formats such as cinema, television and digital new media. Eros International Plc became the first Indian media company to list on the New York Stock Exchange. Eros International has experience of over three decades in establishing a global platform for Indian cinema. The Company has an extensive and growing movie library comprising of over 3,000 films, which include Hindi, Tamil, and other regional language films for home entertainment distribution. The Company also owns the rapidly growing OTT platform Eros Now. For further information, please visit: www.erosplc.com.

About Eros Now

Eros Now is Eros International Plc’s On-Demand South Asian Entertainment Video Service accessible worldwide to viewers across internet enabled devices including mobile, web and TV. With 12,000+ Movie titles, Music Videos, Television Programming and others Eros Now caters to more than 142 million registered users and 15.9 million paying subscribers worldwide with the promise of endless entertainment Product features, such as video in HD, multi-language subtitles, movie downloads, and high-quality original drama series differentiate the Eros Now entertainment offering. To see, watch now: www.erosnow.com

Sonam Kapoor wins top honour at FILMFARE Middle East Awards- क्लिक करें 

Sonam Kapoor wins top honour at FILMFARE Middle East Awards

 

Bollywood celebrities graced the first-anniversary celebration of Filmfare Middle East edition, held in Oman on Saturday. From Sonam Kapoor and Jacqueline Fernandez to newbies such as Janhvi Kapoor and Ishaan Khatter, the celebrities set the stage on fire with their presence and some special performances. 

Rajkummar Rao won the Performer of the Year award for his stellar act in ‘Stree’ and ‘Omerta’. He brought his ‘Bareily Ki Barfi’ character alive on the stage while receiving the award. He enacted Pritam Vidrohi’s monologue, leaving the audience in splits. 

Later, the actor charmed the audience with his dance performance on ‘Stree’ track “Kamariya” with Nora Fatehi, whereas Janhvi Kapoor and Ishaan Khatter entertained the audience as well with their moves.

The two took to the stage and performed on “Zingaat”, the popular track from their film ‘Dhadak’.

Later, Janhvi posted a photo with Rajkummar Rao on her Instagram profile. This is their first appearance together after the announcement of their film ‘Rooh-Afza’, a Maddock Films’ horror-comedy project, also starring Varun Sharma. The film will see Janhvi in a double role. 


Apart from Janhvi, Rao, Nora Fatehi and Khatter, the event was attended by the likes of Jacqueline Fernandez, Sonam Kapoor, Mithila Palkar among others.

ALTBalaji honoured with two major wins at the DigiXX 2019- क्लिक करें 

ALTBalaji honoured with two major wins at the DigiXX 2019


Adding to its numerous wins, ALTBalaji adds yet another esteemed win to its achievements, establishing the platform as the most loved streaming service by audiences. 


In the third edition of the prestigious DigiXX 2019, ALTBalaji soared high by winning big amongst industry peers. With two major awards, ALTBalaji walked away with Gold for OTT Platform of the Year and the Bronze in Social Media - OTT Platform for Women In Green campaign from The Test Case at the award ceremony organised in New Delhi.

The DIGIXX Awards are designed to recognize and celebrate excellence in Digital Marketing and Advertising. The awards seek to set the industry-wide benchmark in digital engagement. 


एक गीत पर उठा विवाद !- क्लिक करें