Wednesday, 17 April 2019

Salman Khan के भारत पोस्टर में Katrina Kaif

  
आज सलमान खान (Salman Khan) की भारत फिल्म का तीसरा पोस्टर जारी हुआ।

इस पोस्टर के ऊपर की और १९७० लिखा हुआ है।  इसका मतलब यह हुआ कि भारत (Bharat) के पोस्टर में सलमान खान के जीवन के १९७० के दशक का यह लुक है।

इस लुक में वह खदान मज़दूरों द्वारा पहनी जाने वाली लाइट वाली कैप पहने हुए हैं।  फिल्म के इस काल खंड में, सलमान खान ने एक खदान मज़दूर की भूमिका की है।

पोस्टर जारी करते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने लिखा है, "और फिर हमारी ज़िन्दगी में आई मैडम सर।"

इसका मतलब यह हुआ कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) फिल्म में खदान मज़दूरों का  काम देखने वाली अधिकारी हैं। जो  शायद  मज़दूरों से, ख़ास तौर पर सलमान खान के भारत से, गहरी सहानुभूति रखती है । यह दोनों एक दूसरे से मोहब्बत भी करते होंगे । इसके बावजूद सलमान खान का कैटरीना कैफ से इज्ज़त वाला रिश्ता है ।

सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भारत से पहले, मैंने प्यार क्यों किया (Maine Pyar Kyon Kiya), पार्टनर (Partner), युवराज (Yuvraj), एक था टाइगर (Ek Tha Tiger) और टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai) जैसी पांच फिल्मों में काम किया है । पार्टनर में कैटरीना कैफ के जोड़ीदार सलमान खान नहीं, गोविंदा (Govinda) थे । सलमान खान और कैटरीना कैफ की यह सभी पांच फ़िल्में सुपरहिट हुए थी ।

क्या भारत, इस जोड़ी की छठी सफल फिल्म साबित होगी ?

फिल्म भारत के निर्देशक अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) है। 



आइटम गर्ल Sunny Leone को Nora Fatehi की चुनौती !- क्लिक करें 

आइटम गर्ल Sunny Leone को Nora Fatehi की चुनौती !


सुपर स्टार मम्मूटी (Mammootty) की मलयालम एक्शन फिल्म मधुरा राजा (Madhura Raja) का एक आइटम गीत मोहा मुंदिरी केरल के सिनेमाघरों में तहलका मचा रहा है। इस गीत के परदे पर चलते समय दर्शक सीटियां बजाते हुए, अपनी सीटों से उठ कर नाचने लगते हैं। सनी लियॉन (Sunny Leone) अपने इस आइटम नंबर के कारण पूरे केरल में धूम मचाये हुए हैं।


आइटम सॉंग में मिली सफलता
जिस्म २ (Jism 2) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सनी लियॉन ने रागिनी एमएमएस २ (Ragini MMS2), एक पहेली लीला (Ek Paheli Leela), कुछ कुछ लोचा है (Kuchh Kuch Locha Hai), मस्तीज़ादे (Mastizaade)वन नाईट स्टैंड (One Night Stand) और बेईमान लव (Beimaan Love) जैसी खुद पर केंद्रित फ़िल्में की।  लेकिन, उन्हें शोहरत मिली बॉलीवुड और टॉलीवूड की फिल्मों की आइटम गर्ल (Item Girl) के तौर पर।  शूटआउट एट वडाला (Shootout At Wadala) के लैला आइटम के बाद, सनी लियॉन तमिल फिल्म वडाकरी के लौ आना लैफू से मशहूर हो गई।


शाहरुख़ खान के साथ सनी लियॉन का आइटम
एक समय ऐसा आया कि बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं को तक अपनी फिल्मों में सनी लियॉन (Sunny Leone) के आइटम नम्बरों की ज़रुरत महसूस हुई।  इसी का नतीजा था कि सनी लियॉन शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की फिल्म रईस (Raees) के गीत लैला मैं लैला में शाहरुख़ खान के साथ, अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म बादशाओ (Baadshaao) के पिया मोरे गीत में इमरान हाश्मी (Emran Hashmi) के साथ और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की वापसी फिल्म भूमि (Bhoomi) के ट्रिप्पी ट्रिप्पी गीत में नज़र आई। वह बॉलीवुड हॉट आइटम गर्ल  बन गई। 


बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियाँ चुनौती
भूमि के ट्रिप्पी ट्रिप्पी गीत के बाद, सनी लियॉन (Sunny Leone) के आइटम सांग्स में ठहराव सा आया है।  वह दक्षिण की फिल्मों के आइटम गीतों में ज़्यादा व्यस्त है।  वैसे भी बॉलीवुड की तमाम स्थापित अभिनेत्रियों ने आइटम सांग्स में नाक घुसेड़ रखी है। जैक्विलिन फर्नांडेज (Jacquiline Fernandez), नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), आदि बड़ी एक्ट्रेस भी बेझिझक आइटम सांग कर रही है। परन्तु प्रोफेशनल डांसर अभिनेत्रियों के कारण सनी लियॉन को कड़े कम्पटीशन का सामना करना पड़ रहा है।


सनी लियॉन को नोरा फतेही की चुनौती
कनाडा की सनी लियॉन (Sunny Leone) के लिए कड़ी चुनौती दो विदेशी डांसर ही है।  स्वीडिश ग्रीक एक्ट्रेस एल्ली एवरम (Elli Avaram) ने पिछले दो सालों में फिल्म पोस्टर बॉयज (Poster Boys) के कुड़ियां शहर दियां, बाज़ार के  बिलियनेयर और फ्रॉड सैयां के छम्मा छम्मा गीतों से सनी लियॉन के लिए चुनौती पेश की थी। लेकिन, कनाडा से आई मोरक्को मूल की बेली डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने तो  पिछले साल की दो फिल्मों सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate) के  दिलबर दिलबर और स्त्री (Stree) के कमरिया  गीत से बॉलीवुड के आइटम गीतों और डांसरों के लिए  नई इबारत लिख दी है।  यही कारण है कि आज सनी  लियॉन  दक्षिण की फिल्मों में व्यस्त हैं।


क्या दबंग ३ में करेंगी आइटम ?  
इसके बावजूद सनी लियॉन (Sunny Leone) का बॉलीवुड बाजार ख़त्म नहीं हुआ है।  बेशक नोरा फतेही (Nora Fatehi) भारत (Bharat) में सलमान खान (Salman Khan) की सह नायिका हों, लेकिन सलमान खान की फिल्म दबंग ३ (Dabangg 3) के आइटम सांग के लिए निर्देशक प्रभुदेवा (Prabhudeva) और निर्माता अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) एड़ी चोटी का ज़ोर लगाए हुए हैं। 

नहीं बन सकेगी Alia Bhatt और Varun की जोड़ी ?- क्लिक करें 

नहीं बन सकेगी Alia Bhatt और Varun की जोड़ी ?


एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा उठाने के लिए, बुद्धवार को रिलीज़ पीरियड फिल्म कलंक (Kalank) के निर्माता करण जौहर (Karan Johar) हैं तथा फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन (Abhishek Verman) ने किया है। इस फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) भी ख़ास भूमिकाओं में हैं। कलंक, वरुण धवन (Varun Dhawan) और अलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी के सात साल लम्बे फिल्म करियर की चौथी फिल्म है। 


स्टूडेंट ऑफ़ द इयर से शुरुआत
निर्माता निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने, बॉलीवुड में भाई भतीजावाद का परचम लहराने की शुरुआत करते हुए, फिल्मकार महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बेटी अलिया भट्ट (Alia Batt) और निर्देशक डेविड धवन (David Dhawan) के बेटे वरुण धवन (Varun Dhawan) को सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के साथ कॉलेज के छात्रों की प्रतिस्पर्द्धा वाली फिल्म Student of The Year (२०१२) का निर्माण किया था। इस फिल्म के निर्देशक खुद करण जौहर थे। फिल्म को औसत  सफलता ही मिली. मगर, अलिया भट्ट और वरुण धवन चल निकले। 


स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के बाद
हालाँकि, स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के बाद, अलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhaswan) ने अलग अलग फ़िल्में की। अलिया भट्ट को हाईवे (Highway) और २ स्टेट्स (2 States) में देखा गया। वरुण धवन (Varun Dhawan) की दूसरी फिल्म, उनके पिता डेविड धवन (David Dhawan) निर्देशित मैं तेरा हीरो (Main Tera Hero) थी। ख़ास बात यह रही कि अपनी दो फिल्मों से अलिया भट्ट ने खुद को समर्थ अभिनेत्री साबित करने की कोशिश की। मैं तेरा हीरो ने, वरुण धवन को गोविंदा टाइप इमेज दी। 


दो दुल्हनिया फ़िल्में
वरुण धवन (Varun Dhawan) और अलिया भट्ट (Alia Bhatt) को, जोड़ी के तौर पर स्थापित किया फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया (Humpty Sharma ki Dulhania) और उसके बाद बद्रीनाथ की दुल्हनिया (Badrinath ki Dulhania) ने । छोटे  शहरों की पृष्ठभूमि पर यह दोनों ही फिल्मे हिंदुस्तान के आम युवाओं की मस्तमौला छवि को भुनाती रोमांस फ़िल्में थी। इन दोनों ही फिल्मों को बड़ी सफलता मिली। इन फिल्मों के अलावा दूसरी कुछ फिल्मो ने इस जोड़ी को एक काबिल जोड़ी के तौर पर स्थापित कर दिया। 


चौथी फिल्म है कलंक
जब बद्रीनाथ की दुल्हनिया को रिलीज़ हुए दो साल पूरे हो चुके हैं, तब कलंक (Kalank) रिलीज़ हो रही है। वरुण धवन (Varun Dhawan) और अलिया भट्ट (Alia Bhatt), अपनी अपनी इमेज और फील्ड में स्थापित हो चुके हैं। दोनों को टॉप का एक्टर माना जा रहा है।  ख़ास बात यह है कि इन दोनों को हिट जोड़ी बनाने वाली सभी फिल्मों के निर्माता करण जौहर है। चौथी फिल्म कलंक के निर्माता तो करण हैं ही !


फिलहाल न बन सकेगी अलिया-वरुण जोड़ी

कलंक बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर पाती है ! इसका जवाब तो इसी हफ्ते मिल जाएगा। लेकिन, कलंक की सफलता या असफलता से अलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की जोड़ी को कुछ ख़ास नुकसान नहीं होने वाला, क्योंकि इस फिल्म में दूसरे सितारे भी है। लेकिन, इतना तय है कि कलंक के बाद, अलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी जल्द ही नहीं दिखाई देने वाली। क्योंकि, यह दोनों अपने अपने प्रोजेक्ट्स में इतना व्यस्त हैं कि पांचवी फिल्म के लिए तारीखे नहीं दे सकते। 



नवोदय टाइम्स १७ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें 

नवोदय टाइम्स १७ अप्रैल २०१९

Tuesday, 16 April 2019

कारवाँ गो पर चलते फिरते रेट्रो गीत

सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज मेड इन हेवन (Made In Heaven)


स्कोर ट्रेंड्स इंडिया (Score Trend India) ने हाल ही में मार्च के महिने में लोकप्रियता में रही 20 वेबसीरिज की लिस्ट निकाली हैं। इस चार्ट पर मिर्जापूरनंबर वन स्थान पर और सैक्रेड गेम्सदूसरे स्थान पर दिख रहें हैं। तो, मार्च के महिने में रिलीज हुई वेबश्रृखंला मेड इन हेवनतिसरे स्थान पर हैं। गौरतलब हैं, की मार्च में रिलीज हुई मेड इन हेवन’, ‘दि फायनल क़ॉल’, ‘फ्लिप’, ‘दिल्ली क्राइमऔर दि शोले गर्लइन वेबसीरिज में से मेड इन हेवनलोकप्रियता में अव्वल स्थान पर दिख रही हैं।

पिछले कई दिनों से स्कोर ट्रेंड्स इंडिया चार्ट्स पर सैक्रेड गेम्सऔर मिर्जापुरइन दोनो क्राइम थ्रिलर्स ने लोकप्रियता में अपनी मजबूत पकड जमाते हुए पहला और दुसरा स्थान हासिल किया हैं। इन दोनों वेबसीरिज को अव्वल स्थान से हटाना लगता हैं, बाकी वेबसीरिज के लिए काफी चुनौती भरा हैं।

इस मार्च अमेज़ॅन प्राइम की नवीनतम वेब श्रृंखला मेड इन हेवनने डिजिटल न्यूज, न्यूज प्रिंट और वायरल न्यूज में अच्छी लोकप्रियता हासिल कर 67.57 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया हैं। और मार्च 2019 में रिलीज हुई वेबसीरिज में वह अव्वल स्थान पर हैं। 


इसके साथ ही, जी-5 ओरिजिनल द फाइनल कॉलमें अर्जुन रामपाल, जावेद जाफरी और नीरज काबी के भी अच्छे प्रदर्शन से यह वेबश्रृखंला 42.57 अंकों के साथ छठवे स्थान पर पहुंची हैं। तो, मार्च में रिलीज हुई वेबसीरिज में वह दुसरे स्थान पर हैं।

इरोस नाउ ओरिजिनल की बिजॉय नांबियार व्दारा निर्देशित, 'फ्लिप' 25.54 अंकों के साथ वेबसीरिज की लोकप्रियता के चार्ट में 11 वें स्थान पर है। और मार्च में प्रदर्शित हुई वेबसीरिज श्रृंखला में तिसरे स्थान पर हैं।


जिसके बाद नेटफिक्स ओरिजिनल की दिल्ली क्राइम20.27 अंकों के साथ लोकप्रियता में 12 वीं रैंक पर है। और मार्च में रिलीज हुई वेब श्रृंखला में यह 4 थे स्थान पर हैं। 

भारत की पहली स्टंट महिला रेशमा पठान पर आधारित बायोपिक ड्रामा,  Zee 5 ओरिजिनल की दि शोले गर्ल10.41 अंकों के साथ 14 वें स्थान पर हैं। मार्च 2019 में रिलीज हुई वेबसीरिज में यह पांचवे स्थान पर हैं। यह आँकड़े अमेरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित किए गयें हैं।

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक, अश्विन कौल, बताते हैं, "मार्च में रिलीज हुई वेबसीरिज में मेड इन हेवनजल्दी से लोकप्रियता के शिखर की और बढ रही थी। 'द फाइनल कॉल', फ्लिप और द शोले गर्लभी मार्च में रिलीज होते ही बहोत जल्द लोकप्रिय बनी। हमने जैसे ही, वेबसीरीज और उनमें अभिनय करनेवाले स्टार्स को स्कोर ट्रेंड्स में ट्रैक करना शुरू किया। हमें नजर आया की, वेब श्रृंखला को सोशल, वायरल समाचार, डिजिटल समाचार और समाचार पत्रों में काफी ज्यादा लोकप्रियता हैं। मार्च में रिलीज हुई दिल्ली क्राइमभी काफी रफ्तार से लोकप्रिय हो रहीं हैँ। जिसकी वजह से हमें उम्मीद है की, यह वेबसीरिज आनेवाले हफ्तों में लोकप्रियता के पायदान तेजी से चढेंगी।


अश्वनी कौल आगे बताते हैं, “ 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं। यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं


फिल्मकारों की रिपीट अभिनेत्री तापसी पन्नू !  - क्लिक करें 

फिल्मकारों की रिपीट अभिनेत्री तापसी पन्नू !


तेलुगु और तमिल फिल्मों में नाम कमाने के तीन साल बाद, तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) ने फिल्म चश्मे बद्दूर (Chashme Baddoor) से बॉलीवुड में कदम रखा था। आज तापसी पन्नू को बॉलीवुड में छह साल हो रहे हैं। उनकी फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने बेबी, पिंक, रनिंग शादी, द गाज़ी अटैक, नाम शबाना, जुड़वा २, दिल जंगली, सूरमा, मुल्क, मनमर्ज़ियाँ और बदला सहित दर्जन भर हिंदी फिल्मों में अभिनय कर लिया है। सफलता की बात की जाए तो चश्मे बद्दूर, बेबी, पिंक, जुड़वाँ २ और बदला ही उनकी सफल फिल्मों में शुमार हैं। 


फिल्मकारों की पसंदीदा 
तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) अपने फिल्मकारों की पसंदीदा अभिनेत्री कही जा सकती हैं। डेविड धवन (David Dhawan) ने, उन्हें फिल्म चश्मे बद्दूर से पहला मौका दिया। दूसरी बार, जुड़वाँ २ में उनकी बिकिनी को भी मशहूर कर दिया। निर्माता  नीरज पांडेय (Neeraj Pandey) की फिल्म बेबी में तापसी की भूमिका काफी छोटी थी। लेकिन, नीरज उनसे कुछ इतना प्रभावित हुए कि उन्हें बेबी की स्पिन ऑफ फिल्म नाम शबाना की नायिका बना दिया। शूजित सरकार (Shoojit Sircar) ने रनिंग शादी डॉटकॉम का निर्माण करने के बाद, खुद द्वारा निर्देशित फिल्म पिंक में तापसी को अहम् भूमिका सौंप दी। 


सिलसिला आगे भी जारी 
तापसी पन्नू को रिपीट करने वाले निर्देशकों की लिस्ट यहीं नहीं थम जाती। यह सिलसिला जारी है। अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म मनमर्ज़ियाँ (Manmarziyan) को तापसी की विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को Hot Smooching हिट नहीं बना पाई तो क्या हुआ ! अनुराग को उम्मीद है कि आगामी फिल्म सांड की आँख (Saand Ki Aankh) में तापसी की ८७ साल की दादी चन्द्रो तोमर की बन्दूक बॉक्स ऑफिस की आँख का भी निशाना बना लेगी । अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की फिल्म मुल्क का बॉक्स ऑफिस पर अनुभव बढ़िया नहीं रहा, लेकिन अनुभव सिन्हा, तपसी के अभिनय की तासीर से इतने प्रभावित हुए कि उनकी थप्पड़ (Thappad) की तैयारी करने में जुटे हुए हैं ।


क्या सुजॉय घोष भी देंगे बदला ?
इस साल तपसी की अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ Murder Mystry Thriller Film बदला (Badla) हिट हुई है । कोई शक नहीं कि अगर बदला के निर्देशक सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) की अगली फिल्म का ऐलान हो तो फिल्म की नायिका तपसी पन्नू (Tapsee Pannu) ही हो । 


म्यूजिक विडियो इसी को प्यार कहते हैं - शान  - क्लिक करें 

म्यूजिक विडियो इसी को प्यार कहते हैं - शान

म्यूजिक विडियो एक नज़र - जुबीन गर्ग-एंजेल रॉय

फिल्म सांड की आँख का पोस्टर

फिल्म INDIA'S MOST WANTED का टीज़र

आज सलमान खान की जवानी का पोस्टर भारत


आज सलमान खान (Salman Khan) ने, अपनी फिल्म भारत (Bharat) में अपनी जवानी का चित्र जारी किया। इस उम्र में वह एक सर्कस कंपनी में मौत का कुआ में मोटर साइकिल चलाने वाले बने हैं।

यहीं उनकी मुलाकात दिशा पटनी (Disha Patani) के किरदार से होती है। वह सर्कस की ट्रैपीज़ आर्टिस्ट हैं। पोस्टर के पार्श्व में मौत का कुआँ। ट्रैपीज़ पर झूलती दिशा पटनी नज़र आती हैं।

पोस्टर में लिखा है १९६४।  यानि सलमान खान उस समय युवा नज़र आयंगे ।  

Spy thriller फिल्म India's Most Wanted के पोस्टर !- क्लिक करें 

Spy thriller फिल्म India's Most Wanted के पोस्टर !

एक्शन फिल्म Saaho में Shraddha Kapoor और Prabhash का रोमांस !


बाहुबली (Bahubali) फिल्म के बाहुबली अभिनेता प्रभाष (Prabhash) की बड़े बजट और हिंदी में भी शूट फिल्म साहो (Saaho) का फर्स्ट लुक आज जारी हुआ।  इस लुक में, प्रभाष (Prabhash) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) एक दूसरे की आँखों में आँखें डाले, गहन रोमांस में डूबे हुए हैं।

इस लुक ने जारी होते ही श्रद्धा कपूर के प्रशंसकों और बाहुबली के बाद प्रभाष की दूसरी फिल्म की प्रतीक्षा कर रहे, दर्शकों में जोश भर दिया है। सोशल मीडिया पर यह लुक जारी करते हुए, यह भी ऐलान किया गया है कि साहो (Saaho) रिलीज़ होने में १२१ दिन बचे हैं। साहो, हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओँ में १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ होगी।

जब पिछले साल, प्रभाष के साथ एक्शन फिल्म साहो बनाए जाने का ऐलान किया गया था तो उनके दक्षिण के प्रशंसक दर्शक काफी उत्साहित थे । फिल्म को हिंदी में डब कर रिलीज़ किया जाएगा, इसलिए हिंदी फिल्म दर्शकों को भी फिल्म  के बारे में जानने की उत्सुकता थी ।


मगर, जैसे ही प्रभाष (Prabhash) की नायिका के तौर पर श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के नाम का ऐलान किया गया, पूरे देश के फिल्म प्रेमियों में उत्साह और जोश भर गया । श्रद्धा कपूर के नाम का ऐलान करते हुए यह भी साफ़ किया गया था कि साहो में श्रद्धा कपूर का किरदार सिर्फ शो पीस नहीं होगा । श्रद्धा कपूर की भूमिका अहम् है और उन्होने खतरनाक एक्शन भी किये हैं।

चूंकि, फिल्म से हॉलीवुड के एक्शन कोरियोग्राफर केनी बेट्स (Kenny Bates) का नाम जुड़ गया था, इसलिए फिल्म में खतरनाक एक्शन होना लाजिमी था । बाद में दुबई शूट के चित्रों और वीडियो से इसकी पुष्टि भी हो गई ।

अब, जबकि साहो का श्रद्धा कपूर और प्रभाष का रोमांटिक चित्र जारी हुआ है, यह साबित हो रहा है कि इस फिल्म में एक्शन तो है ही रोमांस भी बेपनाह होगा । बताते हैं कि यह चित्र श्रद्धा कपूर और प्रभाष पर फिल्माए गए एक प्रेम गीत से लिया गया है । इस लिहाज़ से साहो का फॉर्मेट एक्शन और रोमांस का बढ़िया मिश्रण लगता है ।

प्रभाष की एक्शन फिल्म साहो में, बॉलीवुड के दूसरे एक्टर भी शामिल हैं । इनमे महेश मांजरेकर (Mahesh Manjarekar), नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) और इवेलिन शर्मा (Evelyn Sharma) के नाम अभी तक सामने आये हैं । नील नितिन मुकेश एक खतरनाक गैंगस्टर की भूमिका में होंगे । इवेलिन शर्मा का रोमांटिक एंगल बताया जा रहा है । इस लिहाज़ से साहो की पूरे भारत के दर्शकों में अपील बन जाती है ।


साहो का निर्देशन सुजीत (Sujeeth) ने किया है । साहो, २८ साल के सुजीत की निर्देशकीय करियर की दूसरी फिल्म है । उनका डेब्यू, २०१४ में रिलीज़ तेलुगु फिल्म रन राजा रन (Run Raja Run) से हुआ था । आज सबसे कम उम्र में फिल्म निर्देशित करने वाले निर्देशक बन गए थे, क्योंकि उस समय सुजीत की उम्र सिर्फ २३ साल थी।

सुजीत (Sujeeth) के लिए साहो (Saaho) इस मायने में बेहद ख़ास है कि वह बाहुबली एक्टर को बड़ी सफल फिल्म के बाद निर्देशित कर रहे हैं । यह अब तक की सबसे महंगी यानि ३०० करोड़ के बजट में बनी फिल्म है। यह उनकी पहले ऎसी फिल्म है, जिसमे उन्हें बॉलीवुड के वरिष्ठ और अनुभवी सितारों को निर्देशित करना है । यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में बनाई जाने वाली उनकी पहली फिल्म भी है ।

जाहिर है कि साहो सिर्फ एक फिल्म नहीं, कुछ फ़िल्मी हस्तियों की कड़ी परीक्षा भी है । प्रभाष (Prabhash) को हिंदी दर्शकों के बीच अपनी पकड़ साबित करने का मौक़ा मिलेगा । श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) सहित तमाम बॉलीवुड एक्टर्स को दक्षिण में विस्तार करने का अच्छा अवसर है साहो । सुजीत की सफलता, उनके लिए बॉलीवुड फिल्मों के दरवाज़े भी खोल देगी ।

सबसे बड़ी बात हिंदी फिल्म दर्शकों को भी एक बेहतरीन एक्शन फिल्म देखने का मौका मिलेगा । तो तैयार हो जाइए स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर साहो (Saaho) देखने के लिए ! 



क्या वापसी कर सकेंगे Aamir Khan के भाई फैसल  ?- क्लिक करें 

Monday, 15 April 2019

क्या वापसी कर सकेंगे Aamir Khan के भाई फैसल (Faissal) ?


क्या फैसल खान (Faissal Khan) की सुरीली वापसी हो रही है ? वह शारिक मिन्हाज (Sharique Minhaj) निर्देशित फिल्म फैक्ट्री (Factory) के नायक हैं। इस फिल्म से वह गायक भी बन रहे हैं।  वह फिल्म का एक गीत इश्क़ तेरा गा रहे हैं। इस गीत को फैसल पर ही फिल्माया जाएगा। क्या फैक्ट्री से फैसल खान की सुरीली वापसी हो सकती है ?

आमिर खान के भाई हैं फैसल
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक से अधिक फैसल खान (Faisal Khan) हैं।  इसलिए यह जानना ज़रूरी हो जाता है कि जिस एक्टर के बारे में बात हो रही है वह कौन फैसल है ! फिल्म फैक्ट्री के एक्टर और गायक फैसल खान, फिल्मकार ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) के बेटे हैं, एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के भाई हैं।  उन्होंने अपने पिता की फिल्म प्यार का मौसम में, एक्टर शशि कपूर (Shashi Kapoor) के बचपन की भूमिका की थी। ताहिर हुसैन ने, उन्हें नायक बनाने के लिए फिल्म मदहोश का निर्माण किया। विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) निर्देशित इस रोमांस फिल्म में उनकी नायिका अंजलि जठार (Anjali Jathar) थी। फिल्म फ्लॉप हुई।

आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फ्लॉप मेला (Mela) !
इस फ्लॉप फिल्म के छः साल बाद, आमिर खान ने अपने भाई को स्थापित करने के लिए धर्मेश दर्शन (Dharmesh Darshan) की फिल्म मेला की। इस फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan), ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और फैसल खान (Faissal Khan) का प्रेम त्रिकोण था।  फिल्म ऐतिहासिक रूप से असफल हुई।  इस फिल्म के बाद, फिल्म इंडस्ट्री फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स (Friday Zinx) का शिकार हो गई। इसके बाद, फैसल एक के बाद एक, काबू, दुश्मनी, बॉर्डर हिंदुस्तान का और बस्ती जैसी फ्लॉप फ़िल्में देते चले गए। चाँद बुझ गया की असफलता के बाद, वह बुझे  फैसल साबित हो गए।



शारिक मिन्हाज की तीन फ़िल्में
डायरेक्टर शारिक मिन्हाज (Sharique Minjhaj) का उनके करियर में ख़ास दखल लगता है।  शारिक ने फैज़ल के लिए चाँद बुझ गया और चिनार दास्ताँ ए इश्क़ का निर्देशन किया। आगामी फिल्म फैक्ट्री (Factory) भी मिन्हाज द्वारा निर्देशित है। क्या शारिक का तीसरा प्रयास फैज़ल के करियर में कोई बदलाव लाएगा ?

सलमान खान का राधे है फैक्ट्री का फैसल
फिल्म  फैक्ट्री में फैसल खान (Faissal Khan) एक आम आदमी की भूमिका में हैं। वह एक लड़की से प्रेम करता है। लेकिन, लड़की उससे प्रेम नहीं करती।  इससे नाराज़ हो कर फैसल उसका अपहरण कर उस फैक्ट्री में ले आते हैं, जहाँ वह काम करते हैं।

Obsessive Lover 
इस प्रकार से, फैसल फैक्ट्री में एक ऑब्सेसिव लवर की खल भूमिका कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि यह भूमिका काफी कुछ सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म तेरे नाम (Tere Naam) के राधे जैसी है।  क्या आमिर खान के भाई फैसल खान, सलमान खान वाली भूमिका से सेलुलॉइड पर वापसी कर पाएंगे ? 


Salman Khan का 'भारत' लुक !-  क्लिक करें