Wednesday, 23 October 2019

राजनीति के खेल में मशगूल दिखेंगे Saif Ali Khan


डिजिटल सीरीज के सरताज सैफ अली खान अब तांडव करेंगे। सैफ अली खान को, नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के इंस्पेक्टर सरताज सिंह की भूमिका के लिए काफी सराहा गया था। इस सीरीज का दूसरा सीजन भी १५ अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ है। अब नेटफ्लिक्स के सरताज सैफ अली खान, एक दूसरी राजनीतिक वेब सीरीज करने जा रहे हैं।

राजनीतिक हिंसा !
वेब सीरीज तांडव, अमेरिकी पॉलिटिकल थ्रिलर हाउस ऑफ़ कार्ड्स की लाइन पर है। इस राजनीतिक थ्रिलर की पृष्ठभूमि उत्तर भारत, ख़ास तौर पर उत्तर प्रदेश की राजनीति पर आधारित है। उत्तर की राजनीति में फिल्म और वेब सीरीज के निर्माताओं की ख़ास रूचि है, क्योंकि, वह बॉलीवुड की सोच के अनुसार, इस राजनीति में हिंसा शामिल कर सकते हैं। तांडव में भी राजनीति उठापटक, दांवपेच और थ्रिल के साथ हिंसा भी शामिल है।

सीरीज के चाणक्य सैफ
तांडव में सैफ अली खान की भूमिका राजनीति के चाणक्य वाली होगी। वह सीरीज में राजनीति की बिसात बिछायेंगे और मोहरे चलेंगे। उनकी इस भूमिका में, हाउस ऑफ़ कार्ड्स के केविन स्पेसी का प्रभाव नज़र आ सकता है। उनका चाणक्य एक युवा नेता को राजनीति के शीर्ष पर पहुंचाने का बीड़ा उठाता हैं।

अली अब्बास ज़फर की तांडव
इस सीरीज का निर्माण अली अब्बास ज़फर कर रहे हैं। भारत की सफलता के बाद, फिल्मों से थोड़ा आराम करने की मुद्रा आये अली इस सीरीज को बदलाव के तौर पर कर रहे हैं। इसी के तहत वह एक फिल्म खाली पीली भी बना रहे हैं। इस सीरीज में टाइगर जिंदा है के अज़ान अकबर कॉलेज के छात्र नेता की भूमिका कर रहे हैं। दूसरी भूमिकाओं में कृतिका कामरा और तिग्मांशु धुलिया हैं।

Tuesday, 22 October 2019

अमिताभ बच्चन ने रिलीज़ की हेयर स्टाइलिस्ट शिवराम भंडारी की किताब



अमिताभ बच्चन ने शिवाज सैलून के प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट शिवराम के. भंडारी की किताब जारी की। उनकी प्रेरणादायक जीवन कहानी का उद्देश्य नई पीढ़ी और नवोदित उद्यमियों तक पहुंचना है।  यह किताब दर्शाती है कि कड़ी मेहनत और सीखने की इच्छाशक्ति सफलता पाने के दो मूलमंत्र हैं।

जयश्री शेट्टी द्वारा लिखित किताब का नाम है स्टाइलिंग ऑन द टॉप, द जर्नी ऑफ शिवा बॉलीवुड सेलिब्रेटेड हेयरस्टाइलिस्ट। यह किताब मंजुल पब्लिशिंग हाउस की एक छाप अमेरीलिस द्वारा प्रकाशित और हार्पर कॉलिन्स इंडिया द्वारा वितरित की गई है।

अपनी फिल्मो की शूटिंग और बैक-टू-बैक मीटिंग्स का एक व्यस्त कार्यक्रम होने के बावजूद, अमिताभ बच्चन ने मुंबई में अपने कार्यालय, जनक में हाल ही में आयोजित एक छोटे से समारोह में पुस्तक का अनावरण करने के लिए समय निकाला और पुस्तक के लिए सफलता की कामना की।

अमिताभ बच्चन का जादुई व्यक्तित्व उस शाम वहां मौजूद था। अपनी उपस्थिति के साथ उन्होंने दोस्तों, परिवार और करीबी सहयोगियों के लिए आयोजित शाम के समारोह को यादगार बना दिया। सबसे अधिक, उनकी मुस्कुराहट और किताब के साथ और वहां मौजूद हर किसी के साथ फोटो खिंचे जाने के कारण उनकी मौजूदगी बड़ी अहम थी। उन्हें शिवराम या शिव के बच्चों रोहिल और आराध्या के साथ कुछ स्नेह भरे पल बिताते हुए भी देखा गया।

किताब "स्टाइलिंग ऑन द टॉप" शिव की अद्भुत जीवन यात्रा, उनके शुरुआती वर्षों की कठोरता, जबकि कर्नाटक के एक पहाड़ी गाँव में एक नाई की दुकान में अपने चाचा की सहायता करने से लेकर आज तक के सफर को बयान करती है अब जब उनका "शिवाज" के नाम से एक ब्रांड बन गया है। ब्रांड का नाम भारत के महानगर में मशहूर है। उनकी संघर्ष और फिर सफलता की कहानी धैर्य और दृढ़ संकल्प का मंत्र देती है। यह कड़ी मेहनत और सकारात्मकता का सबूत है कि जहां आप शुरू करते हैं वह उन ऊंचाइयों को निर्धारित नहीं करता है जो आप तक पहुंच सकती हैं।

संयुक्त अरब इमारात में कतर में उन्होंने दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आने वाले खिलाड़ियों के हेयर स्टाइल को एक्सपोज किया था, बाद में उन्होंने दो प्रसिद्ध संस्थानों विडाल ससून और टोनी एंड गाई से हेयरस्टाइल में हाई-फैशन का अध्ययन किया। इन सब की वजह से उन्होंने वर्ल्ड क्लास के एक हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में खुद को स्थापित किया।

क्या आप जानते हैं कि वह अपने क्षेत्र में बड़ा बनने के सपने लेकर मुंबई आए और अस्सी के दशक के मध्य में मुंबई के उपनगरीय ठाणे में एक छोटी सी नाई की दुकान से शुरुआत की। आज, वह अपने ब्रांड शिवाज नाम के तहत 20 सैलून और स्पा, बीस्पोक सैलून और कॉस्मेटिक उत्पादों की एक श्रृंखला के मालिक हैं। शहर भर में फैले शिव के आउटलेट्स में बॉलीवुड हस्तियों और कॉरपोरेट जगत के जानकारों का जमावड़ा लगा रहता है। स्टाइलिंग ऑन द टॉप किताब के मराठी और कन्नड़ भाषा संस्करण जल्द ही उपलब्ध होंगे। जबकि इसके बाद गुजराती और हिंदी अनुवाद भी सामने आएंगे।

Dabangg 3 चुलबुल पाण्डेय की 'ख़ुशी' Saiee M Manjrekar का पोस्टर


प्रियंका चोपड़ा की बरेली की क्रेसी सिंह भी बॉलीवुड में



मॉडल क्रेसी सिंह का पहला परिचय यह दिया जा सकता है कि वह बरेली की बर्फी हैं।  यानि उनका जन्म भी उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में हुआ है। वह मॉडलिंग करती हैं। वह एयरहोस्टेस की अच्छी खासी नौकरी कर रही थी कि उन्हें भी प्रियंका चोपड़ा की तरह फिल्म एक्ट्रेस बनने का शौक चर्राया।  

इसे कहते हैं बॉलीवुड का आकर्षण और जादू।  सर पर चढ़ कर बोले तो क्रेसी सिंह जैसा बोले। उन्होंने एयर होस्टेस के अपने शानदार कैरियर को गुड बॉय कहा और बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने चली आईं। प्रियंका चोपड़ा के शहर बरेली की रहने वाली में गौरव महसूस करने वाली क्रेसी सिंह अब जल्द ही एक म्यूज़िक विडिओ में दिखाई देंगी। इस वीडियो गीत डायमंड रिंग को लेकर क्रेसी सिंह बेहद उत्साहित हैं। वह कहती हैं, "यह आजकल की वूमेन को रिप्रेजेंट करने वाला गीत युवा श्रोताओं और दर्शको को पसन्द आएगा।"


मुंबई में इस विडिओ को शूट किया गया है जिसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इस वीडियो में  क्रेसी सिंह का लुक बहुत युनिवर्सल है। वह जहां परम्परागत कपड़ों में बिल्कुल देसी लड़की दिखती हैं, वहीं पश्चिमी आउटफिट में एक आकर्षक मॉडल नज़र आती हैं। उनकी आंखो और उनकी बॉडी लैंग्वेज में गजब का आत्मविश्वास झलकता है। कड़ी मेहनत और लगन में यकीन रखने वाली क्रेसी सिंह बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान कायम करने की ख्वाहिश रखती हैं।

पागलों की Paagalpanthi ट्रेलर में शुरू


Dabangg 3 का पोस्टर : हिन्दुस्तानी सभ्यता की चक्की से बनी हमारी सुपर सेक्सी रज्जो


Monday, 21 October 2019

फिल्म Tanhaji The Unsung Warrior के दो करैक्टर पोस्टर

Saif Ali Khan as Uday Bhan

Ajay Devgan as Tanaji Malusare

बॉलीवुड सितारों पर चढ़ेगा दिवाली का सुरूर !

रोशनी के झिलमिल आँगन मेंखुद को चाँद कहूँ या तारा !
                              
    आइना बतायेगा कि कौन हूँ मैं- लक्ष्मी या गृहलक्ष्मी ! 
 
मेरे हुस्न का नशा जियादा चढ़ेगा तुम परमुझ पर दिवाली का नशा जो चढ़ा है 
                 
 एफेल टावर पर चढ़ कर दीप सा झिलमिलाना चाहूँ- अदा की यही तो अदा है !
     
दीवाली का नशा अभी चढ़ना बाकी हैबोतल का है कि कम्बख्त उतरा नहीं।

        

Sunday, 20 October 2019

राष्ट्रीय सहारा २० अक्टूबर २०१९




Netflix की फिल्म Drive का ट्रेलर


Luv Ranjan की फिल्म सह-निर्माता यशराज फिल्म्स



पिछले साल से, निर्माता-निर्देशक लव रंजन की, अजय देवगन और रणबीर कपूर की फिर से 'राजनीति' जोड़ी बनाने वाली अनाम फिल्म घडी का पेंडुलम बनी हुई थी । ऐलान के बावजूद फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पा रही थी । कभी अजय देवगन व्यस्त होते तो कभी रणबीर कपूर एक साल में तीन फ़िल्में रिलीज़ होने की दुहाई देते हुए पीछे हट जाते। इस बीच दीपिका पादुकोण के फिल्म में शामिल किये जाने का शोशा छोड़ा गया। रणबीर कपूर के साथ दीपिका पादुकोण की ये जवानी है दीवानी जोड़ी का बनना काफी सनसनीखेज खबर थी। लेकिन, इस खबर पर तब ठंडा पानी पड़ गया, जब यह बात उठाई गई कि दीपिका पादुकोण तो नारी स्वतंत्रता की झंडाबरदार हैं और इंडस्ट्री में शोषण के सख्त खिलाफ है, वह कैसे मीटू के आरोपी लव रंजन की फिल्म में काम कर सकती है ! इससे अपनी इमेज को लेकर चिंतित, एसिड अटैक की शिकार पर फिल्म छपाक की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सहम कर पीछे हट गई। लेकिन, अब उनको चिंता करने की ज़रुरत नहीं। लव रंजन के कथित पाप धुल गए हैं। वॉर जैसी सुपरडुपर हिट फिल्म बनाने वाली यशराज फिल्म्स ने लव रंजन की इस फिल्म का सह निर्माता बनना मंजूर कर लिया है। आगे से अजय देवगन और रणबीर कपूर की फिल्म का ज़िक्र लव रंजन और आदित्य चोपड़ा की फिल्म के तौर पर किया जाएगा। दीपिका पादुकोण, इस बैनर की बचना ऐ हसीनो और लफंगे परिंदे जैसी फ़िल्में कर चुकी हैं। अब दीपिका पादुकोण, बड़े बैनर की आड़ में लव रंजन की फिल्म में काम कर सकती हैं। वैसे अभी इसका अधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है।

तमिल फिल्म में Tapsee Pannu के साथ Nana Patekar



मुंबई पुलिस द्वारा, नाना पाटेकर को, अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा, फिल्म हॉर्न ओके की शूटिंग के दौरान उनसे छेड़छाड़ करने के आरोप से मुक्त किये जाने के बाद, नाना पाटेकर को एक फिल्म में काम करने का मौका मिल रहा है। इन आरोपों की वजह से फिल्म हाउसफुल ४ से नाना पाटेकर को निकलना पड़ा था और उनकी जगह दक्षिण के सुपरस्टार राणा डग्गूबाती आ गए थे।  मीटू के आरोपों से मुक्त होने के बाद, नाना पाटेकर को मिलने वाली पहली फिल्म दक्षिण से ही है। वह तमिल सुपरस्टार जयम रवि की २५वी फिल्म जन गण मन में खल भूमिका कर सकते हैं। दक्षिण में, मीटू मूवमेंट कभी भी इतना ज़ोर नहीं पकड़ सका था। वहाँ मीटू मूवमेंट में फंसे तमिल गीतकार वैरामुथु, राधा रवि से अर्जुन सरजा तक तथा मलयालम फिल्मों के दिलीप जैसे सितारे लगातार फ़िल्में पाते रहे हैं।  इसलिए, किसी दक्षिण की फिल्म में नाना पाटेकर को लिया जाना चौंकाने वाला नहीं। चौंकाने वाला है फिल्म में जयम रवि की नायिका तापसी पन्नू की ख़ामोशी। तापसी पन्नू, मीटू मूवमेंट की समर्थक रही हैं। वह महिला अधिकारों की वकालत करने वाली, नारी शोषण के खिलाफ रही हैं। पिंक जैसी फिल्म ने उनकी इस शोहरत में इज़ाफ़ा ही किया है। ऐसे मे यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि नाना पाटेकर को जन गण मन में शामिल किये जाने पर तापसी पन्नू ने कोई आपत्ति क्यों नहीं की ? अभी किसी ने तापसी से इस सवाल का जवाब नहीं माँगा है।  लेकिन, अगर माँगा जाए तो वह आमिर खान की तरह दलील दे सकती हैं कि अब नाना इन आरोपों से मुक्त हो चुके हैं। बावजूद इसके कि तनुश्री दत्ता फ़ाउल प्ले कह रही हैं । जन गण मन में जयम रवि और तापसी पन्नू के अलावा ईरानी एक्ट्रेस एलनाज़ नौरोजी, राम, रहमान, एमएस भास्कर और डयना इरप्पा भी हैं। जयम रवि की आर्मी अफसर की भूमिका वाली इस फिल्म का निर्देशन आई अहमद कर रहे हैं।
               

Bala vs. Ujda Chaman: बॉक्स ऑफिस पर गंजों का टकराव



बॉलीवुड में भाई-चारा जारी है। इसी भाईचारे का परिणाम है कि निर्माता भूषण कुमार और दिनेश विजन ने अपनी अपनी फिल्मों की स्वैपिंग कर ली है। अब, भूषण कुमार की एक्शन फिल्म मरजावां १५ नवम्बर को तथा दिनेश विजन की कॉमेडी फिल्म बाला ७ नवम्बर को रिलीज़ होगी। बाला की तारीख़ के इस बदलाव के साथ ही, बॉक्स ऑफिस पर दो गंजों का टकराव सुनिश्चित हो गया है। बाला और उजड़ा चमन के कथानक एकदम समान हैं। बाला की कहानी आयुष्मान खुराना के चरित्र गौरव रावत की है, जिसके बाल असमय झड़ते जा रहे हैं। इस से उसे बाला नाम से बुलाया जाने लगता है। इसी तारीख़ को, सोनू के टीटू 
की स्वीटी के टीटू यानि सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन भी रिलीज़ हो रही है। उजड़ा चमन की कहानी एक युवक चमन कोहली की है, जिसके बाल असमय झड रहे हैं। यह फिल्म २०१७ में रिलीज़ एक कन्नड़ फिल्म ऊंडु मोत्तेया काथे की रीमेक है। अब, बॉक्स ऑफिस पर दो गंजे किरदारों के टकराव के साथ साथ दो एक्टरों आयुष्मान खुराना और सनी सिंह का टकराव भी होगा। आयुष्मान खुराना ने, लगातार बधाई हो, अंधाधुन, आर्टिकल १५ और ड्रीम गर्ल जैसी हिट फ़िल्में दे कर खुद को भरोसेमंद साबित कर दिया है। जबकि सनी सिंह, कार्तिक आर्यन के जोड़ीदार बन कर ही सफल होते रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म झूठा कहीं का फ्लॉप हुई थी। इस लिहाज़ से, सनी सिंह के गंजेपन पर गंजे आयुष्मान खन्ना भारी लगते हैं।  यहाँ ख़ास बात यह कि इन दोनों ही फिल्मों में सौरभ शुक्ल की भूमिकाये ख़ास हैं।

Prakash Jha की डिजिटल सीरीज में Bobby Deol का Dera



देओल परिवार पर जैसे असफलता का साया मंडराता रहता है । सनी देओल के अभिनय वाली फिल्म पोस्टर बॉयज, यमला पगला दीवाना फिर से, मोहल्ला अस्सी, भैयाजी सुपरहिट और ब्लेंक असफल हो चुकी हैं । सनी द्वारा निर्देशित उनके बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास भी असफल हुई है । इस असफलता से बॉबी देओल भी अछूते नहीं । पोस्टर बॉयज और यमला पगला दीवाना फिर से तो असफल हुई ही, सलमान खान के साथ फिल्म रेस ३ को भी सामान्य सी सफलता ही मिली । यही कारण है कि बॉबी देओल ने भी अब डिजिटल प्लेटफार्म का रुख किया है । हालाँकि, उनकी अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४ इस दीवाली पर रिलीज़ होगी । लेकिन, इससे पहले ही उन्होंने डिजिटल माध्यम को चुन लिया है । वह शाहरुख़ खान के नेत्फ्लिक्स के लिए शो क्लास ऑफ़ ८३ में मुख्य भूमिका कर रहे हैं । इस सीरीज में बॉबी एक ऐसे ईमानदार पुलिसकर्मी की भूमिका कर रहे हैं, जिसके तमाम सिष्य देश भक्ति की भावना रखने वाले बलिदानी हैं । इस शो के अलावा बॉबी देओल, प्रकाश झा की डिजिटल सीरीज डेरा में भी डेरा जमा चुके हैं । इस सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा कर रहे हैं । यह शो हरियाणा की राजनीति पर व्यंग्य है । फिल्म के मुख्य चरित्र बाबा राम रहीम हैं । इस भूमिका को बॉबी देओल कर रहे हैं ।

Ranveer Singh के साथ Shalini Pandey का फिल्म डेब्यू


अनुष्का शर्मा के साथ यशराज फिल्म्स की फिल्म बैंड बाजा बारात (२०१०) से अपना फिल्म करियर शुरू करने वाले रणवीर सिंह को अब एक नए चेहरे का हिंदी फिल्म दर्शकों से परिचय कराने का मौका मिल रहा है । वह यशराज बैनर की ही गुजराती कॉमेडी फिल्म जयेशभाई जोरदार एक नए चेहरे शालिनी पाण्डेय का बॉलीवुड से परिचय कराने जा रहे हैं । हालाँकिजयेशभाई ज़ोरदारशालिनी पाण्डेय की पहली हिंदी फिल्म होगी । लेकिनवह अनुभवी फिल्म अभिनेत्री हैं । दक्षिण की फिल्मों में एक बड़ा नाम है । हिंदी फिल्म दर्शकों ने उनकी हिट तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक फिल्म कबीर सिंह देखी है । शालिनी ने मूल फिल्म में किअरा अडवाणी वाली भूमिका की थी. यशराज फिल्म्स ने शालिनी पाण्डेय के साथ तीन फिल्मों को अनुबंध कर रखा है । इससे पहले यह बैनरअनुष्का शर्मापरिणीती चोपड़ाभूमि पेडनेकर और वाणी कपूर का परिचय अपने बैनर की तीन फिल्मों के ज़रिये करा चुका है। जयेशभाई जोरदार की पृष्ठभूमि गुजराती है । शालिनी का किरदार भी गुजराती है । इसके लिए रणवीर सिंह और शालिनी पाण्डेय को गुजराती उच्चारण में महारत हासिल करनी होगी । जयेशभाई ज़ोरदार से गुजराती फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर दिव्यांग ठक्कर का भी हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है । वह केवी रीते जैश और बे यार जैसी हिट गुजराती फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं । उनकी इस साल रिलीज़ फिल्म चासनी ने ज़ोरदार कारोबार किया है । रणवीर सिंह ने ८३ की शूटिंग पूरी करने के बाद जयेशभाई ज़ोरदार की शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी है । इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बादवह करण जौहर की फिल्म तख़्त में व्यस्त हो जायेंगे। 

Hrithik Rosan को डायरेक्ट करेंगे Sanajy Gupta !



हृथिक रोशन की एक्शन फिल्म वॉर की अभूतपूर्व सफलता से राकेश रोशन काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपनी कृष फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म कृष ४ के प्रीप्रोडक्शन के काम में तेज़ी शुरू कर दी है। ह्रदय रोग से ग्रस्त फिल्म निर्माता और कृष फ्रैंचाइज़ी के निर्देशक राकेश रोशन, खुद पर कृष ४ के निर्देशन का बड़ा भार नहीं डालना चाहते। इसलिए, उन्होंने कृष ४ के सिर्फ प्रॉडक्शन से जुड़ने का फैसला किया है। कृष ४ के निर्देशन का जिम्मा संजय गुप्ता को सौंप दिया गया है। दरअसल, कृष ४ के निर्देशन का जिम्मा संजय गुप्ता को सौंपने का फैसला राकेश रोशन ने पिछले साल ही ले लिया था। उस समय तक कृष ४ की स्क्रिप्ट पूरी नहीं लिखी जा सकी थी। संजय गुप्ता ने निर्माता राकेश रोशन की ही फिल्म काबिल में हृथिक रोशन को निर्देशित किया था। संजय गुप्ता, इस समय गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा के निर्माण और निर्देशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म के पूरा होने के बाद, वह दूसरी बार हृथिक रोशन को निर्देशित करने के लिए तैयार हो जायेंगे। लेकिन, फिल्म का निर्माण अगले साल साल के मध्य या अंत से पहले नहीं शुरू हो पायेगा। सुपर ३० और वॉर की लगातार सफलता के बाद हृथिक रोशन विश्वसनीय हीरो बन कर उभरे हैं। इसलिए, निर्माता राकेश रोशन कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते। कृष ४ को २५० करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया जाएगा । इस फिल्म के उच्च कोटि के वीएफएक्स के लिए इतना बजट ज़रूरी भी है। संजय गुप्ता ने इतने बड़े बजट की कोई फिल्म नहीं निर्देशित की है। लेकिन, किसी फिल्म के एक्शन को लार्जर देन लाइफ बनाना संजय गुप्ता को ही आता है। इसलिए कृष ४ के एक्शन दृश्यों को दृष्टि में रख कर, कृष ४ के लिए निर्देशक संजय गुप्ता का चुनाव सही फैसला है। यह फिल्म क्रिसमस २०२१ में प्रदर्शित होगी।

John Wick का लेडी संस्करण होगी Ballerina



जब, २४ अक्टूबर २०१४ को, निर्देशक चाड स्तहलस्की की निओ-नॉयर एक्शन थ्रिलर फिल्म जॉन विक रिलीज़ हुई थी, तब इसे एक्टर किआनु रीव्स की बहुत अच्छी तरह से बनाई गई एक्शन फिल्म बताया गया था। लेकिन, यह फिल्म युवा दर्शकों में कुछ इस तरह लोकप्रिय हुई कि यह फिल्म द मैट्रिक्स एक्टर की वापसी कराने वाली फिल्म बन गई। पूर्व हिटमैन जॉन विक की अंडरवर्ल्ड से खूनी संघर्ष की इस कथा के २०१७ और २०१९ में दो चैप्टर जॉन विक चैप्टर २ और चैप्टर ३ पराबेल्लुम प्रदर्शित हुए। इन सभी को बड़ी सफलता हासिल हुई। अब लायंसगेट ने २१ मई २०२१ में रिलीज़ करने के लिए जॉन विक ४ का निर्माण शुरू भी कर दिया है। यहाँ खबर यह है कि इस फिल्म का स्पिनऑफ बनाया जाएगा । इस स्पिनऑफ फिल्म बैलेरिना के केंद्र में लेडी जॉन विक होंगी। भाड़े की एक युवा महिला हत्यारी अपने परिवार को मारने वाले लोगों से बदला लेने के लिए निकल पड़ी है। अभी यह नहीं मालूम हो सका है कि बैलेरिना किस देश की होगी। हो सकता है कि बैलेरिना भी रेड स्पैरो और ब्लैक विडो की तरह का कोई चरित्र हो। इस महिला केंद्रित बैलेरिना के निर्देशन का जिम्मा लेन वाइजमैन को सौंपा गया है। वाइजमैन ने अपनी पत्नी केट बेकिनसले के साथ अंडरवर्ल्ड वैम्पायर पर एक्शन फिल्मों का निर्माण किया था। बैलेरिना का संक्षिप्त परिचय जॉन विक चैप्टर ३ में नवोदित यूनिटी फ़ैलन के किरदार में मिलता है। अब यह देखने वाली बात होगी कि बैलेरिना में टाइटल रोल यूनिटी फेलन करती हैं या कोई दूसरी एक्टर !

अभिनेत्री शांतिप्रिया (Shantipriya) की पारंपरिक दिवाली



बॉलीवुड के सितारे कभी भी उत्सव के प्रति अपने प्यार को प्रदर्शित करने का मौका नहीं छोड़ते। जैसे जैसे दीपावली का त्यौहार पास आते जाता है वैसे वैसे लोगो मैं उत्साह बढ़ता जा रहा  है।

दिवाली के शुभ अवसर पर, अभिनेत्री शांतिप्रिया देसी लुक मैं नजर आईं । वह कांजीवरम रेशम साड़ी, रीगल अनारकली और सलवार कमीज के लुक  में बहुत ही सूंदर  लग रही थी ।

त्योहार के प्रति उसकी रूचि के बारे में पूछे जाने पर,वह कहती है, “रंग, प्रकाश और उत्सव की उमंग कुछ ऐसी चीज है जिसका मैं हमेशा स्वागत करती  हूं। इस बार फिर मैं अपने घर को मोमबत्ती और दीये से रोशन करुंगी। हालाँकि मैं पटाखे की ज्यादा  शौकीन नहीं हूँ, क्योंकि इससे ध्वनि और वायु प्रदूषण होता है और मैं ऐसी किसी भी चीज़ को प्रोत्साहित नहीं करती  हूँ।"

मैं सभी को खुश और समृद्ध दिवाली की शुभकामना देना चाहती हूं। इसके अलावा मैं सभी से अनुरोध करना चाहती हूं कि वे सुरक्षित रहें और अपने पर्यावरण की रक्षा करें और पर्यावरण के अनुकूल तरीको से दिवाली मनाएं। 

बताते चलें कि शांतिप्रिया, दक्षिण की फिल्मों, ख़ास कर तमिल फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री थी।  उनका हिंदी फिल्म डेब्यू अक्षय कुमार की फिल्म सौगंध (१९९१) से हुआ था। यह अक्षय कुमार की भी पहली फिल्म थी। शांतिप्रिया ने कुल मिला कर ८ हिंदी फिल्मों में अभिनय किया। इन फिल्मों में वह अक्षय कुमार के अलावा मिथुन चक्रवर्ती और सनी देओल की नायिका थी। उनकी बतौर नायिका आखिरी फिल्म इक्के पे इक्का अक्षय कुमार के साथ थी। मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय की २०११ मे रिलीज़ फिल्म हैमिलटन पैलेस में शांतिप्रिया की आखिरी हिंदी फिल्म थी।  

150 Years Of Celebrating The Mahatma (Hindi)

कुछ बॉलीवुड की २० अक्टूबर २०१९


जॉन विक का लेडी संस्करण होगी बैलेरिना
जब, २४ अक्टूबर २०१४ को, निर्देशक चाड स्तहलस्की की निओ-नॉयर एक्शन थ्रिलर फिल्म जॉन विक रिलीज़ हुई थी, तब इसे एक्टर किआनु रीव्स की बहुत अच्छी तरह से बनाई गई एक्शन फिल्म बताया गया था। लेकिन, यह फिल्म युवा दर्शकों में कुछ इस तरह लोकप्रिय हुई कि यह फिल्म द मैट्रिक्स एक्टर की वापसी कराने वाली फिल्म बन गई। पूर्व हिटमैन जॉन विक की अंडरवर्ल्ड से खूनी संघर्ष की इस कथा के २०१७ और २०१९ में दो चैप्टर जॉन विक चैप्टर २ और चैप्टर ३ पराबेल्लुम प्रदर्शित हुए। इन सभी को बड़ी सफलता हासिल हुई। अब लायंसगेट ने २१ मई २०२१ में रिलीज़ करने के लिए जॉन विक ४ का निर्माण शुरू भी कर दिया है। यहाँ खबर यह है कि इस फिल्म का स्पिनऑफ बनाया जाएगा । इस स्पिनऑफ फिल्म बैलेरिना के केंद्र में लेडी जॉन विक होंगी। भाड़े की एक युवा महिला हत्यारी अपने परिवार को मारने वाले लोगों से बदला लेने के लिए निकल पड़ी है। अभी यह नहीं मालूम हो सका है कि बैलेरिना किस देश की होगी। हो सकता है कि बैलेरिना भी रेड स्पैरो और ब्लैक विडो की तरह का कोई चरित्र हो। इस महिला केंद्रित बैलेरिना के निर्देशन का जिम्मा लेन वाइजमैन को सौंपा गया है। वाइजमैन ने अपनी पत्नी केट बेकिनसले के साथ अंडरवर्ल्ड वैम्पायर पर एक्शन फिल्मों का निर्माण किया था। बैलेरिना का संक्षिप्त परिचय जॉन विक चैप्टर ३ में नवोदित यूनिटी फ़ैलन के किरदार में मिलता है। अब यह देखने वाली बात होगी कि बैलेरिना में टाइटल रोल यूनिटी फेलन करती हैं या कोई दूसरी एक्टर ! 
हृथिक रोशन को डायरेक्ट करेंगे संजय गुप्ता !
हृथिक रोशन की एक्शन फिल्म वॉर की अभूतपूर्व सफलता से राकेश रोशन काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपनी कृष फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म कृष ४ के प्रीप्रोडक्शन के काम में तेज़ी शुरू कर दी है। ह्रदय रोग से ग्रस्त फिल्म निर्माता और कृष फ्रैंचाइज़ी के निर्देशक राकेश रोशन, खुद पर कृष ४ के निर्देशन का बड़ा भार नहीं डालना चाहते। इसलिए, उन्होंने कृष ४ के सिर्फ प्रॉडक्शन से जुड़ने का फैसला किया है। कृष ४ के निर्देशन का जिम्मा संजय गुप्ता को सौंप दिया गया है। दरअसल, कृष ४ के निर्देशन का जिम्मा संजय गुप्ता को सौंपने का फैसला राकेश रोशन ने पिछले साल ही ले लिया था। उस समय तक कृष ४ की स्क्रिप्ट पूरी नहीं लिखी जा सकी थी। संजय गुप्ता ने निर्माता राकेश रोशन की ही फिल्म काबिल में हृथिक रोशन को निर्देशित किया था। संजय गुप्ता, इस समय गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा के निर्माण और निर्देशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म के पूरा होने के बाद, वह दूसरी बार हृथिक रोशन को निर्देशित करने के लिए तैयार हो जायेंगे। लेकिन, फिल्म का निर्माण अगले साल साल के मध्य या अंत से पहले नहीं शुरू हो पायेगा। सुपर ३० और वॉर की लगातार सफलता के बाद हृथिक रोशन विश्वसनीय हीरो बन कर उभरे हैं। इसलिए, निर्माता राकेश रोशन कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते। कृष ४ को २५० करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया जाएगा । इस फिल्म के उच्च कोटि के वीएफएक्स के लिए इतना बजट ज़रूरी भी है। संजय गुप्ता ने इतने बड़े बजट की कोई फिल्म नहीं निर्देशित की है। लेकिन, किसी फिल्म के एक्शन को लार्जर देन लाइफ बनाना संजय गुप्ता को ही आता है। इसलिए कृष ४ के एक्शन दृश्यों को दृष्टि में रख कर, कृष ४ के लिए निर्देशक संजय गुप्ता का चुनाव सही फैसला है। यह फिल्म क्रिसमस २०२१ में प्रदर्शित होगी।  
लव रंजन की फिल्म का सह निर्माण करेगी यशराज फिल्म्स

पिछले साल से, निर्माता-निर्देशक लव रंजन की, अजय देवगन और रणबीर कपूर की फिर से 'राजनीति' जोड़ी बनाने वाली अनाम फिल्म घडी का पेंडुलम बनी हुई थी । ऐलान के बावजूद फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पा रही थी । कभी अजय देवगन व्यस्त होते तो कभी रणबीर कपूर एक साल में तीन फ़िल्में रिलीज़ होने की दुहाई देते हुए पीछे हट जाते। इस बीच दीपिका पादुकोण के फिल्म में शामिल किये जाने का शोशा छोड़ा गया। रणबीर कपूर के साथ दीपिका पादुकोण की ये जवानी है दीवानी जोड़ी का बनना काफी सनसनीखेज खबर थी। लेकिन, इस खबर पर तब ठंडा पानी पड़ गया, जब यह बात उठाई गई कि दीपिका पादुकोण तो नारी स्वतंत्रता की झंडाबरदार हैं और इंडस्ट्री में शोषण के सख्त खिलाफ है, वह कैसे मीटू के आरोपी लव रंजन की फिल्म में काम कर सकती है ! इससे अपनी इमेज को लेकर चिंतित, एसिड अटैक की शिकार पर फिल्म छपाक की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सहम कर पीछे हट गई। लेकिन, अब उनको चिंता करने की ज़रुरत नहीं। लव रंजन के कथित पाप धुल गए हैं। वॉर जैसी सुपरडुपर हिट फिल्म बनाने वाली यशराज फिल्म्स ने लव रंजन की इस फिल्म का सह निर्माता बनना मंजूर कर लिया है। आगे से अजय देवगन और रणबीर कपूर की फिल्म का ज़िक्र लव रंजन और आदित्य चोपड़ा की फिल्म के तौर पर किया जाएगा। दीपिका पादुकोण, इस बैनर की बचना ऐ हसीनो और लफंगे परिंदे जैसी फ़िल्में कर चुकी हैं। अब दीपिका पादुकोण, बड़े बैनर की आड़ में लव रंजन की फिल्म में काम कर सकती हैं। वैसे अभी इसका अधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है। 
रणवीर सिंह के साथ शालिनी पाण्डेय का फिल्म डेब्यू
अनुष्का शर्मा के साथ यशराज फिल्म्स की फिल्म बैंड बाजा बारात (२०१०) से अपना फिल्म करियर शुरू करने वाले रणवीर सिंह को अब एक नए चेहरे का हिंदी फिल्म दर्शकों से परिचय कराने का मौका मिल रहा है । वह यशराज बैनर की ही गुजराती कॉमेडी फिल्म जयेशभाई जोरदार एक नए चेहरे शालिनी पाण्डेय का बॉलीवुड से परिचय कराने जा रहे हैं । हालाँकि, जयेशभाई ज़ोरदार, शालिनी पाण्डेय की पहली हिंदी फिल्म होगी । लेकिन, वह अनुभवी फिल्म अभिनेत्री हैं । दक्षिण की फिल्मों में एक बड़ा नाम है । हिंदी फिल्म दर्शकों ने उनकी हिट तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक फिल्म कबीर सिंह देखी है । शालिनी ने मूल फिल्म में किअरा अडवाणी वाली भूमिका की थी. यशराज फिल्म्स ने शालिनी पाण्डेय के साथ तीन फिल्मों को अनुबंध कर रखा है । इससे पहले यह बैनर, अनुष्का शर्मा, परिणीती चोपड़ा, भूमि पेडनेकर और वाणी कपूर का परिचय अपने बैनर की तीन फिल्मों के ज़रिये करा चुका है. जयेशभाई जोरदार की पृष्ठभूमि गुजराती है । शालिनी का किरदार भी गुजराती है । इसके लिए रणवीर सिंह और शालिनी पाण्डेय को गुजराती उच्चारण में महारत हासिल करनी होगी । जयेशभाई ज़ोरदार से गुजराती फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर दिव्यांग ठक्कर का भी हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है । वह केवी रीते जैश और बे यार जैसी हिट गुजराती फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं । उनकी इस साल रिलीज़ फिल्म चासनी ने ज़ोरदार कारोबार किया है । रणवीर सिंह ने ८३ की शूटिंग पूरी करने के बाद जयेशभाई ज़ोरदार की शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी है । इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद, वह करण जौहर की फिल्म तख़्त में व्यस्त हो जायेंगे।  
तमिल फिल्म में तापसी पन्नू के साथ नाना पाटेकर 
मुंबई पुलिस द्वारा, नाना पाटेकर को, अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा, फिल्म हॉर्न ओके की शूटिंग के दौरान उनसे छेड़छाड़ करने के आरोप से मुक्त किये जाने के बाद, नाना पाटेकर को एक फिल्म में काम करने का मौका मिल रहा है। इन आरोपों की वजह से फिल्म हाउसफुल ४ से नाना पाटेकर को निकलना पड़ा था और उनकी जगह दक्षिण के सुपरस्टार राणा डग्गूबाती आ गए थे।  मीटू के आरोपों से मुक्त होने के बाद, नाना पाटेकर को मिलने वाली पहली फिल्म दक्षिण से ही है। वह तमिल सुपरस्टार जयम रवि की २५वी फिल्म जन गण मन में खल भूमिका कर सकते हैं। दक्षिण में, मीटू मूवमेंट कभी भी इतना ज़ोर नहीं पकड़ सका था। वहाँ मीटू मूवमेंट में फंसे तमिल गीतकार वैरामुथु, राधा रवि से अर्जुन सरजा तक तथा मलयालम फिल्मों के दिलीप जैसे सितारे लगातार फ़िल्में पाते रहे हैं।  इसलिए, किसी दक्षिण की फिल्म में नाना पाटेकर को लिया जाना चौंकाने वाला नहीं। चौंकाने वाला है फिल्म में जयम रवि की नायिका तापसी पन्नू की ख़ामोशी। तापसी पन्नू, मीटू मूवमेंट की समर्थक रही हैं। वह महिला अधिकारों की वकालत करने वाली, नारी शोषण के खिलाफ रही हैं। पिंक जैसी फिल्म ने उनकी इस शोहरत में इज़ाफ़ा ही किया है। ऐसे मे यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि नाना पाटेकर को जन गण मन में शामिल किये जाने पर तापसी पन्नू ने कोई आपत्ति क्यों नहीं की ? अभी किसी ने तापसी से इस सवाल का जवाब नहीं माँगा है।  लेकिन, अगर माँगा जाए तो वह आमिर खान की तरह दलील दे सकती हैं कि अब नाना इन आरोपों से मुक्त हो चुके हैं। बावजूद इसके कि तनुश्री दत्ता फ़ाउल प्ले कह रही हैं । जन गण मन में जयम रवि और तापसी पन्नू के अलावा ईरानी एक्ट्रेस एलनाज़ नौरोजी, राम, रहमान, एमएस भास्कर और डयना इरप्पा भी हैं। जयम रवि की आर्मी अफसर की भूमिका वाली इस फिल्म का निर्देशन आई अहमद कर रहे हैं। 
प्रकाश झा की डिजिटल सीरीज में बॉबी देओल का डेरा
देओल परिवार पर जैसे असफलता का साया मंडराता रहता है । सनी देओल के अभिनय वाली फिल्म पोस्टर बॉयज, यमला पगला दीवाना फिर से, मोहल्ला अस्सी, भैयाजी सुपरहिट और ब्लेंक असफल हो चुकी हैं । सनी द्वारा निर्देशित उनके बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास भी असफल हुई है । इस असफलता से बॉबी देओल भी अछूते नहीं । पोस्टर बॉयज और यमला पगला दीवाना फिर से तो असफल हुई ही, सलमान खान के साथ फिल्म रेस ३ को भी सामान्य सी सफलता ही मिली । यही कारण है कि बॉबी देओल ने भी अब डिजिटल प्लेटफार्म का रुख किया है । हालाँकि, उनकी अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४ इस दीवाली पर रिलीज़ होगी । लेकिन, इससे पहले ही उन्होंने डिजिटल माध्यम को चुन लिया है । वह शाहरुख़ खान के नेत्फ्लिक्स के लिए शो क्लास ऑफ़ ८३ में मुख्य भूमिका कर रहे हैं । इस सीरीज में बॉबी एक ऐसे ईमानदार पुलिसकर्मी की भूमिका कर रहे हैं, जिसके तमाम सिष्य देश भक्ति की भावना रखने वाले बलिदानी हैं । इस शो के अलावा बॉबी देओल, प्रकाश झा की डिजिटल सीरीज डेरा में भी डेरा जमा चुके हैं । इस सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा कर रहे हैं । यह शो हरियाणा की राजनीति पर व्यंग्य है । फिल्म के मुख्य चरित्र बाबा राम रहीम हैं । इस भूमिका को बॉबी देओल कर रहे हैं ।