Friday 22 November 2019

Divyendu Sharma करेंगे Altbalaji पर Bichhoo Ka Khel


दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोलिटिकल साइंस के स्नातक दिव्येंदु शर्मा को लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा में कार्तिक आर्यन के दोस्त लिक्विड की भूमिका से पहचान मिली। सइ परांजपे की फिल्म  चश्मे बद्दूर की डेविड धवन द्वारा रीमेक फिल्म चश्मे बद्दूर के ओमी की भूमिका ने दिव्येंदु को कॉमेडी के उस्ताद एक्टर के तौर पर स्थापित कर दिया।

अब यही दिव्येंदु, ऑल्टबालाजी की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज बिच्छू का खेल में वह एक लेखक की भूमिका कर रहे हैं, जो ओम प्रकाश शर्मा, वेद प्रकाश कम्बोज और सुरेंदर मोहन पाठक की तरह अपराधी चरित्रों को रचना चाहता है। उसके पिता एक हादसे में मारे जाते हैं। इसके बाद वह कानून की कमज़ोरियों के सहारे वारदात करने के बावजूद बच निकलता है।

कॉमेडी के उस्ताद साबित हो रहे दिव्येंदु शर्मा को इस नकारात्मक चरित्र में लेने का क्या कारण था ? फिल्म के निर्माताओं ने, दिव्येंदु शर्मा का चुनाव दर्शकों को चौंकाने के लिए किया है।  क्योंकि, दर्शक दिव्येंदु शर्मा को प्यार का पंचनामा और चश्मे बद्दूर के हास्य नायक के तौर पर जानता है। उन्हें इस रूप में देख कर उसका चौंकाने स्वाभाविक है। लेकिन, दिव्येंदु इस किरदार को करने के लिए क्यों मज़बूर हुए ?

चश्मे बद्दूर के बाद, दिव्येंदु शर्मा ने, टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी हिट फिल्म की थी। लेकिन, यह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म थी। दिव्येंदु जिन फिल्मो के नायक थे, वह फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हुई।  हालाँकि, इनमे इक्कीस तोपों की सलामी जैसी अच्छी फिल्म भी थी।  लेकिन, दिलवाली ज़ालिम गर्ल फ्रेंड, २०१६ द एन्ड, बत्ती गुल मीटर चालू और बदनाम गली ने उनके अच्छे खासे चल रहे करियर का द एन्ड कर दिया, उनके कॉमेडियन की बत्ती गुल कर दी।

दिव्येंदु, अयान मुकर्जी के निर्देशन में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय, आदि के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र कर रहे हैं। लेकिन, २०१९ में वह हॉट स्टार स्पेशल फिल्म कनुप्रिया के विजय की भूमिका करने को विवश हुए। वेब सीरीज मिर्ज़ापुर में गैंगस्टर भूमिका की।इसी विवशता का नतीजा है बिच्छू का खेल। 

Ram Gopal Varma की फिल्म Beautiful का गीत Mann


Krit Kharbanda की जगह Mouni Roy या Ankita Lokhande के चेहरे !



अब रहस्य ही रह जाएगा कि निर्माता आनंद पंडित की फिल्म चेहरे से, अपने हिस्से का काफी शूट करने के बाद भी अभिनेत्री कृति खरबंदा फिल्म से बाहर क्यों निकल गई ? निर्माता और अभिनेत्री ने मीडिया पर सफाई दी है कि दोनों की आपसी रजामंदी से अंकिता फिल्म से बाहर हुई ।  लेकिन, किसी ने भी फिल्म छोड़े जाने का कारण नहीं बताया है।

जहाँ शुरुआत में खबर थी कि कृति के नखरों ने उनसे फिल्म की कीमत वसूल ली, वहीँ बाद में यह बताया गया कि कृति को एक अभिनेता के साथ लम्बा चुम्बन करना था, जो वह नहीं करना चाहती थी। बहरहाल....!


अब सवाल यह है कि चेहरे में कृति की जगह कौन अभिनेत्री लेगी ? इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में कृति खरबंदा वाली भूमिका मामूली नहीं है। इस भूमिका का फिल्म की आगे की कहानी में काफी असर नज़र आएगा। इसलिए, इस फिल्म के लिए किसी उपयुक्त अभिनेत्री की ज़रुरत होगी ही। यह अभिनेत्री कौन होगी ?

कृति की जगह लेने के लिए दो अभिनेत्रियों के नाम हवा में तैर रहे हैं। एक हैं अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड की नायिका मौनी रॉय और दूसरी मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में रानी लक्ष्मीबाई की सिपहसलार अंकिता लोखंडे। इनमे से कोई एक अभिनेत्री ही, कृति खरबंदा वाले किरदार को करेंगी।


कृति खरबंदा, मौनी रॉय और अंकिता लोखंडे की इमेज और करियर में बड़ा अंतर है। कृति मुकाबले में सबसे ज्यादा अनुभवी हैं। उन्होंने अब तक रोमांटिक भूमिका वाली सोशल कॉमेडी फ़िल्में ही की हैं। वैसे अभी उन्हें बॉलीवुड में अपने कदम जमाने हैं।

अंकिता लोखंडे तो बिलकुल नई हैं। सीरियल पवित्र रिश्ता की बहू इस अभिनेत्री के लिए चेहरे ख़ास साबित हो सकती है। क्योंकि, फिल्म में इमरान हाश्मी के साथ अमिताभ बच्चन के होने के कारण फिल्म को दोयम दर्जे वाली नहीं कहा जाएगा।


मौनी रॉय तो आज भी टीवी की नागिन के तौर पर पहचानी जाती है। लेकिन, अपनी फिल्मों में वह अपनी सेक्स अपील का ज्यादा इस्तेमाल कर रही हैं। हालिया रिलीज़ कॉमेडी फिल्म मेड इन चाइना में इसका खूब इस्तेमाल किया था। 

चूंकि, कृति खरबंदा के फिल्म छोड़ने का कारण चुम्बन दृश्य भी बताया जा रह है, इसलिए ऐसा लगता है कि फिल्म का किरदार ज्यादा बड़ा न हो, मगर इसमें सेक्स अपील की काफी गुंजाईश है। इस लिहाज़ से इस भूमिका में मौनी रॉय ही उपयुक्त साबित हो सकती हैं। 

अब नेटफ्लिक्स पर Fast and Furious फ्रैंचाइज़ी की एनीमेशन वेब सीरीज


द फ़ास्ट एंड द फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी में आठ फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। २००१ में, रॉब कोहेन निर्देशित फिल्म द फ़ास्ट एंड द फ्यूरियस से इस अवैध कार रेसिंग, डकैती और जासूसी की इस कहानी की शुरुआत हुई थी।  इस फ्रैंचाइज़ी की आठवीं फिल्म फ़ेट ऑफ़ द फ्यूरियस १७ जुलाई २०१७ को रिलीज़ हुई थी। इस फ्रैंचाइज़ी फिल्म की स्पिन-ऑफ हॉब्स एंड शॉ इसी साल २ अगस्त को रिलीज़ हुई है। इस सीरीज की ज़्यादातर फिल्मों में डॉमिनिक टोरेटो (विन डीजल), ब्रायन ओ'कोनर (स्वर्गीय पॉल वॉकर), लेतीसा ओर्टिज़ (मिशेल रोड्रिगुएज), मिया टोरेटो (जोर्डना ब्रूस्टर), रोमन पीअर्स (टैरेस गिब्सन), आदि चरित्र ही नज़र आये।


विन डीजल कोप्रोडूस कर रहे वेब सीरीज 
इस फ्रैंचाइज़ी और इसकी स्पिन-ऑफ फिल्मों को भी पूरी दुनिया में काफी पसंद भी किया गया।  अब यह सीरीज का एनीमेशन अवतार लेने जा रहे हैं।  इस फ्रैंचाइज़ी को एनिमेटेड वेब टेलीविज़न सीरीज के तौर पर विकसित किया जा रहा है।  इस सीरीज का नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर २६ दिसंबर २०१९ से हो जाएगा। इस वेब सीरीज को विन डीजल के साथ ब्रेट हालैंड और क्रिस मॉर्गन द्वारा बनाया जा रहा है।


डॉमिनिक टोरेटो का कजिन 
वेब सीरीज फ़ास्ट एंड फ्यूरियस: स्पाई रेसर में, लाइव करैक्टर वाली फिल्म के डॉमिनिक टोरेटो का युवा कजिन टॉनी टोरेटो  मुख्य भूमिका में होगा।  इस करैक्टर को आवाज़ टाइलर पोसै देंगे।  दूसरे महत्वपूर्ण एनिमेटेड चरित्रों लायला ग्रे, फ्रॉस्टी बेंसन, इको और  सिस्को रेनाल्डो के साथ सिसी बेंसन, मिस नोवेयर, शशि धर, मिच, आदि सहयोगी चरित्र भी शामिल होंगे।


शिफ्टर के खिलाफ किशोर टोनी टोरेटो 
पहली एनीमेशन फिल्म में किशोर टोनी टोरेटो, अपने कजिन डॉमिनिक के नक़्शे कदम पर चलते हुए अपने दोस्तों के साथ स्ट्रीट रेसिंग में हिस्सा लिया करता है। उन्हें कुख्यात इरादों वाले संगठन शिफ्टर के खिलाफ सरकारी एजेंसी द्वारा भर्ती कर लिया जाता है।


भारतीय करैक्टर शशि धर 
फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्मों को भारत में काफी पसंद किया गया है। इस फ्रैंचाइज़ी की सातवीं फिल्म फ्यूरियस ७ में बॉलीवुड अभिनेता अली फज़ल को भी छोटी भूमिका में लिया गया था।एनिमेटेड सीरीज का एक करैक्टर शशि धर भारतीय ही है। इस करैक्टर को भारतीय मूल के अमेरिकी एक्टर मनीष दयाल उर्फ़ मनीष पटेल ने आवाज़ दी है। नेटफ्लिक्स के भारतीय दर्शकों के लिए यह करैक्टर बड़ा आकर्षण बन सकता है।  



हॉलीवुड की रश को जवाब होगी John Abraam की फिल्म


जॉन अब्राहम आजकल अपनी एक्शन फिल्म अटैक की शूटिंग में व्यस्त हैं। अटैक, लेखक-निर्देशक लक्ष्य राज आनंद की पहली फिल्म है। यह फिल्म भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी के रियल खतरनाक मिशन पर होगी। इस फिल्म के ज़रिये जॉन अब्राहम, निर्माता अजय कपूर और धीरज वधावन के साथ तीसरी बार कोई फिल्म बना रहे होंगे । इन तीनों की पिछली दो फ़िल्में परमाणु और रोमियो अकबर वालटर थी। इस फिल्म में, जॉन अब्राहम भारत के एक जहाज का अपहरण कर यात्रियों को बंधक बनाने वाले आतंकवादियों से निबटेंगे।

अब रफ़्तार का इरादा  
जॉन अब्राहम, मद्रास कैफ़े, बाटला हाउस, रोमियो अकबर वालटर, आदि फिल्मों में आतंकवाद से लड़ते दिखाई देते रहे हैं। लेकिन, अब उनका इरादा अपने प्रशंसकों को कुछ नया देने का है। वह भूषण कुमार के साथ मिल कर तेज़ रफ़्तार मोटर बाइक सवारों के बीच की प्रतियोगिता पर फिल्म बनाना चाहते हैं। इस बारे में वह काफी समय से विचार करते रहे हैं।

हॉलीवुड की रश को बॉलीवुड का जवाब 
तेज़ रफ़्तार बाइक पर सवार हो कर धूम फ्रैंचाइज़ी की नीव रखने वाले जॉन अब्राहम का इरादा हॉलीवुड की फिल्म रश जैसा कुछ बनाने का हैं । जॉन अब्राहम की माने तो उनकी फिल्म बॉलीवुड का हॉलीवुड की रश को जवाब होगी। इस फिल्म की कहानी दो गुटों के बीच की ऎसी बाइक दौड़ की होगी, जहाँ लोग अपनी मोबाइक ३४० किलोमीटर की रफ़्तार से चलाते हैं । इस फिल्म को देखना हिंदी दर्शकों के लिए बिलकुल नया रोमांच होगा । लेकिन, फिलहाल यह प्लान कागज़ों पर पूरी तरह से नहीं उतारा जा सका है । इसलिए, इस फिल्म की शूटिंग मे समय लगेगा ।

पागलपंथी, अटैक, मुंबई सागा और सत्यमेव जयते २
फिलहाल तो जॉन अब्राहम अपनी कॉमेडी फिल्म पागलपंथी के बॉक्स ऑफिस परिणाम के आने का इन्तजार कर रहे हैं । अनीस बज्मी के निर्देशन में इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, इलीना डिक्रुज़, कृति खरबंदा, पुलकित सम्राट और अरशद वारसी भी हैं. फिल्म अटैक में उनका साथ जैक्वेलिन फर्नांडेज दे रही हैं । मुंबई सागा में इमरान हाश्मी और काजल अगरवाल हैं। सत्यमेव जयते २ में, जॉन की नायिका दिव्या खोसला कुमार होंगी।

नवोदय टाइम्स २२ नवम्बर २०१९





Aamir Khan फिर करेंगे Kareena Kapoor से रोमांस


आमिर खान की, अगले साल क्रिसमस वीकेंड में रिलीज़ होने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा, हॉलीवुड की १९९४ में रिलीज़ ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म फारेस्ट गंप की हिंदी रीमेक फिल्म है।  यह फिल्म मंदबुद्धि फारेस्ट गंप के जीवन के तीस सालों के सफर की कहानी है। इसमें फारेस्ट गंप और उसकी बचपन से दोस्त जेनी कुर्रन के किरदार प्रमुख हैं।  इस फिल्म में कुछ राजनीतिक कोण भी बयान होते थे।  फिल्म के लिए अभिनेता टॉम हैंक्स को श्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर मिला था।

रोमांटिक आमिर खान और करीना कपूर
हिंदी रीमेक फिल्म लाल सिंह चड्ढा में फारेस्ट  गंप और जेनी कुर्रन वाली भूमिकाये आमिर खान और करीना कपूर कर रहे हैं। लाल सिंह चड्ढा के तीन दशक लम्बे सफर में आमिर खान और करीना कपूर के चरित्रों को भिन्न रूपों में देखा जाएगा।  इनमे से एक रूप कॉलेज के दिनों का होगा। कॉलेज के दिनों में ही इन दो किरदारों के बीच रोमांस पैदा होता है।  इस दौर के आमिर खान और करीना कपूर खान के चरित्रों के चित्र सोशल मीडिया पर देखे जा रह हैं। इन चित्रों में, यह दोनों बेहद रोमांटिक नज़र आ रहे हैं। हालाँकि, पूरी फिल्म में इन दोनों के सम्बन्ध काफी जटिल और गहरे हैं ।

आठ साल बाद फिर साथ
करीना कपूर और आमिर खान की एक साथ पहली फिल्म ३ इडियट्स २०१० में रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म के बाद इन दोनों ने तलाश द आंसर लाइज वीथिन फिल्म में भी साथ काम किया था।  यह फिल्म २०१२ में प्रदर्शित हुई थी।  इस लिहाज़ से, करीना कपूर और आमिर खान ८ साल बाद, एक साथ रोमांस करते  नज़र आएंगे।
  

क्यों असफल हो गई Charlie's Angels !


द हंगर गेम्स सीरीज की फिल्मों में एफी ट्रिंकेट की अभिनेत्री और फिल्म पिच परफेक्ट २ की एक्टर डायरेक्टर एलिज़ाबेथ बैंक्स की बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म चार्लीज एंजेल्स १५ नवंबर को रिलीज़ हुई थी।  यह फिल्म, एक अमेरिकन टेलीविज़न सीरीज पर इवॉन गॉफ और बेन रॉबर्ट्स की चार्लीज एंजेल्स सीरीज की चार्लीज एंजेल्स (२०००) और चार्लीज एंजेल्स फुल थ्रॉटल (२००३) के बाद तीसरी फिल्म थी।

भारतीय दर्शकों की पसंदीदा 
इस सीरीज की पहली दो फिल्मों को भारतीय दर्शकों द्वारा भी काफी पसंद किया गया था। फिल्म की एंजेल्स कैमेरॉन दिआज़ड्रियू बैरीमोर और लूसी लू की खतरनाक एक्शन करने वाली प्राइवेट जासूस तिकड़ी भारतीय दर्शकों के बीच मशहूर हो चुकी थी। हालाँकिदोनों ही चार्लीज एंजेल्स फिल्मों को अच्छी सफलता मिली थी। इसके बावजूद सीरीज की तीसरी फिल्म को परदे पर आने में १६ साल लग गए।

भारतीय चार्लीज एंजेल्स 
एलिज़ाबेथ बैंक्स द्वारा निर्देशित चार्लीज एंजेल्स में तीन नायिकाओं की भूमिका क्रिस्टन स्टीवर्टनाओमी स्कॉट और एला बेलिंस्का ने की थी। फिल्म की डायरेक्टर एलिज़ाबेथ भी पूर्व एंजेल की भूमिका में थी। दो दशक पहले की चार्लीज एंजेल्स सीरीज की फिल्मों की सफलता को देखते हुए भारत में तो इस फिल्म के बॉलीवुड संस्करणों की नायिकाओं के लिए अभिनेत्रियों का भी चुनाव किया जाने लगा था।

औंधे मुंह गिरी एंजेल्स 
हालाँकिहॉलीवुड और  हिंदुस्तान के ट्रेड पंडित चार्लीज एंजेल्स से  भारी कारोबार की उम्मीद नहीं कर रहे थे।  लेकिनइसकी उम्मीद नहीं थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरेगी।   इस फिल्म ने पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर २८ मिलियन डॉलर की बेहद निराशाजनक ओपनिंग ली।  इसका मतलब यह हुआ कि दर्शकों ने इन एंजेल्स में कोई रूचि नहीं दिखाई।  फिल्म के ५५ मिलियन डॉलर के बजट को देखते हुएफिल्म की ओपनिंग से स्टूडियोज को निराश होना  स्वाभाविक है।

दसियों साल पुरानी फिल्मों के सीक्वल असफल
ऐसा लगता है कि दुनिया का दर्शक दशकों पुरानी फिल्मों के रीमेक या सीक्वल को भाव नहीं दे रहा। अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर की १ नवंबर को रिलीज़ फिल्म टर्मिनेटर डार्क फेट के बॉक्स ऑफिस पर दुर्भाग्य से भी इसका पता चलता था।  कुछ ऐसा ही हालस्टैनली क्यूब्रिक की १९८० में रिलीज़ फिल्म द शाइनिंग की सीक्वल फिल्म डॉक्टर स्लीप का भी हुआ था। 

Thursday 21 November 2019

हिन्दी फिल्म The Body के गीत मैं जानता हूँ में Emran Hashmi के साथ Vedhika


John Abraham की Attack में Jacqueline Fernandez और Rakul Preet Singh


जॉन अब्राहम की, लक्ष्य राज लालवानी निर्देशित स्पाई फिल्म अटैक एक्शन फिल्म है।  इस फिल्म से लालवानी का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।  यह फिल्म, भारत के एक हवाई जहाज का  आतंकवादियों द्वारा अपहरण कर  यात्रियों को बंधक बनाने की सच्ची घटना पर है।  फिल्म में जॉन अब्राहम का एजेंट किरदार इन बंधकों को छुड़ाने का बीड़ा उठाता है।

फिल्म अटैक में जॉन अब्राहम की एजेंट की भूमिका, रोमियो अकबर वालटर (रॉ) के बाद, लगातार दूसरी  फिल्म है, जिसमे वह एजेंट किरदार कर रहे हैं।  वह मद्रास कैफ़े में रॉ एजेंट बने थे।  हालाँकि, जॉन अब्राहम अपने फिल्मों में भिन्न भूमिकाये कर रहे हैं।  पागलपंथी में टूरिस्ट की भूमिका के अलावा, जॉन अब्राहम ने बाटला हाउस, फ़ोर्स २डिशूम और रॉकी हैंडसम मे पुलिस या सेना की वर्दी पहनी है।

हालाँकि, फिल्म अटैक में  जॉन अब्राहम के एजेंट की भूमिका एक्शन से भरपूर हैं।  लेकिन, इस फिल्म में, जॉन अब्राहम की एक नहीं दो दो नायिकाएं हैं।  इस फिल्म के ऐलान के बाद, अटैक की नायिका के लिए जैकलिन फर्नॅंडेज़ के नाम का ऐलान ही हुआ था।  अब इस स्टारकास्ट में रकुल प्रीत सिंह को भी शामिल कर लिया गया है।  रकुल, फिल्म दे दे प्यार दे और हालिया रिलीज़ फिल्म मरजावां में आरज़ू की भूमिका से स्टार बन गई है।

अटैक में, रकुल प्रीत सिंह और  जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ की भूमिका को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।  लेकिन, जैक्वेलिन फर्नांडेज अपनी और रकुल की भूमिका को शानदार बताती हैं।  वैसे इस फिल्म में जैक्वेलिन की भूमिका जॉन अब्राहम की सहयोगी की एक्शन से भरपूर बताई जा रही  है। 

Shakuntala Devi- Human Computer की शूटिंग पूरी होने का जश्न




Vidya Balan ने पूरी की शकुंतला देवी की शूटिंग



अभिनेत्री विद्या बालन, जो की फिल्म शकुंतला देवी में एक ह्यूमन कंप्यूटर - शकुंतला देवी की भूमिका निभा रही हैं, उनके इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। शकुंतला देवी की पूरी टीम ने कल सुबह सुबह ही शूटिंग पूरी कर ली।

इस मौके पर सारे कास्ट और क्रू को पर्सनलाइज्ड टी-शर्ट गिफ्ट की गईं और हर कोई उन्हें पहने हुए सेट पर उतरा। विद्या के साथ उनकी टीम में भी बहुत उत्साह बड़ा क्योंकि उन्होंने शूट के पूरा होने के बाद एक केक भी काटा। खैर, अब जब फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है,तोअब फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते !

Shilpa Shetty Kundra ने मनाई मैरिज एनिवर्सरी



बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी फिटनेस के लिए मशहूर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने 22 नवंबर 2009 में बिज़नेसमैन राज कुंद्रा के साथ शादी रचाई और इस साल इनकी वेडिंग एनिवर्सरी और भी ज़्यादा स्पेशल है, क्योंकि इस साल यह कपल अपनी शादी की 10वीं सालगिरह  मना रहा है. लेकिन इन-दोनों ने १०वी सालगिरह के खास मौके पर कोई ग्रैंड सेलिब्रेशन न करके इसे एक-दुसरे के साथ समय बिताने का निर्णय लिया है.

मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी जोकि इन-दिनों अपने प्रोफेशनल वर्क में बिज़ी है उन्होंने इस मौके पर अपने काम से ब्रेक लिया है. उनके पति राजकुंद्रा उन्हें इस खास मौके पर 3 दिन के लिए जापान ट्रिप पर ले गए है. सूत्रों की माने तो शिल्पा शेट्टी अपने बिज़ी शूटिंग शेड्यूल से समय निकाल कर अपने पति राजकुंद्रा के साथ अपनी 10वी एनिवर्सरी को और खास तरह से सेलिब्रेट कर रही हैं.

अपनी शादी की 10वीं सालगिरह पर बातचीत करते हुए शिल्पा ने कहा, "अब तक हमारी जर्नी एक साथ बहुत ही खूबसूरत बीती है और मुझे इस शादी में हर चीज़ अच्छी लगती हैं. साथ में बिताए ये 10 साल काफी यादगार हैं और किसी की भी शादी के लिए एक दशक साथ में बिताना मील के पत्थर की तरह है. मैं अपने काम से ब्रेक लेकर इस खास दिन को सेलिब्रेट करना चाहती थी. जापान का यह ट्रिप राज का आईडिया था."

शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म निक्कमा में नज़र आने वाली हैं, जिसकी फ़िलहाल शूटिंग चल रही है. यह अभिनेत्री अपनी फिटनेस के साथ-साथ जिस तरह से अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को निभाती  है और अपने परिवार के साथ समय बिताती हैं वह लोगो के लिए एक इंस्पिरेशन है.

Remember Amnesia का टीज़र


इंसान के प्रति कुत्ते की वफादारी The Call of The Wild


हॉलीवुड की लाइव-एक्शन सीजीआई-एनिमेटेड एडवेंचर फिल्म फिल्म द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड, जैक लंदन के १९०३ में प्रकाशित इस नाम के उपन्यास पर आधारित फिल्म है। यह किताब इंसान और जानवर के रिश्तों की पड़ताल करती फिल्म है। ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स की इस फिल्म में हैरिसन फोर्ड, डान स्टीवेंस, करेन गिलन, ओमर सइ और ब्रेडले व्हिटफ़ोर्ड अभिनय कर रहे हैं।  फिल्म का निर्देशन क्रिस सैंडर्स ने किया है। फिल्म २१ फरवरी २०२० को प्रदर्शित होगी।  

इंसान और कुत्ते के रिश्तों पर फ़िल्में
दरअसल, द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड, १९३५ में ट्वेंटिएथ सेंचुरी पिक्चर्स द्वारा बनाई गई फिल्म द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड की रीमेक फिल्म है। जैक लंदन के उपन्यास द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड पर कई फिल्मों, लघु फिल्मों, टीवी शो आदि का निर्माण हुआ है। इस उपन्यास पर पहली फिल्म १९२३ में बनाई गई थी। यह मूक फिल्म थी। इसके बाद, १९३५ में क्लार्क गेबल अभिनीत फिल्म के अलावा १९७२ में चार्लटन हेस्टन अभिनीत एक ब्रितानी फिल्म, १९७६ और १९९३ में एक टीवी फिल्म तथा १९९७ में एक कैनेडियन टीवी फिल्म द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड: डॉग ऑफ़ द युकोन के अलावा एनिमल प्लेनेट पर एक टीवी सीरीज  कॉल ऑफ़ वाइल्ड (२०००) भी बनाई गई। २००९ में क्रिस्टोफर लॉयड अभिन्न अमेरिकी फिल्म कॉल ऑफ़ द वाइल्ड का भी प्रदर्शन हुआ।

सबसे बुजुर्ग जैक थॉर्नटन
एक कुत्ते की आदमी के प्रति हिंसा और बलिदान का प्रदर्शन करने कथानक द कॉल ऑफ़ द वाइल्ड पर १९२३ से अब तक जितनी फ़िल्में बनी हैं, उनमे जैक मुलहल, क्लार्क गेबल, चार्लटन हेस्टन, रिक स्क्रॉडर, रुट्गर हॉयर और क्रिस्टोफर लॉयड ने कुत्ते के दोस्त जैक थॉर्नटन की भूमिका की हैं। अब इस भूमिका को ७७ साल के हैरिसन फोर्ड कर रहे हैं। वह जैक थॉर्नटन की भूमिका करने वाले सबसे बुजुर्ग एक्टर हैं।

वेस्टर्न फिल्मो से पहचाने गए फोर्ड
स्टार वार्स की मौलिक त्रयी में हान सोलो  की भूमिका से मशहूर हुए, हैरिसन फोर्ड के फिल्म करियर की शुरुआत, १९६४ से कोलंबिया पिक्चर्स की फिल्मों में छोटी छोटी भूमिकाओं से हुई थी। उन्हें फिल्म डेड हीट ऑन अ मेरी-गो-राउंड में एक नौकर की बड़ी भूमिका मिली। १९६७ में रिलीज़ वेस्टर्न फिल्म अ टाइम फॉर किलिंग ने हैरिसन फोर्ड को स्थापित कर दिया। 

Digital debut of Armaan and Amaal Malik



ALTBalaji, India’s leading homegrown OTT platform, has earned a reputation for introducing original soundtracks in its web series in recent times. It all started with the first season of Broken…But Beautiful that won hearts aplenty owing to some lilting melodies. With fans eagerly awaiting the release of the highly-anticipated second season that is set to stream on the ALTBalaji and ZEE5 app, the two powerhouses have now given them one more reason to be excited. This time, the popular Malik brothers duo-  Amaal and Armaan Malik are roped in to compose and croon a romantic melody titled Shaamein for the Vikrant Massey and Harleen Sethi starrer. It’s the first time that they’ve collaborated for a show on the digital space and such is the setting behind the song, that one will feel like surrendering themselves to the overwhelming feeling of being in love.


Speaking about Shaamein, Amaal Malik commented, “It’s indeed a proud moment for the both of us.Our previous collaboration with Ekta ma’am was a monster hit : Bol Do Na Zara (Azhar). But now the best entertainment content has come to the web. Niraj & Sarita along with the director Harsh Dedhia suggested my name to the Alt Balaji Team for this song and I’m glad I am on board and creating music for a new format and a newer audience. I love Ekta ma’am’s zest for new content and good music. and it’s an honour for me to compose & produce a song for such a popular series, that has been penned by Manoj Muntashir & rendered by Armaan. We knew that the songs from the first season specially ‘Laute Nahi’ was immensely popular and hence to meet these high standards, I had to come up with a melody of a similar if not higher calibre. Broken…But Beautiful, is built on the feeling of love and the emotions that two people are feeling.  There’s no better language than music to express love and we hope that the fans of the show & our fans have another track that they will simply enjoy & fall in love with, in just a single listen.”

Adding to the singing experience, Armaan said, “I’m elated that the makers chose me to sing this song. I have done my very best in singing ‘Shaamein’ which Amaal has composed beautifully. The song says everything that words cannot express which I feel will add more depth and emotion to the show. I hope Broken…But Beautiful 2 goes on to be a resounding success and I’m glad to have played a small role in it.”

With a track from the web series, Teri Hogaiyaan, already winning hearts aplenty, we can’t wait to see what the brothers have in store with Shaamein!

Broken...But Beautiful Season 2 Streaming from 27th November, on ALTBalaji and ZEE5!

ZEE5 ओरिजिनल Rangbaaz Phirse


जी५ ओरिजिनल्स रंगबाज़ फिर से
ज़ी५ ओरिजिनल्स के अंतर्गत वेब सीरीज रंगबाज़ फिर से को, अनुराग कश्यप और तिग्मांशु धुलिया की बॉलीवुड फिल्मों की श्रेणी में रखा जा सकता है।  इस सीरीज के लेखक सिद्धार्थ मिश्रा, गैंगस्टर के जुनूनी लगते हैं।

श्रीप्रकाश शुक्ला पर रंगबाज़
उनकी ज़ी५ ओरिजिनल्स की पहली सीरीज रंगबाज़ की कहानी गोरखपुर के गैंगस्टर श्री प्रकाश शुक्ल पर थी। इस सीरीज का निर्देशन भाव धुलिया ने किया था। रंगबाज़ के पहले सीजन में तिग्मांशु धुलिया, साकिब सलीम, रवि किशन, रणवीर शोरे, अहाना कुमरा, आदि रियल किरदारों को रील पर उतार रहे थे। पिछले साल ९ एपिसोड्स पर स्ट्रीम इस सीजन को अच्छी सफलता मिली  थी।

राजस्थान के आनंदपाल पर फिर से !
इसी रंगबाज़ सीरीज की सीक्वल है रंगबाज़ फिर से।  इस सीजन का निर्देशन सचिन पाठक कर रहे हैं।  कहानी सिद्धार्थ मिश्रा ने ही लिखी है।  इस सीजन के रंगबाज़ राजस्थान के आनंदपाल राजपूत हैं। कहते हैं पुलिस ने उनका फ़र्ज़ी एनकाउंटर किया था। इस सीरीज में जिमी शेरगिल, मोहम्मद ज़ीशान अयूब, हर्ष छाया, शरद केलकर, सुशांत सिंह, महिमा मकवाना, सोनम अरोड़ा, आदि हैं।

हिंदी के अलावा भी
रंगबाज़ फिर से ओटीटी पर २० दिसंबर २०१९ से स्ट्रीम होगी।  इस सीरीज को हिंदी के अलावा मराठी, तमिल, बंगाली और कन्नड़ भाषा में भी देखा जा सकेगा। ऊपर रंगबाज़ फिर से का ट्रेलर। 

IFFI में आज प्रदर्शित होंगी फ़िल्में




गोवा में शुरू हुआ International Film Festival Of India (IFFI)





Akshara Gowda : स्मार्ट sexy और हार्ड वर्किंग