Wednesday, 4 March 2020

Sony MAX brings the World Television Premiere of Pagalpanti this March



Sony MAX is all set to feature recently released hit feature film - Pagalpanti as its World Television Premiere of the month. The laughter riot featuring an array on bollywood superstars such as Anil Kapoor, John Abraham, Arshad Warsi, Pulkit Samrat, Ileana D’Cruz and Kriti Kharbanda amongst others will be showcased on 8th March 2020 at 12 noon only on Sony MAX.

The film revolves around 3 men (Raj Kishore, Junky and Chandu) considered as losers in their lives by the people, plan to get rich along with their girlfriends by fooling two gangsters and robbing their money but things take a drastic turn when they land up in the house of the two gangsters WIFI Bhai and Raja Sahab.

Turns out the Pagalpanti on set was as extreme as the Pagalpanti on screen as superstar Anil Kapoor when asked about all the fun events on set, very cryptically said, "Oh so many! But that’s for us to know only!! That’s what makes for the memories!   There are so many fun moments happened on the sets.  The movie has a great starcast and it was a great experience and we had a complete blast working together!"

Join the madness with the cast of Pagalpanti on Sony MAX on 8th March 2020 at 12 noon.

'Kudi Nu Nachne De' song from Angrezi Medium



Everyone is eagerly awaiting producer Dinesh Vijan’s film Angrezi Medium. Unfortunately, the film’s protagonist Irrfan is undergoing treatment and is unavailable for promotions. In an unprecedented gesture, some of our top actresses have rallied around their fellow actors by making a music video that celebrates women and shares love for Angrezi Medium with the song 'Kudi Nu Nache De'.

Seen having a blast in the video, Alia Bhatt laughs, “I love the lyrics and while listening to it, it made me want to fly, made me want to dance... that’s how meaningful it is. It’s a really cool song.”.

Grateful, the film’s director, Homi Adajania says, “The Angrezi Medium journey has been unlike anything I’ve experienced. It’s been made with so much love and positivity and this video takes the spirit ahead…It’s a glimpse of what love and positivity looks like… These are beautiful people who gave us time with little notice, selflessly pitched in and I love them for this.”

Angrezi Medium has been scored by musician duo Sachin-Jigar and this special song, Kudi Nu Nachne De which is sung by Vishal Dadlani speaks for equality and respecting a person’s wishes.

Katrina Kaif adds, “Irrfan and Homi are two of my most favourite people, so when he called me there was no question of me not stepping in. I feel that when we can be there for someone, we should. That’s how it should be in our industry.”

About the song, Anushka Sharma says, “When Homi sent me the song, it was on loop and it still is. This song is going to make everyone super happy.”

An emotional Janhvi Kapoor adds, “Irrfan sir has given all of us so much and we want to see him back soon and in the best health possible.”
  
In the film, Irrfan plays a single father who is willing to go to bizarre lengths to make his daughter’s dream come true.

Celebrating the song, Ananya Panday says, “This is going to be an anthem for all the girls. It’s definitely my anthem already.”

Echoing this sentiment, Kiara Advani adds, ”It’s every single girl’s inner voice that says – Let us just be, let us just have fun.”

Playing Irrfan’s daughter in the film, Radhika Madan is thrilled to be a part of the ’kudi tribe’ saying, ”Don’t clip a girl’s wings and she’ll make the world a magical place.”

Producer Dinesh Vijan signs off, “It’s not just the industry, gestures like this make the world a better place… I hope it encourages more of us to support and be there for each other.” 

Jio Studios and Prem Vijan present Dinesh Vijan's Angrezi Medium, a Maddock Films production, directed by Homi Adajania, releases on March 13th 2020. 

Vivek Agnihotri की द कश्मीर फाइल्स' के लिए प्रशिक्षु



विधु विनोद चोपड़ा की कश्मीरी पंडितों पर फिल्म शिकारा के बाद, अब दर्शकों को, भारत के दूसरे प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मौत पर फिल्म द ताशकंद फाइल्स बनाने वाले विवेक रंजन अग्निहोत्री की अगली फिल्म द कश्मीर फाइल्स का इंतज़ार है।  यह फिल्म भी  कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के दुखद और भयावह नरसंहार और उनको भगाए जाने की कहानी है। विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम पूरा कर लिया है। विवेक का इरादा अपनी फिल्म के क्रू में कश्मीरी लोगों को शामिल करने का है। इसलिये उन्होंने,  फिल्म के प्रोडक्शन के विभिन्न विभागों में काम करने के लिए पांच प्रतिभाशाली लोगों को शामिल करने का फैसला किया है। इन लोगों को उनकी काबिलियत के अनुसार निर्देशन, छायांकन, संपादन, फिल्म मार्केटिंग, आदि देखने वाली टीम मे शामिल किया जायेगा। विवेक के आई एम बुद्धा फाउंडेशन में युवा, जरूरतमंद लोगों को प्रशिक्षित किया जाता है। विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्म द ताशकंद फाइल्स में मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, पंकज त्रिपाठी, श्वेता बासु प्रसाद, पल्लवी जोशी और विनय पाठक जैसी  प्रतिभाएं शामिल थी। लेकिन, द कश्मीर फाइल्स मे, विवेक ने मुख्य जिम्मेदारी अनुपम खेर के चरित्र को सौंपी है। चूंकि, फिल्म को इसी साल रिलीज़ होना है, इसलिए विवेक अपनी टीम का जल्द ही ऐलान कर शूटिंग शुरू देंगे। इस फिल्म का बजट २० करोड़ के आसपास बताया गया है।

Richa Chadda अब मैडम चीफ मिनिस्टर



गैंग्स ऑफ़ वासेपुर की नगमा खातून और फुकरे की भोली पंजाबन ऋचा चड्डा का बाजार आज कल काफी नरम है। उनकी ज़्यादातर फ़िल्में असफल हो रही है या रिलीज़ ही नहीं हो पा रही है। कैबरे, घूमकेतु और शकीला जैसी फ़िल्में सिनेमाघरों का मुंह तक नहीं देख पाई। सेक्शन ३७५, पंगा, आदि फ़िल्में दर्शकों का ध्यान खींच पाने में असफल हुई। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उघड़ी फोटो डाल कर सुर्खियां बनाने की कोशिश करने वाली ऋचा चड्डा, अब मुख्य मंत्री बनने जा रही है। लेकिन, उनका यह मुख्य मंत्री रील लाइफ में होगा। वह सुभाष कपूर की फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर में एक सूबे के मुख्य मंत्री की भूमिका कर रही है। इस फिल्म का ४० दिनों का शिड्यूल, लखनऊ में पिछले साल नवंबर-दिसंबर में पूरा किया जा चूका है। सुभाष कपूर, पत्रकार से फिल्मकार बने हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता जीवन में राजनीतिक हस्तियों से मिलने का मौक़ा मिलता रहा है। मैडम चीफ मिनिस्टर इसी अनुभव का परिणाम है। सुभाष इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले कुछ सालों से लगातार काम कर रहे थे। मैडम चीफ मिनिस्टर ऋचा चड्ढा की पहली राजनीतिक पृष्टभूमि वाली फिल्म नहीं। उनकी २०१८ में प्रदर्शित और सुधीर मिश्रा निर्देशित फिल्म दास देव भी उत्तर प्रदेश की राजनीती पर  केंद्रित फिल्म थी। पिछले साल ही, निर्देशक अनुभव सिन्हा ने उनके साथ फिल्म अभी तो पार्टी शुरू हुई है का ऐलान किया था। अनुभव की फिल्म भी उत्तर प्रदेश की राजनीति पर केंद्रित है।  अब मैडम चीफ मिनिस्टर इस कड़ी की तीसरी फिल्म बन गई है। सुभाष कपूर ने, मैडम चीफ मिनिस्टर से मानव कौल, अक्षय ओबेरॉय और सौरभ शुक्ला को भी जोड़ा है। यह फिल्म १७ जुलाई २०२० को प्रदर्शित की जाएगी।

बैले डांसरों पर Netflix की फिल्म Yeh Ballet



पिछले साल, ९२वे ऑस्कर पुरस्कारों में, भारत की प्रविष्टि के तौर पर भेजी गई भारत के रैपर की ज़िन्दगी पर फिल्म गली बॉयज के बाद, एक फिल्म बैले डांसरों पर बनाई जा रही है। यह फिल्म भी भारत के बैले डांसरों की रियल लाइफ पर है। दो बैले डांसर आसिफ और निशु, कामगार परिवार के बच्चे हैं। लेकिन, वह मिटटी- गारा ढोते हुए, ज़िन्दगी गुजारने के बजाय कुछ बड़ा करना चाहते हैं। इसके लिए वह बैले डांस के क्षेत्र में उतरते हैं। उन्हें अपना लक्ष्य पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। उनका यह लक्ष्य उस समय करीब लगाने लगता है, जब उन्हें एक अंतर्राष्ट्रीय बैले ट्रेनर  से प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौक़ा मिलता है। इसके बावजूद, उन्हें अपना लक्ष्य पाने के लिए तमाम कठिनाइयों से जूझना पड़ता है। निर्देशक सूनी तारपोरवाला की फिल्म यह बैले में मुंबई के इन दो बैले डांसरों के संघर्ष का चित्रण हुआ है। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल की यह फिल्म, सूनी की २०१७ की  इसी टाइटल वाली डॉक्यूमेंट्री पर आधारित है। यह बैले में, आसिफ और निशु की भूमिका नए चेहरों अचिन्त्य बोस और मनीष चुहान तथा ट्रेनर की भूमिका अ रूम विथ अ व्यू के जूलियन सेंड्स ने की है। यह बैले की कोरियोग्राफी श्यामक डावर, सिंडी क्लैस और विट्ठल पाटिल ने की है।  फिल्म के निर्माता आदित्य रॉय कपूर के लिए यह बैले की कहानी लिखने वाले सूनी तारपोरवाला ने मीरा नायर की ऑस्कर पुरस्कार नामांकित फिल्म सलाम बॉम्बे के अलावा मिसिसिपी मसाला और द नेमसेक की कहानियां भी लिखी है।

गिर रही है Ayushman Khurrana की लोकप्रियता


क्या आयुष्मान खुराना की बॉक्स ऑफिस अपील कम होना शुरू हो गई है? किसी एक्टर की लोकप्रियता का अंदाजा उसकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर कारोबार से लगाया जा सकता है । इसलिए, आयुष्मान की फिल्मों के वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जांच कर ही इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

बरेली की बर्फी ने लगाईं बनाई डबल डिजिट
खुराना की पहले वीकेंड में डबल डिजिट दर्ज करने वाली पहली फिल्म बरेली की बर्फी (२०१७) थी। इस फिल्म का वीकेंड ११.५२ करोड़ का हुआ था। इस फिल्म के बाद, २०१७ में ही रिलीज़ फिल्म शुभ मंगल सावधान के वीकेंड कलेक्शन में इजाफा हुआ। फिल्म ने १४.४६ करोड़ का वीकेंड किया। इसके बाद, आयुष्मान खुराना की लगभग सभी फिल्मों ने दोहरी संख्या में साप्ताहांत कारोबार किया।

अन्धाधुन की छलांग
२०१८ में प्रदर्शित अन्धाधुन ने आर्टिकल १५ के मुक़ाबले में छलांग सी मारते हुए २०.०४ करोड़ का साप्ताहांत पाने में सफलता प्राप्त की। हालाँकि, यह बधाई हो के साप्ताहांत से कम था। क्योंकि बधाई हो का साप्ताहांत आर्टिकल १५ के मुकाबले दुगुने से ज्यादा हुआ था । बधाई हो ने ४५.७० करोड़ का साप्ताहांत कारोबार किया। पिछले साल रिलीज़ बाला और ड्रीम गर्ल ने भी १०० करोड़ क्लब में जगह बनाने के साथ साथ ४३.९५ करोड़ और ४४.५७ करोड़ का साप्ताहांत किया।

ज़्यादा भरोसा 
इसलिए, जब इस साल की आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान रिलीज़ होनी थी तो यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि शायद यह फिल्म ५० करोड़ के क्लब के पास पहुँच जाए। क्योंकि, लगभग हर फिल्म के साथ आयुष्मान खुराना की लोकप्रियता बढती हुई नज़र आ रही थी। लेकिन शुभ मंगल ज्यादा सावधान का साप्ताहांत नज़ारा कुछ दूसरा था। फिल्म ने ३२.६६ करोड़ का साप्ताहांत किया। उनकी फिल्म का यह कारोबार ड्रीम गर्ल, बाला और बधाई हो से कम था।

बधाई हो के बाद ही गिरावट
हालाँकि, आयुष्मान खुराना की लोकप्रियता में कमी बधाई हो के बाद से शुरू हो गई थी। आर्टिकल १५ का कलेक्शन बधाई हो का आधे से भी कम था। बाकी फिल्मों बाला और ड्रीम गर्ल ने भी बधाई हो से कम कारोबार किया था।

एनीमेशन Onward में Tom Holland और Chris Pratt


वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स और पिक्सर एनीमेशन स्टूडियोज की फिल्म ऑनवर्ड कंप्यूटर एनिमेटेड अर्बन फंतासी एनीमेशन फिल्म है. दो बौने भाई इआन लाइटफुट और बार्ले लाइटफुट ऐसे शहर में रहते हैं, जहाँ के लोग जादू जाने हैं. उन दोनों के पिता भी जादूगर थे। एक दिन दोनों भाई इस  बात का पता लगाने निकलते हैं कि क्या सचमुच जादू होता है? वह इसके लिए अपने मृत पिता को बुलाते हैं, लेकिन वह जल्दी में सिर्फ कमर तक ही आ पाते हैं। दिलचस्प कहानी है इस एनीमेशन फिल्म की।

बौने भाई टॉम हॉलैंड और क्रिस प्राट
निर्देशक डान स्कैनलॉन की इस फिल्म में कई एनीमेशन चरित्र है, जिन्हे हॉलीवुड के कई अभिनेता-अभिनेत्रियों ने अपनी आवाज़ दी है। फिल्म में, बौने भाईयों की माँ लॉरेल लाइटफुट को जूलिया लुइस-ड्रेफस ने, कोरी को ऑक्टेविया स्पेंसर और गोर को अली वोंग ने आवाज़ दी है। लेकिन, बौने भाइयों की आवाज़ों पहचानना दिलचस्प होगा। फिल्म में इआन को अभिनेता टॉम हॉलैंड और बार्ले को क्रिस प्राट ने आवाज़ दी है।

पहली बार साथ वॉइसओवर
किसी एनीमेशन फिल्म में, टॉम हॉलैंड और क्रिस प्राट पहली बार साथ वॉइसओवर कर रहे हैं। लेकिन, इन दोनों ने दो लाइव एक्शन फ़िल्में साथ की है। इन दोनों ने दो एवेंजर्स फिल्मों में साथ काम किया है। एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर और एवेंजर्स एन्डगेम में टॉम हॉलैंड ने पीटर पार्कर/ स्पाइडर-मैन और क्रिस प्राट ने स्टार लार्ड की भूमिकाए की थी।  इन दोनों ही फिल्मों के भारतीय बॉक्स ऑफिस पर खूब सफलता मिली थी।

हॉलीवुड के स्पाइडर-मैन टॉम हॉलैंड
टॉम हॉलैंड ने, स्पाइडर-मैन की भूमिका पहली बार फिल्म कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर में की थी। इसके बाद, वह स्पाइडर-मैन : होम कमिंग और फार फ्रॉम होम में सोलो स्पाइडर-मैन भूमिका में नज़र आये। हालाँकि, डिजास्टर फिल्म द इम्पॉसिबल से टॉम हॉलैंड की पहचान बन गई थी। लेकिन, स्पाइडर-मैन की भूमिका ने उन्हें पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया।

जुरैसिक वर्ल्ड से पहचाने गए क्रिस प्राट
क्रिस प्राट ने एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में पीटर क्विल/स्टार लार्ड की भूमिका पहली बार गार्डियनस ऑफ़ गैलेक्सी (२०१४) में की थी। वैसे क्रिस प्राट को हिंदी फिल्म दर्शक साइंस फिक्शन एडवेंचर फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड (२०१५) को जुरैसिक वर्ल्ड की देख भाल करने वाले ओवेन ग्रेडी की भूमिका से भी पहचानते हैं।

नवोदय टाइम्स ०४ मार्च २०२०





Disha Patani ने पूछा डू यू लव मी


बागी ३ के गीत डू यू लव मी में, अभिनेत्री दिशा पाटनी बदन तोड़ डांस कर रही हैं। गीत न तो थिरकाने वाला है, न सेक्सी बन पडा है। ऐसा लगता है जैसे दिशा पाटनी केल्विन क्लीन का विज्ञापन करते हुए, बिना कपड़े बदले सेट पर चली आई हैं। दिशा, इस गीत का ठीक से विज्ञापन तक नहीं कर पाती।

बागी २ की दिशा 
यह वही दिशा पाटनी हैं, जो बागी फ्रैंचाइज़ी की दूसरी फिल्म बागी २ में टाइगर श्रॉफ की नायिका थी। इस फ्रैंचाइज़ी फिल्म में, दिशा पाटनी ने श्रद्धा कपूर की जगह ली थी। हालाँकि, उनकी भूमिका बागी वाली नहीं थी। बागी २ को बड़ी सफलता मिली थी। लेकिन जब निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक अहमद खान ने बागी २ की स्टारकास्ट फाइनल की तो टाइगर श्रॉफ की नायिका बागी २ की दिशा पाटनी नहीं बल्कि बागी की श्रद्धा कपूर थी।

बागी ४ के लिए !
बागी ३ में, बागी की श्रद्धा कपूर और बागी २ की दिशा पाटनी, दोनों ही अपने नायक टाइगर श्रॉफ का ध्यान पाना चाहती है। श्रद्धा कपूर भद्दी भाषा का इस्तेमाल करके सीटियाँ बटोरना चाहती है। वह भी ग्लैमर के नाम पर छोटे कपड़ों को तरजीह दे रही है। दिशा पाटनी ने बागी २ में अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया था। लेकिन बागी ३ में वह नोरा फतेही बन कर बागी की चौथी फिल्म हथियाना चाहती हैं।

दिशा की रिलीज़ फ़िल्में
बागी २ के बाद, दिशा पाटनी की दो सालों में दो फ़िल्में ही प्रदर्शित हुई है। २०१८ में प्रदर्शित, अली अब्बास ज़फर निर्देशित भारत में, दिशा और सलमान खान हवाई झूले पर करतब दिखा रहे थे। मलंग में दिशा पाटनी, अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू, एली एवरम की भीड़ में खोई नज़र आ रही थी।

बागी ३ के बाद दो फ़िल्में
इस साल, बागी ३ में एक डांस नंबर में नज़र आने के बाद, दिशा पाटनी की दो फ़िल्में ज़ल्दी ज़ल्दी रिलीज़ होंगी। पहले, असीमा छिब्बर की फिल्म के टीना और सलमान खान के साथ करियर की दूसरी फिल्म राधे ईद वीकेंड पर रिलीज़ होंगी। दिशा पाटनी, बागी ३ के डांस नंबर डू यू लव मी में दर्शकों से पूछती है। क्या दर्शक करेंगे दिशा पत्नी को प्यार ?

Ajay Devgan- Akshay Kumar टकराव में शामिल Deepika Padukone


अजय देवगन और अक्षय कुमार, दो ऐसे एक्टर हैं, जो टकराव से डरते नहीं है। हालाँकि, वह टकराव को टालने की कोशिश करते हैं। लेकिन, सर पर आ पड़े तो पीछे भी नहीं हटते। मसलन, इस साल, अक्षय कुमार अपनी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब से सलमान खान की फिल्म राधे से टकरा रहे हैं। अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया का जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक से टकराव हो रहा है। अब अगले साल यह दोनों अभिनेता आपस में टकराते नज़र आयेंगे।

कैथी की रीमेक और अतरंगी रे
अभी, अजय देवगन ने अपनी तमिल फिल्म कैथी के हिंदी रीमेक की रिलीज़ की तारीखों का ऐलान किया। यह फिल्म १२ फरवरी को प्रदर्शित होगी। इसी तारीख़ को अक्षय कुमार की फिल्म अतरंगी रे भी रिलीज़ हो रही है। लगातार टकराने वाले इन एक्टरों के इस टकराव के बीच दीपिका पादुकोण भी कूद पड़ी है। मगर वह बीच-बचाव नहीं कर रही। बल्कि उनकी शकुन बत्रा के निर्देशन में अनाम फिल्म १२ फरवरी को ही रिलीज़ हो रही है। इस प्रकार से यह टकराव बॉलीवुड के तीन बड़े सितारों अजय देवगन, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण की फिल्मों के बीच हो जाएगा।

तीन फ़िल्मो में साथ अजय देवगन और अक्षय कुमार
अजय देवगन और अक्षय कुमार ने अपने फिल्म करियर में तीन फिल्मों सुहाग, इंसान और खाकी में साथ काम किया था। अजय देवगन ने दीपिका पादुकोण के साथ कोई भी फिल्म नहीं की है। एक ऐतिहासिक फिल्म बनाए जाने की बात फिलहाल ठन्डे बस्ते में है। अलबत्ता, अक्षय कुमार ने दीपिका पादुकोण के साथ चांदनी चौक टू चाइना, देसी बॉयज और हाउसफुल जैसी फ़िल्में की है।

सितारों भरा वैलेंटाइन्स वीकेंड
अजय देवगन की फिल्म कैथी रीमेक के दूसरे सितारों का ऐलान नहीं हुआ है। इस फिल्म में कई दूसरे चरित्र काफी महत्वपूर्ण है। अक्षय कुमार की फिल्म अतरंगी रे में दक्षिण के सुपरस्टार धनुष और सारा अली खान है। जबकि दीपिका पादुकोण की शकुन बत्रा निर्देशित अनाम फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा गली बॉय के एमसी शेर सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पाण्डेय भी शामिल हैं। इस प्रकार से १२ फरवरी को वैलेंटाइन्स डे सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर सितारों का मेला लगा होगा।

   

Tuesday, 3 March 2020

‘Dua Ban Ja’ fromIt Happened in Calcutta’ captures the essence of love and pain from the 60’s and 70’s



Talk about taking ‘leap’ of faith in love with some style. ALTBalaji and ZEE5 have done that quite literally by launching their most-awaited period drama ‘It Happened in Calcutta’ on February 29. And if you thought the fun and excitement in the build-up to the series was all over, then think again. Just a day after the launch of the web-series, the OTT platform has made for a musical March by dropping another melodious track – Dua Ban Ja, sung by Akhil Sachdeva and Harshdeep Kaur. The song is picturized on the lead pair Karan Kundrra and Naghma Rizwan who play the role of Ronobir and Kusum respectively. Beautifully depicting the pain which comes with the feeling of love, this track takes viewers on the journey of the couple. Perfectly emoting the highs and lows, one can see them being madly in love at one point to now being complete strangers. With deep and meaningful lyrics and its soothing tunes Akhil Sachdeva, Dua Ban Ja shall make your heart skip a beat. It is not just a song but a feeling in itself.
  
Akhil Sachdeva has once again weaved magic with his voice and soulful music which is surely going to cast a spell on every heart. His previous number ‘Sukoon’, from the same show, beautifully captured the essence of love and was a huge hit amongst listeners. The other melodies from the series which include ‘Ekla Chalo Re’, and ‘Subah ki Garmi’, have been created keeping the theme of the show in mind. These beautiful tracks perfectly capture how the lead couple yearn for each other and express their feelings.

The 9 episodes of this romance drama, spanning across the 60s and 70s, beautifully showcases the retro era in the costumes, set-up and the locations against the backdrop of Calcutta. Apart from the love saga, the series will also touch upon the pertinent events of the time – the Cholera epidemic and the Indo-Pakistan war. Directed by Ken Ghosh and Sahir Raza, It Happened in Calcutta also features a talented set of actors like Harman Singha, Pamela Bhutoria, Sunanda Wong, Simran Kaur Mundi amongst others!

Laxmmi Bomb की शूटिंग पूरी




Jahnvi Kapoor का झकास अवतार








६ मार्च से Netflix पर Guilty





काली पोशाक में ब्लैक ब्यूटी Priyanka Chopra




Monday, 2 March 2020

इन तारीखों पर रिलीज़ होंगी फ़िल्में


दर्शकों में, अपने पसंदीदा एक्टरों की फिल्मों की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। उनका यह इंतज़ार, फिल्म की रिलीज़ की तारीखों के साथ ही शुरू हो जाता है। ऎसी ही एक फिल्म अंग्रेजी मीडियम भी है। यह अभिनेता इरफ़ान खान की, २०१७ में प्रदर्शित फिल्म हिंदी मीडियम की स्पिन-ऑफ फिल्म है तथा गंभीर बीमारी से उबरे इरफ़ान खान की पहली रिलीज़ फिल्म है। इरफ़ान खान, करीना कपूर और राधिका मदान की होमी अदजानिया निर्देशित यह फिल्म २० मार्च को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म से पहले, १३ मार्च को, हॉलीवुड की फिल्म ब्लडशूट रिलीज़ हो रही है। इस एक्शन फिल्म के नायक विन डीजल है, जो हिंदी फिल्म दर्शकों में अपनी फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्मों के कारण काफी लोकप्रिय है।  यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ हो रही है।  इन्ही तीन भारतीय भाषाओँ में हॉलीवुड की एक दूसरी कंप्यूटर एनिमेटेड कॉमेडी फिल्म ट्रॉल्स वर्ल्ड टूर भी १७ अप्रैल २०२० को प्रदर्शित हो रही है। यह फिल्म २०१६ की हिट फिल्म ट्रॉल्स की सीक्वल फिल्म है। हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में, तेलुगु एक्टर राणा दग्गुबाती की जंगल फिल्म हाथी मेरे साथी भी प्रदर्शित हो रही है। निर्देशक प्रभु सोलोमन की २ अप्रैल २०२० को प्रदर्शित इस फिल्म की शूटिंग तेलुगु, तमिल और हिंदी में साथ साथ हुई है। गाज़ियाबाद में सरोज का रिश्ता भी ३ जुलाई को होने जा रहा है। जी हाँ, यह नवोदित सना कपूर, गौरव पांडेय, रणदीप राय और कुमुद मिश्रा की कॉमेडी फिल्म का नाम है।  सरोज का रिश्ता के निर्देशक अभिषेक सक्सेना है। मनमर्ज़ियाँ (२०१८) के बाद, अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म द बिग बुल, २३ अक्टूबर २०२० को प्रदर्शित होने जा रही है। आर्थिक घोटाला करने वाले हर्षद मेहता के जीवन पर इस फिल्म में अभिषेक बच्चन हर्षद मेहता की रील लाइफ भूमिका करने जा रहे हैं।  इस फिल्म में इलीना डिक्रूज़, निकिता दत्ता और शोहम शाह भी ख़ास भूमिकाओं मे हैं। इस फिल्म के निर्माता अजय देवगन हैं। फिल्म को कुकी गुलाटी निर्देशित कर रहे हैं।  राजकुमार राव और नुसरत भरुचा की हंसल मेहता निर्देशित फिल्म छलांग, नाम बदल जाने के बावजूद तारीखों के मामले में तुर्रम खान नहीं साबित हो रही है। इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ फिल्म बदल कर १२ जून २०२० कर  दी गई है।

हिंदी फिल्म में Manoj Manchu



दक्षिण से एक और तेलुगु फिल्म सितारे मनोज मांचू का हिंदी  दर्शकों से परिचय होने जा रहा है।  मनोज मांचू की २०१७ मे प्रदर्शित पिछली दो तेलुगु फ़िल्में गुंतूरोड़ू और ओक्काडु मिगिलाडु को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी असफलता का  सामना करना पड़ा था।  ओक्काडु मिगिलाडु, १० नवंबर २०१७ को प्रदर्शित हुई थी।  उसके बाद, मनोज की किसी नई फिल्म का ऐलान नहीं हो सका था।  अब लगभग १५ महीने बाद मनोज मांचू ने अपनी वापसी का ऐलान किया है। उनकी  यह वापसी, बड़ी दमखमदार साबित होने जा रही है। ख़ास बात यह है कि उनकी वापसी अंतर्राष्ट्रीय होगी।  उन्होंने अपनी शानदार वापसी के लिए खुद फिल्म निर्माता बनने का फैसला भी किया है। वह अपने प्रोडक्शन हाउस एमएम आर्ट्स के अंतर्गत तेलुगु फिल्म अहम् ब्रह्मास्मि का निर्माण करेंगे।  इस फिल्म की मुख्य भूमिका में वह खुद होंगे। इस फिल्म को तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज़ किया जाएगा।  इस फिल्म के निर्देशक श्रीकांत एन रेड्डी होंगे।  अभी इस फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन, फिल्म की शूटिंग ६ मार्च २०२० से शुरू हो जायेगी।

Jacqueline Fernandez का तेलुगु फिल्म डेब्यू



जैक्वेलिन फर्नांडेज़ का दक्षिण की ओर प्रस्थान हो चुका है। उनको लेकर, दक्षिण से खबर यह है कि वह एक तेलुगु फिल्म में अभिनय करने जा रही है। यह उनका तेलुगु फिल्म डेब्यू होगा। लेकिन, उनका यह डेब्यू काफी ज़बरदस्त होने जा रहा है। वह एक तेलुगु पीरियड ड्रामा फिल्म में पवन कल्याण की नायिका बन कर आएंगी।  इस फिल्म का निर्देशन कृष जागरलमुडी कर रहे हैं। कृष द्वारा निर्देशित पिछली हिंदी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी थी। यह एक ऐतिहासिक युद्ध ड्रामा फिल्म थी। जैक्वेलिन के साथ, कृष की फिल्म भी ऐतिहासिक पृष्भूमि पर कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म होगी। अभी इस फिल्म के बारे में आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। लेकिन, इस फिल्म की शूटिंग २९ जनवरी से शुरू हो चुकी है। वैसे जैक्वेलिन के लिए यह फिल्म बड़ी राहत देने वाली होगी। २०१७ में, जैक्वेलिन की दो फिल्में जुड़वाँ २ और अ जेंटलमैन रिलीज़ हुई थी। अ जेंटलमैन असफल हुई थी। २०१८ मे रिलीज़ रेस ३ को बड़ी सफलता नहीं मिल सकी। पिछले साल तो वह साहो में आइटम गीत कर रही थी तो उनकी सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ड्राइव सिनेमाघरों का मुंह तक नहीं देख सकी थी। इस समय भी वह सिर्फ एक हिंदी फिल्म अटैक में अभिनय कर रही है। इस घनघोर एक्शन फिल्म के नायक जॉन अब्राहम है। लेकिन, जैक्वेलिन, जॉन की इकलौती नायिका नहीं। दक्षिण की सुपरस्टार रकुल प्रीत सिंह इसमें स्क्रीन शेयर कर रही है। अब यह तो भविष्य बताएगा कि जैक्वेलिन फ़र्नांडेज़ का तेलुगु फिल्मों में भविष्य कैसा रंग लाएगा!

भंसाली के साथ प्रीतशील की तिकड़ी



मेकअप आर्टिस्ट और डिज़ाइनर प्रीतिशील सिंह ने अपनी तरह की तिकड़ी जमाने जा रही है। वह फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की लगातार तीसरी फिल्म के लिए बतौर मेकअप आर्टिस्ट और डिज़ाइनर काम करने जा रही है। संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव-मस्तानी के लिए प्रीतिशील ने पहली बार मेकअप डिपार्टमेंट की कमान सम्हाली थी। इसके बाद भंसाली की फिल्म पद्मावत की मेकअप डिजाइनिंग भी प्रीतिशील ने की। अब वह उनकी तीसरी फिल्म गंगुबाई कठियावाड़ी की भी मेकअप डिज़ाइनर की भूमिका निभा रही है। पंजाबी फिल्म नानक शाह फ़कीर के लिए, क्लोवर वूटों  के साथ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली प्रीतिशील सिंह ने हैदर, मॉम, १०२- नॉट आउट, ठाकरे, शिवाय, हवाईजादा, हाउसफुल ३, रंगून, ब्रदर्स, पार्च्ड, रोमियो अकबर वाल्टर, पति पत्नी और वह, मुल्क, छिछोरे, मलाल, अन्धाधुन, पंगा और हाउसफुल ४ जैसी फिल्मों के मेकअप डिपार्टमेंट का काम देखा है। उनके द्वारा डिजाईन की गई विग काफी चर्चित हुई है। उनके द्वारा फिल्मों के किरदारों के लिए बनाई गई विग, किरदार के अनुरूप भिन्न होती है। इस वजह से दर्शकों को परदे पर किरदारों में खासियत महसूस होती है। दक्षिण की तमिल फिल्मों के युवा सुपरस्टार विजय जोसफ की फिल्म विसिल का मेकअप डिपार्टमेंट सम्हालने वाली प्रीतिशील, विजय की दूसरी फिल्म मास्टर का मेकअप डिपार्टमेंट भी सम्हाल रही है। संभव है कि प्रीतिशील, विजय के साथ भी ऎसी ही दूसरी तिकड़ी जमा ले!

Radhika Madan का हैवी वेट Angrezi Medium प्रचार