भारत का प्रमुख एनीमेशन स्टूडियो कॉसमॉस-माया,
अरबाज़ खान की सुपरहिट फिल्म दबंग के चुलबुल पाण्डेय को एनीमेशन अवतार में
लाने जा रहा है। चुलबुल पाण्डेय का एनिमेटेड अवतार एक सीरीज में देखने को मिलेगा।
हालाँकि, सलमान खान की फिल्म दबंग का चुलबुल पाण्डेय
एक छोटे शहर का पुलिस वाला था। लेकिन, इस सीरीज की
कहानी यूनिवर्सल होगी। इस एडवेंचर कॉमेडी सीरीज को दो सीजन में दिखाया जाएगा। पहले
सीजन में, आधे आधे घंटे के ५२ एपिसोड होंगे। दूसरा
सीजन २०२१ में शुरू होगा। इस सीरीज के निशाने पर बच्चे और उनके साथ पूरा परिवार
होगा। इस लिहाज़ से यह सीरीज पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर होगी। इस
सीरीज के दो प्रमुख चरित्र चुलबुल पाण्डेय और उसका छोटा भाई मक्खी ही होंगे। इन दो
चरित्रों के अलावा, सीरीज में तीन खलनायक छेदी सिंह,
बच्चा भैया और बाली होंगे। सीरीज में चुलबुल पाण्डेय की रज्जो भी होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 12 June 2020
दबंग चुलबुल पाण्डेय की वापसी !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Raj Shandilya का Varun Dhawan के लिए मस्कारा
आयुष्मान खुराना के साथ, ड्रीम गर्ल
जैसी हिट फिल्म से, निर्देशक के रूप में प्रवेश करने वाले लेखक
राज शांडिल्य, दो स्क्रिप्ट के साथ तैयार है। एक स्क्रिप्ट
पर उन्होंने कोरोना वायरस के लॉकडाउन के दौरान ही काम पूरा किया है। उन्होंने इस
फिल्म की स्क्रिप्ट को मोटा-मोटी आयुष्मान खुराना को बताया है। आयुष्मान खुराना इस
फिल्म के लिए तैयार है। पर स्क्रिप्ट सुनना चाहेंगे। लेकिन,
यह फिल्म ड्रीम गर्ल २ नहीं होगी।
यह कॉमेडी से भरपूर सामाजिक सन्देश देने वाली मनोरंजक फिल्म होगी। लॉकडाउन
से पहले, राज शांडिल्य एक स्क्रिप्ट पूरी कर चुके थे।
इस स्क्रिप्ट के लिए उनके दिमाग वरुण धवन थे। उन्होंने,
एक स्टैंडअप कॉमेडियन के जीवन पर इस फिल्म का टाइटल मस्कारा रखा है। राज
शांडिल्य फिल्म की स्क्रिप्ट मार्च में, वरुण धवन को
सुनाना चाहते थे। अब लॉकडाउन के बाद, किसी
उपयुक्त तारीख़ को वह वरुण धवन को अपनी स्क्रिप्ट देंगे। तब ही पता चल सकेगा कि राज
शांडिल्य का मस्कारा वरुण धवन पर लगेगा या नहीं !
Labels:
Varun Dhawan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नागिन ५ में Shivin Narang
टेलीविज़न दर्शकों के लिए, लॉकडाउन के
बाद, पहला परिवर्तन यह नज़र आएगा कि नागिन ४ का
चालू सीजन यकायक ख़त्म हो जाएगा। शो की निर्माता एकता कपूर का इरादा,
नागिन ५ से नागिन की कहानी नए सिरे से तैयार कर शुरू करवाने का है। नागिन
का चौथा सीजन सबसे छोटा सीजन कहा जाएगा। २०१५ में शुरू नागिन का पहला सीजन ६२
कड़ियों तक चला था। नागिन २ की शुरुआत २०१६ में हुई और यह ७५ कड़ियों तक चला। सबसे
लंबा तीसरा सीजन था। यह सीजन २ जून २०२८ को शुरू हुआ था तथा लगभग एक साल तक चलता
हुआ १०५ कड़ियों में ख़त्म हुआ। यह तो पहले ही बताया जा चुका है कि सीजन ४ से रश्मि
देसाई को हटाया जा रहा है। सीजन ५ में काफी नए किरदार होंगे। यानि सीजन ४ तक के
तमाम एक्टर सीजन ५ में नहीं होंगे। ऐसे में सीजन ४ के देव यानि विजयेन्द्र
कुमेरिया की भूमिका पर भी संदेह के बादल छाये हुए है। मगर इतना तय है कि बेहद २
में रूद्र रॉय की भूमिका करने वाले एक्टर शिविन नारंग,
नागिन ५ की नई कहानी में कोई किरदार निभायेंगे। यहाँ यह बताना दिलचस्प
होगा कि शिविन नारंग का शो बेहद २, लॉकडाउन की
वजह से बीच में ही रोक दिया गया था।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Mouni Roy की दो फ़िल्में
देवों के देव महादेव की सति के बाद, एकता कपूर
की नागिन शिवन्या की भूमिका से मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय का बॉलीवुड में करियर
अच्छा भला चल रहा है। गोल्ड में अक्षय कुमार की नायिका बनने के बाद,
मौनी रॉय रोमियो अकबर वाल्टर में जॉन अब्राहम और मेड इन चाइना में
राजकुमार राव की नायिका बन चुकी है। रणबीर कपूर और अलिया भट्ट की फंतासी फिल्म
ब्रह्मास्त्र में उनकी नकारात्मक भूमिका ज़बरदस्त बताई जा रही है। यह फिल्म इस साल
क्रिसमस सप्ताह में प्रदर्शित हो सकती है। आजकल, लॉकडाउन में
सोशल मीडिया पर सक्रिय मौनी रॉय, नई फिल्मों
पर भी बातचीत कर रही है। खबर है कि लॉकडाउन खुलने के बाद उनकी दो नई फिल्मों का
ऐलान हो सकता है। इन फिल्मों के बारे में मौनी रॉय अभी नहीं बताना चाहती। लेकिन,
इतना तय है कि लॉकडाउन के बावजूद मौनी रॉय का करियर लॉक नहीं हुआ है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Alia Bhatt की दूसरी तेलुगु फिल्म Prabhas के साथ
तय हो गया है कि अलिया भट्ट दूसरी तेलुगु फिल्म करेंगी। उनकी यह दूसरी
तेलुगु फिल्म प्रभास की २१वी फिल्म होगी। नाग आश्विन के निर्देशन में बनाई जा रही
इस फिल्म में बाहुबली एक्टर प्रभास एक सुपर हीरो की भूमिका कर रहे हैं। अलिया भट्ट
को जिस भूमिका में लिया गया है, उसके लिए
पहले दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ का नाम लिया जा रहा था। प्रभास की इस पीरियड
सुपर हीरो फिल्म से पहले, अलिया भट्ट एक अन्य पीरियड फिल्म आरआरआर की
शूटिंग पूरी कर चुकी है। दक्षिण की चारों भाषाओँ के साथ हिंदी में भी बनाई जा रही
फिल्म आरआरआर में अलिया भट्ट की रोमांटिक जोड़ी रामचरण के साथ बनाई गई है। प्रभास
की जिस प्रकार से अखिल भारतीय इमेज बन चुकी है तथा उनकी २०वी फिल्म हिंदी में भी
बनाई जा रही है, उससे ऐसा विश्वास किया जा सकता है कि अलिया
भट्ट और प्रभास की जोड़ी वाली फिल्म भी हिंदी में रिलीज़ हो।
Labels:
Alia Bhatt,
Prabhash,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रणबीर के बैजू की दीपिका गौरी!
ऐसा लगता है कि संजय लीला भंसाली की रीमेक फिल्म बैजू बावरा किसी ठिकाने
लगने जा रही है। निर्माता-निर्देशक विजय भट्ट की संगीतमय रोमांस फिल्म बैजू बावरा
५ अक्टूबर १९५२ को प्रदर्शित हुई थी। अब लगभग ६७ साल बाद,
संजय लीला भंसाली इसी फिल्म का रीमेक बनाने की तैयारी में हैं। खबर है कि
भंसाली ने बैजू और गौरी की भूमिकाओं के लिए कलाकारों का चुनाव लगभग अंतिम कर लिया
है। संजू अभिनेता रणबीर कपूर इस फिल्म में महान गायक बैजू बावरा की भूमिका करेंगे।
पहले, इस भूमिका में रणवीर सिंह को लिए जाने की
अफवाहें भी थी। परन्तु, बैजू की गौरी दीपिका पादुकोण ही होगी।
हालाँकि, कभी चर्चित रोमांटिक जोडी रहे रणबीर और
दीपिका ने इस फिल्म पर अपनी सहमति नहीं दी है। लेकिन,
संजय लीला भंसाली पूरी तरह से आश्वस्त है कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण
की जोडी इस कालजई रोमांस को परदे पर उतरने के लिए सही चुनाव है। दीपिका पादुकोण और
रणबीर कपूर ने बचाना ऐ हसीनों और यह जवानी है दीवानी जैसी हिट फ़िल्में की हैं।
अलबत्ता, इन दोनों की पिछली रिलीज़ फिल्म तमाशा (२०१५)
बुरी तरह से असफल हुई थी।
Labels:
Deepika Padukone,
Ranbir Kapor,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 11 June 2020
Keerthy Suresh की Karthik Subbara निर्देशित फिल्म Penguin का ट्रेलर
Labels:
Amazon Prime,
Keerthy Suresh,
ट्रेलर,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पानी चलते हुए नज़र आए Vidyut Jammwal
विद्युत जामवाल ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया । उनके चैनल का
पहला वीडियो "वॉक ऑन वॉटर" उनका पहला सफल प्रयास माना जा रहा है । भारत
के प्राचीन मार्शल आर्ट शैली कलारीपयट्टू में प्रशिक्षण ने विद्युत् जामवाल
को पानी पर चलने की अनूठी तकनीक को पूरा करने में सहायता की है । विद्युत् ने
लॉकडाउन के दौरान अपने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के ज़रिए हजारों लोगों को प्रेरित
किया है । इस चैनल के द्वारा, विद्युत उन
विषयों पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे जो न केवल फिजिकल फिटनेस से संबंधित होगा,
बल्कि मेंटल फिटनेस, फूड जैसे कई
रोमांचक फिल्ड्स को भी एक्सप्लोर करेंगे।
सूत्रों का कहना है कि एक्शन स्टार के कई प्रसंशको ने उनसे निवेदन किया कि
वे कोई ऐसा प्लेटफॉर्म लॉन्च करे जिसके ज़रिए वे उनकी कला को सीख सकें,
और यूट्यूब चैनल से बेहतर कोई और प्लेटफॉर्म नहीं। दुनियाभर के लोगो के
लिए आसानी से उपलब्ध होगा।
सूत्रों का यह भी कहना है कि उच्च प्रशिक्षित शाओलिन भिक्षु कई वर्षों से
पानी पर चलने के इस दुर्लभ उपलब्धि का
अभ्यास कर रहे हैं और एक्शन स्टार विद्युत जामवाल इसका सारा श्रेय वर्षों से
कलारिपयट्टु में मिले उनके प्रशिक्षण को देते हैं जिसकी वजह से उन्होंने इसमें
महारत हासिल की है।
विद्युत् जामवाल कहते है, "पिछले काफी समय से मेरा यह लक्ष्य रहा है
कि मेरा खुद का एक यूट्यूब चैनल हो, । मैं इसे
लॉन्च करने के लिए एक अच्छे कॉन्टेंट का इंतज़ार कर रहा था। मैं पिछले कुछ समय से
पानी पर चलने की ट्रेनिंग ले रहा हूं । यह बहुत ही बेहतरीन चीज है मेरे चैनल की
शुरुआत करने के लिए।“
Labels:
Vidyut Jammwal,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 10 June 2020
नवोदय टाइम्स १० जून २०२०
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Alexx ONell to be seen next alongside Sushmita Sen in the Hotstar Specials series Aarya
Actor/Musician Alexx ONell who recently debuted
his original music with ‘Still On My Mind - Feat. Shama Sikander’ is thrilled
about the upcoming release of Hotstar Specials new show ‘Aarya’ which stars him
along with a cast of phenomenal actors, including the one-and-only Sushmita
Sen. At the core of his excitement is the fact that, hot-on-the-heels of the
amazing response he’s received to Still On My Mind, his role in Aarya is that
of “a musician, binding together my acting and music for the first time”!
Alexx adds, “The role of Bob Wilson is the
surprise element of the series, and by the last episode, you’ll see this
captivating character transform completely, becoming among the most integral
parts of this gripping story.”
He further adds, “While Aarya is indeed a crime
drama it's also a musical journey, a complex web of crime and family, and above
all, a love story. There is so much more to the series than can be fit into a
single trailer and I think those who are expecting a straightforward narrative,
will be pleasantly surprised to experience nothing less than an intricately
constructed masterpiece.”
He continues: “This role is a dream come true and
I will be forever grateful to Ram Madhvani, Abhimanyu Ray Casting, and my
management at Metta Talent for making it happen.
While he awaits Bob's big reveal in Aarya, Alexx
is already preparing for the release of his second single titled 'TwentyDays’.
Its music video once again featuring well-known actress Shama Sikander, he
describes the song and video as “abstract, romantic and heartfelt... perfect
for the monsoon season”.
Alexx, who has been seen in over 30
films and series spanning more than a decade (including Main Aur Charles,
Joker, and Inside Edge), looks forward to not one, but four major motion
picture releases as soon as theatres open. They include the much awaited Roohi
Afza, his third with Rajkumar Rao (also starring Janhvi Kapoor and Varun
Sharma), and Golondaaj with West Bengal superstar Dev Adhikari.
Hotstar Specials presents Aarya, starring Alexx
ONell and Directed by Ram Madhwani, is scheduled to hit Disney+ Hotstar VIP on
the 19th of June 2020.
Labels:
Sushmita Sen,
Web Series,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
चार महीने बाद दिए जायेंगे ९३वे ऑस्कर पुरस्कार!
हॉलीवुड का ही नहीं, पूरी दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार
ऑस्कर अवार्ड्स भी कोरोना महामारी का शिकार हो गया है। यह पुरस्कार समारोह, अगले साल २८
फरवरी २०२१ को होना था। लेकिन, इसके समय पर हो पाने की सम्भावनाये दूर दूर तक नज़र
नहीं आती।
स्क्रीनिंग
नहीं तो फ़िल्में नहीं
क्योंकि,
अभी की परिस्थिति में इन पुरस्कारों की भिन्न श्रेणियों के लिए फिल्मों का
चुनाव नहीं किया जा सकता। दुनिया के तमाम देशों में फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं हो
पा रही है। सिनेमाघर बंद पड़े है। ऑस्कर पुरस्कारों में सिनेमाघरों में प्रदर्शित
फिल्मों को ही शामिल किया जाता है।
कैसे सेलेक्ट
होंगी फ़िल्में
ऐसी दशा में,
जबकि सिनेमाघर बंद पड़े हैं, ऑस्कर पुरस्कारों की भिन्न श्रेणियों को
फिल्मों का टोटा होना स्वाभाविक है। ऑस्कर की संभावित दावेदार फिल्मों की
स्क्रीनिंग इस साल शेष महीनों में ही हो सकेगी। ऐसे में ऑस्कर पुरस्कारों में
शामिल होने वाली फिल्मों के लिए रिलीज़ की अवधि को भी इस साल के आखिर और अगले साल
के पहले कुछ महीनों के लिए बढ़ाया जा सकता है ।
मई या जून में ऑस्कर
इसलिए यह सोचा जा रहा है कि ऑस्कर पुरस्कारों का आयोजन कम से कम तीन- चार
महीने बाद यानि मई के आखिर में या जून के शुरू में किया जाए। तभी ऑस्कर पुरस्कारों
के लिए पर्याप्त फिल्मों का चुनाव संभव हो सकेगा।
Labels:
Oscar Awards,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
छोरी बनकर डराएगी Nusrat Bharucha
भारत की अबन्डशिया एंटरटेनमेंट और यूएसए के क्रिप्ट टीवी के बीच एक
मल्टी-प्लेटफॉर्म कंटेंट सहकार की घोषणा हुई है। इस घोषणा के साथ पहली सहकार फिल्म
छोरी का ऐलान भी किया गया है। यह फिल्म हिट मराठी हॉरर फिल्म लापाचप्पी का हिंदी
रीमेक होगी।
डराएंगी नुसरत भरुचा
इस हॉरर फिल्म में नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका करेंगी। नुसरत भरुचा, आज की युवा
पीढ़ी की पसंदीदा अभिनेत्री हैं। उनकी यह पहचान प्यार का पंचनामा सीरीज की दो
फिल्मों, सोनू के
टीटू की स्वीटी और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों के कारण बनी है। लेकिन, यह फिल्म
उनकी अब तक की रोमांटिक इमेज वाली फिल्मों से बिलकुल अलग है।
भय और भावनाओं का मिश्रण
२०१७ में प्रदर्शित मराठी फिल्म लापाचपाई में हॉरर विधा अभिनव प्रयोग कर
दर्शकों को आकर्षित किया गया था। इस फिल्म में समाज की प्राचीन मान्यताओं और
प्रथाओं की कहानियों को बुना गया था, जो विशुद्ध भय को जन्म देने वाली थी।
लापाचपाई, भय और
सामाजिक ड्रामा के अनोखे मिश्रण के कारण एक रोमांचक और भावनात्मक अनुभव कराने वाली
फिल्म बन गई थी।
मूल फिल्म के लेखक-निर्देशक
ख़ास बात यह है कि छोरी के लेखन और निर्देशन के लिए मूल फिल्म के लेखक और
निर्देशक को शामिल किया गया है। मूल मराठी फिल्म के लेखक विशाल कपूर रीमेक छोरी को
भी लिख रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशन की
बागडोर लापाचपाई के विशाल फुरिया को ही सौंपी गई है। विशाल ने स्वप्निल जोशी
अभिनीत मराठी फिल्म बाली के अलावा हिंदी में डिजिटल शो क्रिमिनल जस्टिस और बॉम्बर्स
का निर्देशन भी किया है।
कंटेंट प्रधान अबन्डशिया
यहाँ बताते चलें कि अबन्डशिया एंटरटेनमेंट ने प्रभावपूर्ण सामग्री वाली
एयरलिफ्ट, बेबी, टॉयलेट-एक
प्रेम कथा जैसी फिल्मों का निर्माण किया है. उनकी आगामी फिल्मों के शकुंतला देवी, दुर्गावती, शेरनी और
अमेज़ॅन ओरिजिनल सीरीज़ ब्रीथ और इसकी सीक्वल सीरीज शामिल है।
Labels:
Nusrat Bharucha,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ओटीटी प्लेटफार्म की Kiara Advani
पिछले साल,
पहले शाहिद कपूर के साथ फिल्म कबीर सिंह तथा इसके बाद अक्षय कुमार के साथ
फिल्म गुड न्यूज़ की बड़ी सफलता के बाद, किआरा अडवाणी को बड़े बैनर की अभिनेत्री समझा
जाने लगा था। उन्हें अक्षय कुमार के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब मिल जाने
से इसकी पुष्टि भी होती थी।
ओटीटी की किआरा
परन्तु,
अब ऐसा लगता है कि किआरा अडवाणी ओटीटी प्लेटफार्म की फिल्मों की अभिनेत्री
बनने का कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है। इस समय, उनकी कम से कम तीन फ़िल्में ओटीटी पर स्ट्रीम
होने की होड़ में है और दो फ़िल्में पहले से ही स्ट्रीम हो रही हैं।
सबसे पहले लक्ष्मी बॉम्ब
लॉकडाउन के बाद,
जिस फिल्म के ओटीटी प्लेटफार्म से स्ट्रीम होने की अफवाहें सबसे पहले उडी
थी, वह फिल्म थी
अक्षय कुमार के साथ किअरा अडवाणी की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब। यह वही
फिल्म थी, जो ईद
सप्ताह में सलमान खान की फिल्म राधे को टक्कर देने जा रही थी।
दो दूसरी फ़िल्में भी
अभी इस फिल्म के ओटीटी पर स्ट्रीम होने की खबर पक्की भी नहीं हुई थी कि
किअरा अडवाणी की दो फिल्मों शेरशाह और इन्दू की जवानी के भी ओटीटी प्लेटफार्म पर
स्ट्रीम किये जाने की खबरें गर्म हो गई। शेरशाह युद्ध फिल्म है तो इंदु की जवानी
यूपी के एक शहर की इंदु की व्हाटस एप्प पर धूम की हलकी फुलकी हास्य कहानी है।
दो फ़िल्में पहले ही
इन तीन फिल्मों के अलावा किअरा अडवाणी की नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म गिल्टी
भी स्ट्रीम हो रही है। किअरा की मेहमान भूमिका वाली फिल्म अंग्रेजी मीडियम जिस दिन
रिलीज़ हुई, उसके दूसरे
दिन लॉकडाउन हो गया। अब यह फिल्म भी अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है।
Labels:
Kiara |Advani,
खबर है,
गर्मागर्म,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
आशीष रॉय को नहीं मिली सलमान खान से आशीष
ससुराल सिमर का और मेरे अंगने में
जैसे टीवी शो के जाने पहचाने चहरे आशीष रॉय की स्थिति दयनीय है. पैसे की
कमी कारण उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज लेना पडा. वह हॉस्पिटल मे १८ मई से भर्ती
थे. उन्हें दिल का दौरा पडा था. वह शुगर
के मरीज भी हैं. इसलिए उनकी डायलिसिस भी होती है. उस पर कोरोना के आक्रमण ने उनकी
हालत पतली कर दी. उनके इंडस्ट्री के दोस्तों ने उनकी मदद की. लेकिन,
वह पर्याप्त नहीं थी. फिल्म अभिनेता सलमान खान बहुत मदद करते रहते हैं,
यह जान कर उन्होंने सलमान खान से भी इल्तजा की. पर सलमान खान की तरफ से भी
कोई मदद नहीं मिली. लाचार हो कर उन्हें डिस्चार्ज लेना पडा है. वह काफी कमजोरी
महसूस कर रहे हैं. आशीष किसी भी प्रकार से ठीक हो कर काम पर जाना चाहते हैं. ताकि अपनी मदद कर सकें!
आशीष की सेहत के लिए दुआ कीजिये.
यहाँ बताते चलें कि आशीष रॉय ने होम डिलीवरी,
मेरा पहला पहला प्यार, राजा
नटवरलाल और बरखा जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. उन्होंने कुछ हॉलीवुड फिल्मों के
चर्चित किरदारों को अपनी आवाज दी है. इनमे सुपरमैन रिटर्न्स में केविन स्पेसी के
लेक्स लूथर, द डार्क नाइट में हीथ लेजर के द जोकर और
गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी में ब्रेडले कूपर के राकेट उल्लेखनीय हैं.
Labels:
Television,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हरभजन सिंह की फिल्म फ्रेंडशिप
पूर्व क्रिकेटर और फिरकी गेंदबाज़ हरभजन सिंह का फिल्म डेब्यू होने जा रहा
है। हालाँकि, यह फिल्म तमिल भाषा में होगी. लेकिन इसे दक्षिण की चार भाषाओं तमिल,
तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ किया जायेगा । पहले यह फिल्म
२०२० के मध्य में प्रदर्शित होने वाली थी । लेकिन, कोरोना वायरस के कारण अब इसकी
नई तारीख़ निर्धारित की जायेगी।
फिल्मों में दिलचस्पी
हरभजन सिंह ने २०१५ में टेस्ट क्रिकेट और एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले
लिया था। लेकिन, उससे पहले ही उन्होंने फिल्मों में दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी थी
। सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की कॉमेडी फिल्म मुझसे शादी करोगी में
हरभजन सिंह खुद की भूमिका में पहली बार नज़र आये । इसके बाद, वह एक पंजाबी फिल्म
भाजी इन ट्रबल में नज़र आये । २०१५ में प्रदर्शित फिल्म सेकंड हैण्ड हस्बैंड में
उनकी पुलिस अधिकारी की भूमिका थी । इस फिल्म में उनकी पत्नी गीता बसरा भी अभिनय कर
रही थी ।
दोस्ती, प्यार और खेल
भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की बतौर नायक फिल्म फ्रेंडशिप का पोस्टर शुक्रवार
को जारी हुआ । जैसा कि टाइटल से साफ़ है कि यह फिल्म दोस्ती पर है,
लेकिन इसके साथ कॉलेज रोमांस और खेल का तडका भी है । फिल्म में दक्षिण के
एक्शन स्टार अर्जुन सरजा के अलावा बिग बॉस तमिल की प्रतिभगी लोस्लिया भी अभिनय कर
रही है ।
तमिल में बनेगा करियर
तमिल में बनेगा करियर
दो हिंदी फिल्मों में काम कर लेने के बावजूद हरभजन सिंह कोई हिंदी फिल्म
तो नहीं कर रहे।लेकिन, उनकी व्यस्तता
दक्षिण की फिल्मों में होती नज़र आ रही है । वह एक दूसरी तमिल फिल्म दिक्किलूना में
नज़र आयेंगे । वह एक तमिल वेब सीरीज भी कर रहे हैं ।
Labels:
खबर चटपटी,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sona Mohapatra ने की क्लासिक सूफी कव्वाली नित खैर मंगा की स्त्री व्याख्या
पारंपरिक सूफी कव्वाली, ‘नित खैर
मंगा’ को जीवन भर में कई पुरुष संगीत सितारों
द्वारा गाया जाने वाला सूफियाना गाना है, लेकिन
उस्ताद नुसरत फतेह अली खान द्वारा यह गाना प्रसिद्ध ज़्यादा हुआ। अब गीतकार सोना
महापात्रा पहली भारतीय महिला गायक बन गयी जो इस क़व्वाली को एक फंक-फ्यूजन अंदाज
में जारी किया है। यह गाने की मेकिंग उनकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "शट अप
सोना" में शामिल है, जो वर्तमान में अमेरिका के टोरंटो में सबसे
बड़े वृत्तचित्र हॉट डॉक्स समारोह में दिखाया जा रहा है।
मूल की आत्मा और प्रामाणिकता को बरकरार रखते हुए,
सोना का प्रस्तुतीकरण ताजा और शक्तिशाली है, और बिना
शर्त प्यार के लिए इस शब्द का सार जीवित रखता है।
नित खैर मंगा उनके दिल में एक विशेष स्थान रखता है। सोना के पार्टनर संगीतकार राम संपत की प्रतिभा
है जिन्होंने विश्व स्तरीय प्रोडक्शन का प्रबन्ध किया है,
राम हमेशा अपने संगीत के साथ नवाचार किया है।
सूफी संगीत के एक बड़ी प्रशंसक, कलाकार सोना
प्रेम और शांति के शैली के संदेश का पालन करती हैं, लेकिन
परंपरागत रूप से केवल पुरुष द्वारा गाया जा रहा अधिकांश शैली की धारणा को चुनौती
देकर सीमाओं को लांगना चाहती थी। ऐसे समय
में जब दुनिया महामारी से विभाजित और व्याकुल खड़ी है,
सोना को उम्मीद है कि यह गीत हमारे आसपास मौजूद अच्छाई की याद दिलाता है।
सोना कहती हैं, “मैं आखिरकार नित खैर मंगा को अपने रिकॉर्ड
किए गए संस्करण को दुनिया के सामने पेश करने के लिए बहुत खुश हूं। मैंने एक दशक तक नुसरत साब और उनकी कलात्मकता
के लिए एक मंच के रूप में इस क्लासिक को प्रदर्शन किया है,
लेकिन मेरी व्याख्या स्त्री दृष्टिकोण से बहुत अलग और है। एक कलाकार के रूप में,
मैं जो सही है उसके लिए स्टैंड लेने में विश्वास करती हूं और सकारात्मकता
भी फैलाती हूं। दुनिया को इस समय इसकी
जरूरत है, पहले से कहीं ज्यादा। मुझे उम्मीद है कि यह रिलीज एकता और प्रेम के
संदेश को ऊपर ले जाने में मदद करेगी।”
कलाकार असित पटनायक ने कहा, "प्रसिद्ध
गायिका सोना मोहापात्रा ने एक अजीब क्षण के बीच दुआ ना कोई और मंगदा जारी किया है।
यह केवल एक संयोग है कि उन्होंने मेरे काम को पृष्ठभूमि के रूप में इस्तेमाल किया
है। यह पूरी तरह से उनकी खुद की रचना है, लेकिन मैं
अधिक सम्मानित महसूस कर रहा हु। वर्तमान समय में, जब हमारे
देश सहित पूरी दुनिया भयानक पीड़ा और नुकसान से गुजर रही है,
वह प्रेम, आशा, जीवन और हर
मानव जीवन की भलाई के गीत गाती है।"
Labels:
Sona Mohapatra,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Vidya Balan और परिणीता का १५ साल
फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन को हिंदी फिल्मों मै १५ साल हो गए। १० जून
२००५ को उनकी पहली हिंदी फिल्म परिणीता प्रदर्शित हुई थी। शरतचंद्र चटर्जी की
कहानी पर फिल्म परिणीता कलकत्ता के खांटी बंगाली माहौल वाली फिल्म थी। इससे पहले टीवी सीरियल और बंगाली फ़िल्में कर
चुकी विद्या बालन ने परिणीता की लोलिता को जीवंत कर दिया था। लोलिता के इस सफर में
विद्या बालन के साथी थे गिरीश की भूमिका में संजय दत्त और शेखर की भूमिका मे सैफ
अली खान थे। प्रदीप निर्देशन में विद्या बालन की इस लोलिता को भी सफलता मिली थी।
इससे पहले, बिमल रॉय के निर्देशन में फिल्म परिणीता (१९५३) में मीना कुमारी, १९७६
में अनिल गांगुली के निर्देशन में सुलक्षणा पंडित इस किरदार को सफलतापूर्वक कर
चुकी थी । परिणीता और विद्या बालन के १५ साल पहले शुरू सफ़र की सफलता का अंदाजा इस
बात से लगाया जा सकता है कि विधु विनोद चोपड़ा द्वारा १७ करोड़ में बनाई गई परिणीता
बॉक्स ऑफिस पर ३२.६ करोड़ का ग्रॉस कर चुकी है. इस फिल्म के बाद से विद्या बालन को कभी
पीछे मुड कर नहीं देखना पडा । इसीलिए, फिल्म और खुद के इंडस्ट्री में १५ साल पूरे
होने पर विद्या बालन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान संजोई गई अपनी यादों को अपने
प्रशंसकों से साझा किया ।
Labels:
Vidya Balan,
झिलमिल अतीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 9 June 2020
Pulkit Samrat’s upcoming film Suswagatam Khushamadeed to go on floor
Amidst of coronavirus outbreak, where
the world has been shaken by the
pandemic and lives all over have been
disrupted , on the brighter side, actor Pulkit Samrat’s upcoming film
“Suswagatam Khushamadeed” intends to spread a message of love, friendship and
compassion elements that glue a society together. The film will fulfill the
much required love ,support and humour
in this dark times.
Meta4films & Insite India have signed Pulkit for
two films.The first to go on floor will be “Suswagatam Khushamameed”. The film
written by Manish Kishore and to be directed by Dhiraj Kumar, will be
extensively shot in Delhi and Lucknow, and will be co-produced by Yellow Ant
Productions. The fun and quirky film is said to be a movie about social
harmony, and how love is the strongest thing in the world, and can conquer all.
Confirming
the news, Pulkit stated “ the film has all the elements to both entertain
the viewers with humour and engage them
emotionally.The film will definitely glue the audience to their seat. I’m
waiting to portray my character on the silver screen to spread love and harmony.”
Dhiraj
Kumar added “It’s certainly going to be a wholesome entertainer with an
underlying message of Social harmony and how love triumphs over all manmade
disparities. My challenge will be to assimilate the varied etiquettes and
cultures of both cities through the characters in a humorous way. Manish has
written a beautiful script and it’s my responsibility to frame the script on the screen as beautifully. I’m working
with an excellent team and confident of the outcome. Having Pulkit on board to play
the lead is an added advantage as he hails from Delhi and is well versed with
its discrete lingo and culture. Its a romantic comedy which is set at Lucknow and in Delhi.The story is
fresh and will definitely give audience good amount of humour.”Regards
Labels:
Pulkit Samrat,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
प्यार,विश्वास और उम्मीद पर आधारित है शायद
सोनी म्यूज़िक इंडिया ने म्यूज़िक मेस्ट्रो प्रीतम और अरिजीत सिंह के साथ
मिलकर लव आज कल (२०२०) के बहुचर्चित गीत
"शायद" के नया संस्कण रिक्रिएट किया है । नया संस्करण प्यार ,विश्वास और
उम्मीद पर आधारित है और खासतौर पर इस गाने के जरिए हमारे कोरोना योद्धाओं को सलामी
दी गई है। यह वॉरियर निःस्वार्थ भाव से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे
हैं,। हम सुरक्षित रह सकें, यह सुनिश्चित करने के
लिए वे अपने घरों से बाहर हैं । संगीतकार प्रीतम द्वारा कंपोज इस गाने को अरिजीत
सिंह ने गाया है, इस गाने को लॉक डॉउन के दौरान बनाया और शूट
किया गया है, हालाकि इस गाने का ओरिजनल वर्ज़न आज भी टॉप
पर है और नया वर्ज़न निर्माताओं के लिए बेहद खास है।
म्यूज़िक मेस्ट्रो प्रीतम कहते है, "आज कल के दौर में यह गाना बहुत
ही खास है । यह हमारे सभी फ्रंटलाइन वॉरियर को एक श्रद्धांजलि है जो हमारे देश की
निःस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। यह गाना इस समय ज़रूरी है और उम्मीद करते हैं कि इस गाने के जरिए हम लोगो
में प्यार और विश्वास को उजागर कर पाएंगे। यह समय भी बीत जाएगा।“
यह गाना अब सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है!
Labels:
Sony Music India,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अपनी नायिका को पहचान दिलाने वाले राज खोसला
राज खोसला, आल इंडिया रेडियो के म्यूजिक डिपार्टमेंट के स्टाफ थे. वह
फिल्मों के गायक थे. देव आनंद को उनमे दूसरी प्रतिभा नज़र आ रही थी. उन्होंने राज
खोसला को अपने साथ लिया और गुरुदत्त का सहायक बना दिया. उनकी, देव आनंद और गीता
बाली के साथ निर्देशित पहली फिल्म मिलाप फ्लॉप हुई. लेकिन, अगली फिल्म सीआइडी ने
उन्हें सफलता दिला दी. इस फिल्म ने वहीदा रहमान को पहला और प्रतिभा दिखाने का
बढ़िया मौका दिया. इसके बाद तो राज खोसला अपनी फिल्मों की नायिकाओं का नया नामकरण
करने वाली फ़िल्में बनाते चले गए. फिल्म वह कौन थी से साधना को मिस्ट्री गर्ल की
उपाधि दी. फिल्म दो बदन ने, अब तक रोमांटिक फिल्मों में ग्लैमर का प्रदर्शन करती आ
रही आशा पारेख को गंभीर भूमिका करने वाले अभिनेत्री के तौर पर स्थापित कर दिया. इस
फिल्म के लिए सिमी को सह अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. दो रास्ते ने
मुमताज़ को एक्शन फिल्मों की नायिका से पारिवारिक फिल्मों की मुमताज़ बना दिया. नूतन
को चरित्र भूमिका के बावजूद बेस्ट अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार दिलाया मैं
तुलसी तेरे आँगन की ने. आज ही के दिन यानि ९ जून १९९१ को गोलोकवासी हुए राज खोसला
ने काला पानी, सोलहवा साल, बम्बई का बाबू, एक मुसाफिर एक हसीना, वोह कौन थी, मेरा
साया, दो बदन, अनीता, चिराग, दो रास्ते, मेरा गाँव मेरा देश, शरीफ बदमाश, कच्चे धागे,
प्रेम कहानी, नहले पे दहला, मैं तुलसी तेरे आँगन की, दोस्ताना और माटी मांगे खून
जैसी भिन्न शैली वाली फिल्मों का निर्माण किया. उनकी अंतिम फिल्म धर्मेन्द्र,
शर्मीला टैगोर, वहीदा रहमान, सनी देओल और अमृता सिंह के साथ सनी थी.
Labels:
श्रद्धांजलि,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)