Friday 3 May 2019

बाल गिरने की समस्या पर Ayushman Khurana और Bhoomi Pednekar



आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और भूमि पेडणेकर (Bhoomi Pednekar) हैटट्रिक  लगाने की तैयारी में हैं। इन दोनों को लेकर, निर्देशक अमर कौशिक (Amar Kaushik) फिल्म बाला का निर्माण करने जा रहे हैं।

आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और भूमि पेडणेकर (Bhoomi Pednekar) की जोड़ी भाग्यशाली है। इस जोड़ी की पहली दो फ़िल्में दम लगा के हईशा और शुभ मंगल सावधान बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी।

आयुष्मान और भूमि की एक साथ फिल्मों की सफलता का श्रेय इन फिल्मों की कहानी को भी दिया जाना चाहिए। निर्देशक शरत कटारिया (Sharat Kataria) की फिल्म दम लगा के हईशा एक ऐसे युवा की कहानी है, जिसे अपनी पत्नी के मोटापे के कारण शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। लेकिन, उसको अपनी पत्नी पर उस समय अभिमान होता है, जब यह दोनों एक दौड़ जीत जाते हैं। इस भिन्न कहानी वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी दौड़ लगाईं।

इस जोड़ी की दूसरी फिल्म शुभ मंगल सावधान की कहानी भी बिलकुल अलग थी। एक नवविवाहित जोड़े को मालूम पड़ता है कि पुरुष मरदाना कमजोरी का शिकार है। यह दोनों इस समस्या का कैसे समाधान करते हैं, इसका हास्य चित्रण आर एस प्रसन्ना (RS Prasanna) की फिल्म में हुआ था।  

दर्शकों को यह दोनों फ़िल्में, इस जोड़ी के बीच की बढ़िया केमिस्ट्री के कारण काफी पसंद आई थी।

कहानी के इसी नयेपन के कारण अमर कौशिक की फिल्म बाला को भी अभी से हिट माना जा रहा है। बाला की कहानी एक युवा के बाल झाड़ने की समस्या पर है, जिसे समाज में अच्छी दृष्टि से नहीं देखा जाता।

आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और भूमि पेडणेकर (Bhoomi Pednekar) की पहली दोनों फ़िल्में पति और पत्नी के पारस्परिक सहयोग और सामंजस्य का महत्त्व बताने वाली फ़िल्में थी। बाला में भी ऐसा ही सामंजस्य देखने को मिलेगा। उस पर स्त्री जैसी सफल फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक का साथ सोने पे सुहागा जैसा होगा।

बाला की शूटिंग इसी महीने शुरू हो रही है। 
 
Priyanka Chopra- Nick Jonas Romance- शादी के बाद भी - क्लिक करें 

Priyanka Chopra- Nick Jonas Romance- शादी के बाद भी

One Day: Justice Delivered- न्याय होगा एक दिन !


निर्माता केतन पटेल (Ketan Patel) और स्वाति सिंह (Swati Singh) की फिल्म वन डे: जस्टिस डिलीवरड (One Day: Justice Delivered) की कहानी दिल्ली क्राइम ब्रांच की विशेष पुलिस अधिकारी के इर्द गिर्द घूमती है, जो राष्ट्रीय राजधानी के संपन्न वर्ग के लोगों के गायब होने की पीछे छुपे रहस्य की जांच कर रही है।

अशोक नंदा (Ashok Nanda) के निर्देशन में वन डे में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक अधिकारी की भूमिका एषा गुप्ता (Esha Gupta) कर रही है।

इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक वकील की भूमिका की है। कुमुद मिश्र (Kumud Mishra) भी खाकी पहने नज़र आयेंगे।

एषा गुप्ता (Esha Gupta) ने अपनी फिल्म का पोस्टर इन्स्टाग्राम पर डालते हुए लिखा, “मंडे हो या वेडनेसडे...महत्व है एक दिन (वन डे) का, जब न्याय होगा।”

एषा गुप्ता (Esha Gupta) को पिछली बार, कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल (Total Dhamaal) में अजय देवगन (Ajay Devgan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), अनिल कपूर (Anil Kapoor), आदि के साथ इंद्रकुमार (Indrakumar) की छोटी भूमिका में देखा गया था। इस लिहाज़ से वन डे, एषा की महत्वपूर्ण फिल्म बन जाती है।

फिल्म में सह भूमिकाओं में ज़रीना वहाब (Zarina Wahab), जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) और राजेश शर्मा ( Rajesh Sharma) हैं।

वन डे जस्टिस डिलीवरड १४ जून को रिलीज़ हो रही है।  


असफल फिल्मों के बावजूद  Aditya Roy Kapoor !- क्लिक करें 

असफल फिल्मों के बावजूद Aditya Roy Kapoor !


बड़ी असफल फिल्मों के बावजूद फिल्मों की कमी नहीं ! ऐसा आदित्य रॉय कपूर  (Aditya Roy Kapoor) के  साथ ही हो सकता है।  उनकी पिछली फिल्म कलंक (Kalank) १०० करोड़ से ज़्यादा के बजट में बनी फिल्म थी। लेकिन, फिल्म बुरी  तरह से असफल रही।  लेकिन, आदित्य है कि सड़क २ (Sadak 2) की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं।

आदित्य रॉय कपूर  (Aditya Roy Kapoor) ने, २००९ और २०१० में तीन बड़ी फ्लॉप फिल्मों लंदन ड्रीम्स (London Dreams), एक्शन रीप्ले (Action Replay) और गुज़ारिश (Guzarish) से अपने करियर की शुरुआत की थी।  यह फ़िल्में ५०-६० करोड़ के बजट वाली और अपनी लागत तक न निकाल सकने वाली फ़िल्में थी।  बेशक, इन सभी फिल्मों के नायक आदित्य नहीं थे।  लेकिन, शुरुआत तो काफी बुरी हुई थी !


गुज़ारिश की असफलता के तीन साल बाद, आदित्य रॉय कपूर  (Aditya Roy Kapoor) की म्यूजिकल रोमांस फिल्म आशिक़ी २ (Aashiqui 2) रिलीज़ हुई।  शराब में डूबे आशिक और गायक आदित्य रॉय कपूर की फिल्म आशिक़ी 2 को १०० करोडिया सफलता मिली।  हालाँकि, इस फिल्म का बजट सिर्फ १५ करोड़ था।  आशिक़ी २ में, आदित्य की जोड़ीदार श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) थी। आशिक़ी २ की रिलीज़ के साल ही, आदित्य की सह भूमिका वाली रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani) भी सुपरहिट हुई।

आम तौर पर हिट फिल्म की जोड़ी को दोहराया जाता है।  लेकिन, आशिक़ी २ के आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के मामले में यह फार्मूला नहीं अपनाया गया।  आदित्य ने, परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के साथ दावत ए  और  कैटरीना कैफ (Katrina Kapoor) के साथ फितूर की।  यह दोनों फ़िल्में फ्लॉप हुई।  आशिक़ी २ के चार साल बाद, आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी के साथ ओके जानू प्रदर्शित हुई। लेकिन, यह फिल्म और जोड़ी प्रभावित नहीं कर सकी। 


डिअर ज़िन्दगी की मेहमान भूमिका और वेलकम टू न्यू यॉर्क की ख़ास भूमिका वाली फिल्मों को न शामिल किया जाए तो, आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) ने, अपने ९ साल लम्बे फिल्म करियर में ९ फ़िल्में की।  इनमे से सिर्फ एक फिल्म आशिक़ी २ ही सफल हो सकी।  इसके बावजूद, यह यूटीवी और डिज्नी से जुड़े रहे और अब रॉय- कपूर  फिल्म्स के सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapoor) के भाई आदित्य रॉय कपूर का ही जलवा हो सकता है कि वह अनुराग बासु (Anurag Basu) की अनाम फिल्म के अलावा मलंग और सड़क २ जैसी फ़िल्में कर रहे हैं।  



नवोदय टाइम्स ०३ मई २०१९ - क्लिक करें 

नवोदय टाइम्स ०३ मई २०१९

Thursday 2 May 2019

इंडियाज मोस्ट वांटेड का ट्रेलर

कोख उधार देंगी Kriti Sanon और Kiara Advani !


निर्माता दिनेश विजन (Dinesh Vijan) की अगली फिल्म में कृति सेनन (Kriti Sanon) सरोगेट मदर बनेगी । इस फिल्म में, कृति किसी के बच्चे को जन्म देने के लिए अपनी कोख उधार देने वाली महिला बनी है। अभी यह जानकारी नहीं है कि दिनेश विजन की फिल्म सरोगेसी के कारोबार पर है या नए बनने वाले रिश्तों पर !


सरोगेसी के ज़रिये गुड न्यूज़
पहली बार निर्देशन कर रहे राज मेहता (Raj Mehta) की फिल्म गुड न्यूज़ (Good News) की कहानी भी सरोगेसी पर है। गुड न्यूज़ दो जोड़ों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) तथा दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियरा अडवाणी (Kiara Advani) पर केंद्रित है। करीना कपूर माँ नहीं बन सकती। उस समय कियरा उनका बच्चा पैदा करने के लिए अपनी कोख उधार देती है।


रिश्तों की पड़ताल करने वाली फ़िल्में
सरोगेसी पर बॉलीवुड की पुरानी फ़िल्में रिश्तों की पड़ताल करती है।  इन फिल्मों में गहरा इमोशन और रिश्तों का टकराव होता है।  निर्देशक लेख टंडन (Lekh Tandon) ने १९८३ में सरोगेसी पर फिल्म दूसरी दुल्हन (Dusri Dulhan) बनाई थी।  इस फिल्म का विक्टर बनर्जी (Victor Banerjee) और शर्मीला टैगोर (Sharmila Tagore) का संतानहीन जोड़ा एक वैश्या शबाना आज़मी (Shabana Azmi) को अपना बच्चा पैदा करने के लिए घर ले आता है। संबंधों का यह विचित्र त्रिकोण उस समय विषम बन जाता है, जब वैश्या पति पर अपना हक़ जमाने लगती है। सलमान खान (Salman Khan), रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee) और प्रीटी ज़िंटा (Pretty Zinta) अभिनीत अब्बास-मस्तान (Abbas-Mustan) की  फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके (Chori Chori Chupke Chupke) इसी फिल्म का रीमेक थी ।


मेघना की पहली फिल्म फिलहाल
गुलजार (Guljar) और राखी (Rakshi) की बेटी मेघना (Meghna) की निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म फिलहाल (Filhaal) भी सरोगेसी पर थी।  तब्बू (Tabu), सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और संजय सूरी (Sanjay Suri) की फिल्म फिलहाल में संतानहीन दम्पति तब्बू और संजय सूरी का बच्चा पैदा करने के लिए उनकी दोस्त सुष्मिता सेन आगे आती है।  यहाँ भी बच्चा पैदा करने के दौरान तीनों के संबंधों में खटास आ जाती है।


सरोगेसी पर दो दूसरी फ़िल्में
वही सरोगेसी दो अन्य फ़िल्में आई एम् आफ़िया (२०१०) और विक्की डोनर (Vicky Donor) इसे व्यवसाय बनाने की पड़ताल करती है। ओनिर (Onir) की फिल्म आई एम् आफिया की कहानी डॉक्टर की क्लिनिक में बैठी नंदिता दास (Nandita Das) के किरदार पर केंद्रित रहती है, जो खुद की कोख लिए जाने की प्रतीक्षा कर रही है।


सरोगेसी में हास्य विक्की डोनर
दूसरी दुल्हन , फिलहाल, चोरी चोरी चुपके चुपके और आई एम् आफ़िया, जहाँ गंभीर फ़िल्में थी, वही शूजित सरकार (Shoojit Sircar) की फिल्म विक्की डोनर में आयुष्मान खुराना के चरित्र के ज़रिये हलके फुल्के ढंग से सरोगेसी पर व्यंग्य किया गया था।  इस फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) का करैक्टर अपने स्ट्रांग स्पर्म का कारोबार कर पैसे कमाता है।  

आठ साल बाद, बारहवी फिल्म में Akshay Kumar और Kareena Kapoor


धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) की फिल्म गुड न्यूज़ (Good News) का निर्देशन राज मेहता (Raj Mehta) कर रहे हैं। सरोगेसी पर आधारित इस फिल्म से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की जोड़ी नौ साल बाद फिर बनने जा रही है। इस जोड़ी की पिछली फिल्म कम्बख्त इश्क़ (Kambakht Ishq) २००९ में रिलीज़ हुई थी। फिल्म गुड न्यूज़ में, अक्षय कुमार और करीना कपूर ऐसा शादीशुदा जोड़ा बने हैं, जिन्हे बच्चा नहीं हो सकता।  वह सरोगेसी के ज़रिये यह बच्चा प्राप्त करते हैं।


पहली फिल्म अजनबी
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक साथ ११ फ़िल्में की हैं।  यह दोनों छह फिल्मों में नायक-नायिका थे। अक्षय कुमार और करीना कपूर की पहली फिल्म २००१ में रिलीज़ अजनबी (Ajnabee) थी। लेकिन, इस फिल्म में करीना कपूर के नायक अक्षय कुमार नहीं बॉबी देओल (Bobby Deol) थे।  अक्षय कुमार और बिपाशा बासु (Bipasha Basu) ने कॉन जोड़ी बनाई थी। 

अक्षय-करीना की तलाश
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की जोड़ी पहली बार २००३ में रिलीज़ फिल्म तलाश- द हंट बेगिंस में बनी थी। इसके बाद, इन दोनों ने ऐतराज़, बेवफा, दोस्ती : फ्रेंड्स फॉरएवर, टशन और कम्बख्त इश्क़ की। इन सभी फिल्मों में, अक्षय कुमार से १३ साल छोटी करीना कपूर की जोड़ी खूब जमी थी। यहाँ बताते चलें कि अक्षय कुमार और करीना कपूर से छह साल बड़ी बहन करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor), दोनों का फिल्म डेब्यू १९९१ में ही हुआ था। प्रमोद चक्रवर्ती निर्देशित फिल्म दीदार, अक्षय कुमार के करियर की पांचवी और करिश्मा कपूर के करियर की छठी फिल्म थी।


अक्षय की फिल्म, करीना का कैमियो  
करीना कपूर ने अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर, ब्रदर्स और गब्बर इज बैक में कैमिया किया था।  यह दोनों, फराह खान की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ओम शांति ओम के एक गीत दीवानगी दीवानगी में खुद की भूमिका में कैटवाक कर रहे थे।

क्या तैमूर का फिल्म डेब्यू
खबर है कि गुड न्यूज़ से, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे तैमूर का फिल्म डेब्यू होगा।  गुड न्यूज़ में, संतानहीन पति पत्नी अक्षय कुमार और करीना कपूर को कियरा अडवाणी (Kiara Advani) की कोख उधार लेकर बच्चा पैदा करना पड़ता है। शायद फिल्म के अंत में यही बच्चा तैमूर हो।  लेकिन, अभी यह पुख्ता खबर नहीं है।

म्यूजिक विडियो मुझसे जुदा होना नहीं - Mandakini Bora- क्लिक करें 

म्यूजिक विडियो मुझसे जुदा होना नहीं - Mandakini Bora

चले आना चले आना - फिल्म दे दे प्यार दे !

Wednesday 1 May 2019

Anurag Basu लेंगे Kangana Ranaut से पंगा !



बॉलीवुड के गुरु और चेली के टकराव की बिसात बिछ चुकी है । अनुराग बासु (Anurag Basu) ने भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के साथ अपनी सितारा बहुल फिल्म, जिसका अभी तक टाइटल नहीं रखा जा सका है, के प्रदर्शन की तारीख़ का ऐलान कर दिया है ।

अनुराग बासु (Anurag Basu)की लम्बे समय से शूट हो रही, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur), राजकुमार राव (Rajkumar Rao), फातिमा सना शैख़ (Fatima Sana Shaikh), सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जैसे सितारों से सजी फिल्म २४ जनवरी २०२० को प्रदर्शित की जायेगी।  
दिलचस्प तथ्य यह है कि इसी तारीख़ को कंगना रानौत (Kangana Ranaut) की कबड्डी पर फिल्म पंगा (Pangaa) भी रिलीज़ हो रही है । क्या अनुराग बासु (Anurag Basu) ने कंगना से मोर्चा लेने के लिए अपनी फिल्म को २४ जनवरी को रिलीज़ करने का फैसला लिया है ? kyon ?

बताते चलें कि कंगना रानौत (Kangana Ranaut) को हिंदी फिल्मों में पहला बड़ा मौक़ा अनुराग बासु (Anurag Basu) ने ही फिल्म गैंगस्टर (Gangster) में दिया था । इस फिल्म के बाद, कंगना रानौत ने फिर मुड़ कर नहीं देखा ।

लेकिन, इसी कंगना रानौत (Kangana Ranaut) ने, अनुराग बासु (Anurag Basu) की फिल्म इमली (Imlii) को पहले स्वीकार करने के बाद, बाद में मना कर दिया । इसका बुरा तो अनुराग बासु को ज़रूर लगा होगा ।

कंगना रानौत (Kangana Ranaut) की खेल फिल्म पंगा (Pangaa) कबड्डी पर है । पूरी फिल्म कंगना के चरित्र पर ही लिखी गई है । अनुराग बासु (Anurag Basu) की फिल्म रोमांस फिल्म बताई जा रही है । लाइफ इन अ मेट्रो (Life In A Metro) की लाइन पर बनाई गई इस फिल्म को छोटे शहर पर फिल्म बताया जा रहा है । कबड्डी पर कंगना की फिल्म भी छोटे शहर की लड़की पर फिल्म है । वक़्त बतायेगा कि गुरु-चेली यह टकराव बॉक्स ऑफिस पर कैसे रंग बिखेरता है ! 


Ramesh Taurani के साथ Sriram की आज की रात !- क्लिक करें 

Ramesh Taurani के साथ Sriram की आज की रात !



आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana), राधिका आप्टे (Radhika Apte) और तब्बू (Tabu) जैसी साधारण स्टारकास्ट के साथ अंधाधुन (Andhadhun) जैसी हिट फिल्म बनाने वाले director श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) की अगली फिल्म के बारे में जानने की दर्शकों में उत्सुकता है।

वह जानना चाहते हैं कि श्रीराम की अगली फिल्म क्या होगी ?

बीच में यह खबर आई थी कि वह शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan)के साथ फिल्म करेंगे। लेकिन, इस फिल्म की पुष्टि नहीं हुई।

पिछले दिनों, खबर थी कि श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) के साथ संगीतमय फिल्मों के निर्माता रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं।


लेकिन, यह खबर कुछ समय पहले की थी। अब ताज़ा खबर है फिल्म का टाइटल। निर्माता रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) और निर्देशक श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) की अगली फिल्म का टाइटल आज की रात (Aaj ki Raat) रखा गया है। यह टाइटल musical और mysterious  लगता है। पर अभी कुछ साफ़ नहीं है कि इस फिल्म का जॉनर क्या होगा !

रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) ने इस खबर की पुष्टि की है कि आज की रात (Aaj ki Raat) की शूटिंग जून से शुरू हो जायेगी। फिल्म के कलाकारों का भी अभी ऐलान नहीं हुआ है। इससे मामला थोड़ा मिस्टीरियस लगता है।

इसके बावजूद एक हसीना थी (Ek Haseena Thi), जोहनी गद्दार (Johny Gaddar), बदलापुर (Badlapur) और अंधाधुन (Andhadhun) जैसी सफल रहस्य-अपराध फ़िल्में बनाने वाले श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) की फिल्म के बारे में उनके प्रशंसक कुछ सुनना चाहेंगे।  

Mental Hai Kya ? बदलेगा टाइटल !- क्लिक करें 

Mental Hai Kya ? बदलेगा टाइटल !


मेन्टल है क्या के सामने दो रास्ते हैं । निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) की कंगना रानौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) अभिनीत फिल्म मेंटल है क्या  (Mental Hai Kya) २१ जून को रिलीज़ होनी है । इस समय इसके सामने दो रास्ते हैं । पहला यह कि फिल्म की रिलीज़ टाल दी जाए । दूसरा कि फिल्म का टाइटल बदल दिया जाए। 

फिल्म की रिलीज़ टालना घाटे का सौदा ही होगा । क्योंकि, इस फिल्म की रिलीज़ की तारीखें पहले भी दो तीन बार बदली जा चुकी हैं । इस प्रकार से तारीखों की बदल से दर्शकों के दिलो दिमाग पर फिल्म का प्रभाव गलत पड़ता है । तारिख के बदलाव से परिस्थितियां बदलने वाली भी नहीं है ।

दूसरा विकल्प रह जाता है टाइटल बदलने का । इसमे खर्च ज़रूर है । क्योंकि, मेंटल है क्या (Mental Hai Kya) के बदले टाइटल को नए सिरे से प्रचारित करना पड़ेगा । मगर, इससे फिल्म का और ज्यादा नुकसान नहीं होगा । अगर टाइटल नहीं बदला जाता और इसी टाइटल के साथ फिल्म रिलीज़ होती है तो ज्यादा नुकसान भी हो सकता है ।


यह मामला क्या है ? दरअसल, निर्देशक प्रकाश कोवेलामुडी (Prakash Kovelamudi) की पहली फिल्म मेंटल है क्या (Mental Hai Kya) मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों पर केन्द्रित फिल्म है । इस फिल्म के पोस्टरों से भी फिल्म के मनोरोगियों पर होने का पता चलता है ।

इन पोस्टरों के जारी होने के बाद साइकेट्रिस्ट सोसाइटी द्वारा फिल्म पर आपत्ति की गई कि फिल्म के इस टाइटल से मनोरोगियों का मज़ाक उड़ाया जा रहा है । यह आपत्ति समय के साथ जोर पकड़ती जा रही है ।

अगर एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी टीम कोई फेरबदल नहीं करती तो उन्हें कानूनी पेचीदिगियों का सामना करना पड़ सकता है । संभव है कि फिल्म पर कानूनी कार्यवाही हो जाए । ऐसे में मेंटल है क्या के टाइटल को बदला जाना ही एकमात्र विकल्प लगता है । लगता है फिल्म को सलमान खान (Salman Khan) की हाय लग गई !

John Abraham की पागलपंथी बनेगी फ्रैंचाइज़ी- क्लिक करें 

John Abraham की पागलपंथी बनेगी फ्रैंचाइज़ी


जॉन अब्राहम (John Abraham) की, वेलकम बेक के बाद, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और अनीस बज्मी (Anees Bazmee) के साथ फिल्म पागलपंथी (Pagalpanthi) की शूटिंग तेज़ी के साथ हो रही है । पहले इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ ६ दिसम्बर तय की गई थी । लेकिन, अब इसे दो हफ्ता पहले यानि २२ नवम्बर को पूरे देश में रिलीज़ किया जाएगा ।

वेलकम बेक की तिकड़ी
अनीस बज्मी (Anees Bazmee) के निर्देशन में बनी, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की जोड़ी की २०१५ में रिलीज़ फिल्म वेलकम बेक (Welcome) को सफलता मिली थी । इस फिल्म ने १६८ करोड़ का कारोबार किया था । इससे उत्साहित हो कर ही, अनीस बज्मी ने दूसरी बार, इस जोड़ी पर विश्वास कर पागलपंथी (Pagalpanthi) की पागल टीम का सदस्य बनाया ।

बनेगी पागलपंथी फ्रैंचाइज़ी !
ऐसा लगता है कि जॉन अब्राहम के साथ अनिल कपूर की पागलपंथी भी खूब जम रही है । तभी तो फिल्म के निर्माताओं ने पागलपंथी को फ्रैंचाइज़ी फिल्म बनाने का इरादा कर लिया है । इस फ्रैंचाइज़ी के लिए कहानी लिखने के लिए एक पूरी टीम जुटी हुई है । यह टीम, सबसे पहले पागलपंथी के पहले दो सीक्वल की स्क्रिप्ट तैयार करेगी ।


पागलपंथी २ में अरशद और सौरभ भी !
पागलपंथी (Pagalpanthi) की टीम में, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और जॉन अब्राहम (John Abraham) के अलावा अरशद वारसी (Arshad Warsi) और सौरभ शुक्ल (Sauabh Shukla) भी अपने हास्य की पागलपंथी दिखा रहे हैं । अगली दो सीक्वल फिल्मों में यह चारों एक्टर नज़र आ सकते हैं । पागलपंथी की दो नायिकाओं में इलीना डिक्रूज़ (Ileana D'cru) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) तथा पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) भी हैं । फ्रैंचाइज़ी फिल्मों में इनका होना स्क्रिप्ट की ज़रुरत पर निर्भर करेगा ।

सबसे लम्बा पागलपंथी शिड्यूल
पागलपंथी का लन्दन में ५८ दिनों तक चला शिड्यूल किसी भी हिंदी फिल्म का सबसे लम्बा शिड्यूल था । अब इस फिल्म के लिए दो गीत फिल्माए जाने शेष हैं । एक गीत फिल्म के मूड के अनुरूप मजाकिया किस्म का होगा । इस गीत को यो यो हनी सिंह (Honey Singh) ने कंपोज़ किया है । सूत्र बताते हैं कि इस गीत को गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) २०० पार्श्व नर्तकों के साथ फिल्माएँगे ।


फिल्म भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ की चाशनी ! - क्लिक करें 

फिल्म भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ की चाशनी !

Fans online refer Vidyut Jammwal as the desi version of Nikolaj Coster


With season 8 being the show finale, the entire world engulfed in the Game of Thrones mania. The recently aired episode had one of our favorite characters Jaime Lannister in the opening sequence being tried in the North. While dancing around the internet for post episode reactions and shared fandom, we chanced upon this image on a fanpage and our jaw dropped straight down to the floor!

If the Danish bred the gorgeous looking Nikolaj Coster-Waldau, India is definitely not behind at all for she has birthed some gorgeous men - one of whom is none other than this generation's favorite action hero - Vidyut Jammwal

Seeing these images, one has to agree with the fans who refer to Nickolaj and Vidyut as brothers from other mothers. With their strikingly sharp features, chiseled jawlines, bodies to die for and ofcourse the ability to make every woman go weak in the knees, the resemblance is uncanny! It doesn't end there. Both are also known to be extremely affable despite being very private about their off screen lives. They've both followed fairly unique paths to building their individual brands and have successfully carved a niche for themselves - one that is theirs and theirs alone.

So, if GoT was to be made with an all Indian cast, would you think that there could be anyone other than the uber sexy and super talented Mr Jammwal essaying the desi version of Jaime Lannister? Rhetorical question right...


While we know that Vidyut has Power (directed by Mahesh Manjrekar),  Commando 3 (directed by Aditya Dutt) and Khuda Hafiz (directed by Faruk Kabir) lined up between 2019 and 2020, we not-so-secretly wish to see the hunk in some good'ol fashioned battle armour aka Jaime Lannister style


नवोदय टाइम्स ०१ मई २०१९-  क्लिक करें 

नवोदय टाइम्स ०१ मई २०१९