Wednesday 12 November 2014

पी के आई यानि 'पीके' का मुक़ाबला 'आई ' से

इस साल दूसरी बार बॉलीवुड और टॉलीवुड का टकराव होने जा रहा है।  बॉलीवुड का एक और खान टॉलीवुड  के सुपर स्टार से टकराएगा।  तमिल फिल्मों के सुपर स्टार विक्रम की विज्ञान फंतासी फिल्म 'आई '  क्रिसमस वीकेंड में यानि २५ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  रोबोट के निर्देशक शंकर की फिल्म 'आई' को तमिल के अलावा तेलुगु और हिंदी में डब  कर भी रिलीज़ किया जायेगा। 'आई ' भारत की सबसे महंगी फिल्म है।  इसका  बजट १८५ करोड़ है।  इस फिल्म से कई विदेशी तकनीशियनों को जोड़ा गया है।  मैट्रिक्स ट्राइलॉजी के मार्शल आर्ट्स कोरियोग्राफर युएन वो-पिंग ने डिज़ाइन किये हैं। नई न्यूज़ीलैंड की वेटा  वर्कशॉप कंपनी के पीटर जैक्सन और रिचर्ड टेलर इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स और प्रॉप्स डिज़ाइन कर रहे हैं। ज़ाहिर है कि फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। शंकर की निगाहें  दक्षिणेतर भारत के  बाजार पर भी होंगी। लेकिन,  'आई ' से छह दिन पहले यानि १९ दिसंबर को आमिर खान की फिल्म 'पीके ' रिलीज़ हो चुकी होगी।  आमिर खान अपनी फिल्म को क्रिसमस वीकेंड का फायदा भी उठाने के लिए ही  १९ दिसंबर को रिलीज़ कर रहे हैं।  ज़ाहिर है इस प्रकार से कम  से कम  क्रिसमस  वीकेंड में  आमिर खान को विक्रम की फिल्म से कड़ी टक्कर मिलने जा रही  है।  इस प्रकार से  दूसरी बार बॉलीवुड से टॉलीवुड  टकराएगा।  इसी दिवाली में विजय अभिनीत एआर मुरुगदॉस निर्देशित एक्शन फिल्म कठ्ठी  शाहरुख़ खान की फराह खान निर्देशित कॉमेडी फिल्म हैप्पी न्यू  ईयर रिलीज़ हुई थी। सीमित प्रिंट में रिलीज़ होने के बावजूद कठ्ठी  ने पहले दिन ही १५ करोड़ की कमाई की थी।  यह फिल्म १२ दिनों में १०० करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन कर चुकी थी।  कठ्ठी  के तेलुगु और हिंदी में डब  कर रिलीज़ किये जाने के कारण खान की फिल्म को कम स्क्रीन मिले थे।  ऐसा ही कुछ दिवाली में भी होना है। इसमे  कोई शक नहीं कि  आमिर खान की फिल्म 'पीके' चार हज़ार से ज़्यादा प्रिंट्स में रिलीज़ की जाएगी।  अब बॉलीवुड फिल्मों का बिज़नेस वीकेंड तक ही सीमित होता है। इसके लिए हॉलिडे वीकेंड, ज़्यादा से ज़्यादा प्रिंट्स  और स्क्रीन्स का फार्मूला  अपनाया जाता है।  बॉलीवुड के सुपर सितारों की फिल्मों की रिलीज़ इसी डिज़ाइन पर की जाती हैं।  आमिर खान की पिछली फिल्म धूम ३ क्रिसमस वीकेंड पर चार से ज़्यादा प्रिंट्स में रिलीज़ की गयी थी।  यह फिल्म  बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाई  करने वाली फिल्म बन गयी थी।  पीके के धूम ३ से अधिक  प्रिंट्स में रिलीज़ होने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment