Sunday 11 June 2017

दूसरे माध्यम में कुछ ‘क्रिएटिव’ करने के लिए

सत्तर के दशक में रातों का राजा फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले धीरज कुमार ने स्वामीदीदारबहुरुपियाआदि उल्लेखनीय फ़िल्में की। लेकिन उनका अभिनय करियर कुछ ख़ास नहीं चल सका। फिर उन्होंने अपनी एयर होस्टेस बीवी जुबी कोछर के साथ १९८५ में क्रिएटिव आय लिमिटेड की स्थापना कर टीवी सीरियल बनाने शुरू किये । उनका पहला देश भक्तिपूर्ण सीरियल कहाँ गए वह लोग हिट हो गया। यह कंपनी पिछले तीन दशकों से पौराणिक कथाओं पर सीरियल बनाने के अलावा कॉमेडी और रियलिटी शो का निर्माण कर रही है। अब इस कंपनी का इरादा दूसरे माध्यमों में अपने पैर पसारने का है। इसके लिए कंपनी ने मीडिया प्रोफेशनल अनूज कपूर को क्रिएटिव और बिज़नेस हेड बनाया है। अनुज को टेलीविजन के साथ साथ छह से अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियो एवं एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग क्षेत्र में २५ सालों का अनुभव है। अनूज कपूर कहते हैं, ‘सीईएलमीडिया व्यवसाय में सबसे प्रसिद्ध और अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है। मैं अब कुछ रोमांचक फिल्मेंडिजिटल और एनीमेशन सामग्री बनाने की उम्मीद कर रहा हूं ।

No comments:

Post a Comment