Saturday 17 February 2018

आनंद कुमार पढ़ाएंगे, इमरान हाश्मी करेंगे चीट इंडिया

२०१९ के गणतंत्र दिवस (२६ जनवरी) वीकेंड पर अक्षय कुमार नहीं होंगे हालाँकि, गणतंत्र दिवस वीकेंड को सुपरडुपर हिट कलेक्शन देने वाला बनाने की शुरुआत हृथिक रोशन की फिल्म अग्निपथ (२०१२) से हुई थी इस फिल्म के बाद यह वीकेंड बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स की फिल्मों की रिलीज़ के लिए आकर्षण का वीकेंड बन गया यहाँ ध्यान रहे कि चालू दशक की शुरू में, सलमान खान की फिल्म वीर (२०१०) को गणतंत्र दिवस वीकेंड पर बुरी असफलता मिली थी यह कहा जाए तो ज्यादा ठीक रहेगा कि सलमान खान की फ़िल्में इस वीकेंड में रिलीज़ हो कर असफल ही होती रही है जय हो (२०१४) इसका प्रमाण है इसके बावजूद इस वीकेंड में रिलीज़ रेस २ (२०१३), बेबी (२०१५), एयरलिफ्ट (२०१६), रईस और काबिल (दोनों गणतंत्र दिवस २०१७) तथा इस साल पद्मावत को ज़ोरदार शुरुआत कराने वाला वीकेंड मिला था जिन पाठकों ने यह फ़िल्में देखी हैं, वह इनके विषयों से परिचित होंगे लेकिन, अगले साल के गणतंत्र दिवस वीकेंड पर इन सब से बिलकुल अलग विषय से बिलकुल अलग, भारत की शिक्षा पर दो फ़िल्में रिलीज़ हो रही होंगी अगले साल, २५ जनवरी को हृथिक रोशन गणित के अध्यापक आनंद  कुमार बने हुए ३० छात्रों को आइआइटी में भेजने की कोशिश कर रहे होंगे वहीँ इमरान हाशमी बताएँगे कि हिंदुस्तान में कैसे शिक्षा एक समानांतर भ्रष्ट और लालची व्यवस्था बन गई है। इस फिल्म का निर्माण फैशन फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर और निर्देशन सौमिक सेन करेंगे ज़ाहिर है कि २०१९ में शिक्षा व्यवस्था पर दो फिल्मों का टकराव देखना दिलचस्प होगा । 




No comments:

Post a Comment