Showing posts with label Kangana Ranaut. Show all posts
Showing posts with label Kangana Ranaut. Show all posts

Wednesday 17 July 2019

Food is the answer for Kangana Ranaut! Revealed on The Kapil Sharma Show



Actress Kanagana Ranaut, Queen of Bollywood will soon be seen in the upcoming episode of Sony Entertainment Televiosion’s The Kapil Sharma Show to promote her movie ‘Judgemental Hai kya’. During her presence in the show, the actress will be seen revealing some interesting facts about her personal and professional life. She will also be seen prasing various other co-actors like Akshay Kumar for his fitness routine, Kareena Kapoor for her work balance skills, and Shahrukh Khan for his finance skills. Kangana who has been a hero in her own movies like, Fashion, Queen, Manikarnika will be seen sharing details on how she’s looking forward to work with respected actors like Vicky Kaushal, Ranveer Singh and the beloved host, Kapil Sharma.

In a conversation with Kapil where he tried to enquire about Kangana’s hobbies and her favorite pastime during her shoot breaks, Kangana shares her fondness for cooking. Elaborating further she mentioned, “I enjoy cooking parathas and pakodas. And, if I am not cooking, I love eating drinking chai and eating pakodas.” Further enquiring about Kangana’s singing skills Kapil mentioned that he has heard that Kangana is a very good bathroom singer. Correcting the fact Kangana mentioned, “I am not a bathroom singer but actually a very good singer.” Adding further, Kapil asked Kangana to sing a song for his fans and entire the entire audience. On kapil’s demand Kangana sang a Lata Mangeshkar’s song ‘Tera Mera Pyaar Amar’ and took the show’s energy on another level.

Further in the show Kangana will also be seen reliving her ‘Queen’ days and shaking a leg on her popular song ‘London Thumkada’ with Kapil and one of her fans.

For an entertaining weekend tune in to watch The Kapil Sharma Show every Saturday and Sunday, 9.30 pm on Sony Entertainment Television!

Saturday 13 July 2019

धाकड़ Kangana Ranaut के साथ Tabu



कुछ ख़ास सोच वाले पत्रकारों से  पंगा लेने के बाद, एक ख़ास मीडिया द्वारा बैन की गई कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को कुछ समय पहले लीड में लेकर, निर्माता सोहैल मकलाई (Sohel Maklai) ने एक एक्शन फिल्म धाकड़ (Dhaakad) का ऐलान किया था। इस फिल्म के पोस्टर से  कंगना रनौत की भूमिका का  अंदाज़ा हो जाता था।

अब इस फिल्म से एक दूसरी एक्टर का नाम भी आ जुड़ा है।  यह एक्टर हैं तब्बू (Tabu) ।  तब्बू ने, २०१७ के आखिर में, अजय देवगन के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन से जोरदार वापसी की थी। २०१८ में तो वह फिल्म अंधाधुन से छा ही गई।

अभी उन्हें, अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ ही फिल्म दे दे प्यार दे के त्रिकोण मे देखा गया था। सलमान खान (Salman Khan) की मुख्य भूमिका वाली अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत में वह गुड़िया की भूमिका में प्रभावित कर रही थी ।

उनकी एक फिल्म, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ जवानी जानेमन इस साल के आखिर तक रिलीज़ होगी ।

अब उन्हें सोहेल मकलाई ने, राज़नीश राजी घई निर्देशित फिल्म धाकड़ में, कंगना रानौत के साथ ले लिया गया है ।

कंगना की मुख्य भूमिका वाली एक्शन फिल्म में तब्बू की भूमिका क्या होगी, अभी साफ़ नहीं है । लेकिन, इतना ज़रूर बताया गया है कि यह भूमिका समान्तर होगी ।

तब्बू और कंगना रानौत, अभिनय के मामले में बेजोड़ हैं । इन दोनों को अभिनय का पावर हाउस माना जाता है ।

अब देखने वाली बात होगी कि अपने दोनों हाथों से आटोमेटिक गन सम्हाले कंगना रानौत के साथ तब्बू किस प्रकार के एक्शन में साझीदार होती  हैं !

Saturday 6 July 2019

बॉलीवुड की धाकड़ Kangana Ranaut


कंगना रानौत को धाकड़ कहने में गलत क्या है ? उन्हें, कभी भी अपने स्टारडम के लिए किसी खान अभिनेता की फिल्म की ज़रुरत नहीं पड़ी। वह गलत होने पर किसी सुपर स्टार से भी पंगा ले सकती है, अदालत तक खींच ला सकती है। मीटू पर उनकी राय बेबाक है। कुछ ऐसा ही कंगना, फिल्मों में भी नज़र आने जा रही है।

एक्शन में धाकड़ कंगना रनौत !
अब वह परदे पर भी सचमुच धाकड़ गर्ल नज़र आने जा रही है। उनकी एक एक्शन फिल्म का ऐलान हुआ है। इस फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में वह आटोमेटिक गन थामे नज़र आ रही हैं। सामने की ओर आग और धुआं फैला हुआ है। वह भारतीय एंजेलिना जोली जैसी लगती हैं। उनका यह अवतार, विज्ञापन फिल्मकार रजनीश रेज़ी घई निर्देशित निर्माता सोहेल मकलाई प्रोडक्शन्स और एसाइलम फिल्म्स की फिल्म धाकड़ में देखने को मिलेगा। फिल्म के पोस्टर से वह किसी भाड़े के हत्यारे या आतंकवादियों की तलाश में निकले एजेंट की तरह लग रही हैं। दावा किया जा रहा है कि धाकड़ में कंगना का खतरनाक एक्शन अवतार तो नज़र आएगा ही, यह फिल्म हिंदी फिल्मों की नायिका के लिए नया मापदंड स्थापित करेगी।

जब सुपर स्टार भागे 
कंगना रानौत की एक फिल्म जजमेंटल है क्या २६ जुलाई हो रही हैं। इस तारीख़ को, हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० भी रिलीज़ हो रही थी। फिल्म प्रेमी इस संभावित मुकाबले को दिलचस्पी से देख रहे थे। लेकिन, हृथिक रोशन ने, बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत से मुक़ाबला करने के बजाय, अपनी फिल्म की तारीख़ बदल डालना ठीक समझा। इससे पहले, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी को अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के सामने गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ कर, उन्हें भागने पर मज़बूर कर चुकी थी। जजमेंटल है क्या में, कंगना रानौत एक बार फिर अपने क्वीन साथी राजकुमार राव के साथ अभिनय कर रही हैं। इस फिल्म की खूब चर्चा है।

आगे भी टकराव ! 
किसी भी फिल्म से अपनी फिल्म के टकराव से कंगना रानौत को हिचक नहीं होती। उनकी कबड्डी पर फिल्म पंगा को अगले साल गणतंत्र दिवस वीकेंड पर २४ जनवरी को रिलीज़ किया जा रहा है। इस तारीख़ को वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर ३ भी रिलीज़ हो रही है। स्ट्रीट डांसर ३ बड़े बजट की फिल्म है। लेकिन, कंगना को परवाह नहीं। वह धाकड़ जो है !  

Kangana Ranaut का 'धाकड़' (DHAAKAD) अवतार


Wednesday 8 May 2019

Mental Hai Kya vs Super 30 ! क्या कीचड़ उछलेगा ?


बॉलीवुड सहित, हिंदी फिल्मों का दर्शक सांस रोके बैठा है।  क्या कीचड़ उछलेगा ? पिछले दिनों, बालाजी मोशन पिक्चर्स (Balaji Moton Pictures) की एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने बजरिये ट्विटर ऐलान किया कि उनकी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मुख्य भूमिका वाली फिल्म मेन्टल है क्या (Mental Hai Kya) २६ जुलाई को रिलीज़ होगी। पहले यह फिल्म २१ जून को रिलीज़ होने वाली थी। क्या कारण है कि एकता कपूर ने मेन्टल है क्या को २१ जून के बजाय २६ जुलाई को रिलीज़ करना बेहतर समझा ?

बेहतर कारोबार के लिए !
एकता कपूर (Ekta Kapoor) का तो यही कहना है कि वितरकों से बातचीत और फिल्म के बेहतर प्रदर्शन के ख्याल से, मेन्टल है क्या को २६ जुलाई को रिलीज़ करना बेहतर समझा गया। मगर बेहतर प्रदर्शन के बयान पर, २६ जुलाई को ही रिलीज़ हो रही अभिनेता हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) बायोपिक फिल्म सुपर ३० (Super 30) सवालिया निशान लगाती है। सभी जानते हैं कि हृथिक रोशन बॉलीवुड के बड़े सितारों में से हैं। अमूमन वितरक और प्रदर्शक, हृथिक की फिल्म की सोलो चाहते हैं। क्या वितरक-प्रदर्शक, कंगना रानौत (Kangana Ranaut) की मेंटल है क्या (Mental Hai Kya) के लिए सुपर ३० की स्क्रीन कम करना पसंद करेंगे ?

पीछा कर रही कंगना ?
ऐसा लगता है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut), हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) का पीछा कर रही है।  बेशक, कंगना रनौत की यह स्टाकिंग बजरिये फिल्म है। हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० (Super 30) की रिलीज़ इस साल २६ जनवरी को तय थी।  २०१७ में, गणतंत्र दिवस वीकेंड पर हृथिक रोशन की फिल्म काबिल (Kaabil) रिलीज़ हुई थी।  इसके पांच साल पहले, २६ जनवरी २०१२ को रिलीज़ हृथिक रोशन की एक्शन फिल्म अग्निपथ (Agnipath) ने बड़ी सफलता हासिल की थी। मगर, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी (Manikarnika : The Queen of Jhansi) इसी तारीख़ को रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया। अब यह बात दीगर है कि यह टकराव हो न सका। सुपर ३० की रिलीज़ की तारीख़ २६ जुलाई कर दी गई।

दो सितारों के टकराव से मिलता प्रचार !
आम तौर पर, जब बॉलीवुड के दो बड़े एक्टर्स की फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ होती है, तब काल्पनिक टकराव की कहानियां फैलाई जाती हैं।  ऐसे दोनों सितारों के प्रशंसक, सोशल मीडिया पर, आपस में गुत्थम गुत्था हो जाते हैं।  इन फिल्मों को बैठे ठाले बड़ा प्रचार मिल जाता है।  अब यह बात दीगर है कि कभी इस टकराव से दोनों फिल्मों का अच्छा कारोबार हो जाता है या फिर दोनों ही फ्लॉप हो जाती है।

गुजरे रोमांस का टकराव
कंगना रनौत और हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्मों के टकराव का एंगल काल्पनिक तो है ही, इसमें रोमांस का छौंका भी है।  यह रोमांस रील लाइफ से रियल में उतारा था।  यानि कृष ३ के दिनों में कंगना और हृथिक का जो रोमांस हुआ था, वह फिल्म की रिलीज़ के कुछ दिनों बाद कीचड़ उछालू खेल में तब्दील हो गया।  दोनों तरह से खूब बयानबाज़ी हुई।  मामला पुलिस  के दस्तावेजों में दर्ज हुआ।  दोनों के ई-मेल खंगाले गए।  बाद में कंगना और हृथिक, दोनों ने ही रहस्यमई ख़ामोशी ओढ़ ली।

इशारा तो है !
ऐसे Hrithik Roshan और Kangana Ranaut की फिल्मों के टकराव के बाद कीचड़ उछालू प्रचार की उम्मीद की जा रही है। एकता कपूर ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति के ज़रिये इसका इशारा भी कर दिया है। शायद लेख छपने तक कीचड़ के कुछ छींटे नज़र भी आ जाए। देखना यह होगा कि क्या दोनों ओर से कीचड़ उछाला जाएगा ? यह तभी होगा, जब मेन्टल है क्या और सुपर ३० का टकराव होगा।

जूनियर Vicky Kaushal के साथ Katrina Kaif की फिल्म - क्लिक करें 

Wednesday 1 May 2019

Anurag Basu लेंगे Kangana Ranaut से पंगा !



बॉलीवुड के गुरु और चेली के टकराव की बिसात बिछ चुकी है । अनुराग बासु (Anurag Basu) ने भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के साथ अपनी सितारा बहुल फिल्म, जिसका अभी तक टाइटल नहीं रखा जा सका है, के प्रदर्शन की तारीख़ का ऐलान कर दिया है ।

अनुराग बासु (Anurag Basu)की लम्बे समय से शूट हो रही, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur), राजकुमार राव (Rajkumar Rao), फातिमा सना शैख़ (Fatima Sana Shaikh), सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जैसे सितारों से सजी फिल्म २४ जनवरी २०२० को प्रदर्शित की जायेगी।  
दिलचस्प तथ्य यह है कि इसी तारीख़ को कंगना रानौत (Kangana Ranaut) की कबड्डी पर फिल्म पंगा (Pangaa) भी रिलीज़ हो रही है । क्या अनुराग बासु (Anurag Basu) ने कंगना से मोर्चा लेने के लिए अपनी फिल्म को २४ जनवरी को रिलीज़ करने का फैसला लिया है ? kyon ?

बताते चलें कि कंगना रानौत (Kangana Ranaut) को हिंदी फिल्मों में पहला बड़ा मौक़ा अनुराग बासु (Anurag Basu) ने ही फिल्म गैंगस्टर (Gangster) में दिया था । इस फिल्म के बाद, कंगना रानौत ने फिर मुड़ कर नहीं देखा ।

लेकिन, इसी कंगना रानौत (Kangana Ranaut) ने, अनुराग बासु (Anurag Basu) की फिल्म इमली (Imlii) को पहले स्वीकार करने के बाद, बाद में मना कर दिया । इसका बुरा तो अनुराग बासु को ज़रूर लगा होगा ।

कंगना रानौत (Kangana Ranaut) की खेल फिल्म पंगा (Pangaa) कबड्डी पर है । पूरी फिल्म कंगना के चरित्र पर ही लिखी गई है । अनुराग बासु (Anurag Basu) की फिल्म रोमांस फिल्म बताई जा रही है । लाइफ इन अ मेट्रो (Life In A Metro) की लाइन पर बनाई गई इस फिल्म को छोटे शहर पर फिल्म बताया जा रहा है । कबड्डी पर कंगना की फिल्म भी छोटे शहर की लड़की पर फिल्म है । वक़्त बतायेगा कि गुरु-चेली यह टकराव बॉक्स ऑफिस पर कैसे रंग बिखेरता है ! 


Ramesh Taurani के साथ Sriram की आज की रात !- क्लिक करें 

Mental Hai Kya ? बदलेगा टाइटल !


मेन्टल है क्या के सामने दो रास्ते हैं । निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) की कंगना रानौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) अभिनीत फिल्म मेंटल है क्या  (Mental Hai Kya) २१ जून को रिलीज़ होनी है । इस समय इसके सामने दो रास्ते हैं । पहला यह कि फिल्म की रिलीज़ टाल दी जाए । दूसरा कि फिल्म का टाइटल बदल दिया जाए। 

फिल्म की रिलीज़ टालना घाटे का सौदा ही होगा । क्योंकि, इस फिल्म की रिलीज़ की तारीखें पहले भी दो तीन बार बदली जा चुकी हैं । इस प्रकार से तारीखों की बदल से दर्शकों के दिलो दिमाग पर फिल्म का प्रभाव गलत पड़ता है । तारिख के बदलाव से परिस्थितियां बदलने वाली भी नहीं है ।

दूसरा विकल्प रह जाता है टाइटल बदलने का । इसमे खर्च ज़रूर है । क्योंकि, मेंटल है क्या (Mental Hai Kya) के बदले टाइटल को नए सिरे से प्रचारित करना पड़ेगा । मगर, इससे फिल्म का और ज्यादा नुकसान नहीं होगा । अगर टाइटल नहीं बदला जाता और इसी टाइटल के साथ फिल्म रिलीज़ होती है तो ज्यादा नुकसान भी हो सकता है ।


यह मामला क्या है ? दरअसल, निर्देशक प्रकाश कोवेलामुडी (Prakash Kovelamudi) की पहली फिल्म मेंटल है क्या (Mental Hai Kya) मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों पर केन्द्रित फिल्म है । इस फिल्म के पोस्टरों से भी फिल्म के मनोरोगियों पर होने का पता चलता है ।

इन पोस्टरों के जारी होने के बाद साइकेट्रिस्ट सोसाइटी द्वारा फिल्म पर आपत्ति की गई कि फिल्म के इस टाइटल से मनोरोगियों का मज़ाक उड़ाया जा रहा है । यह आपत्ति समय के साथ जोर पकड़ती जा रही है ।

अगर एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी टीम कोई फेरबदल नहीं करती तो उन्हें कानूनी पेचीदिगियों का सामना करना पड़ सकता है । संभव है कि फिल्म पर कानूनी कार्यवाही हो जाए । ऐसे में मेंटल है क्या के टाइटल को बदला जाना ही एकमात्र विकल्प लगता है । लगता है फिल्म को सलमान खान (Salman Khan) की हाय लग गई !

John Abraham की पागलपंथी बनेगी फ्रैंचाइज़ी- क्लिक करें 

Thursday 18 April 2019

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) कबीर सिंह, कंगना रानौत (Kangana Ranaut) मेंटल है क्या !



फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने ट्वीट कर फिल्म मेन्टल है क्या (Mental Hai Kya!) की रिलीज़ की तारिख का ऐलान किया। उन्होंने लिखा, "मेन्टल होने का समय आ गया ! मेन्टल है क्या थिएटरों में २१ जून से।"


इसके साथ ही एक अनोखे टकराव की शुरुआत हो गई। २१ जून को दो फ़िल्में पहले से तय हैं।  ऑस्कर पुरस्कार विजेता भारतीय संगीतकार ए आर रहमान (A R Rahaman) की बतौर निर्माता और लेखक फिल्म ९९ सांग्स (99 Songs) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) की रिलीज़ पहले से तय थी।

९९ सांग्स में नए चेहरे  हैं। यह एक म्यूजिकल रोमांस फिल्म है। कबीर सिंह का कथानक काफी भिन्न है।  यह रोमांस फिल्म है, लेकिन आधुनिक देवदास वाली ।  फिल्म का नायक बढ़िया सर्जन है। लेकिन, बददिमाग और गुस्सैल तथा शराबी।  इस किरदार को, परदे पर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) कर रहे हैं।

साफ़ है कि मेन्टल है क्या (Mental Hai Kya!) का ९९ सांग्स (99 Songs) से नहीं, बल्कि कबीर सिंह (Kabir Singh) से टकराव है। यह टकराव रंगून (Rangoon) एक्टर्स का टकराव है।


विशाल भरद्वाज (Vishal Bhardwaj) की २०१७ में रिलीज़ फिल्म रंगून में, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने साथ काम किया था। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की भूमिका के साथ यह फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर रोमांस फिल्म थी।हालाँकि, फिल्म बुरी तरह से असफल हुई।  लेकिन, एक समय फिल्म की स्टार कास्ट के कारण ही दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता थी।

इस लिहाज़ से२१ जून को  बॉक्स ऑफिस पर दो क्या तीन सशक्त कलाकारों के अभिनय का टकराव होगा।  शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) जिस किरदार में होते हैं, डूब जाते हैं। कबीर सिंह की भूमिका के लिए  भी उन्होंने काफी मेहनत की है।

वही मेन्टल है (Mental Hai Kya) क्या में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के सह अभिनेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) भी बिलकुल अलग एक्टर माने जाते हैं। जो स्टीरियोटाइप भूमिकाओं से परहेज करते हैं। कंगना रनौत की अभिनय प्रतिभा के गवाह तो तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हैं।

इसलिए दिचस्प होगा आधुनिक देवदास फिल्म कबीर सिंह का साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म मेन्टल है क्या से टकराव !



म्यूजिक विडियो वांट टू से- सनी कल्याण -  क्लिक करें 

Thursday 11 April 2019

बायोपिक नहीं एक्शन फिल्म डायरेक्ट करेंगी कंगना रनौत (Kangana Ranaut)


अपनी फिल्मों  में नाज़ुक भूमिकाएं करने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) काफी समय से किसी फिल्म का निर्देशन करने का इरादा बनाये हुए थी। उन्होंने इसके लिए अमेरिका के एक इंस्टिट्यूट से फिल्म निर्देशन का कोर्स भी किया था।

मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी (Manikarnika The Queen of Jhansi) के निर्देशक कृष (Krrish) के फिल्म की शूटिंग के दौरान ही फिल्म छोड़ देने पर, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने खुद फिल्म को पूरी करने का फैसला किया। यह बात दीगर है कि उनके उनके इस  फैसले से नाराज़ हो कर अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) फिल्म से बाहर निकल गए।

मणिकर्णिका को पूरा करने का फायदा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को निर्देशन में अपने हाथ आजमाने के तौर पर मिला ।

मणिकर्णिका की रिलीज़ के दौरान, जब कंगना रानौत पंगा की शूटिंग कर रही थी और जयललिता बायोपिक को साइन कर रही थी, उस दौरान कंगना ने अनुराग बासु (Anurag Basu) की फिल्म छोड़ने का ऐलान किया । उन्होंने इसके पीछे खुद एक फिल्म निर्देशित करने की इच्छा बताया ।

उस समय यह पता चला कि कंगना रानौत खुद की बायोपिक फिल्म (Biopic Film) निर्देशित करना चाहती हैं । यह भी बताया गया था कि फिल्म की स्क्रिप्ट बिलकुल तैयार है ।

लेकिन, अब खबर है कि कंगना (Kangana Ranautद्वारा निर्देशित की जाने वाली फिल्म कोई बायोपिक फिल्म नहीं होगी, बल्कि एक एक्शन फिल्म होगी । उनकी यह फिल्म प्राचीन महागाथा (Epic) होगी । यह वास्तविक व्यक्ति या घटना पर फिल्म होगी । यानि एक बार फिर मणिकर्णिका या बाहुबली जैसी कोई भव्य फिल्म देखने को मिल सकती है ।

शायद यह कंगना रानौत (Kangana Ranautको मणिकर्णिका से मिले अनुभव का परिणाम है कि कंगना एक एक्शन फिल्म निर्देशित करने को तैयार है । कंगना की यह फिल्म कोलकत्ता में शूट होगी। इसलिए फिल्म की लोकेशन की खोज में वह कलकत्ता और उसके आसपास की ख़ाक छानने निकल भी पड़ी है ।

खबर है कि कंगना रानौत (Kangana Ranautजल्द ही फिल्म का पोस्टर रिलीज़ कर सकती हैं । इसके लिए उन्होंने फोटोशूट की तैयारी शुरू कर दी है । 


स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ के तीन नए स्टूडेंट - क्लिक करें 

Wednesday 10 April 2019

Vidya Balan ने इंदिरा गाँधी के लिए छोड़ी जयललिता


खबरें थी कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने, विद्या बालन (Vidya Balan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को पीछे छोड़ कर, तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जे जयललिता (J Jaylalitha) पर  बायोपिक फिल्म Thalaivi साइन की थी।  लेकिन, अब पता चला है कि कंगना से पहले यह बायोपिक फिल्म विद्या बालन को दी गई थी।  विद्या बालन, रूपहले परदे पर तमिल फिल्मों की सुपरस्टार की भूमिका निभाना भी चाहती थी।  लेकिन, आड़े आ गई इंदिरा गाँधी (Indira Gandhi) ।

जी हाँ, इस खबर में सच्चाई है। विद्या बालन (Vidya Balan), जयललिता बायोपिक में जयललिता की भूमिका करना चाहती थी।  लेकिन, इस फिल्म को करते समय वह किसी  दूसरी फिल्म पर ध्यान नहीं लगाना चाहती थी।  जबकि, विद्या ने पहले से ही एक  दूसरी बायोपिक फिल्म को मंजूरी दे दी थी।

यह बायोपिक Netflix के लिए उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapoor) बना रहे थे।  यह बायोपिक  इंदिरा गाँधी के जीवन पर एक सीरीज के रूप में थी।  विद्या बालन को इंदिरा गाँधी का व्यक्तित्व आकर्षित करता रहा है।  वह परदे पर इस चरित्र को करना चाहती थी।  ऐसे में अगर वह जयललिता बायोपिक को मंजूर करती तो उन्हें इंदिरा गाँधी के साथ साथ जयललिता पर भी काम करना पड़ता। जो संभव नहीं हो सकता था। 

जयललिता और इंदिरा गाँधी के चरित्र काल्पनिक नहीं, बल्कि वास्तविक है।  जिन लोगों ने इन दोनों हस्तियों को देखा है, वह जानते-समझते हैं कि दोनों नेत्रियों के व्यक्तित्व और डीलडौल में भारी अन्तर है।  विद्या बालन (Vidya Balan) को इंदिरा गाँधी का चरित्र करते समय सामान्य शारीरिक वजन के साथ सिर्फ इंदिरा गाँधी के हावभाव और बातचीत के ढंग पर ध्यान रखना था। जबकि, जयललिता बायोपिक में उन्हें अपना वजन काफी बढ़ाना पड़ता। क्योंकि, अभिनेत्री जयललिता दोहरे बदन की अभिनेत्री थी।  ऐसी दशा में, एक ही समय में दोनों चरित्रों को सेलुलॉइड पर करना आसान नहीं था।


१७ साल पहले, फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा (Gadar Ek Prem Katha) के  निर्माता नितिन केनी (Nitin Keni) ने इंदिरा गाँधी पर फिल्म बनाने का ऐलान किया था।  इस फिल्म की पटकथा  कमलेश्वर (Kamleshwar) ने  लिखी  थी।  इस फिल्म का निर्देशन एन चंद्रा (N Chandra) करने वाले थे।  फिल्म में इंदिरा गाँधी की भूमिका के लिए  मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) को साइन किया गया था। लेकिन, यह फिल्म ऐलान से आगे नहीं बढ़ सकी। 


ज्यादा बड़ी होगी स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ की फैकल्टी !- क्लिक करें 

Saturday 6 April 2019

Kangana Ranaut के लिए Vijayendra Prasad की जयललिता



Bollywood के कई बड़े एक्टर्स को अकेले दम पर ललकार लगाने वालीबॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लम्बी छलांग मार दी है।

वह, तमिलनाडु के लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में से एक जे जयललिता (J Jayalalitha) के किरदार को सेलुलॉइड पर उतारने जा रही है। तमिल फिल्म निर्देशक ए एल विजय (A L Vijay) निर्देशित जयललिता बायोपिक का नाम थलेवी (Thalaivi) रखा गया है। इस फिल्म के लिए, कंगना रनौत को २४ करोड़ का ऑफर दिया गया है। फिल्म थलेवी की शूटिंग सितम्बर से शुरू हो जाएगी।

ए एल विजय ने देवी, लक्ष्मी और वॉचमैन जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्होंने, प्रभुदेवा (Prabhudeva) के साथ हिंदी फिल्म तूतक तूतक तूतिया का निर्देशन किया था।

थलेवी को बाहुबली सीरीज की फिल्मों के अलावा सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी (Manikarnika : The Queen of Jhansi) के लेखक विजयेंद्र प्रसाद (Vijayendra Prasad) लिख रहे हैं।

विजयेंद्र प्रसाद के लिए जयललिता पर फिल्म लिखना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।  क्योंकि, जलयालिता पर इस समय कुछ दूसरे Tamil Film निर्माता भी फिल्म बना रहे हैं।  विजयेंद्र प्रसाद को कंगना रनौत अभिनीत फिल्म के कथानक को इन सभी फिल्मों से अलग रखना होगा।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की, इस साल एक फिल्म  मेन्टल है क्या (Mental Hai Kya) भी रिलीज़ होगी। वह इस समय अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwini Iyer Tiwari) की फिल्म पंगा में अभिनय कर रही है।  

अलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आठ फ़िल्में - क्लिक करें 

Thursday 4 April 2019

जयललिता (Jayalalitha) के लिए कंगना (Kangana Ranaut) की अनुराग बासु (Anurag Basu) की इमली को न !



कंगना रानौत (Kangana Ranaut) ने इमली (Imli) छोड़ देने का फैसला लिया है। पिछले साल ही, निर्देशक अनुराग बासु (Anurag Basu) ने फिल्म इमली बनाए जाने का ऐलान किया था। इस रोमांस फिल्म में कंगना रानौत के रोमांस क्वीन वाले राजकुमार राव (Rajkumar Rao) थे। राजकुमार राव, फिल्म मेंटल है क्या में भी कंगना के सह अभिनेता है। 

लेकिन, अब कंगना रानौत (Kangana Ranaut) फिल्म से बाहर हो गई है। उन्होंने, अपने उस गुरु की फिल्म छोड़ दी, जिसने इंडस्ट्री के लिए बाहरी कंगना रानौत को अपनी गैंगस्टर (Gangster) जैसी हिट फिल्म की नायिका बनाया। लाइफ इन अ मेट्रो (Life In A Metro) में अभिनय के बढ़िया मौके दिए।


इमली, कंगना रानौत के पास ऐसे समय में आई थी, जब वह फिल्म इंडस्ट्री में फ्लॉप फिल्मों की हीरोइन मानी जा रही थी। इसके बावजूद कि इमली की शूटिंग ज़ल्द ही शुरू होने वाली थी, कंगना ने फिल्म छोड़ दी। कंगना ने इमली को इनकार क्यों किया ?

कंगना रानौत (Kangana Ranaut) की माने तो उन्होंने यह फिल्म अपनी बतौर निर्देशक शुरू होने वाली बायोपिक फिल्म के लिए छोड़ी। मगर इस दलील में पेंच है।


क्योंकि, कुछ समय पहले ही कंगना रानौत ने, तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जे जयललिता (J Jayalaitha) की बायोपिक फिल्म थलेवी (Thalaivi) २४ करोड़ के पारिश्रमिक पर साइन की थी। इस फिल्म का निर्देशन ए एल विजय (A L Vijay) जैसे दिग्गज फिल्म निर्देशक कर रहे हैं। अगर, कंगना रनौत को अपनी निर्देशकीय फिल्म को प्राथमिकता देनी थी तो जयललिता बायोपिक क्यों साइन की!

इससे ऐसा लगता है कि कंगना को जयललिता बायोपिक के कारण ही इमली को छोड़ना पडा। जयललिता के किरदार के लिए कंगना रानौत (Kangana Ranaut) को अपने वजन में काफी बढ़ोतरी करनी होगी। इतने वजन के साथ वह बॉलीवुड की फिल्म की रोमांटिक नायिका तो बन ही नहीं सकती थी। 



Saturday 30 March 2019

कंगना ने छीनी विद्या और ऐश्वर्या से जयललिता !



कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बड़बोली अभिनेत्री बताने वालों को सोचना होगा। वह ऐसे ही अजातशत्रु नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री पर निर्मम प्रहार करने वाली कंगना रनौत की दक्षिण भारत में तूती बोलती है। बावजूद इसके कि उनका तेलुगु फिल्मों के बड़े निर्देशक कृष (Krrish) से पंगा हुआ था।  


कंगना रनौत, हिंदी और तमिल में बनाई जा रही, फिल्म अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री बनी जयललिता जयराम (Jaylalitha) के जीवन पर फिल्म थलेवि (Thalaivi) में, जयललिता की प्रतिष्ठति भूमिका के लिए चुनी गई है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को इस भूमिका के लिए पारिश्रमिक के तौर पर २४ करोड़ दिए जाएंगे। इस प्रकार से कंगना रनौत सबसे ज़्यादा पारिश्रमिक पाने वाली भारतीय फिल्म अभिनेत्री बन गई है।


जयललिता और उनकी पार्टी अन्ना द्रमुक की द्रविड़ राजनीति में जो भूमिका है, उसे देखते हुए किसी हिंदी बेल्ट की अभिनेत्री का इस भूमिका लिए चुना जाना अहम् है। क्योंकि, इस भूमिका को पाने की रेस में, तमिल पिता और मलयाली माँ की संतान विद्या बालन (Vidya Balan) तथा मैंगलोर की सुंदरी और तुलु भाषी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भी शामिल थी।


विद्या बालन (Vidya Balan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) उम्र के चालीसवें में है। जबकि, कंगना रनौत ३२ साल की है।  बायोपिक फिल्म में जयललिता के फिल्म अभिनेत्री से राजनीति में आने तक के सफर को दिखाया जाएगा। फिल्म में युवा जयललिता के किरदार को ध्यान में रखते हुएकंगना रनौत (Kangana Ranaut) श्रेष्ठ चुनाव साबित होती थी।  इसलिए, कंगना को विद्या और ऐश्वर्या पर तरजीह दी गई।


कंगना रनौत ने एक एक तमिल और तेलुगु फिल्म धाम धूम (२००८)  और एक निरंजन (२००९) में अभिनय किया है।  इसलिए उन्हें तमिल सीखने में कुछ ज़्यादा कठिनाई नहीं होगी। 


कंगना रनौत इस समय अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwini Aiyar Tiwari) की कबड्डी पर फिल्म पंगा (Pangaa) की शूटिंग कर रही हैं।  इस फिल्म को पूरी करने के बाद, वह जयललिता बायोपिक थलेवि )Thalaivi) पर काम करना शुरू कर देंगी। थलेवि की शूटिंग जुलाई से शुरू हो जाएगी। 


एपिक चैनल पर लॉस्ट रेसिपीज सीजन २ - क्लिक करें 

Saturday 23 March 2019

मुख्य मंत्री बनेंगी कंगना रानौत !



आज ३२ की हो गई बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के लिए दक्षिण से खुशखबरी है।  उन्हें, तमिल फिल्म अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री की कुर्सी तक पहुंची जे जयललिता (Jayalalitha) की भूमिका के लिए साइन कर लिया गया है।

इस साल रिलीज़निर्देशक कृष (Krrish) की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में झाँसी  की रानी लक्ष्मी बाई की भूमिका के बाद, जयललिता पर फिल्म कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की दूसरी बायोपिक फिल्म होगी।

इस जयललिता बायोपिक फिल्म का टाइटल थलेवी रखा गया है।  इस फिल्म को, बाहुबली सीरीज तथा सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के लेखक के वी विजयेंद्र प्रसाद (K V Vijayendra Prasad) द्वारा लिखा गया है।  उन्होंने ही, कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका को लिखा था।

फिल्म थलेवी का निर्देशन कई  हिट तमिल फिल्मों के निर्देशक ए एल विजय (A L Vijay) करेंगे।  विजय निर्देशित फिल्म वॉचमैन आजकल सोशल साइट्स पर जारी मैं भी चौकीदार पोस्टर के कारण चर्चा में है।


कंगना रनौत इस समय मेन्टल है क्या और पंगा में व्यस्त हैं।  वह खुद की कथा पर फिल्म पर भी काम कर रही हैं।

फिल्म के निर्माता विष्णुवर्धन इन्दुरी (Vishnuvardhan Induri) हैं, जिन्होंने एनटीआर पर दो बायोपिक फिल्मों का निर्माण किया है । यह दोनों फ़िल्में इस साल रिलीज़ हुई है। वह भारतीय क्रिकेट टीम के १९८३ का विश्व क्रिकेट कप जीतने की घटना पर फिल्म ’८३ के निर्माता भी हैं । 

पिछले साल, तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री पर एक फिल्म आयरन लेडी का ऐलान हुआ था।  इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शिनी कर रही थी। इस फिल्म में अभिनेत्री नित्या मेनन (Nithya Menen) टाइटल रोल में थी। इधर इस फिल्म को लेकर बहुत जानकारी नहीं है। 

प्रियंका चोपड़ा की 'जोनास' होली - क्लिक करें 

Tuesday 12 February 2019

तलवार क्यों भांज रही कंगना रनौत

कृष (Krish) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा निर्देशित फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी को समीक्षकों ने सराहा, कंगना के अभिनय की प्रशंसा की । लेकिन, बॉलीवुड ने बेरुखी दिखाई । बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे, मणिकर्णिका की स्पेशल स्क्रीनिंग से नदारद रहे। कुछ बॉलीवुड न्यूज़ पोर्टल्स फिल्म की बैड पब्लिसिटी के लिए कृष के नाराज़ी भरे इंटरव्यू प्रसारित करते रहे ।

इंडस्ट्री की गैर मौजूदगी से नाराज़
इससे कंगना रानौत बेहद नाराज़ है । उनको उम्मीद नहीं थी कि फिल्म इंडस्ट्री के, हर वह सितारे जो किसी भी स्क्रीनिंग में नज़र आ जाते है, मणिकर्णिका की स्क्रीनिंग पर नामौजूद थे । कंगना की ख़ास नाराजी आमिर खान (Aamir Khan) और अलिया भट्ट (Alia Bhatt) से थी ।  कंगना, ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान और अलिया भट्ट की फिल्म राज़ी की स्क्रीनिंग पर भी । लेकिन, यह दोनों सितारे भी मणिकर्णिका की स्क्रीनिंग पर नहीं पहुंचे ।


कंगना की मौसी झाँसी की रानी
स्वाभाविक है कि कंगना रानौत अब बॉलीवुड के रण में झांसी की रानी का रूप धर लें । वह बेहद नाराज़ है । एक इंटरव्यू में कंगना ने पूछा, “क्या रानी लक्ष्मी बाई मेरी मौसी थी । उन्होंने देश की आज़ादी के लिए जान दी । आज जो हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं, ऐसे ही वीरों के कारण संभव है ।“

बड़ी हो जाए आलिया !
कंगना रानौत ने राज़ी एक्टर अलिया भट्ट पर आरोप लगाया कि मैंने करण जौहर पर भाई भतीजावाद करने का आरोप लगाया । अलिया भट्ट, करण जौहर की कठपुतली है । उनसे कहिये कि वह अब बड़ी हो जाएँ । अलिया को मेरी सद्भावना के जवाब में खुद भी सद्भावना दिखानी चाहिए थी।


वाट लगा दूँगी
फिल्म इंडस्ट्री की बेरुखी से नाराज़ कंगना रानौत ने कहा, “मैं एक एक की वाट लगा दूँगी । यह के वरिष्ठ एक्टर कैसा व्यव्यहार करते हैं, मैं जानती हूँ । मैं एक एक की पोल खोल दूंगी ।“ अलिया भट्ट ने, कगना रानौत को मनाने की कोशिश की । उन्होंने पत्रकारों से कहा, “मैं समझती हूँ कि वह मुझे नापसंद नहीं करती ।  मणिकर्णिका की स्क्रीनिंग न अटेंड कर पाने का अगर उन्हें बुरा लगा है तो मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे माफ़ी मांगूंगी । लेकिन मैंने, कुछ भी सोच समझ कर नहीं किया ।“ क्या झाँसी की रानी शांत होगी ?


किज़्ज़ी और मैन्नी का दिल बेचारा-  क्लिक करें