Showing posts with label Sonakshi Sinha. Show all posts
Showing posts with label Sonakshi Sinha. Show all posts

Tuesday 9 April 2019

क्या मार डाला की नक़ल है कलंक (Kalank) का तबाह गीत ?



आजकल करण जौहर (Karan Johar) अपनी सितारा बहुल फिल्म कलंक (Kalank) का बड़ी तेज़ी से प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं। सोशल मीडिया पर, आये दिन कोई पोस्टर, गीत या टीज़र जारी हो रहे है।

प्रमोशन की इसी कड़ी में, आज ९ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रहे गीत तबाह हो गए हम (Tabah Ho Gaye Hum) का टीज़र भी है। इस टीज़र में कोठे का दृश्य है। कई नर्तकियां थिरक रही है। इसी समय माधुरी दीक्षित का किरदार उनके बीच आता है और तबाह हो गए हम गीत पर नाचने लगता है।

यह अति नाटकीय गीत थोडा उदास सा लगता है। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की भूमिका एक तवायफ बहार बेगम की है। ऐसा लगता है कि कभी संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के किरदार एक दूसरे से प्यार करते रहे होंगे। तबाह हो गए हम इसी प्यार की याद दिलाता लगता है।


लेकिन, इस गीत से देवदास (Devdas) के मार डाला गीत की याद भी आ जाती है। देवदास का गीत मार डाला, तवायफ चंद्रमुखी पर फिल्माया गया था।  मार डाला बेहद मधुर और दर्शनीय बन पडा था और दर्शकों में काफी लोकप्रिय भी हुआ था।

कलंक के तबाह हो गए हम गीत ट्रेलर से पता चलेगा कि यह गीत कितना मधुर बन पडा है। लेकिन, किसी एक्टर पर, उसकी पिछली फिल्म की शैली में कोई गीत फिल्माना कोई बहुत अपील करने वाला नहीं लगता। इससे गीत के नक़ल होने का प्रभाव ज्यादा पड़ता है।

संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के अलावा वरुण धवन (Varun Dhawan), अलिया भट्ट (Alia Bhatt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की अभिषेक वर्मन (Abhishek Varman) निर्देशित फिल्म कलंक १७ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।  


मुरुगदोस के साथ रजनीकांत  का दरबार- क्लिक करें 

Wednesday 3 April 2019

फिल्म कलंक (Kalank) का ट्रेलर : नाटकीयता का अतिरेक !



कलंक का ट्रेलर।

इस बड़े बजट की फिल्म के निर्माण में फॉक्स स्टार स्टूडियोज (Fox Star Studios) के अलावा धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट (Nadiadwala Grandson Entertainment) जुड़े है।

ट्रेलर में संजय दत्त (Sanjay Dutt)माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), वरुण धवन (Varun Dhawan)आलिया भट्ट (Alia Bhatt), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के चरित्रों का नाटकीय अभिनय और अतिरेक देखने को मिलता है। यह ट्रेलर इतना ही साबित करना चाहता है कि इश्क़ कलंक नहीं है। अब वह चाहे विवाहिता स्त्री का, अंतर्धार्मिक सम्बन्ध ही क्यों न हो !

यह मुद्दा आज का है, जो यह साबित करने की कोशिश करता है कि हिन्दू औरत का मुसलमान लडके से प्रेम करना या शादी के बारे में सोचना गुनाह नहीं है। इसे अभिषेक वर्मन (Abhishek Varman) ने १९४७ के देश विभाजन से जोड़ दिया है।

फिल्म के ट्रेलर में कोठे के दृश्य है।  शायद  पाकिस्तान के किसी मशहूर कोठे वाली और रईस के रोमांस से यह फिल्म या तो शुरू होगी या फ्लैशबैक मे जुड़ेगी।  यह रोमांस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) के बीच होगा।

वरुण धवन (Varun Dhawan) मुस्लिम बने हैं।  आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म में है।  तो वरुण उससे ही रोमांस करेंगे।

ट्रेलर में भारी-भरकम सेट्स और पोशाकें देखने को मिल सकती  हैं।  लेकिन, क्या इतने भारी भारी और स्वप्न सरीखे सेट्स पर चहलकदमी करते  चरित्र फिल्म में जीवन डाल पाए होंगे ?

महावीर जयंती को, १७ अप्रैल २०१९ दिन बुद्धवार को इसका जवाब मिल जाएगा !

ऊपर देखिये  फिल्म का ट्रेलर।

‘Modi: Journey Of A Common Man’ Releases Today- क्लिक करें 

भारत के गौरव : सुपर सिक्स ऑफ़ भुज !


हाल ही में घोषित की गई फिल्म भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया के छः मुख्य चरित्र काफी दिलचस्प हैं। निर्देशक अभिषेक दुधइया (Abhishek Dudhaiya )की इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), राणा डग्गुबाती (Rana Daggubati) और एमी विर्क (Ammy Virk) की भूमिकाएं बड़ी ख़ास हैं। इन्हे 'सुपर सिक्स ऑफ़ भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया कहा गया है। यह छह चरित्र पाकिस्तान से युद्ध जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नज़र आएंगे।



अजय देवगन- स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक
फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक (Vijay Karnik) की केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं।  विजय कार्णिक ने, १९७१ में पाकिस्तानी बमबारी के दौरान भुज में नष्ट हो गई भारतीय वायु सेना की हवाई पट्टी को स्थानीय लोगों की मदद से मरम्मत करा कर, इस लायक बना दिया था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के पैर उखाड़ पाने में सफल हुई थी। उल्लेखनीय है कि युद्ध के दौरान सैन्य क्षेत्र में सिविलियन का जाना मना होता है।



पदचिन्ह पहचानने वाले पागी संजय दत्त
संजय दत्त (Sanjay Dutt) की भूमिका, सेना की मदद करने वाले भुज के निवासी रणछोड़दास सयभाई रावरी पागी है। रणछोड़दास को पागी इसलिए कहा जाता था कि वह पैरों के निशान से यह बता सकता था कि पैर के निशान वाला वह व्यक्ति किस देश का है।  वह औरत है या मर्द।  उसकी ऊंचाई और वजन भी पैर की छाप देख कर बता सकता है। उसकी यह खासियत विजय कार्णिक के बड़ी काम आई थी।



सामाजिक कार्यकर्त्री सुंदरबेन सोनाक्षी सिन्हा
एक समाज कार्यकर्त्री सुंदरबेन जेठा माधारपरया की भूमिका में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) है। यह महिला खेती बाड़ी करती है। वह विजय कार्णिक के मदद के लिए भुज २९९ महिलाओं को प्रेरित करती है। क्योंकि, पाकिस्तानी बमबारी के दौरान लोग हवाई पट्टी में काम करने में घबरा रहे थे।



मद्रास रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल राणा डग्गुबती
बाहुबली सितारे और दक्षिण के सुपरस्टार राणा डग्गुबाती (Rana Daggubati) ने फिल्म मे मद्रास रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल की भूमिका कर रहे हैं। इस चरित्र की तैनाती भुज की सीमा पर स्थित विघाकोट चौकी में थी। उसने पाकिस्तानी सेना से भयंकर युद्ध कर इस तरह व्यस्त रखा कि हवाई पट्टी की मरम्मत में कोई रुकावट न हो।



भारतीय जासूस हिना परिणीती चोपड़ा
लोमड़ी की तरह चालक और खतरनाक महिला हीना रेहमान की भूमिका में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) है।  इस युद्ध के दौरान हीना, भारत के लिए पाकिस्तान में जासूसी कर रही थी और उसने भारतीय सेना को अहम् भूमिकाये मुहैया करवाई थी।



साथी स्क्वाड्रन लीडर एमी विर्क
पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार एमी विर्क (Ammy Virk) भी अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका कर रहे हैं। एमी विर्क की भूमिका काफी प्रेरक बताई जा रही है।  

Saturday 9 March 2019

सेक्स क्लीनिक में सोनाक्षी सिन्हा ?



खबर चौंकाऊ, मगर सच है कि बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा सेक्स क्लीनिक में काम करने जा रही है ।

मगर, सोनाक्षी सिन्हा, रियल में नहीं, रील लाइफ में सेक्स क्लीनिक में काम करती नज़र आयेंगी । इस फिल्म का नाम खानदानी शफाखाना रखा गया है । फिल्म का निर्देशन शिल्पी दासगुप्ता कर रही हैं । शिल्पी दासगुप्ता ने फिल्म फुकरे का सह निर्देशन किया था ।

खानदानी शफाखाना की कहानी एक छोटे शहर की आज़ाद ख्याल और अपने पैरों पर खडी लड़की की कहानी है । वह अपने पिता-दादा की विरासत को आगे बढ़ाना चाहती है । उसके रास्ते में कई चुनौतियाँ हैं । लेकिन, वह इन सबसे जूझते हुए, आगे बढ़ती चली जाती है ।



इस फिल्म का निर्माण संजयलीला भंसाली का भंसाली प्रोडक्शंस कर रहा है । संजय, इस फिल्म को पद्मावत के ठीक बाद, दीपिका पादुकोण के साथ शुरू करना चाहते थे । परन्तु, कई घटनाओ के कारण फिल्म पद्मावत की रिलीज़ के तुरंत बाद नही शुरू हो सकी है । फिल्म में दीपिका पादुकोण की जगह ही सोनाक्षी सिन्हा को लिया गया है ।

फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग कानपुर में, जून से शुरू हो जायेगी । फिल्म में, सोनाक्षी सिन्हा की सहयोगी भूमिकाओं में वरुण शर्मा, बादशाह और अन्नू कपूर होंगे । यह फिल्म रैपर बादशाह की, बतौर नायक पहली हिंदी फिल्म होगी ।


'८३ के हीरोज की जुबानी वर्ल्ड कप १९८३ - क्लिक करें 

Wednesday 20 February 2019

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ सोनाक्षी सिन्हा की बोले चूड़ियाँ


सोनाक्षी सिन्हा के करियर की खासियत यह है कि जहाँ वह एक ओर मसाला फ़िल्में करती हैं, वही बीच बीच में ऎसी फिल्मे कर जाती हैं कि हैरत होती है

वुडपैकर मूवीज के राजेश भाटिया और किरण भाटिया की फिल्म बोले चूड़ियाँ से, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई शम्स सिद्दीकी का बॉलीवुड डेब्यू हो रहा है । वह शॉर्ट फिल्म बनाते रहे हैं । जो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म मेलों में पुरस्कृत भी होती रही है ।

शम्स की फिल्म बोले चूड़ियाँ एक रोमांटिक फिल्म है । इस फिल्म के रोमांटिक हीरो नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हैं और उनका रोमांस सोनाक्षी सिन्हा होंगी ।



सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट सोनाक्षी सिन्हा को काफी पसंद आई है । लेकिन, फिलहाल उन्होंने इसे मौखिक रूप से ही स्वीकार किया है । क्योंकि सोनाक्षी सिन्हा इस समय कलंक, मिशन मंगल और दबंग ३ जैसी कुछ बड़ी फिल्मों में व्यस्त हैं ।

लेकिन, शम्स को पूरी उम्मीद है कि सोनाक्षी सिन्हा, उनकी फिल्म में काम करने से इनकार नहीं करेंगी ।

अगर, सोनाक्षी सिन्हा ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ बोले चूडिया साइन कर ली तो यह जोड़ी एक असामान्य जोड़ी के तौर पर ली जाएगी । नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी फिल्म फ्रीकी अली में एमी जैक्सन के साथ काम करने के बाद किसी अल्ट्रा ग्लैमरस एक्ट्रेस के साथ फिल्म कर रहे होंगे ।

मानवी गगरू करेंगी जी५ की फिल्म ३७७ अब नॉर्मल - क्लिक करें 

Monday 11 February 2019

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के साथ बादशाह (Badshah) का एक्टिंग डेब्यू


गायक-रैपर बादशाह (Badshah) जल्द ही नवोदित निर्देशक शिल्पी दासगुप्ता की फ़िल्म में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के साथ अपना डेब्यू करने के लिए तैयार है।

हालिया सालों में कई चार्टबस्टर हिट के साथ मनोरंजन करने के बाद, बादशाह अब नए क्षेत्र में हाथ आजमाने के लिए तैयार है। एक अखबार में छपी खबर के अनुसार है रैपर-संगीतकार अब निर्देशक शिल्पी दासगुप्ता की फ़िल्म के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे है, जिसका शीर्षक अभी तक तय नहीं किया गया है।

मुख्य भूमिका में सोनाक्षी सिन्हा के साथ इस फ़िल्म में वरुण शर्मा (Varun Sharma), अनु कपूर Annu Kapoor), कुलभूषण खरबंदा (Kulbhooshan Kharbanda) और नादिरा बब्बर (Nadira Babbar) भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

बादशाह जल्द ही पंजाब में फ़िल्म की कास्ट में शामिल होंगे और वह फ़िल्म में भी अपने वास्तविक जीवन से जुड़ा किरदार निभाएंगे, एक संगीतकार जो पंजाबी है।

इस नई शैली को आजमाने के लिए बादशाह काफी बेचैन है, अपनी बेचैनी व्यक्त करते हुए बादशाह ने लिखा,"मैं काफ़ी नर्वस हूँ लेकिन मैंने एक नए पड़ाव में कदम रखा है। इस साल मैंने कई नए क्षेत्र में हाथ आजमाया है, पहले एक प्रोड्यूसर के तौर पर और अब एक्टिंग के साथ। भूषण जी और मृग दोनों ने मुझे बहुत समझाया कि किस तरह यह किरदार मेरे लिए परफ़ेक्ट है। यह फ़िल्म अद्वितीय और अलग है, जब भी मैं इसके बारे में सोचता हूं मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। इसके साथ ही प्रतिभाशाली कलाकरों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूँ, सोनाक्षी सिन्हा जो मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और वरुण शर्मा इत्यादि सभी के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।"


उन्होंने आगे कहा "किरदार मूल रूप से मेरे वास्तविक जीवन से मेल खाता है, गायक-रैपर जो पंजाब से तालुख रखता है और उसे खुश रहना और ह्यूमर पसंद है। बहुत समझाने के बाद, मैंने यह किरदार करने के लिए हामी भर दी। टीम ने पंजाब में फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और मैं भी जल्द ही पंजाब में शूट करने के लिए रवाना होने वाले है।

भूषण ने अभिनेता पर अपना भरोसा दिखाते हुए कहा कि वह अतीत में कई परियोजनाओं में उनके साथ काम कर चुके है और उनके बखूबी जानते है। "जब मैंने स्क्रिप्ट और किरदार के बारे में पढ़ा तो सबसे पहले मेरे दिमाग में बादशाह का ही नाम आया था। बस स्क्रीन पर अपने व्यक्तित्व ही तरह, वह एक आनन्दित और पंजाबी पुरुष है। उनको इस किरदार के लिए तैयार करने के लिए मुझे थोड़ा समय लगा, लेकिन मुझे खुशी है कि वह आखिरकार तैयार हो गए।"


यह फिल्म भूषण कुमार, महावीर जैन और मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्मित है।




Monday 4 February 2019

Sonakshi Sinha to Sizzle the Dance floor with the Total Dhamaal song Mungda


Sonakshi Sinha recreates Helen’s iconic track ‘Mungda’ for Indra Kumar's adventure comedy, Total Dhamaal. The actress will be seen shaking a leg for this special number along with Ajay Devgn. The song which has been directed by Kookie Gulati is all set to be launched tomorrow!

On being part of the song, Sonkahsi shares, "Its a coincidence that my last performance to an iconic song also happened to be Helen aunties, I was a part of Chin Chin Chu for Happy Phirr Bhag Yayegi and now Mungda! I feel its great that we can re-package these iconic songs and present them to the generations of today! I love being a part of them!" 

When asked if she feels the pressure to live up to the original's success, the actress shared, "Helen aunties' grace and charm is unmatched and it would be foolish to even try! This is an all out dance number, with spruced up music and lots of choreography, nothing like the original at all. So we stuck to that."

Sonakshi will be seen sharing the screen with Ajay Devgn after Son Of Sardaar. On working with the actor again Sonakshi shared, "Super fun! I love to pull his leg about how much he hates dancing and I got to do that a lot here since this was a dance number!" 


Total Dhamaal presented by Fox Star Studios, produced by Fox Star Studios, Ajay Devgn Ffilms, Ashok Thakeria, Indra Kumar, Sri Adhikari Brothers, Anand Pandit and co-produced by Sangeeta Ahir and Kumar Mangat Pathak. Releases on 22nd February, 2019.



दीया मिर्ज़ा के ‘माइंड द मल्होत्राज’ में अली फज़ल का कैमियो- क्लिक करें 

Sunday 20 January 2019

दबंग ३ का विलेन साउथ का सुदीप (Sudeep)



दबंग सीरीज की फिल्मों की श्रंखला की तीसरी फिल्म दबंग ३ बनाये जाने का ऐलान हो चुका है।  इस फिल्म से जुडी कुछ बातें दिलचस्प है।

पहली यह कि सीरीज के तीन मुख्य कलाकार चुलबुल पांडेय की भूमिका में सलमान खान, मक्खी की भूमिका में अरबाज़ खान और रज्जो की भूमिका में सोनाक्षी सिन्हा, पहली दबंग से लेकर तीसरी दबंग तक बनाये रखे गए हैं। लेकिन, फिल्म के निर्देशक और विलेन में बदलाव होता रहता है।


पहली दबंग के निर्देशक अभिनव देव थे।  अभिनय देव से सलमान खान का तनाव हुआ था, अभिनव की जगह अरबाज़ खान ने ले ली। अब तीसरी फिल्म का ऐलान प्रभुदेवा के साथ हुआ है।  प्रभुदेवा और सलमान खान की यह दूसरी फिल्म होगी।  प्रभुदेवा ने सलमान खान के लिए वांटेड फिल्म का निर्देशन किया था।

दूसरा बदलाव विलेन का होता रहा है।  पहली दबंग के विलेन सोनू सूद थे।  दूसरी दबंग २ में विलेन के रोल में प्रकाश राज और निकितन धीर आ गए।  अब तीसरी दबंग ३ में विलेन के लिए दक्षिण की सितारे किच्चा सुदीप को ले लिया गया है।


दरअसल, सुदीप को दबंग ३ में छह महीने पहले ही लिया जा चुका था। लेकिन, फाइनल ऐलान अब किया गया है।

सुदीप एक शक्तिशाली और क्षमतावान अभिनेता हैं। उनकी निगेटिव टाइमिंग को हिंदी दर्शकों ने पहले, रण और रक्त चरित्र १ और २ में देखा था। इसके बाद बाहुबली और ईगा फिल्म से वह बॉलीवुड दर्शकों के अच्छी तरह से परिचित हो गए।

सुदीप के सामनेसोनू सूद और प्रकाश राज के विलेन की चुनौती होगी। लेकिन, सुदीप इतने हुए सधे हुए एक्टर कि उनके लिए कोई विलेन खतरनाक नहीं।  

साधारण लड़की सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के असाधारण सपने


भूषण कुमार और महावीर जैन ने, मृगदीप सिंह लाम्बा को बतौर निर्माता आम परिवार के जीवन के एक हिस्से को परदे पर लाने का  जिम्मा सौंपा है।  अभी इस फिल्म का नाम नहीं रखा गया है। लेकिन, फिल्म के नायक -नायिका तथा दूसरे सहयोगी किरदारों के लिए एक्टर्स का का चुनाव कर लिया गया है।

फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, पहली बार वरुण 'फुकरे' शर्मा के साथ जोड़ी बना रही हैं। इस फिल्म में अन्नू कपूर, कुलभूषण खरबंदा और नादिरा बब्बर अहम् भूमिकाओं में हैं। फिल्म की शूटिंग २५ जनवरी से पंजाब में शुरू हो जायेगी।



इस फिल्म से शिल्पी दासगुप्ता का बतौर निर्देशक डेब्यू होगा।

फिल्म की कहानी पूरी तरह से सोनाक्षी सिन्हा के किरदार पर केंद्रित है।  वह होशियारपुर की एक पंजाबी लड़की बनी है, जो खुशमिज़ाज़ है और अपने परिवार को हमेशा खुश रखना चाहती हैं और कुछ भी कर सकती हैं ।





सोनाक्षी सिन्हा, एक छोटे शहर की लड़की बनी होने के बावजूद खुश हैं कि तमाम हास्यपूर्ण घटनाक्रम उन्ही के किरदार के इर्दगिर्द घूमता है।  सोनाक्षी  कहती हैं, "मैं इस यात्रा के शुरू होने का इंतज़ार कर रही हूँ।"

सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म से अपने दर्शकों को जहां हसाएंगी वही, रोने को भी विवश कर देंगी।  मृगदीप सिंह कहते हैं, "यह फिल्म साधारण लड़की की असाधारण सपने पूरे करने की कहानी है।"

बॉलीवुड में सहकार, फिल्मों की भरमार - क्लिक करें 

Sunday 28 October 2018

फिर घटा लिया है सोनाक्षी सिन्हा ने वजन !

सोनाक्षी सिन्हा पहले 

सोनाक्षी सिन्हा ने, अपना वजन फिर घटा लिया है। उन्होंने इसका इज़हार अपनी पहले और बाद की दो फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट कर किया।

इन दोनों चित्रों की तुलना करने पर साफ हो जाता है कि सोनाक्षी सिन्हा ने काफी वजन कम किया है। इसके लिए उन्हें एक्सरसाइज तो करती ही हैं, लेकिन बढ़िया डाइट प्लान से नियमितता बनी रहती है।

सोनाक्षी सिन्हा के डाइट प्लान में अलसुबह शहद और नींबू के रस के साथ एक गिलास गर्म पानी, मोटे अनाज और १ व्होल वीट टोस्ट के साथ लो-फैट दूध, १ मिक्स्ड सब्जियों की कढ़ी के साथ २ चपाती और सलाद का लंच, १ कप ग्रीन टिया या फलों के बाउल शाम के स्नैक्स में तथा डिनर में आधा कप दाल, मिक्स्ड वेजिटेबल कढ़ी, चिकन की पसली का एक टुकड़ा या ग्रिल्ड फिश शामिल हैं। 

सोनाक्षी सिन्हा बाद में 

इसके अलावा, सोनाक्षी सिन्हा ने नियम बना रखा है कि प्रत्येक २-३ घंटों में कुछ न कुछ खाओ।  वह खूब पानी लेती है और शाम ६ बजे के बाद कार्बोहायड्रेट वाली डाइट नहीं लेती।

जिस भोजन से वजन बढ़ता है, उसे वह बहुत कम लेती हैं। 

सोनाक्षी सिन्हा, फिल्मों में आने से पहले ९० किलो वजन की महिला थी।

उन्होंने, सलमान खान के साथ फिल्म दबंग के लिए अपना वजन ३० किलो तक घटाया था।

सोनाक्षी सिन्हा दिन में दो बार जिम जाती हैं।  वह यास्मीन कराचीवाला की देखरेख में कार्डिओ, वेट ट्रेनिंग, फंक्शनल ट्रेनिंग, हॉट योग, स्पिनिंग की मिली-जुली कसरत के अलावा तथा तैराकी या टेबल टेनिस खेलती हैं।  

 बॉलीवुड न्यूज़ २८ अक्टूबर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 27 October 2018

विद्या, सोनाक्षी, निम्रत, तापसी का मंगलयान !



कुछ दिनों पहले, इस ब्लॉग में खबर दी गई थी कि अक्षय कुमार और विद्या बालन, ११ साल बाद आर बाल्की की फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी महिला प्रधान थी।

फिल्म को, भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रमों के अंतर्गत मार्स ऑर्बिटर मिशन, मंगलयान पर आधारित बताया गया था। इस अभियान में महिला अंतरिक्ष वैज्ञानिक शामिल थी।

फिल्म में विद्या बालन के साथ अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट नायिका निम्रत कौर को भी लिया गया था।

अब इस प्रोजेक्ट में दो दूसरे नामों का इज़ाफ़ा हो गया है। सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू भी इस मंगलयान की सवारी में शामिल हो गई है।

अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि फिल्म में इन दोनों अभिनेत्रियों की भूमिका क्या है। लेकिन, सोनाक्षी और तापसी की जो प्रतिष्ठा है, उसके अनुसार यह दोनों कोई सामान्य सी भूमिका के लिए फिल्म को हाँ नहीं कहेंगी।

आर बाल्की के सहायक जगन शक्ति निर्देशित इस फिल्म के सह-निर्माता अक्षय कुमार हैं।

इस फिल्म में, भूल भुलैया की तरह अक्षय कुमार और विद्या बालन की जोड़ी नहीं बनाई गई है।  लेकिन, दोनों अंतरिक्ष विज्ञानी होने के नाते आमने सामने आते रहते हैं।

वायाकॉम १८ मोशन पिक्चर्स और होप प्रोडक्शंस की इस फिल्म के टाइटल पर अभी भ्रान्ति है।

फिल्म का नाम रियल लाइफ मिशन मंगलयान पर होगा या महिला मंडल होगा, जैसा कि कहा जा रहा है।

Juhi Parmar turns child blogger - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 20 October 2018

मुग़ल की ७० और ८० के लुक वाली सोनाक्षी सिन्हा


गुलशन कुमार पर बायोपिक फिल्म मुग़ल  का भविष्य  मुगलिया  सल्तनत की तरह डांवाडोल लगता है।

इस फिल्म का ऐलान, निर्माता भूषन कुमार ने, इस फिल्म का ऐलान  पिछले साल की शुरू में अक्षय कुमार को लीड में लेकर किया था। भूषण कुमार के पिता और टी-सीरीज के  संस्थापक गुलशन कुमार की हत्या दावूद इब्राहिम के गुर्गों द्वारा कर दी गई थी। उनकी कहानी में कई उतार- चढ़ाव और मोड़ हैं।  इसलिए, इस कहानी में एक अच्छी फिल्म बनने के तत्व मौजूद हैं।

फिल्म मुग़ल की कहानी, अक्षय कुमार और भूषण कुमार के लिए सुभाष कपूर लिख रहे  थे। इसी बीच जॉली एलएलबी के डायरेक्टर और उनके जॉली के बीच क्रिएटिव डिफरेंस पैदा हो गए। यह मतभेद कुछ इतने गहरा गए थे कि दोनों में बातचीत तक बंद हो गई थी।  इसके बाद, यकायक अक्षय कुमार के फिल्म छोड़ देने की खबरें आई। हालाँकि, अक्षय कुमार ने मुग़ल की  स्क्रिप्ट पूरी न होने का दावा किया।

अक्षय कुमार के, यकायक मुग़ल को मँझदार में छोड़ देने से भूषण कुमार अक्षय से नाराज़ हो गए थे।  टी-सीरीज के ऑफिस  की खबर रखने वाले बताते हैं कि भूषण कुमार ने कसम खाई कि वह इस प्रोजेक्ट से किसी ज़्यादा बड़े एक्टर को जोड़ेंगे।


इससे, मुग़ल में  सलमान खान  या आमिर खान में से किसी को लिए जाने की खबरें आने लगी।  बाद मे, मुग़ल में गुलशन कुमार की भूमिका में आमिर खान आ गये।

लेकिन, मुग़ल  का तख़्त लगातार हिलता रहा।

फिल्म के लेखक निर्देशक सुभाष कपूर पर एक्ट्रेस गीतिका त्यागी द्वारा सेक्सुअल असाल्ट के आरोप लगाए जाने के बाद, आमिर खान ने मुग़ल करने से इंकार कर दिया।  वह फिल्म से बाहर आ गए।  इसके बादऑनस्क्रीन  गुलशन कुमार की खोज तेज़ हो गई।  मगर, इसी बीच मीटू के आरोपों से  घिरी टी- सीरीज के मुखिया भूषण कुमार ने सुभाष कपूर को प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया। 

तब जबकि ऐसा लगने लगा है कि मुग़ल बनेगी या नहीं, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का नाम सामने आ गया है।

खबर है कि उन्हें गुलशन कुमार बायोपिक में भूमिका के लिए साइन कर लिया गया है। बताते हैं कि मुग़ल पूरी तरह से गुलशन कुमार के किरदार पर केंद्रित फिल्म होगी।


इसके बावजूद इस फिल्म में तीन तीन  नायिकाओं की गुंजाईश निकली है। इन नायिकाओं की प्रजेंस ज़्यादा लम्बी नहीं है, लेकिन प्रभावशाली है।


इसमें से एक नायिका ७० और ८० के दशक की है। ऎसी भूमिका में लुक काफी महत्वपूर्ण होता है।  फिल्म के निर्माताओं को लगता है कि दबंग गर्ल इस टाइम फ्रेम में फिट लुक वाली एक्ट्रेस हैं।  सोनाक्षी सिन्हा को बीच अपनी भूमिका पसंद आई है।  बाकी स्क्रिप्ट के फाइनल होने पर जानकारी होगी। 


ऐसे में यह कहा जा सकता है कि मुग़ल में सोनाक्षी सिन्हा  के अपोजिट  कौन एक्टर मुग़ल बनता है ?


हॉलीवुड फिल्म फैंटास्टिक बीस्ट्स का भारतीय भाषाओँ में पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें