Showing posts with label Sunny Deol. Show all posts
Showing posts with label Sunny Deol. Show all posts

Saturday 10 November 2018

होटल मिलन, मोहल्ला अस्सी और पीहू


ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की रिलीज़ के कारण तमाम छोटी बड़ी फ़िल्मे, बाद के दो हफ़्तों में रिलीज़ होने से हिचक रही थी। लेकिन, अब जबकि ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ने दर्शकों को निराश किया है, कुछ छोटी फिल्मों और भूले-बिसरे अभिनेताओं की उम्मीदें बढ़ गई हैं। यही कारण है कि इस शुक्रवार यानि १६ नवंबर को कम से कम तीन फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। यह फिल्में कैसी है ? दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती हैं ? इसका फैसला अगला हफ्ता करेगा। 


कुणाल रॉय कपूर की होटल मिलन 
इमरान खान के साथ दिल्ली बेली जैसी हिट फिल्म के बाद नौटंकी साला जैसी असफल फिल्म देने वाले सिद्धार्थ रॉय कपूर को लगभग भुलाया जा चूका है। वह कभी भी अच्छे और लकी एक्टर साबित नहीं हो सके। हालाँकि, उनके खाते में यह जवानी है दीवानी, अज़हर और एक्शन जैक्सन जैसी बड़ी फ़िल्में दर्ज हैं।  उन्हें इस साल कालकांडी में देखा गया।  लेकिन, इस फिल्म को कुणाल के बजाय सैफ अली खान की असफल फिल्म माना जाता है। इस हफ्ते उनकी फिल्म होटल मिलन रिलीज़ हो रही है। पहले यह फिल्म १४ सितम्बर को रिलीज़ होनी थी। होटल मिलन, उत्तर प्रदेश सरकार के एंटी रोमियो स्क्वाड का मज़ाक उड़ाने वाली फिल्म है। फिल्म में करिश्मा शर्मा, ज़ीशान क़ादरी, जयदीप अहलावत, राजेश शर्मा और ज़ाकिर हुसैन जैसे नाम हैं। लेकिन, फिल्म का ट्रेलर इसके अनगढ़ फिल्म होने की पुष्टि करता है।  फिल्म के निर्देशक विशाल मिश्रा हैं। 


मुसीबत में फंसी पीहू की कहानी 
पत्रकार से फिल्मकार बने निर्देशक विनोद कापड़ी की फिल्म पीहू भी इस हफ्ते रिलीज़ हो रही है।  यह फिल्म एक दो साल की बच्ची के घर में अकेले छूट जाने की है।  इस फिल्म का ट्रेलर उस बच्ची के फ्रीज़ में बंद हो जाने की घटना पर बंद होता है।  इसका दर्शक इसे देख कर तिलमिला उठता है।  विनोद कापड़ी ने मिस टनकपुर हाज़िर हो (२०१५) जैसी बकवास राजनीतिक व्यंग्य फिल्म बनाई थी।  उनकी यह पृष्टभूमि पीहू के प्रति दर्शकों को आकर्षित करने वाली नहीं है। लेकिन, फिल्म के ट्रेलर और माउथ पब्लिसिटी के बाद इस फिल्म को दर्शक बढ़ सकते हैं। 


सनी देओल की मोहल्ला अस्सी 
सनी देओल की कभी एक इमेज थी। उनके संवाद कमढाई किलो का घूँसा ज़्यादा बोलता था।  उन्होंने हिंदुस्तान की सर्वकालिक हिट फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा दी है। लेकिन, पिछले ३५ सालों में वक़्त काफी बदल गया है। सनी देओल फिफ्टी प्लस के हो गए हैं। उनका ढाई किलो का हाथ आज भी दमदार है। लेकिनसनी देओल अपनी रीढ़ की तकलीफ और उम्र के कारण खतरनाक एक्शन कर पाने में कामयाब नहीं होते। लेकिन, उन पर वाराणसी के एक ब्राह्मण की भूमिका फबेगी ! फिल्म इंटरनेट पर लीक हो चुकी है।  जिन्होंने इस फिल्म को देखा है, वह सनी देओल के अभिनय की प्रशंसा करते  हैं। अगर इस फिल्म के दर्शकों को सनी पसंद आ गये तो फिल्म को सफलता मिल सकती है।  इस फिल्म का निर्देशन चाणक्य सीरियल के निर्देशक डॉक्टर चंद्र प्रकाश ने किया है। फिल्म में साक्षी तंवर, सौरभ शुक्ल, रवि किशन, मुकेश तिवारी और राजेंद्र गुप्ता जैसे सशक्त एक्टर भी हैं।   


Friday 5 October 2018

निर्माताओं के झमेले में भैयाजी सुपरहिट



भैयाजी सुपरहिट फिल्म झमेले में हैं।

यह फिल्म २०११ में बनना शुरू हुई थी। लम्बे समय तक निर्माण के भिन्न दौर में अटकी रही।  कभी प्रोडूसर बदले तो कभी पैसे की कमी आड़े आई।

अब, जबकि, नीरज पांडेय निर्देशित सनी देओल और प्रीटी ज़िंटा अभिनीत फिल्म भैयाजी सुपरहिट १९ अक्टूबर की रिलीज़ डेट पा चुकी है, एक निर्माता फौज़िया अर्शी का कानूनी नोटिस इसकी रिलीज़ को धराशाई कर सकता है।

फौज़िया अर्शी का नोटिस फिल्म के हीरो सनी देओल, निर्माता चिराग धालीवालफिल्म के निर्देशक नीरज पांडेय और ज़ी म्यूजिक कंपनी के नाम है, जिसमे यह  दावा  किया गया है कि फिल्म भैयाजी सुपरहिट उन्होंने २०११ में  २४ करोड़ के बजट से शुरू की थी, जो २०१२ तक २६ करोड़ हो गया। 

वह कहती हैं, "२०१२ में, जब मेरा ५-६ करोड़ खर्च हो गया तो एक दिन नीरज पांडेय ने बताया कि फिल्म का बजट ४० करोड़ हो जाएगा।  इसी समय, नीरज और सनी देओल यह कहने लगे कि वह चिराग के साथ फिल्म करना चाहते हैं।  धालीवाल ने मुझे ४ करोड़ का एक चेक भी दिया, जो बाउंस हो गया। अब वह इस फिल्म को ब्याज सहित मेरे १० लाख रुपये दिए बिना रिलीज़ करने जा रहे हैं और फिल्म के प्रोडूसर के तौर पर मेरा नाम भी नहीं दे रहे।:

मगर धारीवाल के कैंप वाले इसे गलत बताते हैं।  उनका कहना है कि चिराग धारीवाल पहले से ही फिल्म से जुड़े हुए थे। फौज़िया तो ढाई करोड़ का चेक देकर बाद में फिल्म से जुड़ी। यह चेक भी बाउंस हो गया।

अब देखने वाली बात होगी कि क्या फौज़िया की नोटिस के बाद फिल्म भैयाजी सुपरहिट की रिलीज़ में किसी प्रकार की रुकावट पैदा होती है !


परदे पर एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी बनेंगी दीपिका पादुकोण - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 3 September 2018

अब आएगा सनी देओल का एक्शन हीरो !


बेजोड़ एक्शन के सनी देओल ने अपने सोशल अकाउंट पर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने अपने, खून लगे चेहरे वाला चित्र अपलोड करते हुए लिखा, "आ रहा हूँ एक एक्शन फिल्म के साथ।"

सनी देओल की अपने पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल के साथ फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से हाल ही में बुरी तरह से असफल रही है।

इसके बावजूद, सनी देओल के इस ऐलान ने उनके प्रशंसकों को जोश से भर दिया।

चित्र के साथ उनके ट्वीट को हजारों प्रशंसकों ने न केवल पसंद किया, बल्कि रीट्वीट भी किया।  

उनके प्रशंसकों ने मांग की कि अब आपसे कॉमेडी की चाहत नहीं है।

आप एक्शन फिल्म कीजिये, चाहे वह एक्शन थ्रिलर हो, ड्रामा हो या देशभक्तिपूर्ण फिल्म हो।

ज़ाहिर है कि उनके प्रशंसक, उनसे ग़दर एक प्रेमकथा या द हीरो: लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई या फिर इंडियन जैसी किसी फिल्म की चाहत रखते हैं। सनी देओल के दर्शक उनसे  घायल २ जैसे एक्शन चाहते हैं।

उनके प्रशंसकों का जोश किस कदर होगा कि एक प्रशंसक के यह लिखने पर कि एक्शन पुराना किस्म का न हो, दूसरे ने लिखा, "पाजी का एक्शन कभी ओल्ड नहीं होता। आजकल के बच्चे उनके एक्शन की कॉपी करके दूकान चला रहे हैं।"

सनी देओल की एक्शन फिल्म कौन सी होगी !

अगर इसका अनुमान लगाया जाए तो सनी देओल की दो फ़िल्में जेहन में आती हैं।  २०१७ में यह ऐलान हुआ था कि सनी देओल अगले सिंघम हीरो होंगे। यानि सिंघम ३ उनके साथ बनाई जायेगी। 

मगर, रोहित शेट्टी ने इसका खंडन कर दिया। इसके बाद, सनी देओल ने ऐलान किया कि उनकी फिल्म का टाइटल एस ३ होगा।

इसके अलावा कुछ दिन पहले, सनी देओल और राजकुमार संतोषी के मेलमिलाप की खबरे आई थी।

संभव है कि संतोषी और सनी देओल की एक्शन जोड़ी बने।

फिल्म का टाइटल क्या होगा ! सनी देओल के प्रशंसकों को इससे कोई सरोकार नहीं।

वह तो सिर्फ इतना चाहते हैं कि सनी की फिल्म ज़बरदस्त एक्शन से भरपूर हो।



जन्माष्टमी पर जलेबी का प्यार ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 24 August 2018

क्या सनी देओल बनेंगे राजकुमार संतोषी के योद्धा ?

अब यह तय हो गया  है कि सनी देओल और राजकुमार संतोषी अपने सारे मतभेद भुला कर एक बार फिर साथ आने जा रहे हैं ।

राजकुमार संतोषी की एक पीरियड ड्रामा फिल्म में सनी देओल सिख योद्धा फ़तेह सिंह की भूमिका करेंगे।

सनी देओल और राजकुमार संतोषी का यह साथ २२ साल बाद बनने जा रहा है।

इस जोड़ी ने, १९९० के दशक में, घायल (१९९०), दामिनी (१९९३) और घातक (१९९६) जैसी एक्शन फिल्मों का निर्माण किया था। इन फिल्मों ने, सनी देओल और राजकुमार संतोषी को सफलता और प्रशंसा दोनों ही दिलाई।

कहा जाता था कि राजकुमार संतोषी ने सनी देओल की  खूबियों और खामियों को ध्यान में रख कर ही फ़िल्में बनाई थी। दामिनी ने तो सनी देओल को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिलवाया था।

१६ साल पहले, इन दोनों के ईगो का टकराव हुआ २००२ में  शहीद भगत सिंह पर फिल्मों के कारण।

सनी देओल ने, अपने भाई बॉबी देओल को भगत सिंह बना कर फिल्म २३ मार्च १९३१ - शहीद का निर्माण किया था। इस फिल्म में सनी देओल शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की भूमिका में थे। फिल्म के निर्देशक गुड्डू धनोआ थे।

दूसरी तरफ, राजकुमार संतोषी अभिनेता अजय देवगन को भगत सिंह बना कर फिल्म द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह बना रहे थे।

सनी देओल और राजकुमार संतोषी की फ़िल्में ७ जून २००२ को टकराई। दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी। इसके बाद, संतोषी और देओल का दोस्ताना बिलकुल ख़त्म हो गया।

२०१३ में, राजकुमार संतोषी ने फ़तेह सिंह पर फिल्म बनाने का ऐलान संजय दत्त के साथ किया था।लेकिन, बात नहीं बन पाई।

अब, राजकुमार संतोषी ने स्क्रिप्ट को चुस्त दुरुस्त कर लिया है और सनी देओल को भी फिल्म में शामिल कर लिया है।

अगर, योद्धा फ़तेह सिंह पर फिल्म शुरू हो जाती है तो राजकुमार संतोषी और सनी देओल घातक के २२ साल बाद कैमरे के आमने-सामने होंगे। 


सनी देओल के बॉबी देओल और पापा धर्मेंद्र के साथ फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से ३१ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।

रायलसीमा के स्वतंत्रता सेनानी बने चिरंजीवी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 10 August 2018

फिल्म तो फिर फिर से देखने को मांगता यमला पगला दीवाना !

यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर थोड़ी ही देर पहले जारी हुआ है।

इस फिल्म ट्रेलर देख कर ऐसा लगता है कि इस बार बाप के साथ बेटों की केमिस्ट्री गजब की जमी है। सब कुछ बढ़िया बढ़िया बरोबर बरोबर।

धर्मेंद्र शराबी वकील बने हैं। उन्हें एक मुकदमे के सिलसिले में गुजरात जाने को  कहा जाता है।

उनके हिसाब से गुजरात का क्लाइमेट ड्राई है। उन्हें क्लाइमेट गीला करने का भरोसा दे कर गुजरात भेज दिया जाता है।

फिल्म में बॉबी देओल का रोमांस कृति खरबंदा हैं।  कृति क्या खूब एक्टिंग कर रही हैं।

सनी देओल तो सनी देओल है। आज भी उनका मुक्का ढाई किलो का ही नज़र आ रहा है।

फिल्म की पटकथा धीरज रतन ने इन तीन मुख्य किरदारों को ध्यान में रख कर लिखी लगती है। इन तीनों की अभिनय शैली के अनुकूल दृश्य लिखे गए हैं।

बंटी राठौर के संवाद तो हंसा हंसा कर मार ही डालेंगे लगता है।

फिल्म में सलमान खान का कैमिया दिलचस्प है। ख़ास तौर पर बॉलीवुड के तमाम नए पुराने कलाकारों पर फिल्माया गया मेडले धमाल मचाने वाला है।

यमला पगला दीवाना फिल्म सीरीज की दूसरी फिल्म यमला पगला दीवाना २ को बॉक्स ऑफिस पर ख़ास सफलता नहीं मिली थी।

लेकिन, यमला पगला दीवाना फिर से के ३१ अगस्त को रंग जमा देने की पूरी उम्मीद की जा सकती है।

क्योंकि, फिल्म के निर्देशक पंजाबी फिल्मों के मशहूर नवनियत सिंह की नीयत बॉक्स ऑफिस पर नज़र बड़ी खराब लग रही है।  


शाहिद की बत्ती गुल, श्रद्धा का मीटर चालू ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 7 August 2018

यमला पगला दीवाना फिर से का क्लाइमेक्स फिर से !

धर्मेन्द्र के साथ दोनों बेटों, सनी और बॉबी की यमला पगला दीवाना सीरीज की तीसरी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से का क्लाइमेक्स फिर से फिल्माए जाने की खबर है।

खबर है कि ३१ अगस्त को रिलीज़ के लिए तैयार इस फिल्म का फर्स्ट कट देख कर यमला पगला दीवाना सीरीज की टीम संतुष्ट नहीं हुई।

इस पर यह तय किया गया कि फिल्म का क्लाइमेक्स फिर से फिल्माया जाए।

इसके लिए देओल्स ने ऋषि कपूर से अनुरोध किया था। लेकिन, मुल्क के कारण ऋषि कपूर शूट में शामिल नहीं हो सके।

इस पर देओलों ने हमेशा मदद के लिए तैयार बीजेपी के सांसद और पूर्व शॉटगन सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा से संपर्क किया।

शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेन्द्र ने एक साथ दोस्त, शहजादे, तीसरी आँख, ब्लैक मेल, हमसे न टकराना , आग ही आग, लोहा, ताक़त, आदि जैसी दसियों फिल्मों में अभिनय किया था। दोनों का दोस्ताना आज भी कायम है। इस लिए शत्रुघ्न सिन्हा तुरंत ही क्लाइमेक्स के रिशूट के लिए तैयार हो गए। 

सनी देओल ने इस मौके का एक चित्र अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट किया है।

इससे ऐसा लगता है कि फिल्म के कैमिया में शत्रुघ्न सिन्हा वकील के रूप में नज़र आयेंगे। 

सुना जा रहा है कि अदालत का एक दृश्य काफी गर्मागर्म बन पडा है।

यमला पगला दीवाना फिर से का निर्देशन नवनियत सिंह ने किया है।

इस फिल्म में धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल के अलावा कृति खरबंदा, असरानी और सतीश कौशिक भी हैं। 

 यह फिल्म ३१ अगस्त को रिलीज़ होगी।  



मैक्सिम इंडिया अगस्त २०१८ की कवर गर्ल नेहा शर्मा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 1 August 2018

'फिर से' तीनों देओल 'लिटिल लिटिल'

आज, निर्देशक नवनियत सिंह की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से का गीत लिटिल लिटिल रिलीज़ हुआ है।

इस पार्टी गीत में वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ लिटिल लिटिल हर ब्रांड की शराब गिलास में उड़ेलते और पीते नज़र आ रहे हैं। गीत में उनकी एनर्जी काबिलेतारीफ है।

बोलों के लिहाज़ से यह हास्य से भरा गीत है।

डी सोल्डिएर्ज के लिखे और कंपोज़ इस गीत के गायक हार्डी संधू है।

यह गीत तीनों देओलों को एक साथ मस्ती करते हुए देखने के लिहाज़ से बढ़िया है।

यमला पगला दीवाना फिर से, यमला पगला दीवाना सीरीज की तीसरी फिल्म है। इन तीनों  फिल्मों में देओल का जलवा रहा है।

इस तीसरी फिल्म में सनी देओल का ढाई किलो का हाथ और हीमैन धर्मेंद्र का गर्मागर्म हास्य दर्शकों को सिनेमाघरों में चैन से नहीं बैठने देगा।

यमला पगला दीवाना फिर से ३१ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।


ऊपर देखिये फिल्म का लिटिल लिटिल गीत। 



नरगासूरन की आत्मिका ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 30 July 2018

नया पोस्टर यमला पगला दीवाना फिर से

यमला पगला दीवाना फिर से का नया पोस्टर आज जारी कर दिया गया।

इस पोस्टर में तीन बिस्तरों वाले पलंग में धर्मेंद्र सबसे नीचे, बॉबी देओल बीच वाले बिस्तर में और सनी देओल सबसे ऊपर लेटे हुए हैं।

लेटे क्या, यो कहिये कि दो देओल यानि धर्मेंद्र और सनी देओल तीसरे देओल बॉबी को सता रहे हैं।

सनी देओल, बॉबी के गुदगुदी कर रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र नीचे से लात उठाये हुए कुछ पूछ रहे हैं। इन तीनों की मुद्रा हास्य वाली है।

यमला पगला दीवाना फिर से ३१ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।


यमला पगला दीवाना फिर से, २०११ में रिलीज़ यमला पगला दीवाना फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है।  
पहले फिल्म १४ जनवरी २०११ को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म के निर्देशक समीर कार्णिक थे।  

दूसरी यमला पगला दीवाना २ दो साल बाद ७ जून २०१३ में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के निर्देशक संगीत सिवन थे।

तीसरी फ्रैंचाइज़ी फिल्म में धर्मेंद्र, बॉबी देओल और सनी देओल की कास्ट बराबर चली आ रही है।  सिर्फ नायिकाओं में बदलाव होता रहा है।

तीसरी यमला पगला दीवाना फिर से का निर्देशन नवनीयत सिंह कर रहे हैं।  नवनीयत अब तक पंजाबी फिल्मों का निर्देशन करते रहे हैं। उन्होंने कोई आठ पंजाबी फ़िल्में निर्देशित की हैं।  




अगले साल गर्मियों की छुट्टियों में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 22 June 2018

ओफ्फ़ हो ! इतने ढेर सितारे मनाएंगे १५ अगस्त !

धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल !

अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई !

कुणाल कपूर, अमित साध और विनीत कुमार सिंह !

मौनी रॉय, आइशा शर्मा, कृति खरबंदा और बिंदु ढिल्लों !

असरानी, सतीश कौशिक और शरत सक्सेना !

इतने सितारे, एक दिन ! आखिर यह माजरा क्या है ?

जी हाँ, इस साल स्वतंत्रता दिवस को यह सितारे दर्शकों को नज़दीकी सिनेमाघरों में नज़र आएंगे। 

स्वतंत्रता दिवस वीकेंड अक्षय कुमार की फिल्मों के लिए सुरक्षित रहता है। इसलिए, अक्षय कुमार की, भारतीय हॉकी टीम का स्वतंत्रता के बाद का पहला हॉकी का गोल्ड जीतने की कहानी की पृष्ठभूमि पर फिल्म गोल्ड का ५ अगस्त २०१८ को रिलीज़ होना पिछले साल ही तय हो चुका था।

इसके बाद, इसी साल ऐलान हुई और बन कर पूरी हो चुकी, अक्षय कुमार के बढ़िया दोस्त जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते की रिलीज़ भी तय कर दी गई।

अभी ट्रेड पंडित और फिल्म दर्शक दो दोस्तों की दो फिल्मों के इस मुक़ाबले को दिलचस्पी से देख रहे थे कि ट्रायंगल बन गया।

निर्माता धर्मेंद्र ने अपनी कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से रिलीज़ की तारीख़ भी १५ अगस्त २०१८ तय कर दी।

बॉक्स ऑफिस पर त्रिकोणीय संघर्ष ! 

दूसरे अर्थों में हिंदुस्तान की पांच हजार स्क्रीन्स के लिए तीन तीन हिंदी फिल्मों की झड़प !

मुश्किल से औसत १७०० स्क्रीन मिल पाएंगे एक फिल्म को !

ट्रेड के जानकारों का कहना था कि गोल्ड और सत्यमेव जयते के सामने यमला पगला दीवाना फिर से को हट जाना चाहिए। क्योंकि उसे पर्याप्त स्क्रीन नहीं मिल पाएंगे।

लेकिन, कहानी का एक दूसरा पहलू भी है।

अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट २२ जनवरी २०१६ को रिलीज़ हुई थी। इस सोलो रिलीज़ फिल्म को भी सिर्फ १९५० स्क्रीन मिले थे।

इसी साल, जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण २५ मई को, डैनी डैंग्जोप्पा की फिल्म बॉयोस्कोपवाला के साथ रिलीज़ हुई थी। जॉन अब्राहम की फिल्म  को स्क्रीन मिले थे १९०० बस।

देखा जाए तो इन तीनों फिल्मों का फ्लेवर बिलकुल अलग अलग है।

गोल्ड ड्रामा, पीरियड स्पोर्ट्स फिल्म है।

सत्यमेव जयते एक्शन ड्रामा फिल्म है।

जबकि, यमला पगला दीवाना फिर से तो परिवार को पसंद आने वाली कॉमेडी फिल्म है।  

ऐसे में टकराव कैसा ! तय करने दीजिये प्रदर्शकों-वितरकों को कि वह कितनी-कितनी स्क्रीन उचित समझते हैं इन तीन फिल्मों को ! 

Thursday 14 June 2018

आज रिलीज़ होंगे दो टीज़र/ट्रेलर

आज दो फिल्मों के टीज़र जारी होंगे।

दो घंटे से भी काम समय बाद, धर्मेंद्र और उनके दो बेटों बॉबी देओल और सनी देओल की एक्शन कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से का टीज़र जारी होगा। 

यह फिल्म, २०११ में रिलीज़, इसी तिकड़ी के एक्शन कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना की तीसरी कड़ी है।  यमला पगला दीवाना के दो साल बाद, २०१३ में यमला पगला दीवाना २ रिलीज़ हुई थी।  अब पांच साल बाद तीसरी फिल्म रिलीज़ होने के लिए तैयार है। 

यमला पगला दीवाना सीरीज की फिल्मों की ख़ास बात यह है कि इन फिल्मों में निर्देशक और नायिकाएं बदलती रही हैं। 

यमला पगला दीवाना का निर्देशन समीर कार्णिक ने किया था।  दूसरी फिल्म के डायरेक्टर संगीत सिव्न थे। यमला पगला दीवाना फिर से के डिरेकोट नवनीयत सिंह हैं। 

पहली यमला पगला दीवाना में नायिकाये कुलराज रंधावा और एमा ब्राउन गैरेट थी।  यमला पगला दीवाना २ में नेहा शर्मा और क्रिस्टीना अखीवा आ गई थी।  यमला पगला दीवाना फिर से में दक्षिण की दो बड़ी अभिनेत्रियां काजल अग्रवाल  और कृति खरबंदा आ गई है। 
दूसरी फिल्म सलमान खान प्रोडक्शन की लवरात्रि है।

इस फिल्म से सलमान  खान के बहनोई आयुष शर्मा का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।  आयुष के साथ एक और नया चेहरा वरिमा हुसैन का भी डेब्यू हो रहा है। 

 फिल्म के डायरेक्टर अभिराज मीनावाला की भी यह पहली फिल्म है। 


इस फिल्म के टीज़र के रिलीज़ के  होने के  बारे में सलमान खान ने  ट्वीट किया, "सिर्फ आपको ये बताने, आज अर्ली गुड मॉर्निंग। लवरात्रि का टीज़र आज शाम तीन बजे आएगा।"



दो घंटे बाद यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

Thursday 12 April 2018

१४ सितम्बर को रिलीज़ होगी सनी देओल की भैयाजी सुपरहिट

सनी देओल के प्रशंसकों के लिए खुश खबर है।
सनी देओल की लम्बे समय से रिलीज़ की तारीख़ का इंतज़ार कर रही फिल्म भैयाजी सुपरहिट को रिलीज़ की तारीख़ मिल गई है। नीरज पाण्डेय के निर्देशन में बनी यह फिल्म १४ सितम्बर को रिलीज़ होगी।
इस फिल्म में सनी देओल की दोहरी भूमिका है। अपने ३५ साल लम्बे फिल्म करियर में सनी देओल पहली बार दोहरी भूमिका कर रहे हैं। हास्य से भरपूर इस फिल्म में सनी देओल, उत्तर प्रदेश के अंडरवर्ल्ड डॉन बने हैं, जो बॉलीवुड फिल्म एक्टर बनना चाहता है।
इस फिल्म में सनी देओल के साथ प्रिटी जिंटा, अमीषा पटेल, अरशद वारसी, श्रेयस तलपडे, संजय मिश्र, ब्रिजेन्द्र काला, जयदीप अहलावत, पंकज त्रिपाठी और मुकुल देव जैसी सशक्त स्टारकास्ट है।
सनी देओल और प्रिटी जिंटा ने दिल्लगी, फ़र्ज़, ये रास्ते हैं प्यार के, द हीरो लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई और हीरोज जैसी फ़िल्में की हैं। भैयाजी सुपरहिट इस जोड़ी की छठी फिल्म है। फिल्म में प्रिटी जिंटा सनी देओल की पत्नी की भूमिका कर रही हैं।
जहाँ तक अमीषा पटेल के साथ फ़िल्में करने का सवाल है, सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा अमीषा पटेल के साथ ही थी। इसके बावजूद, सनी देओल ने अमीषा पटेल के साथ सिर्फ एक अन्य फिल्म तीसरी आँख ही की है।
श्रेयस तलपडे और सनी देओल की कॉमेडी फिल्म पोस्टर बॉयज पिछले साल रिलीज़ हुई थी। 
नीरज पाठक और सनी देओल की निर्देशक-एक्टर जोड़ी राईट या रॉंग के बाद फिर बन रही है।
यह फिल्म ३५०० प्रिंट्स में रिलीज़ की जायेगी।  


महाराष्ट्र दिनमान पुरस्कार  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 18 February 2018

देओल परिवार :तीन पीढ़ी चार एक्टर

लगता है देओलों के अच्छे दिन आ गए। इस साल चार देओलों की फ़िल्में एक के बाद एक रिलीज़ होंगी। इन देओलों को फ़िल्में लगातार मिलती जा रही हैं ।  सनी देओल और बॉबी देओल ज़्यादा व्यस्त होने जा रहे हैं।  इस साल, तीसरी पीढ़ी के देओल यानि करण देओल का फिल्म डेब्यू हो जायेगा। ज़ाहिर है कि अगर यह फ़िल्में हिट हो गई तो देओल परिवार बॉलीवुड में छाने जा रहा है ।
पल पल दिल के पास करण देओल
इस साल, देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी का बॉलीवुड में प्रवेश होगा । सनी देओल के बेटे करण देओल का इस साल फिल्म डेब्यू हो जायेगा । उनकी फिल्म पल पल दिल के पास एक एक्शन रोमांस फिल्म है। फिल्म की पृष्ठभूमि पहाड़ है । फिल्म की तमाम शूटिंग कुल्लू- मनाली में की गई है । करण अभी सिर्फ २७ साल के हैं । वह अपने पिता की तरह अच्छे डील डौल वाले हैं । बदन कसरती है । इसलिए, पल पल दिल के पास रोमांटिक होते हुए भी ज़बरदस्त एक्शन दृश्यों से भरपूर होगी । इस फिल्म को देखते समय दर्शकों को हॉलीवुड के सिल्वेस्टर स्टेलोन की याद ताज़ा हो जायेगी । इस फिल्म का निर्देशन पापा देओल यानि सनी देओल कर रहे हैं। इसलिए, सनी देओल अपने बेटे के लिए कोई कसार नहीं छोड़ रहे । उन्होंने करण से फिल्म के तमाम एक्शन दृश्य खुद करवाए हैं । बॉडी डबल का इस्तेमाल बहुत कम किया गया । इस कोशिश मे कभी कभी करण घायल भी हुए हैं । इसके बावजूद सनी देओल ने बेटे को पिता का प्यार देने के बजाय सख्त फिल्मकार वाला रवैया अपनाए रखा । अलबत्ता शूटिंग के बाद उनका ख्याल ज़रूर रखा ।
यशराज फिल्म्स को नकारा
करण देओल के पोटेंशियल का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रतिष्ठित बैनर यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा करण का फिल्म डेब्यू करवाना चाहते थे ।  लेकिन, सनी देओल ने मना कर दिया ।  इसके पीछे दो कारण थे ।  सनी देओल, बेटे के करियर को लेकर किसी दूसरे पर भरोसा नहीं करना चाहते थे । दूसरे, यशराज फिल्म्स से देओल परिवार के अनुभव अच्छे नहीं रहे हैं ।  पहले यश चोपड़ा ने आदमी और इंसान फिल्म में फ़िरोज़ खान के बुरे शेड वाले चरित्र को सहानुभूतिपूर्ण बना कर फिल्म के नायक धर्मेन्द्र को पटखनी दे दी ।  दूसरी बार फिल्म डर में नवोदित शाहरुख़ खान के करैक्टर को फिल्म के क्लाइमेक्स में मरवा कर इस तरह सहानुभूतिपूर्ण बनाया कि सनी देओल का हीरो फीका पड़ गया ।  यह ज़रूर है कि बॉबी देओल ने यशराज फिल्म्स की फिल्म झूम बराबर झूम में अभिनय किया था ।  
करण की नयी नायिका नया चेहरा
सनी देओल ने अपने करियर की शुरुआत १९८३ में फिल्म बेताब से एक दूसरे नए चहरे अमृता सिंह के साथ की थी । इसलिए, वह पहले फिल्म में करण देओल की जोड़ीदार के लिए अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को लेने का विचार किया था ।  लेकिन, ऎसी आशंका की जा रही थी कि पल पल दिल के पास को बेताब का रीमेक न समझ लिया जाये ।  इसलिए, करण की नायिका के तौर पर शिमला की १८ साल की सेहर बम्बा का चुनाव कर लिया गया । खबर है कि वह मॉडल हैं और बहुत अच्छी डांसर भी हैं । उनकी यह खासियत फिल्म में उनके चरित्र को नए आयाम देगी । बेटे के करियर के प्रति सनी देओल कितने सजग हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने ग़दर के १६ साल बाद जी स्टूडियो से फिर हाथ मिला लिया है । जी के कारण पल पल दिल के पास को बड़े पैमाने पर रिलीज़ करने में मदद मिलेगी ।
सनी देओल : एक्टर भी डायरेक्टर भी
ऐसा लगता है कि सनी देओल का करियर फिर नया आकार लेने जा रहा है । सनी देओल की लम्बे समय से रुकी फिल्म भैयाजी सुपरहिट इस साल १८ मार्च को रिलीज़ हो सकती है। खबर है कि इस फिल्म में, सनी देओल की दोहरी भूमिका है । फिल्म में उनकी नायिकाएं द हीरो: लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई की नायिका प्रीटी ज़िंटा और ग़दर एक प्रेमकथा की अमीषा पटेल हैं।  वह यमला पगला दीवाना फिर से में पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी के साथ नज़र आयेंगे । सनी देओल के साथ सिंघम की सीक्वल फिल्म भी बनाई जा रही है।  हालाँकि, इस फिल्म को सि३ नाम ही दिया गया है। क्योंकि, सिंघम के निर्माता ने सनी को सिंघम फ्रैंचाइज़ी ट्रान्सफर करने से मना कर दिया था । सनी देओल की बिलकुल नई फिल्म कवच की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है।  लेकिन, यह फिल्म भी इस  साल रिलीज़ हो जाएगी। इसके अलावा एक खुशखबर यह है  कि घायल, दामिनी, घातक, आदि फिल्मों की अभिनेता- निर्देशक जोड़ी सनी देओल और राजकुमार संतोषी ने फिर से हाथ मिला लिया है। जल्द ही इन दोनों की नई फिल्म का ऐलान किया जायेगा। सनी देओल इस साल डायरेक्टर के किरदार में भी नज़र आयेंगे । वह करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास का निर्देशन कर रहे हैं । यह फिल्म, सनी देओल की बतौर निर्देशक तीसरी फिल्म है । सनी देओल ने, १९९९ में, पहली बार फिल्म दिल्लगी के ज़रिये निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था । इस फिल्म में सनी देओल और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में थे । इसके बाद, २०१६ में प्रदर्शित फिल्म घायल वन्स अगेन में सनी देओल ने खुद को डायरेक्ट किया । इन दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक सफलता मिली थी । इसी का नतीज़ा था कि सनी देओल अपने बेटे की लौन्चिंग के लिए खुद मैदान में उतर आये।
बॉबी देओल की रेस भी और हाउसफुल भी
बॉबी देओल को दो बड़ी फ़िल्में मिल गई हैं। वह रेस ३ में सलमान खान के साथ आ रहे हैं। रेस फ्रैंचाइज़ी दो सौतेले भाइयों की कारोबारी प्रतिद्वंद्विता की कहानी है । इस लिहाज़ से फिल्म रेस ३ में बॉबी देओल का किरदार काफी दमदार और सलमान खान के मुकाबले मज़बूत भी होगा ।  सूत्र बताते हैं कि बॉबी की भूमिका तीखे तेवर वाली है। हालाँकि, इस फिल्म में अनिल कपूर, सकीब सलीम, आदित्य पंचोली, आदि भी हैं, लेकिन बॉबी देओल की भूमिका को अहमियत दी जा रही है । इस फिल्म के अलावा बॉबी देओल को हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ में भी लिए जाने की खबर हैं। पिछले दिनों इस फिल्म का ऐलान किया गया था ।   इस फिल्म के मुख्य नायक अक्षय कुमार हैं। हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की पहली तीन फिल्मों के बहुत से कलाकार हाउसफुल ४ में शामिल किये गए हैं । लेकिन इसमे बॉबी देओल का नया प्रवेश काफी चर्चित हो रहा है । रेस ३ के विपरीत हाउसफुल ४ में बॉबी कॉमेडी करते नज़र आयेंगे ।
धर्मेन्द्र का यमला पगला और दीवाना फिर से
देओलों के कारण मशहूर हो चुकी यमला पगला दीवाना फ्रैंचाइज़ी अब तीसरी कड़ी तक जा पहुंची है । इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में धर्मेन्द्र तीसरी बार अपने बेटों के साथ  नज़र आयेंगे । इस फिल्म का टाइटल १९७५ में रिलीज़ सनी देओल और हेमा मालिनी की जोड़ी की हिट एक्शन कॉमेडी फिल्म प्रतिज्ञा के गीत पर रखा गया था । अपने बेटों पर धर्मेन्द्र के प्रभाव का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि सनी देओल की बतौर निर्देशक पहली फिल्म दिल्लगी का टाइटल धर्मेन्द्र की हेमा मालिनी के साथ फिल्म दिल्लगी पर आधारित था । इतना ही नहीं करण देओल की फिल्म का टाइटल भी, धर्मेन्द्र की राखी के साथ फिल्म ब्लैक मेल के गीत पल पल दिल के पास तुम रहती हो पर आधारित रखा गया है । ख़ास बात यह है कि फिल्म में धर्मेन्द्र और राखी पर फिल्माए गए इस गीत को रिक्रिएट कर करण देओल और सेहर बाम्बा पर फिल्माया जाएगा ।
तो इंतज़ार करिए बॉलीवुड के हमेशा अंडरएस्टीमेट किये गए देओल परिवार के अभिनेताओं की फिल्मों का । स्वागत कीजिये तीसरी पीढ़ी के देओल करण का । दीवाना हो जाइये यमला धर्मेन्द्र की पगला सनी के साथ दीवाना बॉबी देओल की कॉमेडी के । जब बात ढाई किलो के हाथ की आयेगी तो तुलना कीजिये किसका हाथ ढाई किलो हाथ भारी है- सनी देओल का या बेटे करण देओल का !