Showing posts with label Varun Dhawan. Show all posts
Showing posts with label Varun Dhawan. Show all posts

Saturday 11 May 2019

विज्ञापन जगत की सबसे लोकप्रिय जोडी - Ranveer Singh- Deepika Padukone


Bollywood की सबसे लोकप्रिय जोडी अब विज्ञापन की दुनिया पर भी राज करने लगी है। सेलिब्रिटी कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) TVC यानि कि टेलिविजन कमर्शिअल जगत की भी अव्वल जोडी बन गयी हैं।

हाल ही में रिलीज हुए स्कोर ट्रेंड्स इंडिया (Score Trends India) के चार्ट्स के अनुसार, विज्ञापन जगत की लोकप्रिय जोड़ियों में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नंबर १ तो वरूण धवन (Varun Dhawan) -आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नंबर २ स्थान पर है।

यह आँकड़े अमेरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित किए गयें हैं। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपने LLYODS AC कमर्शियल के साथ लोकप्रियता के चार्ट पर १०० अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। तोवरूण धवन (Varun Dhawan) -आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जोड़ी ने अपने प्रसिद्ध फ्रूटी एड कैम्पेन की वजह से ८६.०२ अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया हैं।

गली बॉय फिल्म की मशहूर जोडी रणवीर सिंह - आलिया भट्ट ने  बॉक्स ऑफिस से पहले  एड वल्ड में मैजिक किया था। मेक माय ट्रिप की सारी एड्स इन दोनों की केमिस्ट्री की वजह से लोकप्रिय हैं। यह जोडी इस वक्त ४८.७८ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं(Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोडी विज्ञापन जगत में १६.६६ अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। इन दोनों का हाल ही में, एशियन पेंट्स का विज्ञापन आया था।

पहले स्थान पर रहीं, (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जोडी को वायरल न्यूज सेक्शन में अधिक अंक नहीं मिल सके, जबकि उन्होंने वेबसाइट, ई पेपर स्कोर के साथ बेहतर प्रदर्शन किया।


स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक, अश्वनी कौलबताते हैं, “रणवीर -दीपिका जोडी ने लगातार तीन सुपरहिट फिल्मे देने के बाद शादी की, जिस वजह से इस वक्त वह बॉलीवूड के सबसे चर्चित कपल हैं। दोनों की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है । वही वरुण और आलिया ने भी चार फिल्में और कुछ एड कैम्पेन एक साथ किए है। उनकी जोडी पिछले ६ सालों से बॉलीवुड की फेवरेट जोडीयों में से एक हैं। वरूण-आलिया की फैन फॉलोइंग भी काफी हैं।



म्यूजिक वीडियो होर पिला -ज्योतिका टांगड़ी-  क्लिक करें 

Monday 22 April 2019

क्या १०० करोड़ तक पहुंचेगी कलंक (KALANK) ?


करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) का कलंकफॉक्स स्टार स्टूडियोज को भारी पड़ गया है। करण जौहर ने अपने फिल्म करियर की सबसे महंगी और सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म कलंक का ठीकरा फॉक्स स्टार स्टूडियोज (Fox Star Studios) के सर पर फोड़ दिया है।

संजय दत्त (Sanjay Dutt)माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)वरुण धवन (Varun Dhawan)आलिया भट्ट (Alia Bhatt)आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म कलंक (Kalank) का बजट १५० करोड़ का था। फिल्म के २०० करोड़ आराम से कमा लेने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिनअब इस फिल्म के बारे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि क्या कलंक १०० करोड़ क्लब में भी पहुँच पाएगी?

हालाँकिकलंक का पहले दिन का कलेक्शन इस साल का सबसे बड़ा २१.६० करोड़ का था।  लेकिनसमीक्षकों द्वारा इसे  सिरे से खारिज करना और पहला शो देख कर निकलते दर्शकों की क्रोध से भरी प्रतिक्रिया ने कलंक की बॉक्स ऑफिस पर वाट लगा दी।


इस फिल्म ने पांच दिन के एक्सटेनडेड वीकेंड में २१.६० करोड११.४५ करोड़११.६० करोड़९. ७५ करोड़ और ११.६३ करोड़ का कारोबार कर ६६.०३ करोड़ का वीकेंड प्राप्त किया। जबकि इस फिल्म के पहले तीन दिनों में ही १०० करोड़ क्लब में शामिल हो जाने की उम्मीद लगाई जा रही थी।

दरअसलकलंक (Kalank) को करण जौहर (Karan Johar) का अति आत्मविश्वास ले डूबा। उन्हेंबाहुबली  सीरीज की सफलता के बाद ऐसा लगने लगा था कि वह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की नब्ज़ भांप ले जाते हैं। वह सितारे जमा करसंगीत और आलिया भट्ट और वरुण धवन की हिट जोड़ी ले करकरें करण हिट फिल्म के लिए आश्वस्त थे।

लेकिनकरण ने इस फिल्म के कॉस्ट्यूम और सेट्स पर जितना पैसा खर्च किया थाउसकी तुलना में कहानी और पटकथा पर थोडा दिमाग खर्च कर लिया होता तो करण का ड्रामा इतना बड़ा फ्लॉप नहीं होता। फिल्म साफ़ तौर पर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्मों की मुर्दा नक़ल साबित हो रही थी। इस फिल्म ने वरुण धवन (Varun Dhawan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के टॉप पर पहुँचने की कोशिशों को बड़ा झटका दिया है।

बेशककलंक (Kalank) के बड़ी फ्लॉप होने का खामियाज़ा करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन हाउस को नहीं झेलना पड़ा है। बेशक यह नुकसान फॉक्स स्टार (Fox Star Studios) का है। लेकिनकरण जौहर की इज़्ज़त की तो वाट लग ही गई है।


कलंक की असफलता से सलमान खान (Salman Khan) को और उनकी फिल्म भारत (Bharat) के खरीदारों को सावधान रहने की ज़रुरत है।  कलंकपीरियड फिल्म हैभारत के विभाजन के दौर की। इस फिल्म में मुसलमान लडके का हिन्दू लड़की से प्यार भी है।

सलमान खान की फिल्म भारत भी पीरियड फिल्म है१९४७ में भारत विभाजन के दौर की। यह पूरी फिल्म सलमान खान जैसे नॉन एक्टर के इर्दगिर्द घूमती है।

कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर (Ode To My Father) इमोशन से भरपूर ड्रामा फिल्म थी। एक्टर ह्वांग जुंग-मिन (Hwang Jung-min) के संवेदनशील अभिनय ने फिल्म को दर्शकों के दलों में उतार दिया था।

पर सलमान खान तो कई बार यह साबित कर चुके हैं कि उन्हें अभिनय से को सरोकार नहीं है। ऐसे में सवाल यही है कि क्या अली अब्बास ज़फर ने फिल्म को इमोशन की भरपाई करने वाला ट्विस्ट दिया होगा ! अन्यथाभारत (Bharat) भी इस साल की दूसरी कलंक (Kalank) साबित होने जा रही है। 

भारत (Bharat) का ट्रेलर - क्लिक करें 

Wednesday 17 April 2019

नहीं बन सकेगी Alia Bhatt और Varun की जोड़ी ?


एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा उठाने के लिए, बुद्धवार को रिलीज़ पीरियड फिल्म कलंक (Kalank) के निर्माता करण जौहर (Karan Johar) हैं तथा फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन (Abhishek Verman) ने किया है। इस फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) भी ख़ास भूमिकाओं में हैं। कलंक, वरुण धवन (Varun Dhawan) और अलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी के सात साल लम्बे फिल्म करियर की चौथी फिल्म है। 


स्टूडेंट ऑफ़ द इयर से शुरुआत
निर्माता निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने, बॉलीवुड में भाई भतीजावाद का परचम लहराने की शुरुआत करते हुए, फिल्मकार महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बेटी अलिया भट्ट (Alia Batt) और निर्देशक डेविड धवन (David Dhawan) के बेटे वरुण धवन (Varun Dhawan) को सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के साथ कॉलेज के छात्रों की प्रतिस्पर्द्धा वाली फिल्म Student of The Year (२०१२) का निर्माण किया था। इस फिल्म के निर्देशक खुद करण जौहर थे। फिल्म को औसत  सफलता ही मिली. मगर, अलिया भट्ट और वरुण धवन चल निकले। 


स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के बाद
हालाँकि, स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के बाद, अलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhaswan) ने अलग अलग फ़िल्में की। अलिया भट्ट को हाईवे (Highway) और २ स्टेट्स (2 States) में देखा गया। वरुण धवन (Varun Dhawan) की दूसरी फिल्म, उनके पिता डेविड धवन (David Dhawan) निर्देशित मैं तेरा हीरो (Main Tera Hero) थी। ख़ास बात यह रही कि अपनी दो फिल्मों से अलिया भट्ट ने खुद को समर्थ अभिनेत्री साबित करने की कोशिश की। मैं तेरा हीरो ने, वरुण धवन को गोविंदा टाइप इमेज दी। 


दो दुल्हनिया फ़िल्में
वरुण धवन (Varun Dhawan) और अलिया भट्ट (Alia Bhatt) को, जोड़ी के तौर पर स्थापित किया फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया (Humpty Sharma ki Dulhania) और उसके बाद बद्रीनाथ की दुल्हनिया (Badrinath ki Dulhania) ने । छोटे  शहरों की पृष्ठभूमि पर यह दोनों ही फिल्मे हिंदुस्तान के आम युवाओं की मस्तमौला छवि को भुनाती रोमांस फ़िल्में थी। इन दोनों ही फिल्मों को बड़ी सफलता मिली। इन फिल्मों के अलावा दूसरी कुछ फिल्मो ने इस जोड़ी को एक काबिल जोड़ी के तौर पर स्थापित कर दिया। 


चौथी फिल्म है कलंक
जब बद्रीनाथ की दुल्हनिया को रिलीज़ हुए दो साल पूरे हो चुके हैं, तब कलंक (Kalank) रिलीज़ हो रही है। वरुण धवन (Varun Dhawan) और अलिया भट्ट (Alia Bhatt), अपनी अपनी इमेज और फील्ड में स्थापित हो चुके हैं। दोनों को टॉप का एक्टर माना जा रहा है।  ख़ास बात यह है कि इन दोनों को हिट जोड़ी बनाने वाली सभी फिल्मों के निर्माता करण जौहर है। चौथी फिल्म कलंक के निर्माता तो करण हैं ही !


फिलहाल न बन सकेगी अलिया-वरुण जोड़ी

कलंक बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर पाती है ! इसका जवाब तो इसी हफ्ते मिल जाएगा। लेकिन, कलंक की सफलता या असफलता से अलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की जोड़ी को कुछ ख़ास नुकसान नहीं होने वाला, क्योंकि इस फिल्म में दूसरे सितारे भी है। लेकिन, इतना तय है कि कलंक के बाद, अलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी जल्द ही नहीं दिखाई देने वाली। क्योंकि, यह दोनों अपने अपने प्रोजेक्ट्स में इतना व्यस्त हैं कि पांचवी फिल्म के लिए तारीखे नहीं दे सकते। 



नवोदय टाइम्स १७ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें 

Tuesday 9 April 2019

क्या मार डाला की नक़ल है कलंक (Kalank) का तबाह गीत ?



आजकल करण जौहर (Karan Johar) अपनी सितारा बहुल फिल्म कलंक (Kalank) का बड़ी तेज़ी से प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं। सोशल मीडिया पर, आये दिन कोई पोस्टर, गीत या टीज़र जारी हो रहे है।

प्रमोशन की इसी कड़ी में, आज ९ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रहे गीत तबाह हो गए हम (Tabah Ho Gaye Hum) का टीज़र भी है। इस टीज़र में कोठे का दृश्य है। कई नर्तकियां थिरक रही है। इसी समय माधुरी दीक्षित का किरदार उनके बीच आता है और तबाह हो गए हम गीत पर नाचने लगता है।

यह अति नाटकीय गीत थोडा उदास सा लगता है। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की भूमिका एक तवायफ बहार बेगम की है। ऐसा लगता है कि कभी संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के किरदार एक दूसरे से प्यार करते रहे होंगे। तबाह हो गए हम इसी प्यार की याद दिलाता लगता है।


लेकिन, इस गीत से देवदास (Devdas) के मार डाला गीत की याद भी आ जाती है। देवदास का गीत मार डाला, तवायफ चंद्रमुखी पर फिल्माया गया था।  मार डाला बेहद मधुर और दर्शनीय बन पडा था और दर्शकों में काफी लोकप्रिय भी हुआ था।

कलंक के तबाह हो गए हम गीत ट्रेलर से पता चलेगा कि यह गीत कितना मधुर बन पडा है। लेकिन, किसी एक्टर पर, उसकी पिछली फिल्म की शैली में कोई गीत फिल्माना कोई बहुत अपील करने वाला नहीं लगता। इससे गीत के नक़ल होने का प्रभाव ज्यादा पड़ता है।

संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के अलावा वरुण धवन (Varun Dhawan), अलिया भट्ट (Alia Bhatt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की अभिषेक वर्मन (Abhishek Varman) निर्देशित फिल्म कलंक १७ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।  


मुरुगदोस के साथ रजनीकांत  का दरबार- क्लिक करें 

Wednesday 3 April 2019

फिल्म कलंक (Kalank) का ट्रेलर : नाटकीयता का अतिरेक !



कलंक का ट्रेलर।

इस बड़े बजट की फिल्म के निर्माण में फॉक्स स्टार स्टूडियोज (Fox Star Studios) के अलावा धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट (Nadiadwala Grandson Entertainment) जुड़े है।

ट्रेलर में संजय दत्त (Sanjay Dutt)माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), वरुण धवन (Varun Dhawan)आलिया भट्ट (Alia Bhatt), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के चरित्रों का नाटकीय अभिनय और अतिरेक देखने को मिलता है। यह ट्रेलर इतना ही साबित करना चाहता है कि इश्क़ कलंक नहीं है। अब वह चाहे विवाहिता स्त्री का, अंतर्धार्मिक सम्बन्ध ही क्यों न हो !

यह मुद्दा आज का है, जो यह साबित करने की कोशिश करता है कि हिन्दू औरत का मुसलमान लडके से प्रेम करना या शादी के बारे में सोचना गुनाह नहीं है। इसे अभिषेक वर्मन (Abhishek Varman) ने १९४७ के देश विभाजन से जोड़ दिया है।

फिल्म के ट्रेलर में कोठे के दृश्य है।  शायद  पाकिस्तान के किसी मशहूर कोठे वाली और रईस के रोमांस से यह फिल्म या तो शुरू होगी या फ्लैशबैक मे जुड़ेगी।  यह रोमांस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) के बीच होगा।

वरुण धवन (Varun Dhawan) मुस्लिम बने हैं।  आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म में है।  तो वरुण उससे ही रोमांस करेंगे।

ट्रेलर में भारी-भरकम सेट्स और पोशाकें देखने को मिल सकती  हैं।  लेकिन, क्या इतने भारी भारी और स्वप्न सरीखे सेट्स पर चहलकदमी करते  चरित्र फिल्म में जीवन डाल पाए होंगे ?

महावीर जयंती को, १७ अप्रैल २०१९ दिन बुद्धवार को इसका जवाब मिल जाएगा !

ऊपर देखिये  फिल्म का ट्रेलर।

‘Modi: Journey Of A Common Man’ Releases Today- क्लिक करें 

Sunday 31 March 2019

बॉक्स ऑफिस पर चौकोणीय होगा मुक़ाबला ?


फिलहाल अंदाजा ही लगाया जा सकता है।

कभी सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों के लिए सुरक्षित ईद वीकेंड अब सलमान खान के लिए उतना सुरक्षित नहीं रहा। कम से कम, ईद २०२० वीकेंड में, बॉक्स ऑफिस पर चौकोणीय मुकाबला होता नज़र आ रहा है।

सबसे पहले, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी कॉप फिल्म सूर्यवंशी (Suryavanshi) को ईद २०२० में रिलीज़ करने का ऐलान किया। इसके कुछ दिनों बाद, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म इंशाल्लाह (Inshaallah) मैदान में उतर आई।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) के बीच नज़र आ रहा सीधा मुकाबला अब चौकोणीय होता लग रहा है। खबर है कि वरुण धवन (Varun Dhawan) और अलिया भट्ट (Alia David) की डेविड धवन (David Dhawan) निर्देशित और १९९५ की हिट फिल्म कुली नंबर १ की रीमेक फिल्म भी इसी तारीख़ को रिलीज़ होगी।


इस प्रकार से, ईद २०२० को चौकोणीय संघर्ष तय हो गया, क्योंकि दक्षिण से एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की रामचरण (Ramcharan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) अभिनीत फिल्म आर आर आर की रिलीज़ भी ईद वीकेंड के लिए तय हो चुकी थी।

दिलचस्प तथ्य यह है कि इन चार फिल्मों में से दो फिल्मों की नायिका अलिया भट्ट (Alia Bhatt) है। वह इंशाल्लाह में सलमान खान (Salman Khan) और एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर में रामचरण (Ramcharan) की नायिका हैं। 

भारतीय सिनेमाघरों में कुल पर्दों की संख्या को देखते हुए ऐसा लगता नहीं कि चार बड़ी फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ होंगी। लेकिन ऐसा हुआ तो यह चौकोणीय मुकाबला दिलचस्प तो होगा ही।


राजामौली की ट्रिपल आर में तीन बॉलीवुड एक्टर !- क्लिक करें 

राजामौली की ट्रिपल आर में चार बॉलीवुड एक्टर !



बाहुबली सीरीज के निर्देशक एस एस राजामौली (S S Rajamouli) ने, जब पिछले साल, तेलुगु फिल्मों के दो सुपर सितारों रामचरण (Ramcharan) और एनटीआर जूनियर (NTR Jr.) को लेकर पीरियड फिल्म आर आर आर (यानि ट्रिपल आर) बनाये जाने का ऐलान किया था, उस समय बहुत दक्षिणेत्तर भारत के दर्शकों का ध्यान इस फिल्म की ओर ख़ास नहीं गया था।


लेकिन, जैसे ही राजामौली ने अपनी फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgan) को लिए जाने का ऐलान किया, पूरे हिंदुस्तान की निगाहें इस फिल्म पर टिक गई।

ट्रिपल आर RRR) , १९२० में दक्षिण के दो स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर फिल्म है।  रामचरण (Ramcharan) और एनटीआर जूनियर (NTR Jr.) इन भूमिकाओं में होंगे।  फिल्म में रामचरण के साथ आलिया भट्ट की और एनटीआर जूनियर के साथ डेज़ी एडगर जोंस (Daisy Edgar Jones) की जोड़ी बनाई गई है।


फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) की भूमिका काफी ख़ास बताई गई थी। अब ट्रिपल आर के साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) का नाम भी जुड़ गया है।

RRR में इन दोनों की भूमिका क्या होगी, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है। लेकिन, यह तय है कि फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) के किरदार भी, अजय देवगन के किरदार की तरह बेहद ख़ास होंगे।

तीन बॉलीवुड हीरो वाली फिल्म RRR तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी बनाई जा रही है।



बॉलीवुड में भाग्यश्री वापस लाएंगे अभिमन्यु !-  क्लिक करें 

Wednesday 6 March 2019

Varun's 24 hour visit to Mumbai for Kalank


Varun Dhawan is currently in London for a 40-day schedule of his forthcoming film, Street Dancer. Before heading there, he had wrapped up Abhishek Varman's Kalank. Fans have been requesting the actor to give a glimpse of his multi-starrer in which he teams up with a bunch of exciting actors. Though Varun couldn’t do so, on March 4, he tweeted, “Its coming soon i promise #wewantkalanktrailer .” And he sure is keeping his word.

Varun will air-dash to Mumbai on March 12 to unveil Kalank’s first look. According to a source, “The London schedule is hectic, so Varun could squeeze in just one day to fly into Mumbai for the Kalank event, which will be held on March 12.”


Kalank also stars Alia Bhatt, Madhuri Dixit, Sonakshi Sinha, Aditya Roy Kapur, Sanjay Dutt and Kunal Khemu.


For her 22nd birthday, Janhvi wishes to be in a creative environment- क्लिक करें 

Sunday 24 February 2019

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ डांस फिल्म में नोरा फतेही


अपने पिछले साल के दो हिट नम्बरों दिलबर दिलबर और कमरिया से, बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन चुकी डांसर एक्ट्रेस नोरा फतेही, फिल्म स्ट्रीट डांसर ३ में, फिल्म की नायिका श्रद्धा कपूर के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकती है। खास तौर पर, इस डांसिंग फिल्म के डांस सीक्वेंस में।


सूत्रों की माने तो बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर फिल्म में, पाकिस्तान की डांस टीम की सदस्य बनी है। स्ट्रीट डांसर ३ में नोरा फतेही की भूमिका के बारे में कुछ  ख़ास जानकारी नहीं है।  बस इतना ही पता चला है कि उनका किरदार वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के किरदारों को चुनौती देने वाला है।


नोरा फतेही भी सिर्फ इतना बताती हैं, "पहली बारइस फिल्म में मेरी भूमिका ५ मिनट से ज़्यादा की है। इस भूमिका में मैं डांस भी करूंगी और अभिनय से भी चुनौती दूंगी।"

अभिनय के लिहाज़ से तो श्रद्धा कपूर को, नोरा फतेही चुनौती नहीं साबित हो सकती, क्योंकि, भाषा की समस्या आड़े आती है। लेकिन, जहाँ तक डांस की बात हैं, श्रद्धा  कपूर पर नोरा फतेही भारी पड़ने जा रही हैं।


श्रद्धा कपूर ने इससे पहले कोई खालिस डांस फिल्म नहीं की है।  एबीसीडी २ में, वह एक डांसर की भूमिका में थी। लेकिन, फिल्म में श्रद्धा कपूर के पल्ले जटिल डांस दृश्य नहीं आये थे। एक समय तो उन्हें मूवमेंट करते समय चोटिल होते दिखाया गया था। उस समय, कठिन डांस स्टेप्स लॉरेन गॉटलिएब कर रही थी।


अब स्ट्रीट डांसर ३ में, श्रद्धा कपूर को खुद की नृत्य क्षमता पर निर्भर रहना होगा।  उन्हें अपने डांस स्टेप्स पर कड़ी मेहनत करनी होगी।  क्योंकि, अब श्रद्धा कपूर का पाला नोरा फतेही जैसी सशक्त नृत्यांगना से पड़ा है।  

Thursday 7 February 2019

Prabhu Deva and Varun Dhawan back together for Street Dancer 3D


Bhushan Kumar and Remo D'Souza's next, Street Dancer 3D, will mark the reunion of the dancing duo Prabhu Deva and Varun Dhawan. They will not only showcase their passion for dance but also raise the bars with intensive dance forms and routines for India’s biggest dance film ever!

Directed by Remo D'Souza, the film is set to create a new benchmark for dance films in Indian cinema. The film will be made in 3D.


Varun Dhawan, who started the first schedule of the film in Amritsar with Punjabi actress Sonam Bajwa, will begin his next schedule in London on 11th Feb till end of March where Prabhu Deva will be joining him and the other cast. The reunion does not end there; Shraddha Kapoor, who has shared screen space with Varun & Prabhudeva in Remo’s previous dance film, is set to join the team in London too. Joining this cast is leggy lass ‘Dilbar girl’ Nora Fatehi.


Director Remo D'Souza shares, "For me, Street Dancer is a family reunion. I am looking forward to again work with Prabhu Sir, Varun and Shraddha and welcome Bhushanji in our journey this time. We have envisioned Street Dancer to be a seamless amalgamation of emotion and dancing but this time the passion will be limitless!"


Producer Bhushan Kumar shares, "Varun, Prabhudeva, Shraddha, Nora along with others is a powerful package that has come together for Street Dancer. I am looking forward for the audiences to see how our vision will come to life on the silver screen. Remo will set new parameters with this dance entertainer.”


Producer Lizelle D’Souza adds, “Street Dancer is like old friends coming together to make yet another beautiful film. We can't wait to show the magic that will be created by spectacular dancing and performances by all.”


Street Dancer 3D produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar and Lizelle D’Souza, directed by Remo D’Souza, starring Varun Dhawan, Shraddha Kapoor, Prabhudeva & Nora Fatehi releases on 8th November, 2019.


आज से शुरू होगी पागलपंथी - क्लिक करें 

Monday 4 February 2019

रूल ब्रेकर हैं एबीसीडी ३ के वरुण धवन (Varun Dhawan)


निर्माता टी-सीरीज और लिज़ेल रेमो डिसूज़ा की डांस फिल्म एबीसीडी ३ का पोस्टर जारी करते हुए, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का भी ऐलान किया गया। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर जारी करते हुए लिखा, “यह हमारा पहला कदम है । क्या आप, इस ८ नवम्बर नियम तोड़ने को तैयार हो ! #3IsComing ।  

इस सन्देश से साफ़ है कि श्रद्धा कपूर ने अपनी डांस फिल्म के पोस्टर में, वरुण धवन (Varun Dhawan) की एक डांस मुद्रा डाली है । खबर है कि इस डांस मूव को करते समय, वरुण धवन के घुटनों में चोट आई है । इस पोस्टर से यह भी साफ़ है कि फिल्म ८ नवम्बर को रिलीज़ होगी । फिल्म के पोस्टर के साथ श्रद्धा का हैशटैग में 3 इज कमिंग लिखने का मतलब है कि एबीसीडी सीरीज की तीसरी फिल्म आ रही है ।

यहाँ बताते चलें कि रेमो डिसूज़ा (Remo D'souza) की पहली डांस फिल्म एबीसीडी (२०१३) को बड़ी सफलता मिलने के बाद, फिल्म का सीक्वल एबीसीडी २ (२०१५) बनाया गया । इस सीक्वल फिल्म में, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को लिया गया था ।


अब जबकि फिल्म का तीसरा हिस्सा बनाया जा रहा है तो इसमे वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी एक बार फिर साथ है । लेकिन, फिल्म में श्रद्धा कपूर का आना बदल के तौर पर था । रेमो डिसूज़ा इस भूमिका के लिए कैटरीना कैफ को लेना चाहते थे । लेकिन, भारत की शूटिंग के कारण, कैटरीना कैफ ने यह फिल्म छोड़ दी और श्रद्धा कपूर आ गई ।

एबीसीडी २ में, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर डांस प्रतियोगिता जीतने के लिए अपना डांस ग्रुप बनाते हैं । यानि यह दोनों एक ही डांस ग्रुप के सदस्य थे । लेकिन, एबीसीडी ३ में, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अलग अलग टीमों में होंगे । वास्तविकता तो यह है कि श्रद्धा कपूर पाकिस्तानी डांस टीम की सदस्य बनी है । उनकी और वरुण धवन की टीम का फाइनल मुकाबला होता है ।

श्रद्धा कपूर ने, अपनी इस भूमिका के लिए पांच तरह के डांस फॉर्म एफ्रो, क्रम्प, लॉकिंग और पॉपपिंग, टूटिंग और एनीमेशन तथा अर्बन का प्रशिक्षण ले रही हैं । फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग लंदन में होगी। 

फिल्म में, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही (Nora Fatehi) के डांस मुकाबले की भी खबर है । अपरशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) और प्रभुदेवा (Prabhudeva) भी अहम् भूमिका में हैं ।

 अब '८३ का बाप बनेगा बेटा -   क्लिक करें 

Tuesday 15 January 2019

एक फिल्म मे तीन धवन


२०१९ की गुदगुदाने वाली खबर यह है कि बॉलीवुड के तीन धवन एक फिल्म बनाने जा रहे हैं । तीनों धवन यानि डेविड धवन, रोहित धवन और वरुण धवन अपने प्रोडक्शन हाउस का ज़ल्द ऐलान करेंगे ।


इस प्रोडक्शन के अंतर्गत बनाए जानी वाली पहली फिल्म रीमेक होगी । सूत्र बताते हैं कि डेविड धवन अपनी ही निर्देशित किसी फिल्म का निर्देशन करना चाहते थे । इस हेतु इन तीनों ने दो फिल्मों कुली नंबर १ और बीवी नंबर १ का चुनाव किया था । कुली नंबर १ के नायक नायिका गोविंदा और करिश्मा कपूर थे । यह फिल्म १९९५ की बड़ी हिट फिल्मों में शुमार है ।


कुली नंबर १ रीमेक फिल्म के कुली वरुण धवन ही होंगे । इस फिल्म की नायिका का चुनाव फिल्म प्रोडक्शन हाउस के ऐलान के साथ ही किया जाएगा । खबर यह भी है कि धवन एंड संस की यह रीमेक फिल्म फ्रैंचाइज़ी में भी तब्दील हो सकती है । यानि नंबर १ फ्रैंचाइज़ी फिर दर्शकों के सामने हो सकती है ।


फिल्म फ्रैंचाइज़ी बनेगी या अलग अलग फ़िल्में बनेंगी, इसे दरकिनार करते हुए यह सोचा जा सकता है कि पिता डेविड धवन और बेटा वरुण धवन की जोडी बनेगी । धवन एंड धवन जोडी की यह तीसरी फिल्म होगी । डेविड धवन अपने बेटे वरुण धवन को नर्गिस फाखरी और इलीना डिक्रूज़ का हीरो बना कर फिल्म मैं तेरा हीरो तथा जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और तपसी पन्नू को वरुण धवन के जुड़वाँ की नायिका बना कर फिल्म जुड़वाँ २ बना चुके हैं । जुड़वाँ २, सलमान खान, रम्भा और करिश्मा कपूर की फिल्म जुड़वाँ (१९९५) का रीमेक थी ।

जहाँ मैं तेरा हीरो ने बॉक्स ऑफिस पर ७८ करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था, वही जुड़वाँ २ ने सैकड़ा मारते हुए १३८.६१ करोड़ का कारोबार किया था ।


व्हाई चीट इंडिया की श्रेया धनवंतरी - क्लिक करे 

Tuesday 8 January 2019

फिर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ डांस चौकड़ी



हालाँकि, यह शुरू में ही तय हो गया था कि भारत की भारी बजट के साथ बनाई जा रही पहली डांस फिल्म में, कैटरीना कैफ के निकल जाने के बाद, वरुण धवन का साथ श्रद्धा कपूर देंगी।  लेकिन, बीच में यह अफवाह उड़ा दी गई कि केदारनाथ और सिम्बा की सारा अली खान, वरुण धवन के साथ डांस फ्लोर दहकाएंगी।

परन्तु, अब यह साफ हो गया है कि रेमो डिसूज़ा की फिल्म एबीसीडी २ की जोड़ी दोहरायी जाएगी।  टी- सीरीज द्वारा बनाई जा रहे और रेमो डिसूज़ा निर्देशित डांस फिल्म में डांस फ्लोर पर वरुण धवन की जोड़ीदार श्रद्धा कपूर होंगी। श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की जोड़ी काफी फबती भी है।


२२ जनवरी से शुरू होने जा रही इस अनाम फिल्म में प्रभुदेवा भी होंगे, रेमो की टीम के दूसरे सदस्य भी नज़र आएंगे। फिल्म की कहानी पंजाब के एक डांसर की  कहानी है। सूत्र बताते हैं कि ज़्यादातर लंदन में शूट होने वाली इस फिल्म की  कहानी डांस प्रतिस्पर्द्धा है।  इसमें रोमांस और इमोशन भी होगा।

कहा जा रहा है कि वरुण और श्रद्धा एक ही टीम के सदस्य होंगे, लेकिन उनके बीच रोमांस के फूल नहीं खिलेंगे।  मोटे तौर पर, इस फिल्म को डांस मूवी फ्रैंचाइज़ी स्टेप अप का रीमेक बताया जा रहा है।


हॉलीवुड मूल फिल्म स्टेप अप के नायक- नायिका टाइलर गॉज और नोरा डांसर हैं।  परन्तु, टाइलर को प्रतिकूल परिस्थितियों में जूझना  पड़ता है, जबकि नोरा सुविधा सम्पन्न है।  उसे हर चीज़ आसानी से मिल जाती है।  लेकिन, एक प्रतिस्पर्द्धा इन्हे साथ आने के लिए विवश करती है। अपने  भविष्य के लिए इन दोनों कोन केवल साथ आना  है, बल्कि प्रतिस्पर्द्धा जीतनी भी है।

शायद, रेमो डिसूज़ा की फिल्म में यह दोनों किरदार भारतीयकरण के अलावा मिलते-जुलते ही होंगे।  फिल्म की पूरी टीम का चुनाव हो चुका है। अभी विदेशी डांस टीम के लिए मुख्य अभिनेत्री का चुनाव होना बाकी है।

इस फिल्म से, रेमो डिसूज़ा की  टीम में सक्रिय शक्ति मोहन और वर्तिका झा का फिल्म डेब्यू होगा।श्रद्धा कपूर और टी-सीरीज के भूषन कुमार इस फिल्म के अलावा साहो और सायना भी कर रहे हैं।  


मराठी फिल्म अशी ही आशिक़ी का रकम्मा गीत - क्लिक करें