Saturday, 21 September 2019

डॉगी सॉन्ग से दिखेगा अनकंडिशनल लव



बीलाइव म्यूजिक संगीत के क्षेत्र बहुत ही तेजी से अपनी जगह बना रहा है। बीलाइव म्यूज़िक,  गीत लक्क बूम बूम के बाद, एक नया गीत डॉगी रिलीज़ करने जा रहा है। गाने के बोल कुंवर जुनेजा द्वारा लिखे गए हैं और संगीत अंजन भट्टाचार्य ने तैयार किया है। इस गीत में, इंडी-पॉप के साथ पंजाबी पॉप का तड़का लगाया गया है। इस गीत के वीडियो में, गायक और अभिनेता ईशान खान और अभिनेत्री अविका गोर नजर आएंगे । क्लिच रोमांटिक गानों के सभी स्टीरियोटाइप्स को तोड़ते हुए, डोगी एक पूरा पैकेज है और इसमें सस्पेंस का एलिमेंट है ।

इस गीत के बारे में ईशान खान ने कहा ,“हम अपने नए सॉन्ग की रिलीज़ की अनाउंसमेंट से बहुत उत्साहित हैं और हमें उम्मीद है कि हम डॉगी के साथ हम हमारा स्तर और भी ऊँचा उठाएंगे। हमारे सॉन्ग का आइडिया काफी अनोखा है और निश्चित रूप से हमारे दर्शकों को पसंद आएगा। इसके अलावा मुझे अविका से काफी कुछ सीखने मिला और मुझे वीडियो में अपना परफॉरमेंस को बेहतर बनाने में मदद मिली।"


अभिनेत्री अविका गोर ने कहा "ईशान खान के साथ शूटिंग करने में मुझे बहुत मज़ा आया। यह एक बहुत अच्छा अनुभव रहा । गीत बहुत जीवंत है और दर्शकों को बहुत पसंद आएगा। इसके अलावा, म्यूजिक वीडियो में डॉगी बहुत ही प्यारा है वह मेरा दिल है! मेरे प्रशंसक इसे जानते हैं  की मैं पंजाबी गीतों का दीवाना हूँ "हालांकि, डॉगी उन सभी में सबसे प्यारा हैं।"


बीलाइव म्यूजिक संगीत के क्षेत्र बहुत ही तेजी से अपनी जगह बनाने में जुटा हुआ है , वे नए टैलेंट को उभरने के एक प्लेटफार्म दे रहे है , जिसका अच्छा नतीजा है यह आगामी सॉन्ग " डॉगी" जो हर किसी को थिरकने पर मजबूर के देगा , सॉन्ग कॉनसेप्ट और सॉन्ग के बोल बहुत हैं अच्छे है , जो जल्दी लोग गुनगुनाने लगेंगे।  "डॉगी" यह सॉन्ग आगमी २४ सितंबर को सभी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित होगा।बकौल ईशान खान, 'इस गीत का आइडिया काफी अनोखा है, जो निश्चित रूप से हमारे दर्शकों को पसंद आएगा। इस की शूटिंग के दौरान मुझे अविका से काफी कुछ सीखने मिला। उनसे, मुझे वीडियो में अपना परफॉरमेंस को बेहतर बनाने में मदद मिली।'

अभिनेत्री अविका गोर ने कहा "ईशान खान के साथ शूटिंग करने में मुझे बहुत मज़ा आया। यह एक बहुत अच्छा अनुभव रहा । गीत बहुत जीवंत है और दर्शकों को बहुत पसंद आएगा। इसके अलावा, म्यूजिक वीडियो में डॉगी बहुत ही प्यारा है वह मेरा दिल है! मेरे प्रशंसक इसे जानते हैं  की मैं पंजाबी गीतों का दीवानी हूँ।"

यह गीत २४ सितंबर को सभी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित होगा।

क्या Karan Deol- Sehar Bammba की जोड़ी करेगी कमाल !


छत्तीस साल बाद, घड़ी की सुई फिर उसी मुकाम पर पहुँच गई लगती है। ३६ साल पहले, ५ अगस्त १९८३ को, बॉलीवुड के गरमधरम के बड़े बेटे सनी देओल की पहली फिल्म बेताब रिलीज़ हो रही थी। इस फिल्म में सनी देओल की नायिका भी एक बिलकुल नया चेहरा अमृता सिंह थी।  इस संगीतमय रोमांस फिल्म में, बाद में मर्द एक्ट्रेस के तौर पर मशहूर अमृता सिंह ने ढाई किलों के हाथ वाले सनी देओल का भरपूर साथ दिया था।

करण की ‘अमृता’ सहर बाम्बा
आज, सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल का फिल्म पल पल दिल के पास से डेब्यू होने जा रहा है।फर्क इतना है कि करण की फिल्म के डायरेक्टर उनके पिता सनी देओल ही हैं। सनी देओल ने अपने बेटे की सफलता के लिए रोमांस, एक्शन और एडवेंचर का बढ़िया मिश्रण बनाने की कोशिश की है।  उनकी यह कोशिश कितनी सफल हुई है, यह काफी कुछ फिल्म में करण की नायिका सहर बाम्बा पर निर्भर करेगा । क्योंकि, पल पल दिल के पास की कहानी में बेताब की झलक नज़र आती है। क्या करण और सहर की जोड़ी, ३६ साल बाद की सनी देओल - अमृता सिंह जोड़ी साबित होगी ?

राहुल रवैल की संगीतमय रोमांस बेताब
इस फिल्म के निर्देशक राहुल रवैल थे, जिनकी पहली दो फ़िल्में असफल हुई थी। लेकिन राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव का डेब्यू कराने वाली फिल्म लव स्टोरी सुपरहिट साबित हुई थी। राहुल रवैल ने अपनी दोनों फिल्मों लव स्टोरी ऑफ़ बेताब में रोमांस और संगीत का बढ़िया मिश्रण किया था नतीजे के तौर पर उनके निर्देशन में सनी देओल की फिल्म बेताब भी हिट हुई।  सनी देओल और अमृता सिंह की उन्मुक्त रोमांस जोड़ी खूब जमी थी।

पिता के सामने होने की हिचक !

पल पल दिल के पास के करण देओल और सहर बाम्बा को राहुल रवैल जैसा कोई निर्देशक नहीं मिला है।  सनी देओल ने दिल्लगी और घायल रिटर्न्स जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।  लेकिन, पल पल दिल के पास में वह अपने बेटे को निर्देशित कर रहे हैं।  देओल परिवार में पिता का बड़ा लिहाज़ किया जाता है।  यही संस्कार करण देओल को भी मिले हैं।  खुद करण ने स्वीकार किया कि उन्हें पिता के सामने सहर से रोमांस करने में झिझक हो रही थी।  ख़ास तौर पर चुम्बन दृश्यों में।  आजकल की युवा रोमांस फिल्मों में चुम्बन क्या स्मूचिंग की भरमार होती है।  सनी देओल के निर्देशन में करण और सहर का ठंडा रोमांस युवा दर्शकों को कैसे आकर्षित करेगा?  

Hrithik Roshan और Tiger Shroff का डांस मुकाबला फिल्म WAR


Song दिल ही तो है - फिल्म The Sky Is Pink


WAR To Be Released In Multi-Sensory 4DX Cinema Experience



CJ 4DPLEX (www.cj4dx.com), the world's leading cinema technology company, with Yash Raj Films, the leading film production company of India, today announced “WAR” will be coming to theaters in innovative multi-sensory cinema experience, 4DX. The film will release on October 2nd on Gandhi Jayanti, a national holiday in India.

Yash Raj Films’ “War” in 4DX will be available in: 
India (PVR Cinemas and Cinepolis Cinemas)
Oman, Qatar, and Lebanon (VOX Cinemas)
Across the UAE (VOX Cinemas) 

Yash Raj Films "War" boasts A-list Indian talent headlined by actors Hrithik Roshan, Tiger Shroff and Vaani Kapoor along with director Siddharth Anand and producer Aditya Chopra. The film includes an array of gripping action sequences such as a car, motorcycle, and helicopter chase sequences, along with explosions and fistfights, making 4DX the perfect place for audiences to experience the adrenaline rush of the film. A powerful combination of motion and environmental effects will have movie fans experiencing the spectacular and thrilling action sequences of speeding cars and helicopters in flight, capturing the turbulence and the perilous swaying of the climactic helicopter chase sequence that everyone’s buzzing about.

"We were very clear from the start that we want to give Indian audiences action that they have never seen before. Our film has a huge car sequence that sees Hrithik Roshan and Tiger Shroff perform an adrenaline-pumping action stunt that has been entirely shot on ice. We shot this in Finland, which is in the Arctic Circle and we were informed by our production team that we were the first-ever film in the world to shoot an action sequence of this scale in the Arctic. We look forward to revealing this movie in 4DX, and we strongly believe 4DX will be the best way to enjoy our film," said director Siddharth Anand.

4DX is a cinematic experience growing in popularity for moviegoers seeking to be transported into the film. In the month of July, 4DX performed to an all-time record-breaking month, drawing in $38M at the global box office. 4DX's advanced theatre technology enhances the onscreen visuals of action-packed blockbusters, transcending the traditional cinema experience through special effects including motion-synchronized seats, wind, fog, rain, lightning, snow, vibration and scents. Each 4DX auditorium incorporates motion-based seating synchronized with more than 21 different effects and optimized by a team of skilled 4DX producers, maximizing the excitement within the movie, beyond the limits of audio and video. The result is one of the most innovative cinema formats in the industry, drawing fans into the action on the big screen, providing an exciting multi-sensory movie-watching experience. To date, more than 78,000 4DX seats operate in 675 auditoriums, spanning 65 countries.

About CJ 4DPLEX
CJ 4DPLEX is a leading, next-generation cinema technology company, headquartered in Seoul with international offices in Los Angeles and Beijing. The company has created innovative film technologies for theaters worldwide that include ‘4DX’, ‘ScreenX’ and ‘4DX with ScreenX’ for consumers to experience films in ways that were never before possible.

4DX provides moviegoers with an advanced, multi-sensory experience, allowing the audience to connect with movies through motion, vibration, water, wind, snow, lightning, scents, and other special effects that enhance the visuals on-screen. Each 4DX auditorium incorporates motion-based seating synchronized with more than 21 different effects and optimized by a team of skilled producers, maximizing the feeling of excitement within the movie, beyond the limits of audio and video. More than 660 Hollywood and local titles have been screened in 4DX. To date, more than 78,000 4DX seats operate in 675 auditoriums, spanning 65 countries.

ScreenX is the world’s first multi-projection theater technology used within a theatre setting, marking it as the most visually advanced theater experience of CJ 4DPLEX. ScreenX allows moviegoers to go beyond the frame of the movie screen by utilizing a proprietary system that expands images of feature films and pre-show advertising to the left and right walls of the theatre, creating a surrounding, panoramic, 270-degree viewing experience. To date, ScreenX has been installed in 252 screens around the world in 24 countries.

Friday, 20 September 2019

क्या 'ज़ोया' के लिए हिट फैक्टर साबित होगा क्रिकेट ?


क्रिकेट विशेषज्ञ, क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल बताते है । लेकिन, बॉलीवुड क्रिकेट में अन्धविश्वास का चित्रण करता  है। निर्देशक अभिषेक शर्मा की फिल्म द ज़ोया फैक्टर, विज्ञापन प्रतिनिधि ज़ोया सोलंकी को भारतीय क्रिकेट के लिए लकी दिखाती है कि वह जिस मैच में मौजूद रहती है, भारत कभी नहीं हारता।  लेकिन, क्या फिल्म में मौजूद क्रिकेट भी ज़ोया के लिए लकी साबित होगा ?

अभिषेक शर्मा का क्रिकेट फैक्टर
अभिषेक शर्मा ने, अब तक तेरे बिन लादेन और इसकी सीक्वल फिल्म, द शौकीन्स और परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।  लेकिन, द ज़ोया फैक्टर का विषय इन फिल्मों से बिलकुल अलग है।  इस फिल्म में ज़ोया सोलंकी की भूमिका सोनम कपूर कर रही हैं।  इस फिल्म में उनके साथ मलयालम फिल्म स्टार दुलकर सलमान और अंगद बेदी ख़ास भूमिकाओं में हैं।  अगर द ज़ोया फैक्टर हिट होती है तो सबसे ज़्यादा फायदा ज़ोया यानि सोनम कपूर का होगा।

चार हिट के सोलो फ्लॉप
नीरजा, पैडमैन, वीरे दी वेडिंग और संजू जैसी हिट फ़िल्में देने के बादइसी साल सोनम कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त हुई है।  चार सफल फिल्मों के बाद, एक लड़की की असफलता सोनम कपूर के करियर के लिहाज़ से नुकसानदेह थी।  क्योंकि, पैडमैन सोनम कपूर की नहीं अक्षय कुमार की फिल्म थी। वीरे दी वेडिंग को करीना कपूर खान और स्वरा भास्कर की बोल्डनेस का फायदा भी मिला था। संजू में सोनम की भूमिका संक्षिप्त थी तथा फिल्म रणबीर कपूर की फिल्म थी।  जबकि, द ज़ोया फैक्टर सिर्फ सोनम  कपूर की फिल्म है।  क्योंकि, दुलकर सलमान बॉलीवुड में कोई नाम नहीं।

जोया के लिए हिट ?
इस लिहाज़ से, सोनम कपूर के करैक्टर को सिर्फ क्रिकेट टीम के लिए नहीं, ज़ोया यानि सोनम कपूर के लिए भी लकी साबित होना होगा। हिंदी फिल्म दर्शक क्रिकेट का शौक़ीन है।  इस समय पूरे विश्व में क्रिकेट का मौसम है। भारत भी क्रिकेट खेल रहा है। क्या भारतीय दर्शक रील लाइफ के क्रिकेट को देखेंगे ? ज़ोया यानि सोनम कपूर तो यह चाहेगी।  

नवोदय टाइम्स २० सितम्बर २०१९





बॉलीवुड नहीं बना पाता हिंदी में Ad Astra


आज रिलीज़ हो रही हॉलीवुड फिल्म एड एस्ट्रा की कहानी एक अंतरिक्ष यात्री के अंतरिक्ष में सौर मंडल के बाहर एक नष्ट अभियान में लापता हो गए अपने पिता की खोज पर जाने से शुरू होती है। यहाँ वह ऐसा रहस्य पाता है, जो पृथ्वी पर मानवों के जीवन को खतरा बन सकता है। इसका हल ढूंढने के लिए वह कई रहस्यों की परतें खोल पाता है। फिल्म में ब्रैड पिट ने आँतरिक्ष यात्री और टॉमी ली जोंस ने उनके पिता की भूमिका की है।

हॉलीवुड से दर्जनों अंतरिक्ष फ़िल्में
एड एस्ट्रा, हॉलीवुड की अंतरिक्ष यात्री फिल्मों की श्रंखला में आखिरी या पहली नहीं।  हॉलीवुड ने, २००१ : अ स्पेस ओडिसी (१९६८) से लेकर एड एस्ट्रा से पहले तक, एलियन, स्पेस काऊबॉयजमिशन टू मार्स, अपोलो १३, इंटरस्टेलर, द मार्शियनग्रेविटी, आदि दर्जनों आँतरिक्ष यात्रा पर फ़िल्में बनाई हैं।  इन फिल्मों में अंतरिक्ष को काफी बारीक तरीके से, फंतासी मिलाते हुए तैयार किया गया। इसीलिए इन फिल्मों को दुनिया में बेहद पसंद किया गया।

भारत की सिर्फ टिक टिक टिक
इस लिहाज़ से, भारतीय फिल्म उद्योग का रिकॉर्ड काफी खराब है। भारतीय फिल्म निर्माताओं ने इक्का दुक्का गंभीर प्रयास किये।  ऐसे प्रयासों में तमिल और तेलुगु भाषा में बनाई गई जयम रवि, निवेता पेठुराज और आरोन अज़ीज़ अभिनीत साइंस फिक्शन फिल्म टिक टिक टिक (२०१८) ही इकलौती फिल्म है।  यह फिल्म भी हॉलीवुड की १९६८ में रिलीज़ फिल्म आर्मगेडन से प्रभावित बताई जाती है। ढाई घंटे लम्बी इस फिल्म को शक्ति सुन्दर राजन ने लिखा और निर्देशित किया था। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई।

जब बजट ने उडाये होश !
मगर, बॉलीवुड की दशा तो बहुत ज़्यादा खराब है।  हिंदी फिल्म निर्माताओं ने ट्रिप टू मून जैसी घटिया फिल्म तो बनाई, लेकिन कोई गंभीर फिल्म बनाने का गंभीरता से प्रयास नहीं किया गया।  फिल्म निर्माता संजय पूर्ण सिंह चौहान ने, २०१४ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अंतरिक्ष यात्री फिल्म चंदा मामा दूर के बनाने का ऐलान किया था।  इस फिल्म की महिला अंतरिक्ष यात्री के तौर पर श्रद्धा कपूर के नाम का ऐलान भी कर दिया गया था।लेकिन,बताते हैं कि फिल्म का बजट सुन कर निर्माताओं के होश उड़ गया और उन्होंने सुशांत को अंतरिक्ष में भेजने का इरादा ही त्याग दिया।

बड़े निर्माता बड़े अंतरिक्ष ऐलान
स्पेस फिल्म बनाने के लिहाज़ से बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माताओं सिद्धार्थरॉय कपुर और रोनी स्क्रूवाला के ऐलान तो लम्बे चौड़े हुए है।  इन निर्माताओं ने पहले आमिर खान को राकेश शर्मा और प्रियंका चोपड़ा को उनकी पत्नी बना कर राकेश शर्मा बायोपिक बनाने का ऐलान किया। ऐलान के कुछ समय बाद, महाभारत के लिए  आमिर खान बाहर हो गए, शाहरुख खान अंदर हो गए और प्रियंका चोपड़ा बाहर।  इसके बाद शाहरुख़ खान भी बाहर हुए और राकेश शर्मा के तौर पर विक्की कौशल, रणबीर कपूर तक का नाम उछाला गया ।  लेकिन, फिल्म कभी फ्लूओर पर नहीं गई।

अब अमेरिका से The Warrior Queen of Jhansi


इंडो-अमेरिकन फिल्म निर्माता, एक्ट्रेस, लेखिका और निर्देशक स्वाति भिसे, ब्रितानी हुकूमत के खिलाफ आज़ादी की पहली जंग की कहानी को बड़े परदे पर ले कर आ रही है। फिल्म द वारियर क्वीन ऑफ़ झाँसी (मूल टाइटल स्वॉर्ड्स एंड सेप्टर्स: द रानी ऑफ़ झाँसी) की लेखिका, सह निर्माता और निर्देशक स्वाति भिसे ही हैं। द वारियर क्वीन ऑफ़ झाँसी टाइटल वाली यह फिल्म १५ नवंबर को पूरी दुनिया में रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में भारतीय मूल की अमेरिकी फिल्म अभिनेत्री देविका भिसे टाइटल रोल कर रही हैं।

कंगना रानौत की झांसी रानी
इस साल की शुरू में, हिंदी फिल्म दर्शकों को, निर्देशक कृष की कंगना रनौत के झाँसी की रानी अवतार में फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी में रानी लक्ष्मी बाई का संघर्ष देखने को मिला था।  यह फिल्म लक्ष्मी बाई के बचपन से लेकर बलिदान तक का चित्रण करती थी। सावित्री भिसे की फिल्म ख़ास तौर पर रानी झाँसी के ब्रितानी हुकूमत के खिलाफ पहले स्वतंत्रता संग्राम का चित्रण करती हैं। ख़ास बात यह कि फिल्म मणिकर्णिका से कहीं पहले देविका भिसे की फिल्म द वारियर क्वीन ऑफ़ झाँसी बन चुकी थी।

झाँसी की रानी बनी देविका भिसे
द वारियर क्वीन ऑफ़ झाँसी में देविका भिसे की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका के अलावा एक्टर ओमर मालिक ने सलीम खान, आरिफ ज़करिया ने गौस खान, यतिन करयेकर ने मोरोपंत, अजिंक्य देव ने तात्या टोपे, सिया पाटिल ने मंदार, नागेश भोंसले ने बक्शीश अली, नैना सरीन ने मोतीबाईऔरोषिका डे ने झलकारी बाई, दीपल दोषी नाना साहेब और मिलिंद गुणाजी ने गंगाधर राव की भूमिका की है।

हॉलीवुड फिल्म करियर

देविका भिसे ने पहली हॉलवुड फिल्म द एक्सीडेंटल हस्बैंड में चांदनी की भूमिका की थी। उन्हें पहचान मिली गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन पर फिल्म द मैन हु न्यूज़ इंफिनिटी में रामानुजन (देव पटेल) की पत्नी जानकीअम्माल की भूमिका की थी।

Thursday, 19 September 2019

बड़ी फैमिली, ज्यादा एंटरटेनमेंट यानि शुभ मंगल ज्यादा सावधान




शुभ मंगल ज्यादा सावधान के कलाकारों की घोषणा आधिकारिक तौर पर कर दी गई है. भारत का पसंदीदा परिवार,  अभिनेता आयुष्मान खुराना, गजराज राव और नीना गुप्ता के साथ वापस बड़े परदे पर लौट रहा है|  इस यात्रा में उनका साथ देंगे जितेंद्र कुमार, मनुऋषि चड्ढा, मानवी गगरू, सुनीता राजवार, पंखुरी अवस्थी और नीरज सिंह| फिल्म का लेखन और निर्देशन हितेश केवले ने किया है।  शुभ मंगल सावधान की सफलता के बाद इस फ्रेंचाइजी को आगे ले जाते हुए, आनंद  एल राय ने भूषण कुमार से हाथ मिलाया है| पहली फिल्म में इरेक्टाइल डिसफंक्शन का विषय लिया गया था तो इस फिल्म में सेक्सुअल ओरिएंटेशन और इस विचार के साथ स्वतंत्रता से रहने के बारे में कॉमेडी फिल्म होगी|टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, शुभ मंगल ज्यादा सावधान 13 मार्च, 2020 को रिलीज़ किया जाएगा|

Wednesday, 18 September 2019

Sye Raa Narsimha Reddy का हिंदी ट्रेलर


नहीं रहे तुलसी के श्याम (रामसे)


सिंधी फिल्म नकली शान (१९७१) से अपने भाई तुलसी रामसे के साथ फिल्म निर्देशन में कदम रखने वाले श्याम रामसे का आज (१८ सितम्बर को) निधन हो गया।  यह इत्तफ़ाक़ की बात है कि पिछले साल १३  दिसंबर को तुलसी रामसे का निधन हो गया था।  कराची में, इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर चलाने वाले फतेहचंद यू रामसिंघानी उर्फ़ ऍफ़ यू रामसे ने,  भारत की पहली शहीद फिल्म शहीद ए आज़म भगत सिंह (१९५४) और रुस्तम सोहराब (१९६३) के सह निर्माण के बाद, जब पूरी तरह से फिल्म निर्माण में कदम रखा तो अपने सात बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार काम बाँट दिए। गंगू रामसे को छायांकन में रूचि थी, वह कैमरामैन बनाये गए।  केशु रामसे उनके सह छायाकार बने।  किरण रामसे को ध्वनि संयोजन का काम मिला।  कुमार रामसे डबल ग्रेजुएट होने के कारण स्क्रिप्ट राइटर बनाये गए।

इस प्रकार से, श्याम रामसे को अपने भाई तुलसी के साथ फिल्म निर्देशन का मौक़ा मिला।  इन दोनों भाइयों की पहली फिल्म दो गज़ ज़मीन के नीचे (१९७२) थी।  इस फिल्म के निर्माण में सातों रामसे भाइयों का योगदान थे।  फिल्म को बड़ी सफलता मिली।  बॉलीवूड में रामसे हॉरर का सिक्का जम गया।  इसके बाद, इन दोनों भाइयों ने अँधेरा, दरवाज़ा, और कौन, गेस्ट हाउस, दहशत, सन्नाटा, होटल, घुंघरू की आवाज़, आदि ढेरों  हॉरर फ़िल्में बनाई।  इनमे ३डी सामरी, तहखाना, वीराना, पुरानी हवेली, बंद दरवाज़ा उल्लेखनीय हैं। श्याम रामसे ने १९९३ में टीवी पर द ज़ी हॉरर शो का निर्माण कर, टेलीविज़न पर हॉरर  शो की शुरुआत कर दी।  उनकी आखिरी कुछ फिल्मों में धुंद : द फॉग, घुटन, बचाओ - इनसाइड भूत है और नेबर्स उल्लेखनीय है।  रामसे बंधुओं की हॉरर फिल्मों का जलवा इस तथ्य से नज़र आता है कि १९८४ में जब अमिताभ बच्चन, अमज़द  खान, राखी और ज़ीनत अमान की प्रकाश महरा निर्देशित फिल्म लावारिस रिलीज़ हुई थी, उसी दिन तुलसी और श्याम रामसे निर्देशित फिल्म पुराना मंदिर भी रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में सेक्स, ड्रामा, संगीत और भय का ऐसा माहौल था कि दर्शक अमिताभ बच्चन की फिल्म देखने के बजाय पुराना मंदिर देखने जा पहुंचता था। 

ट्रेलर फिल्म Made In China


गोशा की अंधी तीरंदाज़ Hina Khan


मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान के उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कुछ चित्र उनके प्रशंसकों  में उत्सुकता पैदा कर रहे हैं। इन चित्रों में हिना खान जंगली वेशभूषा में धनुष बाण थामे तीरंदाज़  जैसी नज़र आ रही हैं।  इन चित्रों में उनकी मुद्रा लड़ाकू है। यह चित्र इंडो-हॉलीवुड प्रोजेक्ट गोशा के हैं। राहत काज़मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हिना खान एक अंधी योद्धा की अनूठी भूमिका में नज़र आएंगी।

दो टीवी सीरियल
टीवी सीरियल से हॉलीवुड प्रोजेक्ट तक हिना खान का सफर काफी गति वाला रहा है। हिना खान ने, २००९ में स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अक्षरा सिंघानिया की भूमिका से लाखों दर्शकों के बीच अपनी जगह बना ली। लगभग सात साल तक यह शो करने के बाद, हिना खान इस शो से निकल गई। पता चला कि वह अपने बॉय फ्रेंड के साथ मौज मस्ती कर रही हैं। उनकी बॉलीवुड फिल्म की खबरें भी उड़ी। मगर, वह यकायक एकता कपूर के शो कसौटी ज़िन्दगी की में कोमोलिका की भूमिका मे नज़र आने लगी। लेकिन, उनके इस रूप को दर्शकों ने ख़ास पसंद नहीं किया।

अक्षरा से कोमोलिका फिर नाजिया
जब कसौटी ज़िन्दगी की में कोमोलिका ने दुर्घटनाग्रस्त हो गई तो हिना खान भी शो से बाहर हो गई। इसके कुछ समय बाद, उनकी एक फिल्म लाइन्स बनाये जाने की खबरें सुर्ख होने लगी। हुसैन खान की फिल्म लाइन्स भारत-पाकिस्तान सरहद पर पनपने वाले रोमांस पर फिल्म थी। फिल्म में हिना खान की भूमिका नाज़िया की है। फिल्म में ऋषि भूटानी ने नाज़िया के कजिन की भूमिका की है, जिससे नाज़िया का निकाह हो जाता है।

अंधी दुनिया की गोशा
लाइन्स अभी रिलीज़ नहीं हुई है। लेकिन, सोलमेट, विशलिस्ट और हैक्ड जैसी फिल्मों के नाम उनके खाते में दर्ज नज़र आते हैं। अब उनकी इस नई फिल्म का ज़िक्र हो रहा है। गोशा, एच जी वेल्स की १९०४ में लिखी लघु कथा द कंट्री ऑफ़ ब्लाइंड पर आधारित है, जिसमे एक पर्वतारोही फिसल कर ऎसी घाटी में पहुँच जाता है, जहाँ के सब लोग अंधे हैं। वहां पैदा होने वाले बच्चे धीरे धीरे अंधे होते जा रहे हैं। लेकिन, खुद के अंधे होने से पहले वह इस दुनिया में जीना सीख लेते हैं। हिना खान की गोशा भी ऎसी ही लड़की है।  

पांच भाषाओं में 'निशब्दम' Anushka Shetty


हेमंत मधुकर की हॉरर थ्रिलर फिल्म निशब्दम यानि साइलेंस की रिलीज़ की तारीख़ अभी तय नहीं है।  लेकिन, इस फिल्म के पोस्टर पांच भाषाओं तेलुगु, तमिल, मलयालम, हिंदी और इंग्लिश मे रिलीज़ हुए हैं।  निशब्दम, अंग्रेजी में साइलेंट टाइटल के साथ, इन्ही पांच भाषाओँ में रिलीज़ की जाएगी।  दिलचस्प बात यह है कि पांच भाषाओं में बोलती इस फिल्म की नायिका साक्षी एक गूंगी- बहरी पेंटर है।  इस भूमिका को बाहुबली की राजकुमारी अवंतिका अनुष्का शेट्टी कर रही हैं।

लेडी सुपरस्टार अनुष्का !
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में लेडी सुपरस्टार से मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी का हिंदी दर्शकों से पहला परिचय बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों की अवंतिका से हुआ था।  हालाँकि, उनकी तेलुगु भाषा की कई फ़िल्में, टीवी के दर्शक हिंदी में डब संस्करण में देख चुके हैं।  बाहुबली जैसी बड़ी सफलता का बावजूद, २०१८ में उनकी सिर्फ एक फिल्म बागमती ही थी।  यह फिल्म भी एक्शन हॉरर थ्रिलर फिल्म थी।  फिल्म में अनुष्का दोहरी भूमिका में थी तथा उनकी इस भूमिका के लिए सराहना भी हुई। अनुष्का की दो फ़िल्में अरुंधति और नागवल्लि भी हॉरर फ़िल्में थी।

क्रॉसओवर निशब्दम
अनुष्का शेट्टी की हॉरर थ्रिलर फिल्म निशब्दम एक क्रॉसओवर फिल्म है।  इस फिल्म की पृष्ठभूमि सीएटल अमेरिका है।  फिल्म में भारतीय एक्टर माधवन, अंजलि पांडेय और सुब्बराजु के अलावा बाकी ज़्यादातर एक्टर हॉलीवुड से हैं।  फिल्म के निर्देशक हेमंत मधुकर हॉरर फ़िल्में बनाने में माहिर है। उन्होंने, इस फिल्म से पहले दो हिंदी फ़िल्में अ फ्लैट और मुंबई १२५ किलोमीटर ३डी थी।  यह दोनों ही फ़िल्में हॉरर जॉनर की फ़िल्में थी। अलबत्ता, उनकी इकलौती रिलीज़ तेलुगु फिल्म एक एक्शन रोमांस फिल्म थी।

गूंगी चित्रकार अनुष्का शेट्टी
फिल्म निशब्दम में अनुष्का शेट्टी ने गूंगी चित्रकार साक्षी की भूमिका की है। इस भूमिका के लिए उन्होंने साइन लैंग्वेज यानि संकेत भाषा सीखी है।  इस फिल्म में उनका सामना हॉलीवुड की रिजर्वायर डॉग्स, किल बिल, द हेटफुल हेट के वरिष्ठ एक्टर माइकल मैडसन से हो रहा है। इस फिल्म के अलावा, अनुष्का शेट्टी २ अक्टूबर को, चिरंजीवी की पीरियड ड्रामा तेलुगु फिल्म सयेरा नरसिम्हा रेड्डी में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में नज़र आएंगी।  

कहानी में बदलाव के साथ राँझना २


फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक आनंद एल राय, अपनी २०१३ में रिलीज़ फिल्म राँझना के टाइटल को पुनर्जीवित करना चाहते हैं। उनकी नई फिल्म का टाइटल राँझना २ हो सकता है। खबर पुख्ता नहीं है कि फिल्म में हृथिक रोशन होंगे। लेकिन, इतना तय हो चुका है कि राँझना २ में धनुष और सारा अली खान होंगे। 

राँझना को हिट बनाने वाले तमिल सुपरस्टार धनुष को राँझना २ में लिया जाना यह संकेत देता है कि राँझना २ की कहानी बिलकुल नई होगी। नई कहानी की दशा में ही राँझना २ के नायक धनुष हो सकते हैं। क्योंकि, राँझना में धनुष का किरदार फिल्म के अंत में मर जाता है। ऐसा किरदार, बिना नई कहानी के जीवित नहीं किया जा सकता । 

चूंकि, फिल्म की कहानी नई होगी, तभी सोनम कपूर के किरदार की जगह नए किरदार को तैयार किया जा सकता है। शायद इसीलिए सारा अली खान को राँझना २ की नायिका बनाया गया है। फिल्म में धनुष और सारा अली खान की भूमिकाये क्या होंगी, अभी इसका खुलासा होना बाकी है।  लेकिन, इतना तय है कि राँझना २ भी रोमांटिक फिल्म होगी। 

राँझना २ में हृथिक रोशन को धनुष के साथ लिए जाने की पहले की खबर चौंकाने वाली इसलिए थी कि इसे अभय देओल की भूमिका में रोपे जाने की बात कही गई थी। सुपर ३० की सफलता के बाद, हृथिक रोशन किसी सह भूमिका के लिए तैयार होंगे, इस पर शक के पर्याप्त कारण है। इसके अलावा, जब मुख्य चरित्र मारा गया हो और उसकी नायिका का चेहरा बदल दिया गया हो तो फिर अभय देओल के किरदार की क्या ज़रूरत है ! नई कहानी में नया किरदार तो शामिल किया ही जा सकता है !

वैसे टाइटल राँझना २ पर भी लोचा है। आनंद एल राय ने ६ साल पहले राँझना इरोस के साथ मिल कर बनाई थी। इस बार, उन्होंने इरोस से अपने रिश्ते ख़त्म कर लिए है। ऐसे में आनंद की नई फिल्म का टाइटल राँझना २ पर कॉपी राईट का पंगा हो सकता है। अगर यह नहीं सुलझा तो फिल्म का टाइटल राँझना २ से बदला जाना पड़ेगा। यानि राँझना २ में लोचा ही लोचा !

नवोदय टाइम्स १८ सितम्बर २०१९





फिल्मों के ‘Jhund’ में Amitabh Bachchan !


करण जौहर ने, जब हिट मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक धड़क बनाने का ऐलान किया, तब हिंदी रीमेक का निर्देशन का जिम्मा मूल मराठी फिल्म के निर्देशक नागराज मंजुले को नहीं, शशांक खेतान को सौंप दिया। एक हिट फिल्म के निर्देशक के लिए यह मायूसी की बात थी कि उसकी फिल्म के रीमेक का निर्देशन कर कोई दूसरा कर शोहरत बटोर ले गया।

फुटबॉल पर झुण्ड
अब नागराज मंजुले की मायूसी ख़त्म होती नज़र आ रही हैं।  उनकी फुटबॉल पर फिल्म झुण्ड बन कर तैयार है। इस फिल्म में वह बॉलीवुड के महारथी अभिनेता अमिताभ बच्चन को निर्देशित कर रहे हैं।  यह फिल्म एक ऐसे अध्यापक की कहानी है, जो अपने मोहल्ले के बच्चों के फुटबॉल प्रेम को देख कर फुटबॉल टीम बनाने में सफल होता है।  यह फिल्म १३ दिसंबर को प्रदर्शित होने जा रही है।

मर्दानी रानी मुख़र्जी से टकराव !
मगर अमिताभ बच्चन की फिल्म झुण्ड, फुटबॉल खिलाड़ियों के नहीं, फिल्मों के झुण्ड मे घिर गई लगती है। अव्वल बात तो यह कि १३ दिसंबर को अमिताभ बच्चन, झुण्ड के कारण रानी मुख़र्जी की फिल्म मर्दानी २ के सामने आ गए हैं। अमिताभ बच्चन और रानी मुख़र्जी फिल्म ब्लैक जैसी दर्जन भर फिल्मों में अभिनय किया था। अमिताभ बच्चन को रफ़टफ पुलिस अधिकारी रानी मुख़र्जी से मुक़ाबला करना है।

आगे से कार्तिक आर्यन और संजय दत्त
अमिताभ  बच्चन की फिल्म झुण्ड के आगे और पीछे भी फिल्मों की भीड़ हैं।  झुण्ड की रिलीज़ से पहले कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडेय और भूमि पेडनेकर की फिल्म पति पत्नी और वह तथा संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सेनन की ऐतिहासिक युद्ध फिल्म पानीपत के अलावा छोटे बजट की फिल्म आधार प्रदर्शित हो रही है।

पीछे अक्षय और सलमान
२० दिसंबर को, अमिताभ बच्चन की फिल्म का पीछा सलमान खान फिल्म दबंग ३ से कर रहे होंगे। हिट दबंग फ्रैंचाइज़ी की इस तीसरी फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं। इसके एक हफ्ते बाद यानि २७ दिसंबर को अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियरा अडवाणी की फिल्म गुड न्यूज़ रिलीज़ हो रही हैं।  इस प्रकार से, इस समय अमिताभ बच्चन और उनकी फिल्म झुण्ड, कार्तिक आर्यन, अर्जुन कपूर, रानी मुख़र्जी, सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्मों के झुण्ड से घिरी नज़र आती हैं। क्या इन फिल्मों के झुण्ड से निकलना चाहेगी झुण्ड ?

Monday, 16 September 2019

Ajay Devgan का भाई Mahesh Shetty



पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं और कलश जैसे टीवी शो के ज़रिये भारतीय टेलीविज़न पर खूब शोहरत बटोरने वाले महेश शेट्टी ने २०१६ में रितेश देशमुख और नरगिस फाखरी के साथ फ्लॉप फिल्म बैंजो की थी । अब वह भूज: द प्राइड ऑफ इंडिया में अजय  देवगन के छोटे भाई की भूमिका निभाते नज़र आएंगे ।

फिल्म भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया में महेश शेट्टी, भारतीय वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक के छोटे भाई पायलट लक्ष्मण कार्णिक की भूमिका कर रहे हैं। लक्षमण को अपने बड़े भाई विजय के साथ ही भुज में पोस्टिंग मिली थी। फिल्म में विजय कार्णिक की भूमिका अजय देवगन निभा रहे हैं।  इस लिहाज़ से, महेश शेट्टी, अजय देवगन के ऑन स्क्रीन भाई बन जाते हैं।

अपनी इस भूमिका के बारे में महेश शेट्टी बताते हैं," यह फिल्म मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। मुझे खुशी है कि मैं इस तरह की अद्भुत कहानी का हिस्सा बन रहा हूँ।  यह फिल्म महिलाओं की हिम्मत और लगन को सेलिब्रेट करने वाली फिल्म है। अजय सर और फिल्म से जुड़े सभी लोगो के साथ फिल्म में काम करने का अनुभव बहुत ही खूबसूरत रहा।"

अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया अगले साल रिलीज़ की जाएगी।