Sunday 10 November 2019

कुछ बॉलीवुड की १० नवम्बर २०१९


दीपिका पादुकोण की जगह लेने वाली डायना पेंटी  
डायना पेंटी का हिंदी फिल्म डेब्यू एक साल पहले, इम्तियाज़ अली की फिल्म रॉकस्टार से हो जाता, अगर वह मॉडलिंग में व्यस्त न होती।  डायना के इंकार के बाद, रॉकस्टार में रणबीर कपूर की नायिका नरगिस फाखरी बना दी गई। मगर, इम्तियाज़ अली के कारण ही डायना पेंटी को पहली हिंदी फिल्म कॉकटेल मिली।  इम्तियाज़ अली ने कॉकटेल के निर्देशक होमी अदजानिया से डायना की सिफारिश की थी। होमी अदजानिया की फिल्म कॉकटेल में मीरा की भूमिका में डायना पेंटी को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ दीपिका पादुकोण भी थी।  यह वही दीपिका पादुकोण थी, जिन्हे डायना पेंटी ने २००५ में मेबेलीन के विज्ञापन से बाहर कर दिया था। कॉकटेल, डायना की पहली सुपरहिट फिल्म भी थी। इस पहली सफलता के बावजूद, डायना पेंटी की दूसरी हिंदी फिल्म के लिए उनके प्रशंसकों को चार साल तक इंतज़ार करना पड़ा।  डायना की दूसरी हिंदी फिल्म हैप्पी भाग जाएगी भी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी।  इस फिल्म में वह, अभय देओल, जिम्मी शेरगिल और अली फज़ल की इकलौती नायिका थी। फिल्म हिट हुई।  डायना का फिल्म करियर धीमी रफ़्तार से चल निकला। डायना की अब तक बॉम्बे सेंट्रल, हैप्पी फिर भाग जाएगी और खानदानी शफाखाना जैसी फ़िल्में असफल हो चुकी हैं। अपने सात साल लम्बे फिल्म करियर में छह फ़िल्में करने वाली डायना की तीन फ़िल्में कॉकटेल, हैप्पी भाग जाएगी और परमाणु  द स्टोरी ऑफ़ पोखरण हिट फिल्मों में शुमार है। डायना के प्रशंसकों को उनकी अगली फिल्म का इंतज़ार है।  डायना पेंटी जल्द ही, कुणाल  देशमुख के निर्देशन में इंटेंस लव स्टोरी शिद्दत की शूटिंग शुरू करने जा रही है।  दो जोड़ों की इस जीवन यात्रा फिल्म में डायना पेंटी मोहित रैना के साथ जोड़ी बना रही हैं।  फिल्म की दूसरी जोड़ी राधिका मदान और सनी  कौशल की है।  यह फिल्म अगले साल के मध्य में प्रदर्शित होगी।  

अभिनय से प्रभावित करने वाला विदेशी चेहरा है फेरीना वज़ीर
विदेशी रंग-रूप वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस में, फेरीना वज़ीर नया नाम नहीं। ब्रितानी-एशियाई मूल की फेरीना का फिल्म करियर नाटकों से होकर, केतन मेहता की फिल्म रंग रसिया (२००८) से शुरू हुआ।इस फिल्म के दो साल बाद, फेरीना की दूसरी फिल्म सदियाँ: बॉउंड्रीज डिवाइड लव यूनाइटस प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में फेरीना की रोमांटिक जोड़ी, शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा के साथ बनी थी। लेकिन, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हुई। फेरीना का सफलता से पहला परिचय अक्षय कुमार के साथ फिल्म एयरलिफ्ट से हुआ था।  इस फिल्म में फेरीना ने पूरब कोहली के साथ फिल्म कई महत्वपूर्ण और कठिन इमोशनल दृश्य किये थे। एक दृश्य में तो उन्हें बिना किसी संवाद के पूरब के किरदार के प्रति अपनी मोहब्बत का इज़हार करना था। इस फिल्म से फेरीना की बतौर एक्ट्रेस पहचान बन गई। इसके बावजूद, फेरीना को कोई बड़ी फिल्म नहीं मिली। वह, २०१८ में, नंदिता दास के सहादत हसन मंटो की बायोग्राफिकल फिल्म मंटो और मानव भल्ला की ड्रामा फिल्म लस्टम पस्टम में देखा गया।  इन फिल्मों में उनके सह कलाकारों में नवाज़ुद्दीन सिद्द्की, ताहिर राज भसीन, रसिका दुग्गल, ओमपुरी, टिस्का चोपड़ा, आदि अभिनयशील सितारों के नाम शामिल थे। विद्युत् जम्वाल की २९ नवंबर को रिलीज़ होने जा रही एक्शन थ्रिलर फिल्म कमांडो ३ में, फेरीना की ज़ाहिरा की भूमिका बेहद ख़ास है। लेकिन, पूरी तरह से विद्युत् जम्वाल की भूमिका पर केंद्रित कमांडो ३ में फेरीना को अदा शर्मा और अंगिरा धर की चुनौती से निबटना होगा। क्योंकि, फिल्म में अदा शर्मा तो अपनी कमांडो २ की इंस्पेक्टर भावना रेड्डी की सशक्त भूमिका को फिर से कर रही है। क्या कमांडो ३ की अदा और अंगिरा की चुनौती से निबटते हुए फेरीना अपनी कमांड साबित कर पाएंगी ? 

दूसरी बार क्रिकेटर बनेंगे शाहिद कपूर
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, अपनी दूसरी तेलुगु रीमेक फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं।  यह फिल्म, तेलुगु  एक्टर नानी की हिट फिल्म जर्सी की  रीमेक फिल्म है।  जर्सी में नानी ने एक क्रिकेटर की भूमिका की थी, जो बड़ी उम्र में अपने बेटे के खातिर क्रिकेट मैदान में उतरता है और अपनी टीम को जीत दिलवाता है। शाहिद कपूर हिंदी रीमेक में, नानी वाली भूमिका करेंगे।  यानि वह एक उम्रदराज़ क्रिकेटर की भूमिका करेंगे।  यह दूसरा मौका होगा, जब शाहिद कपूर किसी फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका करेंगे। उन्होंने, २००९ में निर्देशक अनुराग सिंह की स्पोर्ट्स फिल्म दिल बोले हड़िप्पा में एक क्रिकेट खिलाड़ी रोहन सिंह की भूमिका की थी।  इस फिल्म में रानी मुख़र्जी सिख का वेश रख कर क्रिकेट खेलती है। हालाँकि, शाहिद कपूर ने, दिल बोले हड़िप्पा में क्रिकेटर की भूमिका की थी।  लेकिन, वह जर्सी के रीमेक के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।  इसलिए, उन्होंने फिल्म की शूटिंग में देरी के बावजूद बल्ला भंजना शुरू कर दिया है। जर्सी के रीमेक का निर्देशन मूल फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्नानुरि ही करेंगे। शाहिद कपूर की पिछली रीमेक फिल्म कबीर सिंह का निर्देशन भी मूल फिल्म अर्जुन रेड्डी के निर्देशक संदीप वंगा ने किया था।  कबीर सिंह को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त सफलता मिली थी।  शाहिद कपूर को उम्मीद है कि जर्सी की रीमेक फिल्म भी बड़ा कारोबार करेगी। अभी जर्सी रीमेक दूसरी स्टारकास्ट के नामों का ऐलान नहीं किया गया है।  लेकिन, इतना पता चला है कि जर्सी रीमेक की शूटिंग चंडीगढ़ में जल्द ही शुरू हो जाएगी। फिल्म २८ अगस्त २०२० को प्रदर्शित होगी।

आहाना कुमरा ने कहा, खुदा हाफिज
लिपस्टिक अंडर माय बुरका में अपने अनातारंग दृश्यों से चर्चित होने वाली अभिनेत्री आहाना कुमरा की अगली फिल्म विद्युत जामवाल अभिनीत फिल्म खुदा हाफिज होगी । फारुक कबरी निर्देशित इस फिल्म में आहना एक अरबी एजेंट की भूमिका कर रही हैं । इस फिल्म की शूटिंग ९ अक्टूबर से उज्बेकिस्तान में शुरू हो चुकी है। फिल्म में विद्युत् जामवाल और आहना कुमार की जोड़ी नहीं बन रही । क्योंकि, इस फिल्म की कहानी विद्युत के किरदार समीर और उसकी पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है। मगर, फिल्म के काफी दृश्यों में, विद्युत् जामवाल और आहना कुमरा के चरित्र आमने-सामने आयेंगे । इस फिल्म में आहना को काफी एक्शन भी करने हैं । इसके लिए आहना किक बॉक्सिंग और बॉक्सिंग का गहन प्रशिक्षण ले रही हैं । इस प्रशिक्षण के दौरान, आहना की गर्दन में दर्द भी होने लगता है । लेकिन, आहना कहती हैं, “मुझे पता नहीं था कि एक्शन सीन इतने कठिन होते है । लेकिन यह आपकी तैयारी का एक हिस्सा होते है । मैं कह सकती हूं कि हम लोग बहुत मेहनत कर रहे हैं।फारुक कबीर इस फिल्म की शूटिंग उज्बेकिस्तान के सबसे पुराने शहरों में से एक खिव्हा में कर रहे है । इस फिल्म की शूटिंग सिल्क रोड पर भी होगी । यह शूटिंग शिड्यूल नवंबर के मध्य तक पूरा हो जाएगा । उसके बाद, फिल्म की शूटिंग भारत में शुरू होगी ।

सरकार की सेवा में श्रेयस तलपड़े 
शीर्षक से यह समझने की ज़रुरत नहीं कि अभिनेता श्रेयस तलपडे, अभिनय छोड़ कर सरकारी नौकरी करने लगे हैं । दरअसल, यह श्रेयस की बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म का टाइल यानि ‘सरकार की सेवा में’ हैं । श्रेयस की यह फिल्म, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ पोस्टर बॉयज़ के बाद उनका दूसरा प्रोजेक्ट है । यह फिल्म वास्तविक घटना पर, जीवन के उतार-चढ़ाव के बीच सामजिक सन्देश देने वाली हास्यपूर्ण फिल्म है फिल्म की पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश के एक छोटे शहर की है । फिल्म का टाइटल सरकार की सेवा में फिल्म की विषयवस्तु को लेकर उत्सुकता पैदा करता है । इस फिल्म में वरिष्ठ सुधीर पांडे के साथ टीवी सीरियल रूप मर्द का नया स्वरुप की रोमिला श्रद्धा जायसवाल, मुन्नाभाई फेम अनिल चरणजीत, बिजेंद्र काला तथा श्रेयस पांडे और निखिल मेहता के नए चेहरे लिए गए हैं ।

इंडियन २ के खलनायक अनिल कपूर !
कमल हासन, ७ नवंबर को ६५ के हो गए। इसके साथ ही उन्हें, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहते हुए  ६० साल भी हो गए । इसके साथ ही, वह अपनी नई फिल्म इंडियन २ की शूटिंग भी कर रहे हैं। कमल हासन की १९९६ में प्रदर्शित विजिलांते एक्शन फिल्म इंडियन को बड़ी सफलता मिली थी। लेकिन, इस फिल्म का सीक्वल बनाने में, कमल हासन और निर्देशक शंकर को २३ साल लग गए। इस सीक्वल फिल्म की शूटिंग, आजकल भोपाल में हो रही है। इसका एक महत्वपूर्ण एक्शन सीक्वेंस ग्वालियर में पिछले दिनों शूट हुआ। इस एक्शन सीक्वेंस में २ हजार के करीब जूनियर आर्टिस्ट्स ने हिस्सा लिया। इस दृश्य को फिल्माने में ४० करोड़ खर्च हुए हैं।  इंडियन, निर्देशक शंकर के करियर की तीसरी फिल्म थी। यह कमल हासन और शंकर की एक्टर-डायरेक्टर जोड़ी पहली बार बनी थी। इंडियन २ में, कमल हासन के साथ इंडियन की मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर की स्टारकास्ट नहीं है। इस फिल्म में कमल हसन का साथ सिद्धार्थ के अलावा काजल अगरवाल और रकुल प्रीत सिंह दे रही है। अंदरूनी खबर यह है कि फिल्म की एक खल भूमिका के लिए बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अनिल कपूर को साइन किया गया है। फिल्म के सेट से, शंकर के साथ अनिल कपूर की फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई थी। शंकर ने अनिल कपूर को फिल्म नायक (२००१) में निर्देशित किया था। इंडियन २ की शूटिंग, इस साल दिसंबर में पूरी हो जाएगी।  उम्मीद की जा रही है कि कमल हासन की यह फिल्म अगले साल १४ अप्रैल को रिलीज़ होगी।  

दबंग ३ के कैमियो में प्रीटी जिंटा
हेलोवीन डे पर, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रीटी ज़िंटा ने धमाका कर दिया। प्रीटी ज़िंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान के साथ अपने कुछ फोटो पोस्ट किये।  इन फोटो में वह सलमान खान के दबंग कॉप चुलबुल पांडेय के साथ नज़र आ रही हैं।  उन्होंने लिखा, "इस हेलोवीन पर मैं यूपी में किसी ख़ास से मिली।  बोलो कौन ! सोचो और बोलो।" उत्तर प्रदेश पुलिस के रॉबिनहुड टाइप के कॉप चुलबुल पांडेय के किरदार वाली सलमान खान की सफल दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म दबंग ३ क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है। दबंग और दबंग २ में सलमान खान की नायिका रज्जो की भूमिका सोनाक्षी सिन्हा ने की थी। दबंग ३ में दबंग का प्रीक्वेल भी है। इसलिए, इस फिल्म में सलमान खान की दो नायिकाएं नज़र आएंगी। फिल्म में रज्जो के अलावा ख़ुशी का किरदार भी है, जिसे स्क्रीन पर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर कर रही हैं। तब प्रीटी ज़िंटा की फिल्म में क्या भूमिका है ? इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गए चित्रों में प्रीटी ज़िंटा, पुलिस की खाकी वर्दी में सलमान खान के साथ नीली वर्दी में नज़र आ रही हैं।  उनकी वर्दी के पीछे पुलिस लिखा नज़र आ रहा है। प्रीटी ज़िंटा ने पुलिस बेंत भी पकड़ रखा है। इससे वह किसी दूसरे देश की कॉप लग रही हैं। प्रीटी ज़िंटा ने भी, चुलबुल पांडेय की पहचान धुप का चश्मा उसी स्टाइल में पीठ पर टांग रखा है। प्रीटी ज़िंटा, फिल्म दबंग ३ में किस और कितनी लम्बी  भूमिका में हैं ? उनका यह कैमियो एक गीत में या कोई संक्षिप्त भूमिका है ? अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, इस चित्र के प्रकाशन के साथ ही प्रशंसकों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। इस कारण से सोशल मीडिया में हेलोवीन डे पर भी ख़ुशी का माहौल बन गया था।

हिंदी में भी ममंगम
पी पदमकुमार निर्देशित और माम्मूटी अभिनीत ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ममंगम का १२४ सेकंड लम्बा ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज़ हुआ ।  इस ट्रेलर में ख़ास तौर पर युद्ध दृश्य हैं ।  ट्रेलर से फिल्म, बाहुबली की टक्कर में काफी भव्य और वीरतापूर्ण लगती है। लेकिन, ममंगम वास्तविक घटना पर है ।  ममंगम की कहानी १८वी शती के भारत में केरल के मालाबार क्षेत्र भरतप्पुजा नदी के तट पर हर साल लगने वाले ममंकम मेले की है।  इस मेले में, चावेरुकल योद्धा, ज़मोरिन साम्राज्य को उखाड़ फेंकने की योजना बनाते है। इस कहानी को सजीव पिल्लई ने लिखा है। उन्होंने ही फिल्म का छायांकन भी किया है। पटकथा रूपांतरण शंकर रामकृष्णन ने किया है। हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए २१ नवंबर को रिलीज़ हो रही इस फिल्म में आकर्षण के कई कारण है। फिल्म के तमाम स्टंट दृश्यों का संयोजन बॉलीवुड के जाने पहचाने शाम कौशल ने किया है।  शाम कौशल ने हालिया तीन बड़ी फिल्मों संजू, पल्टन और कलंक का स्टंट संयोजन किया था।  उनकी पिछली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ थी। ममंगम में, अनुमाया की भूमिका अभिनेत्री प्राची तेहलान ने की है।  इस बास्केटबॉल खिलाडी प्राची को टीवी दर्शक शो इक्यावन की सुशील के तौर पर पहचानते हैं।  इस शो की शूटिंग के दौरान ही प्राची को फिल्म ममंगम मिली थी। ममंगम को मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी डब कर रिलीज़ किया जाएगा।  इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाये जाने का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि परदे पर फिल्म की जो भव्यता नज़र आएगी, वह वीएफएक्स का प्रभाव नहीं, बल्कि वास्तविकता है। बकौल माम्मूटी, इस फिल्म के लिए मलयालम फिल्म उद्योग  के इतिहास का सबसे बड़ा सेट बनाया गया था।  इस फिल्म के निर्माण में ४५ करोड़ खर्च हुए हैं। अगर ममंगम  को  सफलता मिलती है तो इससे मलयालम फिल्म  उद्योग की शक्ल ही बदल जाएगी। 

राष्ट्रीय सहारा १० नवम्बर २०१९



परमाणु बम की त्रासदी से जन्मा था Godzilla !


जापान की मीडिया फ्रैंचाइज़ी द गॉडजिला को, पिछली ३ नवम्बर को ६५ साल हो गए। तोहो की इस दैत्याकार जीव कल्पना गॉडजिला या गोज्जिला का नाम सबसे लम्बे समय तक चलती रहने वाली फिल्म फ्रैंचाइज़ी के तौर पर गिनेस वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज है। इस फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म गॉडजिला ३ नवम्बर १९५४ को रिलीज़ हुई थी। दुनिया के तमाम देशों में लोकप्रिय इस फ्रैंचाइज़ी में ३५ फ़िल्में बनाई जा चुकी हैं।  इसमें से ३२ फ़िल्में जापान की तोहो कंपनी द्वारा तथा तीन फ़िल्में अमेरिकी फिल्म निर्माताओं द्वारा बनाई गई हैं।

कैसे जन्मा गॉडजिला ?
गॉडजिला फिल्मों के बारे में जानने से पहले गॉडजिला की जन्म की पृष्ठभूमि को जानना ज़रूरी है। गॉडजिला का जन्म दूसरे विश्वयुद्ध में जापान पर परमाणु हमले की त्रासदी का परिणाम है। १९४५ में, पहले ६ अगस्त को हिरोशिमा और ९ अगस्त को नागासाकी पर अमेरिकी जहाज़ों ने परमाणु बम बरसाए थे। इन हमलों मे लाखों जापानी नागरिक मारे गए थे। इनसे कहीं बहुत ज्यादा इस हमले के विकिरण का शिकार हो कर अपंग और विरूप हो गए थे। इस हमले ने, जापानी जनमानस को गहरा आघात पहुँचाया था। लेकिन, तोहो को इस त्रासदी को राक्षस के तौर पर फिल्म में उतारने का विचार १९५२ में दोबारा प्रदर्शित १९३३ की अमेरिकी मॉन्स्टर फिल्म किंग कॉंग और १९५३ की फिल्म द बीस्ट फ्रॉम २००० की व्यवसायिक सफलता के बाद पैदा हुआ।

गोरिरा+ कुजिरा यानि गोजिरा
पहली गॉडजिला फिल्म जापान में गोजिरा टाइटल के साथ रिलीज़ हुई थी। गोजिरा, दो जापानी शब्दों गोरिरा यानि गोरिल्ला और कुजिरा यानि व्हेल से मिल कर बना है। इन दो शब्दों से गॉडजिला के विशाल आकार और ताकत का पता चलता है। गॉडजिला जन्म परमाणु हमले के बाद पैदा हुई रेडियोएक्टिविटी से हुआ। यह जीव नष्ट नहीं हो सकता और असीम शक्ति रखने वाला है।

बदलती रहने वाली थीम
गॉडजिला फिल्मों की खासियत यह है कि इन फिल्मो की टोन और थीम हर फिल्म के साथ बदलती रहती थी। कभी गॉडजिला फिल्मों की थीम राजनीतिक होती तो कभी हिंसा से भरपूर। कभी इन फिल्मों में एलियंस और राक्षसों के साथ गॉडजिला के युद्ध वालाखालिस एक्शन होता। गॉडजिला  फिल्मों को बच्चों के मनोरंजन के उद्देश्य से सामान्य थीम के साथ भी बनाया गया। इन तमाम फिल्मों में गॉडजिला जहाँ विनाशकारी नज़र आता है, वही वह मानवता को बचाने का काम भी करता था।

गॉडजिला फिल्मों का  इतिहास और विकास
इशिरो हौंडा निर्देशित, पहली फिल्म गॉडजिला, ३ नवंबर १९५४ को प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में  गॉडजिला के जन्म का चित्रण हुआ था।  अमेरिका द्वारा परमाणु हथियारों के परीक्षण का परिणामस्वरूप डायनासोर जितने बड़ी राक्षसी आकृति गॉडज़िला का जन्म होता है। उसके हमले से युद्ध के बाद के जापान में नाभिकीय प्रलय का भय पैदा हो जाता है। शुरूआती फिल्मों में गॉडजिला जापान के लिए विनाशकारी नज़र आता है। मोतोयोशि ओडा निर्देशित गॉडजिला रेड्स अगेन ऎसी ही फिल्म थी, जिसमें गॉडजिला की वापसी होती है और वह ओसाका को नष्ट कर देता है। गॉडजिला का अपने पुराने दुश्मन अंगुइरस से युद्ध भी जापान के लिए तबाही ही लाता है।

इशिरो हौंडा की फ़िल्में
गॉडजिला फ्रैंचाइज़ी की १९६२ से १९६५ के मध्य बनाई गई अगली चार फिल्मों का निर्देशन, पहली फिल्म गॉडजिला के निर्देशक इशिरो हौंडा ने किया था। किंग कॉंग वर्सेज गॉडजिला ११ अगस्त १९६२ को प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म में एक अमेरिकी सबमरीन के कारण गॉडज़िला फिर जाग जाता है। एक अमेरिकी दवा कंपनी अपनी  दवाओं के प्रचार के लिए किंग कॉंग को पकड़ लेता है।  इसके बाद माउंट फुजि में युद्ध शुरू हो जाता है। मोथरा वर्सेज गॉडज़िला २० अप्रैल १९६४ को प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में मनुष्य मोथरा से जापान को नष्ट करने वाले गॉडज़िला को रोकने की प्रार्थना करते हैं। अब गॉडज़िला और मोथरा आमने सामने आ जाते हैं।

मानवता को बचाने वाला गॉडजिला
२० दिसंबर १९६४ को रिलीज़ हुई फिल्म गिधौरा द थ्री-हेडेड मॉन्स्टर से गॉडजिला का रक्षक रूप उभर कर आता था। इस फिल्म से गिधौरा का भी परिचय मिलता है। वीनस के सहयोगी, एक राजकुमारी के शरीर से, मानवता को धमकी देते हैं कि बादशाह गिधौरा आने वाला है। अब जापानियों को जीवित रहने के लिए गॉडजिला, रोडन और मोथरा का ही सहारा है। इन्वेजन ऑफ़ एस्ट्रो-मॉन्स्टर १९ दिसंबर १९६५ को रिलीज़ हुई। इस फिल्म में एलियंस मानवो को समझाते हैं कि वह उन्हें किंग गिधौरा को परास्त करने के लिए गॉडजिला और रोडान को दे दें। लेकिन वह धोखा देकर अपने राक्षसों को पृथ्वी पर हमला करने के लिए भेज देते हैं।

सामुद्रिक खतरे
गॉडजिला फ्रैंचाइज़ी की अगली दो फ़िल्में जुन फुकुदा ने निर्देशित की थी। फुकुदा की पहली निर्देशित फिल्म एबिरा, हॉरर ऑफ़ द डीप १७ दिसंबर १९६६ को प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में एक युवक समुद्र में अपने भाई की खोज करने के लिए बोट चुरा लेता है। लेकिन, उनकी यह बोट एक रहस्यमय टापू से टकरा कर नष्ट हो जाती है।  वहां उन्हें गॉडजिला का सामना करना पड़ता है। दरअसल, इस फिल्म की परिकल्पना में किंग कॉंग था । लेकिन, बाद में इसे गॉडजिला से बदल दिया गया। फुकुदा की दूसरी फिल्म सन ऑफ़ गॉडजिला १६ दिसंबर १९६७ को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में कुछ वैज्ञानिक समुद्र में बदलाव का परीक्षण कर रहे हैं। उस समय उन्हें गॉडजिला के अपने बच्चे को एक विशालकाय कीड़े से बचाने के लिए युद्ध का चश्मदीद बनना पड़ता है। इस में, दर्शकों का गॉडजिला के बच्चे मिनिला से पहला परिचय होता है।

मॉंस्टरों का हमला
अगली दो गॉडजिला फिल्मों में जापान पर मॉनस्टरों का हमला होता दिखाया गया था। उनसे जापान को बचाने के लिए गॉडजिला अकेला सहारा था। इशिरो हौंडा निर्देशित पहली मॉन्स्टर अटैक फिल्म डिस्ट्रॉय आल मॉन्स्टर्स १ अगस्त १९६८ तथा दूसरी फिल्म आल मॉन्स्टर्स अटैक २० दिसंबर १९६९ को प्रदर्शित हुई।


प्रदूषण के खतरे बताने वाली फ़िल्में
गॉडजिला अब मानवता का मददगार बन गया है।  इसिलए उसे योशीमित्सु बन नो निर्देशित फिल्म गॉडजिला वर्सेज हेडोरा में प्रदूषण के खतरे से चेताया गया था। इसी के फलस्वरूप हेडोरा का जन्म होता है। १९७० के दशक में गॉडजिला वर्सेज हेडोरा के अलावा गॉडजिला फ्रैंचाइज़ी की चार फ़िल्में गॉडजिला वर्सेज गिगन (१९७२), गॉडजिला वर्सेज मेंगलों (१९७३), गॉडजिला वर्सेज मचगोड़ज़िला (१९७४) और टेरर ऑफ़ मचगोड़ज़िला (१९७५) प्रदर्शित हुई। इन फिल्मों का निर्देशन जुन फुकुदा और इशिरो हौंडा ने किया था।

धीमी हुई गॉडजिला की रफ़्तार
सत्तर के दशक के बाद, गॉडजिला फिल्मों का निर्माण धीमी रफ़्तार से होने लगा। अगले दो दशकों में आठ गॉडजिला फ़िल्में रिलीज़ हुई।  इनमे रिटर्न ऑफ़ गॉडजिला (१९८४), गॉडजिला वर्सेज बायोलांते (१९८९), गॉडजिला वर्सेज किंग घिडोरा (१९९१), गॉडजिला वर्सेज मोथरा (१९९२) गॉडजिला वर्सेज मेकागोड़ज़िला २ (१९९३), गॉडजिला वर्सेज स्पेसगॉडजिला (१९९४), गॉडजिला वर्सेज डेस्टोरॉय (१९९५) और गॉडजिला २००० मिलेनियम (१९९९) प्रदर्शित हुई। २१वी शताब्दी के पहले दशक में गॉडजिला वर्सेज मेगागिरस (२०००), गॉडजिला, मोथरा एंड किंग घिडोरा जायंट मॉन्स्टर्स आल-आउट अटैक (२००१), गॉडजिला अगेंस्ट मेकागोड़ज़िला (२००२), गॉडजिला : टोक्यो एसओएस (२००३) और गॉडजिला: फाइनल वॉर (२००४) जैसी पांच फ़िल्में प्रदर्शित हुई।

अमेरिका ने बनाया गॉडजिला
२०१४ में, अमेरिकी निर्माता लीजेंडरी पिक्चर्स को गॉडजिला में फिर आकर्षण नज़र आया। गैरेथ एडवर्ड्स ने तोहो की गॉडजिला फ्रैंचाइज़ी की रिबूट फिल्म गॉडजिला का निर्माण किया। इससे पहले, १९९८ में भी अमेरिकी निर्माताओं द्वारा १९९८ में गॉडजिला फिल्म का निर्माण किया गया। इस फिल्म के निर्देशक रोलां एमरिच थे। गॉडजिला के पांच साल बाद यानि इसी साल माइकल डोगेटी के निर्देशन में बनी फिल्म गॉडजिला : किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स रिलीज़ हुई। गॉडजिला और किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स के बीच जापान में गॉडजिला सीरीज की तीन फ़िल्में शिन गॉडजिला (२०१६), गॉडजिला: प्लेनेट ऑफ़ द मॉन्स्टर्स (२०१७) तथा २०१८ में दो फिल्मों गॉडजिला: सिटी ऑन द एज ऑफ़ बैटल और गॉडजिला: द प्लेनेट ईटर रिलीज़ हुई।

गॉडजिला ३५ और ३६
गॉडजिला फ्रैंचाइज़ी की ३५वी फिल्म गॉडजिला २: किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स ३१ मई २०१९ को रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म गैरेथ एडवर्ड्स निर्देशित गॉडजिला (२०१४) की सीक्वल फिल्म थी। इस फिल्म का निर्देशन माइकल डोहर्टी ने किया था। इस फिल्म में रोड़ान, मोथरा, किंग घिडोरा तथा दूसरे राक्षसों का परिचय भी करवाया गया था। क्रिप्टो-जूलॉजिकल एजेंसी मोनार्क को एक बार फिर विशाल आकार के राक्षसों गॉडजिला, मोथरा, रोड़ान और किंग घिडोरा का सामना करना पड़ता है।
गॉडजिला फ्रैंचाइज़ी की ३६वी फिल्म गॉडजिला वर्सेज कॉंग, दरअसल आदम विन्गार्ड निर्देशित फिल्म गॉडजिला वर्सेज कॉंग, गॉडजिला: किंग ऑफ़ मॉन्स्टर्स (२०१९) और कॉंग: स्कल आइलैंड (२०१७) की सीक्वल फिल्म है। यह लीजेंडरी स्टूडियो की मॉन्स्टरवर्स की चौथी और किंग कॉंग फ्रैंचाइज़ी की १२वी फिल्म भी है। यह १३ मार्च २०२० को प्रदर्शित होगी।

Saturday 9 November 2019

फिल्म Panipat की सकीना बेगम Zeenat Amaan का पोस्टर


Rajanikanth की फिल्म Darbar का तमिल, हिंदी और तेलुगु मोशन पोस्टर





बाला के १०.१५ करोड़ : Ayushman Khurana और Amar Kaushik की रिकॉर्ड ओपनिंग फिल्म


हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री से सफल फिल्म डेब्यू  करने वाले निर्देशक अमर कौशिक और लगातार हिट फिल्म दे रहे आयुष्मान खुराना की जोड़ी रंग ला रही है। इस जोड़ी की कॉमेडी फिल्म बाला ने पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से इसे साबित भी कर दिया। एक गंजे होते जा रहे युवक की कहानी बाला ने पहले दिन १०.१५ करोड़ का कारोबार किया है। यह आयुष्मान खुराना और अमर कौशिक की किसी फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग है।

आयुष्मान खुराना की फ़िल्में २०१७ से लगातार अच्छा कारोबार कर रही हैं। आयुष्मान की हर अगली फिल्म बेहतर कारोबार ही करती है। खुराना की २०१७ में प्रदर्शित फिल्म बरेली की बर्फी ने पहले दिन २.४२ करोड़ की ओपनिंग ली थी।  २०१७ में ही रिलीज़ आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म शुभ मंगल सावधान ने २.७१ करोड़ का कारोबार किया था।  २०१८ में रिलीज़ आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन ने २.७० करोड़ की ओपनिंग ली।

अंधाधुन की सफलता के बाद, आयुष्मान खुराना की फिल्मे छलांगे मारने लगी। आर्टिकल १५ ने ५.०२ करोड़ और बधाई हो ने ७.३५ करोड़ का कारोबार किया। इसी साल रिलीज़ फिल्म ड्रीम गर्ल से, आयुष्मान खुराना की फिल्मों ने दोहरे अंकों वाली ओपनिंग लेनी शुरू कर दी।  ड्रीम गर्ल ने १०.०५ करोड़ की ओपनिंग ली।  अब बाला ने इसे भी १०.१५ करोड़ के कलेक्शन के साथ बेहतर कर लिया है।


बाला के निर्देशक अमर कौशिक के लिए यह सफलता उत्साहित करने वाली हैं। अमर की राजकुमार  राव और श्रद्धा कपूर की भूमिका वाली पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री ने ६.८२ करोड़ की ओपनिंग निकाली थी। इस लिहाज से आयुष्मान खुराना और अमर कौशिक की जोड़ी का यह प्रदर्शन काफी प्रभावशाली है। 

Tera Baap Aaya फिल्म Commando 3

फैशन नाइट्स के मेजबान डिजाइनर Rohit Verma



पेपर और पाइंट वह स्थान है जहां भोजन, फैशन और विलासिता को एक साथ देखा गया था। जहा ऐस डिजाइनर रोहित वर्मा ने अपनी ग्लैमरस और चकाचौंध वाली फैशन रात की मेजबानी की थी।

इस सितारों से भरी शाम को रोशन करने वाले सितारों में साजिद नाडियाडवाला, पूनम ढिल्लों, युविका चौधरी, प्रिंस नरूला, करण पटेल, करण टैंकर, करण शर्मा, करण कुंद्रा, कोएना मित्रा, अनु मलिक, अभिषेक बजाज, सारा खान, विकास गुप्ता, पार्थ समथान, ऐरिका फर्नांडीस, करणवीर, निया शर्मा, ज़ैन इमाम, जिया माणिक, अदिति गोवित्रीकर, रोहन गंडोत्रा, करिश्मा तन्ना, अर्जुन बिजलानी, मधु भादुड़ी, रेहान रॉय, आदि उल्लेखनीय नाम थे ।

शाम के वक़्त, जब मेहमानो ने चकाचौंध करने वाले अपने सबसे शानदार कपड़े पहने थे, तब पीपर एंड पाइंट मैं ग्लैमर की बारिश हुई।

भोजन और फैशन में सर्वश्रेष्ठ का स्वाद लेने के लिए, शहर में प्रसिद्ध फिल्म, टेलीविजन और फैशन से जुड़ी हस्तियाँ मौजूद थी ।

पेपर एंड पाइंट की लीना जैन ने कहा, "रोहित वर्मा और हमारे बीच तालमेल एकदम सही था क्योंकि भोजन और फैशन दोनों के पीछे रचनात्मक प्रक्रिया में प्रेरणा शामिल है । इतिहास की प्रशंसा, प्रयोग करने की इच्छा,साधनों का चयन-चाहे वह कपड़े हों या खाने का पदार्थ ही प्रेरणा है ।“

डिजाइनर रोहित वर्मा का कहना है "पीपर एंड पाइंट शाम की मेजबानी करने के लिए एक आदर्श स्थान था। यह फैशन, मस्ती और भोजन का एक शानदार मिश्रण है । स्वादिष्ट भोजन और ग्लैमर से अधिक शाम का आनंद लेने का इससे अच्छा तरीका और क्या हो सकता है ।"

स्तन कैंसर पर बाते करने के लिए प्रेरित किया Tahira Kashyap ने



स्तन कैंसर महिलाओं में सबसे अधिक पाए जाने वाले कैंसर में से एक है, हालांकि, इस पर चर्चा करना भारत में एक टैबू  है। भारत के प्रमुख लेखकों में से एक ताहिरा कश्यप को भी उनके परिवार द्वारा उनके पॉज़िटिव डायग्नोसिस के बारे में बात करने से मना कर दिया गया था।

लेकिन ताहिरा कश्यप ने समाज के इन टैबू से हटकर इंस्टाग्राम पर कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में अपनी बात खुलकर रखती आयी हैं।

हाल ही में ताहिरा कश्यप को शाहरुख खान द्वारा होस्ट किये जाने वाले शो 'टेड टॉक्स इंडिया नई बात' में आमंत्रित किया गया था, जहां उन्होंने बताया कि सबसे कठिन समय कब होता है। ताहिरा उन 26 वक्ताओं में से एक थीं जो बेहतर भारत के भविष्य को आकार दे रही हैं।

ताहिरा कहते हैं, "इस महत्वपूर्ण मंच को इस तरह के अद्भुत लोगों के साथ साझा करना और मेरी कहानी साझा करने में सक्षम होना एक सौभाग्य की बात है। खुलेआम इसके बारे में बात करने के पीछे एकमात्र कारण यह है कि प्रारंभिक स्तन कैंसर के लक्षण सभी के दिमाग में बैठ जाए और किसी को भी इन लक्षणों को जानने के बाद उन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह विचार डर पैदा करने के लिए नहीं है, बल्कि सतर्क करने के लिए है। यह न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया में मृत्यु दर को बदल सकता है। मैं टेड टॉक्स की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे ये अवसर दिया।"

शो में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के वक्ताओं को दिखाया गया है, जिन्होंने भारत में स्वास्थ्य, पर्यावरण जागरूकता और यौन शोषण जैसे प्रमुख मुद्दों से निपटने के लिए अपने विचारों पर प्रकाश डाला।

कुली जोड़ी के साथ Emran Hashmi की दो फ़िल्में


आजकल, सोशल मीडिया पर एक्टरों द्वारा अपनी फिल्म का ऐलान करने का चलन बन गया है।  इसी कड़ी में इमरान हाश्मी ने सोशल मीडिया पर अपने दो फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों का ऐलान किया है।

ख़ास बात यह है कि इमरान हाश्मी की यह दो  फ़िल्में कुली एक्टरों के साथ है।  यानि, इन दो फिल्मों में इमरान हाश्मी के साथी सितारों में ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन के नाम शामिल है।  ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन की मर्दाना जोड़ी ने कई हिट फिल्मों में काम किया है।  इस जोड़ी की फिल्म कुली, २ दिसंबर १९८३ को प्रदर्शित हुई थी। ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन की जोड़ी की एक फिल्म १०२ नॉट आउट पिछले साल रिलीज़ हुई थी।

इमरान हाश्मी के ऐलान के अनुसार, इमरान हाश्मी की पहली फिल्म द बॉडी होगी। यह फिल्म १३ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित होगी।  इस फिल्म में उनके कोस्टार ऋषि कपूर होंगे।  स्पेनिश  फिल्म द बॉडी की इस रीमेक फिल्म का निर्देशन मलयालम फिल्म निर्देशक जीतू जोसफ कर रहे हैं।  स्पेनिश क्राइम थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म की कहानी एक दुर्घटना एक हत्या और मृत देह की तलाश पर घूमती है।ऋषि कपूर एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नज़र आएंगे।  इस फिल्म में इमरान हाश्मी के साथ शोभिता धूलिपाला और वेदिका भी है।  वेदिका, दक्षिण की फिल्मों के स्थापित अभिनेत्री है।  द बॉडी उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी।  निर्देशक जीतू जोसफ की फिल्म दृश्यम को हिंदी दर्शक भी देख चुके हैं।  वैसे यह फिल्म जीतू की भी पहली हिंदी फिल्म होगी।

इमरान हाश्मी की दूसरी फिल्म चेहरे होगी। यह फिल्म २४ अप्रैल २०२० को प्रदर्शित होगी।  इस फिल्म में, इमरान हाश्मी के सह अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं।  मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म चेहरे, रूमी जाफरी की लिखित पटकथा पर खुद रूमी द्वारा ही निर्देशित किया गया  है।  इस फिल्म में कृति खरबंदा और रिया चक्रवर्ती भी हैं। रूमी की, गली गली में चोर है के आठ साल बाद, निर्देशक के तौर पर वापसी हो रही है। अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे।  

Ekta Kapoor का Alt Balaji की परंपरा में Broken But Beautiful Season 2


एकता कपूर के, बालाजी पिटारे में शोज की भरमार है।  उनके शो हर जॉनर में होते है।  यह शो हर OTT  प्लेटफार्म पर बहते रहते हैं।  उनके शो की कहानियों का कोई सर पैर नहीं होता।  कुछ भी अलग सा लिखा हुआ, एकता कपूर के बालाजी का आशीर्वाद पा जाएगा।

रेशु नाथ के लिखे और संतोष सिंह द्वारा निर्देशित शो ब्रोकन बट ब्यूटीफुल एक ऐसा ही शो था।  यह शो ज़ी५ पर  पिछले साल स्ट्रीम हुआ।  इस सीरीज में विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी प्रमुख भूमिका में हैं।

ब्रोकन बट ब्यूटीफुल की कहानी वीर समीरा के टूटे दिल की कहानी है।  वीर एक दुर्घटना अपनी पत्नी की मौत के बाद अकेला पड़ गया है।  वह अकेले में अपनी पत्नी से बात करता नज़र आता है।  उसकी बहन और बहनोई उससे इस स्थिति से उबरने को कहते हैं।  ऐसे में, वीर को कार्तिक का मकान खरीदना पड़ता है, जिसका दिल समीरा से टूट गया है। वह वीर को अपना मकान बेच देता है।लेकिन, वीर को इस मकान का मालिक बनने के लिए समीरा के दस्तखत चाहिए, क्योंकि वह भी इस मकान की एक हिस्सेदार है।  समीरा एक ही शर्त पर दस्तखत करने को तैयार हो होती है कि वीर उसे एक आखिरी बार कार्तिक से बात करने का मौका देगा।

इस कहानी में सर पैर थोड़ा नज़र आ रहा होता है। लेकिन, यह तब बेसिर पैर का हो जाता है, जब वीर और समीरा, कार्तिक को आकर्षित करने के लिए खुद को प्रेमी-प्रेमिका के तौर पर दिखाने लगते हैं।  इसका औचित्य समझ से बाहर है। इसके बावजूद, दर्शकों ने ब्रोकन बट ब्यूटीफुल को पसंद किया।


अब इस ब्रोकन और ब्यूटीफुल का दूसरा सीजन फिर बहने जा रहा है ।  इस सीजन में भी विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी अपनी अपनी भूमिकाओं में नज़र आएंगी। कहानी किस सर पैर की होती है, देखना दिलचस्प होगा। यह शो २७ नवम्बर से स्ट्रीम करेगा ।

Star Trek Discovery में प्रमुख भूमिका में Adil Hussain



इस साल, बॉम्बरिया, डेल्ही क्राइम, कबीर सिंह और साहो जैसी फिल्मों में नज़र आये अभिनेता आदिल हुसैन, अब सीबीएस की टीवी सीरीज स्टार ट्रेक डिस्कवरी में नज़र आने वाले हैं।

इस वेब सीरीज के तीसरे सीजन के ट्रेलर में आदिल हुसैन की भूमिका केंद्रीय लगती है। क्योंकि, वह सीरीज के एक चरित्र मिचैल बर्नहम से कहते नज़र आ रहे हैं कि 'मैं इस ऑफिस को रोज देखता था. मुझे विस्वास था कि मेरी आशा बेकार नहीं जायेगी। यह आशा तुम हो।'

इस चरित्र में, आदिल हुसैन अभिनय के कैसे कारनामे दिखाएँगे, इसका पता तो इस सीरीज के रिलीज़ होने के बाद ही चलेगा। फिलहाल तो इस सीरीज की शूटिंग टोरंटो कनाडा में चल रही है। यह शूटिंग दिसम्बर में ख़त्म हो जायेगी।

यूएसएस एंटरप्राइज से संकट का सिग्नल पा कर, यूएसएस डिस्कवरी की टीम कैप्टेन क्रिस्टोफर पाइक के नेतृत्व में नए मिशन की ओर निकल पड़ती है।

इस नए सीजन की स्ट्रीमिंग के बाद, स्टार ट्रेक के अंतर्गत नई कहानियों का विस्तार किया जायेगा।इस सीजन का प्रीमियर अगले साल किसी समय होगा।

इसके साथ ही आदिल हुसैन, स्टार ट्रेक सीरीज में भारतीय अमेरिकी मौलिक पंचोली और रेखा सिन्हा के बाद शामिल होने वाले भारतीय बन जायेंगे। 

Black ब्यूटी Shruti Hassan





Friday 8 November 2019

फिल्म Motichoor Chaknachoor का गीत कैसे बनेगी सरकार


Bypass Road की सुपर मॉडल Shama Sikander


आज रिलीज़ नील नितिन मुकेश की, उनके छोटे भाई नमन द्वारा निर्देशित ड्रामा  थ्रिलर फिल्म बाईपास रोड में शमा सिकंदर सारा ब्रगेंजा की भूमिका में है।  सारा एक सुपर मॉडल है।  वह बेहद बोल्ड और चतुर है।  सुपर मॉडल सारा की अपनी भूमिका में, शमा के लिए अपना ग्लैमर पक्ष दिखाने के बहुत मौके हैं। वह फिल्म में  इनका पूरा पूरा फायदा उठाती नज़र आती है।  




फिल्म बाईपास रोड एक थ्रिलर फिल्म है।  फिल्म का थ्रिल सुपर मॉडल सारा की हत्या के इर्दगिर्द घूमता रहता है।  कहने का मतलब यह कि फिल्म की पूरी कहानी शमा की भूमिका के इर्दगिर्द ही घूमती रहती है।  शमा ने इस भूमिका का फायदा इस तरह से उठाया है कि उनका ग्लैमर पक्ष खूब उभर का आता है।  वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट में इसी ग्लैमर के कारण पहचानी जाती हैं।


राजस्थान के मकराना में जन्मी शमा सिकंदर टीवी एक्ट्रेस हैं और फिल्म एक्ट्रेस भी और फिल्म निर्माता भी। सोनी के शो यह मेरी लाइफ है की पूजा के रूप मे उनकी पहचान बनी। वह जोड़ी कमाल की, मन में है विश्वास, सेवन और बाल वीर की भयंकर पारी की नकारात्मक भूमिकाओं से पहचानी जाती है।


बाईपास रोड, शमा सिकंदर की परदे पर वापसी कही जा सकती है।  शमा सिकंदर टीवी पर आने से पहले फिल्म एक्ट्रेस हुआ करती थी। उन्होंने, दो बड़ी फिल्मों प्रेम अगन और मन से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की।  फिल्म प्रेम अगन, निर्देशक फ़िरोज़ खान की अपने बेटे फरदीन की लॉन्चिंग फिल्म थी।  मन में, आमिर खानअनिल कपूर और  मनीषा कोइराला मुख्य भूमिका में थे। इन दोनों फिल्मों में शमा सिकंदर के अभिनय की प्रशंसा हुई।  लेकिन, यह दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर खलास हो गई।


इन दो फिल्मों की असफलता के बाद, शमा सिकंदर ने टेलीविज़न का रुख किया।  लेकिन, सब टीवी के शो बाल वीर के बाद, शमा सिकंदर टीवी की दुनिया से भी दूर हो गई।