जापान की मीडिया फ्रैंचाइज़ी द गॉडजिला को, पिछली ३ नवम्बर को ६५ साल हो गए। तोहो की इस
दैत्याकार जीव कल्पना गॉडजिला या गोज्जिला का नाम सबसे लम्बे समय तक चलती रहने
वाली फिल्म फ्रैंचाइज़ी के तौर पर गिनेस वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज है। इस
फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म गॉडजिला ३ नवम्बर १९५४ को रिलीज़ हुई थी। दुनिया के तमाम
देशों में लोकप्रिय इस फ्रैंचाइज़ी में ३५ फ़िल्में बनाई जा चुकी हैं। इसमें से ३२ फ़िल्में जापान की तोहो कंपनी
द्वारा तथा तीन फ़िल्में अमेरिकी फिल्म निर्माताओं द्वारा बनाई गई हैं।
कैसे जन्मा गॉडजिला ?
गॉडजिला फिल्मों के बारे में जानने से पहले गॉडजिला की जन्म की पृष्ठभूमि
को जानना ज़रूरी है। गॉडजिला का जन्म दूसरे विश्वयुद्ध में जापान पर परमाणु हमले की
त्रासदी का परिणाम है। १९४५ में, पहले ६ अगस्त को हिरोशिमा और ९ अगस्त को नागासाकी
पर अमेरिकी जहाज़ों ने परमाणु बम बरसाए थे। इन हमलों मे लाखों जापानी नागरिक मारे
गए थे। इनसे कहीं बहुत ज्यादा इस हमले के विकिरण का शिकार हो कर अपंग और विरूप हो
गए थे। इस हमले ने,
जापानी जनमानस को गहरा आघात पहुँचाया था। लेकिन, तोहो को इस
त्रासदी को राक्षस के तौर पर फिल्म में उतारने का विचार १९५२ में दोबारा प्रदर्शित
१९३३ की अमेरिकी मॉन्स्टर फिल्म किंग कॉंग और १९५३ की फिल्म द बीस्ट फ्रॉम २००० की
व्यवसायिक सफलता के बाद पैदा हुआ।
गोरिरा+ कुजिरा यानि गोजिरा
पहली गॉडजिला फिल्म जापान में गोजिरा टाइटल के साथ रिलीज़ हुई थी। गोजिरा, दो जापानी
शब्दों गोरिरा यानि गोरिल्ला और कुजिरा यानि व्हेल से मिल कर बना है। इन दो शब्दों
से गॉडजिला के विशाल आकार और ताकत का पता चलता है। गॉडजिला जन्म परमाणु हमले के
बाद पैदा हुई रेडियोएक्टिविटी से हुआ। यह जीव नष्ट नहीं हो सकता और असीम शक्ति
रखने वाला है।
बदलती रहने वाली थीम
गॉडजिला फिल्मों की खासियत यह है कि इन फिल्मो की टोन और थीम हर फिल्म के
साथ बदलती रहती थी। कभी गॉडजिला फिल्मों की थीम राजनीतिक होती तो कभी हिंसा से
भरपूर। कभी इन फिल्मों में एलियंस और राक्षसों के साथ गॉडजिला के युद्ध वालाखालिस
एक्शन होता। गॉडजिला फिल्मों को बच्चों के
मनोरंजन के उद्देश्य से सामान्य थीम के साथ भी बनाया गया। इन तमाम फिल्मों में
गॉडजिला जहाँ विनाशकारी नज़र आता है, वही वह मानवता को बचाने का काम भी करता था।
गॉडजिला फिल्मों का इतिहास और विकास
इशिरो हौंडा निर्देशित, पहली फिल्म गॉडजिला, ३ नवंबर १९५४ को प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म
में गॉडजिला के जन्म का चित्रण हुआ
था। अमेरिका द्वारा परमाणु हथियारों के
परीक्षण का परिणामस्वरूप डायनासोर जितने बड़ी राक्षसी आकृति गॉडज़िला का जन्म होता
है। उसके हमले से युद्ध के बाद के जापान में नाभिकीय प्रलय का भय पैदा हो जाता है।
शुरूआती फिल्मों में गॉडजिला जापान के लिए विनाशकारी नज़र आता है। मोतोयोशि ओडा
निर्देशित गॉडजिला रेड्स अगेन ऎसी ही फिल्म थी, जिसमें गॉडजिला की वापसी होती है और वह
ओसाका को नष्ट कर देता है। गॉडजिला का अपने पुराने दुश्मन अंगुइरस से युद्ध भी
जापान के लिए तबाही ही लाता है।
इशिरो हौंडा की फ़िल्में
गॉडजिला फ्रैंचाइज़ी की १९६२ से १९६५ के मध्य बनाई गई अगली चार फिल्मों का
निर्देशन, पहली फिल्म
गॉडजिला के निर्देशक इशिरो हौंडा ने किया था। किंग कॉंग वर्सेज गॉडजिला ११ अगस्त
१९६२ को प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में
एक अमेरिकी सबमरीन के कारण गॉडज़िला फिर जाग जाता है। एक अमेरिकी दवा कंपनी
अपनी दवाओं के प्रचार के लिए किंग कॉंग को
पकड़ लेता है। इसके बाद माउंट फुजि में
युद्ध शुरू हो जाता है। मोथरा वर्सेज गॉडज़िला २० अप्रैल १९६४ को प्रदर्शित हुई थी।
इस फिल्म में मनुष्य मोथरा से जापान को नष्ट करने वाले गॉडज़िला को रोकने की
प्रार्थना करते हैं। अब गॉडज़िला और मोथरा आमने सामने आ जाते हैं।
मानवता को बचाने वाला गॉडजिला
२० दिसंबर १९६४ को रिलीज़ हुई फिल्म गिधौरा द थ्री-हेडेड मॉन्स्टर से
गॉडजिला का रक्षक रूप उभर कर आता था। इस फिल्म से गिधौरा का भी परिचय मिलता है।
वीनस के सहयोगी,
एक राजकुमारी के शरीर से, मानवता को धमकी देते हैं कि बादशाह गिधौरा आने वाला
है। अब जापानियों को जीवित रहने के लिए गॉडजिला, रोडन और मोथरा का ही सहारा है। इन्वेजन ऑफ़
एस्ट्रो-मॉन्स्टर १९ दिसंबर १९६५ को रिलीज़ हुई। इस फिल्म में एलियंस मानवो को
समझाते हैं कि वह उन्हें किंग गिधौरा को परास्त करने के लिए गॉडजिला और रोडान को
दे दें। लेकिन वह धोखा देकर अपने राक्षसों को पृथ्वी पर हमला करने के लिए भेज देते
हैं।
सामुद्रिक खतरे
गॉडजिला फ्रैंचाइज़ी की अगली दो फ़िल्में जुन फुकुदा ने निर्देशित की थी।
फुकुदा की पहली निर्देशित फिल्म एबिरा, हॉरर ऑफ़ द डीप १७ दिसंबर १९६६ को प्रदर्शित
हुई थी। इस फिल्म में एक युवक समुद्र में अपने भाई की खोज करने के लिए बोट चुरा
लेता है। लेकिन,
उनकी यह बोट एक रहस्यमय टापू से टकरा कर नष्ट हो जाती है। वहां उन्हें गॉडजिला का सामना करना पड़ता है।
दरअसल, इस फिल्म की
परिकल्पना में किंग कॉंग था । लेकिन, बाद में इसे गॉडजिला से बदल दिया गया।
फुकुदा की दूसरी फिल्म सन ऑफ़ गॉडजिला १६ दिसंबर १९६७ को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म
में कुछ वैज्ञानिक समुद्र में बदलाव का परीक्षण कर रहे हैं। उस समय उन्हें गॉडजिला
के अपने बच्चे को एक विशालकाय कीड़े से बचाने के लिए युद्ध का चश्मदीद बनना पड़ता
है। इस में, दर्शकों का
गॉडजिला के बच्चे मिनिला से पहला परिचय होता है।
मॉंस्टरों का हमला
अगली दो गॉडजिला फिल्मों में जापान पर मॉनस्टरों का हमला होता दिखाया गया
था। उनसे जापान को बचाने के लिए गॉडजिला अकेला सहारा था। इशिरो हौंडा निर्देशित
पहली मॉन्स्टर अटैक फिल्म डिस्ट्रॉय आल मॉन्स्टर्स १ अगस्त १९६८ तथा दूसरी फिल्म
आल मॉन्स्टर्स अटैक २० दिसंबर १९६९ को प्रदर्शित हुई।
प्रदूषण के खतरे बताने वाली फ़िल्में
गॉडजिला अब मानवता का मददगार बन गया है।
इसिलए उसे योशीमित्सु बन नो निर्देशित फिल्म गॉडजिला वर्सेज हेडोरा में
प्रदूषण के खतरे से चेताया गया था। इसी के फलस्वरूप हेडोरा का जन्म होता है। १९७०
के दशक में गॉडजिला वर्सेज हेडोरा के अलावा गॉडजिला फ्रैंचाइज़ी की चार फ़िल्में
गॉडजिला वर्सेज गिगन (१९७२), गॉडजिला वर्सेज मेंगलों (१९७३), गॉडजिला
वर्सेज मचगोड़ज़िला (१९७४) और टेरर ऑफ़ मचगोड़ज़िला (१९७५) प्रदर्शित हुई। इन फिल्मों
का निर्देशन जुन फुकुदा और इशिरो हौंडा ने किया था।
धीमी हुई गॉडजिला की रफ़्तार
सत्तर के दशक के बाद, गॉडजिला फिल्मों का निर्माण धीमी रफ़्तार से होने
लगा। अगले दो दशकों में आठ गॉडजिला फ़िल्में रिलीज़ हुई। इनमे रिटर्न ऑफ़ गॉडजिला (१९८४), गॉडजिला
वर्सेज बायोलांते (१९८९),
गॉडजिला वर्सेज किंग घिडोरा (१९९१), गॉडजिला वर्सेज मोथरा (१९९२) गॉडजिला वर्सेज
मेकागोड़ज़िला २ (१९९३),
गॉडजिला वर्सेज स्पेसगॉडजिला (१९९४), गॉडजिला वर्सेज डेस्टोरॉय (१९९५) और गॉडजिला
२००० मिलेनियम (१९९९) प्रदर्शित हुई। २१वी शताब्दी के पहले दशक में गॉडजिला वर्सेज
मेगागिरस (२०००),
गॉडजिला,
मोथरा एंड किंग घिडोरा जायंट मॉन्स्टर्स आल-आउट अटैक (२००१), गॉडजिला
अगेंस्ट मेकागोड़ज़िला (२००२), गॉडजिला : टोक्यो एसओएस (२००३) और गॉडजिला: फाइनल
वॉर (२००४) जैसी पांच फ़िल्में प्रदर्शित हुई।
अमेरिका ने बनाया गॉडजिला
२०१४ में,
अमेरिकी निर्माता लीजेंडरी पिक्चर्स को गॉडजिला में फिर आकर्षण नज़र आया।
गैरेथ एडवर्ड्स ने तोहो की गॉडजिला फ्रैंचाइज़ी की रिबूट फिल्म गॉडजिला का निर्माण
किया। इससे पहले,
१९९८ में भी अमेरिकी निर्माताओं द्वारा १९९८ में गॉडजिला फिल्म का निर्माण
किया गया। इस फिल्म के निर्देशक रोलां एमरिच थे। गॉडजिला के पांच साल बाद यानि इसी
साल माइकल डोगेटी के निर्देशन में बनी फिल्म गॉडजिला : किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स रिलीज़
हुई। गॉडजिला और किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स के बीच जापान में गॉडजिला सीरीज की तीन
फ़िल्में शिन गॉडजिला (२०१६), गॉडजिला: प्लेनेट ऑफ़ द मॉन्स्टर्स (२०१७) तथा २०१८
में दो फिल्मों गॉडजिला: सिटी ऑन द एज ऑफ़ बैटल और गॉडजिला: द प्लेनेट ईटर रिलीज़
हुई।
गॉडजिला ३५ और ३६
गॉडजिला फ्रैंचाइज़ी की ३५वी फिल्म गॉडजिला २: किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स ३१ मई
२०१९ को रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म गैरेथ एडवर्ड्स निर्देशित गॉडजिला (२०१४) की
सीक्वल फिल्म थी। इस फिल्म का निर्देशन माइकल डोहर्टी ने किया था। इस फिल्म में
रोड़ान, मोथरा, किंग घिडोरा
तथा दूसरे राक्षसों का परिचय भी करवाया गया था। क्रिप्टो-जूलॉजिकल एजेंसी मोनार्क
को एक बार फिर विशाल आकार के राक्षसों गॉडजिला, मोथरा, रोड़ान और किंग घिडोरा का सामना करना पड़ता
है।
गॉडजिला फ्रैंचाइज़ी की ३६वी फिल्म गॉडजिला वर्सेज कॉंग, दरअसल आदम
विन्गार्ड निर्देशित फिल्म गॉडजिला वर्सेज कॉंग, गॉडजिला: किंग ऑफ़ मॉन्स्टर्स (२०१९) और
कॉंग: स्कल आइलैंड (२०१७) की सीक्वल फिल्म है। यह लीजेंडरी स्टूडियो की
मॉन्स्टरवर्स की चौथी और किंग कॉंग फ्रैंचाइज़ी की १२वी फिल्म भी है। यह १३ मार्च
२०२० को प्रदर्शित होगी।
No comments:
Post a Comment