Sunday 10 November 2019

कुछ बॉलीवुड की १० नवम्बर २०१९


दीपिका पादुकोण की जगह लेने वाली डायना पेंटी  
डायना पेंटी का हिंदी फिल्म डेब्यू एक साल पहले, इम्तियाज़ अली की फिल्म रॉकस्टार से हो जाता, अगर वह मॉडलिंग में व्यस्त न होती।  डायना के इंकार के बाद, रॉकस्टार में रणबीर कपूर की नायिका नरगिस फाखरी बना दी गई। मगर, इम्तियाज़ अली के कारण ही डायना पेंटी को पहली हिंदी फिल्म कॉकटेल मिली।  इम्तियाज़ अली ने कॉकटेल के निर्देशक होमी अदजानिया से डायना की सिफारिश की थी। होमी अदजानिया की फिल्म कॉकटेल में मीरा की भूमिका में डायना पेंटी को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ दीपिका पादुकोण भी थी।  यह वही दीपिका पादुकोण थी, जिन्हे डायना पेंटी ने २००५ में मेबेलीन के विज्ञापन से बाहर कर दिया था। कॉकटेल, डायना की पहली सुपरहिट फिल्म भी थी। इस पहली सफलता के बावजूद, डायना पेंटी की दूसरी हिंदी फिल्म के लिए उनके प्रशंसकों को चार साल तक इंतज़ार करना पड़ा।  डायना की दूसरी हिंदी फिल्म हैप्पी भाग जाएगी भी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी।  इस फिल्म में वह, अभय देओल, जिम्मी शेरगिल और अली फज़ल की इकलौती नायिका थी। फिल्म हिट हुई।  डायना का फिल्म करियर धीमी रफ़्तार से चल निकला। डायना की अब तक बॉम्बे सेंट्रल, हैप्पी फिर भाग जाएगी और खानदानी शफाखाना जैसी फ़िल्में असफल हो चुकी हैं। अपने सात साल लम्बे फिल्म करियर में छह फ़िल्में करने वाली डायना की तीन फ़िल्में कॉकटेल, हैप्पी भाग जाएगी और परमाणु  द स्टोरी ऑफ़ पोखरण हिट फिल्मों में शुमार है। डायना के प्रशंसकों को उनकी अगली फिल्म का इंतज़ार है।  डायना पेंटी जल्द ही, कुणाल  देशमुख के निर्देशन में इंटेंस लव स्टोरी शिद्दत की शूटिंग शुरू करने जा रही है।  दो जोड़ों की इस जीवन यात्रा फिल्म में डायना पेंटी मोहित रैना के साथ जोड़ी बना रही हैं।  फिल्म की दूसरी जोड़ी राधिका मदान और सनी  कौशल की है।  यह फिल्म अगले साल के मध्य में प्रदर्शित होगी।  

अभिनय से प्रभावित करने वाला विदेशी चेहरा है फेरीना वज़ीर
विदेशी रंग-रूप वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस में, फेरीना वज़ीर नया नाम नहीं। ब्रितानी-एशियाई मूल की फेरीना का फिल्म करियर नाटकों से होकर, केतन मेहता की फिल्म रंग रसिया (२००८) से शुरू हुआ।इस फिल्म के दो साल बाद, फेरीना की दूसरी फिल्म सदियाँ: बॉउंड्रीज डिवाइड लव यूनाइटस प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में फेरीना की रोमांटिक जोड़ी, शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा के साथ बनी थी। लेकिन, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हुई। फेरीना का सफलता से पहला परिचय अक्षय कुमार के साथ फिल्म एयरलिफ्ट से हुआ था।  इस फिल्म में फेरीना ने पूरब कोहली के साथ फिल्म कई महत्वपूर्ण और कठिन इमोशनल दृश्य किये थे। एक दृश्य में तो उन्हें बिना किसी संवाद के पूरब के किरदार के प्रति अपनी मोहब्बत का इज़हार करना था। इस फिल्म से फेरीना की बतौर एक्ट्रेस पहचान बन गई। इसके बावजूद, फेरीना को कोई बड़ी फिल्म नहीं मिली। वह, २०१८ में, नंदिता दास के सहादत हसन मंटो की बायोग्राफिकल फिल्म मंटो और मानव भल्ला की ड्रामा फिल्म लस्टम पस्टम में देखा गया।  इन फिल्मों में उनके सह कलाकारों में नवाज़ुद्दीन सिद्द्की, ताहिर राज भसीन, रसिका दुग्गल, ओमपुरी, टिस्का चोपड़ा, आदि अभिनयशील सितारों के नाम शामिल थे। विद्युत् जम्वाल की २९ नवंबर को रिलीज़ होने जा रही एक्शन थ्रिलर फिल्म कमांडो ३ में, फेरीना की ज़ाहिरा की भूमिका बेहद ख़ास है। लेकिन, पूरी तरह से विद्युत् जम्वाल की भूमिका पर केंद्रित कमांडो ३ में फेरीना को अदा शर्मा और अंगिरा धर की चुनौती से निबटना होगा। क्योंकि, फिल्म में अदा शर्मा तो अपनी कमांडो २ की इंस्पेक्टर भावना रेड्डी की सशक्त भूमिका को फिर से कर रही है। क्या कमांडो ३ की अदा और अंगिरा की चुनौती से निबटते हुए फेरीना अपनी कमांड साबित कर पाएंगी ? 

दूसरी बार क्रिकेटर बनेंगे शाहिद कपूर
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, अपनी दूसरी तेलुगु रीमेक फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं।  यह फिल्म, तेलुगु  एक्टर नानी की हिट फिल्म जर्सी की  रीमेक फिल्म है।  जर्सी में नानी ने एक क्रिकेटर की भूमिका की थी, जो बड़ी उम्र में अपने बेटे के खातिर क्रिकेट मैदान में उतरता है और अपनी टीम को जीत दिलवाता है। शाहिद कपूर हिंदी रीमेक में, नानी वाली भूमिका करेंगे।  यानि वह एक उम्रदराज़ क्रिकेटर की भूमिका करेंगे।  यह दूसरा मौका होगा, जब शाहिद कपूर किसी फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका करेंगे। उन्होंने, २००९ में निर्देशक अनुराग सिंह की स्पोर्ट्स फिल्म दिल बोले हड़िप्पा में एक क्रिकेट खिलाड़ी रोहन सिंह की भूमिका की थी।  इस फिल्म में रानी मुख़र्जी सिख का वेश रख कर क्रिकेट खेलती है। हालाँकि, शाहिद कपूर ने, दिल बोले हड़िप्पा में क्रिकेटर की भूमिका की थी।  लेकिन, वह जर्सी के रीमेक के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।  इसलिए, उन्होंने फिल्म की शूटिंग में देरी के बावजूद बल्ला भंजना शुरू कर दिया है। जर्सी के रीमेक का निर्देशन मूल फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्नानुरि ही करेंगे। शाहिद कपूर की पिछली रीमेक फिल्म कबीर सिंह का निर्देशन भी मूल फिल्म अर्जुन रेड्डी के निर्देशक संदीप वंगा ने किया था।  कबीर सिंह को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त सफलता मिली थी।  शाहिद कपूर को उम्मीद है कि जर्सी की रीमेक फिल्म भी बड़ा कारोबार करेगी। अभी जर्सी रीमेक दूसरी स्टारकास्ट के नामों का ऐलान नहीं किया गया है।  लेकिन, इतना पता चला है कि जर्सी रीमेक की शूटिंग चंडीगढ़ में जल्द ही शुरू हो जाएगी। फिल्म २८ अगस्त २०२० को प्रदर्शित होगी।

आहाना कुमरा ने कहा, खुदा हाफिज
लिपस्टिक अंडर माय बुरका में अपने अनातारंग दृश्यों से चर्चित होने वाली अभिनेत्री आहाना कुमरा की अगली फिल्म विद्युत जामवाल अभिनीत फिल्म खुदा हाफिज होगी । फारुक कबरी निर्देशित इस फिल्म में आहना एक अरबी एजेंट की भूमिका कर रही हैं । इस फिल्म की शूटिंग ९ अक्टूबर से उज्बेकिस्तान में शुरू हो चुकी है। फिल्म में विद्युत् जामवाल और आहना कुमार की जोड़ी नहीं बन रही । क्योंकि, इस फिल्म की कहानी विद्युत के किरदार समीर और उसकी पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है। मगर, फिल्म के काफी दृश्यों में, विद्युत् जामवाल और आहना कुमरा के चरित्र आमने-सामने आयेंगे । इस फिल्म में आहना को काफी एक्शन भी करने हैं । इसके लिए आहना किक बॉक्सिंग और बॉक्सिंग का गहन प्रशिक्षण ले रही हैं । इस प्रशिक्षण के दौरान, आहना की गर्दन में दर्द भी होने लगता है । लेकिन, आहना कहती हैं, “मुझे पता नहीं था कि एक्शन सीन इतने कठिन होते है । लेकिन यह आपकी तैयारी का एक हिस्सा होते है । मैं कह सकती हूं कि हम लोग बहुत मेहनत कर रहे हैं।फारुक कबीर इस फिल्म की शूटिंग उज्बेकिस्तान के सबसे पुराने शहरों में से एक खिव्हा में कर रहे है । इस फिल्म की शूटिंग सिल्क रोड पर भी होगी । यह शूटिंग शिड्यूल नवंबर के मध्य तक पूरा हो जाएगा । उसके बाद, फिल्म की शूटिंग भारत में शुरू होगी ।

सरकार की सेवा में श्रेयस तलपड़े 
शीर्षक से यह समझने की ज़रुरत नहीं कि अभिनेता श्रेयस तलपडे, अभिनय छोड़ कर सरकारी नौकरी करने लगे हैं । दरअसल, यह श्रेयस की बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म का टाइल यानि ‘सरकार की सेवा में’ हैं । श्रेयस की यह फिल्म, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ पोस्टर बॉयज़ के बाद उनका दूसरा प्रोजेक्ट है । यह फिल्म वास्तविक घटना पर, जीवन के उतार-चढ़ाव के बीच सामजिक सन्देश देने वाली हास्यपूर्ण फिल्म है फिल्म की पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश के एक छोटे शहर की है । फिल्म का टाइटल सरकार की सेवा में फिल्म की विषयवस्तु को लेकर उत्सुकता पैदा करता है । इस फिल्म में वरिष्ठ सुधीर पांडे के साथ टीवी सीरियल रूप मर्द का नया स्वरुप की रोमिला श्रद्धा जायसवाल, मुन्नाभाई फेम अनिल चरणजीत, बिजेंद्र काला तथा श्रेयस पांडे और निखिल मेहता के नए चेहरे लिए गए हैं ।

इंडियन २ के खलनायक अनिल कपूर !
कमल हासन, ७ नवंबर को ६५ के हो गए। इसके साथ ही उन्हें, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहते हुए  ६० साल भी हो गए । इसके साथ ही, वह अपनी नई फिल्म इंडियन २ की शूटिंग भी कर रहे हैं। कमल हासन की १९९६ में प्रदर्शित विजिलांते एक्शन फिल्म इंडियन को बड़ी सफलता मिली थी। लेकिन, इस फिल्म का सीक्वल बनाने में, कमल हासन और निर्देशक शंकर को २३ साल लग गए। इस सीक्वल फिल्म की शूटिंग, आजकल भोपाल में हो रही है। इसका एक महत्वपूर्ण एक्शन सीक्वेंस ग्वालियर में पिछले दिनों शूट हुआ। इस एक्शन सीक्वेंस में २ हजार के करीब जूनियर आर्टिस्ट्स ने हिस्सा लिया। इस दृश्य को फिल्माने में ४० करोड़ खर्च हुए हैं।  इंडियन, निर्देशक शंकर के करियर की तीसरी फिल्म थी। यह कमल हासन और शंकर की एक्टर-डायरेक्टर जोड़ी पहली बार बनी थी। इंडियन २ में, कमल हासन के साथ इंडियन की मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर की स्टारकास्ट नहीं है। इस फिल्म में कमल हसन का साथ सिद्धार्थ के अलावा काजल अगरवाल और रकुल प्रीत सिंह दे रही है। अंदरूनी खबर यह है कि फिल्म की एक खल भूमिका के लिए बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अनिल कपूर को साइन किया गया है। फिल्म के सेट से, शंकर के साथ अनिल कपूर की फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई थी। शंकर ने अनिल कपूर को फिल्म नायक (२००१) में निर्देशित किया था। इंडियन २ की शूटिंग, इस साल दिसंबर में पूरी हो जाएगी।  उम्मीद की जा रही है कि कमल हासन की यह फिल्म अगले साल १४ अप्रैल को रिलीज़ होगी।  

दबंग ३ के कैमियो में प्रीटी जिंटा
हेलोवीन डे पर, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रीटी ज़िंटा ने धमाका कर दिया। प्रीटी ज़िंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान के साथ अपने कुछ फोटो पोस्ट किये।  इन फोटो में वह सलमान खान के दबंग कॉप चुलबुल पांडेय के साथ नज़र आ रही हैं।  उन्होंने लिखा, "इस हेलोवीन पर मैं यूपी में किसी ख़ास से मिली।  बोलो कौन ! सोचो और बोलो।" उत्तर प्रदेश पुलिस के रॉबिनहुड टाइप के कॉप चुलबुल पांडेय के किरदार वाली सलमान खान की सफल दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म दबंग ३ क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है। दबंग और दबंग २ में सलमान खान की नायिका रज्जो की भूमिका सोनाक्षी सिन्हा ने की थी। दबंग ३ में दबंग का प्रीक्वेल भी है। इसलिए, इस फिल्म में सलमान खान की दो नायिकाएं नज़र आएंगी। फिल्म में रज्जो के अलावा ख़ुशी का किरदार भी है, जिसे स्क्रीन पर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर कर रही हैं। तब प्रीटी ज़िंटा की फिल्म में क्या भूमिका है ? इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गए चित्रों में प्रीटी ज़िंटा, पुलिस की खाकी वर्दी में सलमान खान के साथ नीली वर्दी में नज़र आ रही हैं।  उनकी वर्दी के पीछे पुलिस लिखा नज़र आ रहा है। प्रीटी ज़िंटा ने पुलिस बेंत भी पकड़ रखा है। इससे वह किसी दूसरे देश की कॉप लग रही हैं। प्रीटी ज़िंटा ने भी, चुलबुल पांडेय की पहचान धुप का चश्मा उसी स्टाइल में पीठ पर टांग रखा है। प्रीटी ज़िंटा, फिल्म दबंग ३ में किस और कितनी लम्बी  भूमिका में हैं ? उनका यह कैमियो एक गीत में या कोई संक्षिप्त भूमिका है ? अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, इस चित्र के प्रकाशन के साथ ही प्रशंसकों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। इस कारण से सोशल मीडिया में हेलोवीन डे पर भी ख़ुशी का माहौल बन गया था।

हिंदी में भी ममंगम
पी पदमकुमार निर्देशित और माम्मूटी अभिनीत ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ममंगम का १२४ सेकंड लम्बा ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज़ हुआ ।  इस ट्रेलर में ख़ास तौर पर युद्ध दृश्य हैं ।  ट्रेलर से फिल्म, बाहुबली की टक्कर में काफी भव्य और वीरतापूर्ण लगती है। लेकिन, ममंगम वास्तविक घटना पर है ।  ममंगम की कहानी १८वी शती के भारत में केरल के मालाबार क्षेत्र भरतप्पुजा नदी के तट पर हर साल लगने वाले ममंकम मेले की है।  इस मेले में, चावेरुकल योद्धा, ज़मोरिन साम्राज्य को उखाड़ फेंकने की योजना बनाते है। इस कहानी को सजीव पिल्लई ने लिखा है। उन्होंने ही फिल्म का छायांकन भी किया है। पटकथा रूपांतरण शंकर रामकृष्णन ने किया है। हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए २१ नवंबर को रिलीज़ हो रही इस फिल्म में आकर्षण के कई कारण है। फिल्म के तमाम स्टंट दृश्यों का संयोजन बॉलीवुड के जाने पहचाने शाम कौशल ने किया है।  शाम कौशल ने हालिया तीन बड़ी फिल्मों संजू, पल्टन और कलंक का स्टंट संयोजन किया था।  उनकी पिछली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ थी। ममंगम में, अनुमाया की भूमिका अभिनेत्री प्राची तेहलान ने की है।  इस बास्केटबॉल खिलाडी प्राची को टीवी दर्शक शो इक्यावन की सुशील के तौर पर पहचानते हैं।  इस शो की शूटिंग के दौरान ही प्राची को फिल्म ममंगम मिली थी। ममंगम को मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी डब कर रिलीज़ किया जाएगा।  इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाये जाने का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि परदे पर फिल्म की जो भव्यता नज़र आएगी, वह वीएफएक्स का प्रभाव नहीं, बल्कि वास्तविकता है। बकौल माम्मूटी, इस फिल्म के लिए मलयालम फिल्म उद्योग  के इतिहास का सबसे बड़ा सेट बनाया गया था।  इस फिल्म के निर्माण में ४५ करोड़ खर्च हुए हैं। अगर ममंगम  को  सफलता मिलती है तो इससे मलयालम फिल्म  उद्योग की शक्ल ही बदल जाएगी। 

No comments: