भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 18 December 2019
नई Dabangg 3 girl Saiee Manjrekar
Labels:
Saiee Manjrekar,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
लोकमत मोस्ट स्टाइलिश एवार्ड के लिये Deepika Padukone
Labels:
Deepika Padukone,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Street Dancer 3 D के कुछ दिलचस्प क्षण
Labels:
Shraddha Kapoor,
Varun Dhawan,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पाकिस्तानी Shraddha Kapoor की फिल्म Street Dancer 3D का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Deepika Padukone की फिल्म Chhapaak का Nok Jhok गीत
Labels:
Music Video,
Zee Music Company,
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Zamana Badal Gaya फिल्म Sab Kushal Mangal
Labels:
Music Video,
Zee Music Company
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Varun Dhawan और Tiger Shroff के साथ Shraddha Kapoor दूसरी बार
श्रद्धा
कपूर, आज की सबसे व्यस्त कलाकार हैं। वह हाल ही में, सर्बिया से फिल्म बागी ३ की
शूटिंग करके वापस लौटी हैं। लौटते ही वह अपनी जनवरी में प्रदर्शित होने वाली फिल्म
स्ट्रीट डांसर के प्रमोशन में जुट गई है। आज उनकी इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है। इसके लिए भी उन्होंने, वरुण धवन के साथ सडकों पर जम कर स्ट्रीट डांस किया।
२०१९ में, श्रद्धा कपूर की दो फ़िल्में प्रदर्शित हुई। वह पहली बार किसी
तेलुगु फिल्म की नायिका बनी। प्रभास की फिल्म साहो की नायिका श्रद्धा कपूर ही थी। हिंदी के अलावा दक्षिण की दूसरी भाषाओँ में रिलीज़ इस फिल्म को हिंदी में तो सफलता
मिली। लेकिन, दूसरी भाषाओं में उनकी यह फिल्म कुछ ख़ास नहीं कर पाई। श्रद्धा कपूर
ने इस फिल्म में साहो यानि प्रभास का रोमांस और एक भारतीय एजेंट की भूमिका की थी।
दिलचस्प बात यह थी कि श्रद्धा कपूर की दूसरी फिल्म छिछोरे, साहो के ठीक एक
हफ्ते बाद ही रिलीज़ हुई। नितेश तिवारी निर्देशित सुशांत सिंह राजपूत के साथ
श्रद्धा की यह फिल्म भी हिट साबित हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का
कारोबार किया। इस लिहाज़ से, श्रद्धा कपूर ने दो १०० करोड़ क्लब वाली फिल्मों में
अभिनय किया था।
इस साल भी, श्रद्धा कपूर की कम से कम दो फ़िल्में स्ट्रीट डांसर और बागी ३
ज़रूर रिलीज़ होनी हैं। स्ट्रीट डांसर में वह वरुण धवन के साथ हैं तो बागी ३ में
टाइगर श्रॉफ उनके नायक हैं। श्रद्धा कपूर की २०१९ में रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म २४
जनवरी २०२० को प्रदर्शित होगी। जबकि बागी ३ को ६ मार्च २०२० को प्रदर्शित किया जा
रहा है। क्या श्रद्धा कपूर २०२० में २०१९ वाला जलवा बिखेरेंगी? उम्मीद तो यही की
जा रही है।
Labels:
Shraddha Kapoor,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म,
रिलीज़ डेट
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एक ही दिन रिलीज़ होगी Keanu Reeves की The Matrix 4 और John Wick 4
किआनु रीव्स के भारतीय प्रसंसकों के
लिए ज़बरदस्त खबर है। लगभग डेढ़ साल बाद, यानि २१ मई २०२१ को, हॉलीवुड
अभिनेता कीआनु रीव्स की दो फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ होने जा रही हैं। ११ दिसम्बर
को वार्नर ब्रदर्स ने ऐलान किया कि उनकी मैट्रिक्स फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म द
मैट्रिक्स ४, २१ मई २०२१ को रिलीज़ होगी। यह चौंकाने वाला
ऐलान था। क्योंकि, कीआनु रीव्स की एक दूसरी फिल्म जॉन विक ४, पहले
से ही इस तारीख़ को रिलीज़ होने जा रही थी।
एक्शन फिल्मो का फर्क
हालाँकि, किआनु रीव्स की यह दोनों फ़िल्में एक्शन
फ़िल्में हैं। लेकिन इनमे मूलभूत अंतर है। मैट्रिक्स ४, एक
विज्ञान फंतासी फिल्म है। इंसान के मशीन का शिकार हो जाने की कहानी वाली मैट्रिक्स
की कहानी के विपरीत जॉन विक एक व्यक्ति के अपने घर में चोरी कर उसके पप्पी को मार
डालने वाले चोर की खोज और उसे सजा देने की कहानी वाली विशुद्ध अपराध एक्शन फिल्म
थी।
द मैट्रिक्स के १५ साल बाद जॉन विक
मैट्रिक्स फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म द
मैट्रिक्स के रिलीज़ होने के १५ साल बाद जॉन विक रिलीज़ हुई थी। जब तक जॉन विक के
निर्माण का काम शुरू हुआ, उससे पहले ही मैट्रिक्स फ्रैंचाइज़ी की दो
फ़िल्में मैट्रिक्स रीलोडेड और मैट्रिक्स रिवॉल्युशन्स रिलीज़ हो चुकी थी। चौथी
मैट्रिक्स फिल्म के ऐलान में देरी का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि २०१४ में
पहली जॉन विक फिल्म रिलीज़ होने के ५ साल के अन्दर दूसरी जॉन विक चैप्टर २ (२०१७)
और जॉन विक पैराबेलम (२०१९) रिलीज़ हो चुकी थी।
बड़े बजट की फिल्मों का टकराव कम
हॉलीवुड में इस प्रकार के बड़े टकराव
बहुत कम होते हैं। क्योंकि, हॉलीवुड की भारी बजट से बनी फिल्मों का टकराव
किसी प्रकार से फायदेमंद नहीं होता। फिर यहाँ तो एक ही तारीख़ में, कीआनु
रीव्स की दो फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। इसे,
इन दोनों फिल्मों के स्टूडियो वार्नर ब्रदर्स
और लायंसगेट के लिए नुकसानदेह माना जा रहा है। क्योंकि, एक
ही एक्टर की दो बड़ी फिल्मों का टकराव दोनों ही फिल्मों के लिए ही नुकसानदेह साबित
होगा।
कहीं पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं !
वैसे इसे वार्नर ब्रदर्स का पब्लिसिटी
स्टंट माना जा रहा है। इस स्टूडियो ने ऐसा ही स्टंट २०१६ में भी किया था, जब
उन्होंने अपनी सुपरहीरो फिल्म बैटमैन वर्सेज सुपरमैन डान ऑफ़ द जस्टिस को कैप्टेन
अमेरिका सिविल वॉर की रिलीज़ की तारीख़ ६ मई २०१६ को रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया था।
अब यह बात दीगर है कि पर्याप्त पब्लिसिटी के बाद डान ऑफ़ द जस्टिस को २५ मार्च २०१६
को रिलीज़ करने का फैसला किया गया।
Labels:
Hollywood,
Keanu Reeves,
खबर है,
गर्मागर्म,
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Shahid Kapoor और भाई Ishaan Khattar का Vijay Deverakonda कनेक्शन
आजकल, ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय,
निर्देशक अली अब्बास ज़फर की बतौर निर्माता पहली खाली पीली की शूटिंग में
व्यस्त हैं। ईशान और अनन्या पहली बार एक
साथ कोई फिल्म कर रहे हैं। यह एक एक्शन
रोमांस फिल्म है। फिल्म में भय की ख़ास
भूमिका है। इस फिल्म का निर्देशन मक़बूल
खान कर रहे हैं। मक़बूल खान की भी यह पहली
फिल्म है।
ईशान, शाहिद और विजय कनेक्शन
फिल्म की कहानी में ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय के किरदारों की एक आधी
रात को पहली मुलाक़ात होती है। यह फिल्म एक
तेलुगु फिल्म टैक्सीवाला (२०१८) का हिंदी रीमेक है। टैक्सीवाला, भगवद्गीता
के एक अध्याय पर आधारित है। इस फिल्म के बाद, ईशान खट्टर,
शाहिद कपूर और विजय देवराकोण्डा का कनेक्शन उभर कर आता है। कैसे ?
शाहिद-ईशान भाई-भाई
अब इसे बताने की ज़रुरत नहीं कि ईशान खट्टर, बॉलीवुड
एक्टर शाहिद कपूर के कजिन हैं। क्योंकि,
शाहिद कपूर और ईशान की माँ नीलिमा
अज़ीम है। शाहिद कपूर के पिता,
फिल्म अभिनेता पंकज कपूर हैं, जबकि ईशान
के पिता भी टीवी एक्टर राजेश खट्टर के नीलिमा अज़ीम से बेटे हैं।
अर्जुन रेड्डी की रीमेक में शाहिद कपूर
भिन्न पिताओं की संतान इन दो भाइयों शाहिद और ईशान का विजय देवराकोण्डा
कनेक्शन बड़ा दिलचस्प हैं। लगातार, असफलताओं से
जूझ रहे शाहिद कपूर के फिल्म करियर को, २१ जून २०१९
को रिलीज़ रोमांटिक ड्रामा फिल्म कबीर सिंह ने नया जीवन दिया था। कबीर सिंह,
एक तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक फिल्म थी। इस फिल्म में नायक की भूमिका में विजय
देवराकोण्डा थे।
विजय देवराकोंडा की फिल्मों के रीमेक में कपूर
ईशान, जिस रोमांस एक्शन फिल्म खाली पीली में अभिनय
कर रहे हैं, वह तेलुगु फिल्म टैक्सीवाला की रीमेक फिल्म
है। टैक्सीवाला के नायक भी विजय
देवराकोण्डा थे। यानि, अपने भाई शाहिद कपूर की तरह ईशान खट्टर भी,
विजय देवराकोण्डा की फिल्म के रीमेक से सफलता की उम्मीद कर रहे हैं।यही, शाहिद कपूर,
ईशान खट्टर और विजय देवराकोण्डा कनेक्शन है।
शाहिद कपूर की हिट फिल्म
शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर २७८.८० करोड़ का नेट
कलेक्शन किया था।यह २०१९ में किसी हिंदी
फिल्म का दूसरा सबसे बढ़िया कलेक्शन है।
कबीर सिंह से ऊपर सिर्फ वॉर का ही कलेक्शन है। कबीर सिंह की सफलता के बाद,
शाहिद कपूर के स्टारडम में इजाफा हुआ है। उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है। वह
एक दूसरी तेलुगु फिल्म जर्सी का हिंदी रीमेक कर रहे हैं। क्या, विजय
देवराकोण्डा की फिल्म टैक्सीवाला की रीमेक
फिल्म खाली पीली भी ईशान खट्टर के करियर को ऑक्सीजन देने का काम कर पाएगी ?
Labels:
Ishaan Khatter,
Shahid Kapoor,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवोदय टाइम्स १८ दिसम्बर २०१९
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Indrakumar की फिल्म में Siddharth Malhotra और Rakul Preet
निर्देशक इंद्रकुमार भी चढ़ते सूरज को नमस्कार करने वाले फिल्मकार निकले।
जब सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास प्रदर्शित होने वाली थी, उस समय
इंद्रकुमार ने,
करण के साथ एक कॉमेडी फिल्म बनाने का ऐलान किया था। इस फिल्म में करण का साथ फ्लॉप लवयात्री की
नायिका वारिना हुसैन देने वाली थी।
लेकिन,
पल पल दिल के पास के रिलीज़ होते ही सब कुछ बदल गया। इंद्रकुमार ने, फ्लॉप करण
देओल को फिल्म से बाहर कर दिया। उनकी जगह
हिट फिल्म मरजावां के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को ले लिया गया । पिछले दिनों ही, इंद्रकुमार
ने अपनी अगली फिल्म अजय देवगन के साथ बनाने का ऐलान किया था। यह वही फिल्म है, जिसमे करण
देओल काम करने वाले थे और अब उनकी जगह सिद्धार्थ आ गए हैं।
इंद्रकुमार की फिल्म में बदलाव यहीं तक नहीं रुका है। इस फिल्म से वारिना हुसैन को भी निकाल दिया गया
है। वारिना की जगह रकुल प्रीत सिंह ने ले ली है। अब इंद्रकुमार की फिल्म में अजय
देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रकुल प्रीत सिंह की तिकड़ी जमने जा रही है।
रकुल सिंह की फिल्मों की सफलता ने सलमान खान की चेली वारिना की फिल्म दिला दी है।
निर्देशक दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां से हिंदी फिल्म डेब्यू करने
वाली रकुल प्रीत सिंह के हिंदी फिल्म करियर को उस समय झटका लगा था, जब उनकी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी के साथ निर्देशक नीरज गुप्ता की फिल्म
ऐय्यारी (२०१८) फ्लॉप हो गई। लेकिन, इस साल, पहले अजय देवगन के साथ फिल्म दे दे प्यार दे
और बाद में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मरजावां की सफलता ने रकुल के करियर
को संवारने की शुरुआत कर दी है। इंद्रकुमार की फिल्म इसी सफलता का नतीजा है।
इंद्रकुमार ने,
अजय देवगन के साथ इश्क़, मस्ती और टोटल धमाल जैसी हिट फ़िल्में की हैं। वह, अजय देवगन
के साथ चौथी फिल्म करने जा रहे हैं। लेकिन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह के
साथ वह पहली फिल्म का निर्देशन करेंगे। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ
मल्होत्रा की रोमांटिक जोड़ी बनाई जायेगी।
Labels:
Ajay Devgan,
Indra Kumar,
Rakul Preet Singh,
Siddharth Malhotra,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
डिजिटल के लिए Dinesh Vijan की नई कंपनी
डिजिटल
माध्यम, बॉलीवुड के लिए कितना उपजाऊ साबित हो रहा
है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है
कि फिल्मों के तमाम फ्लॉप एक्टर डिजिटल सीरीज/वेब सीरीज करने में जुटे हुए हैं। कुछ बड़े फिल्म निर्माता और उनके प्रोडक्शन
हाउस डिजिटल सामग्री का निर्माण करने में जुटे हुए हैं । ऐसे नामों के साथ, अब
निर्माता दिनेश विजन का नाम भी जुड़ गया है। हिंदी मीडियम और स्त्री जैसी सुपर हिट
फिल्मों के निर्माता दिनेश विजन ने राब्ता (२०१७) जैसी फ्लॉप फिल्म का निर्देशन
किया था। अब वह भी, फिल्म निर्माण के साथ साथ डिजिटल माध्यम
में भी फिल्म निर्माण करेंगे।
आउटसाइडर
बनाएगा डिजिटल सामग्री
दिनेश विजन
की डिजिटल माध्यम के लिए सामग्री उनकी फिल्म निर्माण संस्था मैडॉक फिल्म्स के
जरिये नहीं होगी। इसके लिए उन्होंने मैडॉक फिल्म्स के अंतर्गत एक डिजिटल फिल्म और
शो बनाने वाली संस्था आउटसाइडर फिल्म्स की स्थापना की है। यही प्रोडक्शन हाउस
डिजिटल फिल्मों और सीरीज का निर्माण करेगा ।
कम अवधि की
फिल्मों का विज़न
दिनेश विजन
का डिजिटल माध्यम के लिए विज़न बहुत साफ़ है।
वह इस माध्यम की फिल्म को ढाई घंटे की अवधि में नहीं बांधेंगे। उनकी डिजिटल फिल्मों का कथानक सरल और आम जीवन
से जुड़ा ही होगा,
लेकिन कथ्य
की अवधि कम होगी। यह फ़िल्में एक घंटे के अंदर सीमित होंगी। यह सामग्री भिन्न ओटीटी
प्लेटफॉर्म्स के लिए होगी।
करण जौहर का धरमाटिक एंटरटेनमेंट
पिछले साल, फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर ने, धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत एक डिजिटल
विंग धरमाटिक एंटरटेनमेंट की स्थापना की थी। यह कंपनी ख़ास तौर पर ओटीटी
प्लेटफॉर्म्स के लिए भिन्न सामग्रियों का निर्माण करती है। धरमाटिक एंटरटेनमेंट
द्वारा नेटफ्लिक्स के लिए घोस्ट स्टोरीज और गिल्टी का निर्माण किया जा रहा है।
दो प्रोजेक्ट
से शुरुआत
दिनेश विजन
की कंपनी आउटसाइडर फिल्म्स द्वारा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने के लिए दो कार्यक्रमों
पर काम भी शुरू कर दिया गया है। इन दो प्रोजेक्ट को सब्स्टीट्यट और सास, बहु और कोकीन टाइटल दिए गए हैं।
सब्स्टीट्यट के निर्देशन का जिम्मा स्त्री के निर्देशक अमर कौशिक को सौंपा गया है, जबकि सास बहु और कोकीन को होमी अडजानिया
निर्देशित करेंगे। यह दोनों प्रोजेक्ट छोटे बजट के होंगे। लेकिन, इन पर शूटिंग की शुरुआत अगले साल ही हो
पाएगी।
Labels:
Dinesh Vijan,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 17 December 2019
Meet The New Bunty Aur Babli
It’s official! Yash Raj Films is making Bunty Aur
Babli 2 and it has completely rebooted the film to be set
in today’s day and age. The much-anticipated sequel will see a huge time leap
of 10 years and introduce an incredibly fresh pair as
the talented conmen Bunty and Babli. We can now reveal that Siddhant
Chaturvedi, the Gully Boy hunk who played the role of MC Sher with elan, is the
new Bunty and YRF is launching a new heroine to watch out for with this
franchise. Babli will be played by Sharvari, a stunningly gorgeous girl from
Mumbai that YRF discovered last year and has been grooming her since then!
YRF has always opened its doors to welcome
supremely talented artists like Ranveer Singh, Anushka Sharma, and Bhumi
Pednekar and launched them with films that went on to become cult classics.
Sharvari, naturally, becomes a talent to watch out for. YRF has also always
launched several new directors under its banner and Bunty Aur Babli 2
will be directed by Varun Sharma, who was an Assistant Director on YRF’s
biggest blockbusters Sultan and Tiger Zinda Hai.
“Bunty Aur Babli 2
is completely set in today’s time. Siddhant caught everyone’s eye with his
brilliant acting debut in Gully Boy and became the heartthrob of the nation. We
are very excited to have him play the role of Bunty. He is a superb actor, is
extremely charming and he fits the role perfectly. Sharvari is an extremely
special actress to watch out for. She is a powerful performer and you have to
watch her on-screen to understand what we mean. Given the film and the roles,
they are definitely the perfect casting. They are a fresh, hot pair and their
chemistry and energy is infectious,” says Varun, who is also the writer of the
sequel.
Produced by Aditya Chopra, the hugely awaited
entertainer has begun its shooting schedule already!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ALTBALAJI AND ZEE5 CREATE A SURREAL EXPERIENCE FOR VIEWERS THROUGH A SPECIAL VIRTUAL REALITY CLIP OF RAGINI MMS RETURNS SEASON 2
ALTBalaji and ZEE5, two of India’s leading homegrown platforms, have imprinted their mark, by being the first in the Indian OTT space to create an interactive, and engaging VR experience. Taking innovation, a notch higher, the makers introduced an industry-first Stereoscopic 3D 360 VIRTUAL REALITY narrative film at the recent trailer launch event of their upcoming horrex - Ragini MMS Returns Season 2. The specially curated 3D VR narrative from the series presented a surreal experience for the audience’ present at the event.
Audiences
were in for an incredible visual treat as they were given VR headsets that
immediately transported them to the terrifying yet sensual world of Ragini.
Experiencing interesting glimpses from the series in an up-close & personal
fashion, the 10-minute
long VR film entertained some and offered a spine-chilling experience to
others. The story begins with Meena Sharma played by Sunny Leone, going to a
villa and things start to slip out of hand on the first night itself when she
senses something is wrong with the place. It also gives a sneak peek into the
world of Ragini Shroff, a final year student played by Divya Agarwal. As her
closest friend, Varsha is getting married; she goes on an all-girls trip with
her friends to celebrate a bachelorette weekend.
Sharing
his experience, actor Varun Sood said, “I feel blessed to mark my debut with
this popular franchise; Ragini MMS. ALTBalaji has created a one of its kind VR
clips for the series and I am happy that such newer formats are being explored
in the OTT space. It was indeed a surreal experience to watch this special VR clip
at the launch of the series. I hope my fans and viewers will enjoy this new
thing as much as I do.”
Actor
Divya Agarwal quipped, “I am elated with the fact that I am playing the lead
role in a show which has set a new benchmark in the OTT space by the launch of
first of its kind VR clip. I was totally blown away after having experienced
this form of technology. It was scary, fun at the same time very intriguing and
I am really proud to be a part of this.”
The
new season of India’s most popular horrex franchise is all set to launch on
December 18. Stay
Tuned to ALTBalaji and ZEE5 for more updates!
Labels:
ALTBalaji,
Zee5,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Pinterest partners with One Impression for influencer led programs in India
One Impression, world’s leading influencer
marketing platform has partnered with Pinterest, the visual search engine, to
build a stronger creator and brand ecosystem in the country. One Impression
will be helping influencers understand the nuances of the platform, thereby
creating an ecosystem for creators that brands can leverage. As a part of the
partnership, One Impression will also collaborate with creators so they can
grow within the Pinterest ecosystem. To facilitate the same, One Impression has
also been chosen as an Influencer Marketing API Partner in India by Pinterest.
Pinterest is growing in India where it already has
millions of monthly users. Pinterest is a visual discovery engine where more
than 320 million people come each month around the world
to find inspiration to create a life they love.
Pinterest is used by creators around the world, including India to
engage with audiences who are looking for ideas for new recipes to try, fashion
and beauty looks, travel destinations, home decor inspiration and much more.
One Impression has over 12
Million content creators in their network globally and has active campaigns in
over 10 countries. Currently, the company closely works
with over 140 enterprise customers and fast-growing startups
across categories in helping them drive all influencer led initiatives. One
Impression is one of the only companies globally that has a data science
powered system helping in better influencer discovery, matching & pricing,
that eventually leads to higher success for all campaigns.
Commenting on the partnership, Apaksh Gupta,
Founder & CEO, One Impression said, “The influencer ecosystem is growing
rapidly both globally and in India. Social platforms & brands are investing
time & energy in creating influencer led solutions. Our partnership with
Pinterest will give influencers the opportunity for broader exposure to brands
with whom they can co-create authentic campaigns. At the same time, we are
extremely excited to become the partner of choice for Pinterest and are geared
up for driving their growth in the country.”
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हसीन दिलरुबा Taapsee Pannu के साथ Vikrant Massey
जाने मानें फिल्ममेकर आनंद एल रॉय और इरोस इंटरनेशनल को दिलचस्प कास्टिंग
के साथ-साथ अपरंपरागत कहानियों को सिल्वर स्क्रीन पर लाने के लिए जाना जाता है।
कहानियां कहने में माहिर आनंद एल रॉय ने छोटे शहर की कहानियों को बताने वाली कहानियाँ दिखाने का
बीड़ा उठाया हुआ है। वह, फिल्म प्रोड्यूसर हिमांशु शर्मा के साथ मिलकर अपने
प्रोडक्शन की फिल्म 'हसीन
दिलरुबा' को दर्शकों
के सामने पेश करने के लिए तैयार हैं।
इस फिल्म में पहली बार तापसी पन्नू और विक्रांत मेसी की जोड़ी बन रही है । मनमर्जियां
की लेखिका कनिका ढिल्लन ने इस फिल्म की कहानी लिखी है। इस फिल्म की
रहस्यमयी कहानी में म्युज़िक का तड़का देंगे अमित त्रिवेदी।
फिल्म के निर्माता,
आनंद एल राय कहते हैं, "हसीन दिलरुबा एक मुड़ प्रेम कहानी के भीतर
एक मर्डर मिस्ट्री है,
एक ऐसी शैली जिसे हमने पहले नहीं खोजा। वास्तव में इस आकर्षक पटकथा के साथ
दर्शकों का मनोरंजन करने और इसमें संलग्न होने की उम्मीद है।"
फिल्म के निर्माता आनंद एल रॉय कहते हैं, "हसीन
दिलरुबा एक ट्विस्टेड लव स्टोरी के बीच मर्डर मिस्ट्री होगी। ये फिल्म एक
ऐसी शैली पर आधारित है जो हमनें पहले कभी नहीं बनाया है| मैं इस
दिलचस्प कहानी से दर्शकों को रूबरू कराने के लिए बेहद ही उत्साहित हूं।"
इरोस इंटरनेशनल मिडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील लुल्ला कहते
हैं, "दूसरे
थ्रिलर फिल्मों से अलग 'हसीन
दिलरुबा' इसलिए दिलचस्प है कि इसमें एंटरटेनमेंट का भी बेहतरीन मिश्रण है। मैं इस फिल्म से जुड़कर बहुत खुश हूं।"
प्रोड्यूसर हिमांशु शर्मा ने कहा, "दर्शकों के सामने कुछ नया लाना हमेशा ही
आहूत उत्साहजनक होता है। हसीन दिलरुबा एक ऐसी ही कहानी है। कनिका ढिल्ल्न और विनिल मैथ्यू ने कुछ बहुत
ही एक्साइटिंग और थ्रिलिंग लाया है।"
विनिल मैथ्यू द्वारा निर्देशित, इरोस इंटरनेशनल द्वारा प्रस्तुत और आनंद एल
रॉय के प्रोडक्शन हाउस कलर येलो प्रोडक्शंस के तले बन रही फिल्म 'हसीन
दिलरुबा' १८ सितंबर २०२०को थियेटर्स में रिलीज होगी|
Labels:
Tapsee Pannu,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कम बजट की फिल्मों का जलवा
दशक के पहले
साल में, छोटे बजट और अपेक्षाकृत कम सफल सितारों की फिल्मों ने बड़ी फिल्मों को
टक्कर देने का माद्दा दिखाना शुरू कर दिया था। इसकी शुरुआत २९ जनवरी २०१० को प्रदर्शित
अमिताभ बच्चन और परेश रावल की रामगोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म रण के अभिषेक चौबे
निर्देशित विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी अभिनीत फिल्म इश्किया के
टकराव से हुई। बाज़ी इश्किया के हाथ लगी। इश्किया का बजट १९ करोड़ था, रण ३० करोड़ के
बजट से बनी फिल्म थी। दो करोड़ के मामूली बजट में बनी दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव
सेक्स और धोखा ने अपने अनूठेपन के कारण दर्शकों को आकर्षित किया। इस फिल्म ने
बॉक्स ऑफिस पर लगभग १० करोड़ की कमाई कर डाली। बतौर निर्माता लारा दत्ता की पहली
फिल्म चलो दिल्ली भी मात्र ९.५० करोड़ के बजट में बनी थी। रागिनी एमएमएस (१.३०
करोड़) ने बॉक्स ऑफिस पर ९ करोड़ का कारोबार किया। इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर सफल
होने वाली दूसरी फिल्मों में इश्कजादे (११ करोड़), जन्नत २ (१० करोड़), गैंग्स ऑफ़
वासेपुर (१८ करोड़), काई पो चे (२० करोड़), चश्मे बद्दूर (२० करोड़), आशिकी २ (१८
करोड़), बीए पास (२ करोड़), डी-डे (२८ करोड़), शुद्ध देसी रोमांस (१३ करोड़), द
लंचबॉक्स (२२ करोड़), शाहिद (६५ लाख), यारियां (१० करोड़), दम लगा के हईशा (१४ करोड़),
फिल्लौरी (२९ करोड़), जॉली एलएलबी (१० करोड़), हिंदी मीडियम (१४ करोड़), शुभ मंगल
सावधान (२५ करोड़), फुकरे रिटर्न्स (२२ करोड़), अन्धाधुन (३२ करोड़), बधाई हो (२९
करोड़) शामिल हैं।
Labels:
Indian Box Office,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दशक के एक्टर
सबसे ज्यादा
हिट फिल्मों की कैटरिना कैफ
बॉक्स ऑफिस
पर धडाम फिल्म बूम से अपने करियर की शुरुआत करने वाले कैटरीना कैफ के लिए २०१० का
दशक बेहतरीन साबित हुआ है। वह अब तक राजनीति, ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा, मेरे ब्रदर
की दुल्हन, एक था टाइगर, जब तक हैं जान, धूम ३, बैंग बैंग, टाइगर जिंदा है जैसी
बड़ी सुपरहिट फिल्मों के अलावा ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान और जीरो जैसी भारी- भरकम बजट की
फ्लॉप फिल्मों की नायिका भी हैं। भारत उनकी हालिया हिट फिल्म है।
दशक के नायक
रणवीर सिंह
अनुष्का
शर्मा के साथ फिल्म बैंड बाजा बारात से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले
रणवीर सिंह ने दस सालों में अपनी स्थिति काफी मज़बूत कर ली है। उनके खाते में हिट
फ्लॉप फिल्मों के नाम दर्ज हैं। इसके बावजूद, उनके पास बड़ी फिल्मों की कमी नहीं
है। उनके खाते में एक ३०० करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्म पद्मावत दर्ज हैं। उनकी
फिल्म सिम्बा ने बॉक्स ऑफिस पर २४०.३१ करोड़ का कारोबार किया है। वहीँ फिल्म
बाजीराव मस्तानी और गली बॉय १०० करोड़ क्लब में शामिल है।
अभिनय से
प्रभावित करने वाले अलिया भट्ट
करण जौहर की
फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर (२०१२) से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली अलिया
भट्ट ने फिल्म हाईवे, उड़ता पंजाब, डिअर ज़िन्दगी, राज़ी और गली बॉय से खुद को
अभिनयशील अभिनेत्री साबित किया है। उनकी सफल फिल्मों में गली बॉय के अलावा राज़ी,
बद्रीनाथ की दुल्हनिया, कपूर एंड संस, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, २ स्टेट्स और
हाईवे के नाम शामिल हैं। वही उनकी कलंक, उड़ता पंजाब और शानदार जैसी फ़िल्में असफल
भी हुई है।
कम बजट की
फिल्मों को बड़ी हिट बनाने वाला कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन
की पहली फिल्म प्यार का पंचनामा २०११ में रिलीज़ हुई थी। उनकी कांची: द अनब्रेकेबल
और गेस्ट इन लन्दन के अलावा सभी फिल्मे हिट हुई हैं। इन फिल्मों में प्यार का पंचनामा
२, सोनू के टीटू की स्वीटी और पति पत्नी और वह के नाम उल्लेखनीय हैं। ख़ास बात यह
है कि कार्तिक आर्यन की कम बजट की फ़िल्में बड़ा कारोबार कर ले जाती हैं।
कबीर सिंह के
घोड़े पर सवार शाहिद कपूर
कबीर सिंह की
सफलता ने शाहिद कपूर के करियर को पंख लगा दिए हैं। अन्यथा, वह इस दशक में चांस पे
डांस, पाठशाला, बदमाश कंपनी, मौसम, मिलेंगे मिलेंगे, तेरी मेरी कहानी, फटा पोस्टर
निकला हीरो, शानदार, उड़ता पंजाब, रंगून और बत्ती गुल मीटर चालू जैसी असफल फिल्मों
के ढेर के बीच दबे हुए थे। कबीर सिंह से पहले शाहिद की आर राजकुमार. हैदर और
पद्मावत को ही थोड़ी सफलता मिली थी। पद्मावत की सफलता का सारा क्रेडिट भी रणवीर
सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी लूट ले गई थी।
टाइगर श्रॉफ
से अक्षय कुमार तक कृति सेनन
कृति सेनन के
हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत, टाइगर श्रॉफ के साथ २०१४ में रिलीज़ एक्शन फिल्म हीरोपंथी
से हुई थी। कार्तिक की तरह कृति की भी छोटे बजट की फ़िल्में सफल हो जाती हैं। वह अब
तक वरुण धवन, शाहरुख़ खान, आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन, दिलजीत और अक्षय कुमार
के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं। दिलवाले, राबता, हाउसफुल ४ और पानीपत उनकी बड़े बजट की
फिल्मों में शुमार है।
हिट-फ्लॉप
फिल्मों के सुशांत सिंह राजपूत
काई पो चे
(२०१३) फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाला सुशांत सिंह राजपूत के खाते में जहाँ शुद्ध
देसी रोमांस, पीके, एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी सुपरहिट
फ़िल्में दर्ज हैं वही डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी, राबता सोनचिरिया और ड्राइव जैसी
बड़ी असफलताए भी साथ दर्ज हैं।
अब सफल हो
रही है भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर की पहली फिल्म आयुष्मान खुराना के साथ दम लगा के हैशा थी। वह अक्षय कुमार के साथ
टॉयलेट एक प्रेमकथा जैसी हिट फिल्म कर चुकी हैं। उनकी सफल फिल्मों में शुभ मंगल सावधान,
लस्ट स्टोरीज, बाला और पति पत्नी और वह के नाम शामिल हैं।
विश्वसनीय
अभिनेता और फिल्म निर्माता जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम
को चालू दशक के विश्वसनीय अभिनेता और लीक से हट कर उद्देश्यपूर्ण फ़िल्में बनाने
वाले निर्माता साबित हो रहे हैं। इस दशक में फ़ोर्स, देसी बॉयज, हाउसफुल २, रेस २,
शूटआउट एट वडाला, मद्रास कैफ़े, वेलकम बेक, ढिशूम, फ़ोर्स २, परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण,
सत्यमेव जयते और बाटला हाउस हैं। जॉन अब्राहम ने, २०१२ में विक्की डोनर फिल्म से
फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम बढ़ाया। वह अपनी अभिनीत ज़्यादातर फिल्मों के निर्माता भी
होते हैं।
सलमान खान की सोनाक्षी सिन्हा
सलमान खान के
साथ दबंग जैसी बड़ी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी सिन्हा को
लगातार फ्लॉप फिल्मों को झेलना पड़ रहा है। वह जोकर, लूटेरा, वन्स अपॉन अ टाइम इन
मुंबई दोबारा, बुलेट राजा, एक्शन जैक्सन, तेवर, अकिरा, नूर, इत्तेफाक, हैप्पी फिर
भाग जायेगी, कलंक, खानदानी शफाखाना और लाल कप्तान जैसी फ्लॉप फ़िल्में दे चुकी हैं। वह सन ऑफ़ सरदार, दबंग २, बॉस, आर राजकुमार, हॉलिडे अ सोल्जर इज
नेवर ऑफ ड्यूटी, फ़ोर्स २, आदि सफल फिल्मे कर चुकी हैं।
बॉक्स ऑफिस
की गोल्ड नहीं मौनी रॉय
टीवी की
नागिन के तौर पर मशहूर मौनी रॉय का गोल्ड फिल्म में अक्षय कुमार की नायिका के तौर
पर फिल्म डेब्यू हुआ था। उनकी रोमियो अकबर वाल्टर और मेड इन चाइना जैसी फ़िल्में
फ़िल्में फ्लॉप हो चुकी हैं। वह अगले साल ब्रह्मास्त्र जैसी बड़ी फिल्म में
नकारात्मक भूमिका में नज़र आयेंगी।
नया एक्शन
हीरो टाइगर श्रॉफ
हालाँकि,
टाइगर श्रॉफ ने अ फ्लाइंग जट, मुन्ना माइकल और स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ जैसी फ्लॉप
फ़िल्में दे रखी हैं। लेकिन, हीरोपंथी, बागी, बागी २ और वॉर फिल्मों की बड़ी सफलता
यह स्थापित करती हैं कि टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के सबसे विश्वसनीय एक्शन एक्टर हैं।
वरुण धवन में
है दम
स्टूडेंट ऑफ़
द इयर से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाले वरुण धवन के प्रशंसकों को अक्टूबर, सुई धागा और कलंक जैसी
असफलता से घबराने की ज़रुरत नहीं। बन्दे में है दम। वरुण ने मैं तेरा हीरो, हम्प्टी
शर्मा की दुल्हनिया, बदलापुर, एबीसीडी २, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और जुड़वाँ २ जैसी
बड़ी हिट फ़िल्में दी हैं। अभी उनमे काफी दमखम है। यों ही खर्च होने वाले नहीं।
दक्षिण की
बॉलीवुड पर फ़तेह राकुल प्रीत सिंह
राकुल प्रीत
सिंह के बारे में चाहे जितनी नकारात्मक बातें फैलाई जाएँ, लेकिन वह बॉलीवुड में
लगातार सधे कदम बढाते चली जा रही हैं। इस यारियां एक्ट्रेस ने ऐय्यारी के फ्लॉप
हों जाने के बावजूद दे दे प्यार दे से अपना लोहा मनवा लिया है। मरजावां में उनकी छोटी
भूमिका तक दर्शकों को दीवाना बना देती है।
बड़ी फिल्मों की किआरा अडवाणी
फ़गली और मशीन
की असफलता के बाद, दर्शक फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी की साक्षी रावत किअरा
अडवाणी को भूल चले थे। इसीलिए उन्होंने दक्षिण का रुख भी किया था। लेकिन, कबीर सिंह
की सफलता के बाद, उनके पास गुड न्यूज़, लक्ष्मी बॉम्ब, इन्दू की जवानी, भूल भुलैया
और शेरशाह जैसी बड़ी फिल्मों का ढेर लग गया है।
सक्षम
अभिनेता राजकुमार राव
दिबाकर
बनर्जी की लव सेक्स और धोखा (२०१०) जैसी छोटी फिल्म के हीरो राजकुमार राव ने हिंदी
फिल्मों में सशक्त अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान बना ली है। बेशक वह डॉली की डोली,
हमारी अधूरी कहानी, फन्ने खान, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, जजमेंटल है क्या, मेड
इन चाइना जैसी बड़ी असफलताओं के बोझ तले दबे नज़र आते हैं, लेकिन, स्त्री, शादी में
ज़रूर आना, बरेली की बर्फी, अलीगढ, क्वीन, आदि फ़िल्में उन्हें सफल फिल्मों का बेहतरीन अभिनेता
साबित करती हैं।
स्टार
एक्ट्रेस कंगना रानौत
गैंगस्टर
(२००६) से फिल्म करियर शुरू करने वाली कंगना रानौत की २०१० में रिलीज़ काइट्स, नॉक
आउट और नो प्रॉब्लम जैसी फ़िल्में औंधे मुंह गिरी। लेकिन, वन्स अपॉन अ टाइम इन
मुंबई ने उन्हें सम्हाल लिया. तनु वेड्स मनु, डबल धमाल, शूटआउट एट वडाला, कृष ३,
क्वीन, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने उन्हें सुंदर और स्वभाविक अभिनय करने वाली
अभिनेत्री के तौर पर स्थापित कर दिया।
पंजाब से आया
हीरो
उड़ता पंजाब
बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी, लेकिन, सिख अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपनी पहचान बना ली थी। फिर
फिल्लौरी, सूरमा और अर्जुन पटियाला ने उनका हिंदी फिल्म करियर नरग-गरम बनाए रखा। उनकी एक फिल्म अक्षय कुमार, करीना कपूर और किअरा अडवाणी के साथ गुड न्यूज़ २७
दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही हैं।
सीक्वल
फिल्मों की जैक्वेलिन फर्नांडेज़
दशक की पहली
फ्लॉप फिल्म जाने कहाँ से आई है की जैक्वेलिन फर्नांडेज़ ने हाउसफुल, मर्डर२, हाउसफुल
२, रेस २, हाउसफुल ३, जुड़वाँ २ और रेस २ से खुद को स्थापित कर लिया। उनकी दूसरी सफल
फिल्मों में ढिशूम, किक के नाम भी शामिल हैं।
दशक का फ्लॉप
अभिनेता संजय दत्त
डबल धमाल,
अग्निपथ, सन ऑफ़ सरदार, पीके की सफलता का सेहरा जबरन संजय दत्त के सर बाँध दिया जाए
तो बात दूसरी है। अन्यथा, पानीपत तक संजय दत्त ने कलंक, साहेब बीवी और गैंगस्टर ३,
भूमि, ज़ंजीर, पुलिसगिरी, डिपार्टमेंट और चतुरसिंह टू स्टार जैसी असफल फिल्मे दी
हैं। वह दशक के फ्लॉप अभिनेता साबित होते हैं।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)